बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 18.09.2022

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 18.09.2022

सामान्य हिन्दी

1. ‘मेरा छोटा भाई अमर दिल्ली जा रहा है।’ वाक्य में कौन-सा पदबंध है ?
(A) क्रिया विशेषण पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
2. ‘छन्द’ शब्द संस्कृत के किस धातु से बना है ?
(A) छिदि
(B) छद्
(C) छन्
(D) छम
3. व्यंजना भेद के अन्तर्गत आता है-
(A) आर्थी व्यंजना
(B) प्रयोजन
(C) रूढि
(D) इनमें से कोई नहीं
4. ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून ।
पानी गए न उबरे, मोती मानस चून ॥’
प्रस्तुत काव्य में शब्द शक्ति है-
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) A और B दोनों
(D) व्यंजना
5. छोटे वाक्यों को स्पष्ट करने के लिए उनका विस्तार करना …….. कहा जाता है ।
(A) संक्षिप्त वाक्य
(B) प्रत्यक्ष कथन
(C) वाक्य प्रसारण
(D) इनमें से कोई नहीं
6. ‘प्रीति नदी में पाँउ न बोरयों।’ में अलंकार है-
(A) यमक
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपमा
7. ‘पायी अपूर्व थिरता मृदु वायु न भी, मानो अचंचल विमोहित हो बनी थी । ‘
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) श्लेष
(B) यमक
(C) विभावना
(D) उत्प्रेक्षा
8. ‘कपूर’ शब्द है-
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
9. जो समास विशेषण – विशेष्य और उपमेय – उपमान से मिलकर बनते हैं, वह ……… समास कहलाते हैं ? *
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
10. स्वर संधि का उदाहरण है-
(A) सद्गति
(B) संतोष
(C) विद्यालय
(D) निर्मल
11. किसी वर्णिक छन्द के प्रत्येक चरण में 2 नगण, भगण, तथा 2 यगण के क्रम में कुल 15 होते हैं। उसे कौन-सा छन्द कहते हैं ?
(A) वंशस्थ
(B) उपेंद्रवज्रा
(C) मालिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
12. आचार्य भरत ने किस रस को नाट्य प्रयोग में स्वीकार नहीं किया है ?
(A) शान्त
(B) भयानक
(C) करूण
(D) अद्भुत
13. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसका धर्म है कि वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे । वह अपने सुख-दुख के साथ दूसरों के सुख-दुख की ओर भी ध्यान दे। अपने स्वार्थ को छोड़कर दूसरों के हित की भी सोंचे। अपना स्वार्थ सिद्ध करना मानवता नहीं है। ‘परहित’ ही सच्ची मानवता है । यही सच्चा धर्म है । मनुष्य अपनी क्षमता या सामर्थ्य के अनुसार परहित कर सकता है। वह मन से, धन से या तन से अथवा तीनों से दूसरों की भलाई कर सकता है। दूसरों के प्रति सच्ची सहानुभूति रखना भी परहित है । किसी को संकट से बचाना, किसी को कुमार्ग से हटाना, किसी दुखी और निराश व्यक्ति को सांत्वना देना भी परहित के ही अंतर्गत आता है । भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की तपस्या में बाधा डालने वाले राक्षसों का संहार किया । ईसा मसीह ने लोगों का उत्थान किया, सम्राट अशोक ने स्थान-स्थान पर कुएँ, तालाब आदि खुदवाकर जनता का उपकार किया। यही मानवता का प्रमुख धर्म है ।
‘सुख – दुख’ कौन समास है ?
(A) द्विगु समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) कर्मधारय समास
14. ‘गोपी पद पंकज पावन कि रज जामे सिर भीजे’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) रूपक
(D) A और C दोनों
15. ‘एक म्यान में दो तलवारें कभी नहीं रह सकती हैं’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) दृष्टांत
(B) श्लेष
(C) प्रश्न
(D) अनुप्रास
16. वाच्य के प्रयोग में सबसे ज्यादा किसका प्रयोग होता है ?
(A) विशेषण
(B) क्रिया
(C) क्रिया विशेषण
(D) सर्वनाम
17. ‘चतुरानन’ में कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव
18. ‘आजकल कहाँ गए थे?’ किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) निषेधवाचक वाक्य
(B) इच्छावाचक वाक्य
(C) प्रश्नवाचक वाक्य
(D) संकेतवाचक वाक्य
19. किस अलंकार में समान धर्म का होना अनिवार्य है ?
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) मानवीकरण
20. ‘महौजस्वी’ का ‘संधि-विच्छेद है–
(A) महा + ओजस्वी
(B) महौ + जस्वी
(C) म + हौजस्वी
(D) महौज + स्वी
21. इनमें से कौन – सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) मैं इस विषय में अपने विचार पहले प्रकट कर चुका हूँ ।
(B) शिकारी ने शेर पर गोली चलाई पर वह बच निकला ।
(C) जाता वह बाजार है ।
(D) मैंने उसे बुलाया और कहा ।
22. जहाँ उपमेय तथा उपमान में अभेद आरोप हो, उसे कौन-सा अलंकार कहा जाता है ?
(A) उपमा अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) अनुप्रास
(D) रूपक अलंकार
23. ‘ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात |
ज्योति जगमग कंध भार हिन्द को सम्हारे है || ‘
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विरोधाभास
(B) रूपक
(C) विभावना
(D) यमक
24. ‘जी चुराना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) काम में मन लगाना
(B) बहुत काम करना
(C) काम से भागना
(D) काम पूरा करना
25. ‘चादर से बाहर पैर पसारना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
(A) चादर ओढ़कर सोना
(B) चादर से पैर ढकना
(C) कंजूस होना
(D) आय से अधिक व्यय करना
26. जब एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और उसका अर्थ हर बार भिन्न-भिन्न हो, कौन-सा अलंकार कहलाता है ?
(A) अतिश्योक्ति अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) रूपक अलंकार
27. निम्नलिखित में से कौन काव्य का गुण नहीं है ?
(A) प्रसाद गुण
(B) ओज गुण
(C) माधुर्य गुण
(D) छन्द
28. ‘भोजनालय’ किस संधि का उदाहरण है ?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण् संधि
29. इनमें से कौन – सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) मुझे तुम्हारी बातें सुननी पड़ी।
(B) बेटी पराए घर का धन होती है।
(C) भारत में अनेकों राज्य है ।
(D) प्रत्येक वृक्ष फल नहीं देता है।
30. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) नदियाँ बह रही हैं।
(B) तारा निकल आए ।
(C) माली ने सब पेड़ काट डाला ।
(D) अभ्यास करते ही रहने से हम शुद्ध हिन्दी बोल सकता हैं |

GENERAL ENGLISH

31. Pick out the Non-finite verb/verbs in the sentence given below.
I saw the storm approaching.
(A) saw
(B) storm
(C) I
(D) approaching
32. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Pros and cons
(A) Advantages and disadvantages
(B) High and low
(C) Bright and low
(D) Poor, but honest
33. Fill up the blank with the correct option.
Slow and steady ……… the race.
(A) wins
(B) win
(C) won
(D) winning
34. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
I couldn’t stand my teachers, however, I ………. never tell them.
(A) will
(B) can
(C) would
(D) have
35. Fill up the blank, with the correct option.
I am fond………. music.
(A) off
(B) of
(C) at
(D) for
36. Fill up the blank with the correct option. 
A bunch of flowers ………. nice.
(A) is looked
(B) looks
(C) have looked
(D) were looking
37. Fill in the blank with correct cohesive device.
The rhino in Africa is threatened with extinction; ……….., many species of gorilla are also endangered.
(A) consequently
(B) nevertheless
(C) similarly
(D) so
38. Which of the following word has the correct punctuation mark?
(A) Non-violence
(B) Non-Indian
(C) Vice-president
(D) All
39. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If I were you, I ………. listen to your parents.
(A) shall
(B) should
(C) will
(D) have
40. Choose the correct option to complete ‘ following sentence.
You can come with us if you are ready; ………., you will have to ride the bus.
(A) nevertheless
(B) similarly
(C) moreover
(D) otherwise
41. Fill up the blank with the correct option.
The rich…….. not always happy.
(A) is
(B) are
(C) has
(D) have
42. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If I had known that you were coming, I …….. a cake.
(A) will bake
(B) would bake
(C) will have bake
(D) would have baked
43. By the time she was fifteen, she ………. a beautiful singer.
(A) shall become
(B) become
(C) had become
(D) has becoming
44. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
To be in the same boat
(A) To make a voyage together
(B) To be in the same difficult situation
(C) To study in the same class
(D) To live in the same colony
45. Identify the Passive Voice of the given sentence.
I saw him yesterday.
(A) You have been seen yesterday.
(B) You had been seen yesterday by me.
(C) He was seen by me yesterday.
(D) You were being seen yesterday.
46. Fill up the blank, with the correct option.
It is ……… eight o’clock.
(A) about
(B) at
(C) on
(D) for
47. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
He is helping his mother.
(A) Mother is being helped by him.
(B) His mother is helped by him.
(C) His mother is being helped by him.
(D) His mother has been helped by him.
48. Complete the sentence using appropriate option.
Back to my native country, I ………. a smartphone 
(A) did not have
(B) do not have
(C) did not had
(D) do not had
49. Fill up the blank, with correct option.
She gave him her answer, No (….)
(A) :
(B) ;
(C) ?
(D) !
50. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
‘Sheeba is very kind to animals’, said Leena. Leena ……… that Sheeba was very kind to animals.
(A) tells her
(B) says her
(C) told us
(D) asked them
51. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Drop in
(A) To fall accidently
(B) To be normal
(C) To explain biefly
(D) To visit casually
52. Pick out the Non-finite verb/verbs in the sentence given below.
She is looking for another job.
(A) She
(B) looking
(C) another
(D) job
53. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct speech to Indirect speech.
“I am living in London now’, he said. He said that………. living in London now.
(A) I was
(B) he was
(C) she was
(D) they were
54. Identify the tense used in the sentence.
‘While he was in the military, he regularly wrote to me.’
(A) Past Indefinite Tense
(B) Past Perfect Tense
(C) Present Indefinite
(D) Past Perfect Continuous Tense
55. The [-] symbol is called
(A) Colon
(B) Semicolon
(C) Comma
(D) Hyphen

गणित

56. रैखिक समीकरण x + y = 10 का आलेख होगा –
(A) उदग्र रेखा
(B) क्षैतिज रेखा
(C) सरल रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
57.
की माध्यिका 4 हो तथा x > 0, तब x = ……….
(A) 8
(B) 10
(C) 6
(D) 7
58. यदि (0, 0), (3, √3) तथा ( 3, p) एक समबाहु त्रिभुज बनाते हैं, तो p = ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) (3√3, – √3)
59. यदि 2x + 3y = 13 तथा 4x – y = 5 हो, तो x, y के मान-
(A) (2, 3)
(B) (3, 4)
(C) (4, 2)
(D) (3, 5)
60. यदि tan 2α = तो धनात्मक मान हेतु tan α = ?
(A) 1/3
(B) -3
(C) +2
(D) 3
61. यदि एक समचतुर्भुज के विकर्ण 24 dm और 10 dm हैं, तो समचतुर्भुज का परिमाप होगा-
(A) 68 dm
(B) 60 dm
(C) 52 dm
(D) 50 dm
62. 5, 15 और 20 के ल.स. और म.स. का अनुपात है-
(A) 3 : 5
(B) 1 : 8
(C) 8 : 3
(D) 12 : 1
63. यूक्लिड ने विशिष्ट रूप से ज्यामिति से संबंधित कल्पनाओं को कहा-
(A) अभिधारणा
(B) अभिगृहीत
(C) उपपत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
64. निम्न में से क्या निकालने के लिए संचयी बारंबारता सारणी की आवश्यकता है ? 
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) बहुलक
(D) इनमें से कोई नहीं
65. त्रिज्या 10.5 सेमी. और त्रिज्याखंड कोण 60° वाले त्रिज्याखंड का परिमाप है-
(A) 32 सेमी.
(B) 23 सेमी.
(C) 41 सेमी.
(D) 11 सेमी.
66. बिन्दु (2√3, – 2√3 ) किस पाद में स्थित है ?
(A) प्रथम पाद
(B) द्वितीय पाद
(C) तृतीय पाद
(D) चतुर्थ पाद
67. √3 tan10° + √3 tan 20° + tan 10° tan 20° का मान क्या होगा ?
(A) 0
(B) 1/3
(C) 1
(D) 2
68. यदि √3 tan θ = 2sin θ है, तो sin2θ – cos2θ का मान क्या होगा ?
(A) 0
(B) 1/2
(C) 1/3
(D) 1
69. यदि एक आयत के प्रत्येक आयाम में 100% की वृद्धि की जाती है, तो क्षेत्रफल में वृद्धि …… होती है ।
(A) 100%
(B) 200%
(C) 300%
(D) 400%
70. यदि व्यंजक 4x – 3y का भुज प्रथम पाँच प्राकृत संख्याओं का माध्य तथा कोटि प्रथम पाँच पूर्ण संख्याओं की माध्यिका हो, तो दिए गए व्यंजक को हल करने पर प्राप्त मान-
(A) 6
(B) 8
(C) 16
(D) 12
71. किसी सममित आवृत्ति वितरण लिए होता है-
(A) माध्य < बहुलक < माध्यक
(B) माध्य > बहुलक > माध्यक
(C) माध्य = बहुलक = माध्यक
(D) बहुलक = 1/2 (माध्य + माध्यक )
72. निम्नलिखित में कौन-से भिन्न का दशमलव प्रसार शीत होगा ?
73. यदि युगपत समीकरण निकाय का अनगिनत हल हो, तो वह समीकरण निकाय कहलाता है-
(A) आश्रित
(B) विरोधी
(C) अविरोधी
(D) इनमें से कोई नहीं
74. किन्हीं दो प्रतिच्छेदी रेखाओं के लिए उभयनिष्ठ बिन्दुओं की संख्या है –
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) अनंत
75. यदि a + b = 5 है, तब a + b + c = 5 + c. यूक्लिड का वह अभिगृहीत जो इस कथन की व्याख्या करता है-
(A) तीसरा अभिगृहीत
(B) दूसरा अभिगृहीत
(C) पहला अभिगृहीत
(D) चौथा अभिगृहीत
76. बिन्दुओं A(3,4) एवं B ( – 5,4) को मिलानेवाली रेखा AB के लिए निम्नलिखित में कौन सत्य है ?
(A) AB ⊥ x- अक्ष
(B) AB ⊥ y-अक्ष
(C) AB || y-अक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
77. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 240 सेमी. 2 और एक विकर्ण 16 सेमी. है। दूसरा विकर्ण ज्ञात कीजिए ।
(A) 16 सेमी.
(B) 20 सेमी.
(C) 30 सेमी.
(D) 36 सेमी.
78. नीचे दी गई आकृति से ΔBDE के सभी कोणों को ज्ञात करें ।
(A) 60°, 70°, 90°
(B) 50°, 60°, 70°
(D) 60°, 70°, 80°
(C) 70°, 80°, 50°
79. निम्नांकित आकृति में, यदि AC || QR है, तो y = ?
(A) 70°
(B) 60°
(C) 50°
(D) 100°
80. यदि a = 23 × 3, b = 2 × 32 × 5, c = 3 × 5n तथा LCM (a, b, c) = 23 × 32 × 5 तो n बराबर है-
(A) 1
(B) 3
(C) 0
(D) 4
81. एक कैमरा 2500 रु. के तुरंत भुगतान तथा 3 माह पश्चात् 2100 रु. की किस्त पर बेचा जा रहा है । यदि लिए गए ब्याज की दर 20% वार्षिक है, तो कैमरे का नकद मूल्य ज्ञात करें ।
(A) 4500 रु.
(B) 4600 रु.
(C) 4700रु.
(D) 4400रु.
82. किन्हीं दो भिन्न बिन्दुओं से होकर कितनी सरल रेखाएँ खींची जा सकती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनंत
83. 400 रु. अंकित मूल्य के एक खिलौना गाड़ी को 8% के दो क्रमिक बट्टे पर बेचा गया। यदि दुकान 16% की अकेली बट्टा की घोषणा करे, तो यह उससे होने वाली हानि होगी-
(A) 2.56 रु.
(B) 4 रु.
(C) 3.25 रु.
(D) 5 रु.
84. यदि समीकरण निकाय 2x + 3y = 5 एवं 4x + ky = 10 के अनगिनत हल हों, तो k का मान होगा-
(A) 2
(B) 6
(C) 3
(D) 1

विज्ञान

86. निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?
(A) हल्दी
(B) मिथाइल ऑरेंज
(C) फिनॉलफ्थैलीन
(D) मूली
87. जब 1 न्यूटन का बल किसी 1 किग्रा. द्रव्यमान की वस्तु पर लगाया जाता है, तो वह वस्तु में कितना का त्वरण उत्पन्न करता है ?
(A) 1 मी.
(B) 1 नी./से.
(C) 1 मी./से.2
(D) 1 मी./से.
88. एक तत्व जिसकी परमाणु संख्या 15 है, उसके संबंध में निम्नलिखित में कौन कथन सही है ?
(A) तत्व वर्ग 15 का है
(B) तत्व की संयोजकता 3 है
(C) तत्व अधातु है
(D) उपर्युक्त सभी
89. किंगडम मोनेरा में शामिल है-
(A) बैक्टीरिया
(B) डाइनोफ्लैगलेट्स
(C) स्लाइम मोल्ड्स
(D) यूग्लेनोइड्स
90. दो अलग-अलग धातुओं से बने गोलों को पानी में डूबाने पर दोनों समान उत्प्लावन बल का अनुभव करते हैं, तब दोनों गोलों का समान होगा-
(A) आयतन
(B) द्रव्यमान
(C) घनत्व
(D) हवा में वजन
91. LPG में कौन-सा हाइड्रोकार्बन मौजूद होता है ?
(A) प्रोपेन
(B) n – ब्यूटेन
(C) आइसो – ब्यूटेन
(D) ये सभी
92. 100 watt का विद्युत से जोड़ा जाता है। बल्ब 250 V के विद्युत मेन बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा-
(A) 0.1 ऐम्पियर
(B) 0.4 ऐम्पियर
(C) 2.5 ऐम्पियर
(D) 10 ऐम्पियर
93. इंजेक्शन देने के पूर्व डॉक्टर स्प्रिट लगाते हैं, स्प्रिट लगाते समय हमारी त्वचा बहुत ठंढक महसूस करता है, क्योंकि-
(A) स्प्रिट कम तापमान पर है।
(B) स्प्रिंट हमारे शरीर से ताप पाकर वाष्पीकृत हो जाता है।
(C) त्वचा में मौजूदा बैक्टीरिया को स्प्रिट नष्ट कर देता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
94. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बलयाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
95. एक हॉल का फर्श 8 मी. लम्ब तथा 6 मी. चौड़ा है। एक चींटी इसके एक कोने से विकर्णतः सम्मुख दूसरे कोने तक जाए, तो चींटी का विस्थापन होगा-
(A) 6 मी.
(B) 8 मी.
(C) 15 मी.
(D) 10 मी.
96. ओजोन परत में छेद होने के कारण मानव शरीर का कौन-सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है ?
(A) दिमाग
(B) हृदय
(C) किडनी
(D) त्वचा
97. मूलांकुर के अलावा पौधे के किसी अन्य भाग से विकसित होने वाली जड़ें क्या कहलाती हैं ?
(A) तंतुमय मूल
(B) साहसी / अपस्थानिक जड़
(C) एपिकौल
(D) एपिफिलस
98. परमाणु के बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या होती है-
(A) कोर इलेक्ट्रॉन
(B) संयोजकता
(C) संयोजी इलेक्ट्रॉन
(D) युग्म इलेक्ट्रॉन
99. एक मीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है। इसका अल्पतमांक है-
(A) 0.1 A
(B) 0.01 A
(C) 0.2 A
(D) 0.02 A
100. कोशिका का आयतन बढ़ जाता है, अगर बाह्य विलयन हो-
(A) हाइपरटोनिक
(B) हाइपोटोनिक
(C) आइसोटोनिक
(D) कोशिका द्रव से गाढ़ा
101. पौधों के नस्लों में सुधार करने का लक्ष्य, उत्पादित करना है-
(A) रोग-मुक्त प्रजातियाँ
(B) अधिक उपज देने वाली प्रजातियाँ
(C) शीघ्र परिपक्व होने वाली प्रजातियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
102. प्रोकैरियोटिक जीनोम में होता है-
(A) हिस्टोन के बिना डीएनए
(B) आरएनए
(C) हिस्टोन के साथ डीएनए
(D) केवल हिस्टोन
103. स्ट्रैटम जरमिनेटिभम किस प्रकार के उपकला का एक उदाहरण है ?
(A) क्यूबॉइडल एपिथेलियम
(B) सिलिअटेड एपिथेलियम
(C) स्तंभकार उपकला
(D) पपड़ीदार उपकला
104. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाश्म ऊर्जा है ?
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) थर्मल ऊर्जा
(D) बायो गैस
105. एड्स एक घातक बीमारी है जो ………. द्वारा होती है ।
(A) प्रोटोजोआ
(B) एक कवक
(C) एक जीवाणु
(D) एक विषाणु

सामाजिक अध्ययन

106. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल बाजरे ग्रुप का नहीं है ?
(A) ज्वार
(B) मक्का
(C) रागी
(D) बाजरा
107. भारत में रेल – परिचालन की शुरूआत कब हुई थी ?
(A) 1835 में
(B) 1843 में
(C) 1853 में
(D) 1953 में
108. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई ?
(A) 1953 में
(B) 1954 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में
109. नाजी पार्टी का प्रतीक चिह्न क्या था ?
(A) लाल झंडा
(B) स्वास्तिक
(C) ब्लैक शर्ट
(D) कबूतर
110. भारत के संविधान में निम्नलिखित में कौन समानता के अधिकार में शामिल नहीं है ?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(C) रोजगार के अवसर की समानता
(D) आर्थिक बराबरी
111. किस संधि के द्वारा अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम को मान्यता मिली ?
(A) पेरिस की संधि
(B) विलाफ्रेंका की संधि
(C) न्यूली की संधि
(D) सेब्रे की संधि
112. भारत में सम्प्रभू कौन है ?
(A) संसद
(B) जनता
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
113. ‘तारीख-ए-दाऊदी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) अब्दुल्लाह
(B) मेगास्थनीज
(C) ख्वाजा नियामतुल्ला
(D) दुर्गाचरण राय
114. L. P.G का पूरा नाम क्या है ?
(A) लिक्विड प्लेन गैस
(B) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(C) लाइट पेट्रोल गैस
(D) लिक्विफाइड प्लेन गैस
115. बिहार में सर्वप्रथम नगर-निगम की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) आरा
(B) पटना
(C) गया
(D) मोतिहारी
116. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कुल क्षेत्रफल का सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र है ?
(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) सिक्किम
(D) तमिलनाडु
117. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत में ही पाया जाता है ?
(A) घड़ियाल
(B) गंगा डॉलफिन
(C) व्हेल
(D) कछुआ
118. ……. का मानना था कि राज्य और समाज के स्थापित, पारंपरिक संस्थानों को संरक्षित किया जाना चाहिए ।
(A) कंजर्वेटिव
(B) लिबरल
(C) डेमोक्रेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
119. कुद्रेमुख एक महत्वपूर्ण लौह अयस्क खदान है-
(A) केरल का
(B) मध्य प्रदेश का
(C) कर्नाटक का
(D) आंध्र प्रदेश का
120. भारतीय संविधान की किस धारा के अंतर्गत आदिवासियों को कमजोर वर्ग का स्थान दिया गया है ?
(A) 342
(B) 333
(C) 341
(D) 332
121. सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लाला लाजपत राय
(D) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
122. भारत में नीति आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 15 अक्टूबर, 1991
(B) 15 सितंबर, 1950
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) 1 जनवरी, 1916
123. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से कब हटाया गया ?
 (A) 1976 में
(B) 1978 में
(C) 1971 में
(D) 1977 में
124. विश्व में सबसे अधिक वर्षा किस स्थान पर होती है ?
(A) सिलचर
(B) चेरापुंजी
(C) मौसिनराम
(D) गुवाहाटी
125. खनिज और जीवाश्म ईंधन गैर-नवीकरणीय संसाधनों के उदाहरण हैं जो उनके गठन के लिए …… लेते हैं।
(A) सैकड़ों वर्ष
(B) हजारों वर्ष
(C) लाखों वर्ष
(D) केवल एक वर्ष

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

126. इस श्रृंखला को देखें: 53, 53, 40, 40, 27, 27, ………. आगे कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
(A) 13
(B) 14
(C) 52
(D) 53
127. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और एक कारण दिया गया है। उनके लिए सही विकल्प का चुनाव किया जाए ।
कथन: पेड़-पौधे स्वपोषी (Autotrouph) होते हैं।
कारण : जंतु, पौधों पर आश्रित होते हैं।
(A) यदि कथन और कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन की उचित व्याख्या कर रहा है।
(B) यदि कथन एवं कारण दोनों सत्य हैं और कारण, कथन का उचित व्याख्या नहीं कर रहा है।
(C) यदि कथन सत्य है, लेकिन कारण असत्य है।
(D) यदि कथन एवं कारण दोनों असत्य हैं।
128. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें ।
मोर : भारत : : सफेद भालू : ?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) अमेरिका
129. एक व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर 3 किमी. यात्रा करता है, बायीं ओर घूम जाता है और 5 किमी. चलता है और फिर दायीं ओर घूमने के बाद 5 किमी. चलता है। यात्रा करते हुए वह कुल कितनी दूरी तय करता है ?
(A) 12 किमी.
(B) 13 किमी.
(C) 14 किमी.
(D) 15 किमी.
130. दिए गए संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आयेगी ?
748, 737, 715, 682, 638, ?
(A) 583
(B) 483
(C) 683
(D) 656
131. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद कार्रवाई के दो पाठ्यक्रम I और II हैं। आपको कथन में दी गई हर बात को सत्य मानना है, फिर तय करें कि सुझाए गए दो कार्यों में से कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। सही विकल्प चुनें ।
कथन : विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन ने पुस्तकालय से पुस्तकों की चोरी के मामले की रिपोर्ट की है ।
कार्यवाही :
I. पुस्तकालय में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जाएं ।
II. खोई हुई किताबों के बदले नई किताबें लाने हेतु सभी छात्रों पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए।
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) केवल I या II
(D) न तो I और न ही II
132. यदि + का अर्थ है ÷, – का अर्थ × है, × का अर्थ – है और ÷ का अर्थ + है, तो इस आधार पर प्रश्न का उत्तर दें ।
352 + 16 – 5 × 110 = ?
(A) 110
(B) 0
(C) 20
(D) 220
133. ” नीचे दिए गए प्रश्नों का दावा और कारण है, सही विकल्प चुनें “
एक पिता ने अपने बेटे से कहा 8 से 7 गुणा परिणाम क्या होगा ? बेटे ने उत्तर दिया 58, पिता ने बेटे की पीठ थपथपाई और चॉकलेट थमा दी । परंतु पड़ोसी ने कहा 8 को 7 से गुणा करने पर 56 आता है, 58 नहीं तो पिता ने उत्तर दिया-
I. वह मेरा बैठा है और मैं उसे चॉकलेट दे रहा हूँ। 
II. वह सुधार रहा है, कल उसने कहा था कि 68 होता है ।
(A) केवल कथन I उपयुक्त है ।
(B) केवल कथन II उपयुक्त है ।
(C) दोनों कथन I और II उपयुक्त हैं ।
(D) दोनों कथन I और II उपयुक्त नहीं हैं ।
134. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम तत्त्व को ज्ञात कीजिए ।
(A) आल्पस
(B) एण्डीज
(C) माउण्ट एवरेस्ट
(D) कलीमंजारो
135. नीचे एक परिस्थिति दी गई है और उसके साथ एक प्रश्न भी दिया गया है। परिस्थिति के आलोक में दिए गए विकल्प में से सही विकल्प का चुनाव किया जाय ।
दीपावली के समय पटाखा जलाते समय एक बच्चे का हाथ जल जाता है, तब आप क्या करेंगे ?
(A) आप बच्चे का हाथ लेकर पानी में डुबाएंगे ।
(B) हाथ को डिटॉल से धो देंगे ।
(C) डॉक्टर को बुलाने के लिए कहेंगे ।
(D) जले हुए जगह पर दवाई लगाएँगें ।
136. कई दोस्तों ने पिकनिक पर जाने का फैसला किया और खाने की चीजों पर 96 रुपये खर्च करने की योजना बनाई। इनमें से चार नहीं आए, नतीजतन, शेष लोगों को 4 रुपये का अतिरिक्त योगदान देना पड़ा । पिकनिक में शामिल होने वालों की संख्या थी-
(A) 96
(B) 100
(C) 84
(D) 24
137. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, जिसके बाद दो धारणाएँ (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और तय करना है कि कौन-सी धारणा कथन में निहित है। सही विकल्प चुनें।
कथन: कम्प्यूटर की शिक्षा स्कूल से ही शुरू करनी चाहिये ।
धारणाएँ :
(i) कम्प्यूटर सीखना आसान है।
(ii) कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने पर नौकरी आसानी से मिल जाती है।
(A) केवल (i) निहित है।
(B) केवल (ii) निहित है।
(C) न (i) ना (ii) निहित है।
(D) (i) और (ii) दोनों निहित हैं।
138. सभी निष्कर्षों को पढ़कर तय करें कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों के अनुसार सत्य है।
कथन : कुछ फूल फल हैं ।
           सभी फल आम हैं |
निष्कर्ष : I. सभी आम फूल हैं ।
II. कुछ आम फूल हैं I
(A) निष्कर्ष I सही है
(B) निष्कर्ष II सही है
(C) निष्कर्ष I एवं II दोनों गलत हैं
(D) निष्कर्ष I या II सही है
139. इसमें एक कथन एवं दो निष्कर्ष होते हैं। दिया गया कथन सर्वमान्य मान्यताओं एवं अवधारणाओं के विपरीत होने के बावजूद उसे सत्य मानकर उन निष्कर्ष / निष्कर्षो की पहचान करनी होती है, जो कथन तर्कसंगत रूप से निकलता प्रत्येक प्रश्न के निम्न में से कोई सही विकल्प हो सकता है ।
कथन : सूर्य प्रकाश का स्रोत है।
निष्कर्ष :
I. चंद्रमा प्रकाश का स्रोत नहीं है।
II. प्रकाश का केवल एक स्रोत है।
(A) केवल (I)
(B) केवल (II)
(C) या तो (I) या (II)
(D) न तो (I) और न ही (II)
140. वर्णमाला में दायें से 8वें तथा 22वें अक्षर के मध्य में कौन-सा अक्षर होगा ?
(A) L
(B) O
(C) M
(D) N
141. एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए सुरेश ने कहा, “वह मेरे पितामह के एकमात्र बेटे की एकमात्र पुत्री है” । सुरेश उस तस्वीर से कैसे सम्बन्धित है ?
(A) बहन
(B) भाई
(C) माँ
(D) भतीजा
142. किसी सांकेतिक भाषा में KAVERI को VAKIRE लिखा जाता है, तो उसी भाषा में MYSORE को क्या लिखेंगे ?
(A) EROSYM
(B) SYMROE
(C) SYMERO
(D) SYMEOR
143. निर्देश: प्रश्न के लिए
उम्मीदवार को –
ए. कम से कम 65% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए ।
बी. 1.1.2016 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
सी. चयन परीक्षा कम से कम 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
डी. 50,000 रुपये की जमा राशि का भुगतान करने के लिए तैयार रहें जो प्रशिक्षण पूरा होने पर वापस किया जाना है।
हालाँकि, यदि उपरोक्त सभी मानदंड –
I. उपरोक्त (ए) को छोड़कर, संतुष्ट हैं, लेकिन पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और पिछले 7 सेमेस्टर में 75% अंक प्राप्त किए हैं, तो मामला कंपनी के वीपी के पास भेजा जाएगा ।
II. ऊपर (डी) पर, लेकिन इस क्षेत्र में एक वर्ष से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है, मामला कंपनी के जीएम को भेजा जा सकता है।
सौम्या एनआईटी से सिविल इंजीनियर हैं और उन्होंने 90% अंक प्राप्त किए हैं। उनकी उम्र 25 वर्ष है और चयन परीक्षा में उनका स्कोर 85% है । वह 50000 रुपये की जमानत राशि जमा करने को तैयार है ।
(A) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है।
(B) यदि मामला महाप्रबंधक को भेजा जाना है।
(C) यदि मामला वीपी को भेजा जाना है।
(D) यदि प्रदान किया गया डेटा कोई निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है।
144. लापता संख्या का पता लगाएं ।
1, 2, 6, 24, 120, ?
(A) 680
(B) 582
(C) 720
(D) 500
145. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है, जिसके बाद दो तर्क (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कौन – सा तर्क ‘मजबूत’ तर्क है और कौन-सा ‘कमजोर’ तर्क है। उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन: बिजली की आपूर्ति की आवश्यकता को कम करने के लिये हर घर को सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिये ।
तर्क :
(i) हौं, इससे हमारे स्रोतों का संरक्षण होगा और यह पर्यावरण अनुकूलता को बढ़ावा देगा |
(ii) नहीं, पैनल महंगे हैं और सभी घर इसे सब्सिडी के बिना नहीं खरीद सकते हैं।
(A) तर्क (i) और (ii) दोनों प्रबल हैं।
(B) ना तो (i) और ना (ii) प्रबल हैं।
(C) केवल तर्क (i) प्रबल है।
(D) केवल तर्क (ii) प्रबल है।
146. निम्नलिखित संख्याओं की शृंखला में ऐसे कितने 6 हैं जिनके पहले 7 है, लेकिन ठीक बाद में 9 नहीं है ?
6 7 9 5 6 9 7 6 8 7 6 7 8 6 9 4 6 7 7 6 9 5 7 6 3
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
147. निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों का कौन-सा एक सेट, जब दी गई अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखा जाता है, तो उसे पूरा करेगा ?
b_d_ed_b_c.
(A) c e d b c
(B) c e c b d
(C) c e a b c
(D) c e c d b
148. दो कथनों को पढ़कर तय करें कि कौन-सा विकल्प दोनों कथनों के बीच संबंध बताता है ।
I. सरकार ने सार्वजनिक वाहनों का रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है।
II. टैक्सी चालकों के यूनियन ने अनिश्चित समय तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी है ।
(A) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है ।
(B) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है ।
(C) यदि दोनों कथन I एवं II स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं।
(D) यदि दोनों कथन I एवं II किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं 1
149. तहसील, जिला एवं गाँव के बीच के संबंध को कौन-सी आकृति प्रदर्शित करती है ?
150. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष (i) और (ii) दिए गए हैं। आपको दिए गए दो कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए दो कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है । सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
कथन: कुछ खिलाड़ी गायक हैं।
सभी खिलाड़ी लम्बे हैं ।
निष्कर्ष :
(i) कुछ गायक खिलाड़ी हैं ।
(ii) कुछ गायक लम्बे हैं।
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) या (i) या (ii)
(D) (i) और (ii) दोनों

व्याख्या सहित उत्तर

1. (C) ‘मेरा छोटा भाई अमर दिल्ली जा रहा है।’ वाक्य में संज्ञा पदबंध है। वाक्य में संज्ञा का काम करने वाला पदसमूह को ‘संज्ञा पदबंध’ कहते हैं। यहाँ ‘दिल्ली जा रहा मेरा छोटा भाई अमर (संज्ञा पदबंध) है।
2. (A) महर्षि पाणिनि के अनुसार छंद ‘चदि’ धातु से निकला है, जबकि यास्क के निरुक्त में ‘छंद’ की व्युत्पत्ति ‘छिदि’ धातु से हुई है।
3. (A) व्यंजना (शब्द – शक्ति) के दो भेद हैं- (1) शाब्दी व्यंजना, (2) आर्थी व्यंजना अतः यहाँ आर्थी व्यंजना, व्यंजना भेद के अन्तर्गत आता है।
4. (D) ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून ।
पानी गए न उबरे, मोती मानस चून ॥ ‘
प्रस्तुत काव्य में व्यंजना शब्द शक्ति है । अभिघा तथा लक्षणा शब्द-शक्ति द्वारा अर्थ बोध न होने पर जिस शक्ति द्वारा व्यंग्यार्थ निकले, उसे व्यंजना शब्द शक्ति कहा जाता है। उपर्युक्त पंक्ति से रहीम संसार को यह बताना चाहते हैं कि मोती की पहचान उसके चमक से होती है, आटे का अस्तित्व पानी से होता है तथा मनुष्य का मूल्य उनकी विनम्रता से होती है। यहाँ पानी की आवृत्ति तीन बार हुई है, अतः यहाँ श्लेष अलंकार भी है।
5. (C) छोटे वाक्यों को स्पष्ट करने के लिए उनका विस्तार करना वाक्य प्रसारण कहा जाता है।
6. (B) ‘प्रीति नदी में पाँउ न बोरयों ।’ में रूपक अलंकार है। इस अलंकार में उपमान और उपमेय में कोई अंतर नहीं होता है । पंक्ति का आशय है कि प्रेम रूपी नदी में पैर न डुबोना अर्थात् किसी से प्रेम न करना और प्रेम का महत्व न समझना । इसमें प्रीति रूपी नदी में पैर देने के लिए मना किया गया है। इसमें प्रीति (उपमेय) पर नदी ( उपमान) को आरोपित किया गया है।
7. (D) ‘पायी अपूर्व थिरता मृदु वायु न भी, मानो अचंचल विमोहित हो बनी थी।’ इस पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है । उपमेय में उपमान की संभावना को ‘उत्प्रेक्षा अलंकार’ कहते हैं । उत्प्रेक्षा अलंकार ‘मानो, जानो, मनु, जनु आदि शब्दों के प्रयोग से पहचाना जा सकता है । यहाँ भी पंक्ति में मानो का प्रयोग – ‘मानो अचंचल विमोहित हो बनी थी’ किया गया है।
8. (B) उन शब्दों को तद्भव कहते हैं, जो संस्कृत से ही लिए गए हैं, परंतु हिंदी में आने पर जिनका रूप बदल गया है। कर्पूर (संस्कृत) का हिन्दी में ‘कपूर’ होता है।
9. (B) जो समास विशेषण- विशेष्य और उपमेय-उपमान से मिलकर बनते हैं, वह कर्मधारय समास कहलाते हैं इस समास में पहला पद विशेषण होता है और दूसरा विशेष्य । जैसे – महान राजा = महाराजा, परम आत्मा = परमात्मा आदि ।
10. (C) दो स्वरों के मेल से जो संधि या वर्ण- परिवर्तन होता है, उसे ‘स्वर – संधि’ कहते हैं। स्वर संधि का उदाहरण ‘विद्यालय’ है, जिसका संधि-विच्छेद ‘विद्या + आलय’, दीर्घ स्वर संधि है। यहाँ आ + आ = ‘आ’ हो जाता है।
11. (C) मालिनी वर्णिक छंद के प्रत्येक चरण में 15 वर्ण होते हैं। इसका क्रम- नगण, नगण, भगण, यगण, यगण यानी 2 नगण, 1 भगण तथा 2 यगण (।।।,।।।, ऽ।।, ।ऽऽ, ।ऽऽ ) ।
12. (A) साहित्य के प्रथम आचार्य भरत ने प्रधानतः आठ रस का प्रयोग नाट्य – शास्त्र में स्वीकार किया, जो इस प्रकार हैं- शृंगार, हास्य, करूण, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स और अद्भुत । अत: इन्होंने ‘शान्त’ रस को अपने नाट्य- शास्त्र में स्वीकार नहीं किया है।
13. (B) गद्यांश में ‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसका धर्म है कि वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे। वह अपने सुख-दु:ख के साथ दूसरों के सुख-दुःख की ओर भी ध्यान दे।’ इसमें प्रयुक्त ‘सुख-दुःख’ शब्द में द्वन्द्व समास है। द्वन्द्व समास में सभी पद प्रधान होता है। जैसे- आगा-पीछा, लेन-देन, सुख-दुःख आदि हैं । यह विरोधी अर्थवाले पदों के योग से बना युग्म (द्वन्द्व समास) है।
14. (D) ‘गोपी पद पंकज पावन कि रज जामे सिर भीजे’ में ‘अनुप्रास’ तथा ‘रूपक’ दोनों अलंकार है । अनुप्रास में एक ही वर्ण (पद, पंकज, पावन) ‘प’ की आवृत्ति हो रही है। प्रस्तुत काव्य पंक्ति में गोपिकाओं के पद को कमल का रूप दिया गया है । गोपिकाओं के पावन कमल रूपी पद के रज से सभी सिंचित हो रहे हैं। यहाँ उपमेय ‘पद’ पर उपमान ‘कमल’ को आरोपित किया गया है। अतः रूपक अलंकार है।
15. (A) एक म्यान में दो तलवारें कभी नहीं रह सकती है । ‘ में दृष्टांत अलंकार है । जहाँ उपमेय-उपमान में बिंब – प्रतिबिंब भाव वर्णित हो, वहाँ ‘दृष्टांत अलंकार’ होता है। इसमें दो स्वतंत्र वाक्य रहते हैं- एक उपमेय और दूसरा उपमान वाक्य | दोनों वाक्यों में एक ही बात को भिन्न शब्दों के द्वारा कहा जाता है।
16. (B) वाच्य में क्रिया के लिंग, वचन तथा पुरुष का अध्ययन ‘प्रयोग’ कहलाता है। वाच्य के तीन भेद हैं- कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य, भाववाच्य । वाच्य के तीनों भेद क्रिया के रूपांतर को कहते हैं। अतः वाच्य के प्रयोग में सबसे ज्यादा क्रिया का प्रयोग होता है।
17. (C) ‘चतुरानन’ का समास विग्रह ‘चार हैं आनन जिसके अर्थात् ब्रह्माजी’, बहुव्रीहि समास है।
18. (C) ‘आजकल कहाँ गए थे?’ में वाक्य प्रश्नवाचक का उदाहरण है, क्योंकि इसमें प्रश्न पूछा गया है।
19. (A) उपमा अलंकार में समान धर्म का होना अनिवार्य है। उपमा का अर्थ है- समता, तुलना या बराबरी।
20. (A) ‘महौजस्वी’ का संधि-विच्छेद ‘महा + ओजस्वी’, वृद्धि संधि है। यहाँ आ + ओ = ‘ओ’ हो जाता है।
21. (C) यहाँ ‘जाता वह बाजार है।’ वाक्य अशुद्ध है इसके स्थान पर ‘वह बाजार जाता है।’ होगा।
22. (D) जहाँ उपमेय तथा उपमान में अभेद आरोप हो या उपमेय में उपमान के निषेध-रहित आरोप को ‘रूपक अलंकार’ कहते हैं।
जैसे –  वंदी गुरुपद पदुम-परागा ।
सुरुचि सुवास सरस अनुरागा ॥
यहाँ ‘गुरुपद’ पर ‘पदुम’ अर्थात् कमल का आरोप किया गया ।
23. (A) ‘ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात । ज्योति जगमग कंध भार हिन्द को सम्हारे है || ‘ इस पंक्ति में विरोधाभास अलंकार है। जहाँ वस्तुतः विरोध न रहने पर भी विरोध का वर्णन किया जाय, वहाँ विरोधाभास अलंकार होता है। यहाँ ‘ज्यों-ज्यों वृद्धं होत, त्यों-त्यों स्वस्थ होत जात’ में वास्तविक विरोध नहीं है!
24. (C) ‘जी चुराना’ मुहावरे का अर्थ ‘काम से भागना’ है। जैसे- वह किसी काम में जी चुराता है।
25. (D) ‘चादर से बाहर पैर पसारना’ मुहावरे का अर्थ ‘आय से अधिक व्यय करना’ होगा ।
जैसे- चादर से बाहर पैर पसारोगे तो दिक्कत में आ जाओगे ।
26. (B) जब एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और उसका अर्थ हर बार भिन्न-भिन्न हो, तो यमक अलंकार कहलाता है। जैसे-
कनक – कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय ।
उहि खाए बौरात नर, इहि पाए बौराय ॥
यहाँ पहले ‘कनक’ का अर्थ ‘ धतूरा’ और दूसरे कनक का अर्थ ‘सोना’ (स्वर्ण) होता है।
27. (D) छन्द काव्य का गुण नहीं है। अन्य सभी काव्य गुण हैं।
28. (A) ‘भोजनालय’ का संधि विच्छेद ‘भोजन + आलय दीर्घ स्वर संधि है। यहाँ ‘अ + आ’ = ‘आ’ हो जाता है।
29. (C) यहाँ ‘भारत में अनेकों राज्य है’ वाक्य अशुद्ध है। इसके स्थान पर ‘भारत में अनेक राज्य हैं’ होगा |
30. (A)
31. (D) विकल्प में approaching (Present participle) एक Non-finite verb है। अन्य विकल्पों में saw (sce का past रूप) main verb, I एक pronoun है जो subject के स्थान पर है तथा storm एक Noun है।
32. (A) Pros and cons का अर्थ है- सभी पहलू, लाभ और हानि, पक्ष और विपक्ष । विकल्प के अनुसार अर्थ है-
Advantages and disadvantages.
33. (A) Slow and steady से एक तरीका का बोध होता है! इसलिए verb singular प्रयोग होगा।
34. (C) वाक्य के पहले भाग में can’t stand के स्थान पर couldn’t stand का प्रयोग हुआ है। can’t stand का अर्थ है- नापसंद करना ( Dislike या Bear के अर्थ में) can का past form could है। इसी के अनुसार रिक्त स्थान पर would का प्रयोग उपयुक्त होगा ।
35. (B) Fond of का अर्थ है- किसी चीज को पसंद करना, किसी चीज का शौकीन होना । अतः रिक्त स्थान पर of का प्रयोग होगा ।
36. (B) Bunch एक singular Collective noun है तथा | वाक्य की बनावट है- A bunch + of + plural noun. यदि of के पहले singular Collective noun आए, तो singular verb का प्रयोग होता है | अतः रिक्त स्थान पर looks का प्रयोग होगा।
37. (C) रिक्त स्थान पर similarly का प्रयोग होगा । Similarly का अर्थ है- उसी प्रकार (In the same way)
38. (D) दिए गए तीनों विकल्पों में Hyphen [-] का प्रयोग सही है।
39. (B) यहाँ If clause में If I were you का प्रयोग हुआ है। सलाह (advice) का बोध main clause में I should/would का प्रयोग होगा । अतः I should listen to your parents का प्रयोग सही है ।
40. (D) वाक्य में संभावित परिणाम के सन्दर्भ में otherwise (अन्यथा ) का प्रयोग होगा ।
41. (B) वाक्य में The + rich (Adjective) का प्रयोग plural noun की तरह किया गया है। इसलिए इसके बाद plural noun के रूप में are का प्रयोग होगा ।
42. (D) वाक्य Conditional type 3 है। यहाँ m clause में would have baked का प्रयोग होगा।
43. (C) वाक्य में By the time + Simple past + Past Perfect आता है। अतः had become का प्रयोग होगा |
44. (B) To be in the same boat एक समान कठिन स्थिति में होना । विकल्प के अनुसार अर्थ है- To be in the same difficult situation.
45. (C) वाक्य Simple past में है। Passive में verb form होगा- was + V3
अतः वाक्य का Passive Voice है-
He was seen by me yesterday.
46. (A) यहाँ समय के सन्दर्भ में about (लगभग के अर्थ में) का प्रयोग होगा ।
47. (C) वाक्य Present Continuous Tense में है। is + being + V³ Passive verb form अतः तीसरा विकल्प सही है-
His mother is being helped by him.
48. (A) वाक्य में भूतकाल का भाव है। इसलिए did not have का प्रयोग होगा।
49. (D) क्रोध का भाव व्यक्त करने के लिए Exclamation mark का प्रयोग किया जाता है।
50. (C) Direct speech का Reporting verb Past Tense में है। इसलिए Indirect speech में विकल्प के अनुसार told us का प्रयोग होगा ।
51. (D) Drop in का अर्थ है- अनौपचारिक रूप से किसी व्यक्ति या स्थान पर जाना ।
विकल्प के अनुसार अर्थ है- To visit casually.
52. (B) विकल्प में looking एक Non-finite verb है।
53. (B) Direct speech का Reporting verb Past Tense में है। इसलिए Indirect में he was का प्रयोग होगा ।
54. (A) वाक्य के दोनों भाग में Past Indefinite का प्रयोग हुआ है।
55. (D) The [-] symbol is called Hyphen.
जैसे- Passer-by, sister-in-law, Vice-president.
56. (C) रैखिक समीकरण x + y = 10 का आलेख हमेशा सरल रेखा (straight line) होता है।
57. (B)
58. (D)
59. (A)
60. (A)
61. (C)
62. (D) 5, 15, 20 का ल.स. = 5 × 3 × 4 = 60
5, 15, 20 का म.स. = 5
अभीष्ट ल.स. : म.स. = 60 : 5 = 12 : 1
63. (A) यूक्लिड ने विशिष्ट रूप से ज्यामिति से संबंधित कल्पनाओं को अभिधारणाएँ (Postulates) कहा ।
64. (B) ग्रुप डाटा में माध्यिका निकालने हेतु संचयी बारंबारता सारणी की आवश्यकता पड़ती है।
65. (A)
66. (D)
67. (C)
68. (C)
69. (C)
70. (A)
71. (C) एक सममित आवृत्ति वितरण (symetrical frequency distribution table) में माध्य = माध्यिका = बहुलक
72. (B)
73. (C)
74. (C) किसी दो प्रतिच्छेदी रेखाओं में उभयनिष्ठ बिन्दुओं की संख्या एक होती है।
75. (B) a + b = 5
           a + b + c = 5 + c होता है।
यह कथन यूक्लिड के दूसरे अभिगृहित की व्याख्या करता है। इस अभिगृहित के अनुसार एक समीकरण में दोनों तरफ समान पद जोड़ने पर चर के मानों में कोई बदलाव नहीं होता है।
76. (B)
77. (C)
78. (B)
79. (B)
80. (A)
81. (A)
82. (A) किन्हीं दो भिन्न बिन्दुओं से सिर्फ एक सरल रेखा खींची जा सकती है।
83. (A)
84. (B)
85. (C)
86. (D)
87. (C)
88. (D)
89. (A) मोनेरा किंगडम जन्तु जगत के पाँच भागों में से एक है। इसके अंतर्गत एककोशीय जीव तथा प्रोकैरियोटिक जीवों को रखा गया है। ये सभी जीव अति सूक्ष्म प्रकृति के होते हैं। बैक्टीरिया भी मोनेरा किंगडम की श्रेणी में आते हैं।
90. (A) किसी द्रव का उत्प्लावन बल उसमें डाले गए पदार्थ के आयतन पर निर्भर करता है। अतः यदि दो वस्तुओं पर एक द्रव के अंदर समान उत्प्लावन बल लगता है, तो उसका आयतन समान होगा ।
91. (D) LPG (Liquified Petroleum Gas) में n – ब्यूटेन, आइसो – ब्यूटेन तथा प्रोपेन तीनों पाए जाते हैं, परंतु इसका प्रमुख अवयव ब्यूटेन है।
92. (B)
93. (B) डॉक्टर द्वारा सूई देते समय प्रयुक्त स्पिरिट Volatile प्रकृति के होते हैं, अतः स्पिरिट हमारे शरीर पर लगने के बाद हमारे शारिरिक ताप को अवशोषित कर वाष्पीकृत हो जाते हैं और हमें ठंड महसूस होती है।
94. (A) मानव नेत्र में उत्तल लेंस पाया जाता है। यह लेंस किसी वस्तु से आती हुई समानान्तर किरणों को Retina पर फोकस करता है।
95. (D)
96. (D) ओजोन परत में छिद्र होने के पश्चात् सूर्य की हानिकारक किरणें पृथ्वी पर पहुँचती है तथा अनेको त्वचा विकार का कारण बनती है।
97. (B) मूलांकुर के अतिरिक्त पौधों के अन्य भागों से विकसित होने वाली जड़ें अपस्थानिक जड़ें (Adventitious roots) कहलाती हैं ।
98. (C) किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या को संयोजी इलेक्ट्रॉन कहते हैं। परमाणु के आंतरिक कक्षाओं में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या को कोर इलेक्ट्रॉन कहते हैं।
99. (A)
100. (B) हाइपोटोनिक परिस्थिति में कोशिका का आंतरिक सांद्रण कोशिका के बाहर के विलयन के सांद्रण . से कम होता है, अतः कोशिका का आयतन बढ़ जाता है।
101. (D) पौधों के नस्लों में सुधार करने का प्रमुख लक्ष्य हैं-
(a) रोग मुक्त प्रजातियाँ तैयार करना
(b) शीघ्र परिपक्व होनी वाली प्रजाति तैयार करना
(c) अधिक उपज देनेवाली प्रजाति तैयार करना
अतः विकल्प (D) सही उत्तर है।
102. (A) प्रोकैरियोटिक जीनोम में हिस्टोन के बिना DNA उपस्थित होता है।
103. (C) मानव त्वचा अनेक परतों से बनी है जिसमें एपिथिलियम कोशिकाओं का प्रकार अलग-अलग है। ऊपर से नीचे पाँचों परते हैं-
(a) Stratum corneum
(b) Statum lucidum
(c) Stratum granulosum
(d) Stratum spinosum
(e) Stratum germinativum
स्ट्रेटम जरमिनेटिभम सबसे नीचली परत है जो आयताकार आकार में मौजूद होती है। यह Columnar epithelium (स्तंभाकार उपकला) से बनी होती है। यह कोशिका हमेशा नए रूप में तैयार होती रहती है तथा ऊपर की ओर खिसकती रहती है।
104. (A) विकल्प अनुसार कोयला (coal) जीवाश्म ऊर्जा का स्रोत है। इसका निर्माण पेड़-पौधे एवं जीव जंतुओं के हजारों वर्षों तक जमीन में दबे रहने से होता है। जबकि अन्य सभी ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत हैं।
105. (D) एड्स एक घातक बीमारी है जो HIV वायरस (Human Immuno deficiency Virus) से फैलता है । यह एक प्रकार का संक्रामक बीमारी है जो वायरस के रक्त के संपर्क में आने से तथा शारीरिक संबंध बनाने से फैलता है।
AIDS का पूर्ण रूप Acquired Immuno deficiency Syndrome है । यह बीमारी मानव शरीर के immune system को कमजोर कर देती है।
106. (B) मक्का बाजरा ग्रूप का फसल नहीं है, जबकि ज्वार, रागी तथा बाज़रा एक प्रकार का बाजरा फसल है। बाजरा ग्रूप (millet) के फसल के दाने छोटे-छोटे होते है; उसके आपेक्ष मकई के दाने बड़े होते हैं। ये सभी मोटे अनाज को श्रेणी आते हैं।
107. (C) भारत में पहली बार रेल परिचालन की शुरूआत 16 अप्रैल, 1853 ई. को बम्बई (मुम्बई) से थाणे के बीच (34 किमी.) हुई थी ।
108. (A) भारत में भाषायी आधार पर राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना 1953 में फजल अली की अध्यक्षता में हुई थी, जबकि इस राज्य पुनर्गठन अधिनियम को 1956 में पास की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप 14 राज्यों और 6 केन्द्रशासित प्रदेशों का गठन किया गया था ।
109. (B)
110. (D) ‘आर्थिक बराबरी’ भारत के संविधान में समानता के अधिकार में शामिल नहीं है जबकि कानून (विधि) के समक्ष समानता, अस्पृश्यता का उन्मूलन तथा रोजगार के अवसर की समानता भारत के संविधान में समानता के अधिकार में शामिल है।
111. (A) 1783 में पेरिस की संधि के द्वारा अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता की मान्यता मिली थी। 1789 ई. में नवीन संविधान के अनुसार अमेरिका की कांग्रेस (संसद) का चयन हुआ । इस कांग्रेस ने जॉर्ज वाशिंगटन को सर्वसम्मति से अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति घोषित किया गया था।
112. (B) भारत में सम्प्रभू जनता में निहित है, लेकिन संसद के माध्यम से इसका संचालन किया जाता है।
• सम्प्रभू शब्द का आशय है कि भारत न तो किसी अन्य देश पर निर्भर है और न ही किसी अन्य देश का डोमिनियन है और यह अपने मामलों (आंतरिक अथवा बाहरी) का निस्तारण करने के लिए स्वतंत्र है।
113. (A) ‘तारीख-ए-दाऊदी’ नामक पुस्तक के लेखक अब्दुल्लाह है, जिसने यह पुस्तक जहांगीर के शासन काल में लिखी। इसमें दिल्ली के शासक बहलोल लोदी से लेकर अफगान शासकों का जिक्र है।
114. (B) L. P. G का पूरा नाम Liquefied Petroleum Gas (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) है। यह प्रोपेन, ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का मिश्रण होता है, जिसका उपयोग घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता है।
115. (B) बिहार में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना 1952 ई. में पटना में की गई थी। नगर निगम का प्रमुख ‘महापौर’ होता है।
116. (B) विकल्प के अनुसार हरियाणा राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र है।
• हरियाणा का कुल क्षेत्रफल का वन क्षेत्र → 3.63%
• बिहार का कुल क्षेत्रफल का वन क्षेत्र → 7.84%
• तमिलनाडु का कुल क्षेत्रफल का वन क्षेत्र → 20.21%
• सिक्किम का कुल क्षेत्रफल का वन क्षेत्र →47.08%
117. (B) गंगा डॉल्फिन केवल भारत में ही पाया जाता है। इसे 2009 में भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया था।
118. (A) 1815 में नेपोलियन की हार के बाद, यूरोपीय सरकार रूढ़िवाद की भावना से प्ररित थी, क्योंकि रूढ़िवादियों (कंजर्वेटिवस) का मानना था कि राज्य और समाज के स्थापित, पारंपरिक संस्थानों को संरक्षित किया जाना चाहिए ।
119. (C) कुद्रेमुख कर्नाटक राज्य में स्थित एक महत्वपूर्ण लौह अयस्क खदान है।
120. (A) भारतीय संविधान की अनुच्छेद 342 के अंतर्गत आदिवासियों (अनुसूचित जनजाति) को कमजोर वर्ग का स्थान दिया गया है।
121. (D) ‘सीमांत गाँधी’ (फ्रंटियर गाँधी ) खान अब्दुल गफ्फार खाँ को कहा जाता था। उन्होंने 1929 में खुदाई खिदमतगार ( सर्वेंट ऑफ गॉड ) आंदोलन की शुरूआत की । यह आंदोलन गाँधीजी के अहिंसात्मक आंदोलन से प्रेरित था । वर्ष 1987 में भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया।
122. (C) भारत में नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को हुआ । यह एक गैर-संवैधानिक अथवा संविधानेत्तर निकाय है, जो भारत सरकार का नीति निर्माण में एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है, जिसके अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं
123. (B) संपत्ति के अधिकार को 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है और इसे संविधान के भाग-12 में अनुच्छेद-300 (क) के तहत् कानूनी अधिकार बना दिया गया है।
124. (C) विश्व में सबसे अधिक वर्षा भारत के मेघालय राज्य के मासिनराम ( मौसिनराम) में होती है, जहाँ लगभग 1,141 सेमी. वर्षा होती है।
125. (C) खनिज और जीवाश्म ईंधन गैर-नवीकरणीय संसाधनों के उदाहरण हैं, जिसे बनने के लिए लाखों वर्ष लग जाते हैं।
126. (B)
127. (B) कथन और कारण दोनों सत्य हैं लेकिन कारण, कथन की सही व्याख्या नहीं करता है ।
128. (A) जिस प्रकार ‘मोर’ भारत का राष्ट्रीय पक्षी है’, उसी प्रकार ‘सफेद भालू’ रूस का राष्ट्रीय पशु है।
129. (B)
130. (A)
131. (A) विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन ने पुस्तकालय पुस्तकों की चोरी के मामले की रिपोर्ट की है । इसलिए पुस्तकालय में कड़े सुरक्षा प्रबंध किया जाना चाहिए । अतः केवल कार्यवाही I सही है।
132. (B)
133, (B) बेटा के 8 × 7 = 58 कहने पर पिता द्वारा बेटा का पीठ थपथपाना और चॉकलेट देना एक व्यक्ति को अजीब लगा, तो पिता कहता है कि वह सुधर रहा है । कल उसने कहा था कि 8 × 7 = 68 होता है। अतः केवल कथन II उपयुक्त है।
134. (C) अन्य सभी ज्वालामुखीय चट्टान युक्त पर्वत हैं, जबकि माउण्ट एवरेस्ट ऐसा नहीं है।
135. (D) यदि पटाखा जलाते समय एक बच्चा का हाथ जल जाता है, तो जले हुए भाग पर दवाई लगाना चाहिए ।
136. (A)
137. (A) समय की माँग को देखते हुए कम्प्यूटर की पढाई स्कूल से शुरू करनी चाहिए, क्योंकि कम्प्यूटर सीखना आसान है। अतः केवल धारणा (i) निहित है।
138. (B)
139. (D) सूर्य प्रकाश का स्रोत है, इससे कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है।
140. (B)
141. (B)
42. (C)
143. (A) सौम्या शर्त ए, बी, सी और डी अर्थात् सभी शर्तों को पूरा करती है, अत: उसका चयन किया जाएगा ।
144. (C)
145. (C) बिजली आपूर्ति की आवश्यकता को कम करने के लिए यदि हर घर सौर ऊर्जा का उपयोग करेगा तो इससे हमारे स्रोतों का संरक्षण होगा और पर्यावरण अनुकूलता को बढ़ाएगा । अतः केवल तर्क (i) प्रबल है।
146. (C) दी गयी संख्याओं की श्रृंखला में ‘769 नहीं’ क्रम में तीन हैं ‘768’, ‘767’ और ‘763’
147. (B)
148. (A) कथन I और II दोनों एक-दूसरे से संबंधित हैं, अतः कथन I कारण और कथन II उसका प्रभाव होगा ।
149. (C)
150. (D)
अतः निष्कर्ष (i) और (ii) दोनों सत्य हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *