JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 1 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 1 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास

Mock Test (for Practice) – 1
Subject : General Science, Environment & Technology Development
विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं तकनीकी विकास
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें :
(i). विमा MLT किसके अनुरूप है ?
(a) गति
(b) बल
(c) ऊर्जा
(d) विनि
(ii). यदि किसी पिण्ड का संवेग n गुना कर दिया जाये, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जायेगी :
(a) x गुनी
(b) 2n गुनी
(c) Vn गुनी
(d) n 2 गुनी
(iii). सूर्य की असीम ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया के चलते संभव हो पाता है ?
(a) नाभिकीय अवताप
(b) नाभिकीय प्रक्रिया
(c) नाभिकीय विखंडन
(d) नाभिकीय संलयन
(iv). डेसीबल क्या है ?
(a) वाद्य यंत्र है
(b) वाद्य स्वर है
(c) ध्वनि स्तर के मापन की एक इकाई है
(d) शोर की तरंग – दैर्ध्य है
(v). विश्व का सबसे छोटा कशेरुकी (vertebrate) जंतु पेंडाका पिग्मेया ( Pandaga pigmiya)वस्तुतः है :
(a) एक घोंघा
(b) एक सर्प
(c) एक मछली
(d) एक उभयचर
(vi). अर्धसूत्री विभाजन की किस अवस्था में सेंटोमियर विभाजित होता है ?
(a) मध्यावस्था – 1
(b) पश्चावस्था -2
(c) पूर्व अवस्था – 1
(d) पूर्व अवस्था – 2
(vii). कोशिका में पाये जाने वाले गुणसूत्रों में जीन को ढूंढ़ने एवं पुनरीक्षित करने की तकनीक को क्या कहा जाता है ?
(a) जीन ट्रैपिंग
(b) जीन जम्पिंग
(c) जीन मैपिंग
(d) जीन ट्रेसिंग
(viii). निम्नलिखित में कौन-सा जीवित जीवाश्म है ?
(a) साइकास
(b) मोस
(c) सक्रोम्यसेस
(d) स्पाइरोगायरा
(ix). खरीफ फसल में सर्वप्रमुख स्थान है:
(a) धान
(b) मक्का
(c) ज्वार – बाजरा
(d) मूंग
(x). अत्यधिक पानी के बहाव के साथ मिट्टियों की ऊपरी परत के हट जाने से बनी भूमि कहलाती है:
(a) परती भूमि
(b) बंजर भूमि
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(xi). मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है ?
(a) जोत से विखडन की रोकथाम
(b) खेती की जैविक विधियों से कायाकल्प को बढ़ावा देना
(c) उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग को रोकना
(d) इनमें से कोई नहीं
(xii). झारखण्ड राज्य में अत्यधिक मात्रा में पायी जाने वाली भूमि है
(a) परती भूमि
(b) बंजर भूमि
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(xiii). पारिस्थितिकी तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं ?
(a) जैव चक्र
(b) जैव भू-रासायनिक चक्र 
(c) अजैव चक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(xiv). भारतीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान कहां स्थित है ?
(a) कानपुर
(b) नागपुर
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद
(xv). हवा में जिस गैस की मात्रा अधिक है, वह हैं:
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कोई नहीं
(xvi). वायु संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण एक्ट, 1981 को संशोधित किया गया था :
(a) 1981
(b) 1987
(c) 1972
(d) 1955
(xvii). व्यापक परमाणु परीक्षण निषेध संधि पर हस्ताक्षर करने वाला पहला देश कौन है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) दक्षिण कोरिया
(xviii). जैव गैस किसके मिश्रण से बनती है ?
(a) मिथेन और ऑक्सीजन के
(b) मिथेन और कार्बन डाइऑक्साइड के
(c) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के
(d) नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड के
(xix). किसी व्यक्ति को अवांछित अथवा अनैच्छिक सूचनाएं या संदेश भेज कर उसे आतंकित करने का प्रयास किसके द्वारा किया जाता है?
(a) साइबर स्टॉकिंग
(b) साइबर स्क्वेटिंग
(c) साइबर स्पेस
(d) इनमें से कोई नहीं
(xx). आर्टीमिसिनिन (Artemisinin) नामक मलेरिया की दवा किस पौधे से प्राप्त की जाती है ?
(a) जैतून
(b) सिकोया सेम्परविरेंस
(c) नागदौन
(d) पलास
2. मात्रक से आप क्या समझते हैं? मात्रक की CGS, MKS तथा FPS पद्धति क्या है? एक एकड़ क्षेत्रफल को हेक्टेयर में तथा मी.2 में परिवर्तित करें।
3. निम्नांकित भौतिक राशियों को परिभाषित करें।
i) चाल (speed)
ii) वेग (velocity)
iii) गुरुत्व ( gravity)
iv) द्रव्यमान ( mass)
v) भार (weight )
vi) बल (force)
viii) ऊर्जा ( energy)
vii) संघात ( impulse)
4. पादप एवं जन्तु कोशिका में क्या अंतर है? कोशिका में अवस्थित केन्द्रक (nucleus) के स्वरूप तथा कार्यों का वर्णन करें।
5. काबोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा की संरचना एवं कार्यों का संक्षेप में विवरण दें।
6. झारखण्ड में वर्षा प्रणाली का संक्षेप में विवरण देते हुए राज्य में अजैविक दबावों (abiotic stresses) की चर्चा करें।
7. झारखण्ड की मृदा उर्वरता की स्थिति को बतायें | केंचुआ तथा गोबर खाद के उपयोग से मृदा की उर्वरता कैसे बढ़ जाती है, इसे  समझायें।
8. पारिस्थितिकी तंत्र से क्या समझते हैं? इसके कौन-कौन से प्रमुख घटक हैं? किसी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए पोषक स्तर, खाद्य शृंखला तथा खाद्य जाल से क्या अभिप्राय है ?
9. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें
i) जल प्रदूषण
ii) अंतरिक्ष में बढ़ते कचरे की समस्या
iii) हरित-गृह-प्रभाव
10. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें :
i) नयी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति, 2003
ii) एड्स के रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम
iii) राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 1983
11. ऊर्जा की उपलब्धता के बगैर विकास की परिकल्पना बेमानी है, क्यों? भारत की वर्तमान ऊर्जा परिदृश्य की विवेचना करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *