बिहार में चुनाव प्रक्रिया – ( टिप्पणी- 200 शब्दों में )
बिहार में चुनाव प्रक्रिया – ( टिप्पणी- 200 शब्दों में )
उत्तर – भारत विगत कुछ अन्य राज्यों के तरह ही बिहार में स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने का उत्तरदायित्व चुनाव आयोग का है। वषों से संसद तथा विधानसभा के चुनावों को निर्वाचन आयोग ने सफलतापूर्वक संपन्न करवाया है। यद्यपि विगत वर्षों के परिणामों को छोड़ दिया जाए तो अभी भी बिहार में चुनाव प्रक्रिया न्यूनतम शिक्षा स्तर, राजनीति के अपराधीकरण, गरीबी, संसाधनों की कमी, जाति आधारित राजनीति आदि के कारण निष्पक्ष एवं स्वच्छ नहीं हो पाता है। अपराधीकरण के कारण पंचायत चुनावों में बुथ कैप्चरिंग की घटना अभी भी सामान्य है। यद्यपि लोग विकास की राजनीति से प्रसन्न हैं लेकिन जाति अभी भी चुनाव जीतने के लिए एक आवश्यक मुद्दा है। सरकार के सहयोग से स्त्रियों, दलितों, पिछड़ों को आरक्षण देकर राजनीतिक तौर पर मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु जमीनी स्तर पर इनका प्रभाव अभी बहुत सकारात्मक नहीं है। धन तथा बाहुबल की प्रधानता अभी भी व्यापक तौर पर बनी हुई है। एक ईमानदार परंतु गरीब व्यक्ति चुनाव जीतने की तो दूर चुनाव लड़ने की भी नहीं सोच सकता। –
अतः बिहार में विगत कुछ वर्षों से चुनावी प्रक्रिया में कुछ सुधार हुआ है परंतु इन सुधारों को स्थायित्व प्रदान करते हुए अभी व्यापक सुधार की आवश्यकता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here