JPSC मार्क टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) –1 विषय : इतिहास एवं भूगोल

JPSC मार्क टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) –1 विषय : इतिहास एवं भूगोल

Mock Test (for Practice) – 1
Subject : History & Geography
इतिहास (History)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). सूफी संत अधिक महत्व देते थे:
(a) गुरु
(b) ईश्वर
(c) पिता
(d) उलेमा
(ii). प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बांयी ओर लिखी जाती थी ?
(a) ब्राह्मी
(b) नंदनागरी
(c) शारदा
(d) खरोष्ठी
(iii). अरबों ने कौन-सा ज्ञान भारतीयों से प्राप्त किया था?
(a) दशमलव पद्धति
(b) नक्षत्र विद्या
(c) A और B दोनों
(d) साहित्य विद्या
(iv). कनिष्क नं ………. ई. में शक संवत की स्थापना की थी।
(a) 57 ई.
(b) 64 ई.
(c) 78 ई.
(d) 83 ई.
(v). फोर्ट विलियम ………… राज्य में स्थित है।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) दिल्ली
(c) कनार्टक
(d) पंजाब
(vi). प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गयी ?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) मद्रास
(d) बम्बई
(vii). भारत के अंतिम वायसराय का कार्यकाल क्या था?
(a) 21 फरवरी, 1945 से 15 अगस्त, 1948
(b) 21 फरवरी, 1947 से 15 अगस्त, 1947
(c) 15 अगस्त, 1947 से 26 जनवरी, 1950
(d) 15 अगस्त, 1947 से 21 जून, 1948
(viii). ‘अपना देश और अपना राज’ का नारा किस विद्रोह के दौरान दिया गया? 
(a) कोल विद्रोह
(b) चुआड़ विद्रोह
(c) संथाल विद्रोह
(d) हो विद्रोह
(ix). ‘धरती आबा’ किसे कहा जाता है ?
(a) जतरा भगत को
(b) सिदो-कान्हो को
(c) सिंगबोंगा को
(d) बिरसा मुंडा को
(x). 19-20 मार्च, 1940 को हजारीबाग जिला के रामगढ़ में कांग्रेस का 53वां अधिवेशन ……..की अध्यक्षता में हुआ।
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी
2. चोल काल की शासन व्यवस्था किस प्रकार की थी? विवेचना करें।
3 (a). मराठा स्वराज की उत्पत्ति के कारणों की व्याख्या करें। शिवाजी की शासन व्यवस्था को बताएं।
(b). अलाउद्दीन की बाजार नियंत्रण प्रणाली का आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत करें।
4. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
(i). थियोसोफिकल सोसाइटी के बारे में आप क्या जानते हैं, इसके मुख्य उद्देश्यों को लिखें।
(ii). भारत विभाजन के क्या कारण थे? भारत विभाजन के परिणामों का वर्णन करें।
(iii). भाषिक आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की क्या प्रक्रिया थी ?
5. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
(i). झारखंड में हुये जनजातीय विद्रोह का राष्ट्रवादी स्वरूप
(ii). सदानों की सामाजिक तथा सांस्कृतिक रूपरेखा
(iii). टाना भगत आंदोलन की पृष्ठभूमि तथा इसका प्रभाव क्षेत्र
> भूगोल (Geography)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). पृथ्वी आज से लगभग कितने करोड़ वर्ष पहले विकसित हुई ? 
(a) 360 करोड़ वर्ष पूर्व
(b) 460 करोड़ वर्ष पूर्व 
(c) 580 करोड़ वर्ष पूर्व
(d) 670 करोड़ वर्ष पूर्व
(ii). स्थालाकृतियों में पाये जाने वाले ‘पौल्जे’ का व्यास कितना है ? 
(a) एक किलोमीटर से कम
(b) एक किलोमीटर से अधिक 
(c) एक मीटर से ज्यादा
(d) एक मीटर से कम
(iii). मिट्टी के अध्ययन को क्या कहते हैं ? 
(a) पेडोलॉजी 
(b) एपीकल्चर
(c) ओरोलॉजी
(d) मायोलॉजी
(iv). पर्यावरण शब्द ……..भाषा से लिया गया है। 
(a) जल विद्युत
(b) अंग्रेजी
(c) फ्रेंच 
(d) ग्रीक
(v) भारत में सर्वप्रथम रबड़ की खेती किस राज्य में शुरू की गयी ? 
(a) कश्मीर
(b) केरल
(c) उत्तराखंड
(d) असम
(vi). भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी किस ऊर्जा की है?
(a) जल विद्युत
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) ताप विद्युत
(d) सौर ऊर्जा
(vii). भारतीय रेल का विश्व में  ………. स्थान है।
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(viii). झारखण्ड की जलवायु निम्नलिखित में से किस प्रकार की है ?
(a) उष्ण मानसूनी
(b) शीतोष्ण मानसूनी
(c) शीतोष्ण मरुस्थलीय
(d) विषुवतरेखीय जलवायु
(ix). सन् 1872 में झारखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत कितने नगर थे ? 
(a) 3
(b) 6
(c) 8 
(d) 12
(x). झारखण्ड की सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है? 
(a) सुवर्णरेखा
(b) अजय
(c) शंख
(d) दामोदर 
2. वायुमण्डल के संगठन तथा संरचना एवं प्रत्येक परत की मुख्य विशेषता बताएं |
3. भारत की प्रमुख मिट्टियों का वर्णन करें तथा मिट्टी के प्रकार बताएं एवं मिट्टी अपरदन के कारण बताएं।
4. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें ।
(i). झारखण्ड की जनसंख्या की समस्या की विवेचना करें और उपाय सुझाएं कि बहुल जनसंख्या संसाधन को कैसे राज्य के विकास के लिए लाभदायक बनाया जा सकता है ?
(ii). नगर के बसाव-स्थल एवं स्थिति में अंतर स्पष्ट कीजिए तथा बसाव – स्थल के प्राकृतिक पक्ष को ध्यान में रखकर तटीय नगरों का वर्गीकरण कीजिए |
(iii). फसल संयोजन की विभिन्न विधियों की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये |
5. ‘पठार खनिज भंडारों में समृद्ध, किन्तु कृषि, यातायात और जनसंख्या के लिए कम महत्वपूर्ण हैं । ‘ झारखण्ड के विशेष संदर्भ में विशिष्ट विवेचना कीजिए
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *