Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Q. छत्तीसगढ़ के गठन हेतु प्रथम राजनीतिक प्रयास कब किये गए थे
उत्तर – वर्ष- 1998 में

Q. किस जिले का नाम परिवर्तित कर कबीरधाम रखा गया
उत्तर – कवर्धा

छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q. निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(a) इसकी 75% से अधिक जनसंख्या ग्रामों में निवास करती है
(b) यह राज्य मुख्यतः एक कृषि क्षेत्र है
(c) राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता बागाती कृषि है
(d) यहां की कृषि वर्षा पर आधारित है
Answer : राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता बागाती कृषि है

Q. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जनपदों में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है ?
(a) कवर्धा
(b) रायगढ़
(c) दुर्ग
(d) मुंगेली
Answer : कवर्धा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के हास का कारण नहीं है ?
(a) नगरीयकरण
(b) सिंचाई की सुविधा
(c) औद्योगीकरण
(d) सड़कों का विस्तार
Answer : सिंचाई की सुविधा

Q. छत्तीसगढ़ राज्य कब स्वरूप में आया ?
(a) 9 नवम्बर, 2003 को
(b) 5 मई, 1999 को
(c) 1 नवम्बर, 2000 को
(d) 12 दिसम्बर, 2001 को
Answer : 1 नवम्बर, 2000 को

Q. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जनपद कौन-सा है ?
(a) बस्तर
(b) राजनान्द गाव
(c) दंतेवाड़ा
(d) कोरबा
Answer : राजनान्द गाव

Q. गंधेश्वर मंदिर कहाँ है?
[A] रायपुर
[B] दंतेवाड़ा
[C] सिरपुर
[D] रायपुर
Answer: C [सिरपुर]

Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Q. छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या था?
[A] कोसल
[B] दक्षिण कोसल
[C] उत्तर कोसल
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer: B [दक्षिण कोसल]

Q. छत्तीसगढ़ में “भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड” (BALCO) की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1973
(b) 1953
(c) 1960
(d) 1983
Answer : 1973

Q. छत्तीसगढ़ में “भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड” (BALCO) की स्थापना किस जिले में की गई है ?
(a) बीजापुर
(b) जांजगीर
(c) कोरबा
(d) राजनांदगांव
Answer : कोरबा

Q. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में “भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड” (BALCO) की स्थापना किस देश की सहायता से की गई है ?
(a) जर्मनी
(b) ब्राजील
(c) हंगरी
(d) रूस
Answer : हंगरी

Q. छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना किस देश की सहायता से स्थापित किया गया था ?
(a) अमेरिका
(b) सोवियत संघ (रूस)
(c) ब्राजील
(d) इंग्लैण्ड
Answer : सोवियत संघ (रूस)

Q. छत्तीसगढ़ राजकीय पेड़ कौन सा हैं
उत्तर – साल

Q. छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल कितनी हैं
उत्तर – 1,35,194

Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नगर कौन सा हैं
उत्तर – रायपुर।

Q. छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य कौन सा हैं
उत्तर – गोडी, करमा,झूमर,डागला,पाली,तपाली,आदि

Q. छत्तीसगढ़ की सीमायें कौन से राज्य से लगीं हैं
उत्तर – मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, ओड़िशा, झारखंड, और आंध्रप्रदेश आदि

Q. इंद्रावती नदी का प्राचीन नाम क्या था
उत्तर – मंदाकिनी

Q. छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या कितनी हैं
उत्तर – 2,55,45,198

Q. छत्तीसगढ़ का कुल घनत्व कितना हैं
उत्तर – 189/वर्ग किलोमीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *