बिहार में पाए जाने वाले खनिजों को वर्गीकृत कर किसी एक वर्ग के खनिज का वितरण एवं उपयोगिता को लिखिए।
बिहार में पाए जाने वाले खनिजों को वर्गीकृत कर किसी एक वर्ग के खनिज का वितरण एवं उपयोगिता को लिखिए।
उत्तर-बिहार में पाए जाने वाले खनिज को निम्न रूप में वर्गीकत किया जा सकता है –
(i) धात्विक खनिज-बॉक्साइट, सोना, मैंगनेटाइट
(ii) अधात्विक खनिज-चूना-पत्थर, अभ्रक, डोलोमाइट, पाइराइट
(ii) परमाणु खनिज-ग्रेफाइट
(iv) ईंधन खनिज-पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस आदि।
धात्विक खनिज – के वितरण एवं उपयोगिता का वर्णन निम्नलिखित रूप में किया जाता है। बॉक्साइट – वितरण गया, जमुई, बाँका आदि जिलों में।
उपयोग – एलुमीनियम निकालकर वायुयान, बरतन, तार बनाने में किया जाता है।
मैग्नेटाइट-वितरण — बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में।
उपयोगिता – लोहा निकालकर विभिन्न उपयोगी सामान बनाने में सोना-वितरण-बिहार की नदियों के रेतकण में ।
उपयोग – आभूषण निर्माण में प्रयोग होता है। बिहार में उत्पादन प्रारंभ नहीं हो सका है।