लिखित भाषा के अर्थ को स्पष्ट कीजिए। इसके उद्देश्यों को समझाइए ।

लिखित भाषा के अर्थ को स्पष्ट कीजिए। इसके उद्देश्यों को समझाइए । 

उत्तर— लिखित भाषा– विचारों को क्रमबद्ध करके शब्द समूहों में व्यक्त करना, ताकि छात्रों को आत्माभिव्यक्ति का अभ्यास हो, भावों और विचारों की अभिव्यक्ति हो तथा कलात्मक ढंग से विचार व्यक्त हो । डॉ. रमन बिहारीलाल लिखते हैं कि “अपने भावों और विचारों की विषयानुकूल भाषा शैली एवं तार्किक क्रम में कलात्मक ढंग से अभिव्यक्त करने को भाषा अभिव्यक्ति कहते हैं।” डॉ. रघुनाथ सफाया का मत है सँवारना कि “विचार को क्रमबद्ध करना, उनके शब्दों द्वारा व्यक्त करना, तथा सजाना ही रचना है।” साधारण शब्दों द्वारा लिखकर भाव प्रकाशन ही लेखन कौशल कहलाता है।

लेखन कौशल का शाब्दिक अर्थ है अपने विचारों को लेखन लिपि द्वारा लिखकर व्यक्त करना । लिपि के आविष्कार से विश्व का साहित्य अमरत्व प्राप्त कर सकता है। इसके अभ्यास से एक पीढ़ी अपनी उपलब्धियों को दूसरी पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत कर सकती हैं।
लिखित भाषा के उद्देश्य– निम्न हैं—
(1) वर्णों की ठीक और सुन्दर बनावट लिखना सिखाना।
(2) सुन्दर तथा सुड़ौल लेख का अभ्यास करवाना।
(3) शुद्ध वर्तनी का ज्ञान करवाना।
(4) छात्रों को इस योग्य बनाना कि प्रसंगानुकूल और विषयानुकूल भाषा का प्रयोग कर सकें ।
(5) विद्यार्थियों में तार्किक रूप से विचारों को अभिव्यक्त करने की योग्यता प्रदान करना ।
(6) विद्यार्थियों में यह योग्यता उत्पन्न करना कि वह अपने विचारों या भावों को लिखित रूप से व्यक्त कर सकें ।
(7) छात्रों को वाक्य रचना के नियमों से अवगत कराना ।
(8) विराम चिह्नों का उचित प्रयोग करने की शिक्षा देना ।
(9) विद्यार्थियों में शब्द के विभिन्न रूपों, जैसे— भाषा में मुहावरों, लोकोक्तियों तथा सूक्तियों का प्रसंगानुकूल प्रयोग करने की शिक्षा देना ।
(10) विद्यार्थियों की सृजनात्मक शक्तियों को विकसित करके ‘उन्हें मौलिक रचना कार्य की ओर अग्रसर करना ।
(11) साहित्य के प्रति छात्रों में रुचि जाग्रत करना ।
(12) स्पष्ट और साफ लिखने की आदत डालना।
(13) विद्यार्थियों में यह योग्यता उत करना कि वह अपने विचारों को सुगठित और सुनिश्चित रूप से प्रकट कर सकें
(14) छात्रों को इस योग्य बनाना कि वे भाषा और साहित्य के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण अपनाएँ ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *