JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास
Mock Test (for Practice) – 2
Subject: General Science, Environment & Technology Development
विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं तकनीकी विकास
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें :
(i). थर्म किसका यूनिट है?
(a) उष्मा का
(b) ऊर्जा का
(c) द्रव का
(d) गति का
(ii). क्रिया बल व प्रतिक्रिया बल कार्य करते हैं :
(a) एक ही वस्तु पर
(b) विभिन्न वस्तुओं पर
(c) क्षैतिज धरातल पर
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता
(iii). वह कौन-सा एकमात्र तारा है, जो स्थिर प्रतीत होता है ?
(a) ड्वार्फ स्टार
(b) पोल स्टार
(c) बाइनरी स्टार
(d) सोलो स्टार
(iv). कांच का अपवर्तनांक 1.5 है। उसमें प्रकाश की चाल होगी :
(a) 2 x 108m /s
(b) 3 × 108m/s
(c) 1.5 × 108 m/s
(d) 1 x 108m/s
(v). सर्वाधिक उम्र (लगभग 200 वर्ष) तक जिन्दा रहने वाला कशेरुकी जंतु कौन-सा है ?
(a) मनुष्य
(b) घोड़ा
(c) लामा
(d) कछुआ
(vi). दूध का दही अथवा मक्खन के रूप में बदलाव किस जीवाणु के कारण संभव बन पाता है ?
(a) स्ट्रेप्टोकॉकस
(b) लैक्टिक एसिड जीवाणु (लैक्टो बैसिलस)
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(vii). सूत्री विभाजन की खोज किसने की ?
(a) वाल्टर फ्लेमिंग
(b) वाइजमैन
(c) स्टॉसबर्गर
(d) इनमें से कोई नहीं
(viii). ‘वन जीन, वन एंजाइम’ संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी ?
(a) स्टैनली
(b) हेयर
(c) डार्विन
(d) बीडल एवं टॉटम
(ix). जैविक खेती करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है ?
(a) झारखण्ड
(b) उत्तरप्रदेश
(c) गुजरात
(d) सिक्किम
(x). रबी फसल में सर्वप्रथम स्थान है
(a) गेहूं
(b) जौ
(c) चना
(d) तिलहन
(xi). ‘ओ फाज’ का गठन कब किया गया?
(a) 2017-18
(b) 2016-17
(c) 2015-16
(d) 2014-15
(xii). जिस जमीन में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, वहां क्या डालकर मिट्टी के पीएच बैलेंस को बढ़ाया जाता है?
(a) आयरन (लोहा)
(b) एल्युमीनियम
(c) चूना
(d) इनमें से कोई नहीं
(xiii). पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है ?
(a) हरे पौधे
(b) जीव-जंतु
(c) सूक्ष्म जीव
(d) इनमें से कोई नहीं
(xiv). निम्नलिखित में पर्यावरणीय जन जागृति कार्यक्रम है
(a) पारिस्थितिकी विकास
(b) सेमीनार
(c) क्रियात्मक कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
(xv). नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है
(a) ऑक्सीजन की घुली मात्रा से
(b) कार्बन की मात्रा से
(c) नाइट्रोजन की मात्रा से
(d) उपरोक्त सभी
(xvi). भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारत को कितने भूकम्पीय अंचलों में विभाजित किया है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(xvii). परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह कब गठित हुआ?
(a) 1971 ई.
(b) 1972 ई.
(c) 1973 ई.
(d) 1974 ई.
(xviii). अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) जो परमाणु मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय निगरानी हेतु बनायी गयी है, की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1957 ई.
(b) 1958 ई.
(c) 1959 ई.
(d) 1960 ई.
(xix). राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान नागपुर के वैज्ञानिकों ने कौन-सी गैस को हटाने के लिए जीवाणु का उपयोग किया है ?
(a) हाइड्रोजन/ऑक्साइड
(b) मिथेन
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) ब्यूटेन
(xx). निम्नांकित में से किसमें क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग को रोकने हेतु पर्याप्त उपबंध नहीं है?
(a) साइबर स्टॉकिंग
(b) साइबर स्क्वेटिंग
(c) साइबर मानहानि
(d) उपरोक्त सभी
2. निम्नांकित पर टिप्पणी लिखें :
i) रेखीय वेग एवं कोणीय वेग
ii) गुरुत्वीय त्वरण
iii) पलायन वेग
iv) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत
3. सौर मंडल में स्थित सूर्य तथा अन्य ग्रहों का संक्षिप्त परिचय दें।
4. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें:
i) विषाणु
ii) एआई सुपरकंप्यूटर ‘परम सिद्धि
iii) निम्न तथा उच्चवर्गीय पादप
5. DNA की संरचना एवं कार्यों का उल्लेख करें। DNA पुनर्लिपीकरण क्या है ?
6. जैविक खेती से क्या समझते हैं? झारखण्ड में जैविक खेती की सम्भावनाओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान स्थिति की विवेचना करें।
7. कृषि वानिकी वर्तमान समय की मांग है, कैसे ? कृषि वानिकी की विभिन्न पद्धतियों का वर्णन करें।
8. नवीकरणीय और अनवीकरणीय ऊर्जा संसाधन क्या है? अनवीकरणीय संसाधन के कौन-कौन से प्रकार हैं? अनवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के बजाय नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग पर वर्तमान में क्यों बल दिया जा रहा है ?
9. पर्यावरणीय प्रभाव आकलन मसौदा, 2020 पर एक सार गर्भित विवरण प्रस्तुत करें।
10. भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम के तहत् विकसित की गयी प्रमुख मिसाइलों का अद्यतन संक्षिप्त परिचय दें।
11. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें :
i) साइबर क्राइम
ii) साइबर कानून
iii) कम्प्यूटर वायरस
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here