बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 15.06.2023

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 15.06.2023

General English

1. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“I need help in the garden work this week”, Ravi said, Ravi told that ……… help in the garden work …………
(A) I need/this week
(B) They need/last week
(C) She needs/following week
(D) He needed/that week
2. Fill up the blank with the correct option.
Every student ………. India’s future.
(A) is
(B) was
(C) have
(D) are
3. Choose the suitable combination of sentence.
The accused was guilty. He admitted this in court.
(A) The accused admit on court that he is guilty.
(B) The accused admitted in court that he was guilty.
(C) The accused admit by court that he is guilty.
(D) The accused admit in court that he is guilty.
4. Fill up the blank with the correct option.
Good sleep is necessary ….. good health.
(A) from
(B) for
(C) of
(D) at
5. Select the alternative which best express the meaning of the Idiom/Phrase.
For good
(A) For a better result
(B) Permanently
(C) Definitely
(D) Genuinely
6. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
If it ……….. I would stay at home.
(A) rains
(B) had rained
(C) has rained
(D) rained
7. Fill up the blank with the correct option.
My uncle will stay here ……… next Monday.
(A) till
(B) from
(C) before
(D) at
8. Pick out the Non-finite Verbs in the given sentence.
They liked seeing our playing together.
(A) Seeing, playing
(B) Seeing
(C) Playing
(D) Liked
9. Select the alternative which best express the meaning of the Idiom/Phrase.
Bag and baggage
(A) With all possessions
(B) With a purpose
(C) With full attention
(D) With enthusiasm
10. Identify the Tense used in the sentence.
“When shall our application be approved?”
(A) Past perfect tense
(B) Present indefinite tense
(C) Future indefinite tense
(D) Future perfect tense
11. Which one is the symbols of Parentheses/ Round Bracket?
(A) { }
(B) ( )
(C) [ ]
(D) ?
12. Find the most suitable cohesive device for the following sentence.
………… the more educated a person is, the more choice he or she will have in a career.
(A) Meanwhile
(B) Likewise
(C) In Conclusion
(D) Otherwise
13. Fill up the blank with the correct option.
The news…………. true.
(A) were
(B) are
(C) is
(D) has
14. Identify the tense used in the underlined Phrase.
“He is always found reading the newspaper.”
(A) Past indefinite tense
(B) Past perfect tense
(C) Past perfect continuous tense
(D) Present indefinite
15. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
Ritesh said, “I will manage hereafter”. Ritesh said that …….. manage ………..
(A) they would/èver after
(B) he would/thereafter
(C) I would/then after
(D) you would/hereafter
16. Select the alternative which best express the meaning of the Idiom/Phrase.
Raining Cats and dogs
(A) Raining Slowly
(B) Raining very hard
(C) Raining at night
(D) Raining irregularly
17. Fill up the blank, with correct option.
She gave him her answer (…) No ( )
(A) -, !
(B) ?, :
(C) !, ;
(D) ;, –
18. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
She will come to your party if you …….. her.
(A) will invite
(B) invited
(C) invite
(D) would invite
19. Pick out the Non-finite Verbs in the given sentence.
He is good at teaching
(A) Good
(B) Teaching
(C) He
(D) Good, teaching
20. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alteranative given below. Select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice Work hard.
(A) You are told to do hard work.
(B) You are advised to work hard.
(C) You were advise to work hard.
(D) You should work hard.

गणित

21. समीकरण निकाय a1x + b1y + c1 = 0 तथा a2x + b2y + c2 = 0 का अद्वितीय हल होगा यदि-
22. एक ठोस की कुल कितनी विमाएँ होती हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 3
23. 12750 रु. में 25 रु. मूल्य वाले कितने शेयर खरीदे जा सकेंगे, जबकि दलाली प्रति शेयर ½ रु. हो ।
(A) 550
(B) 500
(C) 600
(D) 450
24. एक आयत हॉल के फर्श का आयाम 4 मीटर × 3 मीटर है। हॉल के फर्श को पूरी तरह से 8 सेमी. × 6 सेमी. आयताकार टाइलों से बिना छोटे आकार की टाइलों को तोड़े जाने की आवश्यकता है, कितनी टाइलों की आवश्यकता है ?
(A) 1900
(B) 2500
(C) 3300
(D) 576
25. यदि S एक PQR की भुजा PQ पर एक बिंदु इस प्रकार कि PS = QS = RS, तो-
(A) PS2 + RS2 = PR2
(B) PR2 + QR2 = PQ2
(C) PR + QR = RS2
(D) QS2 + RS2 = QR2
26. y-अक्ष पर स्थित किसी बिन्दु का निर्देशांक है-
(A) (y, 0)
(B) (0, 0)
(C) (x, y)
(D) (0, y)
27. आँकड़े p, q तथा r का माध्य तथा q, 2r तथा s के माध्य का मान समान हो, तो निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) p = r + s
(B) q = r = s
(C) p = q = r
(D) q = r
28. किसी बिन्दु की x अक्ष से दूरी उस बिन्दु का कहलाती है-
(A) कोटि
(B) अक्ष
(C) आलेख
(D) भुज
29. यदि बहुपद p(x) का एक शून्यक a हो, तो p (a) का मान होगा-
(A) 2
(B) a
(C) 1
(D) 0
30. 9, 10, 15, x, 6, 8 तथा 12 का माध्य 10 हो, तो आँकड़ों का बहुलक ज्ञात करें।
(A) 13
(B) 5
(C) 4
(D) 10
31. sin (45° + θ) – cos ( 45° – 0 ) किसके बराबर है ?
(A) 1
(B) 0
(C) 2sin θ
(D) 2cos θ
     
33. एक बेलन और एक शंकु समान आधार त्रिज्या और समान ऊँचाई के हैं। बेलन के आयतन का शंकु के आयतन से अनुपात है-
(A) 2 : 1
(B) 3 : 1
(C) 2 : 3
(D) 3 : 2
34. निम्नलिखित में कौन शांत दशमलव में परिवर्तनशील है ?
35. यदि बहुपद 2x2 + 5x – 3 के शून्यक α एवं β हो, तो (α + β) का मान क्या होगा ?
37. a × b = ल.स. (a, b) × म.स. (a, b) यह केवल सत्य है-
(A) दो संख्याओं के लिए
(B) तीन संख्याओं के लिए
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) चार संख्याओं के लिए
41. किसी त्रिभुज के एक कोण की माप 70° हो, तो शेष दोनों कोणों की मापों का योगफल होगा-
(A) 120°
(B) 130°
(C) 100°
(D) 110°
42. एक व्यक्ति 10 रु. वाले शेयरों में 1500 रु. पूँजी लगाता है। जब उसका मूल्य 12.30 रु. होता है, तो वह उसे बेच देता है । उसका लाभ होगा –
(A) 245 रु.
(B) 350 रु.
(C) 250 रु.
(D) 345 रु.
43. एक द्विघात बहुपद ज्ञात करें, जिसके शून्यक 2 तथा 4 हो ।
45. एक किनारे पर नुकीली एक बेलनाकार पेंसिल का संयोजन है-
(A) दो सिलेंडर
(B) एक गोलार्द्ध और एक सिलेंडर
(C) एक शंकु और एक सिलेंडर
(D) एक शंकु और एक बेलन का छिन्नक

विज्ञान

46. किस वर्ग में जीवों की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) मछलियों का वर्ग
(B) सरीसृप
(C) कीड़े
(D) स्तनधारियों
47. निम्नलिखित में से कौन मृदा प्रदूषण का प्रमुख कारण है ?
(A) रासायनिक खादों का अधिक प्रयोग
(B) जैविक खादों का प्रयोग
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सिंचाई
48. प्रस्तुत आरेख पौधे के तने का एक अनुप्रस्थ काट है, ‘A’ में क्या पाया जाता है ?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) पलैसिड कोशिका
(D) रक्षी कोशिका
49. इंजेक्शन देने के पूर्व डॉक्टर स्प्रिट लगाते हैं, स्प्रिट लगाते समय हमारी त्वचा बहुत ठंडक महसूस करता है, क्योंकि-
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया को स्प्रिट नष्ट कर देता है।
(C) स्प्रिट कम तापमान पर है।
(D) स्प्रिंट हमारे शरीर से ताप पाकर वाष्पीकृत हो जाता है।
50. बल का SI मात्रक kg/ms-2 है। इसे एक अन्य नाम से जाना जाता है। वह नाम है-
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) हर्टज
(D) पास्कल
51. कोलाइडी मिश्रण के कणों की माप होती है-
(A) 10-9 से 10-7 सेमी.
(B) 10-7 से 10-5 सेमी.
(C) 10-15 से 10-12 सेमी.
(D) 10-6 से 10-4 सेमी.
52. एक जेली जैसा पदार्थ है, जो प्लाज्मा झिल्ली के अंदर तैरता हुआ पाया जाता है। 
(A) सेल सैप
(B) साइटोप्लाज्म
(C) कार्योप्लाज्म
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
53. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था उनके के आधार पर है।
(A) समूह में बढ़ते परमाणु द्रव्यमान
(B) ऊर्ध्वाधर कॉलम में परमाणु संख्या बढ़ाना
(C) क्षैतिज पंक्तियों में परमाणु संख्या बढ़ाना
(D) आवर्त में बढ़ते परमाणु द्रव्यमान
54. किसी गतिमान वस्तु का विस्थापन – समय ग्राफ एक सरल रेखा है, तब वेग होगा-
(A) यह नकारात्मक है
(B) यह शून्य होना चाहिए
(C) यह शून्य नहीं हो सकता
(D) यह शून्य हो भी सकता है और नहीं भी
55. भारत के ऊष्ण कटबंधीय क्षेत्रों में किस प्रकार का ऊर्जा का विकास किया जाता है ?
(A) ज्वारीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) बायो गैस
(D) थर्मल ऊर्जा
56. वसा और तेल के ऑक्सीकरण को कहते हैं-
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) विकृतगंधिता
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जंग लगना
57. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
(A) पीतल
(B) इस्पात
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
58. दूर दृष्टिदोष वाली आँखें साफ-साफ देख सकती हैं-
(A) दूर की वस्तुओं को
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) बड़ी वस्तुओं को
(D) निकट की वस्तुओं को
59. प्रतिरोध का सूत्र होता है-
60. 1785 में किसने प्रत्येक जीव के नामकरण की द्विपद नामकरण नामक प्रणाली प्रस्तावित की-
(A) पेरी जॉन
(B) क्रिस चाडविक
(C) कार्ल लिनिअस
(D) ये सभी
61. अगर हवा में ध्वनि का वेग 330 मीटर/सेकण्ड हो, तो प्रतिध्वनि सुनने के लिए ध्वनि स्रोत से न्यूनतम दूरी होनी चाहिए-
(A) 20 मीटर
(B) 1/20 मीटर
(C) 16.5 मीटर
(D) 330 मीटर
62. मृदा में पाये जाने वाले कार्बनिक पदार्थ निम्न से किसे पुर्नस्थापित करते हैं, जो रासायनिक उर्वरकों के निरंतर उपयोग करने से अम्लीय हो जाता है-
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) pH
63. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में रक्तचाप कितना होना चाहिए ?
(A) 120/80
(B) 160/100
(C) 100/60
(D) 80/120
64. समजात अंग है-
(A) समान सरंचना, समान कार्य
(B) भिन्न संरचना, भिन्न कार्य
(C) भिन्न संरचना, समान कार्य
(D) समान संरचना, भिन्न कार्य
65. निम्नलिखित में कौन-सी धातु को गहने बनाने में प्रयोग किया जाता है ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) प्लेटिनम
(D) उपर्युक्त सभी

सामाजिक अध्ययन

66. केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) कटक, ओडिशा
(B) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(C) मुंबई, महाराष्ट्र
(D) जामनगर, गुजरात
67. विश्व में सबसे अधिक वर्षा किस स्थान पर होती है ?
(A) गुवाहाटी
(B) चेरापूँजी
(C) सिलचर
(D) मॉसिनराम
68. लोकसभा के पास राज्यसभा की तुलना में अधिक शक्तियाँ हैं-
(A) प्रशासनिक मामले
(B) विभिन्न विधेयकों को पारित करना
(C) वित्तीय मामलें
(D) इनमें से कोई नहीं
69. परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए खेती के प्रकार के रूप में जाना जाता है-
(A) जैविक
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) निर्वाह
(D) मिश्रित
70. कुद्रेमुख एक महत्वपूर्ण लौह अयस्क खदान है-
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
71. बंबई की चॉल किस प्रकार की इमारत थी ?
(A) बहुमंजिली इमारत
(B) सरकारी कर्मचारियों की इमारत
(C) एक मंजिली इमारत
(D) इनमें से कोई नहीं
72. किसने जालियाँवाला बाग हत्याकांड घटना के विरोध में अपना ‘सर नाइट’ का खिताब वापस करने की घोषणा की ?
(A) मो. अली जिन्ना
(B) महात्मा गाँधी
(C) एनी बेसेंट
(D) गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर
73. पृथ्वी पर के नदी, पहाड़, समुद्र को प्रदर्शित करने वाले मानचित्र कहलाते हैं ?
(A) भौतिक मानचित्र
(B) परंपरागत मानचित्र
(C) इनमें कोई नहीं
(D) राजनैतिक मानचित्र
74. जब प्रथम विश्वयुद्ध शुरू हुआ, तो निम्न में से कौन अमेरिका का राष्ट्रपति था ?
(A) विलियम हेनरी हैरिसन
(B) वुडरो विल्सन
(C) वॉरेन जी. हार्डिंग
(D) हर्बर्ट हूवर
75. उच्च सदन है-
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानसभा
(D) सभी
76. समवर्ती सूची का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?
(A) पेरू
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
77. बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा है ?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) बाँका
(D) किशनगंज
78. दिए गए भारत के किस राज्य में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) गोवा
(D) ओडिशा
79. निम्नलिखित में से कौन-सा आदिवासी समुदाय नहीं था ?
(A) करचा
(B) झूम
(C) कोरवा
(D) येरूकुला
80. सामाजिक विभेद की उत्पत्ति का प्रधान कारण क्या है ?
(A) क्षेत्र
(B) जाति
(C) धर्म
(D) जन्म
81. संयुक्त राष्ट्र के किस अंग ने 1994 से अपने संचालन को निलंबित कर दिया है ?
(A) ट्रस्टीशिप काउंसिल
(B) इंटरनेनशल कोर्ट ऑफ जस्टिस
(C) इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल
(D) सेक्रेटेरिएट
82. इंग्लैंड में स्टांप एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था ?
(A) 1767
(B) 1766
(C) 1765
(D)1764
83. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?
(A) लिग्नाइट
(B) बिटुमिनस
(C) पीट
(D) एन्थ्रासाइट
84. पारादीप पत्तन किस राज्य में है ?
(A) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु
85. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है-
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रीय एकता
(C) राष्ट्रहित
(D) अलगाववाद

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. अक्षरों की निम्नलिखित श्रृंखला में, कौन-सा अक्षर गायब है ?
A, C, F, I, L,?
(A) M
(B) N
(C) O
(D) P
87. पुरुष, लिपिक और चपरासी के बीच संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करता है ?
88. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर सही विकल्प को चुनें।
कुतुबमीनार : नई दिल्ली : रॉक गार्डेन : ?
(A) चेन्नई
(B) चंडीगढ़
(C) गोवा
(D) पटना
89. पैटर्न के लिए ध्यान से देखें, और फिर चुनें कि कौन-सी संख्या -युग्म आगे आती है ?
6, 10, 14, 18, 22, 26, 30, ?, ?
(A) 34, 38
(B) 38,42
(C) 33, 37
(D) 34, 36
90. दिए गए संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
0, 7, 26, 63, 124, ?
(A) 205
(B) 201
(C) 215
(D) 211
91. यदि A का अर्थ +, B का अर्थ -, Z का अर्थ + एवं C का अर्थ × हो, तो-
10 C 2 A 5 B 5 = ?
(A) 20
(B) 5
(C) 10
(D) 15
92. कौन प्रश्नवाचक चिह्न (?) को कौन प्रतिस्थापित करेगा ?
(A) 35
(B) 61
(C) 64
(D) 41
93. एक कतार में, विजय आगे से चौदहवें स्थान पर है और जैक अंत से सत्रहवें स्थान पर है, जबकि मैरी, विजय और जैक के बीच में है। यदि विजय जैक से आगे है और कतार में 48 व्यक्ति हैं, तो विजय और मैरी के बीच कितने व्यक्ति हैं ?
(A) 6
(B) 7
(C) 5
(D) 8
94. लुप्त संख्या का पता लगाएँ ।
-5, 5, 15, 25, ?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 30
95. एक कॉलोनी में 60 लोगों में से, 10 केवल बंगाली बोलते हैं, 5 केवल असमिया बोलते हैं, 10 हिन्दी और ओड़िया दोनों बोलते हैं, 12 मराठी और हिन्दी दोनों बोलते हैं, 13 अंग्रेजी, तमिल और मराठी बोलते हैं, 5 असमिया और हिन्दी दोनों बोलते हैं और शेष बंगाली और हिन्दी दोनों बोलते हैं। कितने लोग एक से अधिक भाषा बोलते हैं ?
(A) 55
(B) 15
(C) 50
(D) 45

सामान्य हिन्दी

96. ‘पुरातन’ का विलोम शब्द है-
(A) नवीन
(B) प्राच्य
(C) पुराना
(D) प्राचीन
97. ‘कार’ प्रत्यय किस शब्द में नहीं लगा है ?
(A) चित्रकार
(B) पत्रकार
(C) कलाकार
(D) प्रकार
98. ‘गंगा में घर है।’ इस वाक्य में शब्द शक्ति है-
(A) व्यंजना
(B) लक्षणा
(C) अमिधा
(D) तीनों में से कोई नहीं
99. मैत्री की राह बताने को ।
सबको सुमार्ग पर लाने को ॥
दुर्योधन को समझाने को ।
भीषण विध्वंस बचाने को ॥
भगवान हस्तिनापुर आए ।
पांडव का संदेश लाए दो ॥
न्याय अगर तो आधा दो ।
पर इसमें भी यदि बाधा हो ।।
तो दे दो केवल पाँच ग्राम ।
रखो अपनी धरती तमाम ॥
हम वही खुशी से खाएँगे ।
परिजन पर असि न अठाएँगे ॥
दुर्योधन वह भी दे न सका ।
आशीष समाज का ले न सका ॥
उलटे हरि को बाँधने चला ।
जो था असाध्य साधने चला ||
जब नाश मनुज पर छाता है ।
पहले विवेक मर जाता है ||
श्रीकृष्ण क्यों आए थे ?
(A) धृतराष्ट को समझाने
(B) दुर्योधन से मिलने
(C) दुर्योधन को समझाने, युद्ध को रोकने
(D) हस्तिनापुर देखने
100. ‘ले चला साथ मैं तुझे कनक, ज्यों भिक्षुक ‘लेकर स्वर्ण।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) श्लेष
(B) यमक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) रूपक
101. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) तारा निकल आए।
(B) अभ्यास करते ही रहने से हम शुद्ध हिन्दी बोल सकता हैं।
(C) नदियाँ बह रही हैं।
(D) माली ने सब पेड़ काट डाला।
102. ‘उदय’ का संधि-विच्छेद है-
(A) उ + दय
(B) अद + य
(C) उत् + अय
(D) उद् + अय
103. संयुक्त स्वर और उनसे मिले व्यंजनों में कौन-सा वर्ण होता है ?
(A) प्लूत
(B) लघु
(C) इसमें कोई नहीं
(D) गुरु
104. करुण रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) हास्य
(B) उत्साह
(C) भय
(D) इनमें से कोई नहीं
105. निम्न में से रूपक का उदाहरण है-
(A) आए महंत वसंत
(B) मन का मनका का फेर
(C) चरण-कमल बंदों हरिराई
(D) उपर्युक्त सभी
106. ‘सो हों सुमिरत नाम-सुधारस पेखत परूसि घरों’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) रूपक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
107. तंत्री नाद कवित्व रस, सरस राग रति रंग ।
अनबूड़े बूड़े तिरे, जे बूड़े सब अंग ॥
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) श्लेष
(B) विरोधाभास
(C) रूपक
(D) विभावना
108. ‘उसने भोजन कर लिया।’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए ।
(A) उसने भोजन किया।
(B) उसके द्वारा भोजन नहीं किया गया।
(C) उसके द्वारा भोजन कर लिया गया।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
109.‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ लोकोक्ति का क्या अर्थ होगा ?
(A) बहुत व्यस्त रहना
(B) किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना
(C) साधु बनना
(D) पूजा-पाठ करना
110. ‘तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती है’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) रूपक अलंकार
111. चारु चंद्र की चंचल किरणें,
खेल रही है जल-थल में ।
स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है,
अवनि और अम्बर तल में ।।
उपर्युक्त पक्तियाँ काव्य-गुण से संबंधित हैं ?
(A) माधुर्य गुण
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ओज गुण
(D) प्रसाद गुण
112. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) वो तो कल आएगा।
(B) वह तुझे पैसा नहीं देगा ।
(C) कल तुम्हारे पापा जी मिले थे।
(D) मुझे अमृतसर जाना है।
113. ‘पौ फटना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) शाम होना
(B) दोपहर होना
(C) प्रात:काल होना
(D) रात होना
114. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है ?
(उपसर्ग एवं शब्द के आधार पर)
(A) अपः अपमान
(B) अवः आगमन
(C) अध: आधार
(D) अन: अनुवाद
115. कोटि मनोज लजावन हारे,
सुमुखि कहहु को अहहिं तुम्हारे ।
सुनि सनेहमय मंजुल बानी,
सकुचि सीय मँह मुसकानी ॥
प्रस्तुत कविता में सीता संकोच के साथ मुस्कुरा दी अर्थात् बता दी ‘ये मेरे पति है।’ इसमें किस प्रकार की अर्थ प्राप्ति होती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) लक्ष्यार्थ
(C) व्यंग्यार्थ
(D) मुख्यार्थ
116. किसी वर्णिक छन्द के प्रत्येक चरण में 2 नगण, 1 मगण तथा 2 भगण के क्रम में कुल 15 होते हैं। उसे कौन-सा छन्द कहते हैं ?
(A) मालिनी
(B) वंशस्थ
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) उपेन्द्रवज्रा
117. ‘नवरात्र’ में कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्विगु समास
(D) द्वंद्व समास
118. ‘जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाए वहाँ’ कौन-सा अलंकार होता है ?
(A) विशेषोक्ति अलंकार
(B) विरोधाभास अलंकार
(C) विभावना अलंकार
(D) भ्रांतिमान अलंकार
119. ‘वनवास’ में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
120. रात को पहरा देने वाला आज घर चला गया।
रेखांकित शब्द कौन पदबंध है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया विशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध

व्याख्या सहित उत्तर

1. (D) Direct SpeechReporting Verb Past Tense Indirect ‘I’ Reporting Verb के Subject के अनुसार बदलेगा, ‘need’ को ‘ needed’ में तथा ‘This week’ को ‘That week’ में बदलते हैं। अतः Indirect speech का सही विकल्प है-
‘He needed/that week.’
2. (A) वाक्य में Noun के पहले ‘every’ आया है। इसलिए Singular verb के रूप में ‘is’ का प्रयोग होगा।
3. (B) वाक्य में, ‘ Admit that’ Structure का प्रयोग होगा। अतः सही विकल्प है-
‘The accused admitted in court that he was guilty.’
‘Admit’ का अर्थ है- दोष या गलती स्वीकार करना।
4. (B) ‘Necessary’ का अर्थ है ‘आवश्यक, जरूरी’। इसके बाद ‘for’ का प्रयोग होगा।
Good sleep is necessary for good health.
5. (B) ‘For good’ का अर्थ है ‘सदा के लिए’। विकल्प में अर्थ है- ‘Permanently’.
6. (D) Conditional Sentence Main Clause ч – ‘would’ आया है। इसलिए ‘If Clause में Simple past के रूप में ‘rained’ का प्रयोग हांगा।
7. (A) वाक्य Future Tense में है और अर्थ है अगले सोमवार तक । अतः ‘Till next Monday’ का प्रयोग होगा।
8. (A) वाक्य में, ‘Seeing’ और Playing Non-finite Verb के रूप में है।
9. (A) अर्थ है ‘Bag and baggage’ का ‘बोरिया-बिस्तर के साथ’ विकल्प में मुहावरा का अर्थ है- ‘With all possessions’.
10. (C) वाक्य Future Indefinite Tense T Interrogative form है। वाक्य में ‘Shall Subject के पहले आया है।
11. (B) Parentheses/Round Brackets Symbol है— ‘( )’.
Braces का Symbol है- { }
Question mark का Symbol है-?
12. (C) ‘Meanwhile’ का अर्थ है ‘दो घटना घटित होने के बीच के समय में’।
अन्य दिए गए विकल्पों का अर्थ है-
Likewise – उसी प्रकार, वैसा ही
Inconclusion – सारांश रूप में, निष्कर्ष रूप में
Otherwise – अन्यथा (नकारात्मक संभावना को व्यक्त करने के लिए)
वाक्य के अर्थ के अनुसार, ‘In conclusion’ का प्रयोग होगा।
13. (C) ‘News’ एक Uncountable noun है। इसके बाद Singular verb आता है। इसलिए अर्थ के अनुसार ‘is’ का प्रयोग होगा।
14. (D) वाक्य का Passive अर्थ है तथा ‘is’ आया है। यहाँ Present Indefinite Tense का प्रयोग हुआ है।
15. (B) Direct speechReporting Verb Past Tense में है। Indirect में, ‘will’ को ‘would’ में तथा ‘Hereafter’ को ‘Thereafter’ में बदलते हैं। अतः सही विकल्प है-
‘he would / thereafter’.
16. (B) ‘Raining cats and dogs’ का अर्थ है ‘भारी बारिश होना’। विकल्प में अर्थ है- ‘Raining very hard’,
17. (A) विकल्प के अनुसार वाक्य में ‘Dash’ और ‘Exclamation mark’ का प्रयोग होगा। ‘Anger’ या ‘Emotion’ के भाव को व्यक्त करने के लिए ‘Exclamation mark’ का प्रयोग किया जाता है।
18. (C) Conditional Sentence Main clause Future Tense में है। इसलिए If clause में Present Tense का प्रयोग होता है। अत: If- ‘clause में ‘Invite’ का प्रयोग होगा।
19. (B) वाक्य में ‘Teaching एक Non-finite verb है।
20. (B) वाक्य Imperative Sentence में है। सलाह का बोध होने पर Passive में Should + be + V3 का प्रयोग होता है या infinitive का ।
विकल्प के अनुसार, वाक्य का Passive voice है- ‘You are advised to work hard.’
21. (D)
22. (D) एक ठोस एक 3D आकृत्ति होती है। अतः इसमें कुल तीन वीमाएँ होगी।
23. (B)
24. (B)
25. (B)
26. (D)
27. (A)
28. (A) किसी बिन्दु का x-अक्ष से दूरी उस बिन्दु का ‘कोटि’ कहलाता है।
29. (D) यदि किसी बहुपद p(x) का एक शून्यक a हो तो गुणनखंड प्रमेय अनुसार, p (a) = 0
30. (D)
31. (B)
32. (A)
33. (B)
34. (C)
35. (B)
36. (B)
37. (A)
38. (B)
39. (D)
40. (A)
41. (D)
42. (D)
43. (B)
44. (C)
45. (C)
46. (C) कीड (कीट) वर्ग में जीवों की संख्या सबसे अधिक है।
47. (A) रासायनिक खादों का अधिक प्रयोग मृदा प्रदूषण का सबसे प्रमुख कारण है।
48. (A) दिए गए चित्र में (A) चिह्न से फ्लोएम को दर्शाया गया है। यह पादप संवहन उत्तक का एक भाग है, जो पत्तियों द्वारा बनाए गए स्टार्च का संवहन संपूर्ण पौधों में करता है ।
49. (D) स्प्रिट लगाते समय हमारी त्वचा बहुत ठंडक महसूस करती है। क्योंकि स्प्रिट हमारे शरीर से ताप पाकर वाष्पीकृत हो जाता है।
50. (B)
51. (B) कोलाइडी मिश्रणों के कणों की माप 10-7 से 10-5 सेमी. तक होती है। कोलाइडी कणों का आकार विलयनों से बड़ा परंतु Suspension कणों से छोटा होता है। अतः कोलाइडी कण हमेशा विलयन में तैरते रहते हैं। ये कभी भी तल में नहीं बैठते हैं।
52. (B) साइटोप्लाज्म एक जेली जैसा पदार्थ है, जो प्लाज्मा झिल्ली के अंदर तैरता रहता है।
53. (C) आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था उनके बढ़ते परमाणु संख्या के आधार पर की गई है। क्षैतिज पंक्तियों (आवर्त्त ) में परमाणु संख्या के लगातार बढ़ते क्रम में तत्वों को सजाया गया है।
54. (D) यदि किसी वस्तु का विस्थापन समय ग्राफ एक सरल रेखा है तब वेग शून्य भी हो सकता है या शून्य नहीं भी हो सकता है। यदि विस्थापन समय ग्राफ x – अक्ष के समानांतर होगी तो वेग शून्य होगा अर्थात वस्तु विराम में होगी ।
55. (B) भारत के ऊष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में सूर्य का प्रकाश हमेशा तेज रहता है। अतः ऐसे क्षेत्रों में सौर ऊर्जा संयंत्रों का विकास तेजी से किया जा रहा है।
56. (B) वसा तथा तेल के ऑक्सीकरण के फलस्वरूप भोज्य पदार्थ खराब हो जाते हैं। इस स्थिति को विकृतगंधिता कहते हैं। विकृतगंधिता को रोकने हेतु तैलीय पदार्थ को नाइट्रोजन गैस के साथ पैक किया जाता है। जिससे तैलीय पदार्थ का ऑक्सीकरण न हो और इसे अधिक दिनों तक पैक करके रख जा सके।
57. (C) चुम्बक बनाने हेतु हमेशा नरम लोहा का प्रयोग किया जाता है।
58. (A) दूर दृष्टिदोष वाली आँखें दूर की वस्तुओं को साफ देख सकती है परंतु नजदीक की वस्तुओं को नहीं देख सकती है।
59. (A)
60. (C)
61. (C)
62. (D) मृदा में पाए जाने वाले कार्बनिक पदार्थ मृदा के PH को पुर्नस्थापित करते हैं। रासायनिक उर्वरकों क निरंतर प्रयोग से मृदा का pH कम हो जाता है तथा मृदा अम्लीय हो जाती है। जो पौधों के लिए घातक होती है।
63. (A) एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्तचाप 120/80 होना चाहिए।
64. (D) समजात अंग ऐसे अंग हैं, जिनकी संरचना समान हो परंतु भिन्न-भिन्न कार्य करने में सक्षम हो।
65. (D) गहने बनाने में चाँदी, सोना तथा प्लैटीनम तीनों धातुओं का प्रयोग किया जाता है।
66. (C) केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान [CIFE] मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। यह एक डिम्ड विश्वविद्यालय है। CIFE की स्थापना 1961 में हुई। वर्तमान में यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् [ICAR] के अन्तर्गत है ।
67. (D) मेघालय की खासी पहाड़ी के शिखर पर स्थित मॉसिनराम में विश्व में सबसे अधिक वर्षा होती है। पहले चेरापूँजी में अधिक वर्षा होती थी, जो खासी पहाड़ी पर स्थित है। बंगाल की खाड़ी की मानसून पवनों की एक शाखा मेघालय पठार पर स्थित गारो और खासी पहाड़ियों से टकराती है तथा वर्षा करती है।
68. (C) वित्तीय मामलों में लोकसभा के पास राज्यसभा की तुलना में अधिक शक्तियाँ हैं। राज्यसभा धन विधेयक को न तो अस्वीकार कर सकती है और न ही उसमें संशोधन कर सकती है। धन विधेयक के बारे में वह केवल सिफारिश कर सकती है। यदि राज्यसभा धन विधेयक को 14 दिन की अवधि के भीतर लोकसभा को नहीं लौटाती तो अवधि समाप्ति के बाद वह विधेयक दोनों सदनों द्वारा पारित समझा जायेगा। जिस रूप में धन विधेयक को लोकसभा ने पारित किया था।
69. (C) निर्वाह खेती को परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसमें निम्न स्तरीय प्रौद्योगिकी तथा पारिवारिक श्रम का उपयोग किया जाता है। पारंपरिक रूप से की गयी खेती के कारण कम उपज होता है। यह खेती परिवार के भरण-पोषण के लिए किया जाता है। निर्वाह कृषि को दो वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है – गहन निर्वाह कृषि और आदिम निर्वाह कृषि |
70. (D) कुद्रेमुख लौह अयस्क खदान कर्नाटक राज्य में स्थित है।
71. (A) मुंबई नगर में चॉल इमारतें ब्रिटिश शासनकाल में बननी शुरू हुई थी। चॉल इमारतें सामान्यतः 4 मंजिल तक की इमारतें होती थी, जिनमें एक कमरे के घर होते थे।
72. (D) 13 अप्रैल, 1919 को पंजाब के अमृतसर में जालियाँवाला बाग हत्याकांड की घटना हुई। इसके विरोध में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर ने अपना ‘सर नाइट’ का खिताब वापस करने की घोषणा की।
73. (A) पृथ्वी पर के नदी, पहाड़, समुद्र को प्रदर्शित करने वाले मानचित्र भौतिक मानचित्र कहलाते हैं। विश्व के विभिन्न देशों, राज्यों, नगरों, शहरों तथा उनकी सीमाओं को दर्शाने वाले मानचित्र को राजनीतिक मानचित्र कहा जाता है।
74. (B) प्रथम विश्वयुद्ध की शुरूआत जुलाई 1914 में हुई। यह युद्ध चार वर्षों तक चला। उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ( कार्यकाल 1913-1921) थे।
75. (B) संसद के दो सदन होते हैं-
1. राज्यसभा जो संसद का उच्च सदन कहलाता है।
2. लोकसभा जो संसद का निम्न सदन है।
राज्य स्तर पर, राज्य विधानमंडल का एक सदन (विधानसभा) या दो सदन (विधानसभा और विधान परिषद्) हो सकता है।
76. (C) समवर्ती सूची का प्रावधान ऑस्ट्रेलिया से लिया गया है। अवशिष्ट शक्तियों का केन्द्र में निहित होने का प्रावधान कनाडा के संविधान से तथा संविधान में संशोधन की प्रक्रिया दक्षिण अफ्रीका के संविधान से लिया गया है।
77. (D) बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला किशनगंज है। किशनगंज जिले में वर्षा 205 सेमी. होती है।
78. (A)
79. (B) स्थानांतरणशील कृषि (कर्तन एवं दहन कृषि) को भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में झूम खेती कहा जाता है। करचा, कोरवा और येरूकुला आदिवासी समुदाय हैं। येरूकुला आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, कोरबा छत्तीसगढ़ का आदिवासी समुदाय हैं।
80. (D) सामाजिक विभेद की उत्पत्ति का प्रधान कारण जन्म है। प्राचीन भारत में सामाजिक विभेद वर्ण व्यवस्था के कारण हुआ है। भारतीय समाज में किसी व्यक्ति की जाति जन्म पर आधारित होता है। ऊँचे कुल में जन्मे व्यक्ति ऊँचे जाति के तथा निम्न कुल में जन्में व्यक्ति निम्न जाति के कहलाते हैं।
81. (A) संयुक्त राष्ट्र के ट्रस्टीशिप काउंसिल ने अंतिम ‘ट्रस्ट टेरीटरी’ पलाउ के आजाद होने के साथ 1 नवंबर, 1994 से अपने संचालन को निलंबित कर दिया है। पलाउ पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है। यह संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल देश है।
82. (C) इंग्लैंड में 1765 में स्टांप एक्ट पारित हुआ। 1766 में इस एक्ट को निरस्त कर दिया गया।
83. (D) एन्थ्रासाइट कोयला सर्वोत्तम प्रकार का है। इसमें कार्बन की मात्रा 80 से 95 प्रतिशत होती है। बिटुमिनस कोयला द्वितीय श्रेणी का कोयला है। इसमें कार्बन की मात्रा 55% से 65% होती है। धातुशोधन में विटुमिनस कोयले का प्रयोग किया जाता है। लिग्नाइट निम्न कोटि का भूरा कोयला होता है। पीट कोयले में कार्बन की मात्रा कम होती है।
84. (A) पारादीप पत्तन भारत के पूर्वी तट पर ओडिशा राज्य में महानदी डेल्टा में स्थित है। इसका पोताश्रय गहरा है, जो भारी जलपोतों के लिए अनुकूल है।
85. (D) क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है- अलगाववाद। भारत में क्षेत्रवाद की समस्या देश की भाषाओं, संस्कृतियों, जनजातियों और धर्मों की विविधता संबंधी पहचान के प्रति खतरा होने की आशंका के कारण होता है। किसी समुदाय विशेष के लोगों को सरकार पर विश्वास समाप्त हो जाता है और इस प्रकार के अलगाववाद का जन्म होता है।
86. (D)
87. (D)
88. (B)
89. (A)
90. (C)
91. (A)
92. (C)
93. (D)
94. (A)
95. (D)
96. (A) ‘पुरातन’ का सही अर्थ है- पुराना, प्राचीन, प्राच्य, पहले का । अतः इसका विलोम (ठल्टा) नया, नवीन, हाल-फिलहाल का होगा।
97. (D) मूल शब्द + प्रत्यय
चित्र + कार = चित्रकार
पत्र + कार = पत्रकार
कला + कार = कलाकार
प्रकार अपने आप में मूल शब्द है। इसमें कोई प्रत्यय नहीं जुड़ा है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
98. (A) ‘गंगा में घर है’ वाक्य का भिन्न-भिन्न पाठकों के लिए भिन्न अर्थ है। अतः यह व्यंजना शब्द शक्ति को व्यक्त करता है।
99. (C) प्रस्तुत पद्यांश में वर्णित पंक्ति ‘मैत्री को राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को भीषण विध्वंस बचाने को’ भगवान श्रीकृष्ण हस्तिनापुर आये थे। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
100. (C) प्रस्तुत पंक्ति में प्रयुक्त शब्द ‘मनो, मानो, मनहुँ, जनु, जनहुँ या ज्यों’ के द्वारा जब दो व्यक्ति या वस्तु की समानता की तुलना प्रस्तुत की जाए, वह भाव उत्प्रेक्षा अलंकार को प्रदर्शित करता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
101. (C) दिए गए वाक्य का शुद्ध रूप क्रमशः ‘तारे निकल आए, हम अभ्यास से शुद्ध हिन्दी बोल सकते हैं, नदियाँ बह रही है, माली सभी पेड़ कांट डाले’ होगा। अतः शुद्ध वाक्य का उत्तर विकल्प (C) होगा।
102. (C) ‘उदय’ का संधि-विच्छेद ‘उत् + अय’ होगा। यह व्यंजन संधि का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
103. (D) संयुक्त स्वर अर्थात दीर्घ स्वर तथा उनसे मिले व्यंजनों में गुरु वर्ण की मौजूदगी होती है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
104. (D) नौ रस जिसे नवरस कहा जाता है। इन्हीं रसों में से एक करुण रस का स्थायी भाव ‘शोक’ होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
105. (D) दिए गए पंक्ति ‘आए महंत वसंत’ में वसंत ऋतु को प्रत्यक्षतः महंत बताया जाना। दूसरे वाक्य ‘मन का मनका’ में मन को माला की मोती (मनका) से प्रत्यक्ष तुलना तथा अंतिम वाक्य ‘चरण कमल बंदौ हरिराई’ में चरण को कमल बताया जाना, स्पष्ट करता है कि दो व्यक्ति वस्तु के बीच अप्रस्तुत में प्रस्तुत के जरिए तुलना किया गया है। ऐसे भाव रूपक के उदाहरण माने जाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
106. (C) प्रस्तुत पंक्ति गोस्वामी तुलसीदास रचित ‘विनय पत्रिका’ से ली गई है। जहाँ पंक्ति के बीच ‘स’ वर्ण की बारंबारता देखने की मिलती है, जो अनुप्रास अलंकार की ओर इशारा करता है। साथ ही श्रीराम जी के पावन नाम की तुलना प्रत्यक्षतः सुधारस (अमृत) से किया गया है। जो रूपक अलंकार का बोध कराता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
107. (B) प्रस्तुत पंक्ति में विरोध का भाव दृष्टिगोचर है। एक शब्द दूसरे के शाब्दिक विरोध को प्रकट कर रहे हैं। अनबूड़े (न डुबना) बूडे तिरे (डुब जाना) । अतः यह विरोधाभास का लक्षण है। सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
108. (C) दिया गया वाक्य सामान्य भूतकाल का है। हम जानते हैं कि ऐसे वाक्य को कर्म वाच्य बनाने के लिए कर्ता + के द्वारा + कर्म + क्रिया + जाना क्रिया का रूप सामान्य भूतकाल में लिखा जाता है। अतः सही कर्म वाच्य का रूप ‘उसके द्वारा भोजन कर लिया गया’ होगा। सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
109. (B) लोकोक्ति ‘आगे नाथ न पिछे पगहा’ का सही अर्थ ‘कोई जिम्मेवारी न होना’ होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
110. (A) प्रस्तुत पंक्ति में ‘बेर’ शब्द दो बार प्रयुक्त किया गया है। दोनों जगह अलग-अलग भाव में प्रयुक्त है। ऐसे भाव में यमक अलंकार की प्रधानता होती है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
111. (D) प्रस्तुत पंक्ति में शब्दों की रचना पंक्ति के भावों को स्पष्ट कर रहा है अर्थात् पाठक को बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के पंक्ति का भावार्थ समझ आ रहा है। काव्य के इस गुण को प्रसाद गुण कहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
112. (A) दिया गया वाक्य ‘वो तो कल आएगा’ अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप ‘वह कल आएगा’ होगा। अत: सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
113. (C) ‘पौ फटना’ मुहावरे का सही अर्थ है- ‘सुबह होना, प्रातः काल होना/सूर्योदय होना’। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
114. (A) ‘ अप + मान = अपमान’ (शब्द है) जिसमें अप (उपसर्ग) लगे हैं। अतः उपसर्ग एवं शब्द के आधार पर (अप: आगमन) सही युग्म है। सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
115. (C) प्रस्तुत पंक्ति तुलसीदास के चौपाई का है। जहाँ वनवास के दौरान राम, सीता एवं लक्ष्मण के दिव्य रूप को देखकर वन की स्त्रियों ने राम की ओर इशारा करते हुए सीता से उनका परिचय पूछा तो सीता संकोच में मुस्कुरा दी। यह मुस्कान ही बता दिया कि ‘ये मेरे पति हैं। ‘ पंक्ति में प्रयुक्त सभी शब्द एकार्थी है अर्थात यह आर्थी व्यंजना को प्रस्तुत कर रहा है। सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
116. (A) वह वर्णिक छंद सम वृत्त छंद जिसके प्रत्येक चरण में 2 नगण, 1 मगण तथा 2 भगन के क्रम में कुल 15 वर्ण होते हैं। मालिनी छंद कहलाता है । अत: सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
117. (C) नवरात्र का समास विग्रह ‘नौ रात्री’ का समूह’ होता है। इसके प्रथम पद संख्यावाची तथा द्वितीय पद प्रधान है। अत: यह द्विगु समास का उदाहरण है। सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
118. (C) जहाँ बिना कारण के भी कार्य का होना पाया जाए वह विभावना अलंकार कहलता है। जैसे- बिनु पग चलै, सुने बिनु काना । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा।
119. (A) ‘वनवास’ का सामाजिक विग्रह (वन में वास करने वाला) होता है। दोनों पदों के बीच कारक के विभक्ति चिन्हों का लोप है। अतः ऐसे समस्त पद को तत्पुरुष समास कहते हैं। सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
120. (D) वाक्य में रेखांकित शब्दों का समूह किसी व्यक्ति की ओर इशारा करता है। हम जानते हैं कि व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जीव, जन्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं। अतः संज्ञा को व्यक्त करने वाला शब्द समूह ‘संज्ञा पदबंध’ कहा जाता है। सही उत्तर विकल्प (D) होगा |
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *