मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 5

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 5

1. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपना प्रथम धर्मोपदेश दिया ?
(a) वैशाली
(b) बोधगया
(c) राजगृह
(d) सारनाथ
2. प्राचीन काल के महान विधि निर्माना थे
(a) अशोक
(b) आर्यभट्ट
(c) मनु
(d) वात्यायन
3. निम्नलिखित में से मध्य एशिया के किस 1192 में उत्तर भारत को जीता ने शासक था ?
(a) जलालुद्दीन मंकवानी
(b) गजनी का महमूद
(c) शिहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी
(d) चंगेज खां
4. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी ?
(a) रजिया सुल्तान
(b) चाँदवीवी
(c) दुर्गावती
(d) नूरजहाँ
5. निम्नलिखित में से किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था ?
(a) शाह बंगम ने
(b) हाजी बेगम नं
(c) मुमताज महल बंगम ने
(d) नूरुत्रिसा बेगम ने
6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
1. गांधी- इर्विन समझौता
2. भगतसिंह की फाँसी
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1931 का करांची अधिवेशन
4. चन्द्रशेखर आजाद की शहादत नीचे दिए गए कूट से घटनाओं का सही कालक्रम प्राप्त कीजिए:
कूट :
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 3, 2
7. 1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया ?
(a) बम्बई
(b) एम. एन. राय
(c) सोमेन्द्रनाथ टैगोर
(d) शचीन्द्रनाथ सान्याल
8. ऐतिहासिक ‘डांडी मार्च’ का संबंध है
(a) निर्वाचन के बहिष्कार से
(b) नमक कानून को तोड़ने से
(c) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(d) छूआछूत को दूर करने से
9. निम्नलिखित में से किसने मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत’ कहा था ? 
(a) एनी बेसेन्ट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) बालगंगाधर तिलक
(d) उपरोक्त में से किसी ने नहीं
10. किसने कहा था, “आजादी लगभग हमारी पहुँच में है, हमें इसे कंसकर पकड़ लेना ‘है ‘?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) शोकत अली
11. 1885 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष थे
(a) जॉर्ज यूले
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) डब्ल्यू.सी. बमर्जी
(d) डब्ल्यू. वेडर बर्न
12. श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना की –
(a) लंदन में
(b) पेरिस में
(c) बर्लिन में
(d) सैन फ्रान्सिस्को में
13. निम्नलिखित में से किसने कहा था “महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं” 
(a) डा. बी.आर. अम्बेडकर
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) वी. डी. सावरकर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. वह कौन सा प्रान्त था जहाँ 1937 के आम निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था ?
(a) बम्बई
(b) असम
(c) उड़ीसा
(d) बिहार
15. नीचे उन व्यक्तियों की सूची दी गयी है जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष हुए। उन्हें तिथि के अनुसार क्रमबद्ध कीजिए । अपना उत्तर नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर दीजिये –
1. महात्मा गांधी
2. जवाहर लाल नेहरू
3. बल्लभ भाई पटेल
4. श्रीमती सरोजिनी नायडू
कूट :
(a) 1, 2, 3 तथा 4
(b) 1, 3, 4 तथा 2
(c) 1, 4, 2 तथा 3.
(d) 4, 3, 1 तथा 2
16. कांग्रेस (आई) द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के कारण ही पदत्याग करना पड़ा –
(a) चरण सिंह को
(b) चन्द्रशेखर को
(c) एच.डी. देवगौड़ा को
(d) उपरोक्त सभी को
17. निम्नलिखित घटनाएं किस कालानुक्रम में घटित हुई ?
(A) चौरी चौरा की घटना
(B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(C) रौलेट सत्याग्रह
(D) चम्पारन सत्याग्रह
(a) A, B, C, D
(b) B, C, D, A
(c) D, C, B, A
(d) C, B, D, A
18. चौराबड़ी ग्लेशियर स्थित है –
(a) केदारनाथ मंदिर के दक्षिण में
(b) केदारनाथ मंदिर के पश्चिम में
(c) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
(d) केदारनाथ मंदिर के पूर्व में
19. निम्नांकित नदियों में से कौन सी एक उत्तर प्रदेश से नहीं गुजरती है ? 
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) समगंगा
(d) झेलम
20. सारनाथ स्थित है
(a) केरल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) गुजरात में
(d) उत्तर प्रदेश में
21. निम्नकित में से गेहूँ की फसल का कौन सा रोग है? 
(a) रस्ट
(b) ब्लास्ट
(c) टिक्का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ? 
(a) बैलाडिला – मध्य प्रदेश
(b) केमानगुण्डी – कर्नाटक
(c) सिंहभूमि – झारखंड
(d) मयूरभंज – उड़ीसा
23. भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
(a) असम
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
24. भारत में निम्न में से कौन एक कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
25. निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक अभ्रक का उत्पादन नहीं करता है ? 
(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश
26. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है? 
(a) रामागुण्डम – उर्वरक
(b) चितरंजन – लोकोमोटिव
(c) कोरबा – एल्युमिनियम
(d) पिम्परी – कीटनाशक दवाएं
27. निम्नलिखित राज्यों को उनके राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मिजोरम
(C) नागालैण्ड
(D) सिक्किम
कूट :
(a) B, A, C, D
(b) A, B, C, D
(c) D, C, B, A
(d) C, D, A, B
28. भारत में कोयले को संचालित करने वाला बारहवाँ प्रमुख पत्तन विकसित हो रहा है
(a) चेन्नई के निकट
(b) पाराद्वीप के निकट
(c) काकीनाडा के निकट
(d) विशाखापत्तनम् के निकट
29. सूर्य के निकटतम् ग्रह है
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) शुक्र
(d) प्लूटो
30. पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
(a) प्लाज्मा
(b) वाष्पीकरण गैस
(c) श्यान द्रव
(d) ठोस
31. कथन (A) भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में वर्षा होती है।
कारण (R) : जाड़े में यहाँ पछुआ हवाएँ चलती हैं।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
32. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है ? 
(a) आर्द्र शीत ऋतु – शुष्क ग्रीष्म ऋतु – इटली
(b) वर्ष भर आर्द्र – सूडान
(c) आर्द्र ग्रीष्म ऋतु शुष्क शीत ऋतु – ईरान
(d) वर्ष भर शुष्क – चिली
33. माउंट टिअलिस स्थित है
(a) जर्मनी में
(b) फ्रांस में
(c) स्विट्जरलैंड में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
34. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है ? 
(a) हैम्बर्ग – एल्ब नदी
(b) बेलग्रेड- सीन नदी
(c) कीव -डान नदी
(d) लाहौर-सतलज नदी
35. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य को ‘ब्लू ग्रास स्टेट’ भी कहा जाता है? 
(a) कैलिफोर्निया
(b) केनटुकी
(c) मॉनटाना
(d) टेक्सास
36. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) डॉनबास बेसिन- कोयला
(b) मेसाबी रेज- तांबा
(c) मोसुल- खनिज तेल
(d) ट्रांसवाल – सोना
37. आपातकाल की घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है
(a) एक माह के अंदर
(b) दो माह के अंदर
(c) एक वर्ष के अंदर
(d) छः माह के अंदर
38. निम्नांकित में कौन सा एक संविधान का अंग नहीं है?
(a) निर्वाचन आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) अन्तर्राज्य परिषद
(d) योजना आयोग
39. निम्नांकित में से भारत के किस ध न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में भी काम किया
(a) जस्टिम एम. हिदायतुल्लाह
(b) जस्टिस मेहर चंद महाजन
(c) जस्टिस पी.एन. भगवती
(d) जस्टिस वी.के. मुखर्जी
40. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है
(a) केवल लोकसभा में
(b) संसद के किसी भी सदन में
(c) संसद की संयुक्त बैठक में
(d) केवल राज्यसभा में
41. भारतीय संसद की सम्प्रभुता प्रतिबंधित है
(a) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों से
(b) न्यायिक समीक्षा से
(c) विपक्षी दल के नेता से
(d) भारत के प्रधानमंत्री की शक्तियों से
42. लोकसभा और राज्य सभा में गणपूर्ति संख्या है
(a) कुल सदस्य संख्या का 1/5
(b) कुल सदस्य संख्या का 1/6
(c) कुल सदस्य संख्या का 1/10
(d) कुल सदस्य संख्या का 1/8
43. सरकारिया आयोग की सिफारिशों का संबंध है
(a) राजस्व वितरण से
(b) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
(c) संसद की सदस्यता से
(d) केन्द्र और राज्यों के संबंधों से
44. निम्नलिखित भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आकार को सीमित करता है ?
(a) 78वां संशोधन
(b) 91वां संशोधन
(c) 88वां संशोधन
(d) 90वां संशोधन
45. भारत के संविधान के 73वें संशोधन का संबंध है
(a) केन्द्र और राज्यों के संबंधों स
(b) सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों से
(c) संसद सदस्यों के वेतन एवं विशेषा. से
(d) पंचायती राज व्यवस्था से
46. लड़कियों के लिए भारत में विवाह विधिक न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 23 वर्ष
47. जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ 
(a) 1991 में
(b) 1994 में
(c) 1996 में
(d) 1999 में
48. पिछड़े देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था ? 
(a) जी. मिर्डल द्वारा
(b) डब्लू.ए. लेविस द्वारा
(c) आर. नर्कसे द्वारा
(d) ए. सेमुअलसन द्वारा
49. हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव महसूस किया गया –
(a) गेहूँ के उत्पादन में
(b) चावल के उत्पादन में
(c) दालों के उत्पादन में
(d) तिलहन के उत्पादन में
50. भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कश्मीर
(d) केरल
51. निम्नलिखित में से कौन सा ‘पीत-क्रांति’ से संबंधित है ?
(a) मत्स्य उत्पादन
(b) अनाज उत्पादन
(c) दुग्ध उत्पादन
(d) तिलहन उत्पादन
52. भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे –
(a) सम्पत्ति का विवरण समान करते हैं
(b) अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं
(c) कम लागत पर उत्पादन करते हैं
(d) कम पूँजी विनियोग की अपेक्षा करते हैं
53. ‘उद्योग बंधु’ है है एक
(a) श्रमिक आपूर्ति एजेन्सी
(b) रुग्ण उद्योग पुनर्वास एजेन्सी
(c) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना एवं संबंधित समस्याओं के निराकरण में सहायता करने के लिए समिति
(d) औद्योगिक विकास के वित्तीयकरण के लिए एजेन्सी
54. निम्नलिखित में से किस एक कर समूह को, जो केन्द्र सरकार द्वारा एकत्र किये जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है ? 
(a) आयकर, निगमकर, तटकर
(b) आयकर, निगमकर, उत्पादकर
(c) उत्पादकर, आय पर उपकर, निगमकर
(d) उत्पादकर, आय पर उपकर, तटकर
55. केन्द्रीय सहकारी बैकों का कार्यक्षेत्र है
(a) जनपद स्तर पर
(b) राज्य स्तर पर
(c) राष्ट्रीय स्तर पर
(d) ब्लॉक स्तर पर
56. लीड बैंक का कार्य किया जाता है
(a) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) किसी भी बैंक द्वारा
(d) इस कार्य हेतु नामित बैंक द्वारा
57. भारत का सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़ा वाणिज्य बैंक है
(a) बैंक ऑफ इंडिया
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
58. भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास निम्नलिखित में से किसका कार्य है ?
(a) आई.ए.ए.आई.
(b) आई.टी.डी.सी.
(c) आई.टी.सी.
(d) एच.आई.सी.
59. ‘पत्र स्वर्ण’ का अर्थ है
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार
(b) विश्व बैंक की विशेष सहायता सुविधा
(c) वे मुद्राएँ जो अब भी स्वर्णमान पर हैं
(d) घाटा – प्रबंधन
60. भारत निर्यात द्वारा अधिकतम विदेशी विनिमय अर्जित करता है
(a) चर्म वस्तुओं से
(b) हस्तशिल्प में
(c) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं से
(d) इन्जीनियरिंग वस्तुओं से
61. पराश्रव्य तरंगों के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. ये कीड़ों को नष्ट कर सकती है।
2. ये कपड़ों से धूल हटाकर उन्हें साफ कर सकती है।
3. इनका उपयोग बीमारियों के उपचार के लिए किया जा सकता है।
4. ये स्वचालित दरवाजों को नियंत्रित कर सकती है। में
> उक्त कथनों में –
(a) 1 तथा 2 सही है
(b) 3 तथा 4 सही है
(c) 1, 2 तथा 3 सही है
(d) सभी सही हैं
62. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसें हैं जो विद्यमान होती हैं
(a) यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो पर
(b) बृहस्पति, शनि तथा मंगल पर
(c) यूरेनस, नेप्च्यून तथा शुक्र पर
(d) मंगल तथा शुक्र पर
63. वैश्विक ऊष्णन उत्सर्जन के कारण होता है
(a) नाइट्रोजन के
(b) कार्बन डाइऑक्साइड के
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड के
(d) हाइड्रो कार्बन के
64. बारूद के मुख्य अवयव हैं
(a) पोटाश, गंधक तथा कार्बन
(b) पोटाश, गंधक तथा सोडियम
(c) गंधक, कार्बन तथा मैग्नीशियम
(d) कार्बन, पोटाश तथा लौह चूर्ण
65. आयोडीन प्राप्त होता है
(a) लेमिनेरिया से
(b) पॉलिसाइफोनिया से
(c) कारा से
(d) स्पायरोगायरा से
66. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से कीजिये – 
सूची-I (पौधा) – सूची-II (उपयोग)
 A. ब्राह्मी 1. मधुमेह दूर करने वाला
B. सदाबहार 2. वातहर
C. पुदीना 3. कफोत्सारक
D. तुलसी 4. मस्तिष्क का टॉनिक
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   4   3   2
(b)     4   1   2   3
(c)     2   3   4   1
(d)     4   2   3   1
67. तपेदिक रोग का कारण है एक – 
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोआ
68. सबसे बड़ा अकेशरुकी है 
(a) ऑक्ओपस
(b) स्कविड
(c) कोरल
(d) जेलीफिश
69. अबिन्दुकता एक बीमारी है
(a) कानों की
(b) आँखों की
(c) नाक की
(d) गले की
70. शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है-
(a) आमाशय में
(b) यकृत में
(c) अग्नाशय में
(d) पित्त में
71. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी. चिप बनी होती है
(a) सिलिकॉन की
(b) टंग्सटन की
(c) ताँबे की
(d) प्लेटिनम की
72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 
1. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई, 1947 को अपनाया था।
2. राष्ट्रीय ध्वज के बीच चक्र में 21 तीलियाँ हैं।
3. राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई लम्बाई का अनुपात 3:2 है।
> उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?
(a) 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) 2 तथा 3
(d) केवल 2
73. भारत में संघीय व्यवस्था से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सा सही है ?
(a) संविधान शासन की मूल संरचना के लिए एक संघीय व्यवस्था की प्रस्तावना करता है।
(b) एकात्मक झुकाव का उसमें सशक्त मिश्रण है।
(c) दोनों संघ तथा राज्य विधायिकाएँ प्रभुसत्ता सम्पन्न हैं।
(d) विधायिकीय, वित्तीय तथा न्यायिक शक्तियाँ संघ तथा उसकी इकाइयों के मध्य विभाजित कर दी गई हैं।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2
(c) 1, 2 तथा 3
(d) सभी चारों
74. “समान कार्य के लिए समान वेतन” भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक –
(a) मौलिक अधिकार है
(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों का अंग है
(c) मौलिक कर्त्तव्य है
(d) आर्थिक अधिकार है।
75. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?
(a) अनु. 16
(b) अनु. 19
(c) अनु. 22
(d) अनु. 31
76. यह धारणा कि भारत एक कल्याणकारी राज्य है
(a) संविधान की प्रस्तावना द्वारा
(b) मौलिक अधिकारों द्वारा
(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के द्वारा
(d) मौलिक कर्तव्यों के द्वारा
77. निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 19 (1) डी को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है ?
(a) विदेश यात्रा का अधिकार
(b) शरण पाने का अधिकार
(c) एकान्तता का अधिकार
(d) सूचना प्राप्त का अधिकार
78. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है उनकी आगे व्याख्या की गई है
(a) मूल अधिकारों के अध्याय में
(b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अध्याय में
(c) मूल अधिकारों राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों एवं मौलिक कर्तव्यों में
(d) संविधान के पाठ में कही नहीं
79. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बना रहता है ? 
(a) निर्वाचन आयुक्त
(b) राज्यपाल
(c) उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश
(d) लोकसभा के अध्यक्ष
80. निम्नलिखित में से किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परन्तु उसे वोट देने का अधिकार नहीं है ?
(a) भारत के महालेखा परीक्षक एवं लेखा नियंत्रक
(b) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) भारत के वित्त आयोग के अध्यक्ष
(d) भारत के अटार्नी जनरल
81. किसी राज्य के गवर्नर ( राज्यपाल ) को –
1. राष्ट्रपति नियुक्त करता है ।
2. राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार पद पर रहते हैं।
3. राज्य की कार्यपालिका शक्ति के मुखिया होते हैं।
4. सामान्यतया पाँच वर्ष के लिए पद पर रहते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 तथा 4
(d) सभी चारों
82. निम्न में से किस एक की प्रस्थिति अन्य तीनों से भिन्न है ?
(a) पिछड़ी जाति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(d) निर्वाचन आयोग
83. संविधान के मसौदे में निर्वाचित राज्यपालों के प्रावधान की मूल योजना को छोड़ दिया गया था, क्योंकि –
1. इसका अर्थ एक दूसरा निर्वाचन हो जाता।
2. निर्वाचन बड़े राजनीतिक मुद्दों पर लड़ा जाता।
3. निर्वाचित राज्यपाल अपने को मुख्यमंत्री से श्रेष्ठ मानता।
4. राज्यपाल को संसदीय प्रणाली के अन्तर्गत ही कार्य करना था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 3 तथा 4
(d) 2, 3 तथा 4
84. निम्नलिखित में से कौन सा एक कर्त्तव्य भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता?
(a) भारत की संचित निधि से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(b) आकस्मिक निधि और लेखाओं से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(c) सभी व्यापार, निर्माण, लाभ और हानि लेखाओं की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(d) सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियन्त्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो
85. गिल्ट आधारित बाजार के मायने क्या हैं ? 
(a) सर्राफा बाजार
(b) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
(c) शस्त्र बाजार
(d) धातु बाजार
86. धावन मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त है
(a) अपकेन्द्रीकरण
(b) अपोहन
(c) उत्क्रम परासरण
(d) विसरण
87. स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली रत्ती किसके बीजों से प्राप्त होती है ?
(a) अनावृतबीजी पादप से
(b) आनवृतबीजी पादप से
(c) शैवाल से
(d) कवक से
88. ब्रिटिश अनुसंधानों द्वारा उद्घटित किया गया है कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डालर के उत्पादन की क्षमता ‘ रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है ? 
(a) रक्त चाप
(b) मलेरिया
(c) मधुमेह
(d) क्षय रोग
89. सीबकथार्न के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी सम्भावनाएँ हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं । चंगेज खाँ ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटों ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण से बचाव के लिए किया था। भारत में यह पौधा कहाँ पाया जाता है ? 
(a) नागालैंड
(b) लद्दाख
(c) कोडईकनाल
(d) पांडिचेरी
90. “टुमारोज़ बायो-डायवर्सिटी” पुस्तक के लेखक हैं
(a) डॉ. एप.एस. स्वामीनाथन
(b) डॉ. अनिल अग्रवालं
(c) डॉ. वन्दना शर्मा
(d) डॉ. जी. सी. पान्डे
91. निम्न में से कौन सा बायोडीजल पौधा है?
(a) गुग्गल
(b) रोशा घास
(c) रतनजोत
(d) जावा घास
92. लगभग प्रत्येक भारतीय घर में प्रयुक्त होने वाले मसाले हल्दी में आंत के कैंसर के उपचार की क्षमता निहित होती है, क्योंकि –
1. इससे फाइटोफार्म का उत्पाद P54 पाया जाता है।
2. यह आँत के कैंसर में पाये जाने वाले शोध सम्बन्धी एन्जाइम के उत्पादन को रोकता है।
3. P54 एन्जाइम बहुत कम सान्द्रता में हल्दी में पाया जाता है ।
4. यह एक कैंसरजनी है।
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट :
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 4
93. मानव अंग प्रत्यारोपण एक्ट 1994, अंगदाता और अंगग्राही के मध्य आनुवंशिक सम्बन्ध प्रदर्शित करने के लिए कुछ शर्ते रखता है, जिसमें से एक है पास करना –
(a) रुधिर समूह परीक्षण
(b) एन्टीजन मिलाप हेतु टिशू टाइपिंग परीक्षण
(c) एन्टीबॉडी सीरम सम्बन्धी परीक्षण
(d) हार्मोन अनुकूलता परीक्षण
94. किस भारतीय नगर में पहला डायनोसोरियम खोला गया है ?
(a) मुम्बई में
(b) जालन्धर में
(c) हैदराबाद में
(d) अहमदाबाद में
95. दाँतों पर जमी परतें बनी रहती हैं
(a) केवल भोजन के कणों से
(b) भोजन के कण और थूक से
(c) भोजन के कण, थूक, और मुख-उ – अम्लों से
(d) भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
96. “फ्लैश मैमोरी” के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है?
(a) यह डिजिटल कैमरा, लैपटॉप आदि जैसी युक्तियों में सूचना संग्रह के लिए प्रस्तुत होता है
(b). यह विस्तृत ताप परास-40° से. से +85° से. में कार्य कर सकता है
(c) यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क ड्राइव से अत्यधिक सस्ता है
(d) यह कम शक्ति का उपभोग करता है
97. पूरे सिंहभूम क्षेत्र में 1857 ई. के क्रांतिकारियों के सर्वमान्य नेता कौन थे ?
(a) सुर्जन सिंह
(b) श्याम कर्ण
(c) जग्गू दीवान
(d) अर्जुन सिंह
98. छोटा नागपुर पठारी भाग के किस हिस्से के मैदानी भाग ( नदी घाटी क्षेत्र) को ‘चौबीस का मैदान’ कहा जाता है ? 
(a) राँची के पठारी भाग को
(b) हजारीबाग के पठारी भाग को
(c) राजमहल की पहाड़ियों को
(d) दामोदर घाटी प्रदेश को
99. पूर्व मध्यकाल में छोटानागपुर में अनेक J राज्य स्थापित हुए किन्तु निम्न में से किस राजवंश की प्रधानता रही ? 
(a) नागवंशियों की
(b) सिंहवंशियों की
(c) रक्सेलों की
(d) इनमें से कोई नहीं
100. झारखण्ड में औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है ? 
(a) 1300-1450 मिमी.
(b) 1100-1600 मिमी.
(c) 1200-1700 मिमी.
(d) 1300-1800 मिमी.

व्याख्या सहित उत्तर

1. (d) 6 वर्षों की साधना के बाद बोधगया में 35 वर्ष की आयु में वैशाख पूर्णिमा की रात को एक पीपल के वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और इसी समय वे बुद्ध कहलाने लगे। बुद्ध होने के बाद बोधगया (उरूवेला) से सर्वप्रथम वे सारनाथ आये और यहीं पर उन्होंने 5 ब्राह्मण संन्यासियों को अपना पहला उपदेश दिया। इस प्रथम उपदेश को ‘धर्मचक्र प्रवर्तन’ की संज्ञा दी गई। राजगृह मगध साम्राज्य की प्रारम्भिक राजधानी थी जहाँ 483 ई.पू. अजातशत्रु के समय महाकश्यप की अध्यक्षता में प्रथम बौद्ध संगीत का आयोजन किया गया । वैशाली बुद्धकालीन लिच्छवि गणराज्य की राजधानी थी।
2. (c) महाराज मनु प्राचीन काल के महान विधि निर्माता तथा सामाजिक व्यवस्थाकार थे । मनु का सामाजिक चिन्तन उनके द्वारा रचित ‘मनुस्मृति’ नामक धर्मग्रंथ में संकलित है। मेघातिथि, भारुचि, कुल्लूक भट्ट, गोविन्दराय आदि परवर्ती टीकाकारों ने ‘मनुस्मृति’ पर भाष्य लिखे हैं। अशोक मौर्य वंश का महान शासक था। आर्यभट्ट गुप्तकालीन प्राचीन भारत के महान खगोलज्ञ एवं गणितज्ञ थे तथा वात्स्यायन ‘कामसूत्र’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के रचनाकार हैं।
3. (c) शंसवानी वंश के शासक शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी ने भारत पर अपना पहला आक्रमण 1175 ई. गजनी से चलकर गोमल दर्रे से होते हुये मुल्तान पर किया। 1178 ई. में गुजरात आक्रमण में गोरी को चालुक्य (सोलंकी) वंश के शासक भीम द्वितीय (मूलराज द्वितीय) ने पराजित किया। इसके पश्चात् 1191 ई. में मुहम्मद गोरी को पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के प्रथम युद्ध हराया फिर में गोरी – ने पृथ्वीराज चौहान को परास्त कर उत्तर भारत को जीत लिया। मुहम्मद गोरी ने भारत में विजित अपने प्रदेशों की जिम्मेदारी कुतुबुद्दीन ऐबक को सौंप कर वापस चला गया।
4. (a) इल्तुतमिश की पुत्री रजिया सुल्तान मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी। रजिया 1236 ई. से 1240 ई. तक दिल्ली सल्तनत की शासिका रही। गुलाम तुर्क सरदारों की महत्वाकांक्षा के कारण रजिया अधिक समय तक सल्तनत के सिंहासन पर कायम नहीं रह सकी तथा 1204 में बहराम शाह ने कैथल के समीप हिन्दू डाकुओं द्वारा उसकी हत्या करवा दी।
5. (b) दिल्ली में हुमायूँ के मकबरे का निर्माण हुमायूँ की बेगम (पत्नी) तथा अकबर की सौतेली माँ हाजी बेगम ने 1564 ई. में करवाया। इस मकबरे का नक्शा ईरानी वास्तुकार मीरक मिर्जा गियास ने बनाया। सफेद संगमरमर से निर्मित गुम्बद वाला यह भारत का प्रथम मकबरा है। स्वयं हुमायूँ ने 1533 में दिल्ली में ‘दीन पनाह’ नामक नगर की नींव रखी थी।
6. (a) चन्द्रशेखर आजाद की शहादत ( इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में) 27 फरवरी 1931; गाँधी-इरविन समझौता 5 मार्च, 1931; भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की फांसी 23 मार्च, 1931 व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1931 का अधिवेशन 26 से 29 मार्च, 1931।
7. (b) 1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक दल की स्थापना एम. एन. राय ने कलकत्ता में की थी। 1941 में भारतीय बोल्शेविक लेनिन दल की स्थापना अजीत राय व इन्द्रसेन ने कलकत्ता में की थी तथा 1942 में क्रान्तिकारी समाजवादी दल की स्थापना सौम्येन्द्र नाथ टैगोर ने कलकत्ता में की थी।
8. (b) 12 मार्च, 1930 को गाँधी जी अपने 78 समर्थकों के साथ अहमदाबाद (गुजरात) स्थित साबरमती आश्रम से 385 किमी. दूर समुद्र तट पर स्थित डांडी नामक स्थान के लिए प्रस्थान किया। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य अंग्रेजों के नमक कर कानून को तोड़ना था । नमक कानून भंग करने के साथ ही गाँधी जी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन का प्रारम्भ हुआ। गाँधी जी के डांडी मार्च के बारे में सुभाष चन्द्र बोस ने लिखा कि ‘महात्मा गाँधी जी के डांडी मार्च की तुलना ‘इल्बा’ से लौटने पर नैपोलियन के पेरिस मार्च और राजनीतिक सत्ता प्राप्त करने के लिए मुसोलिनी के रोम मार्च से की जा सकती है।
9. (b) पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना को सरोजिनी नायडू ने ‘हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत’ कहा था । जिन्ना को ‘कायदे-आजम’ की भी उपाधि दी गई थी। अपने राजनीतिक जीवन के प्रारम्भ में जिन्ना राष्ट्रवादी कांग्रेसी थे परन्तु बाद में मुस्लिम लीग के सक्रिय सदस्य बने। भारत विभाजन के लिए जिन्ना ही सर्वाधिक जिम्मेदार व्यक्ति थे। श्रीमती सरोजिनी नायडू 1925 के कांग्रेस के कानपुर अधिवेशन की अध्यक्षता करने वाली प्रथम भारतीय महिला थी । स्वतंत्रता के बाद सरोजिनी नायडू उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल बनी। होमरुल आंदोलन (1916) की सूत्रधार एनीबेसेन्ट को 1917 में कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष चुना गया।
10. (a) भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कहा था कि- “आजादी लगभग हमारी पहुँच में है और हमें इसे कसकर पकड़ लेना चाहिए। इसी समय गाँधी जी ने करो या मरो (Do or Die) का नारा दिया था। पं. नेहरू जी ने “आराम हराम है” का नारा दिया था। गाँधी जी ने 1947 में भारत विभाजन का विरोध करते हुए कहा था कि “विभाजन मेरी लाश पर होगा। “। शौकतअली तथा मुहम्मद अली 1919 के खिलाफत आन्दोलन के नेता थे। सुभाषचन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक (1939) तथा आजाद हिन्द फौज (1942 ) का नेतृत्व किया था।
11. (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी। बम्बई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत विद्यालय में आयोजित कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष व्योमेशचन्द्र बनर्जी थे। इस अधिवेशन में कुल 72 सदस्यों ने भाग लिया। कांग्रेस के संस्थापक स्काटलैण्ड निवासी अवकाश प्राप्त अंग्रेज अधिकारी ए.ओ. ह्यूम थे । ह्यूम को 1885 में कांग्रेस के महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया था। दादाभाई नौरोजी 1886 (कलकत्ता), 1893 (लाहौर) तथा 1906 (कलकत्ता) के कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष थे। जार्ज यूले ने 1988 के इलाहाबाद अधिवेशन में कांग्रेस की अध्यक्षता की थी, वे कांग्रेस के प्रथम ईसाई अध्यक्ष थे। विलियम वेडरबर्न ने 1899 के कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।
12. (a) सन् 1905 में भारत से बाहर लन्दन में श्याम जी कृष्ण वर्मा द्वारा “इण्डियन होमरूल सोसाइटी” की स्थापना की गई। इस संस्था के अन्य सदस्य थे- लाला हरदयाल, मदनलालं धींगरा ने 8 जुलाई, 1909 को ‘इण्डिया हाउस’ के राजनीतिक सहायक विलियम कर्जन वाइली को गोली मार कर हत्या कर दी थी। बाद में धींगरा को फाँसी दे दी गई। इस संस्था ने “इण्डियन सोसियोलाजिस्ट’ नामक पत्रिका का सम्पादन किया। सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) में 1913 में लाला हरदयाल ने ‘गदरपार्टी’ की स्थापना की।
13. (a) भारत के संविधान निर्माता तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनमंत्री डा. बी. आर. अम्बेडकर ने कहा था कि- “महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं।” ज्ञातव्य है कि “दलित स्थिति” के बारे में गाँधी जी तथा अम्बेडकर के बीच मतभेद थे। 1932 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड द्वारा घोषित साम्प्रदायिक पंचाट (कम्यूनल एवार्ड) में दलितों को पृथक् प्रतिनिधित्व दिए जाने के विरोध में गाँधी जी ने 20 सितम्बर, 1932 को जेल में आमरण अनशन प्रारम्भ किया था। काफी प्रयास के बाद 26 सितम्बर, 1932 को गाँधी जी तथा अम्बेडकर के बीच हुए ‘पूना समझौते’ द्वारा पृथक् निर्वाचन की व्यवस्था को समाप्त कर दलितों के लिए केन्द्रीय तथा प्रांतीय विधान मण्डलों में आरक्षित सीटों संख्या में वृद्धि की गई।
14. (b) 1935 ई. के भारत सरकार अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत 1937 में कुल 11 प्रांतीय विधान सभाओं में चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को कुल छः प्रांतों-मद्रास, म.प्र., बरार, उड़ीसा, बिहार तथा संयुक्त प्रांत में पूर्ण बहुमत न मिलने से कांग्रेस ने दूसरी पार्टियों के साथ मिलीजुली सरकार बनाई थी। जबकि पंजाब प्रांत में यूनियनिस्ट पार्टी तथा सिन्ध में मुस्लिम लीग के नेतृत्व में मंत्रिमण डलों का गठन हुआ।
15. (c) दिए गए कांग्रेस अध्यक्षों का कालक्रमबद्ध क्रम इस प्रकार है- महात्मा गाँधी 1924 ई. के बेलगांव अधिवेशन के अध्यक्ष थे, श्रीमती सरोजिनी नायडू ने 1925 ई. के कांग्रेस के कानपुर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी, वे कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्षा थी जबकि कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्षा आयरिश महिला एनी बेसेन्ट (1917) थी। पं. जवाहर लाल नेहरू ने 1929 के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की जिसमें ‘पूर्ण स्वराज्य’ की घोषणा की गई थी। सरदार बल्लभभाई पटेल ने 1931 के करांची अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। इसी अधिवेशन में मूल अधिकारों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किया गया था।
16. (d) फरवरी, 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस विरोधी लहर के कारण जनता पार्टी के नेतृत्व वाले मोर्चे को 542 में 330 सीटों पर विजय प्राप्त हुई तथा 23 मार्च, 1977 को मोरार जी देसाई प्रधानमंत्री बने। आपसी फूट के कारण अल्प मत में आई मोरार जी देसाई की सरकार ने 15 जुलाई, 1979 को त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद इन्दिरा गांधी (कांग्रेस) के समर्थन से चरण सिंह प्रधानमंत्री बने किन्तु 20 अगस्त, 1979 को विश्वास मत प्राप्त करने के पूर्व ही कांग्रेस द्वारा समर्थन वापसी की घोषणा के कारण चरण सिंह को लोकसभा का सामना किए बिना ही त्यागपत्र देना पड़ा। भाजपा द्वारा समर्थन वापस लिए जाने से वी.पी. सिंह की सरकार नवम्बर, 1990 में गिर गई तथा 10 नवम्बर, 1990 को कांग्रेस के बाहरी समर्थन से श्री चन्द्रशेखर प्रधानमंत्री बने परन्तु 5 मार्च, 1991को कांग्रेस द्वारा समर्थन वापसी के कारण चन्द्रशेखर सरकार का भी पतन हो गया। इसी प्रकार जून, 1996 को कांग्रेस तथा माकपा के बाह्य समर्थन से एच.डी. देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने परन्तु 30 मार्च, 1997 को कांग्रेस द्वारा समर्थन वापसी से देवगौड़ा सरकार का भी पतन हो गया था।
17. (c) स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान घटित इन घटनाओं का कालक्रम निम्नलिखित है- चम्पारन सत्याग्रह 1917 ई. में बिहार नील कृषकों के शोषण के विरुद्ध महात्मा गांधी ने चलाया। 1915 ई. में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने पर यह गांधी जी का पहला सत्याग्रह था । रौलट सत्याग्रह 8 मार्च, 1919 को लागू किए गए। रौलट एक्ट जिसे ‘काला कानून’ की संज्ञा दी जाती है, के विरोध में गांधी जी द्वारा 6 अप्रैल, 1919 को आरम्भ किया गया। जनरल डायर द्वारा पंजाब के अमृतसर में 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड कराया गया, जिसक जांच हेतु हण्टर कमेटी का गठन हुआ था। चौरी-चौर घटना गोरखपुर (उ.प्र.) में 5 फरवरी, 1992 को घ जिसके विरोध में गांधी जी ने 12 फरवरी, 1922 असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया था।
18. (c) चौराबाड़ी ग्लेशियर ( हिमनद) उत्तरांचल चमोली जनपद में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ तीर्थ स्थल (मंदिर) के पश्चिम में मंदाकिनी नदी में है। मंदाकिनी नदी के इस ग्लेशियर की कुल लम्बाई 14 किमी. है।
19. (d) झेलम नदी का उद्गम स्थल बेरेनाग (कश्मीर) के समीप स्थित शेषनाग झील है। किशनगंगा इसकी सहायक नदी है। कश्मीर में इसका प्रवाह 400 किमी. है। इसके आगे यह नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है और चिनाव नदी में मिल जाती है। इस प्रकार झेलम नदी का प्रवाह उत्तर प्रदेश में नहीं है। शेष तीनों गंगा, यमुना तथा रामगंगा नदियाँ उत्तर प्रदेश से होकर बहती है।
20. (d) ‘सारनाथ’ उत्तर प्रदेश में वाराणसी के समीप स्थित है। इसी स्थान पर गौतम बुद्ध पांच ब्राह्मण संन्यासियों को अपना प्रथम उपदेश दिया था, जिसे “धर्मचक्र प्रवर्तन” के नाम से जाना जाता है। सारनाथ को ‘ऋषिपत्तनम या मृगदाव के नाम से भी जाना जाता है। सारनाथ में मौय्र सम्राट अशोक महान ने ईंट से 128 फिट ऊँचे धमेख (धर्मराजिक) बौद्ध स्तूप का निर्माण कराया था। भारत का राष्ट्रीय चिन्ह सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ की शीर्ष अनुकृति है। इसे भारत सरकार ने 26 जनवरी, 1950 को राष्ट्र चिन्ह के रूप में अपनाया।
21. (a) ‘रस्ट’ (Rust ) अथवा गेरुई या रतुआ गेहूँ का प्रमुख रोग हैं कन्डुआ, सेहूँ, झुलसा तथा करनाल बन्ट गेहूँ की फसल के अन्य प्रमुख रोग हैं। टिक्का, मूँगफली का प्रमुख रोग है तथा ‘रेड राट’ गन्ने का मुख्य रोग है। ब्लास्ट का झौका एवं खैरा धान की फसल के मुख्य रोग हैं।
22. (a) ‘बैलाडीला’ में लौह इस्पात की प्रसिद्ध खदानें हैं जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित है। केमानगुण्डी कर्नाटक में, सिंहभूमि झारखंड में तथा मयूरभंज उड़ीसा में प्रमुख लौह अयस्क उत्पादक. क्षेत्र हैं।
23. (b) भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य गुजरात है यहाँ देश के कुल तेल उत्पादन का 22% भाग उत्पादित किया जाता है। गुजरात के तेल उत्पादक क्षेत्र – अंकलेश्वर, लुनेज तथा कलोल, बड़ौदरा, भड़ौच, सूरत, मेहसाना, खेड़ा हैं। असम के डिगबोई, सूरमा घाटी तथा ब्रह्मपुत्र घाटी के तेल क्षेत्रों से कुल तेल उत्पादन का 19% तेल उत्पादित होता है। असम की डिगबोई देश का सबसे प्राचीन तेल उत्पादक क्षेत्र है। गुजरात तथा असम के तेल क्षेत्र अभितटीय (स्थलीय) तेल क्षेत्र है। महाराष्ट्र का समुद्री क्षेत्र बाम्बे हाई अपतटीय तेल क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसे महाराष्ट्र का उत्पादक क्षेत्र नहीं माना जाता। बाम्बे हाई देश का सर्वाधिक खनिज तेल उत्पादक क्षेत्र है जो अरब सागर में स्थित है।
24. (c) दिए गए राज्यों में से भारत का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य झारखण्ड है यहाँ देश के कुल कोयला उत्पादन का 28.1% कोयला उत्पादित होता है। आन्ध्र प्रदेश में 5.6% तथा मध्य प्रदेश में 17.48% कोयला उत्पादित होता है। देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य झारखण्ड ( 23.4% ) है। छत्तीसगढ़ 16.6% कोयला उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर है। कोयला भण्डार की दृष्टि से झारखण्ड, उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ भारत के अग्रणी राज्य हैं ।
25. (b) म.प्र. में अभ्रक का उत्पादन नहीं होता। अभ्रक के. उत्पादन तथा भण्डार की दृष्टि से बिहार प्रथम स्थान पर है। आंध्र प्रदेश देश के कुल उत्पादन का 45.5% प्रतिशत अभ्रक उत्पादित करता है। राजस्थान में 17 प्रतिशत तथा झारखण्ड में 10 प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है। अग्रणी उत्पादक राज्य झारखण्ड में चाकल, धाव, टिसरी, गिरडीह क्षेमाचल ।
26. (d) ‘पिम्परी’ जो पुणे (महाराष्ट्र) के पास स्थित है, एण्टीबायोटिक्स दवाओं के निर्माण हेतु प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त ‘ऋषिकेश’ (उत्तरांचल) में भी हिन्दुस्तान एण्टीबायोटिक्स लिमिओड का केन्द्र है। ‘रामागुण्डम्’ तथा ‘विशाखापत्तनम’ आन्ध्र प्रदेश के उर्वरक उद्योग केन्द्र हैं। ‘कोरबा’ छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एल्यूमीनियम का विशाल कारखाना है तथा ‘चितरंजन’ पश्चिम बंगाल में स्थित रेलवे लोकोमोटिव है जहाँ पर वाष्प तथा विद्युत के रेल इंजन निर्मित किए जाते हैं।
27. (a) दिए गए राज्यों से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई के आधार पर अवरोही क्रम निम्नलिखित हैं-मिजोरम से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई 927 किमी. है। यहाँ से होकर 44ए, 54, 54ए, 54बी, 150 तथा 154 नम्बर के राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। अरुणाचल प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई 392 किमी. है। यहाँ से राजमार्ग संख्या 52, 52ए, तथा 153 गुजरते हैं। नागालैण्ड से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों-36, 39, 61 तथा 150 की कुल लम्बाई 369 किमी. तथा सिक्किम से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31ए की कुल लम्बाई. 62 किमी. है।
28. (a) भारत * कुल 12 प्रमुख समुद्री बन्दरगाह तथा 185 छोटे बन्दरगाह हैं। प्रमुख बन्दरगाह की सीधी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है तथा छोटे एवं मझोले बन्दरगाह की समवर्ती सूची में आते हैं। तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी के तट पर चेन्नई के निकट स्थित ‘एन्नौर’ भारत का बारहवाँ बन्दरगाह (पत्तन ) जहाँ से कोयले का संचालन होता है। एन्नौर देश का प्रथम निगमित एवं सैटेलाइट बन्दरगाह है। जबकि पराद्वीप बन्दरगाह उड़ीसा में, काकीनाडा गुजरात तथा विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश में स्थित बन्दरगाह हैं विशाखापत्तनम देश का सबसे गहरा बन्दरगाह है।
29. (a) बुध, सूर्य से सबसे निकटतम ग्रह है। सूर्य के सर्वाधिक नजदीक होने के कारण इसका दैनिक  तापान्तर सर्वाधिक है। यह सूर्य की सबसे कम समय (88 दिन) में परिक्रमा पूरी करता है। ग्रीक लोग इसे ‘अपोलो’ नाम से जानते हैं। बुध और शुक्र के कोई उपग्रह नहीं हैं। यह सौर मण्डल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है जो वर्ष में केवल तीन बार दिखाई देता है। सूर्य से दूरी के बढ़ते क्रम में ग्रहों की स्थिति निम्न हैं- बुध ( मरकरी), शुक्र (वीनस), पृथ्वी (अर्थ), मंगल (मार्स), बृहस्पति (जूपिटर) आदि। इस प्रकार सूर्य से दूरी के क्रम में शुक्र और पृथ्वी का दूसरा व तीसरा स्थान है। प्लूटो सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह
30. (c) चन्द्रमा, पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है। इसे जीवाश्म ग्रह (Fossil Planet) की संज्ञा दी जाती है। चन्द्रमा का अभ्यन्तर (आंतरिक भाग), पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर की अपेक्षा श्यान द्रव है। चन्द्रमा की भूपर्पट्टी में ऑक्सीज़न तथा सिलिकेट पाया जाता है। चन्द्रमा पर पृथ्वी सदृश वायुमण्डल का अभाव है जिससे यहाँ पर मौसमी क्रियाओं- वर्षा, बादल, कुहासा आदि का अभाव पाया जाता है। 20 जुलाई, 1969 ई. में नील आर्मस्ट्रांग तथा उसके साथी एल्ड्रिन ने चन्द्रमा पर कदम रखा था।
31. (a) पछुआ पवनों के द्वारा भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों की वर्षा होती है। भारत में जाड़े की वर्षा तमिलनाडु तथा कर्नाटक में लौटते हुए पछुवा हवाओं से होती है। इसको आम्र वर्षा कहा जाता है।
32. (a) इटली यूरोप के दक्षिणी भाग में स्थित एक प्रायद्वीपीय देश है। यह उत्तर में स्विट्जरलैंड, आस्ट्रिया और पूर्व में एड्रियाटिक सागर तथा टिरहैनियन सागर द्वारा घिरा हुआ है। यहाँ की जलवायु भारत जैसी है यहाँ की शीत ऋतु आर्द्र तथा ग्रीष्म ऋतु शुष्क होती है। भारत की तरह इटली भी कृषि प्रधान देश है इसी कारण इसे ‘यूरोप का भारत’ भी कहते हैं।
33. (c) माउण्ट टिटलिस ज्वालामुखी पर्वत स्विट्जरलैण्ड (यूरोपीय देश) में स्थित है। जर्मनी में ब्लैक पर्वत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में राकीज पर्वतमाला पायी जाती है।
34. (a) जर्मनी का प्रसिद्ध औद्योगिक नगर हैम्बर्ग एल्ब नदी के तट पर स्थित है। जबकि पूर्व यूगोस्लावि की राजधानी नगर बेलग्रेड डेन्यूब नदी के किनारे ‘कीव’ नीपर नदी के किनारे तथा पाकिस्तान का नगर लाहौर राबी नदी के किनारे स्थित है। फ्रांस की राजधानी पेरिस सीन नदी के किनारे स्थित नगर है।
35. (b) संयुक्त राज्य अमेरिका के ‘केनटुकी’ राज्यं को ‘ब्लू ग्रास स्टेट’ (Blue State) नाम से भी जाना जाता है। सं. रा. अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में फिल्म नगरी ‘हालीवुड’ स्थित है।
36. (b) मेसाबी रेंज संयुक्त राज्य अमेरिका का लौह अयस्क उत्पादक क्षेत्र है। इसी झील के तट पर स्थित क्लीवलैण्ड एवं बेफलो के कारखाने मेसाबी लौह क्षेत्र तथा अप्लेशियन कोयला क्षेत्र से लोहा और कोयला प्राप्त होता है। मेसाबी रेंज में संयुक्त राज्य अमेरिका के कुल लौह उत्पादन का 60 प्रतिशत लौह उत्पादित किया जाता है।
37. (a) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 352 यह उपबंधित करता है कि यदि राष्ट्रपति को इस बात का समाधान हो जाए कि युद्ध या वाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से भारत या उसके किसी भाग की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है या ऐसा संकट सन्निकट है, तो वह सम्पूर्ण भारत या उसके किसी भाग के सम्बन्ध में आपात की उद्घोषणा कर सकता है। राष्ट्रपति द्वारा ऐसी उद्घोषणा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की लिखित सिफारिश पर की जाएगी। राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष एक माह (30 दिन) के अंदर स्वीकृति हेतु रखा जाना तथा संसद द्वारा विशेष बहुमत इसी समयावधि के भीतर अनुमोदित किया जाना आवश्यक होता है। ऐसा न होने पर यह उद्घोषणा प्रवर्तन में नहीं रहेगी। संसद द्वारा अनुमोदित हो जाने पर उद्घोषणा 6 माह तक प्रवर्तन में रहेगी।
38. (d) योजना आयोग की स्थापना केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के प्रस्ताव पर 15 मार्च, सन् 1950 के एक संविधानेत्तर निकाय के रूप में की गई थी। इसी स्थापना का उद्देश्य देश के आर्थिक संसाधनों तथा पहलुओं का आंकलन और विश्लेषण करते हुए व्यापक योजनाओं का निर्माण करना था। इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। इसमें एक उपाध्यक्ष, तीन पूर्णकालिक सदस्य तथा केन्द्रीय गृहमंत्री, रक्षामंत्री एवं वित्तमंत्री इसके अंशकालिक सदस्य होते हैं। योजना आयोग एक परामर्श दात्री संस्था है जिसका प्रमुख कार्य पंचवर्षीय योजनाओं का का विस्तृत प्रारूप तैयार करना है। निर्वाचन आयोग का गठन 1950 ई. में संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत किया गया। केन्द्र और राज्यों के बीच कर राजस्व के बँटवारे के लिए वित्त आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के अंतर्गत किया गया। केन्द्र तथा राज्यों अथवा राज्यों के बीच विवादों को निपटाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 263 के अधीन राष्ट्रपति अन्तर्राज्यीय परिषद का गठन करता है। 1990 में सर्वप्रथम इस परिषद का गठन हुआ था। इस प्रकार निर्वाचन आयोग, वित्त आयोग तथा अन्तर्राज्यीय परिषद तीनों संवैधानिक निकाय हैं, जबकि योजना आयोग संविधान का अंग नहीं है।
39. (a) भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम. हिदायतुल्ला ने एक बार राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। कार्यकारी राष्ट्रपति वी.वी. गिरि द्वारा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने हेतु त्यागपत्र देने के बाद 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 तक न्यायमूर्ति हिदायतुल्ला ने राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन किया था। जस्टिस पी. एन. भगवती ने भारत में जनहितवाद (Public Interest Litigation PIL) की शुरुआत किया।
40. (d) संविधान के अनुच्छेद 67 के अनुसार भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पद ग्रहण की तिथि से पांच वर्ष की अवधि तक होगा। परन्तु कार्यकाल के दौरान यह निम्नलिखित रीति से स्वयं | हट सकता है अथवा हटाया जा सकता है- (1) राष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा त्यागपत्र देकर, (2) राज्य सभा के संकल्प द्वारा जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित किया गया है और जिससे लोक सभा सहमत है, उपराष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है। इस प्रकार राष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव (संकल्प) केवल राज्य सभा में प्रस्तावित किया जा सकता है परन्तु इस प्रकार के संकल्प को राज्य सभा में प्रस्तावित करने से 14 दिन पूर्व उपराष्ट्रपति को इसकी सूचना देना आवश्यक हैं।
41. (b) इंग्लैण्ड जहाँ पर संसदीय सम्प्रभुता . (सर्वोच्चता) का सिद्धांत लागू है, के विपरीत भाग में संसदीय शासन व्यवस्था लागू करते हुए भी संसदीय प्रभुता को स्वीकार नहीं किया गया। भारत में न्यायिक सर्वोच्चता के सिद्धांत को संविधान निर्माताओं द्वारा लागू किया गया है। अमरीकी संघ की भाँति भारत का सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों को संविधान के अनुच्छेद 13, 32, 137 तथा 226 के अंतर्गत संसदं तथा राज्य विधानमण्डलों द्वारा बनाए गए कानूनों की संवैधानिक वैधता की न्यायिक समीक्षा करने का अधिकार प्राप्त है। न्यायिक पुनर्विलोकन की इसी शक्ति से संसद की सम्प्रभुता प्रतिबंधित तथा सीमित होती है।
42. (c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 100 के उपखण्ड (3) के अनुसार जब तक संसद विधि द्वारा अन्यथा उपबंध न करें तब तक संसद (लोक सभा तथा राज्य सभा) के प्रत्येक सदन का अधिवेशन संचालित करने के लिए ‘गणपूर्ति’ सदन के कुल सदस्य संख्या · का दसवां भाग (1/10 ) होगी। संविधान के अनुच्छेद 100(4) के अनुसार सदन के अधिवेशन संचालन हेतु आवश्यक गणपूर्ति के अभाव में सभापति अथवा अध्यक्ष या उस रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह सदन को स्थापित कर दे या अधिवेशन को तब तक के लिए निलम्बित कर दे जब तक ‘गणपूर्ति’ नहीं हो जाती है। संविधान के अनुच्छेद 189 • राज्य विधान मण्डल ( विधान सभा और विधान परिषद) के अधिवेशन को संचालित करने हेतु गणपूर्ति दस सदस्य या सदन के सदस्यों की कुल संख्या या दसवां भाग, इनमें से जो अधिक हो, होगी।
43. (d) केन्द्र तथा राज्य सम्बन्धों पर विचार करने के लिए सन् 1983 में न्यायमूर्ति आर. एस. सरकारिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था। इस समिति ने 1987 में अपनी 1600 पृष्ठों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोग ने केन्द्र तथा राज्यों के विधायी व वित्तीय सम्बन्धों, राज्यपाल की नियुक्ति तथा राज्यों में राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सिफारिशें दी। परन्तु सरकारिया आयोग के सुझावों को आज तक ईमानदारी से लागू न किए जाने के कारण समय-समय पर संवैधानिक विवाद खड़े होते हैं। सरकारिया आयोग के अन्य दो सदस्य थे- वी. शिवराम एवं एस. आर. सेन।
44. (b) संसद द्वारा दल-बदल को नियंत्रित करने तथा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल एवं राज्यों के मंत्रिमण्डलों के आकार को सीमित करने के लिए 91वाँ संविधान संशोधन 2003 पारित किया गया। इस संशोधन अधिनियम के अनुसार केन्द्र तथा राज्यों में मंत्रिपरिषद् का आकार क्रमश: लोकसभा तथा राज्य विधान सभाओं की कुल सदस्य संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। परन्तु मिजोरम व सिक्किम जैसे छोटे राज्यों के लिए मंत्रि परिषद की न्यूनतम संख्या 12 निश्चित की गई है। इस संशोधन अधिनियम के द्वारा 52वें संविधान संशोधन 1985 के तीसरे परिच्छेद | को हटा दिया गया है जिसमें एक तिहाई सदस्यों के साथ दल-बदल करने वाले सदस्यों को लाभ का राजनीतिक पद प्राप्त करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।
45. (c) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के द्वारा संविधान में एक नया भाग (भाग 9) और 16 नए अनुच्छेद तथा एक नई अनुसूची (ग्यारहवीं अनुसूची) जोड़ी गई है। इस संशोधन अधिनियम के द्वारा पंचायतों के गठन, संरचना, निर्वाचन, सदस्यों की अर्हताएं एवं निरर्हताएं, पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकार तथा उत्तरदायित्व आदि से सम्बन्धित प्रावधान किए गए हैं। नई 11वीं अनुसूची में पंचायती राज व्यवस्था में कुल 29 विषयों को समाविष्ट किया गया है। 23 अप्रैल, 1994 से सम्पूर्ण देश में नया पंचायत राज अधिनियम लागू हो गया। 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करके संविधान के अनुच्छेद 40 के निर्देशक तत्व को लागू किया गया है।
46. (b) वयस्कता अधिनियम के द्वारा भारत में लड़कियों के लिए विधिक न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा लड़कों के लिए 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इससे कम आयु में शादी करना कानूनन अपराध है। भारत में मतदान के लिए भी न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
47. (b) प्राथमिक शिक्षा को सर्वव्यापी बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए 1994 में जिं प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। इस राज्य स्तर पर पंजीकृत संस्थाओं के माध्यम से लागू किया जाता है। यह कार्यक्रम 1994 में सात राज्यों के 42 जिलों में शुरू किया गया जो अब 18 राज्या के 273 जिलों में फैल चुका है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना, प्राथमिक शिक्षा अधूरी छोड़ देने वाले बच्चों की 10 प्रतिशत से कम करना, प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के सीखने-समझने के स्तर में 25 प्रतिशत वृद्धि करना तथा लड़के-लड़कियों के सामाजिक भेदभाव को 5 प्रतिशत से भी कम करना है।
48. (a) आर्थिक दृष्टि से पिछड़े देशों के योजनागत विकास हेतु गुन्नार मिर्डन द्वारा “रौलिंग प्लान” ( अनवरत योजना) का सुझाव दिया गया। भारत में जनता पार्टी सरकार ने पांचवीं पंचवर्षीय योजना को एक वर्ष से पूर्व समाप्त करके 1 अप्रैल, 1978 को “रौलिंग प्लान” को लागू किया था। इस योजना की अवधि भारत में केवल एक वर्ष थी। इस योजना का सृजन 1 अप्रैल, 1978 से 31 मार्च, 1983 तक के लिए किया गया था परन्तु 1980 में जनता पार्टी की सरकार के पतन के साथ ही यह योजना भी समाप्त कर दी गई।
49. (a) भारत मैं 1966-67 ई. की नई कृषि नीति में उन्नत किस्म के बीजों को अपनाने, रासायनिक खादों के प्रयोग तथा बहुफसली कार्यक्रम के फलस्वरूप खाद्यान्न उत्पादन में तीव्र वृद्धि को हरित क्रांति की संज्ञा दी जाती है। हरित क्रांति के सूत्रपात का श्रेय नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मैक्सिको के कृषि वैज्ञानिक नोरमान बोरलाग को है। भारत में हरित क्रांति के सूत्रधार डा. एम.एस. स्वामीनाथन है। भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव गेहूँ के उत्पादन में पड़ा इसके बाद धान एवं गन्ना का उत्पादन हरित क्रांति के फलस्वरूप बढ़ा।
50. (c) भारत में ‘केसर’ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य ‘कश्मीर’ है। केरल काली मिर्च तथा छोटी इलाइची का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। अत्यधिक मसाला उत्पादन के कारण केरल को ‘मसालो का बगीचा’ भी कहा जाता है। पश्चिमी बंगाल जूट का तथा तमिलनाडु लाल मिर्च के सबसे बड़े उत्पादक राज्य है।
51. (d) खाद्य तेलों तथा तिलहन फसलों के उत्पादन हेतु अनुसंधान तथा विकास की रणनीति को पीली क्रांति की संज्ञा प्रदान की गई है। तिलहन उत्पादन, प्रसंस्करण और प्रबंध प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने के उद्देश्य से 1986 में तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन प्रारम्भ किया गया। इस मिशन के अधीन 23 राज्यों के 337 जिलों ने खाद्य तेलों और तिलहन उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। भारत में तिलहन उत्पादन में सर्वाधिक योगदान मूंगफली
(35%) का है।
52. (b) भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले विकासशील देश के लिए लघु एवं कुटीर उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि ऐसे उद्योगों में रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे जिससे बेरोजगारी के विकट समस्या का कुछ हद तक समाधान संभव होगा। इन उद्योगों की स्थापना के लिए कम पूँजी की जरूरत होती है जो
कि भारत जैसे पिछड़े देश के लिए अनुकूल है।
53. (c) सरकार द्वारा औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना तथा उद्योगों से सम्बन्धित अन्य समस्याओं के समाधान में सहायता करने के लिए ‘उद्योग बंधु’ नामक समिति का गठन किया गया है।
54. (b) संविधान के अनुच्छेद 270 में ऐसे करों का वर्णन है जो संघ द्वारा लगाये तथा संगृहीत किए जाते हैं किन्तु उनका बँटवारा संघ और राज्यों के बीच होता है। यह वितरणं संसद की विधि द्वारा अवधारित प्रावधानों के तहत होता है। ऐसे करों के अंतर्गत आयकर निगम कर, केन्द्रीय उत्पाद कर तथा निर्यात शुल्क आते हैं।
55. (a) भारत में सहकारी बैंकों का गठन तीन स्तरों वाला ( Three Tier Stup) है। राज्य सहकारी बैंक सम्बन्धित राज्य में शीर्ष संस्था होती है। इसके बाद केन्द्रीय या जिला सहकारी बैंक जिला स्तर पर कार्य करते हैं। तृतीयं स्तर प्राथमिक ऋण समितियों का होता है जो कि ग्राम स्तर पर कार्य करती है। भारत में सहकारी बैंक भी बैंकिंग के आधारभूत कार्य सम्पन्न करते हैं। सहकारी बैंकों की स्थापना अलग-अलग राज्यों द्वारा बनाए गए सहकारी समितियों के अधिनियमों द्वारा की गई है।
56. (d) गाडगिल अध्ययन दल और नारीमन समिति की सिफारिशों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने लीड बैंक की योजना तैयार की थी। इस योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक तथा उसके सहायक बैंकों, 14 राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा 3 निजी स्वामित्व वाले बैंकों को जिलों में बैंकिंग सुविधाओं के विकास एवं सर्वेक्षण का कार्य सौंपा गया। प्रत्येक राज्य में (छोटे राज्यों को छोड़कर) दो बैंकों को जिलों में बैंकिंग सेवाओं हेतु लीड बैंक की जिम्मेदारी सौंपी गई । इन अंग्रणी बैंकों ने जिलों में बैंकिंग विकास के लिए सलाहकार समितियों का गठन किया है। प्रत्येक विकास के लिए सलाहकार समितियों का गठन किया है। प्रत्येक जिले में किसी एक राष्ट्रीयकृत बैंक का चयन करके उसे जिले के विकास सम्बन्धी कार्यों का दायित्व सौंपने की लीड बैंक योजना 1969 में प्रारम्भ की गई थी।
57. (c) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा 3 वाणिज्यिक बैंक है। भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना जुलाई, 1955 को इम्पीरियल बैंक (1921 में स्थापित) का राष्ट्रीयकरण तथा परिवर्तन करके की गई थी।
58. (b) भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का
विकास भारतीय पर्यटन विकास निगम (आई.टी.डी. सी.) द्वारा किया जाता है। आई.ए.ए. आई. इण्टरनेशनल एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इण्डिया है। यह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की देख-रेख करने वाली संस्था है।
59. (a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetory Fund IMF) द्वारा सन् 1971 से विशेष आहरण अधिकार ( Special Drawing Right-SDR) की योजना आरम्भ की । अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की इसी एस. डी. आर. की योजना को ‘पत्र मुद्रा’ या कागजी स्वर्ण (Paper Gold) के नाम से जाना जाता है। आई. एम. एफ. ने पत्र मुद्रा (SDR) के मूल्य निर्धारण में अमरीकी डालर, यूरो, जापानी येन, ब्रिटिश पाउण्ड, जर्मन मार्क तथा फ्रांसीसी ‘फ्रैंक’ मुद्रा को शामिल करता है। अमरीकी डालर का (SDR) के निर्धारण में प्रभुत्व कायम है।
60. (d) भारत द्वारा सर्वाधिक विदेशी विनिमय ( Foreign exchange currency) इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात से प्राप्त होती है। इसके बाद हस्तशिल्प एवं हीरा जवाहरात के निर्यात से विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है।
61. (c) 20000 हर्टज् से अधिक आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को पराश्रव्य या अल्ट्रासोनिक तरंगे कहते हैं। मनुष्य की श्रवण सीमा से परे इन तरंगों को उड़ते समय चमगादड़ उत्पन्न करता है जो सामने पड़ने वाली वस्तुओं से टकराकर पुनः परावर्तित होती है तथा चमगादड़ द्वारा ग्रहण कर ली जाती है जिससे चमगादड़ को सामने के अवरोध का पता लग जाता है और रात्रि में वह आसानी से उड़ पाता है। अधिक ऊर्जा संचित होने के कारणपराश्रव्य तरंगों का उपयोग कीटों को मारने, कपड़ों से मैल हटाकर उन्हें साफ करने और विभिन्न बीमारियों के उपचार जैसे-रुधिर रहित आपरेशन, ट्यूमर का पता लगाने आदि में किया जाता है। पराश्रव्य तरंगों के द्वारा समुद्र की गहराई एवं समुद्र के अन्दर की गहराई भी मापी जाती है।
62. (a) अरुण (Uranus), वरुण (Neptune ) तथा यम या कुबेर सौरमण्डल के इन उपग्रहों के वायुमण्डल में हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन गैस पाई जाती है। अरुण (यूरेनस) तथा वरुण (नेप्च्यून) के वायुमण्डल में मीथेन एवं हाइड्रोजन तथा यम (प्लूटो) के में मीथेन तथा बर्फ पाई जाती है। वायुमण्डल अरुण वायुमण्डल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है जो शुक्र की भांति अपने अक्ष पर पूरब से पश्चिम (घड़ी . की सुई के विपरीत दिशा में) दिशा में चक्कर लगाता है। टिटेनिया, आबेरान निराण्डा आदि अरुण के उपग्रह हैं। वरुण चौथा सबसे बड़ा ग्रह है जिसका उपग्रह ‘ट्रिटान’ है। अरुण तथा वरुण को ‘हरे ग्रह’ भी कहते हैं। यह (प्लूटो) सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह है जिसका उपग्रह ‘कैरोन’ है।
63. (b) तीव्र गति से वायु प्रदूषण के चलते हमारे वायुमण्डल में बढ़ती ऊष्माशोषी गैसों जैसेकार्बन डाई ऑक्साइड (CO,), मीथेन (CH), नाइट्स आक्साइड (N,O), क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC), परफ्लोरो कार्बन (PFC), हाइड्रोफ्लोरोकार्बन आदि की मात्रा बढ़ जाने से पृथ्वी के औसत तापमान में लगातार वृद्धि को ‘वैश्विक तापन’ (Global Warming) कहते हैं। इन सभी ऊष्माशोषी गैसों को ‘ग्रीन हाउस गैसें’ कहते हैं तथा इनके दुष्प्रभाव को ‘हरित गृह प्रभाव’ (Green House Effect) कहते हैं। कार्बन डाई ऑक्साइड का वैश्विक ताप में अकेले योगदान 55 प्रतिशत है।
64. (a) बारूद के प्रमुख अवयव पोटाश, गंधक तथा कार्बन होते हैं। बारूद ज्वलनशील तथा विस्फोटक होती है। बारूद से पटाखे एवं अन्य तीव्र विस्फोटक तैयार किए जाते हैं। बारूद तैयार गोलों तथा अन्य विस्फोटकों का प्रयोग सुरक्षा बलों द्वारा युद्ध में किया जाता है।
65. (a) आयोडीन लैमिनेरिया से प्राप्त होता है । आयोडीन तत्व की कमी से मनुष्य के गले में स्थित थायराइड ग्रंथि में सूजन आ जाती है। तथा व्यक्ति घेंघा रोग से ग्रस्त हो जाता है। रेडियो एक्टिव समस्थानिक आयोडीन 131 का उपयोग थायराइड ग्रंथि का विकार | ज्ञात करने तथा ब्रेन ट्यूमर के इलाज में किया जाता है।
66. (b) ‘ब्राह्मी’ से याददास्त की क्षमता में वृद्धि करने वाला मस्तिष्क का टॉनिक बनाया जाता है। • सदाबहार के पौधे को मधुमेह (डायबटीज) के इलाज में उपयोग में लाया जाता है। पुदीना के औषधीय पौधा वातहारी के रूप में प्रयुक्त होता है और तुलसी के पौधे की पत्तियाँ कफोत्सारक (खाँसी नाशक) के रूप में उपयोग में लाया जाता है।
67. (a) क्षय रोग या तपेदिक रोग ‘ट्यूमर कुलोसिस’ नामकं जीवाणु के कारण होता है । इस रोग के जीवाणु (Bacteria) रोगी से सीधे सम्पर्क, उसका जूठा खाना खाने तथा पानी द्वारा अन्य लोगों में फैलते हैं। क्षय रोग फेफड़े, हड्डी तथा अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है। खाँसी के साथ खून आना, शाम का बुखार, उल्टी, गर्म सूखी त्वचा, लिम्फ ग्रंथि का फूलना आदि इस रोग के लक्षण हैं। मूरिन कालमेट ने इस रोग से प्रतिरक्षण हेतु बी. सी. जी. के टीके का आविष्कार किया है।
68. (b) सबसे बड़ा अकशेरुकी जीव ‘स्कविड’ होता है। कोरल (मूंगा) तथा जेलीफिश आदि सभी समुद्री (जलीय) जीव है। ऑक्टोपस भी एक अकशेरुकी जीव है।
69. (b) अबिन्दुकता आँख की बीमारी है। इसके कारण रोगी ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिक रेखा को सही ढंग से नहीं देख पाता है अबिन्दुकता का रोग कार्निया के चाप की त्रिज्या में अनियमितता के कारण होता है। इस रोग के उपचार हेतु बेलनाकार लेंस प्रयोग में लाया जाना चाहिए। निकट दृष्टि दोष (मायोपिया), दूर दृष्टि दोष (हाइपरमेट्रोपिया, जरादृष्टि दोष एवं मोतियाबिन्द आदि आँख के अन्य प्रमुख रोग हैं।
70. (b) यकृत मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि होती है। शरीर में विटामिन ‘ए’ तथा अतिरिक्त ग्लूकोज ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर यकृत में भण्डारिक (संचित) रहता है। यकृत अनावश्यक अमीनों अम्लों के नाइट्रोजनी भाग तथा रुधिर के अमोनिया आदि को यूरिया में बदलकर उत्सर्जन में महत्वपूर्ण सहयोग में देता है। यकृत तथा प्लीहा की कोशिकाएं टूटे-फूटे निरर्थक रुधिराणुओं का विखण्डन करती है।
71. (a) कम्प्यूटरों में प्रयुक्त होने वाली आई.सी. चिप ‘सिलिकान’ की बनी होती है। सिलिकान की इस पतली चिप से विशेष प्रक्रिया द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्किट बनाए जाते हैं। आई.सी. चिप वस्तुतः अर्धचालक पदार्थ (सिलिकान) का वह छोटा सा टुकड़ा होता है जिस पर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट खुदा होता है।
72. (b) भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के प्रारूप को 22 जुलाई, 1947 को अपनाया था। इस ध्वज को भारत की महिलाओं की ओर से 24 अगस्त, 1947 को संविधान के अर्द्ध रात्रिकालीन अधिवेशन में राष्ट्र को समर्पित किया गया। राष्ट्रीय ध्वज के बीच की सफेद पट्टी में कुल 24 तीलियों वाला अशोक चक्र है, जिसे सारनाथ के अशोक स्तम्भ से लिया गया है। राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 है राष्ट्रीय ध्वज का सबसे ऊपर की केसरिया रंग की पट्टी जागृति शौर्य एवं त्याग का प्रतीक, बीच की सफेद रंग की पट्टी सत्य एवं पवित्रता की प्रतीक तथा नीचे की हरे रंग पट्टी जीवन एवं समृद्धि की प्रतीक है।
73. (c) भारत का संविधान शासन की मूल संरचना के लिए एक संघीय व्यवस्था की प्रस्तावना करता है। संविधान की सातवीं अनुसूची में केन्द्र तथा राज्यों के बीच शक्तियों के विभाजन की तीन अनुसूचियों के प्रावधान के द्वारा संघ शासन को स्वीकार किया गया है। परन्तु संघात्मक होते हुए भारतीय संविधान में देश की परिस्थितियों के अनुरूप एकात्मक लक्षणों का सशक्त मिश्रण किया गया है। एकात्मक लक्षणों में इक़हरी नागरिकता, राज्यों के लिए पृथक संविधान का निषेध, आपातकाल में संविधान का एकात्मक रूप में परिवर्तित होना आदि प्रमुख हैं। भारत में संघ तथा राज्यों की विधायिकाएं ब्रिटिश संसद की भांति सम्प्रभु नहीं है और न ही यहाँ पर न्यायिक शक्तियों का विभाजन किया गया है।
74. (b) भारत के संविधान के भाग 4 में अनुच्छेद- 36 से लेकर 51 तक राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों का प्रावधान किया गया है। इन्हीं नीति निदेशक सिद्धान्तों के अनुच्छेद-39 (घ) में पुरुष और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन, दिए जाने को राज्य का अनुसरणीय कर्तव्य बताया गया है। ‘रणधीर सिंह बनाम भारत संघ’ के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया है कि ‘यद्यपि समान कार्य के लिए समान वेतन एक मूल अधिकार नहीं है किन्तु अनुच्छेद 14, 16 और 39 (घ) के अधीन निश्चित ही वह एक संवैधानिक लक्ष्य है।
75. (b) यद्यपि अमरीकी संविधान की भांति भारतीय संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए कोई स्पष्ट उपबंध नहीं किए गए हैं तथापि, संविधान के भाग – 3 में मूलाधिकारों से सम्बन्धित अनुच्छेद-19 प्रयुक्त “वाक् और विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पदावली के अन्तर्गत प्रेस की स्वतंत्रता भी सम्मिलित है। ” श्रीनिवासन बनाम मद्रास राज्य” के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय किया कि विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (अनुच्छेद-19 (1) केवल अपने विचारों के प्रसार की स्वतंत्रता तक सीमित नहीं है। इससे दूसरों के विचारों के प्रसार एवं प्रकाशन की स्वतंत्रता (प्रेस की आजादी) भी सम्मिलित है।
76. (c) भारत के संविधान में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा राज्य के नीति निर्देशक तत्वों द्वारा प्रदर्शित होती है। कल्याणकारी राज्य की संकल्पना राज्य पर व्यक्ति के समग्र विकास का कर्तव्य अधिरोपित करके आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना के आदर्श को साकार करने पर बल देती है। आयरलैण्ड के संविधान से ग्रहण किए गए नीति निदेशक तत्वों को भारतीय संविधान के भाग-4 में अनुच्छेद 36 से लेकर 51 तक में वर्णित किया गया है। ये तत्व सरकार के पथ प्रदर्शक तथा शासन संचालन के आधार स्तम्भ हैं।
77. (a) भारत के नागरिकों को ‘विदेश यात्रा का अधिकार’ स्वतंत्रता सम्बन्धी मूल अधिकार के अनुच्छेद-19 (i) (D) को अनुच्छेद-21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है। ज्ञातव्य है कि अनुच्छेद-19 (i) (D) में ‘संचरण की स्वतंत्रता’ तथा अनुच्छेद-21 में ‘दैहिक स्वतंत्रता’ के अधिकार की प्रत्याभूति दी गई है। मेनका गांधी बनाम भारत संघ (1978) तथा ‘सतवन्त सिंह बनाम पासपोर्ट आफीसर नई दिल्ली’ इन दो मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने विदेश यात्रा के अधिकार को मूल अधिकार माना है।
78. (c) भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रकल्पित आदर्शों एवं उद्देश्यों की व्याख्या संविधान के भाग-3 में अनुच्छेद-12 से लेकर 35 तक वर्णित मूल अधिकारों, भाग-4 में अनुच्छेद- 36 से लेकर 51 तक वर्णित नीति निदेशक तत्वों तथा 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़े गए नए भाग-4 (क) तथा अनुच्छेद-51 ‘क’ में वर्णित ‘मूल कर्तव्यों’ में की गई है। प्रस्तावना को संविधान के आदर्शों एवं मूल्यों की कुंजी कहा जाता है।
79. (b) संविधान के अनुच्छेद-156 में राज्यपाल की पदावधि का प्रावधान है। इस अनुच्छेद के प्रावधान के अनुसार, राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करेगा। राज्यपाल राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा। यद्यपि सामान्यतः राज्यपाल की पदावधि पांच वर्ष होती है।
80. (d) संविधान के अनुच्छेद-76 के अनुसार राष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित किसी व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी (अटार्नी जनरल) नियुक्त करेगा. महान्यायवादी भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होगा तथा उसके भारत के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा। इसके अतिरिक्त महान्यायवादी को संसद के दोनों सदनों में बोलने, उनकी कार्यवाहियों में भाग लेने तथा किसी भी संसदीय समिति का सदस्य होने का अधिकार है परन्तु उसे सदनों या समितियों में अपना वोट देने का अधिकार नहीं है।
81. (d) संविधान के अनुच्छेद-155 के अनुसार राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करेगा। अनुच्छेद 156 के अनुसार राज्यपाल राष्ट्रपति की इच्छानुसार (प्रसादपर्यन्त) अपने पद को धारण करता है। अनुच्छेद-154 के अनुसार राज्यपाल राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रमुख (मुखिया) होता है। सामान्यतया राज्यपाल अपने पद ग्रहण की तारीख से पांच वर्ष तक पद धारण करता है ।
82. (c) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक संवैधानिक संस्था नहीं है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन 23 सितम्बर, 1993 को राष्ट्रपति के अध्यादेश से हुआ था, बाद में संसद ने इसके गठन संबंधी अधिनियम पारित किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में कुल 8 सदस्य होते हैं जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। पिछड़ी जाति आयोग, वित्त आयोग तथा निर्वाचन आयोग तीनों संवैधानिक संस्थाएं हैं। पिछड़ जाति आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 340 में, वित्त आयोग का अनुच्छेद-280 में तथा निर्वाचन आयोग का गठन अनुच्छेद 324 में प्रावधानित है।
83. (c) संविधान सभा द्वारा तैयार किए गए संविधान के मूल मसौदे में राज्यपालों के प्रत्यक्ष निर्वाचन का प्रावधान किया गया था। परन्तु इस मूल योजना को बाद में इस कारण से छोड़ दिया गया कि राज्यपाल के निर्वाचन का अर्थ राज्य में एक दूसरा निर्वाचन कराना होता तथा जनता द्वारा निर्वाचित | राज्यपाल स्वयं को राज्य के मुख्यमंत्री भी श्रेष्ठ | समझने लगता। राज्यपाल के निर्वाचन की योजना को इसलिए भी छोड़ना पड़ा क्योंकि राज्यपाल को उस संसदीय प्रणाली के अंतर्गत ही कार्य करना था जिसमें संवैधानिक प्रमुख को शासन का नाममात्र का. प्रधान माना जाता है।
84. (d) संविधान के अनुच्छेद 148 से 151 तक महालेखा परीक्षक के बारे में उपबंध है। नियंत्रक महालेखा परीक्षक भारत तथा प्रत्येक राज्य और संघ राज्य क्षेत्र की संचित निधि से किए जाने वाले सभी व्ययों की सम्परीक्षा करेगा तथा इस सम्बन्ध में यह प्रतिवेदन देगा कि क्या ऐसा व्यय विधि के अनुसार किया गया है। वह संघ और राज्यों की आकस्मिक निधियों तथा सार्वजनिक लेखाओं से किए जाने वाले व्ययों की सम्परीक्षा करेगा एवं उन पर प्रतिवेदन देगा। वह संघ तथा राज्यों के विभिन्न विभागों द्वारा किए गए सभी व्यापार तथा विनिमय के लाभ तथा हानि लेखाओं की संपरीक्षा करेगा एवं प्रतिवेदन देगा। नियंत्रक महालेखा परीक्षक संघ लेखा सम्बन्धी अपना प्रतिवेदन राष्ट्रपति को तथा राज्य संबंधी प्रतिवेदन राज्यपाल को प्रस्तुत करेगा। सार्वजनिक धन की प्राप्ति एवं निर्गम का नियंत्रण तथा उसका राजकोष में जमा करना आदि महालेखा परीक्षक का कर्तव्य नहीं है।
85. (b) वह पूँजी बाजार, जहां, पर सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय किया जाता है, उसे गिल्ट आधारित बाजार कहलाता है। सर्राफा बाजार सोने-चाँदी के आभूषणों का बाजार है, शस्त्र बाजार आग्नेयास्त्रों का बाजार है तथा धातु बाजार विभिन्न धातुओं से निर्मित बर्तनों का बाजार होता है।
86. (a) वृत्तीय गति में अभिकेन्द्रीय बल के अतिरिक्त एक अपकेन्द्रीय बल (Centrifugal Force) भी काम करता है। यह अभिकेन्द्रीय बल के विपरीत बाहर की तरफ लगता है। दूध से मक्खन निकालना, तथा कपड़े धोने की मशीन (Washing Machine) का कार्यकारी सिद्धांत अपकेन्द्रीकरण के उदाहरण हैं। अपोहन (dialysis) द्वारा गुर्दों के खराब होने की स्थिति में रक्त का शुद्धीकरण किया जाता है।
87. (a) स्वर्णकारों द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली रत्ती अनावृत्तबीजी पादपों से प्राप्त होती है। शैवाल पर्णहरिम युक्त संवहन ऊतक रहित थैलोफाइट्स है जो ताजे जल, गर्म जल, समुद्र, गीली मिट्टी, पेड़ों के तनों या चट्टानों में पाये जाते हैं। नील हरित शैवाल धान की, खेती के लिए उपयोगी हैं। कवक भी पर्णहरिम तथा संवहन ऊतकरहित थैलोफाइट्स होते हैं जिनमें जड़, तना, पत्ती नहीं होता। कवकों की अनेक प्रजातियाँ मनुष्यों के लिए बहुत उपयोगी हैं।
88. (c) ब्रिटेन के चिकित्सा वैज्ञानिकों ने भारत के देशज ‘करी पत्ते’ में घातक ‘मधुमेह’ बीमारी इलाज के गुण मौजूद होने का दावा किया है। इन अनुसंधानकर्ताओं की खोज के अनुसार भारत के करी पत्ते में फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डालर लाभ कमाने की क्षमता है। ज्ञातव्य है मनुष्य के शरीर में इंसुलिन नामक हार्मोन की कमी से ग्लूकोज का पाचन न होने से रक्त में शर्करा (ग्लूकोज) की मात्रा बढ़ जाती है जिससे मधुमेह या डायबिटीज रोग हो जाता है। मोटापा, वंशानुगति, असंतुलित भोजन तथा तनाव मधुमेह रोग होने के अन्य कारण हैं। क्षय रोग या तपेदिक या यक्ष्मा भारत तथा विश्व दोनों की सबसे व्यापक जीवाणुजनिक संक्रामक बीमारी है। भारत सरकार द्वारा 1962 में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम लागू किया गया। वर्तमान में इस रोग से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से प्रत्यक्ष- पर्यवेक्षण उपचार अल्प कोर्स (DOTS) का चरणबद्ध कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मलेरिया रोग मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से रक्त में पहुंचे प्लाज्मोडिएम प्रोटोजोआ से होता है। भारत में 1953 में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया। मनुष्य का सामान्य रक्त चाप – 80/120 होता है। इससे कम या अधिक रक्तदाब होने पर मनुष्य उच्च या निम्न रक्तदाब के रोग का शिकार हो जाता है।
89. (b) भारत की लद्दाख की पहाड़ियों से सीबकथार्न नामक औषधीय तथा पौष्टिक गुणों से युक्त वनस्पति पायी जाती है। इस पेड़ के बेर मौजूद विटामिन एवं अन्य पोषक तत्वों का प्रयोग चंगेज खाँ ने अपनी सैनिकों की ताकत बढ़ाने के लिए किया था। रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने इस पौधे के तेल का प्रयोग कास्मिक विकिरण से बचाव के लिए किया था।
90. (c) पर्यावरणवादी लेखिका डॉ. वन्दना शर्मा ने ‘टुमारो बायो डायवर्सिटी’ नामक पुस्तक की लेखिका हैं। डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन भारत में हरित क्रान्ति के जनक एवं प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक है, जिन्हे राष्ट्रीय किसान आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. अनिल अग्रवाल प्रसिद्ध पर्यावरणवादी है। डॉ. गोविन्द चन्द्र पाण्डे संस्कृति तथा साहित्य के प्रसिद्ध विद्वान तथा लेखक हैं।
91. (c) रतनजोत अथवा जटरौफा के पौधे से बायोडीजल (जैव ईंधन) प्राप्त किया जाता है। रतनजोत के बीजों से उत्पादित बायोडीजल सल्फर मुक्त तथा कम धुंआ फेंकने के कारण पर्यावरण मित्र भी है। इसके उपयोग से इंजन की उम्र सात-आठ गुना बढ़ जाती है तथा खली के रूप में भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने वाली खाद भी प्राप्त होती है। ज्ञातव्य है कि केन्द्र सरकार ने रतनजोत के बीजों से तेल निकालने की क्रांतिकारी परियोजना 8 राज्यों- आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में प्रारम्भ की है। डीजल के विकल्प के रूप में जटरोफा का प्रयोग ऑस्ट्रिया एवं निकारागुआ सहित कुछेक देशों में पहले से किया जा रहा है।
92. (b) भारतीय घरों में मसाले के रूप में प्रयुक्त होने वाले हल्दी मसाले में कैंसररोधी तत्व पाए जाते हैं। हल्दी में फाइटोफार्म का उत्पाद P-54 पाया जाता है। यह आंत कैंसर के लिए उत्तरदायी एंजाइम के उत्पादन को रोकता है। P-54 एंजाइम कम सांद्रता में हल्दी में पाया जाता है।
93. (b) मानव अंग प्रत्यारोपण एक्ट 1994 के अंतर्गत अंगदाता और अंगग्राही के मध्य सम्बन्ध को प्रदर्शित करने के लिए एण्टीजन मिलाव हेतु टिश्यू टाइपिंग परीक्षण पास करना आवश्यक है।
94. (d) भारत के अहमदाबाद (गुजरात का राजधानी नगर ) नगर में प्रथम डायनासोरियम खोला गया है।
95. (d) भोजन के कणों के फंसे रहने, थूक, मुख अम्ल तथा बैक्टीरिया के कारण दाँतों में परतें जम जाती हैं। इन्हीं परतों के कारण दन्त क्षय, पाइरिया, दन्त कैंसर आदि बीमारियां जन्म लेती हैं।
96. (d) डिजिटल कैमरा, लैपटाप आदि सूचना संग्रह करने के लिए ‘फ्लैश मेमोरी’ का प्रयोग किया जाता है। ‘फ्लैश मेमोरी’ विस्तृत माप परास 40° से. से + 85° से. में कार्य कर सकता है तथा यह सामान्य यांत्रिक डिस्क ड्राइव से अधिक सस्ता है। ‘फ्लैश मेमोरी’ कम पावर पर कार्य नहीं करता।
97. (d)
98. (a)
99. (a)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *