संगीत किसे कहते हैं ? भारतीय संगीत को कितने भागों में बाँटा गया है ? उनके नाम लिखिए।
संगीत किसे कहते हैं ? भारतीय संगीत को कितने भागों में बाँटा गया है ? उनके नाम लिखिए।
उत्तर— संगीत-संगीत शब्द ‘गीत’ शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग लगाकर बना है। ‘सम्’ का अर्थ है ‘सहित’ और ‘गीत’ यानी ‘गान’। ‘गान के सहित’, अर्थात् अंगभूत क्रियाओं (नृत्य) व वादन के साथ किया हुआ कार्य संगीत कहलाता है।
अर्थात् गीत, वाद्य और नृत्य ये तीनों मिलकर संगीत कहलाते हैं। ये तीनों कलाएँ एक-दूसरे से स्वतंत्र होते हुए भी तीनों एक-दूसरे की पूरक है। स्वर, लय, ताल का आश्रय लेकर गीत मानव की भावनाओं को व्यक्त करता है, वादन गीत का सहायक होता है और नृत्य उस भावना को मूर्त रूप प्रदान करता है।
रामअवतार वीर के अनुसार, “संगीत विभिन्न ध्वनियों को मिलाने वाली वह कला है जिसके द्वारा मनोभावों के प्रदर्शन में रोचकता, माधुर्य और सुन्दरता आती है।”
उपेन्द्रचंद्र सिंह के अनुसार, “संगीत एक यौगिक विद्या है जो मानव की आत्मोन्नति की चरम सीमा यानी मोक्ष के द्वार तक पहुँचा देती है।”
पण्डित सारंगदेव ने ‘संगीत रत्नाकर’ में लिखा है—”गीतं वाद्यं च नत्यं त्रयं संगीतमुच्यते (गायन, वादन तथा नृत्य, इन तीनों कलाओं के सम्मिलित रूप को संगीत कहते हैं। “
भारतीय संगीत मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं- शास्त्रीय संगीत और भाव संगीत।
(1) शास्त्रीय संगीत– शास्त्रीय संगीत उसे कहते हैं, जिसमें नियमित शास्त्र होता है तथा जिसमें कुछ विशिष्ट नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। उदाहरणार्थ, शास्त्रीय संगीत में राग के नियमों का पालन करना पड़ता है, न करने से राग हानि होती है। इसके अतिरिक्त लय-ताल की सीमा में रहना पड़ता है, किस प्रकार के गीत हम गा रहे हैं, उसका निर्वाह भी उसी प्रकार से होना चाहिए, इत्यादि बातें सम्मिलित होती हैं।
(2) भाव संगीत– भाव संगीत में शास्त्रीय संगीत के समान न कोई बन्धन होता है और न उसका नियमित शास्त्र ही होता है। भाव संगीत का मुख्य एकमात्र उद्देश्य कानों को अच्छा लगना है, अतः उसमें कोई बन्धन नहीं रहता चाहे कोई भी स्वर प्रयोग किया जाए, चाहे जिस ताल में गाया जाए व आलाम, तान, सरगम, आदि कुछ भी प्रयोग किया जाए अथवा न प्रयोग किया जाए। भाव संगीत का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन है। मनोरंजन के लिए ही कहीं-कहीं शास्त्रीय संगीत का सहारा भी लिया जाता है। भाव संगीत को सुगम संगीत भी कहते हैं। भाव संगत का मुख्य तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है—
(i) चित्रपट संगीत
(ii) लोक संगीत
(iii) भजन-गीत
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here