UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2019 Paper – II (Official Answer Key)

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2019 Paper – II (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC PCS (Provincial Civil Services), ACF (Assistant Conservator of Forest) and RFO (Range Forest Officer) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 15 दिसम्बर 2019 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का हल (Solved) सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – 2nd Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।

UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UP PCS, ACF and RFO Pre Exam on 15 December 2019. This Question Paper 2 – General Studies Answer Key Available Here .

परीक्षा (Exam) – UPPCS Pre Exam 2019
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 15 December, 2019
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – B

Click Here To Read UPPSC Pre Exam 2019 Paper – 1 (General Studies)

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2019 (Official Answer Key)
Paper 2 – General Studies

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – II

1. निम्नलिखित वाक्यों से शुद्ध वाक्य चुनिए।
(a) चहारदिवारी के पार एक सुन्दर इमारत है।
(b) उपरोक्त वाक्य का संज्ञान लें।
(c) शिक्षणेत्तर कर्मचारी आज शाम को एकत्र होंगे।
(d) यह कार्य अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है।

 

2. निम्नलिखित में से वह वाक्य छांटिए, जिसमें क्रिया विशेषण का प्रयोग किया गया है।
(a) यहाँ कैसे-कैसे लोग एकत्र हुए हैं।
(b) वह काली गाय घास चर रही है।
(c) मुझसे खट्टा फल नहीं खाया जाता।
(d) तुम जी जान लगाकर पढ़ रहे हो।

 

3. ‘गमला’ और ‘आलपीन’ किस भाषा के शब्द हैं ?
(a) फ्रेंच
(b) अंग्रेजी
(c) पुर्तगाली
(d) जापानी

 

4. ‘हंसपद’ विरामचिन्ह का प्रयोग होता है
(a) वाक्य पूरा करने के लिए
(b) संकेत देने के लिए
(c) अर्थ स्पष्ट करने के लिए
(d) लिखने में अक्षर छूटने का संकेत देने के लिए

 

5. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) निस्संदेह
(b) निस्संकोच
(c) उज्वल
(d) महत्व

 

6. ‘आभ्यंतर’ का विलोम होता है
(a) बाह्य
(b) अन्दर का
(c) मध्य
(d) अभी-अभी

 

7. ‘बच्चा’ शब्द का तत्सम रूप होता है
(a) बच्च
(b) बालक
(c) वत्स
(d) बाल

 

8. ‘पीतांबर’ में कौन-सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रीहि

 

9. ‘रामचरितमानस’ की रचना किस भाषा में हुई है ?
(a) खड़ीबोली हिन्दी
(b) ब्रजभाषा
(c) अवधी
(d) मैथिली

 

10. निम्नलिखित में से ‘खिड़की’ का पर्यायवाची है
(a) वातायन
(b) बारी
(c) दरीचा
(d) उपर्युक्त सभी

 

प्रश्न संख्या 11 से 15 के लिए:

अधोलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न संख्या 11 से 15 के उत्तर इस गद्यांश के आधार पर दीजिए।

मानव के पास समस्त जगत् को देखने-परखने के दो नजरिए हैं, एक आशावादी दूसरा निराशावादी। इसे सकारात्मक और नकारात्मक दृष्टि भी कहते हैं। जो आशावादी या सकारात्मक मार्ग पर चलते हैं, वे सदैव आनन्द की अनुभूति प्राप्त करते हैं तथा निराशावादी या नकारात्मक दृष्टि वाले दुःख के सागर में डूबे रहते हैं और सदा अपने आपको प्रस्थापित करने के लिए तर्क किया करते हैं। वे भूल जाते हैं कि तर्क और कुतर्क से ज्ञान का नाश होता है एवं जीवन में विकृति उत्पन्न होती है। आशावादी कभी तर्क नहीं करता, फलस्वरूप वह आन्तरिक आनन्द की प्रतीति करता है। वह मानता है कि आत्मिक आनन्द कभी प्रहार या काटने की प्रक्रिया में नहीं है। किसी परम्परा का विरोध करने से ही बती। विरोध से नाश होता है। इसीलिए जगत् में पनपा है, उसने ही महान् व्यक्तियों का सृजन किया रात्मकता की नींव पर कभी किसी जीवन-प्रासाद प्रतिभा ऊपर नहीं उठती। विरोध सेना सदा आशावाद ही पनपा है, उसनेही है। निराशावाद या नकारात्मकता की नींव पा का निर्माण नहीं हुआ।

11. इस अवतरण का सर्वथा उपयुक्त शीर्षक हो सकता है
(a) आशा और निराशा
(b) जीवन और आशावाद
(c) आशा ही जीवन है
(d) आशावादी और निराशावादी

 

12. परम्परा का विरोध करने से प्रतिभा ऊपर नहीं उठती का आशय है
(a) परम्परा व्यक्ति को दकियानूसी बनाती है।
(b) परम्परा का विरोध व्यक्ति को प्रतिभासम्पन्न बनाता है।
(c) परम्परा को स्वीकारने से प्रतिभा नष्ट नहीं होती।
(d) परम्परा और प्रतिभा में अन्योन्याश्रित सम्बन्ध है।

 

13. नकारात्मकता का आशय है
(a) निराशावाद
(b) स्वीकार्यता
(c) सकारात्मकता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

14. निराशावादी दु:ख के सागर में डूबे रहते हैं और सदा अपने आपको प्रस्थापित करने के लिए तर्क किया करते हैं, के लिए कहा जा सकता है
(a) निराशा कुण्ठा और प्रवंचना की जननी है।
(b) निराशावादी का चेहरा चिन्ता की रेखाओं से घिरा सा रहता है।
(c) निराशावादी व्यक्ति दूसरे के आनन्द से दुखी रहते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी वाक्य सही हैं।

 

15. ‘आत्मिक आनन्द’ से आशय है
(a) आलाद
(b) मन की मौज
(c) उपहास
(d) अट्टहास

 

16. ‘अपनी करनी पार उतरनी’ का अर्थ है
(a) दूसरे के कर्मफल को स्वयं भी भुगतना पड़ता है।
(b) अपने कर्म का फल स्वयं भोगना पड़ता है।
(c) कर्म का फल अवश्य मिलता है।
(d) दूसरे के अच्छे कर्मों का अनुकरण करना चाहिए।

 

17. ‘अंक’ शब्द का अर्थ नहीं होता है
(a) गोद
(b) चिहन
(c) संख्या
(d) अंग

 

18. निम्नलिखित व्यंजनों में से कौन-से व्यंजन का उच्चारण तालु से होता है ?
(a) क
(b) ढ
(c) छ
(d) म

 

19. ऐसे शब्द जो उच्चारण और वर्तनी की दृष्टि से समान हों, पर व्युत्पत्ति तथा अर्थ की दृष्टि से भिन्न हों ______ कहलाते है
(a) पर्यायवाची शब्द
(b) समरूप या समोच्चारित शब्द
(c) विपर्याय या विलोम शब्द
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

20. ‘मातृणाम्’ का शुद्ध संधि-विच्छेद है ।
(a) मात + ऋणाम्
(b) मातृ + ऋणाम्
(c) मात + रिणाम्
(d) मातर + इणाम्

21. Find out the correct indirect narration of the following direct speech.
John looked at the Taj and said “How magnificent!”
(a) John looked at the Taj and told that how magnificent it is.
(b) John looked at the Taj and exclaimed with surprise that it was very magnificent.
(c) John looked at the Taj and asked that how magnificent
(d) None of the above

 

22. Correct the following expression.
Both he as well as his son were present.
(a) Both, he and his son, was present.
(b) Both of them he and his son were present.
(c) Both he and his son were present.
(d) Both he and his son has been present.

 

23. Change the given sentence into passive voice.
Everyone loves him.

(a) He is loved by all.
(b) He loves everyone.
(c) He was loved by everyone.
(d) He is loved by everyone.

 

24. Select the word as an appropriate meaning for the given word ‘Vandal’ from the following.
(a) One who destroys works of art.
(b) One who creates works of art.
(c) One who does not mix freely with others.
(d) One who is present everywhere.

 

25. Choose the correct meaning of the Phrase “Zero hour”.
(a) 12 O’clock at night.
(b) The hour when an operation begins.
(c) The hour when the sun rises.
(d) The hour when the sun sets.

 

Instruction for Question Nos. 26 to 30.

Read the following passage carefully and answer the questions that follow.

Travel, in the younger sort, is a part of education; in the elder, a part of experience! He that travelleth into a country, before he hath some entrance into the language. goeth to school; and not to travel, That young men travel under some tutor or grave servant, I allow well; so that he be such a one that hath the language, and hath been in the country before;, whereby he may be able to tell them what things are worthy to be seen in the country. where they go, what acquaintances they are to seek. what exercises or discipline the place yieldeth; for else young men shall go hooded and look abroad little. It is strange thing, that in sea voyages, where there is nothin to be seen but sky and sea, men should make diari but in land travel, where in so much is to be obser for the most part they omit it; as if chance I to be registered than observation; let diaries, therefore be brought in use. The things to be seen and observed are, the courts of princes, especially when they give audience to ambassadors; the courts of justice, while they sit and hear causes.

26. Who tells about the things to be seen in the country one is travelling?
(a) young men
(b) elder people
(c) tutor
(d) stranger

 

27. What is NOT important for travelling in a country?
(a) knowledge of the language of that country
(b) diary
(c) company of a person who already knows the place
(d) company of the family members

 

28. The grave servant accompanying the traveller must have
(a) already visited the country of the travel
(b) acquaintance with reputed persons
(c) undertaken sea voyages
(d) knowledge of keeping diaries

 

29. One should visit the courts of princes when the princes are
(a) dinning with ambassadors
(b) listening to ambassadors
(c) instructing the ambassadors
(d) talking to ambassadors

 

30. Who learns from travelling?
(a) old persons
(b) tutor
(c) young men
(d) grave servant

 

31. Choose the correct part of speech/word class of the word “interesting” in the following sentence.
This book is interesting.

(a) auxiliary
(b) adverb
(c) adjective
(d) noun

 

32. Which of the following is wrongly spelt ?
(a) Hopeful
(b) Truely
(c) Wholly
(d) Awful

 

33. Fill in the blank in the given sentence by choosing the correct option.
Put _____ the clock, it is twenty minutes fast.
(a) up
(b) down
(c) off
(d) back

 

34. Choose the correct option.
This Pen is much ____ than that.
(a) cheaper
(b) more cheaper
(c) the cheaper
(d) cheapest

 

35. Change the following sentence into a simple sentence.
“The Institution is as bad as it could be.”

(a) The Institute is thoroughly bad.
(b) The Institute is so bad that we cannot live.
(c) The Institute is too bad to say anything.
(d) The Institute is not only bad but also good.

 

36. अधोलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 
(a) सभी मनुष्य मरणशील हैं।
(b) कुछ हाथियों के सूंड होती हैं।
(c) कोई मनुष्य पूर्ण नहीं है।
(d) सभी गुलाब लाल हैं।

 

37. अन्य संख्याओं से भिन्न संख्या को चुनिए ।
(a) 27
(b) 64
(c) 125
(d) 144

 

38. किसी समूह या संगठन में सम्प्रेषण के प्रमुख प्रकार्य/प्रकार्यों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. यह सदस्यों के व्यवहार को नियन्त्रित करता है।
2. यह अभिप्रेरणा को बढ़ावा देता है ।
3. यह भावनाओं को संवेगात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है।
4. यह निर्णय लेने को सहज बनाता है।
निम्नलिखित कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 2 तथा 3
(d) 1,2,3 तथा 4

 

39. यदि किसी निश्चित कोड में COMPUTER को BNLOTSDO लिखा जाता है, तो निम्नलिखित में से किस कोड को SOFTWARE के लिए लिखा जायेगा?
(a) RNESVBQD
(b) RNESABQD
(c) RNESABCD
(d) RNESVZQD

 

40. उसे चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है।
(a) 398
(b) 579
(c) 885
(d) 696

41. अन्तर्वैयक्तिक सम्प्रेषण का एक अन्य नाम है
(a) जन सम्प्रेषण
(b) द्विक सम्प्रेषण
(c) त्रयात्मक सम्प्रेषण
(d) अनुज्ञात्मक सम्प्रेषण

 

42. अन्तर्वैयक्तिक सम्प्रेषण में स्रोत-प्रामक के प्रकार्य निभाये जाते हैं
(a) दूसरे व्यक्ति के द्वारा
(b) प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा
(c) तीसरे पक्ष के द्वारा
(d) तटस्थ पक्ष के द्वारा

 

43. एक माता अपनी बेटी से 4 गुना बड़ी है और पिता अपनी बेटी से 5 गुना बड़े हैं। माता एवं पिता के उन का योग 135 वर्ष “है। बेटी की उम्र क्या है ?
(a) 10 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 25 वर्ष

 

44. रंगों से संप्रेषण के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) रंगविद्या
(b) एकरंग अनुसूची
(c) बहुरंग अनुसूची
(d) रंगविज्ञान

 

45. दूसरों के साथ प्रभावी सम्प्रेषण करने की किसी व्यक्ति की क्षमता कहलाती है।
(a) अन्तर्वैयक्तिक पुनर्रचना
(b) अन्तर्वैयक्तिक द्वैतवाद
(c) अन्तर्वैयक्तिक दक्षता
(d) अन्तर्वैयक्तिक सहजता

 

46. जब आप “अन्य अभिविन्यासित” हो जाते हैं, तो आप
(a) अपनी सत्यनिष्ठा को बनाए रखते हुए अन्य लोगों की आवश्यकताओं, प्रेरणाओं, इच्छाओं के बारे में विचार करते हैं।

(b) अन्य व्यक्तियों को उत्साहित करते हैं कि वे आप को दिशा प्रदान करें।
(c) अन्य व्यक्तियों के साथ अपने संबंध में एक विनम्र स्थिति बना लेते हैं।
(d) मान लेते हैं कि अन्य व्यक्ति सदैव सही हैं।

 

47. यदि रमन, मोहन से तेज दौड़ता है, लेकिन करीम से तेज नहीं । करीम, सुमन से तेज दौड़ता है, लेकिन अभिनव से तेज नहीं। कौन सबसे तेज दौड़ता है ?
(a) रमन
(b) मोहन और करीम
(c) अभिनव
(d) सुमन

 

48. समस्त अन्तर्वैयक्तिक सम्प्रेषण का अधिभावी विचारणीय तत्व होता है
(a) लोचशीलता
(b) अमूर्तता
(c) विस्थापन
(d) संदर्भ

 

49. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सदस्यों द्वारा प्रभावी निर्णय-निर्माण के संदर्भ में हानिकारक हो सकता है ?
(a) चरम संसक्तिशीलता
(b) लक्ष्य के प्रति समर्पण
(c) ईमानदारी तथा विश्वसनीयता
(d) प्रभावी प्रशिक्षण तथा अनुभव

 

50. दो समुच्चयों A और B के लिए A – (A – B) बराबर है
(a) A ⋂ B
(b) A – B
(c) B
(d) A U B

 

51. निम्नलिखित आंकड़ों
25, 33, 72, 65, 29, 60, 30, 54, 32, 53, 42, 52, 42, 51, 42, 48, 45, 47, 46, 33 की माध्यिका तथा बहुलक का अन्तर है।
(a) 3.5
(b) 4
(c) 2.5
(d) 3

 

52. निम्नलिखित में से किस शताब्दी में फरवरी में 29 दिन होंगे?
(a) 2213
(b) 2300
(c) 2215
(d) 2517

 

53. यदि 10 कमीजों का क्रय मूल्य 08 कमीजों के विक्रय मूल्य के बराबर है , तो निम्नलिखित में से कौन इस लेनदेन में सत्य है ?
(a) 25% का लाभ
(b) 25% की हानि
(c) 20% का लाभ
(d) 20% की हानि

 

54. विषम युग्म को चुनिए।
(a) बोतल – मदिरा
(b) गेंद – बल्ला
(c) कप – चाय
(d) घड़ा – पानी

 

55. एक त्रिभुज की प्रत्येक भुजा उसकी अन्य दो भुजाओं की लम्बाइयों के योग से 4 सें.मी. कम है । त्रिभुज का क्षेत्रफल — (सें.मी.2 में) है
(a) 2√3
(b) 4√3
(c) 2√2
(d) 4√2

 

56. निर्णय लेने का पहला चरण है
(a) प्राथमिकताओं को स्थापित करना ।
(b) विशिष्ट लक्ष्यों को स्थापित करना
(c) समस्या को पहचानना तथा परिभाषित करना
(d) कार्यविधियों को निर्धारित करना

 

57. दो संख्याएं इस प्रकार हैं कि उनके योग, अंतर एवं गुणनफल 5 : 1 : 18 के अनुपात में हैं । उनके वर्गों का अन्तर है
(a) 36
(b) 45
(c) 42
(d) 54

 

58. यदि बहुपद x+ 4x– 3x – 18 का एक गुणनखण्ड x-2 है, तो इसके अन्य गुणनखण्ड हैं।
(a) x +2, x + 3
(b) x – 3, x + 1
(c) x + 3, x + 3
(d) x +1,x + 2

 

59. वह नया छात्र कहता है कि मैं उसका प्रिय प्राध्यापक हूँ और उसकी बात अवश्य ही सत्य होगी, क्योंकि कोई भी विद्यार्थी अपने प्रिय प्राध्यापक से कभी झूठ नहीं बोलता । गद्यांश में निहित तर्कदोष को पहचानिये।
(a) छल प्रश्न
(b) दुर्घटना
(c) चक्रक
(d) मिथ्या कारण

 

60. गणित की एक परीक्षा में, 20% छात्र “प्रथम श्रेणी” प्राप्त करते हैं । यदि दत्त को एक पाई चार्ट (वृत्तारेख) द्वारा निरूपित किया जाता है, तो “प्रथम श्रेणी” के संगत केन्द्रीय कोण क्या है ?
(a) 20°
(b) 36°
(c) 72°
(d) 144°

61. नीचे दी गई आकृति में कुल कितने त्रिभुज हैं ?

(a) 15
(b) 12
(c) 13
(d) 16

 

62. संप्रेषण प्रतिभागियों का चयन किन कारकों द्वारा प्रभावित होता है?
(a) सान्निध्य, उपयोगिता, अकेलापन
(b) उपयोगिता, गुप्तता, असंवादिता
(c) गुप्तता, असंवादिता, छल
(d) विषमता, असंवादिता, विपथन

 

63. एक समांतर चतुर्भुज की लंबाई 17 सें.मी. है और उसकी चौड़ाई 11 सें.मी. है । उसके एक विकर्ण की नाप 26 सें.मी. है। दूसरे विकर्ण की लम्बाई है
(a) 12 सें.मी.
(b) 14 सें.मी.
(c) 16 सें.मी.
(d) 17 सें.मी.

 

64. निम्नलिखित क्रम में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
3, 5, 5, 19, 7, 41, 9, __?__
(a) 61
(b) 71
(c) 79
(d) 69

 

65. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमश: 12 और 144 है। यदि एक संख्या 36 है, तो दूसरी संख्या है
(a) 4
(b) 48
(c) 72
(d) 432

 

66. निम्नलिखित में से किस निर्णय निर्माण तकनीक में विचारों का योगदान देने के लिए संरचित नियम समाहित होते हैं ?
(a) बुद्ध्योत्तेजक
(b) डेल्फी तकनीक
(c) नामिक समूह तकनीक
(d) क्रमिक समूह तकनीक

 

67. यदि एक वृत्त की त्रिज्या में वृद्धि इस प्रकार होती है कि उसकी परिधि में 10% की वृद्धि हो जाये । वृत्त का क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ेगा?
(a) 10%
(b) 12%
(c) 21%
(d) 24%

 

68. वह कौन-सी मानसिक प्रकार्य है जो समस्या समाधान में सहायक नहीं होता है ?
(a) परिकल्पना निरूपण
(b) प्रकार्यात्मक स्थिरता
(c) अन्तर्दृष्टि
(d) साधन-साध्य विश्लेषण

 

69. व्यंजक 2x3 + x2 – 2x – 1 विभाज्य है
(a) 2x + 3 से
(b) 2x + 1 से
(c) 2x – 3 से
(d) 2x – 1 से

 

70. विकास 49 छात्रों की एक कक्षा में 18वें क्रम पर है। आखिरी से उसका क्रम क्या है ?
(a) 19
(b) 31
(c) 32
(d) 33

 

71. कथन : क्या भारत में स्कूली शिक्षा को नि:शुल्क कर देना चाहिए?
तर्क :
I.
 हाँ, साक्षरता के स्तर को सुधारने का यही एकमात्र उपाय है।
II. नहीं, आर्थिक ढाँचे पर पहले से ही भारी बोझ और अधिक बढ़ जाएगा।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल तर्क I प्रबल है।
(b) केवल तर्क II प्रबल है।
(c) न तो तर्क I और न तर्क II प्रबल है।
(d) दोनों तर्क I तथा II प्रबल हैं।

 

72. रतन, पवन के 40 मीटर दक्षिण-पश्चिम में है । यदि ललन, पवन के 40 मीटर दक्षिण-पूर्व में है, तो ललन, रतन के किस दिशा में है ?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) पूर्वी

 

73. निम्नलिखित समूह में कौन-सा इनमें नहीं है ?
(a) आँख
(b) कान
(c) दाँत
(d) ठुड्डी

 

74. संख्याओं 4.6, 0, 9.3, -4.8, 7.6, 2.3, 12.7, 3.5, 8.2, 6.1, 3.9, 5.2 की माध्यिका क्या है ?
(a) 3.8
(b) 4.9
(c) 5.7
(d) 6.0

 

75. निर्णय क्षमता का सार है
(a) समस्या समाधान
(b) विकल्पों के मध्य चयन करना
(c) वैकल्पिक क्रियाविधि को विकसित करना
(d) अनुश्रवण

 

76. निम्नलिखित पाई-चार्ट एक विद्यार्थी की प्रतिदिन विभिन्न क्रियाओं में व्यतीत समय के घंटो को (डिग्री में) दर्शाता है। वह सोने की तुलना में खेलने में कितना समय (% में) बिताता है?

(a) 10
(b) 20
(c) 25
(d) 30

 

77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A, B, C, D, E तथा F छ: गाँव हैं
D के 1 कि.मी. पश्चिम में F है
E के 1 कि.मी. पूर्व में B है
E के 2 कि.मी. उत्तर में A है
A के 1 कि.मी. पूर्व में C है
A के 1 कि.मी. दक्षिण में D है
एक कतार में पड़ने वाले तीन गाँव कौनसे हैं ?
(a) A, C, B
(b) A, D, E
(c) C, B, F
(d) E, B, D

78. कालिक सम्प्रेषण का अध्ययन जाना जाता है ।
(a) प्रोक्सेमिक्स के रूप में
(b) काइनेसिक्स के रूप में
(c) पैरालैंग्वेज के रूप में
(d) क्रोनेमिक्स के रूप में

 

79. तीन अभाज्य संख्याओं का योग 100 है । यदि उनमें से एक संख्या दूसरे से 24 अधिक हो, तो उनमें से दूसरी संख्या है
(a) 7
(b) 29
(c) 43
(d) 61

 

80. गोल्डन रूल – सर्वोत्तम नियम-नीतिशास्त्र की हर प्रणाली में निहित होता है और हर आदमी किसी न किसी रूप में इसेस्वीकारता है। अत: यह अकाट्य रूप से स्वस्थ नैतिक सिद्धान्त है। इसमें निहित तर्कदोष है
(a) लोकोत्तेजक
(b) श्रद्धामूलक
(c) दयामूलक
(d) अज्ञानमूलक

81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी निर्णय के परिणाम की व्यक्तिनिष्ठ सम्भाव्यता के अनुमान का नियम नहीं है ?
(a) उपयोगिता का आकलन
(b) प्रतिनिध्यात्मकता
(c) उपलब्धता
(d) अभियोजन

 

82. युक्ति
सभी भारतीय धार्मिक हैं।
सभी पेन्टर धार्मिक हैं।
∴ सभी पेन्टर भारतीय हैं।
इसमें निहित तर्कदोष है:
(a) विग्रह
(b) सत्तात्मक
(c) अव्याप्त मध्यम पद
(d) चतुष्पदी

 

83. यदि किसी निश्चित कोड में ‘DATE’ को ‘WZGV’ लिखा जाता है, तो निम्नलिखित में से किस कोड को ‘COME’ के लिए लिखा जा सकता है?
(a) XLNV
(b) LXNY
(c) VNXL
(d) XLVN

 

84. दूसरे चित्र में x क्या है ?

(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29

 

85. 11 से 50 के बीच कितनी संख्याएँ ऐसी है जो 7 से विभाज्य हैं, परन्तु 3 से विभाज्य नहीं हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6

 

86. A, B से अमीर है, C, A से अमीर है, D, Cसे अमीर है. Eसबसे ज्यादा अमीर है। अगर सभी को उपरोक्त अमीर के क्रम में बैठाया जाए तो किसका स्थान मध्य में होगा?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) C

 

87. एक चिड़ियाघर में खरगोश और कबूतर हैं। यदि उनके सिरों की गिनती की जाती है तो ये कुल 200 हैं और यदि उनके पैरों को गिना जाता है तो इनका योग 580 है। चिडियाघा में कुल कितने कबूतर हैं?
(a) 90
(b) 110
(c) 121
(d) 130

 

88. निम्नलिखित निर्णयन शैली में से किसमें अस्पष्टता के लिए निम्नतर सहनशीलता पायी जाती है?
(a) विश्लेषणात्मक शैली
(b) सम्प्रत्ययात्मक शैली
(c) निर्देशात्मक शैली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

89. “संप्रेषण अन्त:क्रिया के रूप में” परिप्रेक्ष्य के अनुसार प्रतिपुष्टि
(a) कभी इरादतन नहीं होती है।
(b) सदैव इरादतन होती है।
(c) शायद ही कभी लाभदायक होती है।
(d) कभी कभी गैरइरादतन होती है।

 

90. जटिल समस्याओं की स्थिति में समूह निष्पादन उच्चतर होता है
(a) केंद्रीकृत नेटवर्क में
(b) प्रतिबन्धित नेटवर्क में
(c) समस्योन्मुख नेटवर्क में
(d) विकेन्द्रित नेटवर्क में

 

91. चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गयी ₹ 12,000 की धनराशि 5 वर्ष में दुगुनी हो जाती है । 20 वर्ष बाद, यह धनराशि होगी
(a) ₹ 96,000
(b) ₹ 1,20,000
(c) ₹ 1,24,000
(d) ₹ 1,92,000

 

92. अन्य से भिन्न को चुनिये।
(a) BD 6
(b) FH 14
(c) JL 22
(d) NP 31

 

93. प्रभावी संप्रेषण में अवरोधक क्या है ?
(a) नीतिप्रवचन, निर्णयपरक होना और सांत्वना प्रदायी टिप्पणियाँ
(b) संवाद, सारांश और आत्म समीक्षा
(c) सरल शब्दों का प्रयोग, शांत प्रतिक्रिया और रक्षात्मक अभिवृत्ति
(d) वैयक्तिक कथन, नजर मिलाना और सरल वर्णन

 

94. एक ऐसा सामूहिक प्रयास जो वैकल्पिक विचार उत्पन्न कर एक प्रबंधक को समस्या का समाधान करने में सहायता करता है, कहलाता है
(a) डेल्फी तकनीक
(b) ढरे से अलग चिन्तन
(c) नामिक समूह तकनीक
(d) बुद्ध्योत्तेजक

 

95. इस कथन पर विचार कीजिए :
क्या वैज्ञानिक धर्म में विश्वास करते हैं ?
I. हाँ, क्योंकि विज्ञान, एक व्यवसाय है जो आस्था के रास्ते में नहीं आता।
II. नहीं, क्योंकि तर्क एवं आस्था दोनों एक साथ नहीं आते।
कूट:
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I तथा II दोनों
(d) या तो अथवा II

 

96. अगर ROSE को 6821 जैसा कोड है, CHAIR को कोड 73456 है और PRECH का कोड 96143 है, तो SEARCH का कोड क्या होगा?
(a) 214673
(b) 214763
(c) 264173
(d) 216473

 

97. जनप्रवाद (ग्रेप्वाइन) की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है ?
(a) इसमें किसी भी दिशा में जाने की छूट होती है।
(b) यह समूह सदस्यों की सामाजिक आवश्यकताओं को संतुष्ट करने को उद्दत होता है।
(c) यह प्रबंधन द्वारा नियंत्रित होता है।
(d) यह इसमें शामिल लोगों के स्व-हितों को पूरा करने के लिए व्यापक रूप से प्रयुक्त होता है।

 

98. आमने-सामने के सम्प्रेषण का संदर्भ होता है
(a) आद्यप्ररूप
(b) समकालिक
(c) अतुल्यकालिक
(d) समकालिक और अतुल्यकालिक दोनों

 

99. यदि A भाई है B का C पिता है A का D भाई है E का E पुत्री है B की तो, D का चाचा कौन है ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E

 

100. 1 जनवरी 1995 को रविवार था । तो 1 जनवरी 1996 को कौन-सा दिन था ?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *