भाषा शिक्षण में विराम चिह्नों का क्या महत्त्व है?

भाषा शिक्षण में विराम चिह्नों का क्या महत्त्व है ? 

उत्तर— भाषा शिक्षण में विराम चिह्न का महत्त्व–निम्न प्रकार से है—

(1) विराम चिह्न बोलने या पढ़ने में वाणी में उतार-चढ़ाव लाते हैं जिससे वाक्य में स्पष्टता एवं रोचकता उत्पन्न होती है।
(2) विराम-चिह्नों से वाक्य के स्वरूप का बोध होता है कि वाक्य प्रश्नवाचक है या आदर्श सूचक है या विस्मयबोधक या सम्बोधन-सूचक है आदि।
(3) विराम-चिह्नों के उपयोग से लेखक के विचारों को सरलतापूर्वक समझा जा सकता है।
(4) विराम-चिह्न मिश्र वाक्य, संयुक्त वाक्य एवं जटिल वाक्यों को भी सरल एवं सुबोधगम्य बना देते हैं।
(5) विराम-चिह्नों के अनुचित प्रयोग करने या प्रयोग नहीं  करने से तो अर्थ का अनर्थ हो सकता है।
(6) विराम-चिह्न वस्तुतः वाक्य की अर्थान्वितियों को स्पष्ट करने का सर्वप्रमुख साधन है।
(7) विराम-चिह्न भावाभिव्यक्ति को स्पष्टता एवं अर्थबोध की सुगमता के प्रमुख साधन हैं।
(8) विराम-चिह्नों के उपयोग से वाक्य का द्देश्य या आशय भी प्रकट होता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *