दल बदल कानून क्या हैं ?

दल बदल कानून क्या हैं ?

उत्तर- जब कोई व्यक्ति या जनप्रतिनिधि किसी दल विशेष के चनाव चिह पर चनाव लडे और चुनाव जीत जाने के पश्चात् उस दल को त्यागकर किसी दसो दल की सदस्यता ग्रहण कर ले तो इसे दल-बदल कहा जाता है। आए दिन दल-बदल के कारण सरकारें गिरती रही हैं। दल-बदल की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए दल-बदल कानून लागू किया गया है। नए दल-बदल कानून के अनसार अब गायकों या सांसदों को अपनी सीटें गवानी पड़ सकती है। इस सदस्यों का दल-बदल रोकने के लिए 1985 एवं 2003 में सावधान में संशोधन कर दल-बदल कानून बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *