Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 3 पद Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 पद Notes
Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 3 पद Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 पद Notes
प्रश्न- कवि ने मानवीय संवेदना को मनुष्यता के किस डोर से बाँधे रखने की बात कही है ?
उत्तर— कवि मानवीय संवेदनाओं को आपसी प्रेम की डोर से बाँधे रखने की बात कहती है। वे कहते हैं कि मनुष्य अलग-अलग नाम, धर्म, जाति, विचार के होते हैं परन्तु प्रेम की डोर उन्हें आपस में बाँधे रखती है।
प्रश्न- भाव स्पष्ट करें: “एक ही सेव सबही को गुरूदेव एक एक ही स्वरूप, एकै जोत जानबो ।
उत्तर— प्रस्तुत पंक्तियाँ गुरू गोविन्द सिंह के द्वारा लिखित ‘पद’ से लिया गया है। उन्होंने कहा है कि एक वही सेवा करने लायक है जो सबका गुरूदेव है। उसका स्वरूप एक ही है और उसकी जाति भी एक ही है। यह संसार उसी के ज्योति से प्रकाशित होता है।
प्रश्न- गुरू गोविंद सिंह के किन भक्ति पदों के माध्यम से सामाजिक कला और भेदभाव को कम किया जा सकता है?
उत्तर— “हिन्दू तुरक कोऊ राफजी इमाम साफी मानस की जात सबै एकै पहचानबो।” इन पंक्तियों का मलतब है कि व्यक्ति चाहे हिन्दू हो या मुसलमान सभी मनुष्य ही है, अतः उन्हें खेमों में बाँटना नहीं चाहिए। ये
पंक्तियाँ सामाजिक भेदभाव को मिटाने का संदेश देती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here