झारखण्ड का जिलेवार विवरण प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड का जिलेवार विवरण प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड का जिलेवार विवरण
स्व- मूल्यांकन
1. झारखण्ड में जिलों की संख्या कितनी है ?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26
2. ‘हजारीबाग’ जिले का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(a) हजार नदियों वाला क्षेत्र
(b) हजार बागों वाला क्षेत्र
(c) सुनसान जंगल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. हजारीबाग किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(a) सोन
(b) कोयल
(c) दामोदर
(d) गंगा
4. चन्द्रपुरा हिरन पार्क किस जिले में स्थित है
(a) खूँटी
(b) हजारीबाग
(c) रांची
(d) पाकुड़
5. झारखण्ड का कौन-सा जिला ‘अभ्रक नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) कोडरमा
(b) गिरिडीह
(C) बोकारो
(d) धनबाद
6. झारखण्ड के किस जिले की सीमा बिहार से लगती है ?
(a) सिमडेगा
(b) खूँटी
(c) कोडरमा
(d) लोहरदगा
7. झारखण्ड के किस जिले में गौतम बुद्ध वन्यजीव अभयारण्य स्थित है ?
(a) लातेहार
(b) हजारीबाग
(c) कोडरमा
(d) पलामू
8. चतरा जिले का गठन किस जिले से अलग करके किया गया है ?
(a) रांची
(b) गुमला
(c) धनबाद
(d) हजारीबाग
9. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला अधिकांशतः वन क्षेत्र से आवृत है ?
(a) गुमला
(b) चतरा
(c) हजारीबाग
(d) कोडरमा
10. बोकारो स्थित इस्पात कारखाने की स्थापना कब हुई थी ?
(a) वर्ष 1964
(b) वर्ष 1972
(c) वर्ष 1976
(d) वर्ष 1981
11. ‘तेनुघाट’ डैम किस जिले में स्थित है ?
(a) कोडरमा
(b) गिरिडीह
(c) बोकारो
(d) गुमला
12. ह्वेनसांग ने अपने यात्रा विवरण में झारखण्ड के किस जिले का उल्लेख किया है ?
(a) बोकारो
(b) हजारीबाग
(c) गुमला
(d) धनबाद
13. किस जिले की स्थापना 1 नवम्बर, 1956 में की गई ?
(a) रांची
(b) कोडरमा
(c) लोहरदगा
(d) धनबाद
14. तोपचांची झील किस जिले में स्थित है ?
(a) गुमला
(b) धनबाद
(c) सिमडेगा
(d) देवघर
15. झारखण्ड के किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है ?
(a) बोकारो
(b) रांची
(c) पूर्वी सिंहभूम
(d) धनबाद
16. पारसनाथ की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
(a) कोडरमा
(b) दुमका
(c) गिरिडीह
(d) गुमला
17. रामगढ़ जिले में कौन-सा प्रसिद्ध मन्दिर है ?
(a) छिन्नमस्तिका देवी मन्दिर
(b) वैद्यनाथ धाम मन्दिर
(c) जैन मन्दिर
(d) जगन्नाथ मन्दिर
18. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) गुमला
(b) लोहरदगा
(c) रांची
(d) धनबाद
19. जलप्रपातों का शहर किसे कहा जाता है ?
(a) कोडरमा
(b) रांची
(c) देवघर
(d) गुमला
20. राज्य का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है ?
(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) रांची
(c) रामगढ़
(d) धनबाद
21. रांची जिले की साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?
(a) 70 %
(b ) 73%
(c) 76.06%
(d) 80%
22. लोहरदगा जिले का गठन किस वर्ष हुआ था?
(a) वर्ष 1981
(b) वर्ष 1986
(c) वर्ष 1991
(d) वर्ष 1997
23. गुमला जिले का गठन वर्ष 1984 में किस जिले से पृथक् करके किया गया ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) देवघर
(d) हजारीबाग
24. गुमला जिले का जनघनत्व कितना है ?
(a) 151
(b) 251
(c) 191
(d) 291
25. किस जिले में सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति निवास करती हैं ?
(a) रांची
(b) खूँटी
(c) सिमडेगा
(d) पाकुड़
26. सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला निम्न में से कौन-सा है ?
(a) सिमडेगा
(b) लातेहार
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) खूँटी
27. खूँटी जिले का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1994
(c) वर्ष 2001
(d) वर्ष 2007
28. झारखण्ड की उपराजधानी कौन-सी है ?
(a) गुमला
(b) दुमका
(c) धनबाद
(d) हजारीबाग
29. जामताड़ा जिले से कौन-सी नदी होकर गुजरती है?
(a) मयूराक्षी
(b) कोनार
(c) दामोदर
(d) सकरी
30. गोड्डा जिले में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?
(a) सन्थाल
(b) हो
(c) पहाड़ियाँ
(d) उराँव
31. झारखण्ड का प्रसिद्ध वैद्यनाथ धाम मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
(a) गुमला
(b) दुमका
(c) चतरा
(d) देवघर
32. साहेबगंज जिले में प्राचीनकाल के किस राजवंश का स्थल रहा था ?
(a) पाल वंश
(b) गौड़ वंश
(c) नाग वंश
(d) चेर वंश
33. पाकुड़ जिले का गठन किस वर्ष किया गया ?
(a) वर्ष 1986
(b) वर्ष 1991
(c) वर्ष 1994
(d) वर्ष 1998
34. पूर्वी सिंहभूम का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) जमशेदपुर
(b) घाटशिला
(c) राजमहल
(d) मधुपुर
35. पश्चिमी सिंहभूम में कितने विधानसभा क्षेत्र आते हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 10
(d) 2
36. सरायकेला-खरसावाँ जिले की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a) वर्ष 2012 में
(b) वर्ष 2008 में
(c) वर्ष 2004 में
(d) वर्ष 2001 में
37. झारखण्ड में तातापानी का गर्म जलकुण्ड किस जिले में स्थित है ?
(a) लातेहार
(b) रामगढ़
(c) गढ़वा
(d) पलामू
38. झारखण्ड के गढ़वा जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 4002 वर्ग किमी
(b) 4093 वर्ग किमी
(c) 4032 वर्ग किमी
(d) 4010 वर्ग किमी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here