UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 1 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 1 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC PCS (Provincial Civil Services), ACF (Assistant Conservator of Forest) and RFO (Range Forest Officer) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का हल (Solved) सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – 1st Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।

UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UP PCS, ACF and RFO Preliminary Exam on 11 October 2020. This Question Paper 1 – General Studies Answer Key Available Here .

परीक्षा (Exam) – UPPCS Preliminary Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 11 October, 2020
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – C

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2020 (Official Answer Key)
Paper 1 – General Studies

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – I

Click Here This Paper in English Language

1. 29 जुलाई, 2020 को भारत के केन्द्रीय मंत्रीमण्डल स्वीकत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में निम्नलिपिक कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा तैयार की गई थी।
2. यह विगत 38 वर्ष से लागू पिछली शिक्षा नीति को बदल देगी।
नीचे दिये गये कूट से सही कथन/कथनों को चुनिए । कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

यह विगत 34 वर्ष से लागू पिछली शिक्षा नीति को बदल देगी। पिछली शिक्षा नीति 1986 में तैयार की गई थी।

 

2. कश्मीर घाटी स्थित है
(a) काँगड़ा और धौलाधर पर्वत-श्रेणियों के मध्य
(b) पीर-पंजाल और हिमाद्री पर्वत-श्रेणियों के मध्य
(c) महाभारत और धौलाधर पर्वत-श्रेणियों के मध्य
(d) पीर-पंजाल और महाभारत पर्वत-श्रेणियों के मध्य

 

3. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्यक्षेत्र द्वारा 7 अगस्त, 2020 को विद्युत चालित वाहन नीति की घोषणा की गई है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) तमिलनाडु

 

4. यमुना नदी की निम्नलिखित सहायक नदियों पर विचार कीजिए और उन्हें पश्चिम से पूर्व की ओर क्रम से व्यवस्थित कीजिए :
1. बेतवा
2. केन
3. सिन्ध
4. चम्बल
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) 4, 3, 1 और 2
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 3, 2, 1 और 4
(d) 2, 3, 1 और 4

 

5. निम्नलिखित में से किस भारतीय फाउण्डेशन ने अगस्त 2020 में फूड विजन 2050 पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) स्माइल फाउण्डेशन
(b) नान्दी फाउण्डेशन
(c) अडानी फाउण्डेशन
(d) रिलायंस फाउण्डेशन

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही समुलित नहीं है ।
(देश) (लौह-खनिज उत्पादक क्षेत्र)
(a) कज़ाखिस्तान – करागाण्डा
(b) यूक्रेन – क्रिवोई राग
(c) जर्मनी – नोरमेण्डी
(d) फ्रांस – पाइरेनीज

 

7. कोलकाता बंदरगाह से अगरतला के लिए पहली बार मालवाहक जहाज जुलाई 2020 में बंगलादेश के निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह से होकर भेजा गया ?
(a) बेनापोल
(b) मालोटी
(c) पैरा
(d) चट्टोग्राम (चिटगाँग)

 

8. विश्व के निम्नलिखित प्रदेशों में से किसमें खट्टे रसीले फलों का उत्पादन बहुत विकसित है ?
(a) मानसूनी प्रदेश
(b) उष्णकटिबन्धीय उच्चभूमि प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) भूमध्यरेखीय प्रदेश

 

9. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जुलाई 2020 में निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में ‘लाइफ टाइम उत्कृष्टता’ पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(a) एस. सुरेश बाबू
(b) पी. एल. एन. राजू
(c) एस. पी. एस. कुशवाहा
(d) अशोक साहनी

 

10. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची – I                            सूची-II
(उष्णकटिबन्धीय चक्रवात) (देश)

A. बैगुओ            1. आस्ट्रेलिया
B. हरिकेन          2. चीन
C. टाइफून         3. फिलिपाइन्स
D. विली-विलीज 4. संयुक्त राज्य अमेरिका
कूट:
.   A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 3 4 2 1
(c) 2 3 4 1
(d) 2 1 3 4

 

11. सुपोषण (यूट्रोफीकेशन) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह जल में घुलित आक्सीजन को कम करता है।
2. यह जल निकाय के पोषक तत्व संवर्धन की घटना है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

12. डार्लिंग शृंखला आस्ट्रेलिया के निम्नलिखित तटों में से किस पर अवस्थित है ?
(a) उत्तरी-पूर्वी तट
(b) दक्षिणी तट
(c) पूर्वी तट
(d) दक्षिणी-पश्चिमी तट

 

13. निम्नलिखित घटनाओं को उनके प्रारम्भ के कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए:
I. प्रोजेक्ट टाइगर
II. प्रोजेक्ट हाथी
III. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम
IV. जैव विविधता अधिनियम
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) I, II, III, IV
(b) II, I, IV, III
(c) III, I, II, IV
(d) III, IV, I, II

I. प्रोजेक्ट टाइगर – 1973
II. प्रोजेक्ट हाथी – 1992
III. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम – 1972
IV. जैव विविधता अधिनियम – 2002

14. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागरीय धारा हिन्द महासागर से सम्बन्धित है ?
(a) फ्लोरिडा धारा
(b) कनारी धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) क्यूराईल धारा

 

15. एक पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न घटकों से होकर पोषक तत्वों का गुजरना कहलाता है
(a) जैव-भू-रसायन चक्र
(b) जैव-भूगर्भिक चक्र
(c) पारिस्थितिक अनुक्रम
(d) जैवीय चक्र

 

16. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियो के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I            सूची-II
(नृजातीय समूह) (देश)

A. यहूदी       1. मिस्र
B. टेडा          2. ईरान
C. बेजा         3. लीबिया
D. लुर          4. इज़राइल
कूट:
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 1 3 2
(d) 4 3 1 2

17. भारत में मिट्टी बचाओं आन्दोलन कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
(a) थाने, महाराष्ट्र
(b) मैसूर, कर्नाटक
(c) दरभंगा, बिहार
(d) होशंगाबाद, मध्यप्रदेश

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
.   (देश) (राजधानी)
(a) मोरक्को – रबात
(b) ट्यूनीशिया – ट्युनिश
(c) अल्जीरिआ – अल्जीयर्स
(d) केप वर्डे – बामाको

केप वर्डे – प्राइया

 

19. हरित गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के अभाव में भू-सतह का औसत तापमान होगा
(a) 0°C
(b) -18°C
(c) 5°C
(d) -20°C

 

20. दक्षिणी अफ्रीका का पोस्टमास्बुर्ग और उसका समीपवर्ती क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है ?
(a) यूरेनियम
(b) बाक्साइट
(c) मैंगनीज
(d) अभ्रक

 

21. समुदायों का पूर्णक्रम जो क्रमश: एक निश्चित स्थान पर बदलता है, कहलाता है
(a) पारिस्थितिक अनुक्रम
(b) सीयर
(c) समुदाय गतिकी
(d) जैवभार का पिरामिड

 

22. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I (पर्वत)  सूची-II (देश)
A. एटलस           1. फ्रांस/स्पेन
B. कलिमंजारो    2. इक्वेडोर
C. चिम्बरोजो       3. तनज़ानिया
D. पाइरेनीज      4. मोरक्को
कूट:
.  A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 1 2 3
(c) 2 3 4 1
(d) 1 3 4 2

 

23. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक पदार्थ में लौह (Fe) विद्यमान होता है ?
(a) क्लोरोफिल
(b) कोलैजन
(c) केराटिन
(d) मायोग्लोबिन

 

24. मलेशिया में ‘किण्टा घाटी’ प्रसिद्ध है
(a) रबर उत्पादन के लिए
(b) चाय उत्पादन के लिए
(c) टिन उत्पादन के लिए
(d) कहवा उत्पादन के लिए

 

25. जीन के भीतर अनुक्रम आधार में परिवर्तन कहलाता है
(a) उत्परिवर्तन
(b) प्रतिरूपण
(c) संयोजन
(d) प्रजनन

 

26. निम्नलिखित में से किन देशों से होकर भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है ?
1. गैबोन
2. सोमालिया
3. भूमध्य रेखीय गिनी
4.रवाडा
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) 1 और 4
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4

 

27. फायर अलार्म में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) फोटो सेल
(b) पानी
(c) सौर सेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

28. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिये गये हैं?
(a) IX
(b) V
(c) III
(d) IV क

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक, एक थर्मोप्लास्टिक नहीं है ?
(a) टेफ्लान
(b) नियोप्रीन
(c) पॉलिस्टीरीन
(d) पॉलिथीन

 

30. भारतीय संघात्मक व्यवस्था में तृतीय तल कब जोड़ा गया ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993

 

31. मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग में प्रारम्भ होता है ?
(a) यकृत
(b) मुँह
(c) छोटी आंत
(d) आमाशय

 

32. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत संसद के एक कानून द्वारा संभव नहीं है ?
(a) नये राज्यों का गठन
(b) राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन
(c) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन
(d) नये राज्यों का प्रवेश

 

33. मानव आहार में पालिश किये हुये चावल के उपयोग से निम्नलिखित रोग हो जाता है
(a) सूखा रोग
(b) रक्ताल्पता
(c) धंधा
(d) बेरीबेरी

 

34. निम्न में से कौन-से पदाधिकारीयों को हटाने में संसद की कोई भूमिका नहीं होती है ?
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों
2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों
3. अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
4. भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ।
कूट:
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 3 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) केवल 3

 

35. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन मनुष्य में रक्त के जमने के लिए जिम्मेदार है?
(a) विटामिन के
(b) विटामिन ई
(c) विटामिन ए
(d) विटामिन सी

 

36. पंचायतों के लिए कराये जाने वाले सभी निर्वाचनों के संचालन का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण निहित होता है
(a) राज्यपाल में
(b) भारत के निर्वाचन आयोग में
(c) जिला पंचायत राज अधिकारी में
(d) राज्य निर्वाचन आयोग में

 

37. मानव मस्तिष्क के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. मस्तिष्क हृदयगति को नियंत्रित रखने के लिए उत्तरदायी है।
2. यह शरीर के संतुलन के लिए उत्तरदायी है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 न ही 2 सही है

 

38. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) अन्तर्राज्य परिषद – अनुच्छेद 263
(b) वित्त आयोग – अनुच्छेद 280
(c) प्रशासनिक न्यायाधिकरण – अनुच्छेद 323 क
(d) संघ लोक सेवा आयोग – अनुच्छेद 315

 

39. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ वृक्ष से प्राप्त किया जाता है ?
(a) हींग
(b) शिलाजीत
(c) सुहागा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

40. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्रीय सतर्कता आयोग का वर्णन करता है ?
(a) अनुच्छेद 268
(b) अनुच्छेद 280
(c) अनुच्छेद 276
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

41. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : सुक्रोज की अपेक्षा प्रतीप शर्करा अधिक मधर होती है।
कारण (R) : प्रतीप शर्करा को सुक्रोज के जल-अपघटन से प्राप्त किया जाता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है

 

42. राष्ट्रीय महिला आयोग के निम्नलिखित अध्यक्षों पर विचार कीजिए :
1. जयंती पटनायक
2. ममता शर्मा
3. डॉ. गिरिजा व्यास
4. डॉ. पूर्णिमा अडवानी
इनके नियुक्ति का सही कालानुक्रम नीचे दिये गये कूट से चुनिए ।
कूट:

(a) 2, 1, 3 और 4
(b) 2, 3, 1 और 4
(c) 1, 3, 4 और 2
(d) 1, 4, 3 और 2

1. जयंती पटनायक – 1992 – 1995
2. ममता शर्मा – 2011 – 20014
3. डॉ. गिरिजा व्यास – 2008 – 2011
4. डॉ. पूर्णिमा अडवानी – 2002 – 2005

43. सूची-I को सूची -II से समेलित कीजिए तथा सचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची- (धातु)    सूची-II (गुणधर्म)
A. सोडियम       1. विद्युत का अच्छा सुचालक
B. पारा              2. कमरे के ताप पर द्रव
C. चाँदी             3. उष्मा का कुचालक
D, सीसा (लेड)  4. चाकू से आसानी से का काटा जा सकता है
कूट:
.  A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 2 1 3
(d) 4 1 2 3

 

44. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371-ञ (J) के अन्तर्गत देश के किस क्षेत्र को विशेष स्थिति प्रदान की गई है ?
(a) नागालैण्ड
(b) हैदराबाद और कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र और गुजरात
(d) लद्दाख

 

45. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम पदार्थ नहीं है ?
(a) फाइब्रॉइन
(b) लेक्सान
(c) निओप्रीन
(d) टेफ्लान

 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) मूल कर्तव्य – भाग IV क
(D) राज्य – भाग VI
(c) भारत का महान्यायवादी – भाग XIII
(d) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ – भाग XIV

 

47. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.  सूची-I (पदार्थ)   सूची-II (अनुप्रयोग)
A. नीला थोथा               1. कृत्रिम वर्षा
B. इओसिन                  2. कवकनाशी
C. सिल्वर आयोडाइड   3. लाल स्याही
D. जिंक फॉस्फाइड      4. कृन्तकनाशी (रोडेन्टनाशी)
कूट :
. A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 1 3 4
(c) 2 3 1 4
(d) 2 4 1 3

 

48. भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौन-सी है ?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) लोक उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति

 

49. नीति आयोग द्वारा दिसम्बर 2019 में जारी ‘सतत विकास लक्ष्यों भारत सूचकांक 2019-20’ पर जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश को निम्नलिखित वर्गों में से किसमें वर्गीकत किया गया है ?
(a) आकांक्षी (एस्पीरेंट)
(b) अच्छा प्रदर्शन (परिमर)
(c) अग्रणी (फ्रट रनर)
(d) लक्ष्य प्राप्तकर्ता (एचीवर)

 

50. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित है,
(a) अनुच्छेद 3 से 10
(b) अनुच्छेद 4 से 11
(c) अनुच्छेद 5 से 11
(d) अनुच्छेद 6 से 11

 

51. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा/से कि शहर विकास और वृद्धि योजना (हृदय)’ के अन्तर्गत शामिल किया गया/किये गये है/हैं ?
1. वाराणसी
2. मथुरा
3. प्रयागराज
4. अयोध्या
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2, 3 और 4

 

52. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की प्रकृति में ‘निरन्तरता एवं परिवर्तन’ के तत्व मूर्त रूप में पाये जाते हैं ।
कारण (R) : भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में निम्न राजनीतिक कार्यशैलियों जैसे-आधुनिक शैली, परम्परागत शैली तथा संत शैली के तत्व समाहित है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

 

53. प्रजनन के प्रतिस्थापन स्तर तक पहुँचने के लिए जनस कुल प्रजनन दर (टी.एफ.आर.) क्या होनी चाहिए?
(a) 1.0
(b) 1.6
(c) 2.1
(d) 2.3

 

54. राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनत संख्या क्या हो सकती है?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 14

 

55. भारत में गरीबी के अनुमान हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा/से विधियों का प्रयोग किया जा रहा है/हैं?
1. सिर गणना विधि
2. कैलोरी ग्रहण
3. पारिवारिक उपभोग व्यय
4. प्रति व्यक्ति आय
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

 

56. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने “संविधान के आधारभूत ढाँचे” के सिद्धान्त को स्पष्ट किया
(a) गोलकनाथ वाद 1967 में
(b) केशवानन्द भारती वाद 1973 में
(c) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
(d) सज्जन सिंह वाद 1965 में

 

57. ‘आयुष्मान भारत योजना’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. यह योजना प्रति व्यक्ति पाँच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।
2. इस योजना में होने वाले व्यय में केन्द्र और राज्यों की भागीदारी 60 : 40 के अनुपात में होती है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) अनुच्छेद 39A – समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता
(d) अनुच्छेद 48 – न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण

 

59. पोषकीय (सस्टेनेबल) पर्यटन का मुख्य उद्देश्य है
(a) पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
(b) बड़े पैमाने पर पर्यटन और लघु पैमाने पर गाग प्रबन्ध करना
(C) सांस्कृतिक अखण्डता और पारिस्थितिक बनाये रखते हुए पर्यटन और पर्यावरण प्रबंधन करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

60. भारत के महान्यायवादी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पा विचार कीजिए:
1. राष्ट्रपति किसी ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करेगा जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अर्हत होगा।
2. महान्यायवादी इतना पारिश्रमिक प्राप्त करेगा जो संसद अवधारित करे ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 न ही 2 सही है

61. ‘हौसला – 2018’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. ‘हौसला -2018’ का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में किया गया था ।
2. यह बच्चों की देख-रेख करने वाली संस्थाओं के बच्चों का राष्ट्रीय उत्सव था ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

62. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : भारतीय संघात्मक व्यवस्था को ‘अर्ध-संघात्मक’ कहा जाता है।
कारण (R) : भारत में एक स्वतंत्र न्यायपालिका है जिसे न्यायिक पुनर्निरीक्षण का अधिकार है।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है।

 

63. भारत 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य कब तक प्राप्त कर लेने का लक्ष्य रखा है ?
(a) 2022
(b) 2024
(c) 2026
(d) 2030

 

64. निम्नलिखित में से किस पर गतिरोध दर करने हेतु लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक हो सकती है ?
(a) सामान्य विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) संवैधानिक संशोधन विधेयक
(d) विनियोग विधेयक

 

65. मानव गरीबी सूचकांक (एच.पी.आई.) की अवधारण मानव विकास रिपोर्ट 1997 में प्रस्तुत की गयी, लेकिन मानव विकास रिपोर्ट ने इसे बहआयामी गरीबी सूचकांक (एम.पी.आई.) द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रतिस्थापित कर दिया ?
(a) 1999
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2015

 

66. ‘लॉकडाउन’ के दौरान भारत सरकार के द्वारा प्रयुक्त असाधारण शक्तियों को विधिक आधार निम्नलिखित में से किन कानूनों से प्राप्त हआ ?
1. मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017
2. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005
3. शत्रु-सम्पत्ति या एनिमी प्रापर्टी एक्ट, 1968
4. एपिडमिक डिजीजेज एक्ट, 1897
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) 1,2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 1, 3 और 4

 

67. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिसमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : ‘राष्ट्रीय ढाँचागत पाइपलाइन (एन.आई.पी.)’ सरकार द्वारा 2020-30 की अवधि के लिए आरम्भ किया गया है।
कारण (R) : एन.आई.पी. का उद्देश्य सभी को समान ढाँचागत सुविधा प्राप्त कराना है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

 

68. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची- I (अनुच्छेद)   सूची-II (प्रावधान)
A. अनुच्छेद 61               1. राज्य सभा के उप-सभापति को हटाना
B. अनुच्छेद 67(ख)         2. राष्ट्रपति पर महाभियोग
C. अनुच्छेद 94               3. उपराष्ट्रपति को हटाना
D. अनुच्छेद 90              4. स्पीकर को हटाना
कूट :
.  A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 3 2 4 1
(c) 2 3 4 1
(d) 4 1 3 2

 

69. विश्व बैंक की ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है।
1. ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020 में भारत का 63 वाँ स्थान है।
2. वर्ष 2019 में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में भारत का 77 वाँ स्थान था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

70. भारत की संविधान सभा ने निम्नलिखित में से किस तिथि को राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया ?
(a) 22 जनवरी, 1950
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 22 जुलाई, 1947
(d) 22 जुलाई, 1948

 

71. केन्द्रीय बजट 2020-21 के द्वारा उत्कृष्ट कार्पोरेट बाँड में विदेशी पोर्टफोलियों निवेश की सीमा बढ़ा दी गयी है
(a) 9% तक
(b) 10% तक
(c) 12% तक
(d) 15% तक

 

72. उत्तर प्रदेश में बायो-टेक्नोलॉजी पार्क निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ स्थित है ?
(a) कानपुर
(b) गाजियाबाद
(c) नोएडा
(d) लखनऊ

 

73. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (योजना) सूची-II (प्रारम्भ वर्ष)
A. पी.एम. जन आरोग्य अभियान       1. 2015
B. पी.एम. वय वंदन योजना               2. 2018
C. पी.एम. रोजगार प्रोत्साहन योजना  3. 2017
D. स्वच्छ भारत अभियान                   4. 2014
कूट :
.   A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 2 3 4 1
(d) 2 4 3 1

 

74. विकास, अनुवीक्षण और मूल्यांकन कार्यालय जो दीर्घकालि नीति का अनुवीक्षण करता है, निम्नलिखित में से कार्यालय के अन्तर्गत आता है ?
(a) प्रधानमंत्री कार्यालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) मंत्रिमण्डल सचिवालय
(d) नीति आयोग

 

75. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक रूप में वायुमण्डल में पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(a) नाइट्रोजन आक्साइड
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) मिथेन
(d) ओजोन

 

76. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन खुदरा व्यापारियों/दकानदारों और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना के बारे में सही नहीं है ?
(a) 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग इसके पात्र हैं।
(b) उनका वार्षिक लेन-देन (टर्नओवर) रुपया 1.5 करोड़ से अधिक न हो।
(c) राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य इसके पात्र है।
(d) इसके अन्तर्गत रुपया 3000.00 का मासिक पेंशन सुनिश्चित है।

77. “निधि” कार्यक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. “निधि” कार्यक्रम छात्रों के लिए स्टार्ट अप हेतु प्रारम्भ किया गया है।
2. इसका उद्देश्य 20 छात्रों के स्टार्ट अप हेतु प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता करना है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए । कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

78. सामान्यतया पर्यावरण को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक इस वर्गीकरण का अंश नहीं है ?
(a) परिचालन पर्यावरण
(b) भौतिक पर्यावरण
(c) सांस्कृतिक पर्यावरण
(d) जैवकीय पर्यावरण

 

79. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : केन्द्रीय बजट 2020-21 में कृषि की आय दोगनी करने के उद्देश्य के साथ ग्रामीण विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
कारण (R): बजट में घोषित 16 सूत्री कार्यक्रम कषि, सिंचाई तथा ग्रामीण विकास के चतुर्दिक केन्द्रित है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है

 

80. ‘पारिस्थितिकी संक्रमण’ अवधारणा का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया।
(a) एल्टन द्वारा
(b) बेनेट द्वारा
(c) बर्कले द्वारा
(d) रेटज़ेल द्वारा

81. टेवल एण्ड ट्ररिज्म प्रतियोगितात्मक सूचकांक (टी.टी.सी.आई) जारी किया जाता है
(a) विश्व बैंक द्वारा
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(c) विश्व आर्थिक मंच द्वारा
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा

 

82. निम्नलिखित में से कौन-सा वैश्विक तापवृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) का प्रभाव है ?
1. समुद्र जल तल का बढ़ना
2. हिमनदी का पिघलना
3. बीमारियों का फैलना
4. प्रवाल भित्ति का विरंजन होना
सही उत्तर का चुनाव नीचे दिये गये कूट से कीजिए।
कूट:

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

 

83. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. नाबार्ड की स्थापना
2. स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज कार्यक्रम
3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) 4, 1, 2, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1

1. नाबार्ड की स्थापना – 1982
2. स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज कार्यक्रम – 1990
3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना – 1998
4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना -1975

84. निम्नलिखित घटनाओं को कालानक्रमिक क्रम में व्यवास्था कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।
I. रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन
II. ब्रटलैण्ड आयोग रिपोर्ट का प्रकाशन
III. मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल का प्रवर्तन
IV. ‘द लिमिट टू ग्रोथ’ रिपोर्ट का प्रकाशन
कूट:
(a) I, IV, III, II
(b) IV, II, III, I
(c) IV, III, III
(d) IV, I, III, II

I. रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन – 1992
II. ब्रटलैण्ड आयोग रिपोर्ट का प्रकाशन – 1987
III. मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल का प्रवर्तन – 1989
IV. ‘द लिमिट टू ग्रोथ’ रिपोर्ट का प्रकाशन – 1972

85. कौशल भारत अभियान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. कौशल भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने जुलाई 2015 में की थी।
2. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को सूचना तकनीक में प्रशिक्षित करना था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

86. राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

 

87. निम्नलिखित में से किस वंश के शासकों को पुराणों में ‘श्रीपर्वतीय’ कहा गया है ?
(a) वाकाटक
(b) इक्ष्वाकु
(c) शक
(d) खारवेल

आंध्रभृत्य भी कहा जाता है

88. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम केन्द्र सरकार द्वारा किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया है?
(a) 2018
(b) 2017
(c) 2020
(d) 2019

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में 10 जनवरी को इस कार्यक्रम की शुरुआत की। NCAP के लिये केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रदूषित शहरों की सूची से 102 शहरों को चुना गया है। इन शहरों का चयन राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम (National Ambient Air Quality Monitoring Programme) के 2011-15 तक के डेटा के आधार पर किया गया है।

89. मौर्य काल में ‘एग्रोनोमई’ अधिकारी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित थे?
(a) माप और तौल
(b) प्रशासन प्रबन्धन
(c) मार्ग निर्माण
(d) राजस्व प्रबन्धन

 

90. निम्नलिखित समितियों में से किसने मात्र पोषक तत्वों की आवश्यकता के आधार पर गरीबी रेखा का निर्धारण किया है।
(a) अलघ समिति
(b) लकड़वाला समिति
(c) तेन्दुलकर समिति
(d) रंगराजन समिति

 

91. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I (महाजनपद)   सूची-II (राजधानी)
A. मत्स्य                     1. मथुरा
B. कुरु                       2. पोतन
C. शूरसेन                   3. विराटनगर
D. अश्मक                 4. इन्द्रप्रस्थ
कूट:
.  A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1

 

92. निम्नलिखित सूचकांकों में से कौन-सा मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) की गणना में सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) शिक्षा
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) सामाजिक असमानता

 

93. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : हमें चोलों के विषय में उनके पूर्ववर्ती राजवंशों की अपेक्षा अधिक जानकारी है।
कारण (R) : चोल शासकों ने मंदिरों की दीवारों पर अभिलेख उत्कीर्ण करने का चलन प्रारम्भ किया जिनमें उनकी विजयों के ऐतिहासिक विवरण दिये जाते थे।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

 

94. ‘गरीबी की संस्कृति’ का विचार प्रस्तुत किया गया
(a) आस्कर लूईस द्वारा
(b) गुन्नार मिरडल द्वारा
(c) आशीष बोस द्वारा
(d) अमर्त्य सेन द्वारा

आस्कर लूईस द्वारा – 1959 में

 

95. निम्नलिखित में से किस भारतीय पुरातत्त्ववेत्ता ने पहली बार ‘भीमबैठका गुफा’ को देखा और उसके शैलचित्रों के प्रागैतिहासिक महत्व को खोजा ?
(a) माधो स्वरूप वत्स
(b) एच.डी. संकालिया
(c) वी.एस, वाकंकर
(d) वी.एन. मिश्रा

 

96. बीसवीं सदी के अस्सी के दशक के मध्य विकास के नकारात्मक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की गयी । निम्नलिखित में से कौन-सा एक उनमें महत्वपूर्ण नहीं था?
(a) प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण
(b) पर्यावरण प्रदूषण
(c) राजनीति एवं विकास
(d) जनसामान्य का विस्थापन एवं पुनर्वास

 

97. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (हडप्पा पुरा स्थल) सूची-II (संघ राज्यक्षेत्र/भारत के राज्य)
A. बालू       1. उत्तर प्रदेश
B. मांडा     2. जम्मू एवं कश्मीर
C. पाडरी    3. हरियाणा
D. हुलास    4. गुजरात
कूट :
.   A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 2 3 4 1
(c) 2 4 3 1
(d) 3 2 4 1

 

98. उ.प्र. के कुल ऐसे शहर जो ‘स्मार्ट सिटि’ योजना से आच्छादित है
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18

केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के 10 शहरों लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, कानपुर नगर, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद व वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पैसा दे रही है।

 

99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गयेकूट से सही उत्तर चुनिए:
1. मुल्तान के सूर्य मन्दिर का उल्लेख ह्वेनसांग, आबूजईद, अल्मसूदी तथा अल्बेरुनी ने किया है।
2. साम्बपुर यात्रोत्सव सूर्यपूजा से सम्बन्धित था।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 न ही 2 सही है

 

100. वर्ष 1987 में संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण से सम्बन्धित एक प्रतिवेदन की प्रस्तुति के उपरान्त ‘धारणीय विकास’ (सस्टेनेबल डेवेलपमेण्ट) पर चर्चा आरम्भ हुई। वह प्रतिवेदन था
(a) जलवायु परिवर्तन पर पहला प्रतिवेदन
(b) अवर कॉमन फ्यूचर
(c) जलवायु परिवर्तन पर दूसरा प्रतिवेदन
(d) पाँचवा मूल्यांकन प्रतिवेदन

101. भारत सरकार द्वारा 1919 में आइ.एल.ओ. के वाशिंगटन सम्मेलन में मजदरों का प्रतिनिधि के रूप में निम्नलिखित से किसे भेजा गया था ?
(a) वी.पी. वाडिया
(b) एन.एम. जोशी
(c) सी.एफ. एण्डूज
(d) जोसेफ बैपटिस्ट

 

102. अटल नवोन्मेष मिशन (ए.आई.एम.) किस विभाग की पहल है ?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय

 

103. “ऐक्स-ला-शपैल – 1748″ की सन्धि के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति ।
2. अंग्रेजों को मद्रास पुनः प्राप्त हुआ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

104. वर्ष 1962 में प्रकाशित पुस्तक ‘साइलेन्ट स्प्रिंग’ जिससे विश्व के पर्यावरणीय आन्दोलन को गति मिली, के लेखक हैं
(a) केरोलीन मर्चेट
(b) कार्ल मार्क्स
(c) रेचल कारसन
(d) राजगोपालन

 

105. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियो के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
A. भारतीय शस्त्र अधिनियम    1. 1876
B. शाही पद अधिनियम           2. 1878
C. भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम  3. 1869
D. भारतीय विवाह विच्छेद अधिनियम  4. 1861
.   A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 1 2 3 4
(d) 2 1 4 3

 

106. समन्वित बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा एक सम्मिलित नहीं है ?
(a) पूरक पोषण
(b) टीकाकरण
(c) पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा
(d) परिवार नियोजन

समन्वित बाल विकास परियोजना – 02 October 1975

 

107. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया ?
(a) लार्ड हेस्टिंग्स
(b) लार्ड विलियम बेंटिंक
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड आकलैण्ड

 

108. सूची –I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I               सूची-II
A. सिंधु घाटी सभ्यता    1. चारागाह
B. उत्तर वैदिक समाज 2. जमींदारी
C. ऋग्वैदिक समाज    3. कृषक
D. मध्य काल              4. नगरीय
कूट:
.  A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2

 

109. निम्नलिखित नेताओं में से कौन द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था ?
(a) एम. के. गाँधी
(b) सरोजिनी नायडु
(c) पंडित मदन मोहन मालवीय
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

 

110. उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ नगर किस भारतीय जनगणना वर्ष में दस लाखीय नगर बने ?
(a) क्रमश: 1951 और 1961 में
(b) क्रमश: 1961 और 1971 में
(c) क्रमश: 1971 और 1981 में
(d) क्रमश: 1981 और 1991 में

 

111. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
A. द स्टोरी ऑफ              1. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी माय डिपोर्टेशन
B. गीता रहस्य                 2. मौलाना अबुल कलाम आजाद
C. ए नेशन इन मेकिंग      3. लाला लाजपत राय
D. इण्डिया विंस फ्रीडम  4. बाल गंगाधर तिलक
कूट:
.  A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 2 1 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 3 2 1

 

112. सूची – I को सूची – I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I        सूची-II
A. जजमानी      1. उत्तर भारत
B. बारा बलूट   2. कर्नाटक
C. मिरासि        3. महाराष्ट्र
D. अडाडे        4. तमिलनाडु
कूट :
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 1 4 2 3
(d) 1 3 4 2

 

113. निम्नलिखित में से कौन 1755 में डिंडिगल मैसूर में एक आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी ?
(a) नंजराज
(b) हैदर अली
(c) देवराज
(d) चिक्का कृष्णराज

 

114. सर्वप्रथम ‘सीमान्त व्यक्ति’ (मार्जिनल मैन) की संकल्पना का प्रतिपादन किया गया
(a) रॉबर्ट ई. पार्क
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड
(c) लुई वर्थ
(d) लुई डुमाण्ट

 

115. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : ब्रिटिश सरकार ने भारत के अलग-अलग भागों में भू-राजस्व की अलग-अलग व्यवस्था लागू की थी।
कारण (R) : इससे भारतीय किसानों में अलग-अलग वर्ग बन गये।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

 

116. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वन्यप्राणियों के विलुप्तीकरण का प्रमुख कारण नहीं है ?
(a) प्राकृतिक आवास का नष्ट होना
(b) जंगलों में आग लगा देना
(c) वन्यप्राणियों का अवैध वाणिज्यिक व्यापार
(d) जनसंख्या की तीव्र वृद्धि

 

117. निम्नलिखित ग्रंथों पर विचार कीजिए और उनकों कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. फतवॉ-ऐ-जहाँदारी
2. पृथ्वीराज-रासो
3. किताब-उल-हिन्द
4. तबकात-ऐ-नासिरी
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) 2, 3, 4, 1
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 2, 4, 1

118. भारत में अगस्त, 2020 में निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर रेल संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया गया ?
(a) हुबली
(b) मैसूर
(c) सिल्वासा
(d) चित्तरंजन

 

119. 1687 में जब औरंगजेब ने गोलकुण्डा किले पर अधिकार किया, उस समय गोलकुण्डा का शासक कौन था ?
(a) अबुल हसन कुतुब शाह
(b) सिकन्दर आदिल शाह
(c) अली आदिल शाह
(d) शायस्ता खान

 

120. जलाई, 2020 में निम्नलिखित में से कौन-सा मंगल कि का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब राष्ट्र हुआ?
(a) सऊदी अरब
(b) कुवैत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर

121. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. अकबर ने लड़कों और लड़कियों के विवाह की आयु निर्धारित करने का प्रयास किया था।
2. अकबर ने लड़कियों को अभिभावकों के दबाव से अलग स्वयं की इच्छा से विवाह करने की स्वतंत्रता दी थी।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

122. भारत के निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से किसने जुलाई, 2020 में सोशल मीडिया के लिए मुफ्त इन्टरनेट सेवा पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) बंगलादेश

 

123. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर को चुनिए :
. सूची-I (अधिकारी)  सूची-II (विहित कर्तव्य)
A. दीवान-ए-तन    1. कार्यालय को सँभालने के लिए
B. मुस्ताफि           2. प्रमुख घटनाओं व फरमानों को सूचिबद्ध करना
C. मुशरिफ           3. जागीर व वेतन को देखना
D. वकियानवीस   4. राज्य की आय-व्यय का निरीक्षण करना
कूट :
.  A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 4 1 2
(c) 1 3 2 4
(d) 4 1 2 3

 

124. ‘इण्डिया आइडिया सम्मिट, 2020’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. इसे अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा वस्तुतः 22 जुलाई, 2020 को आयोजित किया गया।
2. इसका विषय (थीम) ‘भारत का सशक्तिकरण’ था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Theme : – Building a Better Future

125. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती – अजमेर
(b) शेख बुरहानुद्दीन गरीब – दौलताबाद
(c) शेख मोहम्मद हुसैनी – गुलबर्गा
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया – मुल्तान

शेख निजामुद्दीन औलिया – दिल्ली

 

126. उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने 29 जुलाई, 2020 को निम्नलिखित नगरों में से किसमें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुमोदन किया है ?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) गोरखपुर
(d) प्रयागराज

 

127. निम्नलिखित में से किस मुगल कालीन नहर का निर्माण फिरोज शाह की राजबवाह को पुनर्जीवित करके किया गया ?
(a) शेखनू-नी
(b) शहाब नहर
(c) नहर-ए-बिहिश्त
(d) नहर-ए-आगरा

 

128. भारत के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री ने 25 जुलाई, 2020 को घोषणा किया है कि वर्ष 2021 में चौथा ‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ की मेजबानी किया जायेगा
(a) हरियाणा द्वारा
(b) उत्तर प्रदेश द्वारा
(c) कर्नाटक द्वारा
(d) महाराष्ट्र द्वारा

 

129. निम्नलिखित में से कौन ‘किताब-ए-नौरस’ नामक पुस्तक का लेखक था?
(a) इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय
(b) अली आदिल शाह
(c) कुली कुतुब शाह
(d) अकबर द्वितीय

 

130. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय फुटबाल क्लब, न्यूयार्क के टाइम स्कँवायर स्थित नैसडाक (NASDAQ) के बिलबोर्ड पर 29 जुलाई, 2020 को जगह प्राप्त करने वाला अकेला फुटबाल क्लब बना ?
(a) ईस्ट बंगाल
(b) चर्चिल ब्रदर्स
(c) मोहन बागान
(d) बंगलुरु फुटबाल क्लब

 

131. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें 2018 में फ्राँस के सहयोग से एक वृहद् सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया गया है ?
(a) आगरा
(b) बलिया
(c) देवरिया
(d) मिर्जापुर

मार्च 2018 छानबे ग्राम में 275 MW का संयंत्र

 

132. भारत की पहली ‘किसान रेल’ निम्नलिखित किन दो स्टेशनों के बीच 8 अगस्त, 2020 को अपनी यात्रा प्रारम्भ की ?
(a) गाज़ियाबाद और हावड़ा
(b) देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार)
(c) नासिक और नई दिल्ली
(d) नासिक और अहमदाबाद

 

133. जनवरी 2020 में, उत्तर प्रदेश में कितने और स्थलों को ‘रामसर साइट’ में शामिल किया गया ?
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 12

उन्नाव का नवाबगंज पक्षी विहार, गोंडा का पार्वती अरंगा वन्य जीव विहार, मैनपुरी का समान पक्षी विहार, रायबरेली का समसपुर पक्षी विहार, हरदोई का सांडी पक्षी विहार एवं इटावा का सरसई नाव झील  है।

 

134. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
.    (सम्मेलन)                               (स्थान)
(a) ईस्ट एशिया सम्मेलन, 2020 –  सिंगापुर
(b) जी-20 सम्मेलन, 2019        – ओसाका
(c) जी-7 सम्मेलन, 2019           – बियारिज
(d) ईस्ट एशिया सम्मेलन, 2019 – बैंकाक

ईस्ट एशिया सम्मेलन, 2020 –  वियतनाम

 

135. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा भारत के अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों की मूल निवासी नहीं है?
(a) हालचू
(b) रेंगमा
(c) ओन्जे
(d) शोम्पेन

रेंगमा – नागालैण्ड और असम में

 

136. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कोविड-19 अवधि में पहली बार ई-लोक अदालत प्रारम्भ हुयी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार

देश में पहली बार राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मेनन ने प्रारम्भ की।

 

137. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नदी हिमालय-पार (ट्राँस-हिमालय) नदी है ?
(a) झेलम
(b) सतलज
(c) गंगा
(d) रावी

 

138. भारत सरकार द्वारा जुलाई 2020 में बाघों की गणना 2018 पर जारी विस्तृत प्रतिवेदन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन/ कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. भारत में विश्व की कुल बाघों की आबादी का 70% है।
2. भारत के लगभग 30% बाघ, बाघ अभयारण्यों के बाहर रहते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

 

139. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (जनजाति) (अवस्थिति)
(a) अंगामी – नागालैण्ड
(b) बिरहोर – झारखण्ड
(c) खस – अरुणाचल प्रदेश
(d) टोडा – तमिलनाडु

खस – पश्चिम बंगाल और नेपाल में

 

140. निम्नलिखित में से किसने ‘ग्लोबल वैक्सीन सम्मेलन’ की 4 जून, 2020 को मेजबानी की ?
(a) यूनाइटेड किंग्डम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत
(d) चीन

141. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I (झील) सूची-II (अवस्थिति)
A. साला झील        1. अरुणाचल प्रदेश
B. बड़खल झील    2. हरियाणा
C. लोकटक झील  3. मणिपुर
D. कालीवेली झील 4. तमिलनाडु
कूट:
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1

 

142. रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगस्त 2020 में प्रारम्भ किया गया ‘सार्थक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) स्मार्ट बम
(b) राकेट प्रक्षेपक
(c) अपतटीय गश्ती जहाज
(d) हल्के लड़ाकू विमान

 

143. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : अहमदाबाद भारत में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है।
कारण (R) : अहमदाबाद भारत के प्रमुख कपास उत्पादन क्षेत्र में स्थित है, इसलिए इसे कच्चा माल की कोई समस्या नहीं है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किन्तु (R) सही है

कपास उत्पादन में
1. महाराष्ट्र
2. गुजरात
3. तेलन्गाना

144. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘पशु-किसान क्रेडिट कार्ड’ योजना का प्रारम्भ वर्ष 2020 में किया है ?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान

 

145. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की नवीनतम पर्वत श्रेणी है?
(a) हिमाद्री श्रेणी
(b) अरावली श्रेणी
(d) विन्ध्याचल श्रेणी
(c) पश्चिमी घाट

 

146. 27 जुलाई, 2020 को भारत के प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोविड-19 परीक्षण के लिए तीन नई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर.) उच्च-श्रेणी परीक्षण प्रयोगशालाओं का वस्तुत: उद्घाटन किया ?
(a) नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई
(b) कोलकाता, नोएडा, मुम्बई
(c) नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई
(d) चेन्नई, दिल्ली, मुम्बई

 

147. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान)  सूची-II (राज्य)
A. इन्द्रावती          1.झारखण्ड
B. मोल्लेम           2. हरियाणा
C. कलेसर           3. गोवा
D. बेतवा             4. छत्तीसगढ़
कूट:
.  A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 4 1 3 2
(d) 3 4 2 1

 

148. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे को भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 24 जून, 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा स्वीकृत किया है ?
(a) आगरा हवाई अड्डा
(b) प्रयागराज हवाई अड्डा
(c) गोरखपुर हवाई अड्डा
(d) कुशीनगर हवाई अड्डा

 

149. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
.   (खनिज) (उत्खनन शहर)
1. ताँबा – चित्रदुर्ग
2. लौह अयस्क – बेल्लारी
3. मैंगनीज़ – भिलवाड़ा
4. बाक्साइट – कटनी
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4

 

150 निम्नलिखित में से किस देश को वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में जून 2020 में नहीं चुना गया है ?
(a) आयरलैण्ड
(b) नार्वे
(c) मेक्सिको
(d) कनाडा

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Sujeet Jha

Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *