बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 11.06.2023 प्रथम

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 11.06.2023 प्रथम

General English

1. Pick out the Non-Finite Verbs in the given sentence.
He is a man to be admired.
(A) is
(B) man
(C) he
(D) admired
2. Choose the sentence with the Future Perfect Tense.
(A) They shall have arrived by then.
(B) They shall have been arriving by then.
(C) They shall be arriving by then.
(D) They shall arrive by then.
3. Which of these is a punctuation mark?
(A) %
(B) ?
(C) @
(D) #
4. Identify the Passive Voice of the given sentence.
Many people also speak Bhojpuri in Bihar.
(A) Bhojpuri is spoken in Bihar by many people.
(B) People in Bihar speak Bhojpuri.
(C) Bhojpuri also spoken in Bihar by many people.
(D) Many people in Bihar speak Bhojpuri in Bihar.
5. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
OK, you can drive my car on condition that you ………….. drive fast.
(A) do not
(B) would not
(C) will not
(D) did not
6. Which one is the symbols of Dash?
(A) ;
(B) !
(C) –
(D) .
7. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
To and fro
(A) Trial and error
(B) Right or wrong
(C) Back and forth
(D) Up and down
8. Fill up the blank with the correct option.
Mathematics ……… an interesting subject.
(A) hare
(B) is
(C) were
(D) are
9. Fill up the blank with the correct option.
Everyone of them ……….. innocent.
(A) were
(B) is
(C) are
(D) have
10. Fill up the blank with the correct option.
A man cannot live …….. a women.
(A) with
(B) without
(C) within
(D) beyond
11. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
If Radha…… her work on time, she will go home soon.
(A) would do
(B) will do
(C) do
(D) does
12. Choose the correct option to complete following sentence.
You can come with us if you are ready; …….. you will have to ride the bus.
(A) similarly
(B) otherwise
(C) nevertheless
(D) moreover
13. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
He asked Betty, “Do you like sweets”? He …….. know if Betty ……… Sweets.
(A) wanted to/liked
(B) wants to/likes
(C) won’t/liked
(D) want to/like
14. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Capital punishment
(A) Death penalty
(B) Punishment for a revolt
(C) Life imprisonment
(D) Justice delayed
15. Complete the sentence using appropriate option.
Two-thirds of the food supply …….. for the month.
(A) have been using
(B) were used
(C) has been used
(D) has been using
16. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
The teacher said to the boy, “where do you live?” The teacher ………. the boy where ………
(A) ordered/he lives
(B) asked/he lived
(C) told/you live
(D) said/he lives
17. Fill in the blanks with suitable answer.
We expected him to admit that he stole the money at the library, …. he did not.
(A) however
(B) so
(C) but
(D) although
18. Pickout the Non Finite Verb/Verbs in the sentence given below.
You need to stop making so much noise.
(A) to stop
(B) making
(C) need
(D) noise
19. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Under the weather
(A) In the rain
(B) Under pressure
(C) Feeling slightly ill
(D) Feeling inferior to others
20. Fill up the blank with the correct option.
Fifty passengers were sitting ………. the aeroplane. 
(A) between
(B) inside
(C) into
(D) at

गणित

21. 3825 के अभाज्य गुणनखंड में 3 का घातांक क्या है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 4
(D) 3
22. उसे पहचानें जो दो त्रिभुजों का सर्वांगसमता मानदंड नहीं है।
(A) SAS
(B) SSA
(C) RHS
(D) ASA
23. यदि
 का मान है-
24. √5 एक संख्या है-
(A) पूर्णांक
(B) परिमेय
(C) अपरिमेय
(D) प्राकृतिक
25. एक टीवी सेट 20000 रु. नकद भुगतान या 6000 रु. का अग्रिम भुगतान और 6 महीने बाद 16800 रु. की किस्त में बेचा जाता है । किस्त योजना के लिए ब्याज दर क्या होगी ?
(A) 35%
(B) 40%
(C) 25%
(D) 30%
26. यदि, 11, 7, x, y, 8, 9, का माध्य 10 है, तो-
(A) कोई नहीं
(B) x + y = 25
(C) x + y = 21
(D) x − y = 15
27. यदि p, 3n के रूप का हो और q,6n × 5m के रूप का हो तो भिन्न p/q का दशमलव विस्तार किस प्रकार का होगा ?
(A) अशांत
(B) अशांत या शांत
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) शांत
28. y का मान क्या है जिसके लिए P(2, 3) और Q(10, y) के बीच की दूरी 10 इकाई है ?
(A) (-9,3)
(B) (2, 3)
(C) (9, −3)
(D) (3,-6)
29. 1, 4, 7, 10, …….. 301 का माध्य है-
(A) 151
(B) 150
(C) 152
(D) 153
30. के बराबर है-
(A) sin θ – cos θ
(B) 1
(C) sin θ + cos θ
(D) 0
31. एक बेलन, एक शंकु और एक अर्धगोले का आधार समान है और ऊँचाई भी समान है। उनके आयतन का अनुपात क्या है ?
(A) 1:2:3
(B) 3:1:2
(C) 1:3:2
(D) 3:2:1
32. माध्यिका = ?
33. रैखिक समीकरण का वह युग्म जिसका कोई हल नहीं है, कहा जाता है-
(A) असंगत
(B) संगत
(C) आश्रित
(D) बिल्कुल एक
34. यदि α और β बहुपद ƒ(x) = x2p(x + 1) – c, के शून्यक हैं, जहाँ (α + 1) (β + 1) = 0 हो, तो c का मान होगा-
(A) -1
(B) 1
(C) 0
(D) 2
35. समीकरण x + 2y = 3 और 2x + 4y + 7 = 0 का आलेख निरूपण एक जोड़ी है-
(A) प्रतिच्छेदी रेखाएँ
(B) संपाती रेखाएँ
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) समानांतर रेखाएँ
36. निम्न तालिका का मोड वर्ग ।
(A) 5-10
(B) 15-20
(C) 10-15
(D) 0-5
37. संपूर्ण गणित में उपयोग की जाने वाली सामान्य धारणाएँ कहलाती हैं-
(A) अभिगृहीत
(B) तर्क
(C) अधिस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं
38. यदि किसी समकोण त्रिभुज में एक न्यूनकोण 63° का हो, तो दूसरा न्यूनकोण होगा-
(A) 27°
(B) 140°
(C) 120°
(D) 180°
39. यदि cos A = 4/5 है, तो tan A का मान है-
40. समीकरण 2x + 3y = 5 का ग्राफ होगा-
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सरल रेखा
(C) वृत्त
(D) वक्र रेखा
41. यदि द्विघात समीकरण 8x + (2k + 1) = 3x2 का एक मूल दूसरे का सात गुना हो, तो x का मान होगा-
42. 8 सेमी. 3 आयतन के दो घन को मिलाकर एक घनाभ बनाया गया है तो परिणामी घनाभ का संपूर्ण सतही क्षेत्रफल ज्ञात करें ।
(A) 80 सेमी. 2
(B) 64 सेमी. 2
(C) 8 सेमी. 2
(D) 40 सेमी. 2
43. एक व्यापारी किसी वस्तु का विक्रय मूल्य क्रय मूल्य से 10% अधिक अंकित करता है। बेचते समय वह कुछ बट्टा देता है जिससे उसे 1% की हानि होती है। उसने कितना प्रतिशत बट्टा दिया ?
(A) 11%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 9%
44. बिन्दु ( 4, 5) कि पाद में स्थित है ?
(A) प्रथम पाद
(B) चतुर्थ पाद
(C) तृतीय पाद
(D) द्वितीय पाद
45. एक ठोस धातु सिलेंडर समान आकार के आठ ठोस गोले पिघलने से बने है । जिसका आधार व्यास 6 सेमी. ओर ऊँचाई 32 सेमी. है। प्रत्येक गोले का व्यास है-
(A) 12 सेमी.
(B) 8 सेमी.
(C) 3 सेमी.
(D) 6 सेमी.

विज्ञान

46. एक गाड़ी का ऑडोमीटर क्या मापता है ?
(A) गाड़ी द्वारा तय की गयी दूरी
(B) विस्थापन
(C) त्वरण
(D) औसत वेग
47. LPG में कौन-सा हाइड्रोकार्बन मौजूद होता है ?
(A) ISO-ब्यूटेन
(B) n-ब्यूटेन
(C) प्रोपेन
(D) इनमें सभी
48. तरंग लंबाई आमतौर पर व्यक्त की जाती है-
(A) एंगस्ट्रॉम में
(B) एम्पियर के रूप में
(C) कैंडेला के रूप में
(D) जूल के रूप में
49. निम्नलिखित में से किसे जीवित जीवाश्मों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है ?
(A) साइकस
(B) सेड्रस
(C) पाइनस
(D) सेलाजिनेला
50. सेल के विद्युत वाहक बल की इकाई है-
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम
(D) एम्पियर
51. मानस अभयारण्य भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) पंजाब
(D) बिहार
52. अगर एक बीकर में समान मात्रा तेल, पानी और मरकरी को उड़ेला जाए, तो व्यवस्थित होने के उपरान्त बीकर में नीचे से ऊपर की ओर उनका क्रम होगा-
(A) मरकरी, तेल, पानी
(B) पानी, मरकरी, तेल
(C) पानी, तेल, मरकरी
(D) मरकरी, पानी, तेल
53. वह कारक जो वाष्पोत्सर्जन की दर को प्रभावित नहीं करता है-
(A) ऑक्सीजन
(B) हवा का वेग
(C) कार्बन-डाइऑक्साइड
(D) प्रकाश की तीव्रता
54. निम्नलिखित में से कौन एक तत्व है ?
(A) पत्थर
(B) मार्बल
(C) धोबन सोडा
(D) ग्रेफाइट
55. निम्न में कौन-सी प्रजाति भारतीय मधुमक्खी की नहीं है ?
(A) एपिस फ्लोरॉ
(B) एपिस मेलीफेरा
(C) एपिस सेरेना इंडिका
(D) एपिस डोरसाटा
56. शुद्ध पानी का pH मूल्य क्या है ?
(A) 7
(B) 7 से कम
(C) 0
(D) 7 से ज्यादा
57. तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है-
(A) तार की पदार्थ (प्रकृति) पर
(B) तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
(C) तार की लंबाई पर
(D) इनमें से कोई नहीं
58. दिए गए आरेख के नामांकित भाग का सही क्रम ज्ञात कीजिए।
(A) एक्रोसोम, माइटोकॉन्ड्रिया, न्यूक्लियस, पूंछ
(B) माइटोकॉन्ड्रिया, एक्रोसोम, न्यूक्लियस, पूंछ
(C) एक्रोसोम, न्यूक्लियस, माइटोकॉन्ड्रिया, पूंछ
(D) न्यूक्लियस, माइटोकॉन्ड्रिया, एक्रोसोम, पूंछ
59. निम्नलिखित में से किस द्रव का वाष्पीकरण दर सर्वाधिक है ?
(A) नाखून पॉलिश रिमूवर
(B) इनमें से कोई नहीं ।
(C) अल्कोहल
(D) पेट्रोल
60. इनमें से कौन सबसे अधिक सक्रिय धातु है ?
(A) Na
(B) Li
(C) K
(D) Rb
61. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ओजोन रिक्तीकरण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(D) नाइट्रोजन
62. यूकैरियोटिक कोशिकाओं से प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं का सबसे उपयुक्त भेद है-
(A) डीएनए और नाभिक की कमी
(B) डीएनए के चारों ओर नाभिकीय आवरण का अभाव और झिल्ली से बंधे हुए जीवों का अनुपस्थिति ।
(C) राइबोसोम की कमी ।
(D) मौलिक रूप से अलग जैव रसायन ।
63. कौन ऊतक संवहनी बंडल बनाते हैं ?
(A) जाइलम
(B) कैंबियम
(C) फ्लोएम
(D) जाइलम एवं फ्लोएम
64. एक वस्तु x ऊँचाई से मुक्त रूप से गिर रहा हो, तो आधी ऊँचाई तक आने के पश्चात उस वस्तु में होगा-
(A) स्थितिज ऊर्जा कम एवं गतिज
(B) केवल गतिज ऊर्जा
(C) आधा स्थितिज ऊजा व आधा गतिज ऊर्जा
(D) केवल स्थितिज ऊर्जा
65. कोशिका का नियंत्रण केंद्र होता है……
(A) न्यूक्लियोलस
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) नाभिक

सामाजिक अध्ययन

66. भारत में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था कहाँ है ?
(A) विधानसभा में
(B) लोकसभा में
(C) पंचायती राज संस्थाओं में
(D) मंत्रिमंडल में
67. एस्ट्रोलैब क्या है ?
(A) तापमान बतलाने
(B) दूरी बतलाने वाला
(C) मौसम बतलाने वाला
(D) अक्षांश बतलाने वाला
68. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लौह अयस्क का प्रमुख उत्पादक है ?
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखंड
69. भारतीय संविधान में प्रस्तावना किस वाक्य से आरम्भ किया गया है ?
(A) ब्रिटिश जन
(B) गणतांत्रिक राज्य से
(C) आजादी
(D) हम भारत के लोग
70. कोशी नदी, जो बिहार की शोक कहलाती है, का उद्गम स्थल है ?
(A) नेपाल में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) बांग्लादेश में
71. निम्न में कौन नवीकरणीय संसाधन है ?
(A) कोयला
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) तेल एवं गैस
(D) सौर ऊर्जा
72. पूरे विश्व में किस देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) भारत
73. सुरक्षा परिषद् में कितने अस्थाइ सदस्य होते हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 8
(D) 15
74. लोकतंत्र का सर्वोत्तम गुण क्या है ?
(A) जनसंख्या की अधिकता
(B) नागरिकों की गरिमा में वृद्धि
(C) बहुदलीय पद्धति
(D) शिक्षा का अभाव
75 साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया था ?
(A) 3 फरवरी, 1928
(B) 10 मई, 1921
(C) 4 दिसंबर, 1922
(D) 6 फरवरी, 1929
76. त्रिगुट समझौते में शामिल थे-
(A) फ्रांस, जर्मनी और आस्ट्रिया
(B) जर्मनी, आस्ट्रिया और इटली
(C) फ्रांस, ब्रिटेन और जापान
(D) इंग्लैंड, अमेरिका और रूस
77. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1998
(B) 1994
(C) 1995
(D) 1996
78. दालों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) वे अन्य फसलों के साथ रोटेशन में उगाए जाते हैं
(B) दालों को गहन सिंचाई सुविधाओं की आवश्यकता होती है
(C) दलहन फलीदार फसलें हैं
(D) दालें रबी और खरीफ दोनों मौसमों में उगाई जाती हैं
79. किस वर्ष से सरकार द्वारा पादप उद्यानों को वित्तीय तथा तकनीकी सहायता दी जा रही है ?
(A) 1984
(B) 1997
(C) 1985
(D) 1992
80. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) बिहार
81. गुजरात में कहाँ सौर ऊर्जा का आधुनिक संयंत्र लगाया जा रहा है ?
(A) कच्छ
(B) बड़ोदरा
(C) अहमदाबाद
(D) सूरत
82. …….. वे संसाधन हैं जिनका सर्वेक्षण किया गया है, और उनकी गुणवत्ता और मात्रा उपयांग के लिए निर्धारित की गई है।
(A) अजैविक
(B) भंडार
(C) स्टॉक
(D) विकसित संसाधन
83. बस्तर विद्रोह में किसकी भूमिका प्रमुख थी ?
(A) जतरा भगत
(B) मंगल पांडे
(C) गुडाधुर
(D) शिबू सोरेन
84. भूटान में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है ?
(A) 191.6 सेमी.
(B) 300 सेमी.
(C) 380 सेमी.
(D) 350 सेमी.
85. भारत में प्रथम आपातकाल कब लगाया गया था ?
(A) 1965
(B) 1952
(C) 1962
(D) 1972

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. दिये गये संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आयेगी ?
5, 11, 25, 55, 117, ?
(A) 240
(B) 249
(C) 246
(D) 243
87. एक अफवाह को एक व्यक्ति से दो अन्य व्यक्तियों तक पहुँचाने में पाँच मिनट का समय लगता है। अफवाह का फैलना जारी है। पता लगाएं कि 729 लोगों तक अफवाह फैलाने में कितने मिनट लगते हैं ?
(A) 25 मिनट
(B) 36 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 45 मिनट
88. A, B, C, D, E और F एक वृत्त के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। B, D का निकटतम पड़ोसी है। C, A का निकटतम पड़ोसी है, लेकिन F का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A, B के ठीक बायीं ओर है। E की स्थिति क्या है?
(A) F के ठीक बायें
(B) D के दायें से दूसरा
(C) F के ठीक दायें
(D) A और B के बीच
89. ऐसे व्यक्तियों की संख्या कितनी है जो कोई खेल नहीं खेलते ?
(A) 18
(B) 24
(C) 9
(D) 15
90. उस विकल्प का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति में से लुप्त (?) संख्या देता है
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
91. अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखने पर दायें से तीसरे अक्षर के बायीं ओर 13 वां अक्षर कौन – सा होगा ?
(A) P
(B) O
(C) N
(D) Q
92. मनोज और सचिन 31 छात्रों की एक कक्षा में ऊपर से क्रमश: सातवें और ग्यारहवें स्थान पर हैं । कक्षा में नीचे से उनकी संबंधित रैंक क्या होगी ?
(A) 20 वीं और 24 वीं
(B) 26 वें और 22 वें
(C) 24 वीं और 20वीं
(D) 25 वीं और 21वीं
93. अनुक्रम का अगला पद 0.02, 0.006, 0.0018 ………. है ।
(A) 0.0052
(B) 0.00034
(C) 0.00054
(D) 0.0036
94. इस श्रृंखला को देखें: 8, 22, 8, 28, 8, आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
(A) 9
(B) 32
(C) 29
(D) 34
95. दिए गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें ।
निमोनिया : फेफड़ा : : मोतियाबिन्द : ?
(A) आँख
(B) पैर
(C) नाक
(D) कान

सामान्य हिन्दी

96. व्यंजना शब्द शक्ति का कार्य है-
(A) मुख्यार्थ छिपे अर्थ को व्यक्त करना
(B) मूल अर्थ को व्यक्त करना
(C) मुख्यार्थ की व्याख्या करना
(D) प्रयोजन को व्यक्त करना
97. ” थके नयन रघुपति छवि देखे ।
पलकन्हिह परिहरि निमेषे ॥”
पंक्ति किस रस का उदाहरण है ?
(A) श्रृंगार रस
(B) वीर रस
(C) करुण रस
(D) हास्य रस
98. फूल कास सकल महि छाई । जनु बरसा रितु प्रकट बुढाई । इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) विभावना
99. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) शहीदों का देश सदा आभारी रहेगा ।
(B) वह बहुत जल्दी लौट आया ।
(C) विद्यार्थियों को ध्यानपूर्वक पढ़ाई करनी चाहिए ।
(D) आप मेरे घर आने की कृपा करें ।
100. ‘पेट पालना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) भोजन करना
(B) पानी पीना
(C) पेट भरना
(D) जीवन-निर्वाह करना
101. निम्न में कौन – सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) उसे मृत्युदंड की सजा मिली ।
(B) देरी ना करना ।
(C) देश की वर्तमान मौजूदा अवस्था अच्छी नहीं है ।
(D) कृपया आप ही यह बताएँ ।
102. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । उसका धर्म है कि वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे । वह अपने सुख-दुख के साथ दूसरों के सुख-दुख की ओर भी ध्यान दे। अपने स्वार्थ को छोड़कर दूसरों के हित की भी सोंचे। अपना स्वार्थ सिद्ध करना मानवता नहीं है। ‘परहित’ ही सच्ची मानवता है। यही सच्चा धर्म है । मनुष्य अपनी क्षमता या सामर्थ्य के अनुसार परहित कर सकता है । वह मन से, धन से या तन से अथवा तीनों से दूसरों की भलाई कर सकता है। दूसरों के प्रति सच्ची सहानुभूति रखना भी परहित है। किसी को संकट से बचाना, किसी को कुमार्ग से हटाना, किसी दुखी और निराश व्यक्ति को सांत्वना देना भी परहित के ही अंतर्गत आता है। भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की तपस्या में बाधा डालने वाले राक्षसों का संहार किया । ईसा मसीह ने लोगों का उत्थान किया, सम्राट अशोक ने स्थान-स्थान पर कुएँ, तालाब आदि खुदवाकर जनता का उपकार किया। यही मानवता का प्रमुख धर्म है। सच्चा धर्म क्या है ?
(A) अहिंसा
(B) दया
(C) परोपकार
(D) सत्यनिष्ठा
103. ‘नीरव’ का संधि-विच्छेद है-
(A) नि+रव
(B) नी+रव
(C). नी:+रव
(D) नि:+रव
104. ‘मनवा भव-सागर में गोते खाए ।’ में अलंकार है-
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) अनुप्रास
(D) रूपक
105. जल उठो फिर सींचने को । इस पंक्ति में कौन- -सा अलंकार है ?
(A) विरोधाभास
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) यमक
106. छन्द शास्त्र में तीन वर्णों के समूह को क्या कहा जाता है ?
(A) नियम
(B) गति
(C) यम
(D) गण
107. ‘यह जीवन क्या है ? निर्झर है ।’ में अलंकार है-
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) अतिश्योक्ति
108. निम्नलिखित पंक्ति में कौन-सा वर्णिक छन्द है ? पूछे बिन कोऊँ कहूँ काहू सो न बात करे, देवता से बैठे सब साधि साधि मौन हैं ।
(A) कवित्त
(B) चौपाई
(C) सवैया
(D) मंजुमालिनी
109. नगर सेठ को देखकर विजय ने कहा नगर दरिद्र व्यक्ति आ रहे हैं । इस वाक्य में शब्द शक्ति है-
(A) छंद
(B) अभिधा
(C) व्यंजना
(D) लक्षणा
110. ‘कलम तोड़ना’ मुहावरा का अर्थ क्या होगा ?
(A) बढ़िया लिखना
(B) कलम खरीदना
(C) दोषपूर्ण लिखना
(D) अर्थहीन लिखना
111. काव्य गुणों में राजा किसे माना गया है ?
(A) ओज गुण
(B) माधुर्य गुण
(C) प्रसाद गुण
(D) इनमें से कोई नहीं
112. जिस शब्द का प्रथम पद प्रधान हो उसे समास कहते हैं । 
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वंद्व
113. पदक्रम की दृष्टि से निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) यह असली गाय का दूध है।
(B) खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ ।
(C) अपने परदेश से आए मित्र को पत्र लिखो ।
(D) पानी से भरा एक गिलास लाओ ।
114. ‘राम से समान शम्भु शम्भु सम राम है। ” में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) यमक
115. ‘शाबाश ! तुमने बहुत अच्छा काम कियावाक्य में कौन-सा भाव प्रकट होता है ?
(A) प्रोत्साहन या प्रशंसा
(B) संबोधन
(C) संवेदना
(D) चेतावनी
116. पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार किस अलंकार का दूसरा नाम है ?
(A) वीप्सा अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) प्रश्न अलंकार
117. संज्ञा के कार्य करने वाला पद समूह को कहते हैं-
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
118. ‘पंचमढ़ी’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
119. ‘जो मेहनत करेगा, वह सफल होगा।’ किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
(A) निज वाचक सर्वनाम
(B) संबंध वाचक सर्वनाम
(C) प्रश्न वाचक सर्वनाम
(D) निश्चय वाचक सर्वनाम
120. भाववाच्य का उदाहरण है-
(A) मैं ऐसा नहीं कर सकता ।
(B) बच्चा से उठा नहीं जाता है।
(C) रमेश खेलता है।
(D) राजू सो गया ।

व्याख्या सहित उत्तर

1. (D) वाक्य में ‘Admired’ (To be admired Passive Infinitive) एक Non-Finite Verb है।
2. (A) Future Perfect Tense का form है- Shall + have + V3 अतः सही विकल्प है- They shall have arrived by then.
3. (B) ? (Question Mark) एक Punctuation mark है।
4. (A) वाक्य ‘Simple Present’ में है। Passive में Verb form होगा – is + V3. वाक्य का Passive Voice है – Bhojpuri is spoken in Bihar by many people.
5. (A) वाक्य के पहले भाग में ‘can’ आया है। इसलिए ‘On Condition thal’ के बाद Future Tense के अर्थ में Present Tense का प्रयोग होगा | अतः ‘do not’ का प्रयोग होगा ।
6. (C) Dash का Symbol है ( – ) । अन्य Punctuation marks है-
( ; ) – Semicolon
( ! ) – Exclamation Mark
( . ) – Full stop.
7. (C) To and Fro का अर्थ है- आगे-पीछे विकल्प के अनुसार अर्थ है – Back and forth.
8. (B) ‘Mathematics’ (विषय के अर्थ में) के बाद Singular Verb आता है । इसलिए ‘is’ का प्रयोग होगा ।
9. (B) Everyone of के बाद Singular Verb आता है। अतः ‘is’ का प्रयोग होगा ।
10. (B) Without – के बिना, के बगैर । वाक्य के अर्थ के अनुसार ‘without’ का प्रयोग होगा ।
11. (D) Conditional Sentence Main Clause ‘Future Tense’ में है । इसलिए If Clause ‘Simple Present’ में होगा । अत: ‘does’ का प्रयोग होगा ।
12. (B) ‘Otherwise’ का अर्थ है- अन्यथा | वाक्य के अर्थ के अनुसार, otherwise का प्रयोग होगा- You can come with us if you are ready ; Otherwise, you will have to ride the bus.
13. (A) Direct speechReporting Verb Past में Tense में है तथा कथन Simple Present का Interrogative form 1 Indirect ¤ Simple Present को Simple Past में बदलते हैं। Indirect में asked के स्थान पर wanted to know तथा if के बाद liked का प्रयोग होगा । अतः wanted to/liked का प्रयोग होगा ।
14. (A) Capital Punishment का अर्थ है- मृत्युदंड । अतः विकल्प के अनुसार अर्थ है – Death Penalty.
15. (C) ‘Two-thirds of ‘बाद Singular Noun आया है। इसलिए Singular Verb का प्रयोग होगा— Two-thirds of the food supply has been used for the month.
16. (B) Direct speechReporting Verb Past Tense में है तथा कथन Present Tense का Interrogative form Indirect Simple Past का प्रयोग होगा तथा ‘you’ Reporting Verb के Object के अनुसार बदलेगा । अतः asked / he lived का प्रयोग होगा ।
17. (C) वाक्य में but (लेकिन) का प्रयोग होगा ।
18. (A) वाक्य में ‘To stop’ (infinitive) एक Non- finite Verb
19. (C) Under the Weather- हल्का अस्वस्थ महसूस करना ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है-
20. (B) Inside का अर्थ है- अंदर में ।
Feeling slightly ill.
21. (A)
22. (B) SAS, ASA, (AAS) SSS, RHS सर्वांगसमता प्रमेय है, जबकि SSA सर्वांगसमता प्रमेय नहीं है।
23. (B)
24. (C) √5 एक अपरिमेय संख्या है।
25. (B)
26. (B)
27. (D)
28. (A)
29. (A)
30. (C)
31. (B)
32. (C)
33. (A) जिस समीकरण का कोई हल नहीं होता है असंगत (Inconsistent) कहा जाता है।
34. (B)
35. (D)
36. (C) सर्वाधिक बारंबारता ( 5 ) 10-15 वर्ग अंतराल का है।
∴ मोडल वर्ग 10-15
37. (A) गणित में उपयोग में लाई जाने वाली ऐसी धारणाएँ जिसे साबित करने की जरूरत नहीं पड़ती है उसे अभिगृहित (axiom) कहते हैं। ऐसी धारणाएँ या गणितीय गुण (Properties) जिसे सिद्ध करने की जरूरत पड़ती है उसे Theorm (प्रमेय) कहते हैं ।
38. (A) दूसरा न्यूनकोण = 90 – 63 = 27°
39. (B)
40. (B) 2x + 3y = 5 का ग्राफ हमेशा सरल रेखा होगा ।
41. (A)
42. (D)
43. (B)
44. (A)
45. (D)
46. (A) एक गाड़ी का ऑडोमीटर गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी को मापता है।
47. (D) LPG गैस का प्रमुख अवयव ब्यूटेन होता है। | परंतु इसमें आइसो ब्यूटेन, n-ब्यूटेन तथा प्रोपेन सभी मौजूद होते हैं ।
48. (A)
49. (A) साइकस पौधे को जीवित जीवाश्म कहा जाता है, क्योंकि यह लंबे समय तक जीवित रहते हैं।
50. (B) सेल के emf को वोल्ट (Volt) में मापा जाता है। इसे V से निरूपित किया जाता है।
51. (B) ‘मानस अभयारण्य’ असम राज्य में स्थित है।
52. (D)
53. (A) पौधों में ट्रांसपाइरेशन की क्रिया को ऑक्सीजन प्रभावित नहीं करता है। ट्रांसपाइरेशन की दर मुख्यतः हवा की गति, सूर्यप्रकाश की तीव्रता तथा CO2 की मात्रा पर निर्भर करता है।
54. (D)
55. (B) “एपीस मेलीपेरा” भारतीय मधुमक्खी की प्रजाति नहीं है । यह एक यूरोपियन मक्खी है। इसका विस्तार ऑस्ट्रेलिया तथा अफ्रीका तक है।
56. (A)
57. (A) तार का विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) निर्भर करता है
(a) तापमान पर
(b) पदार्थ की प्रकृति (पदार्थ) पर
58. (C) क्रमानुसार नाम लिखने पर
1. एक्रोसोम
2. न्यूक्लियस
3. माइटोकॉण्ड्रिया
4. पूँछ
59. (D) विकल्प अनुसार पेट्रोल का वाष्पीकरण दर सर्वाधिक है।
60. (D) सबसे अधिक सक्रिय धातु विकल्प अनुसार ‘Rb’ रूबीडियम है। सक्रियता का घटता क्रम है-
Rb> K >Na> Li
61. (C) CFC ( क्लोरो फ्लोरो कार्बन ) ओजोन परत के क्षरण का प्रमुख कारक गैस’ है।
62. (B) प्रोकैरियोटिक कोशिका में न्यूक्लियस तथा झिल्ली से बंधे कोशिकीय जीवों का अभाव होता है। ये हमेशा एककोशिकीय होते हैं, जबकि यूकैरियोटिक एककोशिकीय एवं बहुकोशिकीय दोनों होते हे तथा न्यूक्लियस भी मौजूद रहते हैं। अतः प्रश्नानुसार विकल्प (B) सही उत्तर है।
63. (D) संवहन ऊतक के बंडल जाइलम तथा फ्लोएम उतक से बने होते हैं । जाइलम ऊतक जड़ से जल तथा लवण को पत्तियों तक पहुँचाते हैं तथा फ्लोएम पत्तियों द्वारा बनाए गए भोज्य पदार्थ को पौधों के सभी भागों तक पहुँचाते हैं ।
64. (C) आधी ऊँचाई तक उस वस्तु में गति भी होगी तथा वह जमीन से h/2 मी. ऊँचा भी होगा। अतः उसमें स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा दोनों होगी।
65. (D) कोशिका का नियंत्रण केन्द्र नाभिक होता है। बिना नाभिक के कोशिका का जीवित रहना संभव नहीं है।
66. (C) भारत में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था पंचायती राज संस्थाओं में है। 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 (1993 में लागू) में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण (न्यूनतम 1/3 ) का प्रावधान किया गया है।
67. (D) एस्ट्रोलैब (Astrolabe) अक्षांश बतलाने वाला उपकरण है।
68. (C) भारत में लौह अयस्क के प्रमुख उत्पादक राज्य हैं- ओडिशा, छत्तीसगढ़ कर्नाटक तथा झारखंड आदि । छत्तीसगढ़ में डल्ली राजहरा (दुर्ग), बेलाडिला (बस्तर) प्रमुख लौह अयस्क की प्रमुख खदानें हैं । चूँकि विकल्प में ओडिशा नहीं दिया गया है इसलिए उत्तर छत्तीसगढ़ होगा ।
69. (D) भारतीय संविधान की प्रस्तावना ‘हम भारत के लोग’ से शुरू होती है। प्रस्तावना से यह पता चलता है कि भारतीय संविधान की शक्ति का स्रोत ‘भारत के लोग’ हैं ।
70. (A) कोसी नदी का उद्गम स्थल नेपाल में है। यह गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है। कोसी की मुख्य धारा अरूण तिब्बत से निकलती है । नेपाल में इसमें सुनकोसी और तमुर कोसी आकर मिलती है। अरूण से मिलने के बाद यह सप्तकोसी कहलाती है। प्रायः मार्ग बदलने की प्रवृति के कारण कोसी को बिहार का शोक कहा जाता है। यह नदी ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवसाद लाकर मैदानी भाग में जमा करती है। इससे नदी का मार्ग अवरूद्ध हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप नदी अपना मार्ग बदल लेती है।
71. (D) सौर ऊर्जा नवीकरणीय संसाधन है। कोयला, तेल एवं गैस जैसे जीवाश्म ईंधन अनवीकरणीय संसाधन हैं अर्थात् ये समाप्त योग्य संसाधन हैं । नवीकरणीय संसाधन – वे संसाधन जिन्हें भौतिक, रासायनिक या यांत्रिक प्रक्रियाओं द्वारा नवीकृत या पुनः उत्पन्न किया जा सकता है, उन्हें नवीकरण योग्य अथवा पुनः पूर्ति योग्य संसाधन कहा जाता है।
72. (D) विश्व में भारत का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भारत के मूल संविधान (1949) में एक प्रस्तावना, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ (वर्तमान में 12 अनुसूची ) थी ।
73. (B) संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् में 10 अस्थायी सदस्य तथा 5 स्थायी सदस्य (कुल – 15 सदस्य ) होते हैं । अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल दो वर्षों का होता है।
74. (B) लोकतंत्र का सर्वोत्तम गुण नागरिकों की गरिमा में वृद्धि है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार का निर्माण जनता/ नागरिक के चुने गये प्रतिनिधियों द्वारा होता है। सरकार द्वारा नीति-निर्माण में नागरिकों के हितों और समस्याओं को ध्यान में रखना होता है। नागरिकों की इच्छा के अनुरूप कार्य नहीं करने पर सरकार चुनाव में पराजित हो सकती है। इस प्रकार लोकतंत्र में नागरिकों के विकास की सर्वाधिक संभावना होती है।
75. (A) 3 फरवरी, 1928 को साइमन कमीशन भारत आया था। साइमन कमीशन (इंडियन स्टेट्यूटरी कमीशन) का गठन ब्रिटिश सरकार द्वारा नवंबर 1927 में किया गया, जिसके अध्यक्ष सर साइमन थे । इस आयोग का उद्देश्य संवैधानिक सुधारों की समीक्षा करना था । इस कमीशन के सभी सदस्य अंग्रेज थे। इसमें एक भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया था। यही कारण है कि साइमन कमीशन के भारत आने पर विरोध में काला झंडा दिखाया गया और ‘साइमन वापस जाओ’ का नारा लगाया गया ।
76. (B) बिस्मार्क ने जर्मनी की सुरक्षा के लिए 1882 में आस्ट्रिया तथा इटली के साथ एक गुप्त संधि की, जिसे त्रिगुट समझौता कहा जाता था । यह एक प्रकार की रक्षात्मक संधि थी ।
77. (C) जनवरी 1995 में गैट के स्थान पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना हुई । 1948 में अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए गैट (जेनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ ) का गठन किया गया था। WTO विश्व व्यापार तंत्र के लिए नियमों को निश्चित करता है और सदस्य देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित विवादों को दूर करता है। WTO का मुख्यालय जिनेवा [स्विटजरलैंड] में स्थित है।
78. (B)
79. (D) वर्ष 1992 से सरकार द्वारा पादप उद्यानों को वित्तीय तथा तकनीकी सहायता दी जा रही है।
80. (A) पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम राज्य महाराष्ट्र है। मार्च 2017 की स्थिति के अनुसार महाराष्ट्र में पक्की सड़कों की लंबाई 495362 किमी. है।
81. (A) NTPC Renewable Energy Ltd द्वारा कच्छ के खवाड़ा (Khavada) में देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा का आधुनिक संयंत्र लगाया जा रहा है।
82. (D) विकसित संसाधन वे संसाधन हैं जिनका सर्वेक्षण किया गया है और उनकी गुणवता और मात्रा उपयोग के लिए निर्धारित की गई है।
83. (C) मध्य भारत के बस्तर राजवाड़ा में 1910 में हुये आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व गुडाधुर ने किया था ।
84. (A) भूटान में औसत वार्षिक वर्षा 191.6 cm होती है।
85. (C) भारत में अभी तक तीन बार आपातकाल लागू किया गया – 1962, 1971 और 1975 पहली दो आपातकाल (1962, 1971) बाह्य आक्रमण के आधार पर तथा तीसरी आपातकाल (1975) की घोषणा ‘आंतिक अशांति’ के आधार पर की गई थी ।
86. (D)
87. (C)
88. (C)
89. (C)
90. (D)
91. (A) अभीष्ट अक्षर = 3 + 13 = 16 वां बायें से अतः अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से 16वां अक्षर ‘P’ होगा ।
92. (D)
93. (C)
94. (D)
95. (A) जिस प्रकार ‘निमोनिया’ रोग ‘फेफड़ा’ को प्रभावित करता है उसी प्रकार ‘मोतियाबिन्द’ रोग ‘आँख ‘ को प्रभावित करता है।
96. (A) शब्द शक्ति के तीसरे एवं अंतिम प्रकार व्यंजना का प्रयोग वहाँ होता है, जहाँ वाक्य साधारण होता है, परन्तु उसका अर्थ भिन्न-भिन्न श्रोताओं या पाठकों के लिए भिन्न होता है। इसका कार्य मुख्यार्थ में छिपे भाव को व्यक्त करना होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
97. (A) प्रस्तुत पंक्ति में भगवान श्री राम के कोमल वदन तथा स्थिर चित के प्रति उनके भक्तों एवं प्रिय जनों का स्नेह, प्रेम व माधूरी छवि को अपुलकित निहारते रहने का भाव है। इसमें श्रृंगार रस प्रकट हो रहा है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
98. (C) प्रस्तुत पंक्ति में मैदान में फूले हुए कास (घास ) के सौन्दर्य को देखकर वर्षा ऋतु के (बुढ़ाने) समापन होने की अप्रत्यक्ष तुलना की गई है। जो ‘जनु’ शब्द से प्रकटीकरण किया गया है, अतः ऐसे अलंकरण उत्प्रेक्षा के नाम से जाने जाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
99. (A) अशुद्ध वाक्य “शहीदों का देश सदा आभारी रहेगा” का शुद्ध वाक्य- देश शहीदों का सदा आभारी रहेगा” होगा, क्योंकि विधानार्थक वाक्य में कर्त्ता + कर्म + क्रिया को लिखा जाता है। वाक्य का कर्त्ता ‘देश’ है, जिसे पहले लिखना होगा । अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
100. (D) ‘पेट पालना’ मुहावरा का सही अर्थ है- किसी तरह अपना जीविकोपार्जन करना / जीवन-निर्वाह करना । अत: सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
101. (D)
102. (C) प्रस्तुत गद्यांश में वर्णित वाक्यों के अनुसार ‘मनुष्य का सच्चा धर्म है कि वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे । परहित ही सच्ची मानवता है, यही सच्चा धर्म है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
103. (D) शब्द ‘नीरव’ का सही सन्धि विच्छेद निः + रव होता है। यह विसर्ग सन्धि का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
104. (D) प्रस्तुत पंक्ति में भव तथा सागर के बीच अप्रस्तुत समानता व्यक्त की गई है। जहाँ उपमान (विशेषण) तथा उपमेय (विशेष्य) के बीच अति सूक्ष्म समानता व्यक्त की जाए ऐसे भाव में रूपक अलंकार होता है । अत: सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
105. (A) प्रस्तुत पंक्ति में जलकर किसी वस्तु को सींचने की बात कही जा रही है। जो सामान्यतया लोकसीमा में बिल्कुल विपरीत है। ऐसे भाव को विरोधाभास कहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
106. (D) छंद शास्त्र में छंद के 8 अंग होते हैं। वैसे अंग जिसमें तीन वर्ण शामिल होते हैं, उन्हें ‘गण’ कहा जाता है। छन्द के पढ़ने के प्रवाह / लय / चाल को गति कहते हैं । अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
107. (B) प्रस्तुत पंक्ति ” यह जीवन क्या है ? निर्झर है। आरसी प्रसाद द्वारा रचित कविता जीवन की झरना से लिया गया है। यहाँ जीवन को निर्झर अर्थात् झरना बताया गया है, जो प्रत्यक्ष तुलना का उदाहरण है। ऐसे भाव को रूपक अलंकार कहा जाता है। संही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
108. (A) प्रस्तुत पंक्ति ‘नरोत्तम दास जी के द्वारा रचित सुदामा चरित से लिया गया है। यह कवित्त का उदाहरण है। इसमें प्रत्येक चरण में 16 और 15 पर विराम के साथ 31 वर्ण होते हैं । अन्तिम वर्ण गुरु होता है। अत: सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
109. (C) वाक्य में ऐसा भाव का पटाक्षेप करना जहाँ मूल शब्द से अलग हटकर वाक्य का भाव व्यंग्यार्थक हो, व्यंजना शब्द शक्ति के अन्तर्गत आता है । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
110. (A) मुहावरा ‘कलम तोड़ना’ का सही अर्थ लिखित रूप में अच्छी प्रस्तुती देना / बढ़िया लिखना होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
111. (C) काव्य के तीन गुण होते हैं- (i) ओज गुण (ii) प्रसाद गुण (iii) माधुर्य गुण । जब काव्य रचनाओं को पढ़ते समय बिना किसी प्रयास के काव्य का भाव स्पष्ट हो जाता है, तो काव्य के इस गुण को प्रसाद गुण कहा जाता है। इसे काव्य गुणों का राजा कहते हैं । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
112. (C) कर्मधारय समास के पूर्वपद तथा उत्तर पद के बीच विशेषण विशेष्य का भाव होता है एवं उत्तर पद प्रधान होता । वैसा सामासिक पद जिनके दोनों पदों के बीच कारक के चिह्नों का लोप हो एवं उत्तर पद प्रधान हो तत्पुरुष समास कहलाता है।
वह सामासिक शब्द जिसका प्रथम पद प्रधान हो और वह अव्यय हो, अव्ययीभाव समास कहलाता है । द्वन्द्व समास के दोनों पद प्रधान होते हैं एवं उनके दोनों पदों के बीच अथवा / या / एवं/ और का भाव व्याप्त होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
113. (D) अशुद्ध वाक्य : यह असली गाय का दूध है।
शुद्ध वाक्य : यह गाय का असली दूध है।
अशुद्ध : खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ।
शुद्ध : खरगोश को गाजर काटकर खिलाओ ।
अशुद्ध : अपने परदेश से आए मित्र को पत्र लिखो
शुद्ध : परदेश से आये अपने मित्र को पत्र लिखो।
तथा “पानी से भरा एक गिलास लाओ”
शब्द क्रम की दृष्टि से शुद्ध है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
114. (A) ” राम के समान शम्भु शम्भु सम राम है” वाक्य में रामजी की तुलना शम्भु से तथा शम्भु की समानता राम से की गई है तथा समानता व्यक्त करने के लिए के जैसा / के समान शब्द का प्रयोग किया गया है। यह उपमा अलंकार का सूचक है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
115. (A) वाक्य में प्रयुक्त ‘शाबाश !’ विस्मयादिबोधक शब्द का प्रयोग प्रशंसा या किसी के प्रोत्साहन के लिए प्रयोग किया जाता है। अतः शब्द का भाव उसी अर्थ में है। सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
116. (A) काव्य / रचना का लेख में जब विस्मयादिबोधक शब्दों का प्रयोग बार-बार करके आदर, हर्ष शोक आदि भावों को प्रबल किया जाता है, तो इस भाव को विप्सा अलंकार कहा जाता है। इसी को पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार कहते अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा । 1
117. (B) शब्दों का समूह जो संज्ञा पद के रूप में वाक्य में प्रयोग किए जाते हैं संज्ञा पदबंध कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
118. (A) सामासिक शब्द “पंचमढ़ी अर्थात् पाँच मणियों का समूह” । हम जानते हैं कि वैसा समस्त पद . जिसका पूर्वपद संख्यावाची हो, द्विगु समास कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा |
119. (B) जब वाक्य में जो, जो-सो, जिन्हें । जिसका, जिसे जिनका का प्रयोग कर दो उपवाक्यों को जोड़ा जाता है, तो ऐसे सर्वनाम को संबंधवाचक सर्वनाम कहा जाता है।
120. (B) वैसा वाक्य जिसमें भाव/क्रिया प्रधान होता है, भाववाच्य कहलाता है। विकल्प (B) को छोड़कर अन्य वाक्यों में कर्त्ता प्रधान है, जो कर्तृवाच्य का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *