झारखण्ड में खेल परिदृश्य एवं पुरस्कार-सम्मान प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में खेल परिदृश्य एवं पुरस्कार-सम्मान प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में खेल परिदृश्य एवं पुरस्कार-सम्मान

स्व – मूल्यांकन
1. झारखण्ड का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल निम्न में से कौन-सा है ? 
(a) फुटबॉल
(b) तीरन्दाजी
(c) हॉकी
(d) क्रिकेट
2. किस खिलाड़ी को ‘मोरांग गोमके’ कहा जाता है ?
(a) जयपाल सिंह 
(b) अरुणा मिश्रा
(c) दिवाकर प्रसाद
(d) निक्की प्रधान
3. इनमें से कौन-सा मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी झारखण्ड का है ? 
(a) एम. एस. धोनी
(b) सचिन तेन्दुलकर
(c) राहुल द्रविड
(d) रोहित शर्मा
4. शुभ लक्ष्मी किस खेल से सम्बन्धित हैं ? 
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट 
(c) तीरन्दाजी
(d) मुक्केबाजी
5. निम्न में से कौन-सा एक धनुर्धर झारखण्ड से नहीं है?  
(a) दीपिका कुमारी
(b) रीना कुमारी
(c) आशा रानी होरो
(d) सीमा वर्मा
6. प्रेमलता अग्रवाल का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ? 
(a) पर्वतारोही 
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) बॉक्सर
7. अनीता एक्का किस खेल से सम्बन्धित हैं ? 
(a) हॉकी 
(b) फुटबॉल
(c) तीरन्दाजी
(d) वॉलीबॉल
8. अलमा गुड़िया किस खेल से सम्बन्धित हैं ? 
(a) तीरन्दाजी
(b) वॉलीबॉल
(c) हॉकी 
(d) बास्केटबॉल
9. मंगल लिण्डा किस खेल से सम्बन्धित हैं ? 
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) तीरन्दाजी
(d) फुटबॉल
10. दीपसेन गुप्ता किस खेल से सम्बद्ध हैं ? 
(a) मुक्केबाजी
(b) शतरंज
(c) पावर लिफ्टिंग
(d) बास्केटबॉल
11. निम्न में से कौन-सा खिलाड़ी बास्केटबॉल से सम्बन्धित है ? 
(a) अलमा भेंगरा
(b) कृष्ण कुमार शाह 
(c) करुणा सिरीन
(d) केश्वर साहू
12. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी का सम्बन्ध मुक्केबाजी से है ? 
(a) निक्की प्रधान
(b) वरुण एरोन
(c) प्रेमलता अग्रवाल
(d) दिवाकर प्रसाद
13.  34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन झारखण्ड के किस नहीं हुआ था ?
(a) ची
(b) हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) जमशेदपुर
14.  34वें राष्ट्रीय खेल का प्रतीक (शुंभकर) था 
(a) मेघ
(b) टाण्डा
(c) छउवा
(d) सन्थाल धनुष
15.  34वें राष्ट्रीय खेल (तीरन्दाज) के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों की ओर से शपथ झारखण्ड के किस खिलाड़ी ने ली ?
(a) महेन्द्र सिंह धोनी
(b) लक्ष्मी पाड़िया
(c) दीपिका कुमारी
(d) मिशल बेंजामिन लकरा
16. 34वें राष्ट्रीय खेल में राज्य की महिला मुक्केबाजी में ‘लक्ष्मी पाड़िया’ ने कौन-सा पदक जीता ? 
(a) रजत
(b) काँस्य
(c) स्वर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
17. खेल महाकुम्भ, 2018 का आयोजन कहाँ किया गया? 
(a) रांची 
(b) जमशेदपुर
(c) दिल्ली
(d) जयपुर
18.  35वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरन्दाजी प्रतियोगिता में झारखण्ड ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(a) 10 
(b) 11
(c) 12
(d) 13
19. चौथी हॉकी इण्डिया लीग का फाइनल किसने जीता?
(a) जे. पी. पंजाब वॉरियर्स 
(b) कलिंगा लान्सर्स
(C) रांची रेंज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
20.  35वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में झारखण्ड का पदक तालिका में कौन-सा स्थान था ? 
(a) 12वाँ
(b) 13वाँ
(c) 14वाँ 
(d) 15वाँ
21. कीनन स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ? 
(a) बोकारो
(b) रांची
(C) जमशेदपुर 
(d) चाईबासा
22. परमवीर एल्बर्ट एक्का स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
(a) दुमका
(b) गुमला 
(c) चाईबासा
(d) बोकारो
23. वर्ष 2015 में झारखण्ड सरकार और सेण्ट्रल कोल्ड फिल्ड्स लिमिटेड के बीच झारखण्ड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना हेतु किस स्थान पर समझौता किया गया? 
(a) बोकारो
(b) रांची
(c) पलामू
(d) दुमका
24. वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार झारखण्ड के किस व्यक्ति को दिया गया ? 
(a) अर्जुन चरण
(b) भुजंग टूडू
(C) भोगला सोरेन
(d) राबीलाल टूडू
25. साहित्य अकादमी युवा सम्मान, 2018 झारखण्ड के किस व्यक्ति को दिया गया है ?
(a) परिमल हंसदा
(b) सुचित्रा हंसदा
(c) रानी मुर्मू 
(d) मैना टूडू
26. बाल साहित्य पुरस्कार, 2017 झारखण्ड के किस व्यक्ति को दिया गया है ? 
(a) अशोक भगत
(b) जोबा मुर्मू 
(c) सीमोन उराँव
(d) जमादर किस्कू
27. पद्मश्री पुरस्कार, 2018 झारखण्ड के किस व्यक्ति को दिया गया ? 
(a) दीपिका कुमारी
(b) मुकुन्द नायक
(c) दिगम्बर हंसदा 
(d) रामदयाल मुण्डा
28. पद्म भूषण पुरस्कार, 2018 किसे दिया गया है?
(a) महेन्द्र सिंह धोनी
(b) शैलेश कुमार बन्दोपाध्याय
(c) सीमोन उराँव
(d) कुहु दुलार हंसदा
29. झारखण्ड के किस व्यक्तित्व को वर्ष 2019 का पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(a) शैलेश कुमार
(b) करिथा मुण्डा 
(c) बलबीर दत्त
(d) दीपिका कुमारी
 30. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ? 
(a) गिरिजा देवी – तीरन्दाजी
(b) गोलक रजवार – फुटबॉल
(c) प्रदीप खन्ना – क्रिकेट
(d) अरुण मिश्रा – मुक्केबाजी 
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Sujeet Jha

Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *