बिहार में वन्यजीवों के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करे।
बिहार में वन्यजीवों के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करे।
उत्तर-बिहार में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कदम उठाना जरूरी है-
(i) वन बिनाश पर जल्दी विराम लगाना चाहिए, जिससे वन्य जीवों का आश्रय स्थल सुरक्षित रूप में बना रहे।
(ii) आखेट पर पाबंदी लंगाया जाए।
(iii) वन्य प्राणियों के प्रजनन बढ़ाने के प्रयास किये जाएँ ।
(iv) रासायनिक दवाओं के प्रभाव से भी वन्यजीवों की प्रजनन क्षमता घट रही है। ऐसे दवाओं के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
(v) इस संदर्भ में सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। वन्यजीवों के संरक्षण में कई स्वयंसेवी संस्थाएँ कार्य कर रही है। इनमें प्रयास, तरूमित्र, प्रत्युष, मंदार, नेचर क्लब प्रमुख हैं। बेगूसराय जिला का कॉवर झील और दरभंगा जिला का कुशेश्वर स्थान वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है जहाँ पहले पक्षियों का शिकार किया जाता था, लेकिन अब पूर्णतः शिकार करना वर्जित हो गया है।