स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा सम्बन्धी विचार स्पष्ट कीजिए।

स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा सम्बन्धी विचार स्पष्ट कीजिए। 

उत्तर— स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा सम्बन्धी विचार-भारत की वर्तमान और भविष्य में आने वाली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी वर्तमान शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन करने की अति आवश्यकता है। हमें ऐसी वर्तमान शिक्षा की आवश्यकता है, जो समय के अनुकूल हो। हमारी दुर्दशा का मूल कारण, नकारात्मक शिक्षा प्रणाली है।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली केवल क्लर्क पैदा करने की मशीनरी मात्र है। इस दूषित शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शिक्षित भारतीय युवा पिता, पूर्वजों, इतिहास एवं अपनी संस्कृति से घृणा करना सीखता है, वह अपने पवित्र वेदों, पवित्र गीता को झूठा समझने लगता है, इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली के द्वारा तैयार हुए युवा अपने अतीत, अपनी संस्कृति पर गौरव करने के बदले इस सबसे घृणा करने लगता है और विदेशियों की नकल करने में ही गौरव की अनुभूति करता है। इस शिक्षा प्रणाली के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण में कोई भी सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसी शिक्षा का क्या महत्त्व है जो हम भारतीयों को सदैव परतंत्रता का मार्ग दिखाती है, जो हमारे गौरव, स्वावलम्बन एवं आत्म-विश्वास का क्षरण करती है ।
स्वामी विवेकानन्द जी के प्रमुख विचार-निम्नलिखित प्रकार हैं—
(1) पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरुरी है ध्यान, ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं ।
(2) ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।
(3) उठो और जागो और तब तक रूको नहीं जब तक कि तुम लक्ष्य को प्राप्त नहीं करते ।
(4) जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
(5) पवित्रता, धैर्य और उद्यम ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूँ।
(6) लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहान्त आज हो या युग में तुम न्याय पथ से कभी भ्रष्ट न हो ।
(7) जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए। नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता
(8) जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते ।
(9) एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
(10) जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *