JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 3 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 3 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

Mock Test (for Practice) – 3
Subject: Indian Economy, Globalization and Sustainable development
 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास
> खंड – I ( Section – I )
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें :
(i). प्रति व्यक्ति आय किस प्रकार प्राप्त की जाती है?
(a) राष्ट्रीय आय में कुल जनसंख्या को जोड़ कर
(b) राष्ट्रीय आय में कुल जनसंख्या को घटाकर
(c) राष्ट्रीय आय में कुल जनसंख्या से भाग देकर
(d) इनमें से कोई नहीं
(ii). निम्न में से किस दर में वृद्धि करने से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण में सहायता मिलती है ?
(a) नकद आरक्षण अनुपात (CPR)
(b) बैंक दर एवं ब्याज दर
(c) सांविधिक तरलता अनुपात (SLR )
(d) उपरोक्त सभी
(iii). देश की जनगणना का दायित्व संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केन्द्र सरकार को सौंपा गया है?
(a) अनुच्छेद 112
(b) अनुच्छेद 116
(c) अनुच्छेद 212
(d) अनुच्छेद 246
(iv). मुद्रास्फीति की दरें किस सूचकांक पर आधारित होती हैं ?
(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक 
(c) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) ग्रामीण श्रम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(v). सेनवैट ( CENVAT) का संबंध किससे है ?
(a) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क से
(b) सीमा शुल्क से
(c) मूल्य वर्धित कर से 
(d) केन्द्रीय बिक्री कर से
(vi). भारत सरकार 364 दिन की परिपक्वता अवधि में क्या जारी करती है ?
(a) स्थायी ऋण
(b) सरकारी हुण्डियां 
(c) स्वर्ण बांड
(d) उपरोक्त सभी
(vii). भारत के आर्थिक विकास के लिए द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-सी नीति अपनाई गयी थी?
(a) संतुलित विकास
(b) असंतुलित विकास
(c) सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र का विकास
(d) सिर्फ भारी उद्योगों का विकास
(viii).विश्व विकास रिपोर्ट, 2020 के अनुसार सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला देश कौन-सा है ?
(a) कांगो
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) सिंगापुर 
(d) स्विट्जरलैंड
(ix). FDI का पूर्ण रूप क्या है :
(a) Foreign Direct Investment
(b) Foreign District Investment
(c) Foreign Direct India
(d) Food Development Investment
(x). यूनाइटेड नेशन एनवायर्नमेंट प्रोग्राम यानी यूएनईपी की पहली बैठक कहां हुई थी ?
(a) नैरोबी 
(b) इस्लामाबाद
(c) वाशिंगटन
(d ) सिंगापुर
(xi). ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत क्षमता सृजन का लक्ष्य रखा गया था ?
(a) 30 से 40 हजार मेगावाट
(b) 40 से 50 हजार मेगावाट
(c) 50 से 60 हजार मेगावाट
(d) 60 से 70 हजार मेगावाट
(xii). व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को कब लागू किया गया?
(a) 1997 में
(b) 1998 में
(c) 1999 में
(d) 2000 में
(xiii). 2020 तक वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात का लक्ष्य था:
(a) $900 अरब
(b) $700 अरब
(c) $800 अरब
(d) $500 अरब
(xiv). भारत के वाणिज्यिक बैंकों की ग्राहक सेवा सुधार हेतु बनी कमेटी है:
(a) नरसिम्हन कमेटी
(b) रेड्डी कमेटी
(c) रंगराजन कमेटी
(d) गोइपुरिया कमेटी
(xv). निम्नांकित में से कौन-से उपाय भारत में राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण पाने के लिए अपनाए जाते हैं? कूट की सहायता से उत्तर दें :
(1) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अन्तर्वाह को प्रोत्साहन देना।
(2) उच्च शैक्षिक संस्थानों का निजीकरण करना।
(3) अधिकारी तंत्र की डाउनसाइजिंग करना ।
(4) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के शेयरों की बिक्री, ऑफ लोडिंग ।
कूट :
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2, और 4
(d) केवल 3 और 4
(xvi). ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ प्रारंभ की गयी थी :
(a) 1980-81
(b) 1995-96
(c) 1990-91
(d) 1998-99
(xvii). झारखंड बजट 2021-22 के अनुसार GDP का राजकोषीय घाटा प्रतिशत है :
(a) 2.83% 
(b) 2.80%
(c) 2.79%
(d) 2.78%
(xviii).झारखण्ड में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कोडरमा है, इस जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर थीः
(a) 42.26%
(b) 41.73%
(c) 43.42% 
(d) 42.43%
(xix). झारखण्ड सरकार ने बालिकाओं के ड्राप आउट को रोकने के लिए कौन सी योजना प्रारंभ की है?
(a) कल्याण लक्ष्मी योजना
(b) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 
(c) लाडली बेटियां योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
(xx). झारखण्ड में वनों के घटते आकार के लिए उत्तरदायी कारक है:
(a) औद्योगीकरण
(b) नगरीकरण
(c) जनसंख्या में वृद्धि
(d) उपरोक्त सभी
> खंड – II ( Section – II )
2. भारत में मुद्रास्फीति के कारणों की चर्चा करें तथा भारत में इसकी प्रवृत्ति कैसी रही है ?
3. विश्व व्यापार संगठन की विश्व व्यापार रिपोर्ट, 2020 में उल्लेखित बिंदुओं का वर्णन करें।
खंड –  III ( Section – III)
4. नियोजन काल में औद्योगिक संरचना में हुए परिवर्तन की व्याख्या कीजिये।
5. निर्धनता किसी भी देश के लिए एक अभिशाप से कम नहीं होती है, सरकार इस समस्या से निपटने के लिए क्या कर रही है? समीक्षा करें।
> खंड – IV ( Section – IV )
6. नवीन अर्थव्यवस्था में नवाचारों की भूमिका स्पष्ट करें। भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले प्रमुख नवाचारों का उल्लेख करें।
7. भारत में हुए कृषि सुधार से कृषि पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है और यह प्रभाव कैसे हर पेट, हर थाली में अनाज की प्राप्ति में कारगर सिद्ध हुआ है ?
> खंड V (Section – V)
8. झारखण्ड में बेरोजगारी की स्थिति बहुत ही गंभीर है, इस वजह से झारखण्ड में कई समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की व्याख्या करें।
9. झारखण्ड के जनजातीय लोगों के भूमि हस्तांतरण ने उनके सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न की है। इस पर चर्चा करते हुये यह बताएं कि इनकी जमीन को संरक्षण देने के लिये सरकार ने क्या कदम उठाये हैं?
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *