सविनय अवज्ञा आंदोलन के क्या कारण थे ?

सविनय अवज्ञा आंदोलन के क्या कारण थे ?

उत्तर ⇒ सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रमुख कारण थे –

(i) साइमन कमीशन का बहिष्कार तथा नेहरू रिपोर्ट को अस्वीकार किया जाना,
(ii) 1929-30 की विश्वव्यापी आर्थिक मंदी,
(iii) भारत में समाजवादी का बढ़ता प्रभाव,
(iv) गाँधीजी के 11 सूत्री मांगों को मानने से इरविन का इनकार,
(v) पूर्ण स्वराज की माँग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *