JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 3 विषय : इतिहास एवं भूगोल
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 3 विषय : इतिहास एवं भूगोल
Mock Test (for Practice ) – 3
Subject : History & Geography
इतिहास (History )
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). लिच्छिवियों पर विजय के उपरांत किसने मल्ल संघ को परास्त किया ?
(a) जलालुद्दीन
(b) अजातशत्रु
(c) बिम्बिसार
(d) ग्यासुद्दीन
(ii). न्याय के कुशल प्रशासन हेतु ……… रखे जाते थे।
(a) विशेषज्ञ
(b) दासी
(c) सेना
(d) इनमें से कोई नहीं
(iii). किसके शासनकाल के आठवें वर्ष 483 ई. पू. में बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था ?
(a) बिम्बिसार
(b) उदयन
(c) अजातशत्रु
(d) महापद्म नंद
(iv). हिन्दुस्तानी संगीत में ईरानी- अरबी रागों का किसने प्रचलन किया ?
(a) फिरदौसी
(b) सादी
(c) अमीर खुसरो
(d) पीर बोधन
(v). मंगोलों की हार का मुख्य कारण था :
(a) बलबन की आंतरिक नीति
(b) सैन्य बल की कमजोरी
(c) दावां खां की मृत्यु
(d) इनमें से कोई नहीं
(vi). बाल-विवाह को निरूत्साहित करने वाला अधिनियम, 1891 किसके अनुरोध पर पारित हुआ था ?
(a) केशवचन्द्र सेन
(b) बेहरामजी मालाबारी
(c) a और b दोनों
(d) बाल गंगाधर तिलक
(vii). स्थायी बन्दोबस्त व्यवस्था से सबसे अधिक लाभ हुआ:
(a) जमींदारों को
(b) किसानों को
(c) व्यापारियों को
(d) इनमें से कोई नहीं
(viii).’ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की प्रथम महिला अध्यक्षा बनने का गौरव किसे प्राप्त है ?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) ए. वेब
(c) सरोजिनी नायडू
(d) नेली सेनगुप्ता
(ix). किस जेल में बिरसा मुण्डा की मृत्यु हैजे से हुई थी ?
(a) बांकीपुर जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) भागलपुर जेल
(d) रांची जेल
(x). विशुद्ध गांधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक आंदोलन था:
(a) टाना भगत आंदोलन
(b) चंपारण का नील सत्याग्रह
(c) गुजरात का खेड़ा सत्याग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
2. सिन्धुघाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता तथा पतन के कारणों की विवेचना करें।
3. ‘भक्ति आंदोलन वास्तव में हिन्दू धर्म के अंतर्गत ही एक आंदोलन था।’ इस कथन के आलोक में भक्ति आंदोलन की संपूर्ण पृष्ठभूमि स्पष्ट करें।
4. अंग्रेजों की ‘सहायक संधि’ तथा ‘हड़प नीति’ ने भारतीय स्वायत्तता का हनन किस प्रकार किया ?
अथवा
‘बंगाल विभाजन एवं स्वदेशी आंदोलन द्वारा भारत का वास्तविक जागरण हुआ’, विवेचना करें।
5. सरना धर्म आदिवासियों के जीने की पद्धति है। यह हिन्दू धर्म से किस प्रकार भिन्न है?
> भूगोल (Geography)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). कितनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य पायी जाती है ?
(a) 10 किमी.
(b) 40 किमी.
(c) 50 किमी.
(d) 120 किमी.
(ii). उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल में ध्रुव के निकट कितने महीने का दिन होता है ?
(a) 4 महीने
(b) 2 महीने
(c) 6 महीने
(d) 3 महीने
(iii). सौर विकिरण के अधिकांश भाग को परावर्तित करती है:
(a) शुष्क वायु
(b) हिमाच्छादन
(c) शांत वायु
(d) इनमें से कोई नहीं
(iv). सर्वप्रथम यूनेस्को ने वर्ष …..….…… में ‘जीवमण्डल संरक्षण क्षेत्र’ शब्द प्रस्तुत किया था।
(a) 1969
(b) 1971
(c) 1974
(d) 1976
(v). भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने भारत की मिट्टी को कितने क्षेत्र में बांटा है ?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
(vi). भारत में पहले लौह-इस्पात संयंत्र का शुभारंभ हुआ :
(a) कुल्टी
(b) जमशेदपुर
(c) कानपुर
(d) बर्नपुर
(vii). ई – पोस्ट सेवा कब शुरू की गयी ?
(a) 3 जनवरी, 2002
(b) 15 सितम्बर, 2003
(c) 30 जनवरी, 2004
(d) 10 अगस्त, 2008
(viii). भारत ने पहली ‘टेलेक्स सेवा’ किस देश के साथ शुरू की थी ?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) जापान
(ix), वर्तमान में झारखण्ड में औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण की संख्या कितनी है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
(x). ‘झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ में मनोनीत सदस्यों की संख्या होती है।
(a) 9
(b) 12
(c) 15
(d) 20
2. प्लेट विवर्तनिक सिद्धान्त के अनुसार ज्वालामुखी एवं भूकम्पों का वर्णन करें।
3. हिमालय एवं प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र की विशेषता तथा प्रमुख अंतर को बताए ।
4. जल संरक्षण क्यों आवश्यक है ? वर्षा जल संरक्षण की विधियों / उपायों का वर्णन कीजिए |
5. झारखण्ड के जलवायु वर्गीकरण एवं उनकी विशेषताओं का वर्णन करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here