झारखण्ड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य

स्व – मूल्यांकन
1. झारखण्ड में सबसे पहले कौन-सा ईसाई मिशनरी आया था ? 
(a) रोमन कैथोलिक मिशन
(b) द यूनाइटेड फ्री चर्च ऑफ स्कॉटलैण्ड
(c) डब्लिन यूनिवर्सिटी मिशन
(d) गॉस्सनर इवेंजलिकल लुथरन मिशन
2. सेन्ट कोलम्बा कॉलेज कब खोला गया था ?
(a) 1864 ई.
(b) 1899 ई.
(c) 1857 ई.
(d) 1814 ई.
3. झारखण्ड में नेतरहाट स्कूल की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1952
(b) वर्ष 1955
(c) वर्ष 1954
(d) वर्ष 1948
4. नेतरहाट विद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(a) जॉर्ज पंचम
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) चार्ल्स नेवियर
(d) राजेन्द्र प्रसाद
5. राज्य में ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ योजना किन विद्यालयों के लिए चलाई जा रही है ?
(a) प्राथमिक विद्यालय
(b) माध्यमिक विद्यालय
(C) उच्च विद्यालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. झारखण्ड में प्राथमिक शिक्षा को व्यापक बनाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत कब की गई? 
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2001
(c) वर्ष 2002
(d) वर्ष 2003
7. शिक्षा गारण्टी योजना, केन्द्र सरकार की किस योजना के एक भाग के रूप में चलाई जा रही है ? 
(a) भारतीय साक्षरता मिशन
(b) सर्व शिक्षा अभियान 
(c) सब पढ़े, सब बढ़े
(d) मध्याह्न भोजन योजना
8. राज्य में ग्रामीण छात्राओं को साइकिल वितरण कब से किया जा रहा है ? 
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2001
(c) वर्ष 2002 
(d) वर्ष 2009
9. मुख्यमन्त्री विद्यालक्ष्मी योजना के अन्तर्गत चयनित बालिकाओं के खाते में कितनी राशि जमा करने का प्रावधान किया गया है ?
(a) ₹2,000
(b) ₹3,000
(c) ₹4,000
(d) ₹5,000
10. झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत कितने विद्यालयों की स्थापना का प्रावधान किया गया है ? 
(a) 55
(b) 56
(c) 57 
(d) 58
11. राज्य में कक्षा 9-12 तक के सरकारी विद्यालय के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किस योजना के अन्तर्गत दी जाती है ?
(a) आकांक्षा योजना
(b) बाल समागम
(C) सब बढ़ें, सब पढ़े
(d) विद्यालक्ष्मी योजना
12. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ? 
(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1956
(c) वर्ष 1992
(d) वर्ष 2009
13. निम्न में से कौन-सा पहला कृषि विश्वविद्यालय है? 
(a) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
(b) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय 
(c) झारखण्ड राज्य विश्वविद्यालय
(d) झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय
14. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की स्थापना कब की गई थी ? 
(a) वर्ष 1922
(b) वर्ष 1992 
(c) वर्ष 1999
(d) वर्ष 2003
15. हिन्दी विद्यापीठ की स्थापना वर्ष 1929 में कहाँ हुई थी ?
(a) धनबाद
(b) देवघर
(d) जलगोड़ा
(c) मेसरा (रांची)
16. ‘छोटानागपुर लॉ कॉलेज’ रांची की स्थापना हुई है
(a) वर्ष 1932
(b) वर्ष 1945
(c) वर्ष 1954 
(d) वर्ष 1960
17. ‘राजेन्द्र लॉ कॉलेज’ हजारीबाग की स्थापना कब की गई थी ? 
(a) वर्ष 1955
(b) वर्ष 1954
(c) वर्ष 1977 
(d) वर्ष 1964
18. ‘भारतीय लौह अनुसन्धान संस्थान कहाँ पर अवस्थित है ?
(a) लखनऊ
(b) पटना
(c) रांची 
(d) कोलकाता
19. राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) धनबाद
(c) रांची
(d) गोरखपुर
20. ‘भारतीय खनिज संस्थान’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) लॉर्ड इरविन
(b) कार्नवालिस
(c) झारखण्ड सरकार
(d) चार्ल्स मेहकॉफ
21. झारखण्ड में वर्ष 2016 में स्थापित ‘रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय स्थित है ? 
(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) रांची 
(d) हजारीबाग
22. ‘कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ किस स्थान पर स्थापित है ?
(a) जमशेदपुर
(b) रांची 
(c) धनबाद
(d) बोकारो
23. रांची तन्त्रिका मनोचिकित्सा एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान (रांची) की स्थापना कब की गई ?
(a) वर्ष 1922
(b) वर्ष 1923
(c) वर्ष 1924
(d) वर्ष 1925
24. पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज की स्थापना वर्ष 1974 में कहाँ की गई थी ? 
(a) जमशेदपुर
(b) धनबाद 
(c) रांची
(d) हजारीबाग
25. ‘गवर्नमेण्ट फार्मेसी इंस्टीट्यूट’ कहाँ अवस्थित है? 
(a) रांची 
(b) दुमका
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
26. मिशन इन्द्रधनुष के तहत कितने टीके लगाए जाते हैं?
(a) 5
(b) 7 
(c) 9
(d) 11
27. ‘आयुष्मान भारत योजना के तहत कितने रुपये तक बीमा का प्रावधान है ?
(a) ₹1 लाख
(b) ₹2 लाख
(c) ₹ 4 लाख
(d) ₹5 लाख
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *