झारखण्ड में सिंचाई व्यवस्था प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में सिंचाई व्यवस्था प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में सिंचाई व्यवस्था
स्व- मूल्यांकन
1. झारखण्ड के कुल कितने सिंचित क्षेत्र भागों पर नहरों द्वारा सिंचाई की जाती है ?
(a) 30.17%
(b) 32.15%
(c) 40.08%
(d) 25.75%
2. नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई झारखण्ड के किस क्षेत्र में होती है ?
(a) पलामू
(b) दुमका
(c) सिंहभूम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. झारखण्ड में सिंचाई का मुख्य साधन क्या है ?
(a) कुआँ
(b) तालाब
(c) नहर / नलकूप
(d) अन्य
4. झारखण्ड के किस जिले में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है ?
(a) गुमला
(b) देवघर
(c) रांची
(d) गिरिडीह
5. कुओं द्वारा सिंचाई की दृष्टि से झारखण्ड में गुमला के बाद किस जिले का दूसरा स्थान है ?
(a) गिरिडीह
(b) हजारीबाग
(c) सिंहभूम
(d) रांची
6. झारखण्ड के किस जिले में तालाब द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है ?
(a) गिरिडीह
(b) देवघर
(c) गुमला
(d) रांची
7. झारखण्ड के कुल कितने सिंचित क्षेत्र भागों में नलकूपों द्वारा सिंचाई की जाती है ?
(a) 10.4%
(b) 09.05%
(c) 8.4%
(d) 7.10%
8. नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचाई झारखण्ड के किस क्षेत्र में होती है ?
(a) रांची
(b) पलामू
(c) कोडरमा
(d) लोहरदगा
9. झारखण्ड के कुल 87, 300 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई पाइप द्वारा की जाती है, इन साधनों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है ?
(a) चाईबासा
(b) रांची
(c) लोहरदगा
(d) पलामू
10. दामोदर घाटी परियोजना की स्थापना कब की गई ?
(a) वर्ष 1946
(b) वर्ष 1948
(c) वर्ष 1952
(d) वर्ष 1956
11. दामोदर घाटी परियोजना की रूपरेखा अमेरिका की किस योजना के आधार पर तैयार की गई है ?
(a) सेलवेसी घाटी योजना
(b) टेनेसी घाटी योजना
(c) वेवेल घाटी योजना
(d) उपरोक्त सभी
12. दामोदर नदी घाटी परियोजना निम्नलिखित में से किस जिले में स्थापित है ?
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) दुमका
13. दामोदर घाटी परियोजना का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कोलकाता
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखण्ड
14. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बाँध हैं ?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 8
15. कोनार बाँध कब और किस नदी पर बना ?
(a) वर्ष 1952, बराकर
(b) वर्ष 1953, दामोदर
(c) वर्ष 1955, बोकारो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. पंचेत पहाड़ी बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?
(a) स्वर्ण रेखा
(b) दामोदर
(c) उत्तरी कोयल
(d) मयूराक्षी
17. बाल पहाड़ी बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?
(a) कोयल
(b) अजय
(c) बराकर
(d) मयूराक्षी
18. बेरमो एवं अय्यर बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) दामोदर
(b) बोकारो
(c) स्वर्णरेखा
(d) बराकर
19. स्वर्णरेखा नदी घाटी परियोजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
(a) वर्ष 1980-81
(b) वर्ष 1981-82
(c) वर्ष 1982-83
(d) वर्ष 1984-85
20. झारखण्ड की कौन-सी परियोजना वर्ल्ड बैंक की सहायता से चलाई जा रही है ?
(a) मयूराक्षी परियोजना
(b) उत्तरी कोयल परियोजना
(c) स्वर्णरेखा नदी परियोजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
21. स्वर्णरेखा परियोजना कितने राज्यों की परियोजना है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
22. स्वर्णरेखा परियोजना क्या है ?
(a) बहुउद्देशीय नदी परियोजना
(b) जल विद्युत परियोजना
(c) सिंचाई परियोजना
(d) बाढ़ नियन्त्रण परियोजना
23. चाण्डिल डैम किस नदी पर है ?
(a) सोन
(b) कोयल
(c) दामोदर
(d) स्वर्ण रेखा
24. झारखण्ड के कुटकू नामक स्थान पर किस परियोजना के तहत बाँध व विद्युत गृह का निर्माण किया जा रहा है ?
(a) कोयल कारो परियोजना
(b) उत्तरी कोयल परियोजना
(c) रामरेखा जलाशय परियोजना
(d) नकटी जलाशय परियोजना
25. मयूराक्षी परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?
(a) झारखण्ड एवं बिहार
(b) झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल
(d) बिहार एवं पश्चिम बंगाल
26. कनाडा बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) शंख
(d) मयूराक्षी
27. ‘झारखण्ड में तिलपारा अवरोधक बाँध का निर्माण किस परियोजना के अन्तर्गत किया गया है ?
(a) कोयल-कारो परियोजना
(b) उत्तरी कोयल परियोजना
(c) मयूराक्षी परियोजना
(d) कन्हर जलाशय परियोजना
28. झारखण्ड में कोनार सिंचाई परियोजना का निर्माण किस जिले में किया जा रहा है ?
(a) हजारीबाग
(b) देवघर
(c) रांची
(d) सिमडेगा
29. झारखण्ड में किस जलाशय परियोजना का निर्माण सिमडेगा जिले के उतलय नाले के पास किया जा रहा है ?
(a) रामरेखा
(b) अजय बैराज
(c) पुनासी
(d) कन्हार
30. अजय बैराज परियोजना झारखण्ड के किन जिलों में स्थित है ?
(a) गिरिडीह, हजारीबाग
(b) रांची, पलामू
(c) दुमका, देवघर
(d) सिमडेगा, साहेबगंज
31. झारखण्ड के पलामू जिले के पाँकी प्रखण्ड के अमानत नदी पर किस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है ?
(a) अमानत बराज परियोजना
(b) अजय बराज परियोजना
(c) पुनासी जलाशय परियोजना
(d) कोनार सिंचाई परियोजना
32. झारखण्ड के ऊपरी शंख जलाशय परियोजना से सर्वाधिक लाभान्वित जिला है ?
(a) लोहरदगा
(b) गुमला
(c) कोडरमा
(d) सरायकेला-खरसाँवा
33. झारखण्ड में कौन-सी जलाशय परियोजना गढ़वा जिले के बाराडीह ग्राम में प्रस्तावित है ?
(a) मयूराक्षी परियोजना
(b) कन्हर जलाशय परियोजना
(c) पंचखेरो जलाशय परियोजना
(d) सोनुआ जलाशय परियोजना
34. राज्य में जल निधि योजना का आरम्भ कब किया गया ?
(a) वर्ष 2014-15 में
(b) वर्ष 2015-16 में
(c) वर्ष 2016-17 में
(d) वर्ष 2018-19 में
35. निरांचल वाटरशेड योजना निम्नलिखित में से किस राज्य में चलाई जा रही है ?
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) झारखण्ड में
(c) बिहार में
(d) उपरोक्त सभी
36. झारखण्ड में जलक्रान्ति अभियान किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?
(a) वर्ष 2011-15 में
(b) वर्ष 2016-17 में
(c) वर्ष 2015-16 में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
37. झारखण्ड में जलक्रान्ति अभियान के अन्तर्गत कितने गाँवों को आरम्भ में चयनित किया गया?
(a) 20
(b) 40
(c) 45
(d) 48
38. निम्न में कौन सत्य नहीं है?
(a) धनबाद में 43.8% भाग पर तालाब द्वारा सिंचाई होती है क
(b) हजारीबाग में 9.4% भाग पर नलकूप द्वारा सिंचाई होती है
(c) तालाब को आधुनिक युग का कुआँ कहा जाता है
(d) उपरोक्त सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here