झारखण्ड का मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड का मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
> झारखण्ड का मध्यकालीन इतिहास स्व- मूल्यांकन
1. निम्न में से किस शासक ने 1206 ई. में नदिया (बंगाल) पर आक्रमण झारखण्ड से होकर किया था ?
(a) मोहम्मद गोरी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) बख्तियार खिलजी
2. मोहम्मद बिन तुगलक के समय तक कौन-सा राज्य सल्तनत के अधीन नहीं था ?
(a) ग्वालियर
(b) छोटानागपुर
(c) पलामू
(d) दोईसा
3. इलियास शाह की राजधानी थी
(a) सतगाँवा
(b) पलामू
(c) दोईसा
(d) इलियासपुर
4. फिरोजशाह तुगलक के शासनकाल में नाग वंश का राजा कौन था ?
(a) शिवदास कर्ण
(b) भीम कर्ण
(c) जय कर्ण
(d) यश कर्ण
5. मुगलकाल में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) खूँटकट्टी
(b) डागरा
(c) खोखरा
(d) पाइका
6. अकबर ने झारखण्ड के किस क्षेत्रीय वंश को अपने अधीन किया ?
(a) नाग वंश
(b) चेरो वंश
(C) सिंह वंश
(d) ये सभी
7. कौन-सा राजा मुगलों की अधीनता स्वीकार कर मानसिंह के अंगरक्षक दल में शामिल हो गया ?
(a) रणजीत सिंह
(b) दुर्जनसाल
(c) मेदिनी राय
(d) इनमें से कोई नहीं
8. 1616 ई. में कर नहीं देने के कारण किस महाराज को जहाँगीर ने ग्वालियर के किले में कैद कर दिया था ?
(a) सुन्दर
(b) रघुनाथ
(c) दुर्जनसाल
(d) यदुनाथ
9. कोकराह पर आक्रमण कर दुर्जनसाल को कब बन्दी बनाया गया ?
(a) 1610 ई.
(b) 1612 ई.
(c) 1608 ई.
(d) 1615 ई.
10. झारखण्ड के राजा दुर्जनसाल को बन्दी बना कर कहाँ रखा गया था ?
(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(C) ग्वालियर में
(d) पंजाब में
11. पलामू के प्राचीन एवं पुराने किले का निर्माण किसने किया?
(a) प्रताप राय
(c) मेदिनी राय
(b) अहमदशाह
(d) रघुनाथ शाह
12. किसकी सिफारिश पर मुगल शासक शाहजहाँ ने एक हजारी मनसबदार नियुक्त किया ?
(a) जहाँगीर
(b) औरंगजेब
(c) इतिकाद खाँ
(d) दुर्जनसाल
13. किस राजा को ‘न्यासी’ राजा कहा गया है ?
(a) प्रताप राय
(b) मेदिनी राय
(c) रघुनाथ शाह
(d) रूद्रराय
14. किस शासक के शासनकाल को ‘चेरो शासन का स्वर्णयुग’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) प्रताप राय
(b) साहब राय
(c) मेदिनी राय
(d) जयकृष्ण राय
15. पलामू के फौजदार मनकली खाँ का 22 अगस्त, 1666 को स्थानान्तरण कर दिया गया। इसके बाद पलामू किसके अधीन रहा ?
(a) केन्द्र का प्रत्यक्ष नियन्त्रण
(b) बिहार के सूबेदार के अधीन
(c) पुन: मनकली खाँ को लौटा दिया गया
(d) पलामू पर चेरों का अधिकार हो गया
16. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद झारखण्ड स्वतन्त्र हो गया ?
(a) औरंगजेब
(b) फर्रुखसियर
(c) बहादुरशाह जफर
(d) जहाँगीर
17. औरंगजेब के समय झारखण्ड का कौन-सा जिला मुगल सत्ता से बाहर रहा?
(a) छोटानागपुर
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) रांची
18. मराठों के आतंक से भयभीत होकर किस नागवंशी शासक ने अंग्रेजों से सहायता माँगी थी ?
(a) जगन्नाथ सिंह
(b) दीपनाथ शाह
(c) यदुशाह
(d) रामशाह
19. उत्तर मुगलकाल में रामगढ़ का राजा कौन था ?
(a) दिलावर सिंह
(b) दलेल सिंह
(c) जगन्नाथ सिंह
(d) सरबुलन्द खाँ
20. उत्तर मुगलकाल में जगन्नाथ सिंह कहाँ का शासक था ?
(a) सिंहभूम
(b) मानभूम
(c) पलामू
(d) चाई-चम्पा
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here