झारखण्ड की मृदा प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की मृदा प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

 झारखण्ड की मृदा

स्व- मूल्यांकन
1. झारखण्ड में पाई जाने वाली मृदा निम्न में से किसके अपक्षय से निर्मित है ?
(a) खनिज
(b) चट्टानों
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. झारखण्ड के सर्वाधिक भू-भाग पर कौन-सी मृदा है? 
(a) लैटेराइट मृदा
(b) काली मृदा
(c) लाल मृदा 
(d) रेतीली मृदा
3. छोटानागपुर के कितने प्रतिशत क्षेत्र में लाल मृदा पाई जाती है ? 
(a) 70%
(b) 80%
(c) 85%
(d) 90%
4. झारखण्ड की कौन-सी मृदा अर्कियन, नीस एवं ग्रेनाइट चट्टानों के अवशेष से बनी है?
(a) काली मृदा
(b) लाल मृदा
(c) लैटेराइट मृदा
(d) रेतीली मृदा
5. लाल मृदा का लाल रंग किस तत्त्व के कारण लाल होता है ? 
(a) फॉस्फोरस
(b) सोडियम ऑक्साइड
(c) लौह ऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
6. दामोदर घाटी में मुख्य रूप से किस प्रकार की मृदा पाई जाती है ? 
(a) लाल मृदा  
(b) अभ्रकी मृदा
(c) काली मृदा
(d) लैटेराइट मृदा
7. किस मृदा का रंग लाल और पीले का मिश्रण होता है ?
(a) लाल
(b) रेतीली 
(c) लैटेराइट
(d) अभ्रक मूलक
8. कौन-सी मृदा मोटे अनाजों के लिए अधिक उपयुक्त है? 
(a) लैटेराइट मृदा
(b) लाल मृदा
(c) अभ्रक मूलक मृदा
(d) रेतीली मृदा
9. छोटानागपुर में फुसफुस बलुआ मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है ? 
(a) दामोदर घाटी क्षेत्र 
(b) सिंहभूम क्षेत्र
(c) कोयलकारो क्षेत्र
(d) पलामू क्षेत्र
10. रेगूर मृदा के नाम से किस मृदा को जाना जाता है ? 
(a) काली मृदा
(b) लाल मृदा
(c) लैटेराइट मृदा
(d) बलुई मृदा
11. राजमहल के पहाड़ी मृदा पाई जाती है? क्षेत्र में कौन-सी
(a) जलोढ़
(b) लाल
(c) काली 
(d) लैटेराइट
12. राज्य की कौन-सी मृदा बेसाल्ट के अपक्षय से बनी है ?  
(a) काली मृदा 
(b) लाल मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(d) रेतीली मृदा
13.  निम्न में कौन-सा क्षेत्र झारखण्ड में लैटेराइट मृदा का क्षेत्र नहीं है ?
(a) राजमहल का पूर्वी भाग
(b) ढालभूम का दक्षिण-पूर्वी भाग
(c) पश्चिमी राँची तथा दक्षिणी पलामू
(d) दामोदर तथा स्वर्णरेखा नदी घाटी
14.  कौन-सी मृदा गहरे लाल रंग की होती है ? 
(a) अभ्रक मूलक
(b) रेतीली
(c) जलोढ़
(d) लैटेराइट
15. एल्युमीनियम तथा लौह के मिश्रित 822. बलुआ दोमट मृदा को स्थानीय भाषा में क सिलिकेट निम्न में से किस मृदा में पाए कहा  जाते हैं ?
(a) लाल मृदा
(b) लैटेराइट मृदा 
(c) काली मृदा
(d) बलुई मृदा
16. अभ्रक प्रधान लाल मृदा कहाँ पाई जाती है?
(a) सिमडेगा
(b) सरायकेला
(c) कोडरमा
(d) धनबाद
17. राज्य की किस मृदा का रंग हल्का गुलाबी होता है ? 
(a) रेतीली
(b) अभ्रक मूलक
(c) लैटेराइट
(d) लाल
18. धूसर पीली मृदा निम्न में से किस स्थान पर पाई जाती है ?
(a) पलामू
(b) गढ़वा
(c) लातेहार
(d) ये सभी
19. पंकिली मृदा को स्थानीय भाषा में कहा जाता है
(a) लोबो
(b) चरका
(c) आराहासा
(d) कैवाल
20. दोमट मृदा को स्थानीय भाषा में कहा जाता है
(a) बाला
(b) खेरसी
(c) जारिया
(d) चीटा
21. किस मृदा को स्थानीय भाषा में ‘चरका’ कहा जाता है ? 
(a) दोमट मृदा
(b) बलुई दोमट मृदा
(c) पंकीली मृदा
(d) रेगुर मृदा
22. बलुआ दोमट मृदा को स्थानीय भाषा में  कहा जाता है
(a) गोरिस 
(b) गोबरा
(c) बाल सुन्दरी
(d) नगरा
23. झारखण्ड में पाई जाने वाली मृदाओं में विषमता निम्न में से किससे सम्बन्धित नहीं है ?
(a) रचना
(b) रंग
(c) नमी 
(d) उर्वरता
24.  निम्न कथनों पर विचार कीजिए 
1. रेगुर मृदा का विकास मुख्यतः राजमहल ट्रैप क्षेत्र में हुआ है।
2. इस मृदा का निर्माण बेसाल्टिक चट्टानों के क्षरण से हुआ है।
3. इस मृदा में लोहा, चूना, मैग्नीशियम व एल्युमीनियम की मात्रा अधिक पाई जाती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *