भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में झारखण्ड प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में झारखण्ड प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में झारखण्ड
स्व- मूल्यांकन
1. असहयोग आन्दोलन के दौरान वर्ष 1920-21 में स्वयं गाँधी जी झारखण्ड में कहाँ ठहरे हुए थे ? 
(a) जमशेदपुर
(b) हजारीबाग
(c) रांची  
(d) चाईबासा
2. अप्रैल, 1923 में कहाँ पर ‘झण्डा सत्याग्रह’ की शुरुआत हुई, जिसमें ताना भगत भी शामिल हुए थे ? 
(a) रांची
(b) हजारीबाग
(c) नागपुर
(d) पटना
3.  26 जनवरी, 1930 को छोटानागपुर में स्वाधीनता दिवस मनाया गया, इस क्षेत्र के हजारीबाग में कचहरी पर किसने झण्डा फहरा दिया था ?
(a) कृष्ण वल्लभ सहाय 
(b) स्वामी विश्वानन्द
(c) बजरंग सहाय
(d) गुलाब तिवारी
4. जमशेदपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ? 
(a) नागमल मोदी
(b) ननी गोपाल मुखर्जी 
(c) कृष्ण बल्लभ सहाय
(d) बंगम माँझी
5.  हजारीबाग में सविनय अवज्ञा आन्दोलन में जनजातियों ने भी भाग लिया था, इनका नेतृत्वकर्ता कौन था ? 
(a) बंगम माँझी 
(b) राम जतरा
(c) ताना भगत
(d) कान्हू
6. झारखण्ड के चक्रधरपुर में कांग्रेसियों ने जंगल काटकर सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट किया, इस तरीके को क्या नाम दिया गया ? 
(a) जल सत्याग्रह
(b) जंगल सत्याग्रह 
(c) प्राकृतिक सत्याग्रह
(d) सरकार विरोधी सत्याग्रह
7.  वर्ष 1940 में झारखण्ड के किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 53वाँ अधिवेशन सम्पन्न हुआ था ? 
(a) पलामू में
(b) जमशेदपुर में
(c) रामगढ़ में
(d) रांची में
8. सुभाषचन्द्र बोस के नेतृत्व में फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना कहाँ हुई थी ? 
(a) रामगढ़ 
(b) रांची
(c) सूरजगढ़
(d) गढ़वा
9. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान हजारीबाग में विशाल जुलूस का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) प्रेमा देवी
(b) सरस्वती देवी 
(c) उषा रानी
(d) जाम्बवती देवी
10. जमशेदपुर में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान झारखण्ड में पुलिस विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? 
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) रामानन्द तिवारी 
(c) नारायण राव
(d) सरस्वती देवी
11. झारखण्ड में 22 अगस्त, 1943 को किसकी गिरफ्तारी के बाद भारत छोड़ो आन्दोलन की अन्तिम घटना माना गया ? 
(a) वाचस्पति त्रिपाठी 
(b) रामेश्वर तिवारी
(c) सीताराम ठठेरा
(d) जगन्नाथ साहू
12. टाटानगर (जमशेदपुर) में मिल मजदूरों, दुकानदारों तथा आम जनता ने कब पूर्ण हड़ताल का आयोजन किया?
(a) 15 अगस्त 1942 को
(b) 10 अगस्त,1942 को
(c) 12 अगस्त,1942 को
(d) 20 अगस्त, 1942 को
13.  वर्ष 1928 की जमशेदपुर हड़ताल को किसने समाप्त कराया तथा मजदूरों व प्रबन्धकों के मध्य समझौता कराया ? 
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) सुभाष चन्द्र बोस 
(d) व्योमकेश चक्रवर्ती
14. पलामू में किसके नेतृत्व में जपला सीमेण्ट कारखाने में मजदूरों व किसानों को संगठित कर आन्दोलन किया गया ? 
(a) राजेश्वरी सरोजदास 
(b) सरस्वती देवी
(C) शैलबाला राय
(d) बिरजी
15. झारखण्ड में ईसाइयों का सर्वप्रथम आगमन किस वर्ष हुआ था ? 
(a) 1855 ई.
(b) 1845 ई.
(c) 1867 ई.
(d) 1875 ई.
16. झारखण्ड में पहला ईसाई मिशनरी कौन-सा था ?
(a) गॉस्सनर मिशन 
(b) पिठौरिया गास्सनर मिशन
(c) एस. पी. जी. मिशन
(d) रोमन कैथोलिक मिशन
17. 1871 ई. में झारखण्ड के पंचबा में किसके सहयोग से ‘द यूनाइटेड फ्री चर्च ऑफ स्कॉटलैण्ड’ नामक मिशन की शुरुआत की गई ? 
(a) वकीलों द्वारा
(b) साहित्यकारों द्वारा
(C) डॉक्टरों द्वारा 
(d) क्रान्तिकारियों द्वारा
18.  1771 ई. में सन्थाल जनजातीय क्षेत्र में किसने जमींदारों और ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध प्रथम विद्रोह का नेतृत्व किया था ?
(a) तिलका माँझी 
(b) बिरसा मुण्डा
(c) जयमंगल पाण्डे
(d) कुनवर सिंह
19. अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह में 13 जनवरी, 1784 को तिलका ने अपने तीरों से किसे मारा था ?
(a) विलियम पिट द यंगर
(b) एन ई होरो
(c) ऑगस्टस क्लीवलैण्ड 
(d) भूकन सिंह
20. अंग्रेजों से लड़ने वाला झारखण्ड का पहला सन्थाल नेता कौन था ? 
(a) सिद्धू
(b) कान्हू
(c) बिरसा मुण्डा
(d) बाबा तिलका माँझी
21. छोटानागपुर का वह प्रथम क्रान्तिकारी जिन्हें पकड़ने के लिए ब्रिटिश सरकार ने ₹1000 इनाम की घोषणा की थी 
(a) टिकैत उमराव सिंह
(b) पाण्डेय गणपत राय
(c) बुद्धो भगत
(d) बिरसा मुण्डा
22. झारखण्ड के किस क्रान्तिकारी को उनके दफनाए गए शवों के स्थान को ‘तेलंगा तोपा टाण्ड’ कहा जाता है ? 
(a) भागीरथ माँझी
(b) वीर तेलंगा खड़िया
(c) जतरा भगत
(d) नीलाम्बर-पीताम्बर
23. किसने सन्थाल विद्रोह का नेतृत्व किया था ? 
(a) सिद्धू-कान्हू.
(b) भैरव-चाँद
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. झारखण्ड के क्रान्तिकारी सिद्धू-कान्हू किस विद्रोह/आन्दोलन से सम्बन्धित थे ? 
(a) हो विद्रोह
(b) ताना भगत आन्दोलन
(C) खेड़ा विद्रोह
(d) सन्थाल विद्रोह
25. किसके नेतृत्व में 1874 ई. के खरवार आन्दोलन ने जोर पकड़ा ?
(a) भागीरथ माँझी 
(b) भूकन सिंह
(c) दुखन सिंह
(d) कान्हू मुर्मू
26. बिरसा मुण्डा का जन्म हुआ था ? 
(a) 10 अक्टूबर, 1854
(b) 15 सितम्बर, 1860
(c) 15 नवम्बर, 1875 
(d) 15 दिसम्बर, 1890
27. बिरसा मुण्डा का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) उलिहातु (खूँटी) में 
(b) रामगढ़ में
(c) पाण्डु (पलामू) में
(d) रंका (गढ़वा) में
28. बिरसा मुण्डा कौन थे ? 
(a) संगीतकार
(b) कलाकार
(c) आदिवासी नेता 
(d) लोक नर्तक
29. आदिवासी लोगों के बीच ‘बिरसा मुण्डा’ किस नाम से जाने जाते थे ?
(a) धरती आबा 
(b) अबुआदिसून लाल
(c) डोमबारी पिता
(d) लोक नायक
30. ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ किसके नेतृत्व में ‘उलगुलान आन्दोलन’ शुरू किया गया ? 
(a) बिरसा मुण्डा
(b) कनुआ मुर्ग
(c) तिलका माँझी
(d) साहेब मुण्डा
31. रामनारायण सिंह ने किस आन्दोलन से राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया था ? 
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन 
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
32. राजेन्द्र प्रसाद ने किस महान् व्यक्तित्व को छोटानागपुर केसरी की उपाधि दी थी ?
(a) रामनारायण सिंह 
(b) बलवीर दत्त
(c) भूषण सिंह
(d) रानी सर्वेश्वरी
33. स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान ‘छोटानागपुर संदेश’ का सम्पादन किया था ?
(a) कृष्ण बल्लभ सहाय
(b) भूषण सिंह
(c) सिनगी दई
(d) कार्तिक उराँव
34. बिहार के प्रथम झारखण्डी मुख्यमन्त्री थे
(a) कृष्ण वल्लभ सहाय
(b) विनोदानन्द झा 
(c) रामनारायण सिंह
(d) शिबू सोरेन
35. देवघर में ‘हिन्दी विद्यापीठ’ की स्थापना में विशेष योगदान किया था ?
(a) कुँवर सिंह
(b) राजनारायण सिंह
(c) विनोदानन्द झा
(d) भूषण सिंह
36. अल्बर्ट एक्का का सम्बन्ध निम्न में से था ? 
(a) सन्थाल
(b) क्रिश्चियन
(c) क्रिश्चियन उराँव 
(d) गोंड
37.  निम्नलिखित में किसे ‘दिशोम गुरु’ के नाम से सम्बन्धित किया जाता है ?
(a) शिबू सोरेन 
(b) हेमंत सोरेन
(c) एल्बर्ट एक्का
(d) बिरसा मुण्डा
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *