JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 5 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 5 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन

Mock Test (for Practice) – 5
Subject:Indian Constitution & Polity, Public Administration &Good Governance
Section-A : भारतीय संविधान एवं राजनीति (Indian Constitution & Polity)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). संविधान के किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ा गया है ?
(a) 42वें संशोधन, 1976
(b) 73वें संशोधन, 1986
(c) 42वें संशोधन, 1950
(d) 44वें संशोधन, 1978
(ii). भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को जोड़ने का क्या उद्देश्य है ?
(a) 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना
(b) राष्ट्र विरोधी एवं हिंसात्मक कृत्यों पर नियंत्रण करना
(c) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना
(d) उपरोक्त सभी
(iii). किस प्रधानमंत्री के काल में भारतीय संविधान में सर्वाधिक बार संशोधन किए गए ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(c) इंदिरा गांधी
(d) पी. वी. नरसिम्हा राव
(iv). संघ सरकार के मामले में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट सर्वप्रथम किसे सौंपी जाती है ?
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) संसदीय लोक लेखा समिति (PAC) को
(v). लोकलेखा समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के क्रमश: कितने-कितने सदस्य होते हैं ?
(a) 15, 7 
(b) 7, 15
(c) 19, 11
(d)17, 9
(vi). विधानसभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबंध लगाया है ?
(a) संविधान का 50वां संशोधन कानून
(b) संविधान का 52वां संशोधन कानून
(c) संविधान का 57वां संशोधन कानून
(d) संविधान का 58वां संशोधन कानून
(vii). विधानसभा की कार्यवाही तब प्रारंभ होती है, जब विधानसभा के कम से कम ………प्रतिशत सदस्य सदन में उपस्थित हों।
(a) 10 (दस)
(b) 12 (बारह)
(c) 15 (पंद्रह)
(d) 25 (पच्चीस)
(viii). बलवंत राय मेहता समिति का गठन किस वर्ष किया गया ?
(a) 1977 ई.
(b) 1953 ई.
(c) 2007 ई.
(d) 1956 ई.
(ix). झारखण्ड लोक सेवा आयोग का गठन ……….हुआ था।
(a) जनवरी, 2000
(b) जनवरी, 2001
(c) जनवरी, 2002
(d) जनवरी, 2003
(x). किस वर्ष तक भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) एक सदस्यीय आयोग के रूप में बना रहा ?
(a) 1988
(b) 1989
(c) 1990
(d) 1992
2. जनहित याचिकाओं से आप क्या समझते हैं? भारत में इसका उद्भव कैसे हुआ? कुछ उदाहरणों सहित इसके महत्व को समझाएं।
3. ‘हालांकि नीति निदेशक तत्वों के भाग में सिविल संहिता का आदर्श शुरू किया, पर यह आज तक पूरे देश में लागू नहीं हो पाया है। इसके कारण मात्र संवैधानिक ही नहीं है। इस कथन पर अपने विचार लिखें।
4. भारतीय संसद का मूल्यांकन करें।
5. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखें
1. NOTA
2. कुछ राज्य सरकारों द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को आवश्यक करना।
Section-B : लोक प्रशासन एवं सुशासन (Public Administration & Good Governance)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). लोक प्रशासन के क्षेत्र संबंधी व्यापक दृष्टिकोण के अंतर्गत सरकार के कौन-कौन से अंग के कार्यों का अध्ययन किया जाता है ?
(a) कार्यपालिका
(b) व्यवस्थापिका
(c) न्यायपालिका
(d) उपरोक्त सभी 
(ii). एक ऐसी नौकरशाही जो अतीत में रहती है, जिसकी अभिवृत्तियां तानाशाही है और जो असाधारण रूप से शक्तिशाली है, मोर्सटिन मार्क्स के अनुसार वह किस तरह की नौकरशाही है ?
(a) जातीय नौकरशाही
(b) गार्जियन नौकरशाही 
(c) संरक्षक नौकरशाही
(d) उपरोक्त सभी
(iii). मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों का सही पदसोपान क्या होता है ?
(a) संसदीय सचिव, उपमंत्री, राज्य मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री 
(b) संसदीय सचिव, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री एवं उपमंत्री
(c) राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव एवं उपमंत्री
(d) कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव, राज्य मंत्री एवं उपमंत्री
(iv). जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी किस सचिवालयी विभाग से जुड़ कर कार्य करता है?
(a) शिक्षा विभाग से
(b) वित्त विभाग से
(c) विनिवेश विभाग से
(d) रक्षा विभाग से
(v). वह प्रत्यायोजन जिसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी एक समझदारी के वातावरण में कार्य करते हैं, क्या कहलाता है ?
(a) औपचारिक प्रत्यायोजन
(b) लिखित प्रत्यायोजन
(c) अनौपचारिक प्रत्यायोजन 
(d) मौखिक प्रत्यायोजन
(vi). लोक प्रशासन पर कार्यपालिका के नियंत्रण का मुख्य औजार क्या है ?
(a) बजट
(b) नियुक्तियों की शक्ति
(c) लोक सेवा कोड
(d) उपरोक्त सभी
(vii). एक अनुशासन के रूप में विकास प्रशासन की अवधारणा’ किस देश की उपज है ?
(a) इंग्लैंड की
(b) अमेरिका की 
(c) ऑस्ट्रेलिया की
(d) यूएई की
(viii).संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, इसके लिए सिफारिश  कौन भेजता है ?
(a) कार्मिक मंत्रालय 
(b) प्रशासनिक सुधार आयोग
(c) प्रधानमंत्री सचिवालय
(d) कार्यमंत्रणा आयोग
(ix). अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 20 मार्च
(b) 4 मार्च
(c) 9 मार्च
(d) 15 मार्च
(x). लोकपाल के पद के सृजन की संस्तुति सर्वप्रथम की गयी थी :
(a) प्रशासकीय सुधार आयोग द्वारा 
(b) योजना आयोग
(c) अपराध नियंत्रण ब्यूरो
(d) प्रधानमंत्री सचिवालय
2. विकास प्रशासन से आप क्या समझते हैं? विकास प्रशासन के तथ्य अथवा लक्षणों की विवेचना करें।
3. नौकरशाही और राजनीतिक कार्यकारी के बीच संबंधों पर टिप्पणी लिखें।
4. समानज्ञ बनाम विशेषज्ञ के बीच विवाद के विभिन्न मुद्दे क्या हैं? स्पष्ट करें।
5. केन्द्रीकरण और विकेन्द्रीकरण में अंतर स्पष्ट करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *