यूरेनियम ऑक्साइड बिहार में पाया जाता है । यह पदार्थ यदि उपयोग में न लाया जाए तब भी अपने आप नष्ट हो जाता है । इस खनिज के अर्थ नैतिक पहलुओं (Economic Aspects) की चर्चा कीजिए
यूरेनियम ऑक्साइड बिहार में पाया जाता है । यह पदार्थ यदि उपयोग में न लाया जाए तब भी अपने आप नष्ट हो जाता है । इस खनिज के अर्थ नैतिक पहलुओं (Economic Aspects) की चर्चा कीजिए
(46वीं BPSC/2005)
उत्तर – यूरेनियम ऑक्साइड अविभाज्य बिहार में पाया जाता था। झारखण्ड में सिंहभूम जिला का जादूगोड़ा क्षेत्र यूरेनियम के लिए प्रसिद्ध है। यूरेनियम एक रेडियोएक्टिव खनिज है जिसका उपयोग न करने की स्थिति में यह अपने आप नष्ट हो जाता है। यह आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है
• भारत के नाभिकीय ऊर्जा कार्यक्रम का आधार यूरेनियम ही है। चूंकि भारत में यह पर्याप्त मात्रा में नहीं है, इसलिए इसे दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है। विद्युत उत्पादन के दृष्टिकोण से नाभिकीय ऊर्जा का देश में ताप एवं जलविद्युत के बाद तीसरा स्थान है। 2009-10 के दौरान देश ने 771.55 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया जिसमें परमाणु-विद्युत का योगदान 18.63 अरब यूनिट रहा।
> यूरेनियम हमारे सैन्य कार्यक्रमों के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। यदि हमारा देश यूरेनियम ऑक्साइड की दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर हो जाए तो हमें अपने सैन्य एवं सिविल आवश्यकताओं के लिए ज्यादा धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।
> परमाणु रिएक्टर में यूरेनियम विखंडन के फलस्वरूप रेडियो आइसोटोप का उत्पादन होता है जो चिकित्सा, औषधि उत्पादन, कृषि खाद्य-पदार्थों के संरक्षण आदि उद्योगों में लाभदायक है।
> यूरेनियम के क्लोराइड तथा नाइट्रेट आदि का प्रयोग दवा उद्योग में होता है।
> यूरेनियम ऑक्साइड का उपयोग अनेक मिश्रधातुओं के निर्माण में होता है।
> यूरेनियम के नाइट्रेट एवं एसीटेट का प्रयोग फोटोग्राफी में होता है।
> यूरेनियम ऑक्साइड का प्रयोग गैस विसर्जन उपकरण में इलेक्ट्रोट के रूप में भी होता है।
• यूरेनियम ऑक्साइड के उपयोग
> नाभिकीय ऊर्जा हेतु
> सैन्य कार्यक्रमों के लिए
> रेडियो आइसोटोप का प्रयोग चिकित्सा, औषधि उत्पादन, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण आदि में
> मिश्रधातु के निर्माण में
> यूरेनियम के नाइट्रेट एवं एसीटेट का प्रयोग फोटोग्राफी आदि में।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here