JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 3 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 3 विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विकास
Mock Test (for Practice) – 3
Subject : General Science, Environment & Technology Development
विषय : सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं तकनीकी विकास
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें :
(i). टेसला यूनिट किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) चुम्बकीय क्षेत्र से
(b) द्रव्यमान
(c) गति से
(d) ऊष्मा से
(ii). मोड़ पर मुड़ते समय कभी-कभी कार पलट जाती है। जब यह पलटती है, तो :
(a) सबसे पहले भीतरी पहिये जमीन को छोड़ते हैं
(b) सबसे पहले बाहरी पहिये जमीन को छोड़ते हैं
(c) दोनों पहिये एक साथ जमीन छोड़ते हैं
(d) कोई भी पहिया जमीन को पहले छोड़ सकता है
(iii). पूर्ण सूर्यग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है ?
(a) अगला
(b) पिछला
(c) सम्पूर्ण
(d) कोरोना (परिमंडल)
(iv). यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद, निम्नलिखित में अंतर के कारण किया जा सकता है :
(a) तारत्व, प्रबलता और ध्वनिगुणता
(b) तारत्व और प्रबलता
(c) केवल ध्वनिगुणता
(d) केवल प्रबलता
(v). वह कौन-सा जीव है, जो कभी मरता नहीं ?
(a) हाइड्रा
(b) अमीबा
(c) हाइडिला
(d) कोई नहीं
(vi). लाइकंनस के शैवाल एवं कवक सदस्यों को क्रमश: किस नाम से जाना जाता है ?
(a) फाइकोबियान्ट एवं माइकोवियान्ट
(b) माइकांवियान्ट एवं फाइकांबियान्ट
(c) फाइकोबियान्ट एवं म्यूकर
(d) माइकोबियान्ट एवं नॉटेटम
(vii). कोशिका विभाजन की किस अवस्था में डीएनए का द्विगुणन होता है ?
(a) G1
(b) G2
(c) S
(d) M
(viii). जीन को सर्वप्रथम प्रयोगशाला किसने संश्लेषित किया था ?
(a) बीडल में
(b) टॉटम
(c) हेयर
(d) आर्थर कोरेनबर्ग
(ix). टायफून उत्पन्न होता है:
(a) दक्षिणी चीन महासागर
(b) पूर्वी चीन महासागर
(c) उत्तर-पूर्वी चीन महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं
(x). वर्ष 2020-21 में राज्य में कितने भू-भाग पर धान की खेती की गयी ?
(a) 1440 हजार हेक्टेयर
(b) 1510 हजार हेक्टेयर
(c) 1641 हजार हेक्टेयर
(d) 1841 हजार हेक्टेयर
(xi). टमाटर में क्या पाया जाता है ?
(a) लाइकोपीन
(b) कैरोटिन
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(xii). जल संग्रहण के क्षेत्र में भूमि संरक्षण के लिए केंद्र प्रायोजित योजना किस पंचवर्षीय योजना में शुरू की गई थी ?
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) पांचवीं
(d) दसवीं
(xiii). निम्नांकित में से कौन-सा विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है ?
(a) समुद्र
(b) बादल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(xiv). प्राकृतिक संरक्षण कार्य है।
(a) पौधारोपण
(b) शोध प्रोजेक्ट्स
(c) वैचारिक आदान-प्रदान
(d) इनमें से कोई नहीं
(xv ). जोहांसबर्ग पृथ्वी सम्मेलन – II हुआ था :
(a) 1972
(b) 1985
(c) 1987
(d) 2002
(xvi). एकल खिड़की (Single Window) सुविधा ‘PARIVESH’ निम्न में से किस मंत्रालय से संबंधित है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) खेल मंत्रालय
(c) पर्यावरण मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
(xvii). जल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्य हैं :
(1) कुंआ तथा नदियों को स्वच्छ रखने का प्रयास करना।
(2) किसी मोहल्ले के मकानों में जल संबंधी रजिस्टर इत्यादि की जांच के लिये सर्वेक्षण करना
(3) प्रदूषित जल के अपवाह के लिये नई नालियां बनाना
(4) अकस्मात जल प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए उपर्युक्त उपाय करना।
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 2,3, और 4
(d) 1, 2,3 और 4
(xviii). कल्पना चावला की मृत्यु कब हुई ?
(a) 16 जनवरी, 2003
(b) 1 फरवरी, 2003
(c) 29 जनवरी, 2003
(d) 4 फरवरी, 2003
(xix). निम्नांकित में से कौन-सी विधि भूमि के विभिन्न उपयोग प्रतिरूप को दिखाने के लिए उपयुक्त है ?
(a) डिस्पर्शन डायग्राम
(b) स्कैरिकल डायग्राम
(c) कोरोप्लेथ विधि
(d) पाई डायग्राम
(xx). अल्फा एवं बीटा नामक इंटरफेरॉन का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) जीन अभियांत्रिकी द्वारा
(b) टीका अभियांत्रिकी द्वारा
(c) स्तनपान प्रक्रिया द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
2. मात्रकों की SI पद्धति MKS पद्धति से भिन्न कैसे है ? SI पद्धति में प्रयुक्त होने वाले प्रधान तथा सहायक मात्रकों के नाम बतायें। SI पद्धति के लाभों का वर्णन करें।
3. ध्वनि तरंगों की विशेषताओं का वर्णन करते हुए पराश्रव्य ध्वनि के कृषि तथा चिकित्सा विज्ञान में होने वाले महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों को बतायें।
4. विटामिन से क्या समझते हैं? इनकी कमी से होने वाली प्रमुख बीमारियों का वर्णन करें।
5. पृथ्वी पर जीव उद्भव के विभिन्न सिद्धांतों पर एक टिप्पणी लिखें।
6. वर्षा जल संचयन झारखंड जैसे राज्य के लिए क्यों आवश्यक है? झारखंड में कृषि उत्पादन बढ़ाने में इसकी भूमिका का उल्लेख करें। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयास की समीक्षा करें।
7. झारखण्ड के कृषि बजट 2020-21 के मुख्य तथ्यों का वर्णन करते हुए झारखंड बजट 2021-22 में कृषि विकास हेतु किये गये प्रावधानों को बतायें।
8. पर्यावरण संरक्षण क्यों अनिवार्य है? भारत में ठोस कचरा प्रबंधन कैसे किया जाता है, इससे संबंधित अद्यतन संशोधित नियमों का उल्लेख करें।
9. निम्नांकित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें:
i) वैश्विक तापमान (Global Warming)
ii) 21वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, पेरिस
iii) ओजोन परत क्षरण (Ozone Layer Depletion)
10. नासा का आर्टेमिस कार्यक्रम (Artemis Program) क्या है? इसके मुख्य बिंदुओं की चर्चा करें।
11. भारत की परमाणु – नीति की विवेचना करें। भारत के परमाणु कार्यक्रम पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here