अनुशासनात्मक ज्ञान का क्या अर्थ है ?
अनुशासनात्मक ज्ञान का क्या अर्थ है ?
अथवा
अन्तअनुशासनात्मक ज्ञान का क्या आशय है ?
उत्तर— अनुशासनात्मक ज्ञान का अर्थ–अनुशासनात्मक ज्ञान का अंग्रेजी शब्द ‘Disciplinary’ की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द ‘ discipulus’ से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ है शिक्षार्थी तथा ‘disciplina’ अर्थात् शिक्षण । ‘Disciplinary’ शब्द ‘disciple’ से भी सम्बन्धित है, जिसका अर्थ शिष्य या अनुयायी से है । शब्दकोश के अनुसार discipline का अर्थ है शिक्षण, जो नियंत्रण व स्वनियंत्रण के द्वारा व्यवहार परिवर्तन का माध्यम है। क्रिया के रूप में Disciplinary में का अर्थ निर्देश या अनुदेशन के नियमों का प्रशिक्षण व सोचने के तरीके तथा व्यवहार के नियमन से भी लिया जाता है अर्थात् जब कोई व्यक्ति अध्ययन (विषय) से भटक जाता है, तो उसे पुनः अध्ययन में लाया जा सकता है।
उपर्युक्त अर्थ स्पष्टीकरण के आधार पर यह कहा जा सकता है कि ‘शैक्षिक अध्ययन’ में वह सभी तत्त्व समाहित होते हैं जो अध्ययन के अर्थ को स्पष्ट करते हैं, साथ ही यह एक तकनीकी शब्द है जो अधिगम के संगठन व ज्ञान के क्रमबद्ध संचय तथा उत्पादन में सहायक होता है । वैसे अध्ययन की पहचान शिक्षण विषयों से होती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here