व्याख्यान विधि को परिभाषित कीजिए।
व्याख्यान विधि को परिभाषित कीजिए।
उत्तर— व्याख्यान विधि की परिभाषाएँ–व्याख्यान विधि से सम्बन्धित विभिन्न विद्वानों द्वारा की गई परिभाषाएँ निम्नलिखित हैं—
(1) रिस्क के अनुसार, “व्याख्यान उन तथ्यों, सिद्धान्तों अथवा अन्य सम्बन्धों का स्पष्टीकरण है जिनको शिक्षक चाहता है कि उसके सुनने वाले समझें।”
(2) जेम्स एम. ली के अनुसार, “व्याख्यान एक शिक्षा शास्त्रीय विधि है, जिसमें शिक्षक औपचारिक रूप से, नियोजित रूप से, किसी प्रकरण या समस्या पर भाषण देता है।”
(3) बाइनिंग एवं बाइनिंग के अनुसार, “यही एक व्यावहारिक विधि है जो कि बड़ी मात्रा में कक्षाओं में प्रयोग की जाती है और उसको वर्तमान समय में विस्तृत रूप से प्रयोग में लाने का निःसन्देह मुख्य कारण यही है । “
(4) सोसेफ लैण्डन के अनुसार, “कुछ सीमा तक प्रत्येक पाठ में इसकी आवश्यकता होती है और पाठ मुख्य रूप से इसको निर्मित करते हैं। “
उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वह विधि जिसके माध्यम से कठिन एवं गूढ़ प्रत्ययों को स्पष्ट किया जा सके, उसे व्याख्यान विधि कहते हैं। कम समय में अधिक ज्ञान प्रदान करना इस विधि की प्रमुख विशेषता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here