JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 1 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 1 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन

Mock Test (for Practice) – 1
Subject:Indian Constitution & Polity, Public Administration & Good Governance
Section-A : भारतीय संविधान एवं राजनीति (Indian Constitution & Polity)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). संविधान सभा के प्रारूप समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
(ii). निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ?
(a) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल और वी. पी. मेनन
(c) सरदार पटेल और महात्मा गांधी
(d) सरदार पटेल और के. एम. मुंशी
(iii). निम्नलिखित में से किस याचिका (writ) का शाब्दिक अर्थ होता है ‘हम आदेश देते हैं’?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उद्घोषण
(iv). राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या शामिल है, जो मूल अधिकार में नहीं है ?
(a) अस्पृश्यता का उन्मूलन
(b) आने-जाने की स्वतंत्रता
(c) धर्म की स्वतंत्रता
(d) कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन 
(v). सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा
(d) संसद
(vi).  भारत में लोकहितवाद प्रारम्भ हुआ :
(a) 1960 के उत्तरार्द्ध में
(b) 1970 के उत्तरार्द्ध में
(c) 1980 के उत्तरार्द्ध में
(d) 1990 के उत्तरार्द्ध में
(vii). 91वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 के अनुसार झारखंड में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् की कुल सदस्य संख्या ……… से अधिक नहीं हो सकती।
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
(viii). उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?
(a) अन्ना चंडी
(b) लीला सेठ 
(c) फातिमा बीबी
(d) कार्नेलिया सोराबजी
(ix). राज्य सूची में निम्नांकित में से कौन-सा विषय नहीं है ?
(a) मत्स्य
(b) कृषि
(c) बीमा 
(d) सट्टेबाजी
(x). वर्तमान समय में लोकसभा की 543 सीटों में से कितनी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?
(a) 40 
(b) 60
(c) 79
(d) 85
2. मूल अधिकार एवं राज्य के नीति निदेशक तत्व में कौन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है? उदाहरण सहित व्याख्या करें।
3. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया तथा राष्ट्रपति के अधिकारों का वर्णन करें।
4. भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के निर्वाचन एवं इसके कार्यों का वर्णन करें। इसका सरकार की जवाबदेही में क्या योगदान होता है ? समसामयिक परिस्थिति के परिपेक्ष्य में वर्णन करें।
5. केन्द्र और राज्य के बीच प्रशासनिक संबंधों की विवेचना करें। इसका संदर्भ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से स्पष्ट करें।
Section-B : लोक प्रशासन एवं सुशासन (Public Administration & Good Governance)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें ।
(i). लोक प्रशासन के विकास में निम्नलिखित में से किस देश का योगदान सर्वाधिक है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(ii). ‘लोक प्रशासन’ और ‘निजी प्रशासन’ के बीच मूल अंतर स्पष्ट करता है :
(a) संगठन का आधार
(b) जनता के प्रति उत्तरदायित्व
(c) परिस्थितियों की भिन्नता
(d) इनमें से कोई नहीं
(iii). वह कौन-सा पदनाम है जो राजनीतिक मंत्री के पद स्तर से संबंधित है ?
(a) राज्य सचिव
(b) मुख्य सचिव
(c) संसदीय सचिव
(d) इनमें से कोई नहीं
(iv). निदेशालय किस विभाग की कार्यकारी शाखा कहलाती है ?
(a) संसद की
(b) सचिवालय की
(c) मंत्रिपरिषद् की
(d) राष्ट्रपति भवन की
(v). संविधान में लोक सेवा आयोगों से संबंधित प्रावधान किन अनुच्छेदों में संकलित है ?
(a) अनुच्छेद 115 से 220 तक
(b) अनुच्छेद 225 से 309 तक
(c) अनुच्छेद 315 से 323 तक
(d) अनुच्छेद 333 से 345 तक
(vi). प्रत्यायोजन में निम्नलिखित में से कौन-कौन बाधक है?
1. नीचे के स्तर के कर्मचारियों का निम्न योग्यता स्तर
2. संगठनात्मक नीतियां, नियम और विनियम
3. संगठन का पद सोपान
4. प्रत्यायोजन अधिकारी का व्यक्तित्व
नीचे दिए गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
(vii). नौकरशाही एवं लोक सेवा में अंतर व्यक्त करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है ?
नौकरशाही
(a) विकास कार्यों का प्रशासन
(b) सकारात्मक
(c) सामान्यज्ञ स्वरूप
(d) निरंकुशता
लोकसेवा
1. नियामकीय कार्य
2. नकारात्मक
3. प्रबंधकीय स्वरूप
4. उत्तरदायित्व
(viii). भारत में ब्रिटिश शासन के अंतर्गत विकसित हुए प्रशासनिक ढांचे का मूल स्रोत है
(a) लॉर्ड मैकाले का प्रतिवेदन ( 1855 )
(b) मार्थकोर्ट ट्रेविलियन का प्रतिवेदन ( 1853 )
(c) फुल्टन समिति का प्रतिवेदन (1965)
(d) इनमें से कोई नहीं
(ix). प्राकृतिक प्रकोपों एवं आपदाओं के प्रति प्राकृतिक सुरक्षा प्रदान करता है :
(a) मैंग्रोव वन
(b) पुलिन
(c) प्रवाल
(d) उपरोक्त सभी
(x). सेवा का अधिकार लागू करने वाला भारत का पहला ……….राज्य है।
(a) मध्य प्रदेश 
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
2. नीति निर्माण में नौकरशाही की भूमिका बताएं। नौकरशाही के गुण एवं दोषों का उदाहरण सहित व्याख्या करें।
3. ‘उपभोक्ता संरक्षण एक प्रकार का सरकारी नियंत्रण है’, इस कथन के आलोक में उपभोक्ता संरक्षण का वर्तमान में निहितार्थ स्पष्ट करें।
4. प्रशिक्षण क्या है ? प्रशिक्षण के उद्देश्य तथा भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में प्रशिक्षण की भूमिका का उदाहरण सहित वर्णन करें।
5. आपदा क्या है? प्राकृतिक आपदा के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करें। आपदा प्रबन्धन के विभिन्न आयामों का उदाहरण सहित व्याख्या करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *