बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) मध्यकालीन भारत का इतिहास
बिहार डी.एल.एड. (सामान्य ज्ञान) मध्यकालीन भारत का इतिहास
मध्यकालीन भारत का इतिहास
मुहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय सिंध का शासक कौन था ?
⇒ दाहिर
1175 ई. में किसके द्वारा सिंध पर अधिकार कर लिये जाने के साथ ही अरबवासियों का सिंध पर अधिकार समाप्त सा हो गया ?
⇒ मुहम्मद गोरी
मुहम्मद बिन कासिम इराक के किस शासक का प्रतिनिधि / सेनापति था ?
⇒ अल हज्जाज
मुहम्मद बिन कासिम ने अपने सिंध अभियान में सर्वप्रथम किस नगर पर विजय प्राप्त की थी ?
⇒ देवल
मुहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय सिंध की राजधानी कहाँ थी ?
⇒ आलोर
अरबों के आक्रमण के बाद भारत पर आक्रमण करनेवाली दूसरी विदेशी जाति कौन थी ?
⇒ तुर्क
किस तुर्क सरदार ने गजनी में एक स्वतंत्र तुर्क राज्य की स्थापना की ?
⇒ अलप्तगीन
अलप्तगीन का गुलाम तथा दामाद जो उसका उत्तराधिकारी बना-
⇒ सुबुक्तगीन
सुबुक्तगीन ने अपने किस पुत्र को अपना उत्तराधिकारी चुना ?
⇒ इस्माइल
सुबुक्तगीन की मृत्यु के बाद इस्माइल को अपदस्थ कर कौन गजनी का शासक बन बैठा ?
⇒ महमूद गजनवी, 998 ई. में
सुबुक्तगीन पुत्र महमूद गजनवी का जन्म कब हुआ था?
⇒ 1 नवम्बर, 971 ई.
महमूद गजनवी ने भारत पर कुल कितनी बार आक्रमण किया ?
⇒ 17 बार
महमूद गजनवी का प्रथम आक्रमण किस ईस्वी में तथा किस हिन्दूशाही राजा के विरुद्ध हुआ था जिसमें पराजित होने के बाद हिन्दूशाही राजा ने आग में जलकर आत्महत्या कर ली थी ?
⇒ 1001 ई. /जयपाल
महमूद गजनवी ने अपना सर्वाधिक चर्चित आक्रमण किस नगर पर किया था ? यह आक्रमण कब हुआ था तथा भारत में महमूद गजनवी का यह कौन-सा आक्रमण था ?
⇒ सोमनाथ पर, 1025-1026 ई., 16वां
महमूद गजनवी की मृत्यु कब तथा कहाँ हुई ?
⇒ 1030 ई. / गंजनी
महमूद गजनवी के साथ भारत आनेवाले किस विद्वान का मूल नाम ‘रेहान मुहम्मद बिन अहमद’ था ?
⇒ अलबरूनी
महमूद गजनवी के साथ भारत आनेवाला विद्वान जिसने संस्कृत भाषा सीखी तथा भारतीय दर्शन का अध्ययन किया ?
⇒ अलबरूनी
अलबरूनी रचित प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या है जिसमें 11वीं शताब्दी के भारत के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व आर्थिक स्थिति का सही चित्रण किया गया है ?
⇒ किताबुल हिन्द
‘किताबुल हिन्द’ या ‘तहकीक-ए-हिन्द’ मूल रूप से किस भाषा में लिखी गयी है ?
⇒ अरबी
महमूद गजनवी के आक्रमण के समय भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली राज्य कौन – सा था ?
⇒ कन्नौज
‘शाहनामा’ महमूद गजनवी के किस दरबारी विद्वान की रचना है ?
⇒ फिरदौसी
महमूद गजनवी के दरबार की राजभाषा क्या थी ?
⇒ फारसी
इस्लामिक जगत् में खलीफा से सर्वप्रथम सुल्तान की उपाधि प्राप्त करने वाला व्यक्ति कौन था ?
⇒ महमूद गजनवी
महमूद गजनवी की मृत्यु के बाद किसने गजनी पर अधिकार कर लिया ?
⇒ ग्यासुद्दीन मुहम्मद बिन साम
शिहाबुद्दीन उर्फ मुइज्जुद्दीन मुहम्मद बिन साम किस नाम से तथा कब गौर की गद्दी पर बैठा ?
⇒ मुहम्मद गौरी / 1173 ई.
मुहम्मद गौरी ने भारत पर पहला आक्रमण कब तथा किस राज्य के विरुद्ध किया ?
⇒ 1175 ई., मुल्तान
मुहम्मद गौरी ने भारत पर दूसरा आक्रमण कब तथा किस राज्य के विरुद्ध किया ?
⇒ 1178 ई., (गुजरात) पाटन
मुहम्मद गौरी के आक्रमण के समय दिल्ली व अजमेर का शासक कौन था ?
⇒ पृथ्वीराज चौहान
1191 ई. में वर्तमान हरियाणा के थानेश्वर के निकट स्थित तराइन नामक स्थान पर मुहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ। वह युद्ध इतिहास में किस नाम से प्रसिद्ध है ? इस युद्ध में किसकी जीत हुई ?
⇒ तराइन का प्रथम युद्ध / पृथ्वीराज
1192 ई. मुहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान के बीच हुए तराइन के द्वितीय युद्ध में कौन विजयी रहा ?
⇒ मुहम्मद गौरी
तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान का सेनापति कौन था ?
⇒ स्कन्द
मुहम्मद गौरी तथा जयचन्द के बीच युद्ध किस ईस्वी में हुआ तथा यह इतिहास में किस नाम से प्रसिद्ध है ?
⇒ 1194 ई. /चंदावर का युद्ध
मुहम्मद गौरी भारत के विजित प्रदेशों का शासन किसे सौंपते हुए वापस गजनी के लिए प्रस्थान कर गया ?
⇒ कुतुबुद्दीन ऐबक
वापस गजनी जाते समय कब, कहाँ तथा किन विद्रोहियों द्वारा मुहम्मद गौरी की हत्या कर दी गयी ?
⇒ मार्च 1206 ई. / धमयक / शिया
हत्या के बाद मुहम्मद गौरी को कहाँ ले जाकर दफनाया गया ?
⇒ गजनी
मुहम्मद गौरी के किस गुलाम व सेनापति ने 1197-98 ई. में बिहार, 1199 ई. में बंगाल तथा 1202 ई. में कालिंजर पर विजय प्राप्त की थी ?
⇒ बख्तियार खिलजी
मुहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान के बीच हुए युद्ध का वर्णन किस ग्रन्थ में किया गया है ?
⇒ पृथ्वीराज रासो
मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को पराजित करने के बाद उसके किस किले पर अधिकार कर लिया था ?
⇒ किला-ए-राय-पिथौरा
भारत में मुहम्मद गौरी ने किसको प्रथम अक्ता या इक्ता प्रदान किया था ?
⇒ कुतुबुद्दीन ऐबक
भारत में गुलाम वंश के शासन की स्थापना कब तथा किसने की थी ?
⇒ 1206 ई., कुतुबुद्दीन ऐबक
कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्याभिषेक कब किया गया था ?
⇒ 24 जून, 1206 ई.
दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर बैठने के बाद कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी राजधानी कहाँ बनायी ?
⇒ लाहौर
गद्दी पर बैठने के बाद कुतुबुद्दीन ऐबक ने कौन-सी उपाधियाँ धारण की ?
⇒ मलिक, सिपहसलार
कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब तथा कौन-सा खेल खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी ?
⇒ 1210 ई., चौगान
कुतुबुद्दीन ऐबक को कहाँ दफनाया गया ?
⇒ लाहौर
कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद कौन शासक बना ?
⇒ आरामशाह
1210 ई में दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा ?
⇒ इल्तुतमिश
इल्तुतमिश किसका दामाद व गुलाम था ?
⇒ कुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश किस कबीले का था ?
⇒ इल्बरी तुर्क
कुतुबुद्दीन ऐवक के शासनकाल में इल्तुतमिश सर्वप्रथम कहाँ का सूबेदार बनाया गया था ?
⇒ ग्वालियर का
कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के समय इल्तुतमिश कहाँ का सूबेदार था ?
⇒ बदायूं
इल्तुतमिश ने किस नाम से 40 तुर्की सरदारों का एक संगठन बनाया ?
⇒ तुर्कान-ए-चिहालगानी
इल्तुतमिश ने ‘तुर्कान – ए – चिहालगानी या चालीसा का प्रमुख किसे बनाया ?
⇒ बलबन
तराइन के मैदान में हुए युद्ध में इल्तुतमिश ने किसे पराजित किया ?
⇒ 1215-1216, ताजउद्दीन याल्दोज
किस ईस्वी में तथा कहाँ के खलीफा ने इल्तुतमिश के सुल्तान पद को वैधानिक स्वीकृति प्रदान की थी ?
⇒ 1229 ई. / बगदाद
कब तथा किस विजय के बाद इल्तुतमिश ने अपने सिक्कों पर ‘शक्तिशाली सुल्तान’, ‘साम्राज्य व धर्म का सूर्य’, ‘धर्मनिष्ठों के नायक के सहायक ‘ आदि गौरवपूर्ण उपाधियाँ अंकित करवायी ?
⇒ 1231 ई. /ग्वालियर
इल्तुतमिश ने अपने जीवनकाल में ही किसे शासकीय क्षमता के आधार पर अपना उत्तराधिकारी चुना ?
⇒ रजिया
इल्तुतमिश का अंतिम अभियान कौन-सा था जिसमें वह बीमार पड़ गया तथा बाद में उसकी मृत्यु हो गयी ?
⇒ बामियान
इल्तुतमिश की मृत्यु कब हुई ?
⇒ अप्रैल 1236 ई.
इल्तुतमिश का दरबारी विद्वान जिसने उसे महान, दयालु एवं विद्वानों एवं वृद्धों के प्रति श्रद्धा रखनेवाला सुल्तान बताया है-
⇒ मिनहाज उस्सिराज
इल्तुतमिश की मृत्यु के बाद उसकी इच्छा के विरुद्ध अमीरों ने उसके किस पुत्र को दिल्ली का सुल्तान बना दिया ?
⇒ रूक्नुद्दीन फिरोज
रुक्नुद्दीन फिरोज एक विलासी व आलसी व्यक्ति था इसलिए उसके शासनकाल में शासन की बागडोर वास्तव में किसके हाथों में थी ?
⇒ शाहनुर्कान
शाहतुर्कान तथा रूक्नुद्दीन फिरोज के अवांछित तथा अत्याचारपूर्ण कार्यों से परेशान होकर तुर्की अमीरों ने रुक्नुद्दीन फिरोज की हत्या करवाकर किसे दिल्ली का सुल्तान बना दिया ?
⇒ रजिया
रजिया ने सेनापति पद पर किसे नियुक्त किया ?
⇒ कुतुबुद्दीन हसन गौरी
गैर – तुकों को सामंत बनाने से नाराज तुर्क अमीरों ने किसके नेतृत्व में रजिया का विरोध किया ?
⇒ मुहम्मद जुनैदी
किस तुर्की गुलाम ने रजिया को अपदस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ?
⇒ ग्यासुद्दीन बलबन
तुर्की अमीरों ने रजिया को अपदस्थ करने के बाद इल्तुतमिश के किस तीसरे पुत्र को उसकी जगह सुल्तान बना दिया ?
⇒ बहरामशाह
मुईजुद्दीन बहरामशाह के शासनकाल में एक नए पद ‘नायब अर्थात् नायव – ए – मुमालिक’ पर सर्वप्रथम किसे नियुक्त किया ?
⇒ इख्तियारुद्दीन ऐतगीन
रजिया ने किसके साथ विवाह कर दोबारा सुल्तान बनने की कोशिश की, परन्तु वह तथा उसके पति दोनों मार डाले गये ?
⇒ इख्तियारूद्दीन अल्तूनिया
रजिया को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए बहरामशाह ने बलवन को कहाँ का जागीरदार या इक्तादार बना दिया ?
⇒ रेवाड़ी
बहरामशाह ने किसे अपना वजीर नियुक्त किया ?
⇒ महाजुबुद्दीन
1265 ई. नासिरूद्दीन महमूद की अकस्मात मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा ?
⇒ बलवन
बलबन का वास्तविक नाम क्या था ?
⇒ बहाउद्दीन
बलबन प्रारंभ में किसका गुलाम था ?
⇒ इल्तुतमिश का
अपने विद्रोहियों का दमन कर तथा अपनी शक्ति को समेकित कर बलबन ने कौन-सी उपाधि धारण की ?
⇒ जिल्ले इलाही
बलबन ने किसे ‘दीवान-ए-अर्ज’ (सैन्य प्रमुख) नियुक्त किया ?
⇒ इमाद-उल-मुल्क को
अपने विद्रोहियों के प्रति बलबन ने किस नीति का पालन किया ?
⇒ लौह व रक्त नीति
बलबन के दरबार में रहनेवाला सर्वप्रमुख प्रसिद्ध फारसी कवि कौन था?
⇒ अमीर खुसरो
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने किस वंश की स्थापना की ?
⇒ 1290 में, खिलजी वंश की
जलालुद्दीन खिलजी का भतीजा जो उसकी हत्या कर दिल्ली की गद्दी पर बैठा-
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन खिलजी ने अपना राज्याभिषेक कब तथा कहां करवाया था ?
⇒ 22 अक्तूबर, 1296 ई. /लालमहल (दिल्ली)
(नोट : दिल्ली में स्थित लाल महल का निर्माण सुल्तान बलबन ने कराया था)
अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी कहाँ बनायो ?
⇒ सीरी (दिल्ली में कुतुबमीनार परिसर में स्थित )
अलाउद्दीन खिलजी ने विश्व विजय एवं एक नवीन धर्म चलाने के अपने विचार अपने किस मित्र के कहने पर त्याग दिया ?
⇒ अलाउल मुल्क
सुल्तान बनने पर पहली बार अलाउद्दीन खिलजी ने कौन-सा प्रदेश जीता ?
⇒ गुजरात
अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में उसके गुजरात अभियान का नेतृत्व उसके किन सेनापतियों ने किया ?
⇒ उलूग खाँ व नुसरत खाँ
अलाउद्दीन खिलजी ने मलिक काफूर को किस पद पर नियुक्त किया ?
⇒ मलिक-ए-नाइब
अलाउद्दीन खिलजो के समकालीन रणथम्भौर का शासक कौन था जिसने अलाउद्दीन के खिलाफ विद्रोह करनेवाले मंगोल नेताओं को शरण दी थी ?
⇒ हम्मीरदेव
रणथम्भौर विजय के बाद अलाउद्दीन खिलजी ने किसे वहाँ का प्रभारी बनाया ?
⇒ उलूग खाँ को
अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई. में मेवाड़ ( राजधानी चित्तौड़) पर किस शासक को पराजित कर उस पर अधिकार कर लिया ?
⇒ रतन सिंह
अलाउद्दीन ने मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़ का नया नाम क्या रखा ?
⇒ खिज्राबाद
अलाउद्दीन खिलजो ने मेवाड़ विजय के बाद वहाँ का प्रभारी किसे बनाया ?
⇒ खिज खाँ
अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीतियों की जानकारी देनेवाली सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुस्तक है-
⇒ बरनी की पुस्तक तारीखे फिरोजशाही
अलाउद्दीन खिलजी के समय भू-राजस्व ( खिराज या खराज ) की दर कितनी थी ?
⇒ उपज का 1/2
गाजी मलिक ने किस वंश की स्थापना की ?
⇒ 1320 में तुलगक वंश की
किन विदेशी आक्रमणकारियों के आक्रमण को 29 बार विफल करने के कारण ग्यासुद्दीन तुगलक ‘मलिक-उल-गाजी’ के नाम से विख्यात हुआ ?
⇒ मंगोल
ग्यासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कब तथा कहाँ हुई ?
⇒ मार्च 1325 ई., अफगानपुर
ग्यासुद्दीन तुगलक की मृत्यु किसके द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में दबकर हुई ?
⇒ जूना खाँ
ग्यासुद्दीन तुगलक की मृत्यु के बाद जूना खाँ किस नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा ?
⇒ मुहम्मद बिन तुगलक
1326-27 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी को दिल्ली से कहाँ स्थानांतरित कर दी ?
⇒ देवगिरि
मुहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरि, जो कि वर्तमान महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले में स्थित है, का नया नाम क्या रखा ?
⇒ दौलताबाद
किस ईस्वी में मुहम्मद बिन तुगलक ने राजधानी को पुनः दिल्ली स्थानांतरित कर दी ?
⇒ 1335 ई. में
20 मार्च, 1351 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कहाँ हुई ?
⇒ थट्टा के निकट, गोडाल (सिन्ध )
मुहम्मद बिन तुगलक का उत्तराधिकारी कौन बना ?
⇒ फिरोजशाह तुगलक
फिरोजशाह तुगलक का पहला राज्याभिषेक कब तथा कहाँ हुआ था ?
⇒ 20 मार्च, 1351 ई., थट्टा में
फिरोजशाह तुगलक का दूसरा राज्याभिषेक कब तथा कहाँ हुआ ?
⇒ अगस्त 1351 ई., दिल्ली
फिरोजशाह तुगलक के शासनकाल में भू-राजस्व (खराज) कुल उपज का कितना भाग लिया जाता था ?
⇒ 1/5 से 1/3
फिरोजशाह तुगलक द्वारा बसाये गये 100 नगरों में उसे सर्वाधिक प्रिय कौन – सा नगर था ? यह किस नदी के किनारे स्थित है ?
⇒ फिरोजाबाद, यमुना
फिरोजशाह तुगलक ने कहाँ फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया ?
⇒ कोटला (दिल्ली )
फिरोजशाह तुगलक की आत्मकथा का नाम क्या है ?
⇒ फतूहाते – फिरोजशाही,
फिरोजशाह तुगलक की मृत्यु कब हुई ? मृत्यु से पहले उसने किसे अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया ?
⇒ 20 सितम्बर, 1388 ई. / तुगलक शाह को
नुसरतशाह के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना ?
⇒ नासिरूद्दीन महमूद
नासिरूद्दीन महमूद तुगलक के शासनकाल में तैमूर लंग का आक्रमण कंब हुआ था ?
⇒ 1398 ई. में
वापस जाते समय तैमूरलंग ने किसे दिल्ली में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया ?
⇒ खिज्र खाँ
तैमूर लंग के वापस जाने के बाद सुल्तान नासिरूद्दीन शाह ने किसकी मदद से पुनः दिल्ली पर अधिकार कर लिया ?
⇒ मल्लू इकबाल
दौलत खां लोदी को युद्ध में पराजित कर दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा ?
⇒ खिज्र खाँ
खिज्र खाँ ने किस राजवंश की स्थापना की ?
⇒ सैयद वंश
खिज्र खाँ ने सुल्तान की उपाधि धारण न कर कौन-सी उपाधि धारण की ?
⇒ रैयल-ए-आला
खिज्र खाँ अपने को किसका प्रतिनिधि मानता था जिसे वह नियमित रूप से कर भेजा करता था ?
⇒ शाहरूख का
20 मई, 1421 ई. में खिज्र खाँ की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना ?
⇒ मुबारक खाँ
मुबारक खाँ ने कौन-सी उपाधि धारण की ?
⇒ शाह
मुबारकशाह का वजीर कौन था ?
⇒ सरवर-उल-मुल्क
यमुना के किनारे मुबारकशाह ने किस नाम से एक शहर की स्थापना की ?
⇒ मुबारकाबाद
मुबारकशाह के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना? वह किस नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा ?
⇒ मु. बिन फरीद खाँ / मुहम्मदशाह
मुहम्मदशाह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना ?
⇒ अलाउद्दीन
अलाउद्दीन ने कौन-सी उपाधि धारण की ?
⇒ अलाउद्दीने आलमशाह
अलाउद्दीन आलमशाह का वजीर कौन था ?
⇒ हमीद खाँ
अलाउद्दीन आलमशाह ने हमीद खाँ की हत्या किससे करवा दी ?
⇒ बहलोल लोदी
किस शासक की मृत्यु के बाद सैयद वंश का अन्त हो गया ?
⇒ अलाउद्दीन आलमशाह
सैयद वंश के बाद दिल्ली सल्तनत पर किस वंश का शासन स्थापित हो गया ?
⇒ लोदी वंश
लोदी वंश की स्थापना किसने की थी ?
⇒ बहलोल लोदी ने
बहलोल लोदी कब तथा किस उपाधि से दिल्ली की गद्दी पर बैठा ?
⇒ 1451 ई. / बहलोल शाह गाजी
किस राज्य को एक बार फिर दिल्ली सल्तनत में मिलाना ही बहलोल लोदी की सबसे महत्वपूर्ण सफलता थी ?
⇒ जौनपुर
बहलोह लोदी द्वारा जौनपुर राज्य को दिल्ली सल्तनत में मिलाये जाने के समय वहाँ का शासक कौन था ?
⇒ हुसैनशाह
बहलोल लोदी का पुत्र जो उसका उत्तराधिकारी हुआ-
⇒ निजाम खाँ
निजाम खाँ कब तथा किस उपाधि से दिल्ली की गद्दी पर बैठा ?
⇒ 17 जुलाई, 1498 ई. /सुल्तान सिकन्दर शाह
सिकन्दर लोदी ने अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ स्थानान्तरित की ?
⇒ आगरा
सिकन्दर लोदी ने संगीत के किस ग्रन्थ की रचना की ?
⇒ लज्जत – ए – सिकन्दरशाही
सिकन्दर लोदी का पुत्र जो उसकी मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी बना-
⇒ इब्राहिम लोदी
इब्राहिम लोदी कब तथा किस नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा ?
⇒ 1517 ई. / इब्राहिम शाह
पानीपत का प्रथम युद्ध कब तथा किसके साथ हुआ जिसमें इब्राहिम लोदी मार डाला गया ?
⇒ 21 अप्रैल, 1526 ई. / बाबर
सल्तनकालीन मंत्रिपरिषद में सर्वप्रमुख कौन होता था ?
⇒ वजीर
सल्तनत काल मे वजीर के कार्यालय को क्या कहा जाता था ?
⇒ दीवान-ए-विजारत
सल्तनत काल में वजीर मुख्यतः किस विभाग का प्रधान होता था ?
⇒ राजस्व विभाग
सल्तनत काल में राजकीय आय-व्यय का लेखा-जोखा रखनेवाले मंत्री को क्या कहते थे ?
⇒ मुशरिफ-ए-मुमालिक
दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे पहले इक्ताओं को शिकों (जिलों) में विभाजित किया था ?
⇒ बलबन
सल्तनत काल में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई क्या थी ?
⇒ ग्राम
सल्तनत काल में सेना का सर्वोच्च सेनापति कौन होता था ?
⇒ सुल्तान
दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने स्थायी सेना रखने की शुरुआत की ?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
सैन्य पदों को वंशानुगत बनानेवाला दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
⇒ फिरोजशाह तुगलक
दिल्ली के किस सुल्तान ने घोड़ों को दागने की और सैनिकों का हुलिया (पहचान चिह्न) रखने की प्रथा चलायी ?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सैनिकों को वेतन के बदले ‘इक्ता’ देने की शुरुआत की ?
⇒ इल्तुतमिश
दिल्ली के किस सुल्तान ने इल्तुतमिश द्वारा प्रारंभ इक्ता प्रथा को समाप्त कर सैनिकों को नकद वेतन देने की प्रथा की शुरुआत की ?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
किस सुल्तान ने अलाउद्दीन द्वारा समाप्त की गयी इक्ता प्रथा को पुनः प्रारंभ कर दिया ?
⇒ फिरोजशाह तुगलक
सल्तनत काल न्याय व्यवस्था किसपर आधारित थी ?
⇒ इस्लामी कानून
सल्तनत काल में इस्लामी कानून (शरीयत) का मुख्य स्रोत क्या था ?
⇒ कुरान
सल्तनत काल में राज्य का सर्वोच्च न्यायाधीश कौन होता था ?
⇒ सुल्तान
सल्तनत काल में मुस्लिमों से वसूला जानेवाला धार्मिक कर क्या था ?
⇒ जकात
सल्तनत काल में गैर-मुस्लिमों से वसूला जानेवाला धार्मिक कर क्या था ?
⇒ जजिया
दिल्ली सल्तनत में भू-राजस्व वसूली के लिये सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन होता है ?
⇒ चौधरी
सल्तनत काल में इक्ता भूमि की देखभाल तथा उसपर लगान वसूली का कार्य कौन करता था ?
⇒ मुक्ती व वली
किस मस्जिद को भारत में मुस्लिम स्थापत्य कला का सर्वप्रथम भवन माना जाता है ?
⇒ कुंब्बत-उल-इस्लाम (निर्माण, 1192 ई.)
दिल्ली में ‘हौज – ए – सुल्तानी’ नामक विशाल जलाशय या तालाब का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया था ?
⇒ इल्तुतमिश
1199 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा प्रारंभ की गयी कुतुबमीनार को किसने पूर्ण किया था ?
⇒ इल्तुतमिश ने
शेख निजामुद्दीन औलिया के मकबरे पर मस्जिद का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया था ?
⇒ मुहम्मद बिन तुगलक
मुबारकशाह सैयद तथा सिकन्दर लोदी का मकबरा किस प्रकार का है?
⇒ अष्टभुजीय
लोदी काल की स्थापत्य एवं वास्तुकला का सर्वोत्तम उदाहरण है-
⇒ मोठ की मस्जिद
भारत में सबसे पहले दोहरे गुम्बद ( गुम्बद के अंदर गुम्बद ) का प्रयोग किस इमारत में किया गया था ?
⇒ सिकन्दर लोदी के मकबरे में
सभी लोदी सुल्तानों को ‘बाग-ए-जुड’ में दफनाया गया जिसे आज किस नाम से जाना जाता है ?
⇒ लोदी गार्डन (नई दिल्ली )
दिल्ली सल्तनतकाल का सर्वाधिक प्रसिद्ध कवि व संगीतज्ञ कौन थे ?
⇒ अमीर खुसरो
दिल्ली के किस सुल्तान ने सिंहासन पर बैठते समय सामान्य जनता के लिये 21 दिनों की संगीत गोष्ठी का आयोजन किया था ?
⇒ फिरोजशाह तुगलक
‘खलीफा’ की उपाधि धारण करनेवाला दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
⇒ मुबारकशाह खिलजी
सल्तनतकालीन किस सुल्तान को उसकी उदारता एवं दानी प्रवृत्ति के कारण ‘लाख बख्श’ (लाखों का दानी) कहा गया ?
⇒ कुतुबुद्दीन ऐबक
सर्वप्रथम किस सुल्तान ने राजधानी लाहौर से दिल्ली स्थानांतरित की थी ?
⇒ इल्तुतमिश
बगदाद के खलीफा से सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त करने वाला दिल्ली का पहला शासक कौन था ?
⇒ इल्तुतमिश कहा
सल्तनत काल में इस्लाम धर्म एवं इस्लामिक कानूनों के जानकारों को क्या कहा जाता था ?
⇒ उलेमा
‘गजे सिकंदरी’ (भूमि मापन का एक प्रामाणिक पैमाना ) का प्रचलन किसने किया था ?
⇒ सिकन्दर लोदी ने
किस इतिहासकार ने सैयद और लोदी काल को ‘मकबरों का युग’ है ?
⇒ पर्सी ब्राउन
मोठ की मस्जिद का निर्माण किस सुल्तान के शासनकाल में उसके प्रधानमंत्री मियाँ भुवा द्वारा करवाया गया था ?
⇒ सिकन्दर लोदी
पानीपत के प्रथम युद्ध में मारा जानेवाला दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
⇒ इब्राहिम लोदी
किस सुल्तान ने सर्वप्रथम बगदाद के खलीफा का नाम अपने सिक्कों पर खुदवाया था ?
⇒ इल्तुतमिश
दिल्ली के किस सुल्तान ने 40 गुलाम सरदारों का एक संगठन बनाया था जिसे ‘तुर्कान – ए – चिहलगानी’ या ‘चालीसा’ कहा गया ?
⇒ इल्तुतमिश
इल्तुतमिश द्वारा गठित ‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ का विघटन किस सुल्तान ने किया ?
⇒ बलबन
भारत में तुर्की साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
⇒ इल्तुतमिश को
दिल्ली सल्तनत की पहली तुर्क महिला शासिका कौन थी ?
⇒ रजिया सुल्तान
इल्तुतमिश का समकालीन मंगोल नेता जिसने मंगोलों को एक सूत्र संगठित किया ?
⇒ चंगेज खाँ
चंगेज खाँ अपने को क्या कहने में गर्व महसूस करता था ?
⇒ भगवान का अभिशाप
अमीर खुसरो की मृत्यु कब हुई ?
⇒ 1325 ई. में
दिल्ली के किस सुल्तान को ‘मुद्रा ढालनेवालों का राजा’ कहा जाता था ?
⇒ मुहम्मद बिन तुगलक
सल्तनत काल में सबसे कम समय शासन करनेवाला राजवंश कौन था ?
⇒ खिलजी राजवंश
सल्तनत काल में सबसे अधिक समय तक शासन करनेवाला राजवंश कौन-सा था ?
⇒ तुगलक राजवंश
‘लैला-मजनू’ किस सल्तनतकालीन विद्वान की रचना है ?
⇒ अमीर खुसरो
सल्तनत काल में सबसे बड़ी सेना किस सुल्तान के पास थी ?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी
दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान कौन था ?
⇒ इब्राहिम लोदी
विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब तथा किसने की थी ?
⇒ 1336 ई. /हरिहर व बुक्का
विजयनगर साम्राज्य की प्रारंभिक राजधानी कहाँ थी ? कालान्तर में यह राजधानी कहाँ स्थानांतरित हो गयी ?
⇒ अनेगुंडी / हम्पी
विजयनगर साम्राज्य की राजभाषा क्या थी ?
⇒ तेलुगू
हरिहर व बुक्का के पिता का नाम क्या था ?
⇒ संगम
किस विजयनगर शासक ने विजयनगर की राजधानी अनेगुंडी दुर्ग से हम्पी स्थानांतरित की थी ?
⇒ हरिहर प्रथम
‘वेदमार्ग प्रतिष्ठापक’ की उपाधि किस विजयनगर शासक ने धारण की ?
⇒ बुक्का प्रथम
संगम वंश के शासकों में सबसे पहले किसने ‘महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण की थी ?
⇒ हरिहर द्वितीय
‘हरविलासम्’ किस विजयनगरकालीन तेलुगू कवि की रचना है ?
⇒ श्रीनाथ
तेलुगू कवि श्रीनाथ किस विजयनगर शासक के दरबार में रहते थे ?
⇒ देवराय द्वितीय
सालुव वंश का अंतिम शासक कौन था ?
⇒ इम्मादि नरसिंह
किस विजयनगर शासक ने ‘विवाह कर’ को अंशतः समाप्त किया था ?
⇒ वीर नरसिंह
किस विजयनगर शासक ने विवाह कर को पूर्णतः समाप्त कर प्रसिद्धि पायी ?
⇒ कृष्णदेव राय
कृष्णदेव राय का संबंध विजयनगर के किस राजवंश से था ?
⇒ तुलुव वंश
कृष्णदेव राय कब सिंहासनारूढ़ हुआ था ?
⇒ 1509 ई. में
कृष्णदेव राय का योग्य प्रधानमंत्री सह सेनापति कौन था ?
⇒ सालुव तिम्मा
कृष्णदेव राय किस भाषा का महान विद्वान था ?
⇒ तेलुगू
संस्कृत नाटक ग्रन्थ ‘जाम्बवती कल्याणम्’ की रचना किसने की थी ?
⇒ कृष्णदेव राय
साहित्य और विद्वानों को संरक्षण देने के कारण कृष्णदेव राय को कौन-सी उपाधि दी गयी थी ?
⇒ आन्ध्र भोज
किस विजयनगर शासक का शासनकाल ‘तेलुगू साहित्य का क्लासिक युग’ कहलाता है ?
⇒ कृष्णदेव राय
तेलुगू ग्रंथ ‘आमुक्त माल्यद’ किसकी रचना है ?
⇒ कृष्णदेव राय की
तेलुगू के आठ विद्वान ‘अष्टदिग्गज’ किसके राजदरबार में रहते थे ?
⇒ कृष्णदेव राय
कृष्णदेव राय की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना ?
⇒ अच्यूतदेव राय
कृष्णदेव राय द्वारा बनाया गया तिरुपति मंदिर हिन्दू धर्म किस शाखा से संबंधित है तथा इसमें किस देवता की मूर्ति है ?
⇒ वैष्णव / राम
विजयनगर शासक वेंकट प्रथम का संरक्षक कौन था ?
⇒ तिरुमल
वेंकट प्रथम को अपदस्थ कर विजयनगर का शासक कौन बन बैठा ?
⇒ सदाशिव
तालीकोटा युद्ध में विजयनगर का नेतृत्व किसने किया था ?
⇒ रामराय
1565 के तालीकोटा युद्ध को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
⇒ बन्नी हट्टी का युद्ध
तालीकोटा युद्ध में बुरी तरह पराजित होने के बाद सलकराज तिरुमल के सहयोग से सदाशिव ने किसे राजधानी बनाकर शासन आरंभ किया ?
⇒ पेनुकोंडा
किसने सदाशिव को अपदस्थ कर स्वयं शासक बन बैठा ?
⇒ तिरुमल
तिरूमल ने पेनुकोंडा में किस नए राजवंश की स्थापना की ?
⇒ अराविडु
तिरूमल का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?
⇒ रंग द्वितीय
वेंकटं द्वितीय ने अपना मुख्यालय सह राजधानी कहाँ बनाया ?
⇒ चन्द्रगिरि
वेंकट द्वितीय के शासन में 1612 ई. किसने मैसूर राज्य की स्थापना की ?
⇒ वाडियार
वेदों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण तथा उसके भाई माधव दक्षिण के किस राज्य से संबंधित थे ?
⇒ विजयनगर
विजयनगर साम्राज्य की शासन पद्धति थी-
⇒ राजतंत्रात्मक
विजयनगर साम्राज्य में राजा को क्या कहा जाता था ?
⇒ राय
विजयनगर साम्राज्य के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
⇒ कृषि
विजयनगर में भू-राजस्व की दर उपज का कितना भाग होता था ?
⇒ 1/6
कृष्णदेव राय किस धर्म के अनुयायी थे ?
⇒ वैष्णव धर्म
किस विजयनगर शासक को एक अभिलेख में ‘गजबेटकर’ (हाथियों का शिकारी) कहा गया है ?
⇒ देवराय द्वितीय
विजयनगर शासक, जो अपने सभी युद्धों सफल रहा-
⇒ कृष्णदेव राय
विजयनगर साम्राज्य में सबसे लम्बे समय तक शासन करनेवाला राजवंश कौन था ?
⇒ संगम वंश
मंदिर स्थापत्यकला की दृष्टि से विजयनगर का सबसे भव्य मंदिर है-
⇒ विठ्ठलस्वामी मंदिर
‘हजाररामा मंदिर’ कहाँ स्थित है तथा इसका निर्माण किस विजयनगर शासक ने करवाया था ?
⇒ हम्पी / कृष्णदेव राय (समर्पित-भगवान राय )
‘विरूपाक्ष मंदिर’ कहाँ स्थित है तथा इसका निर्माण किस विजयनगर शासक ने करवाया था ?
⇒ हम्पी / हरिहर द्वितीय
किस विजयनगर शासक ने अपना राज्याभिषेक तिरुपति मंदिर में कराया ?
⇒ अच्युत देवराय
विजयनगर साम्राज्य के दो महान व्यक्तित्व जो संगीत में निपुण थे-
⇒ कृष्णदेव राय व रामा राय
विजयनगर की यात्रा पर आनेवाले किस विदेशी यात्री ने विजयनगर साम्राज्य की दीपावली एवं नवरात्र के त्योहारों का वर्णन किया है ?
⇒ निकोली कोंटी
विजयनगर साम्राज्य का सर्वप्रमुख व्यापारिक पत्तन था-
⇒ कालीकट
विजयनगर का सर्वाधिक प्रसिद्ध सिक्का कौन-सा था ? यह किस धातु का बना होता था ?
⇒ वराह/स्वर्ण
बहमनी राज्य की स्थापना कब तथा कहाँ हुई थी ?
⇒ 1347 ई, दक्कन
बहमनी राज्य की स्थापना के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
⇒ मुहम्मद बिन तुगलक
बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था ?
⇒ हसन गंगू / जफर खाँ
हसन गंगू उर्फ जफर खाँ ‘अबुल मुजफ्फर अलाउद्दीन बहमनशाह’ के नाम से किस तिथि को गद्दी पर बैठा ?
⇒ 3 अगस्त, 1347 ई.
बहमनी राज्य की राजभाषा क्या थी ?
⇒ मराठी
बहमनी साम्राज्य का सबसे महत्वपूर्ण तराफ (प्रान्त) था-
⇒ गुलबर्गा
बहमनी साम्राज्य से पृथक होनेवाला प्रथम राज्य कौन था ?
⇒ बरार
बीजापुर के किस सुल्तान ने सभी धर्मों के लोगों को प्रशासन में शामिल किया ?
⇒ युसुफ आदिलशाह
बीजापुर में स्थित ‘इब्राहिम का रोजा’ किसका मकबरा है ?
⇒ इब्राहिम आदिलशाह
बीजापुर का ‘गोल गुम्बज’ (संसार का दूसरा बड़ा गुम्बज ) किसका मकबरा है ?
⇒ मुहम्मद आदिलशाह
बीजापुर के ‘गोल गुम्बज’ का निर्माण किसने तथा कब करवाया था ?
⇒ मुहम्मद आदिलशाह / 1660 ई.
1565 ई. के तालीकोटा युद्ध में भाग लेनेवाला अहमदनगर का शासक कौन था ?
⇒ हुसैन निजामशाह प्रथम
अहमदनगर की शहजादी (राजकुमारी) तथा बीजापुर के अली आदिलशाह की विधवा जिसने 1595-96 ई. में अकबर के पुत्र मुराद का वीरतापूर्वक सामना किया था-
⇒ चांदबीबी
अहमदनगर के किस वजीर ने शाही सेना में मराठों की भर्ती कर गुरिल्ला युद्ध पद्धति की शुरुआत की थी ?
⇒ मलिक अम्बर
‘बाग-ए-बहिस्त’ नाम से एक महल व उद्यान का निर्माण अहमदनगर किस सुल्तान ने करवाया था ?
⇒ मलिक अहमद
गोलकुंडा राज्य का सबसे योग्य प्रधानमंत्री कौन था ?
⇒ मीर जुमला
दक्कनी उर्दू भाषा में ‘दीवान’ काव्य संग्रह की रचना किस गोलकुंडा शासक ने की थी ?
⇒ मुहम्मद कुली
जौनपुर नगर की स्थापना दिल्ली के किस सुल्तान ने तथा किसकी स्मृति में की थी ?
⇒ फिरोजशाह तुगलक / मुहम्मद बिन तुगलक (जौना खां )
जौनपुर के किस शर्की शासक ने सर्वप्रथम स्वयं को स्वतंत्र घोषित कर सुल्तान की उपाधि धारण की थी ?
⇒ मुबारक शाह
जौनपुर के किस शासक को स्थापत्य कला के क्षेत्र में जौनपुर व शर्की शैली का जन्मदाता माना जाता है ?
⇒ इब्राहिम शाह शर्की
जौनपुर या शर्की शैली की सर्वोत्कृष्ट रचना है –
⇒ अटाला देवी मस्जिद
जौनपुर को अयला देवी मस्जिद का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
⇒ इब्राहिम शाह शर्की
जौनपुर की झंझरी मस्जिद का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
⇒ इब्राहिम शाह शर्की
जौनपुर के लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण किस शर्की शासक ने करवाया था ?
⇒ मुहम्मद शाह
शर्की शासकों के राजदरबार में रहनेवाले प्रसिद्ध हिन्दी कवि जिन्होंने प्रसिद्ध ग्रन्थ ‘पदमावत्’ की रचना की-
⇒ मलिक मुहम्मद जायसी
कश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थापना कब तथा किसने की ?
⇒ सूहादेव, 1301 ई.
कब तथा किसने कश्मीर में प्रथम मुस्लिम वंश की स्थापना की ?
⇒ 1339 ई., शाह मीर ( उपाधि शम्सुद्दीन शाह)
कश्मीर के किस शासक ने महाभारत तथा राजतरंगिणी का फारसी भाषा में अनुवाद करवाया था ?
⇒ जैन- उल – आबदीन
हिन्दुओं पर जजिया कर लगानेवाला कश्मीर का शासक कौन था ?
⇒ सुल्तान सिकन्दर
कश्मीर के किस शासक को हिन्दू मंदिरों एवं मूर्तियों को तोड़ने के काम ‘बुतशिकन’ (मूर्ति भंजक) कहा गया ?
⇒ सुल्तान सिकन्दर
कश्मीर के किस शासक को धार्मिक सहिष्णुता के कारण ‘कश्मीर का अकबर’ कहा गया ?
⇒ जैन- उल – आबदीन को
12वीं शताब्दी के अन्तिम दशक में मुहम्मद गोरी के किस सेनापति ने सर्वप्रथम बंगाल को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया ?
⇒ बख्तियार खिलजी
कौन बंगाल का विभाजन समाप्त कर सम्पूर्ण बंगाल का पहला स्वतंत्र शासक बना ?
⇒ इलियास शाह
बंगाल के किस शासक ने ‘सत्यपीर’ नामक आन्दोलन की शुरूआत की ?
⇒ अलाउद्दीन हुसैनशाह
महाभारत का बांग्ला भाषा में अनुवाद किस शासक ने करवाया था ?
⇒ नासिरूद्दीन नुसरत शाह
मालवा का प्रथम स्वतंत्र शासक कौन था ?
⇒ दिलावर खाँ
दिलावर खाँ द्वारा मालवा का स्वतंत्र शासक बनते समय दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
⇒ फिरोजशाह तुगलक
मालवा के किस शासक ने अपनी राजधानी को धार से मांडू स्थानांतरित किया था ?
⇒ हुशंग शाह
मालवा में खिलजी वंश की स्थापना किसने की थी ?
⇒ महमूद खिलजी
मालवा का अंतिम स्वतंत्र शासक कौन था, जिसे अकबर के सेनापति आदम खाँ ने परास्त कर मालवा को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ?
⇒ बाज बहादुर
बाज बहादुर की प्रेमिका का नाम क्या था ?
⇒ रूपमती
सर्वप्रथम कब तथा किस सुल्तान ने गुजरात को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया ? उस समय वहाँ का शासक कौन था ?
⇒ अलाउद्दीन खिलजी, राजा कर्ण
15वीं सदी के प्रारंभ में गुजरात के किस सूबेदार ने अपने को स्वतंत्र घोषित कर दिया ?
⇒ जफर खाँ
जफर खां किस ईस्वी में तथा किस नाम से गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना ?
⇒ 1407/ सुल्तान मुजफ्फरशाह
किस मुगल सम्राट् ने महमूद बेगड़ा को बुरी तरह पराजित कर उसे गुजरात से बाहर खदेड़ दिया ?
⇒ हुमायूँ
कब और किस मुगल सम्राट् ने गुजरात को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ?
⇒ 1572-73/ अकबर
गुजरात की वास्तुकला शैली का सर्वोत्कृष्ट नमूना किसे माना जाता है ? इसका निर्माण किसने कराया था ?
⇒ अहमदाबाद के जामा मस्जिद को / अहमद शाह प्रथम
मेवाड़ की राजधानी कहाँ थी ?
⇒ चित्तौड़गढ़
मेवाड़ का राणा जो स्वयं एक विद्वान तथा वेद, स्मृति, मीमांसा, उपनिषद्, व्याकरण, राजनीति और साहित्य का ज्ञाता था-
⇒ राणा कुम्भा
मालवा पर विजय पानेवाला मेवाड़ का शासक कौन था जिसने वहाँ के खिलजी वंश के शासक को पराजित किया ?
⇒ राणा कुम्भा
मेवाड़ के किस राणा (शासक) ने 1448 ई. में चित्तौड़ में एक विजय स्तंभ की स्थापना की थी ?
⇒ राणा कुम्भा
मेवाड़ के किस राणा के शासनकाल में मेवाड़ अपने वैभव के शिखर पर पहुँच गया था ?
⇒ राणा साँगा
1568 ई. मुगल सम्राट् अकबर के आक्रमण के समय मेवाड़ का शासक कौन था ?
⇒ उदय सिंह
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here