बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 10.06.2023 द्वितीय

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 10.06.2023 द्वितीय

General English

1. Fill up the blank with the correct option.
Ten years……. called a decade.
(A) had
(B) is
(C) were
(d) are
2. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
We won the cricket match.
(A) The cricket match was had been won by us.
(B) The cricket match was being won by us.
(C) The cricket match was won by us.
(D) The cricket match has been won by us.
3. Pickout the Non-finite Verb/Verbs in the sentence given below.
He always refuses to obey orders.
(A) refuses
(B) He
(C) to obey
(D) always
4. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
What would you wish if you ……….. three wishes?
(A) will have
(B) had
(C) will had
(D) have
5. Fill up the blank with the correct option.
Ankit as well as Ram………. good singer.
(A) have
(B) were
(C) is
(D) has
6. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
‘You should sit on the white chair’, he said. He said that …….. sit ………. . white chair.
(A) we must/on the
(B) I must/at the
(C) I should/on the
(D) you should/at the
7. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Wild goose chase
(A) Chasing a goose
(B) Hunting nature
(C) Struggle for existence
(D) Useless search
8. Fill up the blank with correct option.
We use to indicate an abrupt change of thought?
(A) Dash
(B) Semicolon
(C) Exclamation mark
(D) Colon
9. Which of these is used to separate a series of loosely related clauses?
(A) Comma
(B) Full stop
(C) Semicolon
(D) Colon
10. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
Nobody will like you if you …… your behaviour.
(A) will not change
(B) doesn’t change
(C) don’t change
(D) wouldn’t change
11. Which one of the following is an example of a cohesive sentence?
(A) They represent a team
(B) A team representation
(C) None of these answer are correct
(D) A representation of teams
12. Pickout the Non-finite Verb/Verbs in the sentence given below.
Generally speaking we receive what we deserve.
(A) generally
(B) deserve
(C) speaking
(D) receive
13. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Give in
(A) To accept the defeat
(B) To. donate money
(C) To give something to someone
(D) Giving a chance to someone
14. Fill up the blank with correct answer.
…….. I didn’t like to spend time reading in class, but I enjoy it now.
(A) Eventually
(B) Overall
(C) Next
(D) Initially
15. Fill up the blank with the correct option.
The earth revolves ………. the sun.
(A) among
(C) around
(B) along
(D) towards
16. Fill up the blank with the correct option.
He was shocked ………… the news of his father’s death.
(A) on
(B) into
(C) with
(D) at
17. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“Have you been to Chennai before? He asked. He asked if I …………. to Chennai before.
(A) would go
(B) should been
(C) have gone
(D) had been
18. Complete the sentence using appropriate option.
The news ……….. not updated timely.
(A) have
(B) were
(C) are
(D) is
19. Complete the sentence using appropriate option.
The technique of paraphrasing ……..
(A) has to be practised
(B) have to be practised
(C) are practised
(D) is practising
20. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Bring up
(A) To evaluate
(B) To bring into light
(C) To make something clear
(D) To nurture with care

गणित

21. किसी वितरण का बहुलक तथा माध्यक का अनुपात 6 : 5 है, तो माध्य तथा माध्यक का अनुपात है-
(A) 6:5
(B) 9:10
(C) 5:6
(D) 10:9
22. निम्न सारणी का माध्यक है-
वर्ग 3 4 6 7
बारंबारता 1 2 3 2
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 4.5
23. यदि (x – 1) बहुपद x2 + ax + 2b का एक गुणनखण्ड हो एवं a + b = 2 हो, तो a और b का मान होगा-
(A) a = 3, b = 1
(B) a = 1, b = 3
(C) a = 5, b= -3
(D) a = -1, b = -3
24. किसी ठोस की परिसीमाएँ होती हैं-
(A) बिन्दु
(B) वक्र
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) पृष्ठ
25.
किसके बराबर होगा ? 1+cose
26. 1000 रु. की धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर होगा-
(A) 3.50 रु.
(B) 2 रु.
(C) 2.50 रु.
(D) 3 रु.
27. बहुपद p(x) = x2 – 5x + 6 के शून्यकं निम्नलिखित में कौन है ?
(A) 2, 3
(B) 3, – 2
(C) 1, – 6
(D) 6, – 5
28. वह चर मान जिसकी बारंबारता वितरण में सर्वाधिक हो, कहलाता है-
(A) माध्यक
(B) माध्य
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बहुलक
29. यदि cosec θ = 2x और cote θ = 2/x, तो
30. एक समलम्ब का क्षेत्रफल 480 सेमी. 2, दो समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 15 सेमी. है और समानांतर भुजा में से एक 20 सेमी. है। दूसरी समानांतर भुजा है-
(A) 50 सेमी.
(B) 44 सेमी.
(C) 20 सेमी.
(D) 34 सेमी.
31. निम्न में से मूल बिन्दु के नियामक कौन हैं ?
(A) (0, 0)
(B) (1, 1)
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) (-1, 1)
32. किन आँकड़ों के समूह के माध्य, माध्यिका तथा बहुलक के मान समान होंगे ? 
(A) 1, 3. 3, 3,5
(B) 2, 2, 2, 2, 4
(C) 1, 1, 1, 2, 5
(D) 1, 1, 2, 5, 6
33. की माध्यिका 4 हो तथा x > 0 तब x = ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 7
34. यदि बिन्दु (7, y), (x – 6) और (9, 10 ) द्वारा बनाए गए A का केन्द्र (6, 3) है, तो (x, y) = ?
(A) (4, 5)
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) (2, 5)
(D) (5, 2)
35. √15/3 एक संख्या है-
(A) परिमेय
(B) अपरिमेय
(C) प्राकृत
(D) पूर्णांक
36. एक त्रिभुज में
37. 5, 15 और 20 के ल.स. और म.स. का अनुपात है-
(A) 11:1
(B) 9:1
(C) 12:1
(D) 4:3
38. परिमेय संख्या का दशमलव प्रसार दशमलव के कितने स्थानों के बाद रुक जाएगा ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5
39. एक वर्ग के क्षेत्रफल का उसके विकर्ण पर बने वर्ग के क्षेत्रफल से अनुपात है-
(A) 1:4
(B) 1:1
(C) 1:2
(D) 1:3
40. जिस समीकरण युग्म में लेखाचित्र एक- दूसरे के समांतर हो, उसे कहते हैं-
(A) आश्रित
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) अविरोधी
(D) विरोधी
41. का मान है-
(A) 4
(B) 3.5
(C) -2
(D) 3
42. आइए s त्रिभुज ABC के अर्ध-परिधि को निरूपित करें जिसमें BC = a, CA = c, यदि एक वृत्त क्रमश: D, E, F पर भुजाओं, BC, AB को स्पर्श करता है, तो BD = ?
(A) s – b
(B) s – c
(C) s – (a+c)
(D) s-a
43. 400 रु. अंकित मूल्य के एक खिलौना – गाड़ी को 8% के दो क्रमिक बट्टे पर बेचा गया। यदि दुकान 16% की अकेली बट्टा की घोषणा करे, तो उससे होने वाली हानि होगी-
(A) 5 रु.
(B) 2.56 रु.
(C) 3.25 रु.
(D) 4 रु.
44. किसी त्रिभुज के तीनों कोणों की मापों का योग …….. होता है।
(A) 360°
(B) 120°
(C) 90°
(D) 180°
45. समद्विबाहु त्रिभुज का परिमाप 3.6 मी. है और इसका आधार प्रत्येक समान भुजाओं से 30 सेमी. छोटा है। त्रिभुज का क्षेत्रफल ( मी.2 में) क्या होगा ?
(A) 0.8
(B) 0.54
(C) 0.6
(D) 0.72

विज्ञान

46. निम्नलिखित में से कौन चाल का मात्रक नहीं हो सकता है ?
(A) m/s
(B) cm/s
(C) s/m
(D) km/h
47. अपने अक्ष पर पृथ्वी के घूर्णन के बढ़ने या घटने से पृथ्वी के किस स्थान पर ‘g’ का मान अपरिवर्तित रहेगा ? 
(A) ध्रुव
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) भूमध्य रेखा
48. प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है ?
(A) फॉस्फोलिपिड और प्रोटीन
(B) प्रोटीन और न्यूक्लियोटाइड्स
(C) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फॉस्फोलिपिड्स
(D) प्रोटीन
49. बिहार के मैदानी भाग में कौन-सी मिट्टी मुख्यतः पायी जाती है?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) लाल मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) काली मिट्टी
50. बाहरी कान कहलाता है-
(A) कर्ण पल्लव
(B) कर्ण पट्ट
(C) मुग्दरक
(D) कर्णावर्त
51. ‘जीन’ के वैकल्पिक रूपों का क्या नाम है?
(A) एलिल
(B) समरूप गुणसूत्र
(C) सहलग्न जीन
(D) गुणसूत्र
52. श्वसन है- 
(A) अनाबोलिक प्रक्रिया
(B) शारीरिक प्रक्रिया
(C) कैटाबोलिक प्रक्रिया
(D) बायोफिजिकल प्रक्रिया
53. राइबोसोम किसमें बनते हैं ?
(A) प्लाज्मा झिल्ली
(B) साइटोप्लाज्म
(C) गॉल्जी बॉडीज
(D) न्यूक्लियोलस
54. यौगिक जिसका अणुसूत्र समान किन्तु संरचना सूत्र अलग होती है, क्या कहलाते हैं ?
(A) समावयवी
(B) समस्थानिक
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मिश्रण
55. सामान्य नेत्र के लिए दूर बिन्दु है-
(A) 25 सेमी.
(B) अनंत
(C) 25 मी.
(D) 25 मिमी.
56. डायनेमो में-
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
(C) रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा मं बदलता है
(D) इनमें से कोई नहीं
57. विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 20 जून
(B) 15 जून
(C) 05 जून
(D) 10 जून
58. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बायें हाथ की तर्जनी संकेत करती है-
(A) चालक पर आरोपित विद्युत धारा की दिशा
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
59. निम्न में से कौन-सी वस्तु ऊष्मा का अच्छा चालक है ?
(A) थर्मोकोल
(B) सीसा
(C) लकड़ी का बुरादा
(D) प्लास्टिक
60. खाद्यान्नों जैसे- गेहूँ, चावल, मक्का, बाजरा और ज्वार से हमें मुख्य रूप से प्राप्त होता है-
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन्स व खनिज लवण
61. कालाजार रोग का ऊष्मायन अवधि क्या है ?
(A) 24 घंटे
(B) एक महीना
(C) सात दिन
(D) 2-4 महीना
62. ……… वायु प्रदूषण संकेतक पौधे हैं।
(A) मैरी गोल्ड
(B) लाइकेन
(C) माइकोराइजा
(D) रोज
63. परमाणु के नाभिक में उपस्थित होते हैं-
(A) केवल इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटीन तथा न्यूट्रॉन दोनों
(C) केवल न्यूट्रॉन
(D) केवल प्रोटॉन
64. pH स्केल की खोज किसने की ?
(A) लेविस
(B) अरहनेस
(C) ब्रोस्टेड लोरी
(D) सारेनसन
65. आधुनिक आवर्त सारणी किसने बनाया है ?
(A) बोर
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) न्यूलैंड
(D) मेंडलीव

सामाजिक अध्ययन

66. किस आधार पर लोकतंत्र को सर्वोत्तम शासन कहते हैं ?
(A) राष्ट्रीय भावना का अभाव
(B) निर्णय में देर
(C) राजनीतिक चेतना का अभाव
(D) जनमत पर आधारित
67. दुर्गावती जलाशय परियोजना बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) कैमूर
(D) रोहतास
68. इनमें से कौन-सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को नहीं है ?
(A) संविधान के केन्द्रीय मूल्यों का विरोध
(B) सरकार की आलोचना करना
(C) सरकार बदलने के लिए आंदोलन शुरू करने की स्वतंत्रता
(D) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता
69. भारत की वित्तीय राजधानी है-
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
70. विश्व का सर्वोच्य शिखर माउण्ट एवरेस्ट किन दो देशों की सीमा पर स्थित है ?
(A) नेपाल – तिब्बत
(B) भारत-नेपाल
(C) नेपाल-भूटान
(D) भूटान-तिब्बत
71. निम्नलिखित में किस नदी का उद्गम अमरकंटक नहीं है ?
(A) तापी
(B) सोन
(C) नर्मदा
(D) जोहीला
72. जमोरिन कहाँ का राजा था ?
(A) स्पेन
(B) डच
(C) मद्रास
(D) कालीकट
73. सिंगरौली किस राज्य का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है ? 
(A) झारखण्ड
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
74. प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) ऑस्ट्रिया के युवराज की सेराजेवो में हत्या
(B) बिस्मार्क का जर्मनी का चांसलर बनना
(C) जर्मनी द्वारा ब्रिटिश जहाज लुसीतानिया को डुबाया जाना
(D) सम्राट कैजर विलियम का शासक बनना
75. भारत में मजदूर संघ अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 1926
(B) 1929
(C) 1930
(D) 1927
76. मूंगफली का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है-
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
77. मतदाता पहचान पत्र के अलावा और कितने प्रमाण पत्र वैध होते हैं ? 
(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 14
78. लीग ऑफ नेशंस (राष्ट्र संघ) के विचार के लिए कौन-से अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मेदार थे ?
(A) केल्विन कूलिज
(B) विलियम मैकिन्ले
(C) वुडरी विल्सन
(D) फ्रैंकलिन रूजवेल्ट
79. किस देश का जनसंख्या घनत्व भारत से अधिक है ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) कनाडा
80. ‘सार्क’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) काठमांडू
(C) ढाका
(D) इस्लामाबाद
81. ……. प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने संसाधन संरक्षण के बारे में एक महत्त्वपूर्ण अवलोकन किया, ” हर किसी की जरूरत के लिए पर्याप्त है, किसी के लालच के लिए नहीं” ।
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस
82. भारत में सबसे ऊँची सड़क कहाँ मिलती है ?
(A) शिमला
(B) पश्चिमी घाट
(C) लद्दाख
(D) दार्जिलिंग
83. साधारण विधेयक को कानून बनने के पहले कितने चरणों से होकर गुजरना होता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
84. छत पर वर्षा जल संचयन पुनर्भरण की एक तकनीक है- 
(A) झील के पानी
(B) नदी के पानी
(C) भूजल
(D) समुद्री जल
85. हिटलर किसका प्रवर्तक था ?
(A) नाजीवाद
(B) उग्रवाद
(C) फासीवाद
(D) इनमें से कोई नहीं

तार्किक एवं ‘विश्लेषणात्मक क्षमता

86. हाथी, बाघ एवं चीता के बीच के सम्बन्ध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
87. लापता शब्द खोजें।
K2, 14, ….., E16, C32
(A) G8
(B) A8
(C) J4
(D) J6
88. उस संख्या का चयन करें, जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करे ।
E J O
A C B
D G ?
(A) T
(B) O
(C) N
(D) M
89. दिये गये संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
748, 737, 715, 682, 638,?
(A) 603
(B) 583
(C) 624
(D) 656
90. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से 7वें तथा दायें से 8वें अक्षर के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर होगा ?
(A) B
(B) O
(C) M
(D) P
91. सात मित्रों ने एक पुस्तक को एक के बाद एक पढ़ी | E ने पुस्तक को B से ली, उसने उसे पढ़कर C को दी। A ने F के बाद पुस्तक पढ़ी, परन्तु G के बाद नहीं। B ने D के पहले पुस्तक नहीं पढ़ी तथा C ने E तथा F के बीच पुस्तक पढ़ी। सबसे पहले पुस्तक किसने पढ़ी ?
(A) A
(B) D
(C) C
(D) B
92. दिये गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
FMPW : UNKD : : HTDJ : ?
(A) SWQG
(B) QMTY
(C) QWGS
(D) SGWQ
93. रमेश का जन्म उसके पिता की शादी के दो साल बाद हुआ था। उसकी माँ उसके पिता से पाँच वर्ष छोटी है, लेकिन रमेश से 20 वर्ष बड़ी है, जो कि 10 वर्ष का है। पिता की शादी किस उम्र में हुई थी ?
(A) 25 वर्ष
(B) 33 वर्ष
(C) 23 वर्ष
(D) 35 वर्ष
94. निम्न संख्या श्रृंखला में आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
201, 202, 204, 207, ….
(A) 210
(B) 208
(C) 211
(D) 205
95. रवि 39 की कक्षा में सुमित से 7 रैंक आगे है। यदि सुमित का रैंक अंतिम से सत्रहवाँ है, तो रवि का प्रारंभ से रैंक क्या है ?
(A) 17वां
(B) 14वां
(C) 16वां
(D) 15वां

सामान्य हिन्दी

96. इनमें से कौन – सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) इस पुस्तक के दाम अधिक है।
(B) कौए की आवाज कर्कश होती है।
(C) पीपल के पेड़ की छाया घनी होती है।
(D) कल वहाँ आलोक को जाना है।
97. कौन पदबंध के अन्तर्गत शामिल नहीं है ?
(A) समास पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
98. ‘आप कल कहाँ गए थे?’ किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) निषेधवाचक वाक्य
(B) इच्छावाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य
99. शब्द शक्ति भेद के अंतर्गत आता है-
(A) रस
(B) अलंकार
(C) लक्षणा
(D) इनमें से कोई नहीं
100. ‘यथास्थान’ सामासिक शब्द का विग्रह होगा –
(A) यथा और स्थान
(B) स्थान का यथा
(C) यथा का स्थान
(D) स्थान के अनुसार
101. ‘ विषय वारि मन, मीन भिन्न नहिं होत कबहुं पल एक’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) अतिश्योक्ति
(C) रूपक
(D) मानवीकरण
102. ‘आँसू पोंछना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) दिलासा देना
(B) बहलाना
(C) रूलाना
(D) खिल्ली उड़ाना
103. वह रात भर जागता रहा है।
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित शब्द है-
(A) कर्म
(B) निपात
(C) कर्ता
(D) क्रिया
104. काव्य में जहाँ शब्द के कारण रमणीयता हो और शब्द परिवर्तन से काव्य सौन्दर्य क्षीण हो जाए, क्या कहलाता है ?
(A) शब्दालंकार
(B) भावालंकार
(C) उभयालंकार
(D) अर्थालंकार
105. चतुर्भुज में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय
106. निम्न में कौन – सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) तुम्हारे भाई-भतीजे विद्वान हैं।
(B) राम और सीता आई थी।
(C) विधानसभा में प्रस्ताव स्वीकार हुआ।
(D) मेरे लिए पढ़ता हूँ ।
107. वाच्य के कितने भेद हैं ?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 2
108. स्वर के साथ स्वर मिलने से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे ……. कहते हैं।
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) संज्ञा संधि
109. ओज गुण का प्रयोग किस रस में होता है ? 
(A) हास्य रस
(B) वीर रस
(C) वात्सल्य रस
(D) श्रृंगार रस
110. सवैया में कितने चरण होते हैं ?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 2
111. जब से है आँख लगी, तब से न आँख लगी ।।
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विरोधाभास
(B) विभावना
(C) रूपक
(D) श्लेष
112. छंद के कितने अंग होते हैं ?
(A) 8
(B) 6
(C) 5
(D) 7
113. सीता किताब पढ़ती है।
वाक्य के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प सही है ?
(A) सीता : विधेय
(B) किताब : उद्देश्य
(C) सीता : उद्देश्य
(D) पढ़ती है : उद्देश्य
114. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसका धर्म है कि वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे । वह अपने सुख-दुख के साथ दूसरों के सुख-दुख की ओर भी ध्यान दे। अपने स्वार्थ को छोड़कर दूसरों के हित की भी सोंचे। अपना स्वार्थ सिद्ध करना मानवता नहीं है। ‘परहित ही सच्ची मानवता है। यही सच्चा धर्म है। मुनष्य अपनी क्षमता या सामर्थ्य के अनुसार परहित कर सकता है। वह मन से, धन से या तन से अथवा तीनों से दूसरों की भलाई कर सकता है। दूसरों के प्रति सच्ची सहानुभूति रखना भी परहित है। किसी को संकट से बचाना, किसी को कुमार्ग से हटाना, किसी दुखी और निराश व्यक्ति को सांत्वना देना भी परहित के ही अंतर्गत आता है। भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की तपस्या में बाधा डालने वाले राक्षसों का संहार किया। ईसा मसीह ने लोगों का उत्थान किया, सम्राट अशोक ने स्थान-स्थान पर कुएँ, तालाब आदि खुदवाकर जनता का उपकार किया था। यही मानवता का प्रमुख धर्म है।
भगवान राम ने किसका संहार किया ?
(A) देवों का
(B) राक्षसों का
(C) हिरण का
(D) बंदरों का
115. ‘चन्दन विष व्यापत नहीं लपटे रहत भुजंग’ उपर्युक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) वक्रोक्ति अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) अतद् गुण अलंकार
116. ‘टाँग अड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) टाँग अकड़ना
(B) अड़चन डालना
(C) प्रभाव डालना
(D) मदद करना
117. ‘सपना क्या है? नयन सेज पर, सोया हुआ आँख का पानी। ‘ में अलंकार है-
(A) श्लेष
(B) अनुप्रास
(C) उत्प्रेक्षा
(D) रूपक
118. नील परिधान बीच सुकुमारी खुल रहा था मृदुल अधखुला अंग ।
खिला हो ज्यों बिजली का फूल मेघवन बीच गुलाबी रंग ।।
निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उत्प्रेक्षा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक
119. व्यंजना भेद के अन्तर्गत आता है-
(A) अलंकार
(B) शाब्दी व्यंजना
(C) अभिधा
(D) रस
120. अभिनव गुप्त के अनुसार रस का कितने प्रकार हैं ?
(A) ग्यारह
(B) दस
(C) आठ
(D) नौ

व्याख्या सहित उत्तर

1. (B) ‘Ten years’ से एक निश्चित समय का बोध होता है तथा इसे एक Collective unit मानकर इसके बाद Singular Verb का प्रयोग किया जाता है। अतः ‘is’ का प्रयोग होगा।
2. (C) वाक्य Simple Past में है। Passive में Verb form होगा – was + V3 वाक्य का Passive voice है-‘
‘The cricket match was won by us. ‘
3. (C) वाक्य में ‘To obey’ एक Non-finite Verb है। Infinitive एक Non-finite Verb है।
4. (B) वाक्य के पहले भाग में ‘would’ आया है। इसलिए If clause में ‘had’ का प्रयोग होगा।
5. (C) वाक्य में दो Singular Subjects as well as से जुड़े हों, तब Verb Singular प्रयोग होता है। अतः ‘is’ का प्रयोग होगा।
6. (C) “Should’ से suggestion का बोध होता है। Indirect में इसे साधारणत: नहीं बदला जाता है। chair के संदर्भ में sit के बाद ‘on’ आता है। अतः सही विकल्प है- ‘I should/on the’.
7. (D) ‘Wild goose change’ – निरर्थक खोज | विकल्प के अनुसार अर्थ है- ‘Useless search’.
8. (A) विचारों में अचानक परिवर्तन (An abrupt change of thought) के लिए ‘Dash’ का प्रयोग होता है। जैसे-
‘If my husband were alive – but why lament the past ?”
9. (C) ‘A series of loosely related clauses’ अलग करने के लिए ‘semicolon’ का प्रयोग होगा।
10. (C) Main clause में future tense (will) का प्रयोग हुआ है। इसलिए ‘If Clause में Simple Present आयेगा। इसलिए ‘don’t change’ का प्रयोग होगा।
11. (C) दिए गए विकल्पों में कोई भी सही नहीं है। Cohesive Sentence एक पूर्ण वाक्य को कहते हैं।
12. (C) वाक्य में ‘speaking’ एक Non-finite Verb है।
13. (A) ‘Give in’ – पराजय स्वीकार करना।
विकल्प के अनुसार अर्थ है-‘To accept the defeat’.
14. (D) ‘Initially’ – शुरू-शुरू में।
वाक्य के अर्थ के अनुसार ‘Initially’ का प्रयोग होगा।
15. (C) ‘Revolve around’ – चारों ओर वृत्ताकार रूप घूमना, चक्कर लगाना।
अर्थ के अनुसार, ‘revolves’ के बाद ‘ around’ का प्रयोग होगा।
16. (D) ‘Shocked’ के बाद ‘at’ का प्रयोग होगा- ‘He was shocked at the news of his father’s death. ‘
17. (D) Direct speechReporting Verb Past Tense में है। इसलिए Indirect में ‘have been’ को ‘had been’ में बदला जाता है। अतः सही विकल्प है- ‘had been’.
18. (D) ‘News’ एक Uncountable Noun है। इसलिए ‘is’ का प्रयोग होगा।
19. (A) वाक्य में Present Continuous का भाव स्पष्ट नहीं है। इसलिए “has to be practised’ का प्रयोग होगा।
20. (D) ‘Bring up’ पालन-पोषण करना। विकल्प के अनुसार, ‘To nurture with care’ का प्रयोग होगा।
21. (B)
22. (C)
23. (A)
24. (D)
25. (C)
26. (C)
27. (A)
28. (D) वितरण में जिसकी बारंबारता सर्वाधिक होती है, उसे बहुलक कहते हैं।
29. (A)
30. (B)
31. (A) मूल बिन्दु का नियामक (0, 0) होता है।
32. (A)
33. (C)
34. (C)
35. (B)
36. (C)
37. (C)
38. (C)
39. (C)
40. (D) जब समीकरण के लेखा चित्र एक-दूसरे के समानान्तर होते हैं, तब समीकरण का कोई हल नहीं होता तथा समीकरण परस्पर विरोधी ( inconsistent) होते हैं।
41. (D)
42. (B)
43. (B)
44. (D) किसी 4 के तीनों कोणों की मापों का योग 180° होता है।
45. (C)
46. (C) चाल का प्रमुख मात्रक है m/s, cm / s, km/hr. परंतु s/m चाल का मात्रक नहीं है।
47. (A) पृथ्वी के घूर्णन गति के बढ़ने या घटने से पृथ्वी के ध्रुवों पर ‘g’ के मान में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
48. (C) प्लाज्मा झिल्ली प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट तथा फॉस्फोलिपिड्स की बनी होती है।
49. (C) बिहार के मैदानी भागों की मिट्टियाँ गंगा एवं सहायक नदियों द्वारा लाई गई जलोढ़ मिट्टियों से बनी हैं।
50. (A) कान के बाहरी भाग को कर्ण पल्लव कहते हैं।
51. (A) जीन के वैकल्पिक रूप को एलिल (युग्मविकल्पी) कहा जाता है। एलील समान जीन का एक वैकल्पिक रूप है। एक ही जीन के कई रूप होते हैं जिन्हें युग्मविकल्पी (एलिल) कहते हैं।
52. (C) श्वसन एक कैटेबोलिक क्रिया है, जिसमें ऑक्सीजन की उपस्थिति में भोज्य पदार्थों का दहन होता है एवं ऊर्जा विमुक्त होती है।
53. (D) राइबोसोम न्यूक्लियोलस से बने होते हैं।
54. (A)
55. (B) सामान्य नेत्र के लिए दूर बिन्दु अनंत एवं नजदीक बिन्दु 25 सेमी. होती है। हम लोग 25 सेमी. से नजदीक की वस्तु को सही ढंग से नहीं देख पाते हैं।
56. (A) डायनेमा : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है। यह विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है। जब डायनेमों में कुंडली तथा चुम्बक के बीच सापेक्षिक गति होती है, तो चालक से विद्युत धारा प्रेरित होती है।
57. (C) विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है।
58. (D) फ्लेमिंग वाम हस्त नियम के अनुसार अँगूठा बल की दिशा, तर्जनी अँगुली चुम्बकीय क्षेत्र ही दिशा एवं मध्यमा अँगुली विद्युत धारा की दिशा को दर्शाती है। फ्लेमिंग के बायें हाथ नियम का प्रयोग’ मोटरों के लिए किया जाता है। यह किसी धारावाही चालक पर चुम्बकीय क्षेत्र में लगने वाले बल की दिशा को बतलाता है।
59. (B) सीसा (Lead) एक प्रकार का धातु है तथा यह है ऊष्मा का अच्छा चालक है।
60. (B) गेहूँ, चावल, ज्वार, बाजरा, कार्बोहाइड्रेट का प्रमुख स्रोत है।
61. (D) कालाजार रोग का ऊष्मायन अवधि 2-4 महीना है।
62. (B) लाइकेन वायु प्रदूषण संकेतक पौधे हैं। यह पौधा जलीय जीवों को ऑक्सीजन एवं भोजन प्रदान करता है तथा जल के शुद्धिकरण में प्रमुख भूमिका निभाता है।
63. (B) परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन मौजूद रहते हैं, परंतु इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं।
64. (D)
65. (A) आधुनिक आवर्त सारणी को बोर ने बनाया, जिसमें इन्होंने सभी तत्त्वों को आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में सजाया है। आधुनिक आवर्त नियम हेनरी मोसले के द्वारा दिया गया था।
66. (D) जनमत पर आधारित होने के आधार पर लोकतंत्र को सर्वोत्तम शासन कहा जाता है। लोकतंत्र शासन का एक ऐसा रूप है, जिसमें सरकार का चुनाव लोग करते हैं।
67. (C) दुर्गावती जलाशय परियोजना बिहार के कैमूर जिले में स्थित है। इसे करमचत बाँध भी कहा जाता है। दुर्गावती नदी कैमूर जिले से बहती है और कर्मनाशा नदी की एक सहायक नदी है।
68. (D) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को नहीं है । सशस्त्र विद्रोह देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए | खतरा उत्पन्न कर सकती है। संविधान द्वारा नागरिकों को कई तरह की स्वतंत्रताएँ दी गई हैं, परन्तु अधिकार असीमित नहीं है। देश और समाज के व्यापक हित में सरकार इन पर प्रतिबंध लगा सकती है।
69. (C) भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई है।
70. (A) विश्व का सर्वोच्च शिखर माउण्ट एवरेस्ट नेपाल-तिब्बत (चीन) सीमा पर स्थित है। यह मध्य हिमालय की प्रमुख चोटी है।
71. (A) तापी नदी का उद्गम अमरकंटक नहीं है। यह नदी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुल्ताई से निकलती है।
72. (D) जमोरिन कालीकट (भारत) के राजा थे। कालीकट के हिंदू राजाओं की उपाधि जमोरिन थी।
73. (B) सिंगरौली मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है। यह कोयला गोंडवाना काल का कोयला है। इस कोयले का उपयोग मुख्यतः ओबरा के तापीय बिजली संयंत्र के लिए किया जाता है।
74. (A) प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारणं 28 जून, 1914 को ऑस्ट्रिया के युवराज की सेराजेवो में हत्या था । यह विश्वयुद्ध 1914 से 1918 तक चला था।
75. (A) भारत में मजदूर संघ अधिनियम, 1926 में पारित हुआ था। इस अधिनियम द्वारा मजदूर संघों को कानूनी मान्यता दी गई थी।
76. (C) मूँगफली के मुख्य उत्पादक राज्य हैं – गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र । चूँकि विकल्प में राजस्थान नहीं है। इसलिए उत्तर तमिलनाडु होगा ।
77. (D) मतदाता पहचान पत्र के अलावा 14 अन्य प्रमाण पत्र वैध होते हैं- जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, सरकारी कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त पहचान-पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस का फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान-पत्र, फोटोयुक्त दिव्यांग पहचान-पत्र आदि।
78. (C) ‘लीग ऑफ नेशंस (राष्ट्र संघ) ‘ के विचार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन जिम्मेदार थे, लेकिन ‘लीग ऑफ नेशंस’ द्वितीय विश्वयुद्ध रोकने में असफल रहा। 10 जनवरी, 1920 को लीग ऑफ नेशंस अस्तित्व में आया। द्वितीय विश्वयुद्ध के उपरांत अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने विश्व के देशों के बीच मैत्री एवं सहयोग की स्थापना हेतु एक नये संगठन का प्रस्ताव रखा और अंतत: 24 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई। संयुक्त राष्ट्र (यूनाटेड नेशन) का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट द्वारा प्रदान किया गया।
79. (B) बांग्लादेश का जनसंख्या घनत्व भारत से अधिक है।
80. (B) सार्क का मुख्यालय काठमांडू (नेपाल) में स्थित है। सार्क की स्थापना दिसंबर, 1985 में हुई थी। इसके सदस्य देश हैं- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव एवं अफगानिस्तान । सार्क ( दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) का प्रथम शिखर सम्मेलन 1985 में ढाका (बांग्लादेश) में हुआ था।
81. (B) महात्मा गाँधी प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने संसाधन संरक्षण के बारे में एक महत्त्वपूर्ण अवलोकन किया- ‘हर किसी की जरूरत के लिए पर्याप्त है, किसी के लालच के लिए नहीं । ‘
82. (C) भारत में सबसे ऊँची सड़क लद्दाख में मिलती है । पूर्वी लद्दाख में उमलिंगला पास ( दर्रा) में दुनिया की सबसे ऊँची मोटरयोग्य सड़क बनायी गयी है, जिसकी ऊँचाई समुद्रतल से 19,300 फीट है।
83. (C) साधारण विधेयक को कानून बनने के पहले संसद में पाँच चरणों से होकर गुजरता है-
  1. प्रथम वाचन-संसद के किसी भी सदन में विधेयक का पेश किया जाना ।
  2. द्वितीय वाचन- विधेयक की विस्तृत समीक्षा |
  3. तृतीय वाचन – विधेयक को स्वीकार या अस्वीकार करने के संबंध में चर्चा तथा विधेयक का सदन द्वारा पारित किया जाना ।
  4. दूसरे सदन में विधेयक को पारित किया जाना।
  5. राष्ट्रपति की स्वीकृति ।
84. (C) छत पर वर्षा जल संचयन पुनर्भरण की एक तकनीक है – भूजल का । वर्षा जल जोकि घरों की ढालू छतों पर गिरता है, उसे पाइप द्वारा भूमिगत टाँका के अंदर ले जाया जाता है। राजस्थान में पीने का जल एकत्रित करने के लिए ‘छत वर्षा जल संग्रहण’ का तकनीक अपनाया जाता है।
85. (A) जर्मनी का तानाशाह नाजीवाद का प्रवर्तक था। यह जर्मन राष्ट्र और जर्मन प्रजाति की श्रेष्ठा पर आधारित था। इटली में फासीवाद का जनक मुसोलिनी था।
86. (D)
87. (A)
88. (D)
89. (B)
90. (C)
91. (B)
92. (D)
93. (C)
94. (C)
95. (C)
96. (A) दिया गया वाक्य ” इस पुस्तक के दाम अधिक है । ” में दो संज्ञा शब्दों (पुस्तक तथा दाम) को जोड़ने के लिए ‘के’ का प्रयोग किया गया है जो गलत है, क्योंकि एकवचन संज्ञा शब्द (पुस्तक) के लिए ‘का’ का प्रयोग किया जाएगा। अतः सही वाक्य ” इस पुस्तक का दाम अधिक है। ‘ होगा । सही उत्तर विकल्प (A) होगा । “
97. (A) वाक्य में दो या दो से अधिक पदों का बंधन पदबंध कहलाता है। यह पाँच प्रकार का होता है। (a) संज्ञा पदबंध, (b) सर्वनाम पदबंध, (c) क्रिया पदबंध, (d) विशेषण पदबंध, (e) क्रिया विशेषण पदबंध । अतः प्रश्नानुसार सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
98. (D) दिए गए वाक्य ” आप कल कहाँ गए थे?” में कहाँ (प्रश्नबोधक क्रिया विशेषण) जुड़ा है। साथ ही, वाक्य का अंत प्रश्नवाचक चिह्न ( ? ) से हो रहा है। अतः यह प्रश्नवाचक वाक्य है। सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
99. (C) वाक्य में शब्दों के भाव के अनुसार प्रयोग शब्द शक्ति कहलाता है। यह तीन प्रकार का होता है- (i) अमिधा, (ii) लक्षणा, (iii) व्यंजना । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
100. (D) सामासिक शब्द ‘यथास्थान’ का सही समास विग्रह स्थान के अनुसार होगा। पूर्व पर अव्यय ( यथा अर्थात के अनुसार ) तथा उत्तर पद स्थान ( जगह) है। यह अव्ययीभाव समास का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
101. (C) दिए गए पंक्ति में मन तथा ‘मीन’ अर्थात मछली की ऐसी समानता प्रकट की गई है, जिसमें दोनों के बीच अन्तर स्पष्ट नहीं होता है। अतः ऐसे भाव को रूपक अलंकार कहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
102. (A) ‘आँसू पोंछना’ मुहावरा का सही अर्थ किसी को शांति देना / दिलासा देना/ सांत्वना देना होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
103. (B) दिए गए वाक्य में शब्द ‘भर’ को रेखांकित किया गया है। यह बलप्रदायक / बलदायक निपात का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
104. (A) वह अलंकार जो अपने शब्दों के सौन्दर्य से काव्य को सन्दर्भमान बना देता है तथा उसके चले जाने से काव्य का भाव क्षीण हो जाता है, शब्दालंकार कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
105. (C) सामासिक शब्द चतुर्भुज का विग्रह चार भुजाओं वाला अर्थात विष्णु होता है। हम जानते हैं कि वैसे सामासिक शब्द जो सामान्य अर्थ के साथ-साथ विशिष्ट अर्थ प्रदान करते हैं बहुव्रीहि समास कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
106. (A)
107. (B) हिन्दी भाषा में वाच्य तीन प्रकार के होते हैं- (i) कर्तृ वाच्य, (ii) कर्म वाच्य, (iii) भाव वाच्य। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा |
108. (A) स्वर वर्ण के स्वर वर्ण के संयोग से जो विकार उत्पन्न होता है, स्वर संधि कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
109. (B) ‘ओज अर्थात उत्साह’ वीर रस का स्थायी गुण है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
110. (A) सवैया चार चरणों वाली समपाद वर्ण छेद है। इसमें 22 से 26 मात्राएँ होती हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
111. (A) दिए गए वाक्य में एक तरफ आँख लगने की बात की गई है, वहीं दूसरे तरफ आँख न लगने की बात की गई है। एक ही वाक्य के अन्दर इस तरह के दोहरे (उल्टे) भाव को विरोधाभास कहते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
112. (A) छंद के मूलतः 8 अंग (गति, यति, मात्रा, वर्ण, तुक, लय, गणा, पद) होते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा |
113. (C) वाक्य ” सीता किताब पढ़ती है।” में सीता (उध य कर्त्ता) किताब पढ़ती है, (विधेय) है। अतः प्रश्नानुसार सही विकल्प (C) होगा।
114. (B) दिए गए गद्यांश में निहित वाक्य भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की तपस्या में बाधा डालने वाले राक्षसों (दानव) का संहार किया। ” उल्लेखित अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा । है।
115. (D)
116. (B) ‘टाँग अड़ाना’ मुहावरा का सही अर्थ है- बाधा उत्पन्न करना / अड़चन डालना/समस्या खड़ी करना । अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
117. (D) दिए गए पंक्ति में नमन तथा सेज को उपमान एवं उपमेय के रूप में ऐसा प्रकृतिकरण किया गया है, जहाँ दोनों के बीच अन्तर स्थापित करना कठिन है। ऐसे भाव को रूपक अलंकार कहते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
118. (A) दिए गए पंक्ति में ‘मृदुल अधखुला अंग’ के साथ बिजली का फूल का समानता उपमान में उपमेय को प्रकट किया गया है। जिसे ज्याँ, मनु, मनो, मनहु से जुड़ा हो सकता है ऐसे भाव को उत्प्रेक्षा अलंकार कहते हैं।
119. (B) ‘व्यंजना’ शब्द शक्ति का तीसरा एवं अंतिम प्रकार है। इसके दो भेद होते हैं- शाब्दी व्यंजना एवं आर्थी व्यंजना । अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
120. (D) अभिनव गुप्त कश्मीर में जन्में दार्शनिक, रहस्यवादी एवं साहित्यशास्त्र के बड़े आचार्य थे। इन्होंने रस सिद्धान्त की मनोवैज्ञानिक व्याख्या किया तथा अलंकारशास्त्र को दर्शन के उच्च स्तर पर पहुँचाया। इनके अनुसार 9 रस बताए हैं। अत: सही उत्तर विकल्प (D) होगा । गए
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *