झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर-2016

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर-2016

1. शुद्ध चांदी का रुपया का आविष्कार किसने किया ?
(a) अकबर
(b) शेरशाह
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
2. कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है ।
(a) जैव सुरक्षा समझौते से
(b) प्रदूषण से
(c) ओज़ोन क्षरण से
(d) जलवायु परिवर्तन से
3. बघात रियासत का ब्रिटिश में विलय कब हुआ ?
(a) 1848
(b) 1850
(c) 182
(d) 1853
4. निम्नलिखित में से किसने गाँधीजी के नमक आंदोलन में भाग लिया ?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(d) उपर्युक्त में से सभी
5. भारत के संविधान में किस अनुच्छेद में करों को केन्द्र द्वारा लगाया तथा एकत्रित किया जाता है लेकिन केन्द्र और राज्यों के बीच में वितरित किया जाता है ?
(a) अनुच्छेद 268
(b) अनुच्छेद 269
(c) अनुच्छेद 270
(d) अनुच्छेद 271
6. निम्न में से कौन सुशासन की विशेषता नहीं है ?
(a) जवाबदेही
(b) पारदर्शिता
(c) कानून का नियम
(d) लाल फीताशाही
7. मिथकों और कहावतों के रूप में प्रशासन के सिद्धान्तों को किसने अस्वीकार किया है ?
(a) हर्बर्ट साइमन
(b) ड्वाइट वाल्डो
(c) फ्रैंक मेरिनी
(d) एफ. डब्ल्यू. रिग्स
8. ‘राज्य हर जगह है: यह अन्तराल शायद ही कोई छोड़ता है’ यह कथन किस धारणा की व्याख्या करता है ?
(a) कल्याणकारी राज्य
(b) कम्युनिस्ट राज्य
(c) लोकतांत्रिक राज्य
(d) पुलिस राज्य
9. विषाक्त मस्टर्ड गैस होती है ।
(a) गैस
(b) द्रव
(c) ठोस
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
10. डाइनामाइट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक (Chemical) है।
(a) ग्लाइसेराल
(b) ग्लाइसेराल ट्राईएसीटेट
(c) ग्लाइसेराल ट्राईनाइट्रेट
(d) ग्लाइसेराल ट्राईआयोडेट
11. मानव रक्त में अल्कोहल की कितनी प्रतिशत मात्रा मृत्यु का कारण होती है ?
(a) 2.0
(b) 3.0
(c) 5.0
(d) 7.0
12. सूचना प्रौद्योगिकी को परिभाषित कर सकते
(a) कम्प्यूटर्स + कनेक्टिविटी
(b) कम्प्यूटर्स + नेटवर्क
(c) हार्डवेयर + सॉफ्टवेयर
(d) कनेक्टिविटी + हार्डवेयर
13. खोरठा संकलनों का प्रकाशन ‘मेघदूत’ नाम से किस रचनाकार ने किया ?
(a) भुवनेश्वर दत्त शर्मा ‘व्याकुल’
(b) ए. के. झा
(c) नरेश प्रसाद सिंह
(d) श्रीनिवास पानुरी
14. मुंडा परंपरा का ‘रिजगढ़’ किस स्थल से संबंधित है?
(a) रोहतासगढ़
(b) बीजनगढ़
(c) पालीगढ़
(d) राजगीर
15. फ्रेंडशिप: – 2016 क्या है ?
(a) रूस और पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास।
(b) अमेरिका और भारत के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास ।
(c) भारत और अफगानिस्तान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास।
(d) भारत और कज़ाकिस्तान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास ।
16. 14 वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया था ?
(a)वियंतियेन
(b) इस्लामाबाद
(c) ढाका
(d) दावोस
17. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) द हेग
(b) नैरोबी
(c) न्यूयार्क
(d) वाशिंग्टन डी.सी.
18. दीपिका पल्लीकल किस खेल से संबंधित है ?
(a) स्क्वॉश
(b) हैंडबाल
(c) बैडमिंटन
(d) टेनिस
19. वेलोड्रोम किस खेल से संबंधित है ?
(a) टेनिस
(b) तलवारबाजी
(c) मुक्केबाजी
(d) साइक्लिंग
20. ‘संघमित्रा कलिता’ को हाल ही में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(a) पुलित्जर अवार्ड
(b) बुकर्स अवार्ड
(c) ज्ञानपीठ अवार्ड
(d) द लीजन ऑफ हॉनर
21. ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ की रूपरेखा किसने तैयार की ?
(a) रहमत अली
(b) सिकंदर हयात् खाँ
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) फज़लुल हक
22. भारतीय स्वतंत्रता के समय अंग्रेजी महाराज था-
(a) जार्ज पंचम
(b) जार्ज षष्ठ्म
(c) राजा एडवर्ड सप्तम
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
23. माउण्टबेटन योजना (जून 1947) ने निम्नलिखित में से किस (किन) प्रांत (प्रांतों) में लोक निर्णयार्थ संस्तुति की थी ?
(a) सिंध
(b) बलूचिस्तान
(c) उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत
(d) उपर्युक्त में से सभी
24. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(a) भारत का कुल क्षेत्रफल – 3.28 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(b) भारत का अक्षांशीय विस्तार 8°4′ उ. से 37°6′ उ.
(c) भारत का रेखांशीय विस्तार पू. – 68°7 पू. –  97°25′ पू.
(d) भारत में राज्यों की संख्या – 26
25. दूसरे प्रशासनिक आयोग की कौनसी प्रतिवेदन ने भारत में सुशासन की बाधाओं की पहचान की है ?
(a) ‘शासन में नैतिकता’
(b) ‘नागरिक केन्द्रित प्रशासन : शासन  का केन्द्रबिन्दु’
(c) ‘ई-शासन को बढ़ावा’
(d) ‘स्थानीय शासन’
26. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में जिला योजना समिति का गठन होता है ?
(a) अनुच्छेद 243 ZD
(b) अनुच्छेद 244 ZD
(c) अनुच्छेद 242 ZD
(d) अनुच्छेद 243 ZE
27. जोड़ियाँ बनाइए :
सूची – I (वर्ष) – सूची -II (समिति)
(1) 1949-51.(a) स्थानीय वित्त जांच समिति
(2) 1953-54 (b) कराधान जांच आयोग
(3) 1963-66 (c) ग्रामीण – शहरी सम्बन्ध समिति
(4) 1985-88 (d) शहरीकरण पर राष्ट्रीय आयोग
कूट :
1  2  3  4
(a)     a  b  c  d
(b)     b  c  d  a
(c)     c  d  a  b
(d)    d  c  b  a
28. चौदहवें वित्त आयोग सिफारिशों के आधार पर संघीय करों के कुल आय का हिस्सा, केन्द्र से राज्य के मध्य वृद्धि के लिए निश्चित किया गया है
(a) 32 प्रतिशत
(b) 37 प्रतिशत
(c) 42 प्रतिशत
(d) 41 प्रतिशत
29. एक किलोबाइट में कितने बिट्स होते हैं ?
(a) 1024
(b) 1000
(c) 8024
(d) 8192
30. निम्नलिखित में से कौन आउटपुट डिवाइसनहीं है?
(a) मॉनिटर
(b) टचस्क्रीन
(c) प्रिन्टर
(d) प्लॉटर
31. निम्नलिखित में से कौन एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(a) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(b) गुगल क्रोम
(c) लिन्क्स्
(d) ओपन ऑफिस
32. सुनहरे चावल में बीटा-कॅरोटीन जीन कहाँ से आता है ?
(a) गाजर
(b) डैफोडिल
(c) चुकन्दर
(d) पपीता
33. चंद्रमा पर जाने के लिए दुनिया की पहली प्राईवेट फ्लाईट योजना का नाम
(a) मून एक्सप्रेस
(b) मून फ्लाईट
(c) चंद्रयान
(d) मून मेल
34. अफ़गानिस्तान की पहली महिला गवर्नर है।
(a) मलाला युसुफजाही
(b) मासूमारा मुरादी
(c) फरीदा शेख
(d) चाँद उस्मानी
35. रियो ओलिम्पिक्स में तुबालू राष्ट्र ने कितने सदस्यों / प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लिया था ?
(a) 5
(b) 3
(c) 1
(d) 9
36. विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन- 2016 (WEF) कहाँ पर आयोजित हुई ?
(a) स्विटजरलैंड
(b) लाओस
(c) ऑस्ट्रिआ
(d) फ्राँस
37. ‘नवनाथन पिल्लई’ को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) बुकर्स अवॉर्ड
(b) पुलित्जर अवॉर्ड
(c) आस्कर अवॉर्ड
(d) द लीजन ऑफ हॉनर
38. नेशनल सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट (NCDM) कहाँ स्थित है?
(a) नागपुर
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) पुणे
39. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय-आपदाप्रबंधन योजना’ (NDMP) कब जारी की ?
(a) 1 जून
(b) 2 जून
(c) 3 जून
(d) 1 मई
40. चक्रीय निर्धन वे हैं
(a) जो सदैव निर्धन रहते हैं।
(b) जो निरंतर निर्धन और गैर-निर्धन होते रहते हैं।
(c) जो अधिकांश समय धनी रहते हैं, पर यदा-कदा निर्धन रहते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी
41. भारत का वह कौनसा स्थान है जहाँ बंगाल. की खाड़ी, अरब सागर तथा हिन्द महासागर मिलते हैं ?
(a) कन्याकुमारी
(b) इन्दिरा पाइंट
(c) नागरकोइल
(d) रामेश्वरम्
42. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन सा स्थान है ?
(a) पाँचवाँ
(b) छठाँ
(c) सातवाँ
(d) आठवाँ
43. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिए:
(a) महादेव पर्वत श्रृंखला
(b) मैकाल पर्वत शृंखला
(c) छोटा नागपुर पठार
(d) खासी की पहाड़ियाँ
उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए :
(a) 1, 2, 3, 4.
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 3, 2, 4
सॉल्व्ड पेपर – 2016 (पेपर-I)
44. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है ?
नदी – राज्य
(a) इन्द्रावती – झारखण्ड
(b) भीमा – तमिलनाडु
(c) लूनी – राजस्थान
(d) घटप्रभा – केरल
45. नेशलन ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन. जी. टी.) भारत सरकार द्वारा स्थातिप किया गया था ।
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011
46. भारत के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित में से, कौनसा कथन जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के संदर्भ में सत्य नहीं है?
(a) क्लीन डेवलपमेन्ट मेकॅनिज्म (CDM) की स्थापना।
(b) नेशनल एडापटेशन फंड के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए का प्रारम्भिक कोष के रूप में निवेश ।
(c) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित BASIC की 19वीं बैठक में शामिल न होना ।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
47.. सभी प्रकार के सामाजिक विभेद का उन्मूलन मानवाधिकार की किस पीढ़ी के अंतर्गत आता है ?
(a) पहली पीढ़ी
(b) दूसरी पीढ़ी
(c) तीसरी पीढ़ी
(d) चौथी पीढ़ी
48. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का पहला पुरस्कार हाल ही में किस फिल्म को मिला है ?
(a) पिंक
(b) ब्लैक एण्ड वाइट
(c) रेड एण्ड वाइट
(d) ब्लैक
49. पंचधारा योजना सम्बन्धित है –
(a) नदी जल प्रबन्धन से
(b) नारी कल्याण एवं विकास से
(c) एल. पी. जी वितरण से
(d) भूजल प्रबन्धन से
50. पौधों में वाइट बड रोग किसकी कमी से होता है?
(a) जिंक
(b) कॉपर
(c) बोरॉन
(d) मैंगनीज
51. दूध का सफेद रंग होता है
(a) कैसीन से
(b) एल्बुमिन से
(c) लैक्टोज से
(d) ग्लोबुलिन से
52. वेब पोर्टल DACNET सम्बन्धित है
(a) इ- एग्रीकल्चर से
(b) इ- कॉमर्स से
(c) इ- बिजनेस से
(d) इ- लाजिस्टिक्स से
53. विश्व का प्रथम कैशलेस अर्थव्यवस्था वाला देश
(a) कनाडा
(b) स्वीडन
(c) फ्राँस
(d) बेल्जियम
54. रियो ओलिम्पिक्स की सबसे युवा एथलीट कौन थी ?
(a) दीपा करमाकर
(b) वरजीनिया थ्रेशर
(c) गौरिका सिंह
(d) एमिली सीबोहन
55. ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार स्वच्छता के मामले में सबसे ऊपर कौन सा राज्य है ?
(a) झारखण्ड
(b) सिक्किम
(c) केरल
(d) तेलंगाना
56. भारत में सर्वाधिक गति से चलनेवाली ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’, 4 अप्रैल, 2016 को कहाँ-से-कहाँ तक चली ?
(a) नई दिल्ली से लखनऊ तक
(b) हज़रत निजामुद्दीन से आगरा तक
(c) दिल्ली से चंडीगढ़ तक
(d) मुंबई से पुणे तक
57. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ है
(a) तकनीकी के परिवर्तन से उत्पन्न बेरोजगारी
(b) श्रम की उत्पादकता का कम होना
(c) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य है
(d) बड़ी तादाद में लोगों का बेरोजगार रहना
58. ‘राजीव आवास योजना’ जो 2011 में शुरू की गई थी, उसे कब तक के लिए विस्तारित किया गया है ?
(a) 2016
(b) 2020
(c) 2021
(d) 2022
59. 2016 को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा किस रूप में मनाया जा रहा है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष
(b) अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष
(c) अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता वर्ष
(d) अंतर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष
60. यूनेस्को (UNESCO) का 195वाँ सदस्य कौन है?
(a) फलस्तीन
(b) कज़ाखिस्तान
(c) क्रोएशिया
(d) दक्षिण
61. भारत में हड़प्पा का बृहत् स्थल है
(a) राखीगढ़ी
(b) ढोलवीरा
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
62. ऋग्वेदिक जन सभा जो न्यायिक कार्यों से संबंधित थी –
(a) सभा
(b) समिति
(c) विधाता
(d) उपर्युक्त में से सभी
63. ‘यमक’ बुद्ध ‘पितक’ से संबंधित है
(a) सूत्त
(b) विनय
(c) अभिधम्म
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
64. चीनी तीर्थयात्री जिसने छठी शताब्दी में भारत दर्शन किया ।
(a) युआन च्वांग
(b) फाहियान
(c) सुंग युन
(d) आइजिंग
65. झारखण्ड में वार्षिक वर्षा अंतराल है।
(a) 60 से 100 सेन्टीमीटर के मध्य
(b) 100 से 200 सेन्टीमीटर के मध्य
(c) 200 से 300 सेन्टीमीटर के मध्य
(d) 300 सेन्टीमीटर से अधिक
66. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
क्षेत्र – मुख्य संसाधन
(a) कोल्हान – खनिज संसाधन
(b) कच्छ – वन संसाधन
(c) मालाबार तट – जल संसाधन
(d) मध्य गंगा मैदान – मृदा संसाधन
67. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
क्षेत्र – मुख्य आर्थिक क्रियाकलाप
(a) लद्दाख – सूती वस्त्रोद्योग
(b) दण्डकारण्य – जूट की कृषि
(c) उत्तरी बिहार – चीनी उद्योग
(d) रायल सीमा – चाय की बागान
68. भारत में निम्न राज्यों में उच्च से निम्न जनसंख्या घनत्व का 2011 की जनगणना के अनुसार सही क्रम क्या है ?
(a) पंजाब – बिहार – झारखण्ड – उत्तराखण्ड
(b) बिहार – पंजाब – झारखण्ड उत्तराखण्ड
(c) बिहार – पंजाब – उत्तराखण्ड – झारखण्ड
(d) पंजाब बिहार – – उत्तराखण्ड झारखण्ड
69. 2004-05 के 61वें एन. एस. एस. ओ. डाटा में निर्धनता आकलन करने के लिए विधि अपनायी गई है-
(a) यूनीफॉर्म रिकॉल मेथड (यू. आर. एम.)
(b) मिक्स्ड रिकॉल मेथड ( एम. आर एम.)
(c) यू. आर. एम. और एम. आर. एम. दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
70. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) 67 प्रतिशत जनता को कानूनी रूप से सब्सिडी वाले खाद्य प्रदान करती है ।
(b) यह 75 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या और 50 प्रतिशत शहरी जनसंख्या को आच्छादित करती है। P
(c) इसके केवल दो अनुच्छेद हैं, जो कीमत की समस्या और भोजन की पौष्टिकता के स्तर का निर्धारित करता है।
(d) उपरोक्त सभी ।
71. राष्ट्रीय विनिर्माण नीति भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई थी –
(a) 2010
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2013
72. स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एस. इ. जेड़) की नीति देश में पहली बार आरंभ की गई थी –
(a) 1991
(b) 2000
(c) 2005
(d) इनमें से कोई नहीं।
73. संथाल परगना क्षेत्र को अति प्राचीन काल में क्या कहा जाता था ?
(a) नरीखंड
(b) मान-वर्जिका
(c) करतासिना
(d) इनमें से कोई नहीं
74. साफा – होर आंदोलन किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है ?
(a) मुंडा
(b) हो
(c) संथाल
(d) खड़िया
75. निम्नलिखित में से कौन आदिम जनजाति है?
(a) कवर
(b) कोरा
(c) करमाली
(d) कोरवा
76. ‘अंडी’ और ‘ओपोरतीपि’ नाम से प्रचलित विवाह किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है ?
(a) हो
(b) पहाड़िया
(c) मुंडा
(d) उराँव
77. रियो पॅरा – ऑलिम्पिक में भारत कौन-से स्थान पर रहा ?
(a) 42 वें
(b) 43 वें
(c) 44 वें
(d) 32 वें
78. रणथम्भोर की प्रसिद्ध बाघिन जिसकी हाल ही में मृत्यु हुई है, उसका नाम क्या है ?
(a) मछली
(b) सोनल
(c) शेरी
(d) शत्रुजीत
79. भारत की पहली सशस्त्र परमाणु पनडुब्बी है –
(a) आई. एन. एस. तिहायु
(b) आई. एन. एस. विराट
(c) आई. एन. एस. अरिहन्त
(d) आई. एन. एस. अस्त्रधारिणी
80. प्रोजेक्ट लून (LOON) संबंधित है –
(a) अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी से
(b) बेतार संचार प्रौद्योगिकी से
(c) सौर ऊर्जा उत्पादन प्रौद्योगिकी से
(d) जल-सरंक्षण प्रौद्योगिकी से
81. चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्ष पर विजय का वर्ष था
(a) ईस्वी 612
(b) ईस्वी 618
(c) ईस्वी 622
(d) ईस्वी 634
82. चुम्बकीय दिशासूचक का भारतीय महासागरों में प्रयोग की प्रारम्भिक सूचना किसके द्वारा दी गई ?
(a) मार्को पोलो
(b) इब्न बतूता
(c) सदरुद्दीन मुहम्मद ‘औफ़ी’
(d) निकोलो कोंटी
83. प्रथम वास्तविक मेहराब किस सल्तनतकालीन स्मारक में दृशातीत् है ?
(a) इल्तुतमिश का मकबरा
(b) बलबन का मकबरा
(c) अलाई दरवाजा
(d) कूवतुल इस्लाम मस्जिद
84. अति कट्टरपंथी सूफी संप्रदाय था
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) नक्शबंदी
(d) कादिरी
85. सूची – 1 को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची – 1 – सूची – II
जनजाति – मूल राज्य
(A) थारु – (1) राजस्थान
(B) भील – (2) हिमाचल प्रदेश
(C) गद्दी –  (3) झारखण्ड
(D) मुंडा – (4) उत्तर प्रदेश
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   2  1   3
(b)     1   3  4   2
(c)     4   1  3   2
(d)    4   1  2   3
86. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को संयुक्त राष्ट्रीय आयोग के किस संशोधन के अन्तर्गत दो अलग निकायों में बाँटा गया है ?
(a) 42वें संशोधन
(b) 44वें संधोधन
(c) 89वें संशोधन
(d) 93वें संशोधन
87. मूल भारतीय संविधान में कितने भाग, अनुच्छेद और अनुसूची थे ?
(a) 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(b) 24 भाग, 450 अनुच्छेद और 12 अनुसूची
(c) 22 भाग, 390 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(d) 24 भाग; 425 अनुच्छेद और 12 अनुसूची
88. भारत में राजनीतिक दलों से दलबदल की बुराई को किस संशोधन के अन्तर्गत अधिनियमित किया गया है?
(a) 52वें संशोधन
(b) 54वें संशोधन
(c) 56वें संशोधन
(d) 58वें संशोधन
89. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में कौन सा बिन्दु नहीं है?
(a) 8 प्रतिशत वास्तविक जी. डी. पी. विकास दर।
(b) 4 प्रतिशत कृषि विकास दर
(c) प्रति व्यक्ति उपभोक्ता निर्धनता 10 प्रतिशत तक कम करना ।
(d) उपरोक्त सभी ।
90. राइबोजाइम्स होते हैं
(a) डी. एन. ए.
(b) आर. एन. ए.
(c) प्रोटीन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
91. मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन यौगिकों के कारण होती है ?
(a) अमीनो यौगिक
(b) एल्डिहाइडिक यौगिक
(c) सल्फर यौगिक
(d) नाइट्रो यौगिक
92. नान-स्टिक फ्राइंग कड़ाली में लेप लगा होता है
(a) आरलान
(b) टेफ्लान
(c) पालीस्टाइरिन
(d) पालीप्रोपाइलिन
93. शासक पूरणमल के द्वारा निम्नलिखित में से किस मंदिर का निर्माण करवाया गया ?
(a) राँची स्थित जगन्नाथ मंदिर
(b) देवघर स्थित शिव मंदिर
(c) राँची स्थित पहाड़ी शिव मंदिर
(d) इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर
94. महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में है ?
(a) पलामू
(b) कोडरमा
(c) चतरा
(d) लातेहार
95. ‘आजंन धाम’ झारखंड के किस जिले में है ?
(a) गुमला
(b) गढ़वा
(c) गिरिडीह
(d) गोड्डा
96. झारखंड निवासी दीपसेन गुप्ता का नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
(a) तीरन्दाजी
(b) बास्केटबॉल
(c) एथलेटिक्स
(d) शतरंज
97. स्टैंड अप इंडिया स्कीम का प्रयोजन
(a) अनुसूचित जाति / जनजाति एवं महिला उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
(b) पिछड़े वर्ग के उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
(c) सिर्फ अनुसूचित जाति के उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
(d) सिर्फ महिला उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *