5th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा- 2014
5th JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा- 2014
विषय : सामान्य अध्ययन
Subject: General Studies
सामान्य निर्देश : (i) हाशिये में पूर्णांक दिए गए हैं।
(ii) परीक्षार्थियों को पांच प्रश्नों के उत्तर देने हैं, जिनमें प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है तथा प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न का चयन करते हुए अन्य चार प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
Instruction : (i) The figures in the margin indicate full marks.
(ii) Candidates are required to answer five questions, including Question No. 1 which is compulsory, and four others, selecting at least one from each Section.
1. किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर दें ( शब्द सीमा 200 ) ( Answer any four questions (Word limit 200) :
(i) बिरसा मुण्डा का उलगूलान (The ulgulan of Birsa Munda)
(ii) गांधार वास्तुकला की प्रमुख विशेषताएं ( Characteristic features of Gandhara School of Architecture )
(iii) पूना समझौता एवं दलित प्रश्न ( Poona Pact and the Dalit Question)
(iv) उड़ान MH-370 (Flight MH-370 )
(v) रोबोक्वॉयन (Robocoin)
(vi) सोची (Sochi)
(vii) द्वितीयक आंकड़ों के प्रयोग में सतर्कता (Precautions in using secondary data)
(viii) माध्य की सीमाएं (Limitations of mean)
(ix) पाई चित्रण का उपयोग (Uses of Pie diagram)
> खण्ड – क/(SECTION – A)
(a) महिलाओं की क्रांतिकारी राष्ट्रवादी आंदोलनों में सहभागिता किस प्रकार गान्धीवादी – अहिंसक – राष्ट्रवादी आंदोलनों में उनकी सहभागिता से भिन्न
थी ?
(How did Women’s participation in the revolutionary nationalist activities differ from their participation in Gandhian programmes of non-violent nationalist activities?)
(b) रौलेट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(What was the impact of Rowlatt Act on Indian National Movement ?)
3.(a) भारत के जाति व्यवस्था पर औपनिवेशिक शासन के प्रभावों का विश्लेषण करें।
(Analyse the impact of colonial rule on caste system in India.)
(b) संथाल हूल के मुख्य कारणों का उल्लेख करें। (State the major reasons for Santal Hul ? )
4. (a) 19 वी सदी के भारत में समाज एवं धर्म सुधार आंदोलनों का राष्ट्रीय जागरूकता के निर्माण में योगदान की चर्चा कीजिए। (Discuss the contribution of Socio-Religious Reform Movements to the making of national awakening in 19th Century India.) 20
(b) भारत सरकार अधिनियम 1935 की मुख्य विशेषताओं की संक्षिप्त रूपरेखा दें। (Briefly outline the main features of Government of India Act, 1935.)
> खण्ड ख/(SECTION – B)
5.(a) हाल ही में क्रीमिया के रूस में मिल जाने के वैश्विक प्रभावों की चर्चा करें ।
(Discuss the global impact of Crimea’s union with Russia recently.)
(b) निम्नलिखित व्यक्ति हाल ही में चर्चा में क्यों थे ?
(Why have the following persons been in news recently?)
(i) सत्या नडेला ( Satya Nadela)
(ii) चांडी प्रसाद भट्ट (Chandi Prasad Bhatt)
(iii) शिवलाल यादव (Shivlal Yadav )
(iv) अब्दुल कादिर मुल्ला (Abdul Qadir Mullah)
(v) मिचियाकी ताकाहाशी (Michiaki Takahashi)
6.(a) हाल ही में हुए ‘बिम्सटेक’ सम्मेलन के प्रमुख समझौते को रेखांकित करते हुए दक्षिण एशिया में आतंकवादी घटनाओं तथा सुरक्षा के मद्येनजर इस सम्मेलन की प्रासंगिकता की पड़ताल करें ।
(Underlining the main agreements of the recently held ‘BIMSTEK Conference, examine it relevance in wake of the terroristic events and security in South Asia.)
(b) निम्नलिखित स्थान हाल ही में चर्चा में क्यों थे?
(Why have the following places been in news recently?)
(i) भगवानपुरा (Bhagwanpura)
(ii) सूरजकुंड (Surajkund)
(iii) ने पीता (Nay Pyi Taw)
(iv) माऊंट केलुद (Mount Kelud )
(v) सोचि (Sochi)
7. (a) भारत में सोलहवीं लोकसभा चुनावों से संबंधित प्रमुख तथ्यों को बताएँ एवम् ‘NOTA’ के संभावित प्रभावों की समीक्षा करें।
(Describe the main facts relating to the sixteenth Parliamentary elections in India and analyze the likely effects of ‘NOTA’ in this election.)
(b) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखें : (Write brief notes on the following: )
(i) किशन – गंगा जल विद्युत परियोजना (Kishan-Ganga hydel power project)
(ii) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Act)
(iii) वार्सा जलवायु परिवर्तन वार्ताएं (Warsaw climatic change talks)
(iv) भारत-दक्षिण कोरिया के बीच रक्षा एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में करार ( India and South Korea’s defence and space agreement)
> खण्ड ग / (SECTION C)
Note: चूंकि यह खण्ड 6th JPSC मुख्य परीक्षा के पूर्व साख्यिकी से संबंधित था जो वर्तमान से सिलेबस से हटा दिया गया है। अतः इस खण्ड के प्रश्न नहीं दिये गये हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here