बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 11.06.2023 द्वितीय

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 11.06.2023 द्वितीय

General English

1. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“What have you decided to do?” she asked him. She asked him what ……..decided……
(A) she has/to do
(B) he has/be done
(C) you have/did it
(D) he had/to do
2. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“I love chocolates after dinner”. she told. She said that …….. chocolates after dinner.
(A) you loved
(B) she loved
(C) he loved
(D) I loved
3. Which of the following sentence has not the correct punctuation mark?
(A) What a lovely flower it is!
(B) May God bless you
(C) How high mountain it is!
(D) What a beautiful sight it is?
4. By the time she was fifteen, she ………. a beautiful singer. 
(A) become
(B) had become
(C) shall become
(D) has becoming
5. Complete the sentence with suitable option.
…… it is raining now, we can’t play football.
(A) Although
(B) Therefore
(C) But
(D) As
6. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Run into
(A) Argue against someone or something
(B) to reject
(C) To run in the opposite direction
(D) Meet accidently
7. Fill up the blank with the correct option.
There …….. many a slip between the cup and the lip.
(A) are
(B) were
(C) have
(D) is
8. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice I had written the letter.
(A) The letter was being written by me.
(B) The letter had been written by me.
(C) The letter have been written by me.
(D) The letter is written by me.
9. Fill up the blank, with the correct option.
He put ……… his shirt.
(A) with
(B) of
(C) under
(D) on
10. Pick out the Non-finite Verb/Verbs in the sentence given below.
Opening the drawer, he took out a pen.
(A) took
(B) pen
(C) opening
(D) drawer
11. Fill up the blank with correct option.
We use to show Reference or Life-span.
(A) Exclamation
(B) None
(C) Brackets
(D) Full stop
12. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Snake in the grass
(A) A hidden enemy
(B) A quarrelsome person
(C) Forthcoming trouble
(D) A poisonous snake
13. Fill up the blank, with the correct option.
Abhimanyu is the son ………. Arjun.
(A) of
(B) off
(C) for
(D) from
14. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Call upon
(A) To shout
(B) To appeal
(C) To change
(D) To bother
15. Identify the tense used in the following sentence.
‘We are going to reach the destination as scheduled.’
(A) Present Perfect Continous Tense
(B) Future Perfect Continuous Tense
(C) Future Continuous Tense
(D) Present Continuous Tense
16. Fill up the blank with the correct option. .
These pieces of information…… useful.
(A) is
(B) are
(C) has
(D) was
17. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
The plane will take off on time provided that the runway ……… free.
(A) is
(B) will be
(C) have been
(D) would be
18. Complete the sentence with suitable cohesive device.
There is no homework tonight, ……… there has been no homework all week.
(A) in fact
(B) as a result
(C) therefore
(D) consequently
19. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
If he …. quietly, they will not hear him.
(A) talks
(B) talked
(C) will talk
(D) talk
20. Pick out the Non-Finite Verbs in the given sentence.
Most boys like playing games.
(A) Most
(B) games
(C) boys
(D) playing

गणित

22. त्रिज्या ‘r’ के साथ एक वृत्त का क्षेत्रफल है-
(A) πr²
(B) 2πr²
(C) 1/2πr²
(D) 4πr²
23. 0 और 50 के बीच विषम संख्याओं की संख्या है-
(A) 27
(B) 26
(C) 25
(D) 24
24. निम्नांकित आँकड़ों का माध्य 2.6 हो, तो x का मान ज्ञात करें।
1, 2, 3, 1, 0, 2, 4, 0, 5, x
(A) 8
(B) 24
(C) 3
(D) 13
25. एक दुकानदार अपनी साड़ियों का मूल्य लागत मूल्य से 20% अधिक निर्धारित करता है तथा खरीददार को 10% ब्टटा भी देता है। इस प्रकार दुकानदार को कुल कितने प्रतिशत का लाभ होगा ?
(A) 15%
(B) 8%
(C) 12%
(D) 10%
26. समीकरण युग्म 6r – 2y – 3 = 0 एवं px – y – 2 = 0 का अद्वितीय हल होगा यदि p का मान होगा-
(A) ≠ 0
(B) ≠ 3
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 0
27. किसके बराबर होगा ?
(A) tan²A
(B) sec²A
(C) cot2A
(D) -1
28. 5.5 सेमी. त्रिज्या वाले एक वृत्त की दो समांतर स्पर्श रेखाओं के बीच की दूरी है-
(A) 11 सेमी.
(B) 10 सेमी.
(C) 15 सेमी.
(D) 8.5 सेमी.
29. यदि बहुपद (k – 1) × 2 + k + 1 का शून्यक – 3 हो, तो k का मान होगा-
31. यदि cos θ = 3/4 तो 9 tan2θ + 9 = …….. का मान क्या होगा ?
(A) 16
(B) 1
(C) 3
(D) 9
32. यदि वितरण का माध्य 6 हो, तो निम्न सारणी का अज्ञात बारम्बारता है-
(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 12
33. x के किस मान के लिए 1, 5, 3, 4, 7, 4, x, 7 का बहुलक 4 होगा ?
(A) 5
(B) 3
(C) 7
(D) 4
34. एक आयताकार क्षेत्र 50 मीटर लंबा और 42 मीटर चौड़ा अंदर एक आयताकार लॉन होता है, एक एक समान चौड़ाई के बजरी पथ से घिरा हुआ है। यदि पथ की चौड़ाई 6 मीटर है, तो पथ का क्षेत्रफल होगा-
(A) 480 वर्ग मीटर
(B) 960 वर्ग मीटर
(C) 240 वर्ग मीटर
(D) 720 वर्ग मीटर
35. द्विघात समीकरण x2 – x + 7 = 0 के मूलों की प्रकृति ज्ञात करें।
(A) वास्तविक तथा समान
(B) वास्तविक तथा असमान
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) कोई वास्तविक मूल नहीं
36. 1440 में 2 का अधिकतम घात है-
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
37. बिन्दुओं P(−2, 8) और 0(-6, -4) को मिलाने वाली रेखा का मध्य बिन्दु है-
(A) (-6,-4)
(B) (2,6)
(C) (-4,-6)
(D) (-4, 2)
38. यदि A(x1y1), B(x2, y2), C(x3, y3) ΔABC के शीर्ष के निर्देशांक हैं, तो इनके केन्द्रक का निर्देशांक है-
39. किसी त्रिभुज के लिए निम्नलिखित में कौन-सा संभव है ?
(A) दो अधिककोण
(B) दो न्यूनकोण
(C) प्रत्येक कोण 60° से बड़ा
(D) दो समकोण
40. एक सिलेंडर और एक शंकु का समान आधार त्रिज्या और समान ऊँचाई है। बेलन के आयतन का शंकु के आयतन से अनुपात है-
(A) 1:1
(B) 3:1
(C) 1:3
(D) 2:3
41. यदि समीकरण y = ax + 3 का (4, 19) एक हल हो, तो a = ………
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6
42. कितने समय में 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 1600 रु. बढ़कर 1852.20 रु. हो जायेगी ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
43. किसी वितरण का बहुलक तथा माध्यक का अंतर 24 है, तो माध्यक तथा माध्य का अंतर है-
(A) 24
(B) 42
(C) 12
(D) 21
44. ‘एक बिन्दु से एक अन्य बिन्दु तक एक सीधी रेखा खींची जा सकती है।’ इसे किस रूप में कहा जाता है ?
(A) एक प्रमाण
(B) एक अभिगृहीत
(C) एक परिभाषा
(D) एक अभिधारणा
45. एक द्विघात बहुपद जिसके मूलों का योग 0 (शून्य) है तथा एक मूल 4 है तो वह बहुपद होगा-
(A) x2 – 16
(B) x2 + 3
(C) x2 – 3
(D) x2 + 4

विज्ञान

46. CaOCl2 का साधारण नाम क्या है ?
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) साधारण नमक
(D) जिप्सम
47. पृथ्वी पर गुरुत्वीय त्वरण का मान-
(A) ध्रुव और भूमध्य रेखा पर एक समान रहता है
(B) भूमध्य रेखा पर सबसे कम होता है
(C) ध्रुव पर सबसे कम होता है
(D) ध्रुव से भूमध्य की तरफ जाने पर बढ़ता है
48. गैस के कण-
(A) एक-दूसरे से दूर होते हैं
(B) धीरे-धीरे घूमते हैं
(C) एक-दूसरे से नजदीक होते हैं
(D) आकार बदलते हैं
49. ‘ऑक्टेट का नियम किसने दिया था ?
(A) डोबरनियर
(B) मेंडलीव
(C) न्यूलैंड
(D) मोसले
50. अगर किसी ध्वनि तरंग की चाल 340 मीटर/सेकण्ड हो तथा आवृत्ति 1700 हर्ट्ज हो तो तरंगदैर्ध्य (λ) का मान सेंटीमीटर में होगा-
(A) 0.2
(B) 20
(C) 2
(D) 300
51. सभी प्रोकैरियोटिक जीवों का  ………. किंगडम (जगत) के अंतर्गत रखा गया है।
(A) प्लांटे
(B) मोनेरा
(C) फंगी
(D) प्रोटिस्टा
52. इनमें से कौन-सा लक्षण प्रभावी है ?
(A) फूलों की अक्षीय स्थिति
(B) फूलों का शिखर स्थिति
(C) बीजपत्रों का हरा रंग
(D) बीज का झुर्रीदार आकार
53. प्रोकैरियोट्स और युकेरियोट्स के बीच का अंतर संबंधित है-
(A) न्यूकिल्यस
(B) डीएनए
(C) प्रोटीन
(D) प्लाज्मा झिल्ली
54. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है ?
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) लकड़ी
(C) पेट्रोल
(D) कोयला
55. ग्रीन मफलर संबंधित है-
(A) जल प्रदूषण से
(B) ध्वनि प्रदूषण से
(C) वायु प्रदूषण से
(D) रेडियोधर्मी प्रदूषण से
56. जिन कोशिकाओं में गुणसूत्रों के दो से अधिक पूर्ण सेट होते हैं, कहलाती हैं-
(A) पॉलीप्लाइड
(B) द्विगुणित
(C) पॉलीहाइब्रिड
(D) अनुणित
57. निम्नलिखित में से कौन संयोजित टीका है, जो बच्चों को डिप्थीरिया, काली खाँसी और टेटनस के बचाव के लिए दिया जाता है ?
(A) HIV टीका
(B) DPT टीका
(C) BCA टीका
(D) TAB टीका
58. निम्नलिखित में कौन एक उपधातु है ?
(A) सिलिकॉन
(B) सोडियम
(C) सल्फर
(D) मैग्नीशियम
59. भूमंडलीय तापन के लिए कौन-सी गैस मुख्य रूप से जिम्मेवार है ?
(A) हीलियम
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
60. निम्नांकित में से कौन त्वरण का मात्रक नहीं हो सकता है ?
(A) km/s2
(B) cm/s2
(C) m/s2
(D) km/s
61. निम्न में कौन-सी क्रांति ने खाद्यान्न उत्पादन की वृद्धि में सहयोग किया ?
(A) हरित क्रांति
(B) श्वेत क्रांति
(C) नील क्रांति
(D) उपर्युक्त सभी
62. न्यूलैंड्स का संबंध किससे है ?
(A) संगीत कानून
(B) परमाणु द्रव्यमान कानून
(C) अष्टक का नियम
(D) आवर्त कानून
63. किस रंग (वर्ण) का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ?
(A) पीला
(B) बैंगनी
(C) नीला
(D) लाल
64. शक्ति का S.I. मात्रक है-
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) वाट
(D) वोल्ट
65. विद्युत धारा का S.I. मात्रक क्या होता है ?
(A) ओम
(B) ऐम्पियर
(C) वोल्ट
(D) कूलॉम

सामाजिक अध्ययन

66. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तेल का सबसे पुराना उत्पादक है ?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम
67. शिव – समुद्रम जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) तापी
68. लोकतंत्र में कल्याणकारी राज्य की संकल्पना संविधान के किस भाग से ली गई है ?
(A) भाग-I
(B) भाग-IV
(C) भाग-III
(D) भाग-II
69. बागमती परियोजना बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) गया
(B) दरभंगा
(C) रोहतास
(D) सीतामढ़ी
70. विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है ?
(A) 17.5%
(B) 20%
(C) 18%
(D) 15%
71. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारत में मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) स्वतंत्रता का अधिकार
72. प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद किसके द्वारा यूरोप की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) जर्मनी
73. भारत में खाद्यान्न उत्पादन की खरीद, वितरण और भंडारण के लिए कौन-सी एजेंसी जिम्मेदार है ?
(A) नेफेड
(B) भारतीय खाद्य निगम
(C) ट्राइफेड
(D) कृषि मंत्रालय
74. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्र कभी भी राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं था ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) जर्मनी
(D) जापान
75. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-
(A) तोता
(B) हंस
(C) मोर
(D) कबूतर
76. निम्नलिखित में कौन-सा लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक है ?
(A) विकास
(B) विषमता
(C) निर्धनता
(D) अशिक्षा
77. निम्नलिखित में से कौन-सा देश चावल का सबसे प्रमुख उत्पादक है ?
(A) मिस्र
(B) पाकिस्तान
(C) मलेशिया
(D) चीन
78. नाजी पार्टी का प्रतीक चिह्न क्या था ?
(A) लाल झंडा
(B) ब्लैक शर्ट
(D) स्वास्तिक
(C) कबूतर
79. ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (ए.आई.टी.यू. सी.) का गठन कब और किसकी अध्यक्षता में किया गया था ?
(A) 31 अक्टूबर, 1920, लाला लाजपत राय
(B) 31 नवंबर, 1920, एन.एम. जोशी
(C) 31 दिसंबर, 1920, बाल गंगाधर तिलक
(D) 31 दिसंबर, 1920, महात्मा गाँधी
80. निम्न में किस मापनी के द्वारा किमी. और मील दोनों की दूरियों को दर्शाया जा सकता है ?
(A) तुलनात्मक मापनी
(B) आरेखीय मापनी
(C) रेखीय मापनी
(D) प्रतिनिधि – भिन्न
81. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1914
(B) 1918
(C) 1917
(D) 1916
82. वास्कोडिगामा को भारत पहुँचने का मार्ग किसने बताया था ?
(A) मैंग्लेन
(B) केबरल
(C) बार्थोलोमियो डियाज
(D) अब्दुल मजीद
83. बिहार विधान सभा में कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं ?
(A) 243
(B) 241
(C) 242
(D) 245
84. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद चौदह सूत्री योजना किसने प्रस्तुत की ?
(A) लॉयड जार्ज
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) जार्ज किल्येश
(D) वुडरो विल्सन
85. इनमें कौन परिवहन का मार्ग नहीं है ?
(A) सड़क
(B) पर्वत शिखर
(C) वायु
(D) जल

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. 5 टेबल को सीधा जोड़ने के लिए कितने जोड़ों की आवश्यकता होती है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 10
(D) 4
87. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से 14वें तथा दायें से 13वें अक्षर के मध्य कितने अक्षर होंगे ?
(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 2
88. निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा एक सेट, जब दी गई अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखा जाता है, तो उसे पूरा करेगा ?
b_d_e d_b_c_e
(A) ceabc
(B) cedbc
(C) cecdb
(D) cecbd
89. कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। P बायें से चौदहवें स्थान पर बैठा है और Q दायें से सातवें स्थान पर है। यदि P और Q के मध्य चार लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़कें हैं ?
(A) 19
(B) 23
(C) 21
(D) 25
90. दिये गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
3 : 243 : : 5: ?
(A) 3165
(B) 3145
(C) 3125
(D) 3155
91. इस श्रृंखला को देखें-
1.5, 2.3, 3.1, 3.9, आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
(A) 4.2
(B) 4.7
(C) 5.1
(D) 4.4
92. यदि + का अर्थ है ×, × का अर्थ है – ÷ का अर्थ है + तथा – का अर्थ है ÷ तो-
288 – 32 + 6 × 45 ÷ 9 = ?
(A) 18
(B) 21
(C) 25
(D) 9
93. अगली संख्या खोजें-
98, 96, 92, 90, ……..
(A) 86
(B) 82
(C) 84
(D) 88
94. तहसील, जिला एवं गाँव के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
95 दिये गये संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आयेगी ?
15, 19, 27, 36, 63, ?
(A) 79
(B) 67
(C) 75
(D) 71

सामान्य हिन्दी

96. ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
(A) एक पेशे वाले आपस में नाता जोड़ लेते हैं
(B) चोर का कोई रिश्तेदार नहीं होता
(C) एक पेशे वाले आपस में नाता नहीं जोड़ते हैं
(D) सब चोर रिश्तेदार होते हैं
97. ‘दही बाड़ा’ में कौन-सा समास है ?
(A) मध्यपदलोपी कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
98. “ उदित उदमगिरि मंच पर, रघुबर बाल पतंग ।
बिकसेउ संत सरोज सब, हरषे लोचन भृंग ।। ”
अलंकार बताएँ ।
(A) यमक
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) रूपक
99. पायी अपूर्व थिरता मृदु वायु ने भी, मानो अचंचल विमोहित हो बनी थी। इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) विभावना
(D) श्लेष
100. ‘तुम मिठाई नहीं खा सकते।’ इस वाक्य में क्रिया किसके अनुसार है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कर्तृ
(C) भाव
(D) कर्म
101. मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को भगवान हस्तिनापुर आए, पांडव का संदेश लाए दो न्याय अगर तो आधा दो, पर इसमें भी यदि बाधा हो, दे दो केवल पाँच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम हम वहीं खुशी से खाएँगे, परिजन पर असि न अठाएँगे दुर्योधन वह भी दे न सका, आशीष समाज का ले न’ सका उल्टे हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य साधने चला जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। ‘मनुज’ का अर्थ है-
(A) मानव
(B) मनुष्य
(C) मनु की संतान
(D) उपर्युक्त सभी
102. श्रोता या पाठक की कल्पना शक्ति का कोई नया अर्थ बतावें, शब्द शक्ति है-
(A) रस
(B) व्यंजना
(C) अभिधा
(D) लक्षणा
103. ‘देश के लिए शहीद हुआ सुभाष सच्चा देश भक्त था। ‘
रेखांकित शब्द कौन पदबंध है-
(A) क्रिया पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध
(D) क्रिया विशेषण पदबंध
104. ‘ आजन्म’ में समास है-
(A) अव्ययीभाव समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वंद्व समास
(D) बहुव्रीहि समास
105. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) उसका प्राण उड़ गया।
(B) देवी पर अक्षत छींटा गया।
(C) पाँच बैल को लाओ।
(D) आपके दर्शन हुए।
106. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द समूहवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है ?
(A) गिरोह
(B) दल
(C) सभा
(D) सैनिक
107. यशोदा और कृष्ण के चित्रण में किस रस की प्रधानता होती है ?
(A) भयानक रस
(B) वीर रस
(C) वात्सल्य रस
(D) भक्ति रस
108. ‘छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होगा ?
(A) नीच को निम्न वस्तु की प्राप्ति
(B) छछूंदर को तेल लगाना
(C) नीच को सुंदर वस्तु की प्राप्ति
(D) चमेली का इत्र लगाना
109. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) दूध में कौन गिर गया ?
(B) तुम तो अपना काम करो ।
(C) राजू और उसका पुत्र गए हैं ।
(D) तुझे क्या चाहिए ?
110. ओजगुण की विशेषता से संबंधित कथन सही है-
(1 ) ट – वर्गीय व्यंजनों का आधिक्य
(2) सामासिक पदावली का प्रयोग
(3) वीर रस की व्यंजना
(4) समस्त नवरसों की व्याप्ति
(A) 1, 2, 3. 4
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 3, 4
(D) 1, 2, 4
111. जिस अलंकार में विरोध के अभाव में भी विरोध का आभास होता है, वह कौन-सा अलंकार है ?
(A) संदेह
(B) विरोधाभास
(C) वीप्सा
(D) अतिश्योक्ति
112. किस वर्णिक छन्द के प्रत्येक चरण में चौदह वर्ण होते हैं ?
(A) इन्द्रवज्रा
(B) मन्दाक्रान्ता
(C) सवैया’
(D) बसन्ततिलका
113. ‘ गूलर का फूल होना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
(A) प्रसन्न होना
(B) लापता होना
(C) नाराज होना
(D) गूलर का फूल देखना
114. छन्दों को पढ़ते समय विराम स्थल को क्या कहा जाता है ?
(A) यति
(B) लय
(C) गति
(D) तुक
115. ‘सर्वोत्तम’ का संधि-विच्छेद है-
(A) सर्व + उत्तम
(B) सर्वोत + म
(C) सर्वो + तम
(D) सर + वोतम
116. ‘संसार की समरस्थली में धीरता धारण करो’ में अलंकार ढूंढे।
(A) पूर्णोपमा
(B) लुप्तोपमा
(C) मानवीकरण
(D) रूपक
117. ‘माया दीपक नर पतंग भ्रमि भ्रमि इवैं पड़ंत । ‘ में अलंकार है-
(A) रूपक
(B) श्लेष
(C) अनुप्रास
(D) उपमा
118. ‘शब में सन्नाटे कुछ बोले हैं।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) विरोधाभास
(D) श्लेष
119. कौन-सा बहुव्रीहि समास का उदाहरण है ?
(A) पंचानन
(B) पुरुषसिंह
(C) निशिदिन
(D) त्रिभुवन
120. निम्नलिखित में से व्यंजना शक्ति से संबंधित कौन – सा कथन सही नहीं है ?
(A) व्यंजना शब्द शक्ति से निष्पन्न अर्थ को व्यंग्यार्थ कहते हैं ।
(B) व्यंजना शब्द के मुख्यार्थ तथा लक्ष्यार्थ को पीछे छोड़ देती है ।
(C) व्यंग्यार्थ को ध्वन्यार्थ भी कहते हैं ।
(D) व्यंजना शब्द शक्ति केवल शब्दों पर ही आधारित रहती है ।

व्याख्या सहित उत्तर

1. (D) Direct speech I Reporting Verb Past Tense में है| Indirect में ‘have’ को ‘had’ में बदला जायेगा। Infinitive ‘to do’ में कोई बदलाव नहीं होगा। अतः सही विकल्प है – ‘He had/to do. ‘
2. (B) Indirect speech ‘I’ (First person) Reporting Verb के subject के अनुसार तथा ‘love’ (Simple Present) को ‘loved’ (Simple Past) में बदला जायेगा । अतः सही विकल्प है- ‘She loved. ‘
3. (D) चौथे वाक्य में ‘what’ का प्रयोग Exclamatory sentence में हुआ है। वाक्य का Pattern है- What a + Adjective + Noun + Subject + Verb. अत: सही Punctuation mark है-
‘What a beautiful sight it is!’
4. (B) By the time’ के साथ Simple Past आया है। इसलिए वाक्य के दूसरे भाग में Past Perfect के रूप में ‘had become ” का प्रयोग होगा।
5. (D)वाक्य में ‘As’ का प्रयोग ‘Reason’ के रूप में होगा-
‘As it is raining now, we can’t play football.’
6. (D) ‘ Run into ‘ – किसी से अचानक भेंट हो जाना। विकल्प के अनुसार अर्थ है – ‘Meet accidently’.
7. (D) Many a singular होता है। इसके बाद Noun singular तथा Verb भी singular होता है। ‘There’ के बाद ‘many a slip’ के अनुसार Verb Singular अर्थात् ‘is’ का प्रयोग होगा।
8. (B) वाक्य Past Perfect में है। Passive में Verb form होगा – had + been + V 3. अत: वाक्य का Passive voice है-
‘The letter had been written by me’
9. (D) Put on ‘ – पहनना।
अतः ‘put’ के बाद ‘on’ आयेगा ।
10. (C) वाक्य में, ‘opening’ एक Non-finite Verb है।
11. (C) ‘Reference’ या life-span को बताने के लिए Brackets— ‘[ ], ()’ का प्रयोग किया जाता है।
12. (A) Snake in the grass’ (छिपा हुआ दुश्मन) विकल्प में, मुहावरा का अर्थ है – ‘A hidden enemy’.
13. (A) यहाँ अर्थ है- अर्जुन का पुत्र । इसलिए ‘of’ का प्रयोग होगा।
14. (B) Call upon’ – किसी कार्य को करने के लिए आग्रह करना। विकल्प के मुहावरा का अर्थ है- ‘To appeal’.
15. (D) वाक्य में Present Continuous Tense का प्रयोग हुआ है। यहाँ be (are) going to + V’ का प्रयोग ‘Future’ अर्थ में हुआ है।
16. (B) वाक्य में ‘These pieces’ (plural noun) के अनुसार Plural Verb के रूप में ‘are’ का प्रयोग होगा।
17. (A) Conditional sentence & Main clause Future Tense (will) आया है। इसलिए provided that के बाद Simple Present के रूप ‘is’ आयेगा।
18. (A) वाक्य में अर्थ के अनुसार ‘In fact’ का प्रयोग होगा। ‘In fact’ का अर्थ है- वास्तव में ।
19. (A) Conditional sentence के मुख्य Clause में Future Tense आया है। इसलिए If clause में Simple Present के रूप में ‘talks’ का प्रयोग . होगा।
20. (D) वाक्य में, ‘playing’ एक Non-finite verb है।
21. (D)
22. (A) वृत्त का क्षेत्रफल = πr2
       यहाँ r = त्रिज्या
23. (C)
24. (A)
25. (B)
26. (B)
27. (A)
28. (A) दो समानांतर स्पर्श रेखाओं के बीच की दूरी = व्यास = 5.5 × 2 = 11 सेमी.
29. (C)
30. (A)
31. (A)
32. (B)
33. (D) बहुलक 4 होने के लिए 4 की बारंबारता 2 से ‘ ज्यादा होनी चाहिए। इसलिए x = 4
34. (B)
35. (D)
36. (A)
37. (D)
38. (D)
39. (B) एक त्रिभुज में सिर्फ दो न्यूनकोण या तीनों न्यूनकोण संभव है। किसी 4 में सिर्फ एक अधिककोण या समकोण हो सकते हैं।
40. (B)
41. (A)
42. (A)
43. (C)
44. (D)
45. (A)
46. (A) CaOCl2 (कैल्सियम हाइपोक्लोराइट) का साधारण नाम ब्लीचिंग पाउडर है । शुष्क बुझे हुए चूने [Ca(OH)2] को 40°C तक तप्त कर उसके ऊपर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर विरंजक चूर्ण (bleaching powder) प्राप्त होता है ।
47. (B) पृथ्वी पर गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान भूमध्य रेखा पर सबसे कम तथा ध्रुवों पर सबसे अधिक होता है ।
48. (A) गैस के कण एक-दूसरे से दूर होते हैं, क्योंकि इसके कणों के बीच अंतरा – अणुक आकर्षण बल बहुत ही कमजोर होता है और ये कण स्वतंत्रतापूर्वक इधर-उधर गमन करते रहते हैं ।
49. (C) ऑक्टेट का नियम (अष्टक का नियम) न्यूलैंड | ने 1865 में दिया था । उन्होंने तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु- भार के क्रम में व्यवस्थित किया तथा पाया कि किसी भी तत्त्व से प्रारम्भ करने पर आठवें तत्त्व के गुण प्रथम तत्व के समान थे ।
50. (B)
51. (B) सभी प्रोकैरियोटिक जीवों को मोनेरा किंगडम (जगत) के अंतर्गत रखा गया है। जैसे-जीवाणु, नील हरित शैवाल या सायनोवैक्टीरिया, माइकोप्लाज्मा आदि। इन सभी जीवों में केंद्रक झिल्ली तथा वास्तविक केंद्र नहीं होता है ।
52. (A) मटर के फूलों की अक्षीय स्थिति एक प्रभावी लक्षण है ।
53. (A) प्रोकैरियोट्स और यूकेरियोट्स के बीच का अंतर न्यूक्लियस ( केन्द्रक) है, क्योंकि प्रोकैरियोट्स में वास्तविक केंद्रक अनुपस्थित होते हैं तथा यूकेरियोट्स में वास्तविक केंद्रक उपस्थित होते
54. (A) सूर्य का प्रकाश नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है, जबकि लकड़ी, पेट्रोल तथा कोयला गैर नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है।
55. (B) ग्रीन मफलर ध्वनि प्रदूषण से सम्बन्धित एक योजना है । इसके अंतर्गत उच्च ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण को कम करने हेतु सड़कों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण किया जाता है, क्योंकि इन वृक्षों में ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने की क्षमता होती है ।
56. (A) जब कोशिकाओं में गुणसूत्रों के दो से अधिक पूर्ण सेट होते हैं, पॉलीप्लाइड (बहुगुणिता) कहलाती है। यह अवस्था प्रायः पौधों में पाई जाती है ।
57. (B) DPT एक संयोजित टीका है, जो बच्चों को डिप्थीरिया, काली खाँसी और टेटनस रोग से बचाव के लिए दिया जाता है।
58. (A) सिलिकॉन (Si) एक उपधातु है । इसमें धातु तथा अधातु दोनों का गुण पाए जाते हैं।
59. (B) भूमंडलीय तापन ( ग्लोबल वार्मिंग) के लिए कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैस मुख्य रूप से जिम्मेदार है, जो वायुमंडल में फैल कर पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा को रोककर पृथ्वी के तापमान को बढ़ा देता है।
60. (D) km/s त्वरण का मात्रक नहीं हो सकता है, जबकि km/s2, cm/s2 तथा ms2 त्वरण का मात्रक हो सकता है 1
61. (A) हरित क्रांति ने खाद्यान्न उत्पादन की वृद्धि में सहयोग किया, जिसमें उच्च उपज देने वाले किस्म के बीज प्रयोग में लिये गये। इससे गेहूँ और चावल के उत्पादन में काफी वृद्धि हुई ।
62. (C) न्यूलैंड्स का संबंध अष्टक का नियम है उन्होंने तत्वों को परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में व्यवस्थित किया तो पाया कि प्रत्येक आठवें तत्व का गुणधर्म पहले तत्व के गुणधर्म के समान है, जिसे अष्टक का नियम कहा जाता है|
63. (D) लाल रंग (वर्ण) का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है तथा बैंगनी रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ।
64. (C) शक्ति का SI मात्रक वाट होता है ।
1 वाट (W) = 1 जूल (J)/सेकण्ड (s)
प्रति इकाई समय में किए गए कार्य को शक्ति कहते हैं ।
65. (B)
66. (D) असम भारत का सबसे पुराना तेल उत्पादक राज्य है। डिगबोई, नहरकटिया और मोरन – हुगरीजन इस राज्य का महत्वपूर्ण तेल उत्पादक क्षेत्र है।
67. (A) शिव-समुद्रम जल-प्रपात कर्नाटक में कावेरी नदी पर स्थित है। इस जल-प्रपात से बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
68. (B) भारतीय लोकतंत्र में कल्याणकारी राज्य की संकल्पना संविधान के भाग-IV में वर्णित राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों से ली गई है। कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना करना है।
69. (D) बागमती परियोजना बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित है।
70. (A) विश्व की 17.5% जनसंख्या भारत में निवास करती है । जनसंख्या की दृष्टि से भारत विश्व में चीन के बाद दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है।
71. (B) भारतीय संविधान में सम्पत्ति का अधिकार एक मौलिक अधिकार नहीं है, बल्कि एक कानूनी अधिकार है। पहले यह मौलिक अधिकार था, लेकिन 44वें संविधान संशोधन (1978 ई.) द्वारा सम्पत्ति का अधिकार को मौलिक अधिकार की सूची से हटाकर इसे संविधान के भाग – XII में अनुच्छेद- 300 (क) के अंतर्गत कानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है।
72. (B) प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद अमेरिका द्वारा यूरोप की अर्थव्यवस्था को पुनजीर्वित करने का प्रयास किया गया था।
73. (B) भारत में खाद्यान्न उत्पादन की खरीद, वितरण और भंडारण के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) नामक एजेंसी जिम्मेदार है। इसकी स्थापना 1965 में की गई थी। यह एजेंसी भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है।
74. (A) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं था, क्योंकि अमेरिकी सीनेट (ऊपरी सदन) से इसकी अनुमति नहीं मिली थी, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्र संघ का संस्थापक देश था। प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद पेरिस की संधि के समय राष्ट्र संघ की स्थापना 1920 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने किया था । राष्ट्र संघ का उद्देश्य विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना था ।
75. (C) भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर (पावो क्रिस्टेटस )
76. (A) विकास लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक है। स्वतंत्रता के पहले भारत एक पिछड़ा राष्ट्र था, इसलिए संविधान निर्माताओं ने देश के विकास के लिए लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को सबसे उपयुक्त माना है, जिसमें सभी के विकास को ध्यान में रखा गया है।
77. (D) चावल का सबसे प्रमुख उत्पादक देश चीन है, जबकि भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है। भारत में अधिकांश लोगों का मुख्य खाद्यान्न चावल है।
78. (D) जर्मनी के नाजी पार्टी का प्रतीक चिह्न ‘स्वास्तिक’ था, जिसे जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर द्वारा अपने पार्टी (नाजी पार्टी) के प्रतीक चिह्न के रूप 1920 में अपनाया था।
79. (A) ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) का गठन 31 अक्टूबर, 1920 को बम्बई में लाला लाजपत राय की अध्यक्षता में किया गया था।
80. (A) तुलनात्मक मापनी के द्वारा किमी. और मील दोनों की दूरियों को दर्शाया जा सकता है।
81. (D) पटना उच्च न्यायालय की स्थापना 1916 में हुई थी, जो भारत के बिहार राज्य में स्थित है।
82. (D) पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा को भारत पहुँचने का मार्ग अब्दुल मजीद (गुजराती पथ प्रदर्शक ) ने बताया था। इसी की सहायता से वास्कोडिगामा 1498 में भारत के पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह पहुँचकर भारत और यूरोप के बीच नए समुद्री मार्ग की खोज की थी।
83. (A) बिहार विधानसभा में 243 निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें से प्रत्येक से एक सदस्य चुना जाता है।
84. (D) प्रथम विश्व युद्ध के बाद चौदह सूत्री योजना को अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने प्रस्तुत की थी।
85. (B) पर्वत शिखर परिवहन का मार्ग नहीं है, जबकि सड़क, वायु तथा जल परिवहन का मार्ग है।
86. (D) अभीष्ट जोड़ों की संख्या = 5 – 1 = 4
87. (A)
88. (D)
89. (D) पंक्ति में कुल लड़कों की संख्या
= 14 + 7 + 4 = 25
90. (C)
91. (B)
92. (A)
93. (A)
94. (C)
95. (A)
96. (A) लोकोक्ति ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ का अर्थ होता है – एक समान स्वभाव, कार्य या प्रकृति के लोगों के बीच आपस में नाता / संबंध जुड़ जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
97. (A) सामासिक शब्द ‘दही बाड़ा’ का सामासिक विग्रह दहीवाला बाड़ा या दही का बाड़ा होता है। यहाँ पूर्वापद एवं उत्तरपद के बीच उपमान व उपमेय की कल्पना है। अतः ऐसे समस्त पद कर्मधारय समास कहलाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
98. (D) प्रस्तुत पंक्ति में ‘रघुबर बाल को पतंग तथा संत को सरोज’ बताकर उपमान का उपमेय के बीच साम्य स्थापित किया गया है। अतः ऐसे अलंकार को रूपक अलंकार कहते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
99. (B) मानो, मनो, मानहुँ, जानो, जनहुँ इत्यादि शब्दों का प्रयोग करते हुए जब वाक्य में उपमान को उपमेय के अंदर समाहित कर दिया जाए तो ऐसे वाक्य / पंक्ति में ‘उत्प्रेक्षा’ अलंकार विद्यमान होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
100. (B) दिए गए वाक्य में ‘तुम मिठाई नहीं खा सकते’ खाने की क्रिया कर्त्ता (तुम) के अनुसार किया जा रहा है। अतः यह वाक्य कर्तृवाच्य का उदाहरण है। प्रश्नानुसार, सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
101. (D) प्रस्तुत गद्यांश में विद्यमान शब्द ‘मनुज’ का अभिप्राय मानव, मनुष्य या मनु का संतान होता है। अत: सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
102. (B) जब काव्य या रचना को पढ़ने या सुनने के उपरांत श्रोता या पाठक वाक्य में प्रयुक्त शब्दों का भाव अलग-अलग व्यक्त करते हों, तो शब्दों की ऐसी चमत्कार व्यंजना शक्ति कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
103. (C) रेखांकित शब्दों का मूल शब्द संज्ञा है जिसके लिए ‘सच्चा देशभक्त’ का प्रयोग किया गया है। अतः रेखांकित शब्दों का प्रयोग संज्ञा के रूप में वाक्य के कर्त्ता को व्यक्त करने के लिए किया गया है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
104. (A) सामासिक शब्द ‘आजन्म’ का समास विग्रह जीवन तक / पूरा जीवन होता है। इसके पूर्व पद अव्यय एवं उत्तर पद संज्ञा है । ऐसे समस्त पद को अव्ययीभाव समास कहते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
105. (D) दिए गए विकल्प का शुद्ध रूप क्रमशः
A. उसके प्राण उड़ गए!
B. देवी पर अक्षत छींटे गए।
C. पाँच बैलों को लाओ।
D. आपके दर्शन हुए।
अतः शुद्ध वाक्य का उत्तर विकल्प (D) होगा ।
106. (D) गिरोह, दल, सभा, समूहवाचक संज्ञा है। सैनिकों का दल/समूह को सेना कहते हैं। यह समूहवाचक संज्ञा है । ‘सैनिक’ जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
107. (C) माँ यशोदा एवं पुत्र (कृष्ण) के चित्रण अर्थात माँ एवं बेटा के बीच भाव की प्रधानता को वात्सल्य रस के नाम से जाना जाता है। जहाँ माता का ममत्व और मातृत्व भाव अपने पुत्र के प्रति दिखता है। इसका स्थाई भाव रति (वात्सल्य ) होता है। अतः उसी उत्तर विकल्प (C) होगा।
108. (C) लोकोक्ति ‘छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल’ का अर्थ है- ‘निम्न स्तर / नीच व्यक्ति को अच्छी / सुंदर वस्तु प्राप्त हो जाना’। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
109. (A) “दूध में कौन गिर गया ?” वाक्य अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप ” दूध में क्या गिर गया ?” होगा । अतः सही विकल्प (A) होगा ।
110. (B) ‘ओजगुण अर्थात् उत्साह का भाव’ की प्रधानता वीर रस का स्थायी भाव है। अतः यह वीर रस से संबंधित है। इसमें जुड़े शब्दों में टवर्ग व्यंजन वर्णों का आधिक्य पाया जाता है। इसमें सामासिक पदावली का प्रयोग भी प्रमुखता से किया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
111. (B) वह अलंकार, जिसमें वास्तविक विरोध नहीं होने पर भी विरोध का भाव व्यवत किया जाता है, विरोधाभास अलंकार कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प ( 13 ) होगा।
112. (D) इन्द्रवज्रा सम वृत वर्णिक छन्द होता है। इसके प्रत्येक चरण में 11 वर्ण होते हैं।
मन्दाक्रान्ता के प्रत्येक चरण में 17 वर्ण, सवैया के प्रत्येक चरण में 22 से 26 वर्ण तथा वसन्त तिलका के प्रत्येक चरण में 14 वर्ण होते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
113. (B) ‘ गूलर का फूल होना’ मुहावरा का सही अर्थ- ‘बहुत दिनों पर भी दिखाई न देना या गायब / लापता हो जाना’ होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
114. (A) छन्दों को पढ़ते समय जो विराम / रुकावट होता है, उसे ‘यति’ कहते हैं। पंक्ति को स्वर पढ़ने का ढंग ‘लय’ कहलाता है। छन्दों को पढ़ने की चाल को ‘गति’ कहते हैं। छन्दों के पंक्ति के अन्त में एक समान उच्चारण वाले शब्दों के युग्म को ‘तुक’ कहा जाता है। अतः प्रश्नानुसार सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
115. (A) सर्व + उत्तम = : सर्वोत्तम ( आ + उ =ओ) गुण स्वर संधि का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
116. (D) प्रस्तुत पंक्ति में ‘स’ तथा ‘ध’ वर्ण की बारम्बारता के कारण अनुप्रास अलंकार दृष्टिगोचर होता है। साथ ही संसार को ‘समर/युद्ध’ की स्थली/मैदान के रूप में प्रत्यक्ष वर्णन किया गया है। अतः ऐसी तुलना रूपक अलंकार का बोध कराता है | अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
117. (A) प्रस्तुत पंक्ति ‘माया दीपक नर पतंग’ में माया को साक्षात जलती हुई दीये के समान तथा नर को किट पतंग से तुलना की गई है। पंक्ति में दो व्यक्ति वस्तु के बीच प्रत्यक्ष समानता व्यक्त किया गया है। अतः ऐसी तुलना रूपक अलंकार का बोध कराता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
118. (C) प्रस्तुत पंक्ति में एक तरफ शांति / सन्नाटा की बात कही गई है तो दूसरे तरफ कुछ बोल/आवाज की चर्चा है। दोनों भाव एक-दूसरे के विपरीत हैं। ऐसी अभिव्यक्ति विरोधाभास को प्रकट करती है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
119. (A) वैसा समस्त पद जिसका कोई पद प्रधान न हो, परंतु तीसरा पद की विशेषता हो, बहुव्रीहि समास कहलाता है। जैसे- ‘पंचानन’ (जिसके पाँच आनन हो अर्थात् शिव / भगवान शंकर | अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
120. (D) शब्द शक्ति के तीसरे प्रकार व्यंजना के निष्पन्न भाव को व्यंग्यार्थ कहते हैं। यह अमिधा ( मुख्यार्थ ) एवं लक्षणा ( लक्ष्यार्थ ) दोनों से ऊपर होता है। यह ध्वनि एवं शब्द दोनों पर आधारित होती है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *