बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 10.06.2023 प्रथम

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 10.06.2023 प्रथम

General English

1. Fill up the blank with the correct option.
Nothing but huts, …….. there.
(A) have
(B) is
(C) are
(D) were
2. Complete the sentence using appropriate option.
Rohan ……… the movie before he read the review.
(A) had watched
(B) watches
(C) was watching
(D) have watched
3. Complete the sentence with the most suitable cohesive device.
There are other factors that could lead to violence besides video games. ………….., poor mental health could cause violent behaviour.
(A) So
(B) In addition
(C) For instance
(D) However
4. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
……….. you admit to a crime if you didn’t commit it?
(A) Will
(B) Would
(C) Have
(D) Had
5. Find the most suitable cohesive device for the following sentence.
Ameera left the class early ……… she did not want to queue up to buy food at the cafe later.
(A) as
(B) yet
(C) so
(D) but
6. Fill up the blank with the correct option.
I wish I ………….. a King.
(A) is
(B) am
(C) was
(D) were
7. Identify the tense used in the underlined Phrase.
“The weatherman has forecasted that it’s going to rain.”
(A) Present Continuous Tense
(B) Future Indefinite Tense
(C) Future Perfect Continuous Tense
(D) Present Indefinite Tense
8. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
A close shave
(A) Defeat
(B) Narrow escape
(C) Diversion
(D) Victory
9. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
I could marry her if I ….. to.
(A) have wanted
(B) want
(C) wanted
(D) had wanted
10. Fill up the blank with the correct option.
He was going ………… the station.
(A) along.
(B) for
(C) towards
(D) through
11. Fill up the blank with the correct option.
Sanoj will return …………….. a week.
(A) within
(B) between
(C) for
(D) from
12. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Call out
(A), To shout
(B) To calculate
(C) To criticise someone
(D) To abuse someone
13. Choose the correctly punctuated statement.
(A) Yesterday, I met a 10 year old boy.
(B) Yesterday, I met a 10-year old boy
(C) Yesterday, I met a 10 year-old boy
(D) Yesterday, I met a 10-year-old-boy.
14. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
Heera said, “I will come tomorrow”. Heera told that ……….. come the ……….. .
(A) he will/the next day
(B) I shall/tomorrow
(C) I would/tomorrow
(D) he would/next day
15. Pickout the Non-finite Verb/Verbs in the sentence given below.
She is really good at confusing people.
(A) people
(B) confusing
(C) good
(D) She
16. Pick out the Non-finite Verbs in the given sentence.
That is something to remember.
(A) is
(B) That
(C) remember
(D) something
17. The ‘; ‘ symbol is called-
(A) Semicolon
(B) Question mark
(C) Colon
(D) Full stop
18. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
Nishi said, “The exam is very difficult”. Nishi told that ……… very difficult.
(A) My exam was
(B) The exam was
(C) This exam is
(D) Your exams are
19. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
Love your country.
(A) Your country should be loved.
(B) Your country is being loved.
(C) Your country will be loved by you.
(D) Your country was loved.
20. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Lend an ear
(A) Deny to listen
(B) Request to speak slowly
(C) To ignore someone or something
(D) Request to Listen attentively

गणित

21. यदि घन की मात्रा 1728 सेमी. है, तो इसके किनारे की लंबाई बराबर है-
(A) 7 सेमी.
(B) 19 सेमी.
(C) 18 सेमी.
(D) 12 सेमी.
22. एक बहुपद जिसके मूलों का योग 0 तथा एक मूल 3 हो, तो वह पद होगा-
(A) x²+9
(B) x²-9
(C) x²-3
(D) x²+3
23. 5 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त के केंद्र 0 से 13 सेमी. की दूरी पर स्थित एक बिंदु P से वृत्त पर स्पर्श रेखाएँ PQ और PR युग्म खींचे जाते हैं, तब चतुर्भुज PQOR का क्षेत्रफल है-
(A) 65 सेमी.2
(B) 60 सेमी.2
(C) 32.5 सेमी.2
(D) 30 सेमी.2
24. बिन्दुएँ (-3, 4) किस चतुर्थांश में होगा ?
(A) द्वितीय चतुर्थांश
(B) तृतीय चतुर्थांश
(C) प्रथम चतुर्थांश
(D) चतुर्थ चतुर्थांश
25. कोई व्यक्ति 10 रु. प्रति शेयर की दर से कुछ शेयर खरीदता है जिससे वर्ष के अंत में 8% लाभांश मिलता है। यदि कुल लाभांश 300 रु. हो तो उसने कितने शेयर खरीदे ?
(A) 275
(B) 250
(C) 375
(D) 350
26. दो परिमेय संख्याओं का म.स. और ल.स. ‘बराबर है, तो संख्याएँ अवश्य ही होंगी-
(A) समान
(B) अभाज्य
(C) यौगिक
(D) सह – अभाज्य
27. एक तार की त्रिज्या एक-तिहाई तक कम हो जाती है। यदि आयतन समान रहता है, तो लंबाई बन जाएगी- 
(A) 6 गुना
(B) 3 गुना
(C) 9 गुना
(D) 27 गुना
28. समीकरण 2x2 – 5x + 3 = 0 के मूलों के योगफल एवं गुणनफल का अनुपात होगा –
(A) 5:3
(B) 3:2
(C) 2:3
(D) 3:5
29. सबसे छोटी अभाज्य और सबसे छोटी भाज्य संख्या का गुणनफल है-
(A) 4
(B) 10
(C) 6
(D) 8
30. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 240 सेमी. 2 और एक विकर्ण 16 सेमी. है। दूसरा विकर्ण ज्ञात कीजिए।
(A) 20 सेमी.
(B) 36 सेमी.
(C) 30 सेमी.
(D) 16 सेमी.
31. बिन्दुओं A(6, 0), B(4, 0), एवं C (16, 8) से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल है-
(A) 44 वर्ग इकाई
(B) 8 वर्ग इकाई
(C) 16 वर्ग इकाई
(D) 64 वर्ग इकाई
32. सभी समकोण एक-दूसरे के समान होते हैं। इसे किस रूप में कहा जाता है ?
(A) एक प्रमाण
(B) एक अभिधारणा
(C) एक परिभाषा
(D) एक अभिगृहीत
33. यदि दिए गए आँकड़े में से 35 हटा दिया जाए तो 30, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40 की माध्यिका कितनी बढ़ जाएगी ?
(A) 2
(B) 1
(C) 0.5
(D) 1.5
34.
किसके बराबर होगा ?
(A) 2tan θ . sec θ
(B) 2 sec θ
(C) 2 cosec θ
(D) 2 tan θ
35. 6tan2θ – 6/cos2θ का मान क्या होगा ?
(A) -6
(B) 1
(C) -6
(D) 6
36. एक मशीन का अंकित मूल्य 6800 रु. है तथा उस पर 10% का छूट उपलब्ध है। दुकानदार कुछ अतिरिक्त छूट देकर मशीन को 5202 रु. में बेच देता है, तो अतिरिक्त छूट कितने प्रतिशत था?
(A) 18%
(B) 20%
(C) 16%
(D) 15%
37. दिए गए आँकड़े 6, 7, 9, 8, x, 6, 3, 4, 8 का बहुलक 6 है, तो x = ?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 19
38. यदि बहुलक – माध्यक = 12, तो माध्यक – माध्य = ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 4
39. यदि. 4 sin2Q – 4 sin Q + 1 = 0 तो Q का मान अंशों में बताएँ ।
(A) 90°
(B) 0°
(C) 30°
(D) 60°
40. बहुलक निकालने का सूत्र है-
41. सबसे छोटी अभाज्य संख्या और सबसे छोटी यौगिक संख्या का म.स. है-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
42. यदि किसी त्रिभुज के कोण 2: 3:4 के अनुपात में हों, तो त्रिभुज के तीनों कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 30°, 50°, 70°
(B) 20°, 40°, 60°
(C) 40°, 60°, 80°
(D) 90°, 60°, 80°
43. का मान किसके बराबर होगा ?
(A) 2
(B) 0
(C) -1
(D) 1
44. किसी आवृत्ति वितरण का माध्य 28 तथा बहुलक 16 है, तो माध्यक है-
(A) 22
(B) 23.5
(C) 24.5
(D) 24
45. समीकरण x2 = 4 का हल समुच्चय निम्नलिखित में से कौन-सा होगा ? 
(A) {2,-2}
(B) इनमें कोई नहीं
(C) {4, −4 }
(D) {3, −3}

विज्ञान

46. लाइम जल है-
(A) CaO
(B) CaCl2
(C) Ca(OH)2
(D) CaCO3
47. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है ?
(A) बैंगनी रंग
(B) लाल रंग
(C) नीला रंग
(D) पीला रंग
48. निम्नलिखित में से कौन मानव का उद्भव स्थान है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) अफ्रीका
(D) भारत
49. पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन गैस का प्रतिशत कितना है ?
(A) 0.06
(B) 0.02
(C) 0.0003
(D) 0.04
50. ह्विटेकर ने वर्गीकरण के लिए कितने मानदंडों का उपयोग किया था ?
(A) 1
(B) 5
(C) 4
(D) 3
51. सभी कशेरुकियों की एक सामान्य विशेषता है-
(A) शरीर का सिर, गर्दन, धड़ और पूंछ में विभाजन
(B) कार्यात्मक उपांगों के दो जोड़े
(C) बहि: कंकाल
(D) सिर
52 पत्ती के किनारों के साथ पानी का बूंदों के रूप में निकलना कहलाता है-
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) स्रवण
(C) गुटेशन
(D) वाष्पीकरण
53. तीन प्रतिरोध चित्रानुसार एक त्रिभुज ABC की भुजाओं के क्रम में जुड़े हैं । A तथा B के सिरों के बीच समतुल्य प्रतिरोध होगा-
(A) 200 ओम
(B) 32 ओम
(C) 50 ओम
(D) 654 ओम
54. रिक्तिका को घेरने वाली झिल्ली कहलाती है-
(A) टोनोप्लास्ट
(B) मध्य पटलिका
(C) प्लाज्मालेम्मा
(D) कोशिका झिल्ली
55. कुडनकुलम (Kundankulam) नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु
56. MACS 1407 जो कि एक अधिक उपज देनेवाली कीट मुक्त प्रजाति है-
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) दलहन / दाल
(D) सोयाबीन
57. सोनार एक ऐसी युक्ति है जिसमें उपयोग किया जाता है-
(A) पराध्वनि तरंगों का
(B) सुनने योगय तरंगों का
(C) अवश्रव्य तरंगों का
(D) रेडियो तरंगों का
58. जेल मिश्रण है-
(A) द्रव तथा द्रव का
(B) गैस तथा गैस का
(C) द्रव तथा ठोस का
(D) ठोस तथा ठोस का
59. टंगस्टन कितने डिग्री ताप पर पिघलता है ?
(A) 2000°C
(B) 1520°C
(C) 3025°C
(D) 3422°C
60. एक बालक अपने घर से पूर्व दिशा में 100 मीटर की दूरी 50 सेकण्ड में तय कर अपनी दिशा बदल लेता है और पुनः 100 मीटर की दूरी 50 सेकण्ड में तय कर वापस घर लौट जाता है, तो उस बालक का औसत वेग होगा-
(A) 2 मी./से.
(B) 1 मी./से.
(C) 0.5 मी./से.
(D) 0 मी./से.
61. इनमें से कौन सबसे सक्रिय धातु है ?
(A) लेड
(B) लोहा
(C) कॉपर
(D) पारा
62. एथेनोइक अम्ल का जलीय विलयन कहलाता है-
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) टॉलेन्स रीएजेन्ट
(C) फेहलिंग विलयन
(D) सिरका
63. वाष्पीकरण की प्रक्रिया के कारण वस्तुएँ-
(A) गर्म होती हैं
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ताप बढ़ जाता है
(D) ठंडी होती है
64. m और 4m द्रव्यमान की दो वस्तुएँ समान गतिज ऊर्जा से चलायमान हों, तो उनके वेग का अनुपात है-
(A) 4:5
(B) 2:1
(C) 1:2
(D) 3:4
65. जियोट्रोपिज्म पौधे का किसके प्रति प्रतिक्रिया हैं ?
(A) पोषक तत्व
(B) सूरज की रौशनी
(C) मिट्टी की नमी
(D) गुरुत्वाकर्षण बल

सामाजिक अध्ययन

66. भूमि जो एक या एक से कम कृषि वर्ष के लिए खेती के बिना छोड़ी जाती है उसे ……… के रूप में जाना जाता है।
(A) सकल फसली क्षेत्र
(B) कृषि योग्य बंजर भूमि
(C) वर्तमान परती
(D) चराई भूमि
67. राष्ट्र संघ किस संधि द्वारा बनाया गया था ?
(A) लॉजेन की संधि
(B) गेन्ट की संधि
(C) बर्साय की संधि
(D) पेरिस की संधि
68. अल्लूरी सीताराम राजू कौन थे ?
(A) आंध्र का आदिवासी नेता
(B) वन अधिकारी
(C) संत
(D) उग्रवादी
69. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(A) कार्बन मोनोआक्साइड
(B) कार्बन डाइआक्साइड
(C) सल्फर डाइआक्साइड
(D) मिथाइल आइसोसाइनाइट
70. जारुजेल्स्की किस देश के राष्ट्रपति थे ?
(A) तुर्की
(B) चिली
(C) रूस
(D) पोलैण्ड
71. निम्नलिखित में से कौन एक खाद्य फसल नहीं है ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) कपास
(D) मक्का
72. सर्वाधिक कम जनसंख्या भारत के किस राज्य में है ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) सिक्किम
73. भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1664
(B) 1602
(C) 1600
(D) 1498
74. ‘जी – 77’ की स्थापना कब की गई ?
(A) 1965
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1964
75. गंडक नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कृष्णा
(B) त्रिशूल नदी
(C) काली गंडक
(D) नारायणी
76. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रतिवर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व है-
(A) 1106 व्यक्ति
(B) 881 व्यक्ति
(C) 981 व्यक्ति
(D) 772 व्यक्ति
77. निम्नलिखित में भारत के लिए कौन-सा कथन सही है ?
(A) यहाँ धार्मिक सौहार्य का अभाव है ।
(B) यहाँ धार्मिक स्वतंत्रता का अभाव है।
(C) यहाँ धर्म निरपेक्षता का सिद्धांत है ।
(D) यहाँ धर्म की प्रधानता है ।
78. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायधीशों की कुल स्वीकृत संख्या है-
(A) 34
(B) 32
(C) 31
(D) 30
79. राणा प्रताप सागर बांध अवस्थित है ……..
(A) ओडिशा
(B) उत्तराखंड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
80. आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहाँ हैं ?
(A) भारत में
(B) फ्रांस में
(C) स्विट्जरलैण्ड में
(D) ब्रिटेन में
81. संविधान की अनुच्छेद- 48 (A) का संबंध है-
(A) मृदा संरक्षण
(B) खनिज सम्पदा संरक्षण
(C) जल संसाधन संरक्षण
(D) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों संरक्षण
82. पहला संथाली जिसने अंग्रेजो पर हथियार उठाया था-
(A) बिरसा मुंडा
(B) कान्हू
(C) तिलका माँझी
(D) सिद्धू
83. पंचायती राज का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) 40
(B) 35
(C) 45
(D) 36
84. वर्ष 1948 में जर्मनी की मुद्रा का नाम क्या था ?
(A) डॉलर
(B) डायचे मार्क
(C) रूबल
(D) पौंड
85. लक्ष्मी सागर झील कहाँ स्थित है ?
(A) दरभंगा
(B) बेगूसराय
(C) चंपारण
(D) सुपौल

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. दिये गये अक्षर श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी अक्षर आयेगी ?
SUN, URR, WOV, ?
(A) XKZ
(B) ZLX
(C) YLZ
(D) YIX
87. बाघ, जंगली जानवर एवं गाय के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
88. इस श्रृंखला को देखे: : 2, 4, 6, 8, 10, …….. आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ? 
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
89. A, B, C, D, E तथा F छ: दोस्त एक-दूसरे के आमने-सामने एक घेरे में बैठे हैं। A, D और B के बीच तथा F, C और E के बीच में बैठा है । C, B के बायीं ओर तीसरा है । A, B के ठीक दायें बैठा है। A के दायें चौथा कौन है ?
(A) C
(B) B
(C) E
(D) D
90. शब्द FATHER में कौन-सा अक्षर उसी स्थान पर है, जिस पर वह वर्णमाला में है ?
(A) E
(B) T
(C) R
(D) H
91. दिए गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें ।
DRAW : WARD : : TRAP : ?
(A) PART
(B) ARTP
(C) USBQ
(D) RATP
92. जीपी 3, 6, 12, 24, …….. 384 में कितने पद है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 9
93. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या का चयन करें ।
(A) 98
(B) 15
(C) 5
(D) 112
94. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 13
(D) 11
95. एक कार्यदिवस की दोपहर में आवक क्लर्क द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ था। अगले दिन उसने उसे वरिष्ठ लिपिक की मेज पर भेज दिया, जो उस दिन छुट्टी पर था । वरिष्ठ लिपिक ने अगली शाम आवेदन को डेस्क अधिकारी को भेजा। डेस्क अधिकारी ने आवेदन का अध्ययन कर मामले का निस्तारण उसी दिन यानि शुक्रवार को कर दिया। आवक क्लर्क को आवेदन किस दिन प्राप्त हुआ था ?
(A) पहले सप्ताह के शनिवार
(B) बुधवार
(C) मंगलवार
(D) सोमवार

सामान्य हिन्दी

96. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए ।
तीव्र बुद्धि वाला
(A) अल्पबुद्धि
(B) दुर्बुद्धि
(C) मंदबुद्धि
(D) कुशाग्रबुद्धि
97. ‘शाश्वत’ का विलोम शब्द है-
(A) क्षणिक
(B) स्वस्थ
(C) चिरंतन
(D) अस्थायी
98. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
मैं पौधे …….. रहा हूँ।
(A) खा
(B) जगा
(C) लगा
(D) भगा
99. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
आभूषण
(A) सलिल
(B) अलंकार
(C) वसुंधरा
(D) समास
100. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘बाल-बाल बचना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) बालों को बचाना
(B) संकट से कठिनाई से बचना
(C) कठिनाई होना
(D) आसानी से बचना
101. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) मृत्यु के पहले मेरी माँ ने मुझे बुलाया
(B) मृत्यु के पहले मेरी माँ मुझे बुलाया
(C) मृत्यु के पहले मेरी माँ मुझको बुलाया
(D) इनमें से कोई नहीं
102. ‘लोहे का चना चबाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) अपनी असलियत भूलकर बातें करना
(B) भीख माँगकर गुजारा करना
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) संघर्ष करना
103. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सही नहीं है ?
(A) दवाईयाँ
(B) उज्वल
(C) मयंक
(D) उपर्युक्त सभी
104. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची है ?
(A) जलद
(B) मदन
(C) अरविन्द
(D) अचला
105. ‘संधि’ शब्द का संधि-विग्रह निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) सम् + धि
(B) सम् + धी
(C) सन् + धि
(D) सन् + ‘धी
106. निम्नलिखित किस शब्द में समास है ?
(A) राज्याध्यक्ष
(B) राजा-रानी
(C) यथाशक्ति
(D) उपर्युक्त सभी में
107. ‘नदी’ शब्द का पुल्लिंग रूप है-
(A) सागर
(B) नहर
(C) नद
(D) समुद्र
108. ‘अहीर’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है-
(A) अहिरन
(B) अहोरिन
(C) अहरीन
(D) समुद्र
109. ‘कर’ शब्द का कौन-सा अर्थ नहीं है ?
(A) बर्फ
(B) पाणि
(C) हाथ
(D) हस्त
110. “ वह गंदगी ‘से’ घृणा करता है” में ‘से’ कौन-सा कारक है ?
(A) सम्प्रदान
(B) अपादान
(C) अधिकरण
(D) कर्म
111. ‘सोहन मकान के भीतर है’ में कौन-सा कारक परसर्ग है ?
(A) अधिकरण
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) कर्म
112. ‘मुझसे पत्र नहीं लिखा जाता’ में कौन-सा वाच्य है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं
113. ‘जौ तुम्हारि अनुसासन पावौ,
कंदुक इव ब्रह्माण्ड उठाव ।
काचे घट जिमि डारों फोरी,
सकउँ मेरु मूसक जिमि तोरी।।’
उपर्युक्त पंक्ति में कौन-सा रस है ?
(A) रौद्र
(B) वीर
(C) अद्भुत
(D) शांत
114. जिस छन्द के प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ और अंत में गुरु होता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) दोहा
(B) रोला
(C) सोरठा
(D) चौपाई
115. 13-11 मात्राओं पर यति एवं चार चरण युक्त छन्द है-
(A) दोहा
(B) रोला
(C) कुण्डलिया
(D) चौपाई
116. गर्व करठ रघुनंदन जिन मन माँह,
देखठ आपन मूरति सिय के छाँह ।
उपर्युक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) व्यतिरेक
(C) प्रतीप
(D) अतिशयोक्ति
117. पट-पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सतावरं ।
उपर्युक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) उदाहरण
(D) उत्प्रेक्षा
118. मुनि पद कमल बंदि दोठ भ्राता ।
चले लोक लोचन सुख दाता ।।
बालक वृन्द देखि अति सोभा।
चले संग लोचन मनु लोभा ।।
उपर्युक्त छंद किस प्रकार का है ?
(A) बरवै
(B) सोरठा
(C) चौपाई
(D) दोहा
119. जो जग हित पर प्राण निछावर है कर पाता। जिसका तन है किसी लोकहित में लग जाता ।। उपरोक्त छन्द किस प्रकार के हैं ?
(A) हरिगीतिका
(B) बरवै
(C) रोला
(D) दोहा
120. गद्यांश को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें।
गद्यांश 
भारत माता को हम नमन करते हैं। उत्तर में हिमालय इसका प्रहरी है। दक्षिण में हिंद महासागर उसके चरण पखारता है। पश्चिम में कच्छ की खाड़ी और पूरब में बांग्लादेश है। गंगा-यमुना, नर्मदा-ताप्ती, कृष्णा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि नदियाँ भारत के मैदानी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती हैं। खेतों में लहराती फसलें और बागों में पके फलों की बहार इनकी भारत माता का उपहार है। प्रत्येक धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है। सबकी प्रिय है भारत माता ।
गद्यांश में वर्णित प्रसिद्ध नदियाँ निम्न में से कौन-सी हैं ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) उपर्युक्त सभी

व्याख्या सहित उत्तर

1. (B) ‘Nothing but’ के बाद Singular Verb आता इसलिए ‘is’ का प्रयोग होगा ।
2. (A) वाक्य में जो कार्य पहले होता है उसके लिए Past Perfect तथा वाद वाले कार्य के लिए Simple Past आता है। अत: had watched का प्रयोग होगा । ‘read’ का past form read ही होता है।
3. (C) वाक्य में अर्थ के अनुसार, For instance – उदाहरण के लिए (for example) का प्रयोग होगा । वाक्य में ‘Other factors’ का उदाहरण दिया गया है।
4. (B) Conditional sentence If Caluse Simple Past का Negative है। इसलिए रिक्त स्थान पर ‘would’ का प्रयोग होगा ।
5. (A) वाक्य में Cause या Reason बतलाने के लिए ‘as’ का प्रयोग होगा-
Ameera left the class early, as she did not want to queue up to buy food at the cafe later.
6. (D) यहाँ ‘I wish’ से ‘काल्पनिक भाव’ का बोध होता है। इसलिए ‘were’ का प्रयोग होगा ।
7. (A) वाक्य में is going to + V1 का प्रयोग है। हुआ यहाँ पूर्वानुमान ‘Prediction’ के लिए Present Continuous का प्रयोग निकट भविष्य में होनेवाली घटना के लिए हुआ है।
8. (B) ‘A close shave’ – बाल-बाल बचने की स्थिति । विकल्प के अनुसार अर्थ है- ‘Narrow escape’.
9. (C) Conditional Sentence Main Clause ‘Could’ आया है। इसलिए ‘If Clause में Simple Past के रूप में ‘wanted’ का प्रयोग होगा ।
10. (C) ‘Towards’ का अर्थ है- किसी वस्तु की दिशा में । वाक्य के अर्थ के अनुसार, Towards का प्रयोग होगा-
‘He was going towards the station.’
11. (A) ‘Within’ – समय समाप्ति के पहले ।
अत: ‘Within’ का प्रयोग होगा –
‘Sanoj will return within a week.’
12. (A) ‘Call out’ – जोर से चिल्लाना, ऊँची आवाज में बुलाना । अतः विकल्प के अनुसार अर्थ है- ‘To shout’.
13. (B) वाक्य में सही Punctuation mark है- ‘Yesterday, I met a 10-year old boy. यहाँ ‘Old’ का प्रयोग ‘age’ के लिए किया गया है।
14. (D) Direct Speech Reporting Verb Past Tense में है तथा कथन में Future Tense आया है | Indirect में will को would में तथा Tomorrow को ‘next day’ में बदला जाता है। अत: ‘he would/next day’ का प्रयोग होगा ।
15. (B) वाक्य में ‘confusing’ एक ‘Non-finite Verb है।
16. (C) वाक्य में ‘Remember’ (To remember) एक Non-finite Verb है।
17. (A) The ; Symbol is called semicolon. ‘
18. (B) Direct Speech Reporting Verb Past Tense में है। इसलिए Indirect में ‘is’ के स्थान पर ‘was’ आयेगा । अत: ‘The exam was’ का प्रयोग होगा ।
19. (A) वाक्य Imperative sentence में है तथा सलाह का बोध होता है।
अतः Passive में Verb form होगा-
Should + be + V3.
अत: ‘Love your country’ का Passive Voice है- ‘Your country should be loved.’
20. (D) ‘Lend an ear’ – ध्यानपूर्वक सुनना ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है – ‘Request to listen attentively.’
21. (D)
22. (B)
23. (B)
24. (A)
25. (C)
26. (A)
27. (C)
28. (A)
29. (D)
30. (C)
31. (B)
32. (B)
33. (C)
34. (C)
35. (A)
36. (D)
37. (C)
38. (A)
39. (C)
40. (B)
41. (A)
42. (C)
43. (D)
44. (D)
45. (A)
46. (C) लाइम जल (चूने के पानी) का रासायनिक सूत्र Ca(OH)2 है तथा रासायनिक नाम कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड है।
47. (B) लाल रंग का उपयोग खतरे के सिग्नल में होता है, क्योंकि लाल रंग की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होती है और यह कम-से-कम विक्षेपित होती है।
48. (C) मानव का उद्भव स्थान मूलरूप से अफ्रीका है। इसकी पुष्टि हमें संसार के विभिन्न भागों से प्राप्त मानवों के जीवाश्म तथा वर्तमान मानव आबादी के DNA में पाए जाने वाले उत्परिवर्तनों के अध्ययन से ज्ञात होता है।
49. (C) पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन गैस का प्रतिशत 0.0003 है, जबकि पृथ्वी के वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस सबसे अधिक मात्रा (78.8%) है।
50. (B) ह्विटेकर ने 1969 में वर्गीकरण के लिए 5 मानदंडों या जगतों का उपयोग किया था, जो इस प्रकार है- मोनेरा, प्रोटिस्टा, फजाई, प्लांटी और एनीमेलिया ।
51. (D) सभी कशेरुकियों की एक सामान्य विशेषता सिर (खोपड़ी ) है, क्योंकि खोपड़ी अच्छी तरह से विकसित और संवेदनशील मस्तिष्क के लिए एक सुरक्षात्मक आवरण के रूप में कार्य करता है, जो विभिन्न शारीरिक कार्यों के समन्वय के लिए एक महत्त्वपूर्ण अंग है।
52. (C) जब पौधे से वाष्पीकरण की प्रक्रिया कम होती है और अतिरिक्त पानी पत्तियों के किनारे या नोक पर विशेष छिद्रों से स्रावित द्रव जल बूंदों के रूप में लटकने लगता है। इस प्रकार द्रव के रूप में पानी का क्षय गुटेशन (बिंदुस्राव) कहलाता है।
• पौधों के वायवीय भागों से जल का रंध्रों (Stomata) द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया. वाष्पोत्सर्जन कहलाती है।
53. (B)
54. (A) कोशिका की रिक्तिका या रसधानियां (Vacuoles) चारों ओर से एक झिल्ली से घिरी रहती हैं । इस झिल्ली को टोनोप्लास्ट (tonoplast) कहते हैं । जंतु कोशिका में रिक्तिका जल संतुलन का कार्य करती है, जबकि पादप कोशिका में यह स्फीति तथा कठोरता प्रदान करती है। जंतु कोशिकाओं की अपेक्षा पादप कोशिकाओं में रिक्तिका बड़ी होती है ।
55. (D) कुडनकुलम (Kundankulam) नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है, जिसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 6000 मेगावाट है।
56. (D) ‘MACS 1407’ सोयाबीन की एक अधिक उपज देनेवाली कीट मुक्त प्रजाति है।
57. (A) सोनार एक ऐसी युक्ति है जिससे समुद्री जहाज, समुद्र की गहराई मापने या समुद्र में छिपी वस्तु का पता लगाने के लिए पराध्वनि तरंगों का उपयोग किया जाता है।
58. (C) जेल (Gel) द्रव तथा ठोस कोलॉइडल विलयन का मिश्रण है।
59. (D) टंगस्टन (W) 3422°C ताप पर पिघलता है। विद्युत बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का ही बना होता है, क्योंकि इसका गलनांक अत्यधिक उच्च होता है और यह बिना गले 2700°C ताप पर प्रकाश उत्पन्न करती है।
60. (D)
61. (B) विकल्प के अनुसार, लोहा सबसे सक्रिय धातु है जबकि वास्तविक रूप से सबसे सक्रिय धातु पोटैशियम (K) है।
62. (D) एथोनोइक अम्ल ( ऐसीटिक अम्ल ) का जलीय विलयन सिरका कहलाता है जिसमें 6% से 8% तक एथोनोइक अम्ल होता है जिसके कारण इसका स्वाद खट्टा होता है । सिरका का उपयोग अचार बनाने में रक्षक के रूप कार्य करता है।
63. (D) वाष्पीकरण की प्रक्रिया के कारण वस्तुएँ ठंडी होती हैं, क्योंकि जल के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा गर्म सतह को शीतल (ठंडी) बनाती है।
64. (B)
65. (D) जियोट्रोपिज्म पौधे गुरुत्वाकर्षण बल के प्रति प्रतिक्रिया है जिसके कारण जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं और तने तथा पत्तियां ऊपर (आकाश की ओर) की ओर बढ़ती हैं ।
66. (C) वह भूमि जो एक या एक से कम कृषि वर्ष के लिए खेतों को परती या कृषिरहित छोड़ दी जाती ‘है, उसे वर्तमान परती के रूप में जाना जाता है। भूमि की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु भूमि का परती रखना एक सांस्कृतिक चलन है। इस विधि से भूमि की क्षीण उर्वरकता या पौष्टिकता प्राकृतिक रूप से वापस आ जाती है।
67. (C) राष्ट्र संघ की स्थापना प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद वर्साय की संधि के तहत् 1920 में की गई थी, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और शांति और सुरक्षा स्थापित करना था । पुनः राष्ट्र संघ के उत्तराधिकारी के रूप में संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापनाद्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1945 में हुई थी ।
68. (A) अल्लूरी सीताराम राज आंध्रप्रदेश का एक आदिवासी नेता थे । उन्होंने पूर्वी घाट क्षेत्र में एक गुरिल्ला अभियान का नेतृत्व किया और ब्रिटिश सरकार के दमनकारी वन कानूनों और नीतियों के खिलाफ आदिवासी लोगों को एकजुट लड़ाई लड़े थे ।
69. (D) 1984 में हुए भोपाल त्रासदी में भोपाल के यूनियन कार्बाइड इंडिया कीटनाशक संयंत्र से मिथाइल आइसोसाइनाइट (MIC ) नामक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिसमें भारी संख्या में लोगों की मृत्यु हो गई थी ।
70. (D) जारूजेल्स्की पोलैण्ड के राष्ट्रपति थे, जिनका कार्यकाल 1989 से 1990 तक था। पोलैंड का वर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा (2015 से अब तक) हैं।
71. (C) कपास एक खाद्य फसल नहीं है बल्कि यह एक रेशेदार फसल है। गेहूँ, चावल तथा मक्का एक खाद्य फसल है।
72. (D) भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम (6,10,577) है और सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश (19,98,12,341 ) है।
73. (C) भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1600 ई. में एक व्यापारिक कंपनी के रूप में स्थापित हुई थी और वर्ष 1765 में एक शासकीय निकाय में बदल गई थी ।
• 1664 में फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना, 1602 में डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना तथा 1498 में पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी ।
74. (D) जी – 77 की स्थापना जून 1964 में 77 विकासशील देशों द्वारा की गई थी । इसका उद्देश्य अपने सदस्यों के सामूहिक आर्थिक हितों को बढ़ावा देना है।
75. (D) गंडक नदी को नेपाल में नारायणी नदी के नाम से जाना जाता है। इसकी उत्पत्ति नेपाल में अन्नपूर्णा श्रेणी से हुई है। यह नदी वाल्मीकि नगर (पश्चिमी चम्पारण) से बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाती है और प्रवाहित होती हुई हाजीपुर के निकट गंगा नदी में मिल जाती है।
76. (A) 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में 1106 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व है, जो देश में सभी राज्य से अधिक है।
77. (C) भारत में धर्म निरपेक्षता का सिद्धांत लागू है। धर्मनिरपेक्षता का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू है धर्म को राजसत्ता से अलग करना । एक लोकतांत्रिक देश में यह बहुत जरूरी है। भारतीय संदर्भ में धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है सभी धर्मों को एकसमान दृष्टि से देखना । भारतीय संविधान में धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है।
78. (A) सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 34 ( एक मुख्य न्यायाधीश एवं 33 अन्य न्यायाधीश) है। 2019 में केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के कुल न्यायाधीशों की संख्या 31 से बढ़ाकर 34 कर दी है।
79. (D) राणा प्रताप सागर बांध राजस्थान में चंबल नदी पर अवस्थित है।
80. (C) आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र स्विट्जरलैण्ड में है। प्रत्यक्ष लोकतंत्र में लोग अपनी शक्ति का इस्तेमाल प्रत्यक्ष रूप से करते हैं। प्रत्यक्ष लोकतंत्र के चार पहलू हैं- परिपृच्छा (Referendum) पहल (Initiative), प्रत्यावर्तन या प्रत्याशी को वापस बुलाना (Recall) तथा जनमत संग्रह । दूसरी ओर अप्रत्यक्ष लोकतंत्र में लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि सरकार चलाते हैं और कानूनों का निर्माण करते हैं ।
81. (D) संविधान के अनुच्छेद 48 (A) का संबंध वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से है।
82. (C) तिलका मांझी पहला संथाली था जिसने अंग्रेजों पर अथियार उठाया था । साथ ही वह अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाले प्रथम आदिवासी थे ।
83. (A) पंचायती राज का वर्णन संविधान के अनुच्छेद- 40 में किया गया है। यानि यह अनुच्छेद ग्राम पंचायतों का गठन और उन्हें आवश्यक शक्तियां प्रदान कर स्थानीय स्वशासन सरकार की इकाई के रूप में कार्य करने की शक्ति प्रदान करना है ।
84. (B) वर्ष 1948 में जर्मनी की मुद्रा का नाम डायचे मार्क था। वर्तमान में जर्मनी की अधिकारिक मुद्रा यूरो है।
85. (A) लक्ष्मी सागर झील बिहार के दरभंगा जिले में स्थित है।
86. (C)
87. (C)
88. (B)
89. (C)
90. (A)
91. (A)
92. (B)
93. (B)
94. (A)
95. (C)
96. (D) विकल्प कुशाग्रबुद्धि’ का अर्थ है ‘तीव्र बुद्धि वाला’। अतः यह उचित स्थानापन्न शब्द होगा ।
97. (D) ‘शाश्वत’ का अर्थ है ‘अनंत, चिरंतन, स्थायी’ । दिए गए विकल्पों में से इसका उचित विलोम शब्द होगा ‘अस्थायी’ ।
98. (C) वाक्य के भावानुसार रिक्त स्थान में विकल्प ‘ लगा’ का प्रयोग उचित होगा ।
99. (B) दिए गए विकल्पों में से ‘आभूषण’ का उचित पर्यायवाची शब्द होगा विकल्प ‘अलंकार’।
100. (B) ‘बाल-बाल बचना’ इस मुहावरे का अर्थ है ‘किसी मुसीबत से बड़ी कठिनाई से बचना’ ।
101. (A) ‘मृत्यु के पहले मेरी माँ ने मुझे बुलाया’ एक शुद्ध वाक्य है। इसमें कर्त्ता का ‘ने’ चिह्न के साथ-साथ क्रिया का प्रयोग सही रूप से किया गया है ।
102. (C) ‘लोहे का चना चबाना’ मुहावरे का अर्थ ‘संघर्ष करना’ होता है। जैसे- उस काम को पूरा करने के लिए आपको लोहे के चने चबाने पड़ेंगे।
103. (B)
104. (C) ”कमल’ का पर्यायवाची शब्द- अरविन्द, नलिन, सरसिज, सरोज, राजीव, जलज, शतदल, पंकज आदि होता है।
105. (A) सम् + धि = संधि, यहाँ ‘म’ के बाद ‘ध’ स्पर्श व्यंजन है। अत: ‘म्’ का अनुस्वार हो जाता है।
106. (D) राज्याध्यक्ष- राज्य का अध्यक्ष ( सम्बन्ध तत्पुरुष)
राजा-रानी राजा और रानी (द्वन्द्व समास ) |- यथाशक्ति – शक्ति के अनुसार ( अव्ययीभाव)
107. (C) ‘नदी’ स्त्रीलिंग है। अतः इसका पुलिंग ‘नद’ होगा ।
108. (B) ‘अहीर’ पुलिंग है। अतः इसका स्त्रीलिंग ‘अहीरिन’ होगा ।
109. (A) ‘कर’ का अर्थ- हाथ, हाथी का सूँड़, ओला, प्रत्यय, विषय, काम, महसूल, मालगुजारी, छल, युक्ति आदि होता है। अतः ‘बर्फ’ इसका अर्थ नहीं है।
110. (B) ‘वह गंदगी ‘से’ घृणा करता है’ में अपादान कारक है, क्योंकि कर्ता ‘ने’ चिह्न के अनुसार अपादान ‘से’ होता है।
111. (A) ‘सोहन मकान के भीतर ह’ में अधिकरण कारक है, क्योंकि कर्त्ता ‘ने’ चिह्न के अनुसार अधिकरण ‘में, पर’ होता है ।
112. (C) ‘मुझसे पत्र नहीं लिखा जाता’ में कर्मवाच्य है, क्योंकि यहाँ ‘क्रिया’ का रूपांतर है लेकिन कर्त्ता के अनुसार रूपांतरित न होकर कर्म के अनुसार परिवर्तित हुई है ।
113. (A) उघृत पंक्ति से स्पष्ट है कि उसमें ‘रौद्र रस’ है।
114. (D) जिस छन्द के प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ और अंत में गुरु होते हैं उसे चौपाई कहते हैं।
115. (A) दोहा छंद – यह एक मात्रिक छंद है इस छंद के प्रथम और तृतीय चरण में 13-13 मात्राएँ होती है और दूसरे और चौथे चरण में 11-11 मात्राएँ होती है।
116. (C) उघृत पंक्ति से स्पष्ट है कि उसमें ‘प्रतीप’ अलंकार है।
117. (B) जब दो अलग-अलग वस्तुओं में उनके रूप गुण व समान, धर्म के कारण समानता दिखाई जाती है तो वहाँ उपमा अलंकार होता है। अतः दी गयी पंक्ति में उपमा अलंकार है ।
118. (C) प्रश्नोक्त पंक्तियाँ चौपाई सम मात्रिक छंद है। इसके प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती है तथा इसके चरण के अंत में दीर्घ मात्रा होती है।
119. (C) प्रश्नोक्त पंक्तियों में रोला छंद है। यह सम मात्रिक छंद है। इसके प्रत्येक चरण में 24 मात्राएँ होती है तथा प्रत्येक चरण के 11 एवं 13 मात्राओं पर यति होती है।
120. (D) गद्यांश में ‘गंगा-युमना, नर्मदा – ताप्ती, कृष्णा- गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि’ नदियाँ भारत के मैदानी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती हैं । यहाँ गद्यांश में वर्णित नदियाँ गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा, ताप्ती, नर्मदा, ब्रह्मपुत्र आदि हैं । अतः उत्तर विकल्प ‘D’ उपर्युक्तं सभी सही हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *