बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 13.06.2023

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 13.06.2023

General English

1. Fill up the blank with the correct option. .
Gold and Silver ………… precious metals.
(A) has
(B) was
(C) is
(D) are
2. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
‘Sheeba is very kind to animals’, said Leena. Leena ………. that Sheeba was very kind to animals.
(A) says her
(B) asked them
(C) tells her
(D) told us
3. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Come across
(A) Struggle hard
(B) To become successful
(C) Boycott someone of something
(D) Meet by chance
4. Complete the sentence using appropriate option.
I ……… the medicine as prescribed by the doctor for a week now.
(A) would have taken
(B) takes
(C) have had been taking breakfast
(D) have been taking
5. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
Would you be surprised if it ……. next July ?
(A) snowed
(B) would snow
(C) were snowed
(D) snows
6. Complete the sentence using appropriate option.
Neither she nor I ……… at home.
(A) was
(B) has been
(C) were
(D) be
7. Fill up the blank with the correct option.
My father is ………… sixty.
(A) after
(B) of
(C) under
(D) on
8. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
Maya and Reshma ………. you in the hospital if they have enough time this afternoon.
(A) would visit to
(B) will visit
(C) will visit to
(D) would visit
9. Fill up the blank with the correct option.
His eyes are red………… tears.
(A) at
(B) in
(C) from
(D) with
10. Fill up the blank with the correct option.
The number of rooms in this school …….. fifty.
(A) is
(B) were
(C) are
(D) have
11. Fill up the blank with correct option.
Many birds can be seen outside the window. Do you like birds ……..
(A) !
(B) ?
(C) ;
(D) –
12. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
At the eleventh hour
(A) A moment of satisfaction
(B) At the last moment
(C) Extreme disappointment
(D) Happy Moment
13. Combine the following pair of sentences into one simple sentence.
Robin is my friend. He is a jouranlist.
(A) Robin who is a journalist and my friened.
(B) Robin, my friend, is a journalist.
(C) Robin is my friend but journalist.
(D) Robin is my friend and journalist too.
14. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
Krishna said, “I may leave tomorrow”, Krishna said that……… leave……
(A) you may/the day before
(B) I might/the previous day
(C) I may/the day after.
(D) He might/the next day
15. Fill in the blanks with correct connector.
The students ran to the field………… they heard that there was a Nescafe truck giving away free ice cold coffee.
(A) despite
(B) then
(C) when
(D) unless
16. Pick out the Non-Finite Verbs in the given sentence.
The frightened boy jumped over the wall.
(A) wall
(B) boy
(C) jumped
(D) frightened
17. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Cock and bull story
(A) A story about fight between a cock and a bull
(B) A fanciful, unlikely story
(C) A story of extreme struggle
(D) An interesting story
18. Which one is the symbols of Braces/Curly Bracket?
(A) ;
(B) { }
(C) [ ]
(D) ()
19. Identify the Passive Voice of the given sentence.
The police arrested some thieves last night.
(A) Some thieves have been arrested by police last night.
(B) Some thieves were being arrested by the police last night.
(C) Some thieves has been arrested by the police last night.
(D) Last night some thieves were arrested by the police.
20. Pick out the Non-Finite Verbs in the given sentence.
I want to show you how to operate the machine.
(A) machine
(B) operate
(C) show
(D) show, operate

गणित

21. A और B के निर्देशांक क्रमश: (1, 2) और (2, 3) हैं, यदि P रेखाखण्ड AB पर इस प्रकार स्थित है, कि AP / PB = 4/3 तो P का निर्देशांक क्या है ?
22. एक वृत्त पर स्पर्श रेखाओं का एक युग्म खींचने, के लिए जो एक-दूसरे से x° कोण पर झुके हुए हैं, वृत्त की उन दो त्रिज्याओं के अंतिम बिंदुओं पर स्पर्श रेखाएँ खींचना आवश्यक है, जिनके बीच का कोण है-
(A) 180° +
(B) 180°
(C) 90° – x°
(D) 90° + x°
23. ऋजु या सरल कोण की माप है-
(A) 90°
(B) 0°
(C) 180°
(D) 45°
24. यदि एक समचतुर्भुज के विकर्ण 24 डेमी. और 10 डेमी. हैं, तो समचतुर्भुज का परिमाप है-
(A) 52 डेमी.
(B) 60 डेमी.
(C) 50 डेमी.
(D) 68 डेमी.
25. किसी वृत्त को अधिकतम ……… समांतर स्पर्श रेखाएँ हो सकती हैं। 
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1
26. बिन्दुओं (−3, 4 ) तथा (1, 2) को मिलाने वाली रेखाखण्ड को y-अक्ष किस अनुपात में बाँटती है ?
(A) 2:3
(B) कोई नहीं
(C) 3:1
(D) 1:3
27. यदि माध्य = तो k का मान है-
(A) ƒ
(B) ∑ƒ
(C) x
(D) ∑x
28. एक पंखे पर 1940 रु. का दाम अंकित है। यह 420 रु. का तुरंत भुगतान तथा तीन समान मासिक किस्तों में उपलब्ध है। यदि किस्त योजना में 16% का वार्षिक ब्याज लिया जाता है, तो प्रत्येक किस्त की राशि होगी-
(A) 560 रु.
(B.) 540 रु.
(C) 620 रु.
(D) 520 रु.
29. यदि tan θ + sec θ = P, sec θ का मान क्या होगा ? 
30. भाज्य a और भाजक b के लिए a = bq + r में शेषफल r के लिए कौन-सा संबंध सही है ?
31. यदि प्रथम ” प्राकृत संख्याओं का माध्य 3n/5, तो n का मान ज्ञात करें। 
(A) 9
(B) 10
(C) 5
(D) 4
32. 20%, 20% तथा था 10% क्रमिक बट्टों का एक समतुल्य बट्टा होगा-
(A) 50%
(B) 44%
(C) 42.4%
(D) 42%
33. एक आयत की लंबाई उसकी चौड़ाई से 1 सेमी. अधिक है और इसकी परिधि 14 सेमी. है, तो आयत का क्षेत्रफल है-
(A) 14 वर्ग सेमी.
(B) 12 वर्ग सेमी.
(C) 16 वर्ग सेमी.
(D) 10 वर्ग सेमी.
34 प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं का माध्यक है-
(A) 13
(B) 11
(C) 12
(D) 14
35. नीचे कई वास्तविक संख्याओं के दशमलव प्रसार दिए गए हैं। इनमें से कौन परिमेय नहीं है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 43.123456789
(C) 0.12012001200012
(D) 43.1233456789
36. यदि बहुपद cx2 – bx + a = 0 के मूल α एवं β हों, तो α2 + β2 का मान होगा-
37. समीकरण x2 – x = p (2x-1) के मूलों का योग 0 हो, तो p का मान होगा- 
38. यदि समीकरण y = 5 – 6x के लिए y = 29 हो, तो x का मान क्या होगा ? 
(A) -4
(B) 5
(C) -1
(D) -6
39. यदि एक आयत की लंबाई 1/3 बढ़ा दी जाती है और चौड़ाई 1/3 कम कर दी जाती है, तो आयत का क्षेत्रफल निम्न से कम हो जाता है-
(A) 1/9
(B) 2/3
(C) 1/6
(D) 1/8
40. यदि sin θ + cos θ = √2 cos (90° – 0 ) है, तो cos θ मान क्या होगा ?
41. दस संख्याओं का माध्य 6 है। बाद में पता चला एक संख्या को गलती से 9 पढ़ लिया था, उस संख्या का सही मान क्या है, जबकि सही माध्य 7 है ?
(A) 28
(B) 10
(C) 8
(D) 19
42. यदि 47 से 379 में भाग देने पर शेष 3 बचे हैं, तो भागफल क्या होगा ?
(A) 7
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 9
(D) 8
43. यदि sec θ + tan θ = x है, तो tan θ = ?
44. यदि समीकरण युग्म kx – y = 2 तथा 6x – 2y = 3 के केवल एक हल हो, तो k का मान होगा-
(A) ≠0
(B) ≠3
(C) = 0
(D) = 3
45. यदि α, β द्विघात समीकरण ax2 + bx + c = 0 के मूल हों, तब ax2 + bx + c = 0 के गुणनखंड होंगे-
(A) c (x – α ) (x – β)
(B) a(x + α) (x + β)
(C) b(x – α ) (x – β)
(D) a(x – α ) (x – β)

विज्ञान

46. निम्न में से कौन जैव- अविधरित है ?
(A) मल
(B) पशुधन अपशिष्ट
(C) डी.डी.टी.
(D) मार्केट अपशिष्ट
47. निम्नांकित में से ……… में सबसे कम ऊर्जा वाले कण होते हैं।
(A) गैस
(B) द्रव
(C) प्लाज्मा
(D) ठोस
48. किसी वस्तु का वजन हवा में 10N है। जब उस वस्तु को किसी द्रव में पूरी तरह डुबाया जाता है तब उसका वजन 8N रहता है। उस वस्तु द्वारा हटाए गए द्रव का वजन होगा-
(A) 10N
(B) 8N
(C) 12N
(D) 2N
49. आप आधुनिक आवर्त सारणी में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8 वाले तत्व को कहाँ ढूँढेंगे ?
(A) समूह 10
(B) समूह 18
(C) समूह 2
(D) समूह 8
50. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है-
(A) किसी कंडक्टर का क्रॉस सेक्शनल क्षेत्र पर
(B) किसी चालक का तापमान पर
(C) आर्द्रता संवाहक पर
(D) एक कंडक्टर की लंबाई पर
51. ‘पोलियो’ उत्पन्न करने वाला विषाणु है-
(A) एकल स्ट्रैण्ड वाला आर.एन.ए. वाइरस
(B) डबल स्ट्रैण्ड वाला डी.एन.ए. वाइरस
(C) एकल स्ट्रैण्ड वाला डी.एन.ए. वाइरस
(D) एक वैक्टीरियोफेज
52. माइटोकॉन्ड्रिया किसका स्थल है ?
(A) मैक्रोमोलेक्यूल्स का टूटना
(B) फ्लेवोप्रोटीन का फास्फोराइलेशन
(C) प्रोटीन संश्लेषण
(D) एरोबिक श्वसन
53. परमाणु के बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है-
(A) कोर इलेक्ट्रॉन
(B) संयोजी इलेक्ट्रॉन
(C) युग्म इलेक्ट्रॉन
(D) संयोजकता
54. किंगडम प्लांटे (पादप जगत) में शामिल हैं-
(A) ये सभी
(B) टेरिडोफाइट्स और जिम्नोस्पर्म
(C) शैवाल और ब्रायोफाइट्स
(D) ऍजियोस्पर्म
55. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
(A) काला
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) नीला
(D) लाल
56. विद्युत का अच्छा चालक है-
(A) कार्बन
(B) चाँदी
(C) लकड़ी
(D) प्लास्टिक
57. स्रोत उत्पत्ति के आधार पर संसाधनों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
58. निम्नलिखित में से कौन गर्भ निरोधक है ?
(A) ये सभी
(B) कॉन्डोम
(C) कॉपर-टी
(D) डायाफ्राम
59. अंडा देने वाला स्तनपायी है-
(A) आर्मडिला
(B) ये सभी
(C) छिपकली
(D) बतख बिल प्लैटिपस
60. निम्नांकित में से कौन-सा ग्राफ किसी वस्तु के विरामावस्था को प्रदर्शित करता है ?
61. किसी गतिमान वस्तु का जड़त्व निर्भर करता है-
(A) उस वस्तु के आकार पर
(B) उस वस्तु के द्रव्यमान पर
(C) उस वस्तु के संवेग पर
(D) उस वस्तु के चाल पर
62. अम्लराज क्या है ?
(A) तनु HNO3 और HCl
(B) सान्द्र H2SO4 और H2O
(C) सान्द्र HNO3 और HCl
(D) तनु H2SO4 और H2O
63. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन का आयोजन कब किया गया ?
(A) 1999
(B) 1992
(C) 1996
(D) 1994
64. निम्न में से कौन-सा जीवाणु ( फलियां) की जड़ों से सम्बद्ध है ?
(A) क्लॉस्ट्रिडियम
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) नॉस्टॉक
(D) राइजोबियम
65. नीचे दिया हुआ समीकरण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
Pb(NO3)2 + 2KI → PbI2+2KNO3
(A) संयोजन
(B) वियोजन
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) द्वि-विस्थापन

सामाजिक अध्ययन

66. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अधात्विक खनिज है ?
(A) टिन
(B) चूना पत्थर
(C) कॉपर
(D) सीसा
67. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है-
(A) झारखण्ड
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़
68. मानचित्र में नीले रंग द्वारा किस भाग को दिखाया जाता है ?
(A) मैदान
(B) पर्वत
(C) जल
(D) पठार
69. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) उत्तर प्रदेश भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(B) भारत विश्व में फलों का दूसरा सबसे उत्पादक है।
(C) फलों, सब्जियों और मसालों के उत्पादन को बागवानी कहते हैं।
(D) भारत विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
70. कौन-सा कदम लोकतांत्रिक सुधार का सूचक है ?
(A) असमानता
(B) पंचायती राज
(C) अशिक्षा
(D) बेरोजगारी
71. वास्कोडिगामा कहाँ का यात्री था ?
(A) पुर्तगाल
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) स्पेन
72. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ?
(A) 1930
(B) 1922
(C) 1929
(D) 1918
73. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 5 वर्ष
(B) 1 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 2 वर्ष
74. किस वर्ष हिटलर ने वर्साय की संधि को अस्वीकार कर दिया ?
(A) 1935
(B) 1939
(C) 1938
(D) 1933
75. द्वितीय विश्वयुद्ध में पहला एटमबम कहाँ गिराया गया था ?
(A) नागासाकी पर
(B) हिरोशिमा पर
(C) लन्दन पर
(D) पेरिस पर
76. गंगा नदी की लम्बाई कितनी है ?
(A) 2525 किमी.
(B) 2727 किमी.
(C) 2626 किमी.
(D) 2929 किमी.
77. संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य का जिक्र है ?
(A) भाग -iv
(B) भाग -v
(C) भाग -iv (क)
(D) भाग -iii
78. इनमें से कौन एक राजनीतिक अधिकार है ?
(A) चुनाव लड़ने का अधिकार
(B) किसी धर्म को स्वीकार करने का अधिकार
(C) पारिवारिक जीवन का अधिकार
(D) काम का अधिकार
79. एटलस मानचित्र किस पैमाने पर बनाया जाता है ?
(A) छोटा
(B) बहुत छोटा
(C) बहुत बड़ा
(D) अनंत
80. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं- ?
(A) 10
(B) 7
(C) 5
(D) 15
81. ……. को धान के रूप में जाना जाता है।
(A) ज्वार
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) बाजरा
82. बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार था-
(A) रंग
(B) नस्ल
(C) जाति
(D) भाषा
83. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई और इसके संस्थापक कौन थे ?
(A) 1885, ए. ओ. ह्यूम
(B) 1887, व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(C) 1880, रिपन
(D) 1884, लिंटन
84. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कुल क्षेत्रफल का सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र है ?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) सिक्किम
85. राजनीतिक कार्यपालिका में सर्वोच्च पद होता है-
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. पाँच लड़के वृत्ताकार घेरा बनाकर खड़े हैं। A, R और D के मध्य में है। S, B के बायीं ओर है। R, S के बायीं ओर है। बताएँ A के ठीक दायीं ओर कौन है ?
(A) S
(B) B
(C) D
(D) R
87. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
9 : 28 : : 126 : ?
(A) 210
(B) 217
(C) 205
(D) 208
88. दिए गए संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
544, 509, 474, 439, ?
(A) 414
(B) 404
(C) 445
(D) 420
89. दिए गए अक्षर श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी अक्षर आयेगी ?
AHR, CKV, ENZ, ?
(A) DQG
(B) GOD
(C) JQD
(D) GQD
90. शहर A से B के लिए दो बस टिकट और शहर A से C के लिए तीन टिकटों की कीमत 77 रु. है, लेकिन शहर A से B के तीन टिकट और शहर A से C के दो टिकटों की कीमत 73 रु. है। A से शहरों B और C के लिए किराए क्या है ?
(A) 15 रु., 14.रु.
(B) 4 रु., 23 रु.
(C) 13 रु., 17 रु.
(D) 17 रु., 13 रु.
91. एक कतार में अमृता आगे से 10वें जबकि मुकुल पीछे से 25 वें और ममता दोनों के ठीक बीच में है। यदि कतार में 50 व्यक्ति हैं, तो ममता आगे से किस स्थान पर है ?
(A) 17वाँ
(B) 19वाँ
(C) 18वाँ
(D) 20वाँ
92. एक पंक्ति में 45 पेड़ हैं। नींबू का पेड़ दायें छोर से 20वाँ है। नींबू के पेड़ का बायें छोर से क्या क्रम है ?
(A) 27
(B) 26
(C) 24
(D) 25
93. दिए गए संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आयेगी ?
4,9; 17, 35, ?
(A) 69
(B) 70
(C) 68
(D) 67
94. खेल, हॉकी एवं टेनिस के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
95. वर्णमाला में दायें से 8वें तथा 22वें अक्षर के मध्य में कौन-सा अक्षर होगा ?
(A) L
(B) M
(C) N
(D) K

सामान्य हिन्दी

96. “ना खुदा ही मिला, ना विसाले सनम । ना इधर के रहे, ना उधर के रहे।” उक्त पंक्तियों में कौन- -सा अलंकार है ?
(A) विभावना
(B) संदेह
(C) अतिश्योक्ति
(D) विरोधाभास
97. ‘काम का न काज का, दुश्मन अनाज का ‘ लोकोक्ति का अर्थ होगा-
(A) कामकाजी व्यक्ति
(B) दूसरों पर बोझ बनकर रहना
(C) कम खाना
(D) खूब काम करना
98. सर्वप्रथम रस का उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ?
(A) काव्यप्रकाश
(B) नाट्यशास्त्र
(C) श्रृंगार शतक
(D) कादम्बरी
99. “वीर तुम बढ़े चलो धीर तु बढ़े चलो” उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा काव्य गुण है ?
(A) ओज गुण
(B) प्रसाद गुण
(C) माधुर्य गुण
(D) इनमें से कोई नहीं
100. ‘सिरदर्द’ शब्द में समास बताइए ।
(A) तत्पुरुष समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) अव्यीयभाव समास
(D) द्विगु समास
101. ‘यशोधरा’ का संधि-विच्छेद है-
(A) यशो + धरा
(B) यश: + धरा
(C) य + यशोधरा
(D) यशोध + रा
102. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) यह कहानी संग्रह, जिसे मैंने लिखा है, वह छप रहा है।
(B) अब पटना हरा-भरा हो गया ।
(C) मैं सोमवार को व्रत रखता हूँ।
(D) गुरुदेव यह तो सरासर अन्याय है।
103. कहती हुई यों उत्तरा के, नेत्र जल से भर गए ।
हिम के कणों से पूर्ण, मानो हो गए पंकज नए ।।
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) विभावना
(D) उत्प्रेक्षा
104. ‘ औषधि’ शब्द है-
(A) तत्सम
(B) विदेशज
(C) तद्भव
(D) देशज
105. ‘ दाल-रोटी’ में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
106. जहाँ अप्रस्तुत का प्रस्तुत में निषेध रहित आरोप किया जाए, वहाँ …….. अलंकार होता है।
(A) असंगति
(B) दीपक
(C) विभावना
(D) रूपक
107. शब्दों का सार्थक समूह, जिससे किसी भाव, विचार को पूर्णतः प्रकट किया जाए, वह कहलाता है-
(A) शब्द
(B) ध्वनि
(C) शब्दांश
(D) वाक्य
108. निम्नलिखित पंक्ति में कौन-सा छन्द है ?
मानुष हौं तो वही रसखान, वसौ व्रज गोकुल गाँव के ग्वारन। 
(A) सवैया
(B) उपेन्द्रवज्रा
(C) कवित्त
(D) इन्द्रवज्रा
109. ‘प्रेम अतिथि है खड़ा द्वार पर हृदय कपाट खोल दो तुम।’ में अलंकार है-
(A) रूपक
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) इनमें से कोई नहीं
110. शब्द और अर्थ के बीच सम्बन्ध है-
(A) बोधक बोध्य
(B) संधि समास
(C) अर्थ अर्थ
(D) शब्द वाक्य
111. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) विद्यार्थियों ने शास्त्री जी को अभिनंदन पत्र प्रदान किया।
(B) वह दंड देने के योग्य है।
(C) मैं गाने का अभ्यास करता हूँ।
(D) वह लड़की को बुलाओ ।
112. वाच्य के प्रयोग में सबसे ज्यादा किसका प्रयोग होता है ?
(A) क्रिया
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया विशेषण
(D) विशेषण
113. ‘दो दिन का मेहमान’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) मेहमान का घर आना
(B) स्वस्थ होना
(C) जल्द मरने वाला
(D) भ्रमण करना
114. रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
115. गद्यांश को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें।
गद्यांश
भारत माता को हम नमन करते हैं। उत्तर हिमालय इसका प्रहरी है। दक्षिण में हिंद महासागर उसके चरण पखारता है। पश्चिम में कच्छ की खाड़ी और पूरब में बांग्लादेश है। गंगा-यमुना, नर्मदा – ताप्ती, कृष्णा, गोदावरी, नदियाँ भारत के मैदानी क्षेत्रों की शोभा बढ़ाती हैं। खेतों में लहराती फसलें और बागों में पके ‘फलों की बहार भारतमाता का उपहार है। प्रत्येक ब्रह्मपुत्र आदि धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है। सबकी प्रिय है भारत माता ।
भारत माता के सपूत किसे कहा गया है ?
(A) इस्लाम धर्म के लोगों को
(B) सभी धर्म के लोगों को
(C) हिन्दू धर्म के लोगों को
(D) सिक्ख धर्म के लोगों को
116. वह जीता ही मरा, देश का प्रेम न जिसमें भरा।
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) विभावना
(D) विरोधाभास
117. राहुल फुटबॉल खेलकर चला गया।
रेखांकित शब्द में कौन पदबंध है ?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रिया विशेषण पदबंध
118. वह छोटी-सी ध्वनि, जिसे खंडित नहीं किया जा सकता है-
(A) वर्ण
(B) तल
(C) खण्ड
(D) मात्रा
119. नाटे कद के व्यक्ति को देखकर राहुल ने कहा, ‘ऊँट आ रहा है।’ इस वाक्य में शब्द शक्ति है-
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना
(D) अभिधा
120. ‘हमारे हरि-हारिल की लकरी’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) रूपक

व्याख्या सहित उत्तर

1. (D) अगर दो Singular Noun ‘and’ से जुड़ा हो, तो Plural Verb का प्रयोग होता है। अतः यहाँ ‘are’ का प्रयोग होगा।
2. (D) Direct Speech Reporting Verb Object स्पष्ट नहीं है। इसलिए सपष्टता के लिए Indirect में ‘told us’ का प्रयोग होगा। Reporting Verb Past Tense में है। इसलिए Indirect में ‘told’ का प्रयोग हुआ है।
3. (D) ‘Come across’ का अर्थ है- ‘किसी से अचानक मुलाकात होना या मिलना’। विकल्प में अर्थ है- ‘meet by chance’.
4. (D) वाक्य में ‘for a week now’ आया है। इसलिए Present Perfect Continuous रूप में ‘have been taking’ का प्रयोग होगा।
5. (A) वाक्य के पहले भाग में ‘would’ आया है। इसलिए ‘If Clause में Simple Past के रूप में ‘ snowed’ का प्रयोग होगा।
6. (A) वाक्य में दो भिन्न Pronouns (She, I) Neither- nor’ से जुड़े हैं। यहाँ Verb का प्रयोग ‘nor’ के बाद वाले Pronoun (I) के अनुसार होगा। अतः यहाँ ‘was’ का प्रयोग होगा।
7. (C) वाक्य में 60 वर्ष से कम के लिए ‘under’ का प्रयोग होगा। ‘Under’ का अर्थ होता है- ‘less than’.
8. (B) Conditional sentence ‘If’ Clause Present Tense में है। इसलिए Main Clause में ‘will visit’ का प्रयोग होगा। Visit (Transitive Verb) का अर्थ होता है- ‘किसी से मिलने जाना’। इस अर्थ में इसके बाद ‘To’ नहीं आता है।
9. (D) कारण (Because) के लिए ‘with’ आता है। इसलिए ‘with’ का प्रयोग होगा।
10. (A) ‘The number of’ के बाद Singular Verb आता है। इसलिए ‘is’ का प्रयोग होगा।
11. (B) ‘Do you like birds’ के बाद Question mark “?’ का प्रयोग होगा ।
12. (B) ‘At the eleventh hour का अर्थ है- ‘अंतिम क्षण में’। विकल्प में अर्थ है- ‘At the last moment’.
13. (B) दो वाक्यों का एक Simple sentence है- ‘Robin, my firend, is a journalist. ‘ वाक्य को एक Simple sentence बनाने के लिए Noun in apposition (Robin, my friend) का प्रयोग हुआ है।
14. (D) Direct Speech Reporting Verb Past Tense में है। इसलिए Indirect में May, ‘might’ में तथा tomorrow, ‘the next day’ में बदल जाता है। अतः सही विकल्प है – ‘He might/ the next day’.
15. (C) Despite – के बावजूद
Then – तब
When – जब, जिस समय
Unless – तब तक नहीं जब तक।
वाक्य में ‘when’ का प्रयोग होगा।
16. (D) वाक्य में ‘Frightened’ Non-finite Verb है। ‘Jumped’ मुख्य Verb है।
17. (B) ‘Cock.and.bull story’ का अर्थ है- ‘मनगढ़ंत कहानी या झूठी कहानी, काल्पनिक कहानी ‘ । विकल्प में अर्थ है- ‘ A fanciful, Unlikely story.’
18. (B) Braces/ Curly Breckets का चिन्ह है- ‘{ }’.
19. (D) वाक्य Simple Past में है। Passive में Verb were + v3. अत: वाक्य का Passive form Voice है-
‘Last night some thieves were arrested by the police.’
20. (D) वाक्य में ‘Show’ (To show) और ‘Operate’ (To operate) एक Non-finite Verb है।
21. (B)
22. (B)
23. (C) ऋजु या सरल कोण की माप हमेशा 180° होती है।
24. (A)
25. (B) एक वृत्त में अधिकतम दो समांतर स्पर्श रेखा हो सकते हैं।
26. (C)
27. (B)
28. (D)
29. (B)
30. (D)
31. (C)
32. (C)
33. (B)
34. (C)
35. (C) विकल्प (C) में 0.12012001200012… एक अपरिमेय संख्या है, जबकि अन्य सभी परिमेय संख्या हैं।
36. (A)
37. (A)
38. (A)
39. (A)
40. (D)
41. (D)
42. (D)
43. (D)
44. (B)
45. (D)
46. (C) मल, पशुधन अपशिष्ट एवं मार्केट अपशिष्ट जैव विधरित है, जबकि DDT जैव अविधरित है। यह एक प्रकार का कीटनाशी है, जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति को भी प्रभावित करता है। DDT का पूरा नाम डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन है। 1972 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एजेंसी द्वारा इसके प्रयोग पर रोक लगा दी गई।
47. (D) ठोस के कणों में सबसे कम ऊर्जा होती है। अतः ये एक-दूसरे से प्रबल आकर्षण बल से बँधे होते हैं। विकल्प के अनुसार कण में ऊर्जा का घटता क्रम है-
प्लाज्मा > गैस द्रव > ठोस
48. (D) आर्कमिडिज सिद्धांत के अनुसार वस्तु द्वारा हटाए गए द्रव का वजन = वस्तु के वजन में आभासी कमी = 10 – 8 = 2N
49. (B) तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2, 8
तत्व का परमाणु संख्या = 2 + 8 = 10
∴ अर्थात् तत्व Ne नियॉन होगा और यह 18वें ग्रुप का दूसरे आवर्त का सदस्य है।
50. (C) चालक का प्रतिरोध आर्द्रता पर निर्भर नहीं करता है। चालक का प्रतिरोध निम्न पर निर्भर करता है-
लंबाई पर
अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
तापमान पर
पदार्थ की प्रकृति पर
51. (A) पोलियो उत्पन्न करने वाला वाइरस है- एकल स्ट्रैंड वाला R.N.A. वाइरस है।
52. (D) माइटोकॉन्ड्रिया में कोशिकीय श्वसन होता है तथा ऊर्जा का निकास होता है। इसमें ऑक्सीजन की उपस्थिति से एरोबिक श्वसन होता है। यह एरोबिक श्वसन के द्वारा कोशिकाओं ऊर्जा प्रदान करता है। अतः इसे पावर हाउस के नाम से जाना जाता है।
53. (B) किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या को संयोजी इलेक्ट्रॉन कहते हैं। बाह्यतम कक्षा को छोड़कर अन्य सभी अंदरूनी कक्षाओं के इलेक्ट्रॉन को कोर इलेक्ट्रॉन कहते हैं।
54. (A) टैरिडोफाइट, जिम्नोस्पर्म, शैवाल, ब्रायोफाइट तथा एजियोस्पर्म सभी पादप जगत में शामिल हैं।
55. (A) किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश काला दिखाई देता है, क्योंकि वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण आसमान में प्रकाश की किरणों का प्रकीर्णन नहीं हो पाता है और कोई भी प्रकीर्णित या अपवर्तित किरण अंतरिक्ष यात्री की आँखों तक नहीं पहुँचता, इसलिए आकाश काला दिखता है।
56. (B) चाँदी धातु विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।
57. (C) उत्पत्ति के आधार पर संसाधन को दो भागों में बाँटा गया है-
(a) जैविक संसाधन
(b) अजैविक संसाधन
58. (A) कंडोम, कॉपर-टी तथा डायाफ्राम ये तीनों | गर्भ निरोधक तकनीकों में से है। अतः उत्तर विकल्प (A) होगा।
59. (D) बत्तख बिल प्लैटिपस अंडा देने वाला स्तनपायी है।
60. (C) विकल्प (C) का ग्राफ विरामावस्था को दर्शाता है।
61. (B) किसी भी वस्तु का जड़त्व हमेशा उसके द्रव्यमान पर निर्भर करता है। जड़त्व वस्तु के गति, या संवेग पर निर्भर नहीं करता है।
62. (C) 3 : 1 सांन्द्र HCI तथा सान्द्र HNO3 के मिश्रण को अम्लराज कहते हैं। विकल्प के अनुसार विकल्प (C) ज्यादा सटीक उत्तर है।
63. (B) प्रथम पृथ्वी सम्मेलन वर्ष 1992 को 3 जून से 14 जून तक ब्राजील के रियो डि जेनरो शहर में आयोजित किया गया।
64. (D) ‘राइजोबियम’ नामक जीवाणु लेग्यूमिनस पौधे ( दलहन पौधे) के जड़ में मौजूद होते हैं, जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन का नाइट्रेट तथा नाइट्राइट मृदा में प्रतिस्थापन करता है।
65. (D) Pb (NO3)2 + 2KI → PbI2 + 2KNO3
उपरोक्त अभिक्रिया में Pb (लेड) तथा K (पोटैशियम) के बीच ऋणात्मक रेडिकलों का आदान-प्रदान करते हैं। अतः यह अभिक्रिया द्विविस्थापन अभिक्रिया कहलाएगी।
66. (B) चूना पत्थर एक अधात्विक खनिज है, जबकि टिन, कॉपर तथा सीसा एक धात्विक खनिज है।
67. (A) भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक झारखण्ड राज्य का झरिया है, जो गोंडवाना कोयला क्षेत्र के दामोदर घाटी में स्थित है।
68. (C) मानचित्र में नीले रंग द्वारा जल को दिखाया जाता है, जबकि भूरा रंग द्वारा पर्वतों को, पीला रंग द्वारा पठारों को और हरे रंग द्वारा मैदानों को दिखाया जाता है।
69. (D) कथन (D) सही नहीं है, क्योंकि भारत विश्व में चीन के बाद सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। भारत विश्व में चीन के बाद फलों का भी दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। फलों, सब्जियों और मसालों के उत्पादन को बागवानी कहते हैं।
उत्तर प्रदेश भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है।
70. (B) पंचायती राज लोकतांत्रिक सुधार का एक सूचक है। 1992 में 73वें संविधान संशोधन के रूप में मौलिक व प्रारंभिक स्तर पर लोकतंत्र और विकेंद्रीकृत शासन का परिभाषा मिलता है, को संवैधानिक मान्यता मिला। पंचायती राज का गठन अनुच्छेद- 40 के तहत किया गया है, जिसमें 29 विषय हैं।
71. (A) वास्कोडिगामा पुर्तगाल का एक खोजी यात्री | था, वह 1498 में यूरोप से भारत के लिए समुद्री मार्ग खोजते हुए भारत के कालीकट बंदरगाह पहुँचा था ।
72. (C) विश्वव्यापी आर्थिक संकट वर्ष 1929 में आरंभ हुआ था। इस दौरान विश्व के अधिकतर हिस्सों में उत्पादन, आय, व्यापार और रोजगार में भारी कमी आ गई थी जिससे भारी संख्या में लोग भुखमरी और गरीबी का शिकार हो गये थे ।
73. (A) संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।
74. (A) जर्मनी का तानाशाह हिटलर को प्रथम विश्व युद्ध के बाद 1919 में हुए वर्साय की संधि में अपमानित होने के कारण वर्ष 1935-36 में उन्होंने संधि को अस्वीकार कर दिया जो 1939 हुए विश्व युद्ध का कारण बना। में
75. (B) द्वितीय विश्व युद्ध में पहला एटमबम (परमाणु बम) अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 को जापान के हिरोशिमा पर गिराया था। उस एटमबम का नाम लिटिल बॉय था। पुनः तीन दिन बाद अमेरिका ने 9 अगस्त, 1945 को जापान के नागासाकी शहर पर ‘फैट मैन’ परमाणु बम गिराया था। इन दोनों परमाणु बम ने जापान में भारी तबाही मचाई थी।
76. (A) गंगा नदी की लम्बाई 2525 किमी. है। यह नदी उत्तराखंड राज्य में गोमुख के निकट गंगोत्री हिमनद से निकलती है, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, विहार और पश्चिम बंगाल राज्यों से प्रवाहित होते हुए गंगासागर द्वीप के पास बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
77. (C)
78. (A) चुनाव लड़ने का अधिकार एक राजनीतिक अधिकार है। यह कानून द्वारा प्रदत्त अधिकार है, जबकि किसी धर्म को स्वीकार करने का अधिकार, पारिवारिक जीवन का अधिकार तथा काम करने का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।
79. (A) एक एटलस मानचित्र छोटे पैमान पर बनाया जाता है। ये मानचित्र बड़े आकार वाले क्षेत्रों को प्रदर्शित करते हैं तथा भौतिक एवं सांस्कृतिक विशिष्टताओं को सामान्य तरीके से दर्शाते हैं।
80. (B) भारत में 7 विशेष आर्थिक क्षेत्र (कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र (गुजरात), सीप्ज विशेष आर्थिक क्षेत्र (महाराष्ट्र), नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र (उत्तर प्रदेश), एमईपीजेड विशेष आर्थिक क्षेत्र (तमिलनाडु), कोचीन विशेष आर्थिक क्षेत्र (केरल), फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) तथा विशाखापत्तनम विशेष आर्थिक क्षेत्र (आंध्र प्रदेश) विकसित है।
81. (C) चावल को पहले धान के रूप में जाना जाता है। यह एक खरीफ की फसल है, जिसे उगाने के लिए उच्च तापमान ( 25°C से ऊपर) अधि क आर्द्रता तथा अधिक वर्षा (100°C से अधिक) की आवश्यकता होती है।
82. (D) बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार भाषा रहा है। 1950 और 1960 के दशक में फ्रेंच और डच बोलने वाले समुदायों के बीच तनाव बढ़ने से बेल्जियम में सामाजिक विभाजन भाषा के आधार पर हुआ ।
83. (A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना बॉम्बे में 1885 में ए. ओ. ह्यूम ने किया था। इसका पहला अधिवेशन 1885 में बॉम्बे में हुआ जिसकी अध्यक्षता व्योमेश चन्द्र बनर्जी ने किया था ।
84. (A) हरियाणा में भारत के कुल क्षेत्रफल का सबसे कम प्रतिशत वन (3.63%) है।
85. (C) राजनैतिक कार्यपालिका में सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का होता है।
86. (D) बैठने की व्यवस्था निम्न प्रकार है-
अतः A के ठीक दायीं ओर ‘R’ बैठा है।
87. (B)
88. (B)
89. (D)
90. (C)
91. (C)
92. (B)
93. (A)
94. (D)
95. (A)
96. (D) प्रस्तुत पंक्ति में विरोध का भाव है। दो पक्षों के बीच असमंजस की स्थिति है। दोनों एक-दूसरे के विपरीत हैं। ऐसी अभिव्यक्ति विरोधाभास को दिखाती है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) है।
97. (B) लोकोक्ति ‘काम का न काज का, दुश्मन अनाज का’ का अर्थ है- ‘वह व्यक्ति जो किसी काम करने के प्रति रुचि नहीं लेता है, परंतु भोजन पर्याप्त मात्रा में करने से पीछे नहीं हटता’ अर्थात् ‘दूसरों पर बोझ बनकर जीवन जीता’ है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
98. (B) सर्वप्रथम रस का उल्लेख भरतमुनि द्वारा रचित पुस्तक नाट्यशास्त्र (300 ई.पू.) में मिलता है । इसके अनुसार रसों की संख्या 8 मानी गई है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
99. (A) प्रस्तुत पंक्ति ‘वीर तुम बढ़े चलो’ में शौर्यता – वीरता का भाव है जो वीर रस को सूचित करता है। वीर रस का स्थायी भाव ‘उत्साह’ होता है, जिसमें ओज गुण की प्रधानता होती है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
100. (A) सामासिक शब्द ‘सिरदर्द’ का समास विग्रह ‘सिर में/ का दर्द’ होता है। यहाँ दोनों पदों के बीच कारक के विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है। अतः ऐसे सामासिक पद तत्पुरुष समास के उदाहरण माने जाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
101. (B) ‘यशोधरा’ का सही संधि-विच्छेद ‘यशः + धरा’ होता है। यह विसर्ग संधि का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
102. (D) दिए गए वाक्य ‘गुरुदेव यह तो सरासर अन्याय है।’ अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप ‘गुरुदेव ! यह तो सरासर अन्याय है।’ होगा। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
103. (D) प्रस्तुत पंक्ति ‘नेत्र जल से भर गए मानो हो गए पंकज नए’ में आँसू से भरे नेत्र की तुलना पंकज / कमल से किया गया है और दोनों के बीच मानो/मनो मनहुँ/मानहुँ इत्यादि शब्द लगा है। इससे उपमेय में ही उपमान की संकल्पना की गई है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
104. (A) औषधि तत्सम शब्द है। जब शब्दों में श, ष, ‍ या र के प्रकार का शामिल हो, तो वैसे शब्द तत्सम शब्द माना जाता है। जैसे- संतोष, निरामिष, कार्य, शाश्वत, नश्वर, सूर्य, प्रवर, गृह, ग्राम, कृष्ण, श्याम इत्यादि । अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
105. (B) समस्त पद ‘दाल-रोटी’ का समास विग्रह दाल और/या अथवा रोटी होता है। यहाँ दोनों पदों के बीच या/अथवा और या (-) योजक चिन्ह विद्यमान है। अतः इसे द्वन्द्व समास कहते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
106. (D) वह अभिव्यक्ति जहाँ अप्रस्तुत में प्रस्तुत या दो व्यक्ति/वस्तु की तुलना प्रत्यक्ष रूप में किया जाए रूपक अलंकार कहलाता है। अतः प्रश्नानुसार, सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
107. (D) दो या दो से अधिक शब्दों का सुव्यवस्थित व सार्थक समूह जिससे पूर्ण विचार/अभिव्यक्ति प्रकट होता हो, वाक्य कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
108. (A) प्रस्तुत पंक्ति रसखान द्वारा रचित ‘ग्रंथावली’ से लिया गया है। इसमें रसखान अपने अगले जन्म में मनुष्य के रूप में ब्रज और गोकुल के ग्वालों के रूप में जन्म लेने की इच्छा जताई है। यह चार चरणों का समपाद वर्णछंद है। इसमें 22 से 26 वर्णों की सामूहिक रूप है। अतः यह सवैया का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
109. (A) प्रस्तुत पंक्ति में अतिथि को प्रेम और हृदय को कपाट के रूप में समरूप बताया गया है। यहाँ अप्रस्तुत में प्रस्तुत की प्रत्यक्ष चित्रण की गई है। ऐसे भाव को रूपक अलंकार कहते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
110. (A) शब्द किसी भी पंक्ति या वाक्य का बोधक तत्व होता है तथा उसका अर्थ बोध्य होता है। इन दोनों के बीच बोधक व बोध्य का सम्बन्ध होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
111. (C) दिए गए वाक्यों का शुद्ध रूप क्रमश: है-
(A) छात्रों ने शास्त्री जी को अभिनंदन पत्र दिया।
(B) वह दंड के योग्य है।
(C) मैं गाने का अभ्यास करता हूँ।
(D) उस लड़की को बुलाओ ।
अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
112. (A) क्रिया का वाक्य में कर्त्ता, कर्म तथा भाव के अनुरूप बदलना ही वाच्य कहलाता है। अर्थात् वाक्य में वाच्य की पहचान के लिए क्रिया का प्रभावी होना जरूरी होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
113. (C) मुहावरा, ‘दो दिन का मेहमान’ का अभिप्राय ‘जल्द प्रस्थान करनेवाला/शीघ्र चला जानेवाला / जल्द समाप्त हो जानेवाला’ होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
114. (C) रचना की दृष्टि से वाक्य तीन प्रकार के होते हैं- सरल वाक्य, (ii) संयुक्त वाक्य और (iii) मिश्र वाक्य | अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
115. (B) प्रस्तुत गद्यांश में वर्णित वाक्य ‘प्रत्येक धर्म का व्यक्ति भारत माँ का सपूत है’ स्पष्ट करता है कि गद्यांश में सभी धर्मों के लोगों को भारत माँ का सपूत बताया गया है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
116. (D) प्रस्तुत पंक्ति में वास्तविक विरोध न होते भी हुए शाब्दिक विरोध प्रकट किया गया है। ‘वह जीता ही मरा’ एक तरफ जीने तथा दूसरे तरफ मरने का विपरीत भाव प्रकट किया गया है। ऐसे अभिव्यक्ति को विरोधाभास कहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
117. (B) दिए गए वाक्य के रेखांकित पदबंध ‘खेलकर चला गया’ में क्रिया के भावों को व्यक्त किया गया है। एक कार्य के बाद दूसरे कार्य का होना दिखाया गया है। ऐसे पदबंध क्रिया पदबंध के उदाहरण माने जाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
118. (A) वह ध्वनि जो किसी भी भाषा या साहित्य की सबसे छोटी इकाई होती है, जिसका खंड या टुकड़ा नहीं किया जा सके, ‘वर्ण’ कहलाता है।
119. (C) प्रस्तुत पंक्ति में व्यक्ति के शाशीरिक आकार पर व्यंग्य किया गया है। व्यक्ति का नाटा होना और उसे ऊँट बताना मजाक / व्यंग्य का भाव प्रदर्शित करता है। अत: सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
120. (D) प्रस्तुत पंक्ति में हरि (भगवान) को हारिल की लकड़ी से तुलना किया गया है। यहाँ अप्रस्तुत का प्रस्तुत से प्रत्यक्ष तुलना है। अतः यह रूपक अलंकार का बोध कराता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *