बिहार PCS 2012 प्रारंभिक परीक्षा (53 – 55वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र

बिहार PCS 2012 प्रारंभिक परीक्षा (53 – 55वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) (53वीं-55वीं) – 2012 के प्रश्नपत्र की उत्तरकुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (53th – 55th) – 2012
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150

बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 53th – 55th) – 2012

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
(a) सिकन्दरिया
(b) लोथल
(c) महास्थानगढ़
(d) नागपट्टनम

## विस्तार – लोथल गुजरात के अहमदाबाद जिले के सरगवल गाँव के पास स्थित है

2. गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया था
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) स्कन्दगुप्त
(d) रामगुप्त

 

3. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) इण्डिका
(c) पुराण
(d) राजतरंगिणी

 

4. किस अभिलेख में रूद्रदामन प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित है?
(a) जूनागढ़
(b) भीतरी
(c) नासिक
(d) सांची

 

5. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(a) कुण्डग्राम
(b) पाटलिपुत्र
(c) मगध
(d) वैशाली

 

6. महात्मा बुध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ था?
(a) लुम्बिनी
(b) बोधगया
(c) कुशीनारा
(d) कपिलवस्तु

 

7. महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
(a) लुम्बिनी
(b) सारनाथ
(c) पाटलिपुत्र
(d) वैशाली

 

8. मगध की प्रारंभिक राजधानी कौन-सी थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) राजगृह (गिरिव्रज)
(d) चम्पा

 

9. अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
(a) मौर्य
(b) हर्यक
(c) नन्द
(d) गुप्त

 

10. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
(a) तक्षशिला
(b) सारनाथ
(c) बोधगया
(d) पाटलिपुत्र

 

11. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) बलबन

 

12. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) प्रतापरूद्र देव
(b) रामचन्द्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह

 

13. निम्नलिखित में से किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा पर कर समाप्त कर दिया था?
(a) बहलोल लोदी
(b) शेरशाह
(c) हुमायूं
(d) अकबर

 

14. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-सफा’ क्या था?
(a) एक दानशाला
(b) एक खैराती अस्पताल
(c) एक पुस्तकालय
(d) तीर्थयात्रियों के लिये एक अतिथि-गृह

 

15. ‘स्थायी बन्दोबस्त’ किसके साथ किया गया?
(a) जमींदारों के साथ
(b) ग्रामीण समुदायों के साथ
(c) मुकद्दमों के साथ
(d) किसानों के साथ

 

16. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे?
(a) आत्माराम पाण्डुरंग
(b) तिलक
(c) एनी बेसेन्ट
(d) रामबिहारी घोष

 

17. भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन के पिता कौन थे?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) श्रद्धानन्द
(d) राजा राममोहन राय

 

18. ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की?
(a) तिलक एवं चित्तरंजन दास
(b) गांधी एवं मोतीलाल नेहरू
(c) गांधी एवं तिलक
(d) चित्तरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू

 

19. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?
(a) मैडम ब्लावट्स्की एवं कर्नल अल्काचट
(b) राजा राममोहन राय
(c) महात्मा गांधी
(d) स्वामी विवेकानन्द

 

20. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक तिलक ने लिखी है?
(a) इण्डिया इन ट्रान्जिशन
(b) गीता रहस्य
(c) गोखले-माई पॉलिटिकल गुरू
(d) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया

 

21. कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया प्रस्ताव का उद्देश्य था
(a) अपने लिए संविधान बनाने को अधिकार, परंतु ऐसा नहीं हुआ
(b) स्व-शासन सुनिश्चित करना
(c) उत्तरदायी सरकार
(d) स्वयं की सरकार

 

22. प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत किया गया था?
(a) 1935 का अधिनियम
(b) 1932 का अधिनियम
(c) 1936 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम

 

23. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि
(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।
(b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था।
(c) यह एक शुभ दिन था।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

24. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।” किसने कहा ?
(a) एम.के. गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) भगत सिंह

 

25. मद्रास महाजन सभा की स्थापना की गई वर्ष
(a) 1880 में
(b) 1881 में
(c) 1882 में
(d) 1883 में

## मई 1884 में

26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
(a) 52
(b) 62
(c) 72
(d) 82

 

27. स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल थे
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) सुरेन्द्र नाथ
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) बी.आर. अम्बेडकर

 

28. असहयोग आंदोलन शुरू किया गया, वर्ष
(a) 1918 में
(b) 1920 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में

 

29. मॉन्टेग्यू चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट
(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी

 

30. ‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से इनमें से कौन मशहूर थे?
(a) राजगुरू
(b) भगत सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) ऊधम सिंह

 

31. गांधी-इरविन समझौता हुआ था।
(a) 1930 में
(b) 1931 में
(c) 1932 में
(d) 1933 में

 

32. निम्न में से कौन-सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

 

33. ‘अभिनव भारत’ से कौन संबंधित है?
(a) बी.डी. सावरकर
(b) सी.आर. दास
(c) बी.जी. तिलक
(d) एस.सी. बोस

 

34. ‘करो या मरो’ से बिहार प्रान्तीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ
(a) डाण्डी
(b) असहयोग
(c) खिलाफत
(d) भारत छोड़ो

 

35. किसके प्रयत्नों से बिहार प्रान्तीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ?
(a) जी. के. गोखले
(b) श्री दीपनारायण सिंह
(c) श्री कृष्ण सिंह
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

 

36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वाँ अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) राँची
(d) बांकीपुर

## भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वाँ अधिवेशन 1911 में बी. एन. धर की अध्यक्षता में कलकत्ता में हुआ था, 28वाँ अधिवेशन 1912 में बिहार के बांकीपुर (पटना) में हुआ.

37. ‘टिस्को’ संयन्त्र किसके नजदीक स्थित है?
(a) पटना
(b) दरभंगा
(c) धनबाद
(d) जमशेदपुर

 

38. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
(a) फतेहपुर
(b) भागलपुर
(c) उत्तरकाशी
(d) कानपुर

 

39. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है
(a) उनकी ऊँचाई में भिन्नता
(b) उनकी समुद्र से दूरी
(c) शिमला में बर्फबारी
(d) अमृतसर में प्रदूषण

 

40. झारखण्ड में कोयला की खानें स्थित है
(a) झरिया में
(b) जमशेदपुर में
(c) राँची में
(d) लोहरदग्गा में

 

41. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के बड़े राज्य हैं
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान

 

42. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

 

43. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(d) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश

 

44. निम्न में से किस राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

 

45. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करें:
1. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा
2. धुलाई संस्थानों की उपयोगिता क्षमता में कमी
3. कोकिग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता
4. कार्य संचालन कीमतें ।
उपरोक्त में से कौन-से सही हैं?
(a) 2, 3 तथा 4
(b) 1, 2, 3 तथा 4
(c) 1,3 तथा 4
(d) 1, 2 तथा 3

 

46. भारत की काली मिट्टी का क्षेत्र प्रसिद्ध है
(a) तिलहन के लिये
(b) मक्का के लिये
(c) कपास के लिये
(d) गन्ने के लिये

 

47. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
(a) चिकनी मिट्टी
(b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लोम मिट्टी

 

48. किस मिट्टी में केशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होता है?
(a) चिकनी मिट्टी
(b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लोम मिट्टी

 

49. महाद्वीप अलग कैसे हुए?
(a) ज्वालामुखी फूटने से
(b) विवर्तनिक क्रिया से
(c) चट्टानों के वलयन भ्रंशन से
(d) उपरोक्त सभी

 

50. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है?
(a) क्षुद्र ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) नीहारिका

 

51. अरब सागर के पानी का औसत खारापन है:
(a) 25 ppt
(b) 35 ppt
(c) 45 ppt
(d) 55 ppt

 

52. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घण्टा आगे है, अत: यह स्थित है:
(a) 35° पश्चिमी देशांतर पर
(b) 30° पूर्वी देशांतर पर
(c) 28° पूर्वी देशांतर पर
(d) 28° पश्चिमी देशांतर पर

 

53. ‘तकला मकान’ मरूस्थल किस देश में स्थित है?
(a) कजाकिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उजबेकिस्तान
(d) चीन

 

54. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है?
(a) बाब-उल-मनदेब
(b) होर्मुज
(c) बॉसपोरस
(d) मलक्का

 

55. ‘नाइन्टी ईस्ट’ रिज कहाँ पर स्थित है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अन्ध महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

 

56. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है?
(a) केनबरा
(b) सिडनी
(c) बेलिंगटन
(d) रियाद

 

57. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
(a) भारत
(b) सं.रा. अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस

 

58. वलन-क्रिया किसका परिणाम है?
(a) महादेशजनक बल
(b) भूविक्षेपीय (कॉरिऑलिस) बल
(c) पर्वत-निर्माणकारी बल
(d) बहिर्जात बल

 

59. सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
(a) नदियाँ
(b) भूमि
(c) पवन
(d) ज्वालामुखी से नि:सृत राख

 

60. ऊर्जा के वाणिज्यिक स्रोतों में विशुद्धतः शामिल होते हैं
(a) शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत और यूरेनियम ।
(b) कोयला, तेल, जलावन की लकड़ी वनस्पति अवशेष और कृषि अवशेष
(c) शक्ति, कोयला, प्राणि-मल और जलावन की लकड़ी
(d) कोयला, गैस, तेल और जलावन की लकड़ी

 

61. निम्न में से कौन-सा मानव अधिकार भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार भी है?
(a) सूचना का अधिकार
(b) काम का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) मकान का अधिकार

 

62. भारतीय संविधान में शामिल है:
(a) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 अनुसूचियाँ
(b) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 अनुसूचियाँ
(c) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 अनुसूचियाँ
(d) 381 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 अनुसूचियाँ

 

63. राज्यसभा में होते हैं
(a) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।
(b) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।
(c) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।
(d) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किये जाते हैं।

 

64. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है
(a) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को
(b) लोकसभा के स्पीकर को
(c) संसदीय मामलों के मंत्री को
(d) भारत के राष्ट्रपति को

 

65. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) धन-सम्पत्ति के मामले में राज्यसभा शक्तिहीन है।
(b) धन-विधेयक की शुरूआत राज्यसभा में होती है।
(c) लोकसभा द्वारा पारित किये जाने के बाद राज्यसभा को 14 दिनों के भीतर विधेयकों को पारित करना होता है।
(d) राज्यसभा किसी धन विधेयक को पारित कर सकती है अथवा कतिपय सिफारिशों के साथ उसे लोकसभा को लौटा सकती है।

 

66. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?
(a) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(c) देश के किसी भी भाग में घूमने एवं बसने की स्वतंत्रता
(d) सम्पत्ति अर्जित करने की स्वतंत्रता

 

67. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा की जा सकती है?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 371
(d) अनुच्छेद 395

 

68. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय का गठन 1950 ई. में हुआ था।
(b) सर्वोच्च न्यायालय देश की उच्चतम अदालत है, जिसमें अपील की जाती है।
(c) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट-मार्शल को छोड़कर अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है।
(d) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट मार्शल के साथ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/ अदालतों की सुनवाई कर सकता है।

 

69. राज्य सरकारों को संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) अध्यक्ष
(d) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश

 

70. CDP एवं NES के पुनर्गठन के लिये 1957 में NDC द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएँ, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि-स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था।
(a) बलवन्त राय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) प्रजातांत्रिक विकेन्द्रीकरण पर महाराष्ट्र समिति
(d) ग्राम-नगर संबंध समिति

 

71. अशोक मेहता समिति ने निम्नलिखित की सिफारिश की
(a) पंचायती राज की त्रि-स्तरीय सरकार
(b) पंचायती राज की द्वि-स्तरीय सरकार
(c) पंचायती राज की एकल-स्तरीय सरकार
(d) पंचायती राज की बहु-स्तरीय सरकार

 

72. केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘लघु रत्न’ श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय स्वायत्तता दी गई है?
(a) ₹ 250 करोड़
(b) ₹ 350 करोड़
(c) ₹ 400 करोड़
(d) ₹ 500 करोड़

 

73. भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी
(a) 300 किग्रा तेल के बराबर
(b) 360 किग्रा तेल के बराबर
(c) 243 किग्रा तेल के बराबर
(d) 343 किग्रा तेल के बराबर

 

74. भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
(a) 1950 और 1956 के दौरान
(b) 1930 और 1940 के दौरान
(c) 1990 और 2000 के दौरान
(d) 1970 और 1980 के दौरान

 

75. भारत में राज्य विद्युत बोर्डो की वित्तीय रूग्णता के निम्नलिखित कारणों पर विचार करें
1. कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन लागत से कम पर बिजली का विक्रय
2. प्रसारण एवं संवितरण से हानियाँ काफी ज्यादा होती
3. राज्य विद्युत बोर्डों के लिये वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी।
4. राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है।
उपरोक्त में से कौन-से हैं?
(a) 1, 2 तथा 3
(b) 1, 2, 3 तथा 4
(c) 1, 3 तथा 4
(d) 2, 3 तथा 4

 

76. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है?
(a) समाजवादी
(b) गांधीवादी
(c) मिश्रित
(d) स्वतंत्र

 

77. ‘चल योजना’ के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें
1. चालू वर्ष के लिये एक योजना, जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है।
2. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है।
3. वह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष संशोधित होती है।
4. 10, 15 तथा 20 वर्षों के लिये एक सापेक्ष योजना उपरोक्त में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 1, 2, 3 तथा 4

 

78. भारत में ‘योजना आयोग’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1950
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1951

 

79. सौर विकिरण निम्न में से किस परास में दिखता है?
(a) 100-400 nm
(b) 400-700 nm
(c) 740-10000 nm
(d) इनमें से कोई नहीं

 

80. खजिन (मिनरल) क्या है?
(a) द्रव
(b) अकार्बनिक ठोस
(c) गैस
(d) उपरोक्त सभी

 

81. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में किसमें मिलता है?
(a) खनिज यौगिक
(b) खनिज मिश्रण
(c) प्राकृत तत्त्व
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

82. खाने का नमक (Nacl) किससे बनता है?
(a) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(b) मज़बूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(c) कमज़ोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(d) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

 

83. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
(a) जिरोफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(c) हैलोफाइट
(d) सक्यूलेन्ट

 

84. पर्यावरण किससे बनता है?
(a) जीवीय घटकों से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(C) अजैव घटकों से
(d) इन सभी से

 

85. संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है?
(a) फ्लोएम टिशू
(b) पैरेनकाइमा टिशू
(c) मेस्स्टेिस
(d) जाइलम टिशू

 

86. पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
(a) तना
(b) शाखा
(c) पर्ण
(d) जड़

 

87. सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) प्रणाली का कार्य
(b) प्रणाली का विकास
(c) प्रणाली की स्वपोषी क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

 

88. जिनेटिक्स निम्न में से किसका अध्ययन है?
(a) मेन्डेल का नियम
(b) जैव विकास
(c) डी.एन.ए. संरचना
(d) आनुवंशिकता और विचार

 

89. मेन्डेल का आनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित
(a) कायिक जनन
(b) अलैंगिक जनन
(c) लैंगिक जनन
(d) ये सभी

 

90. भ्रूण किसमें मिलता है?
(a) फूल
(b) पर्ण
(c) बीज
(d) कली

 

91. प्रकाश-संश्लेषण होता है:
(a) न्यूक्लिअस में
(b) माइटोकॉन्ड्रिया में
(c) क्लोरोप्लास्ट में
(d) पर ऑक्सीसोम में

 

92. लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?
(a) जीन के सम्मिश्रण (ब्लेडिंग) से
(b) क्रोमोसोम में बदलाव से
(c) जीन के मिश्रण (शफलिंग) से
(d) उपरोक्त सभी

 

93. ‘बिल तथा मेलिंडा गेट्स फाउण्डेशन’ द्वारा स्थापित भारत के लिये कार्यक्रम ‘AVAHAN’ किसके प्रतिरोध के लिये कार्यरत है?
(a) डेंगू
(b) पोलियो
(c) एच.आई.वी/एड्स
(d) फाइलेरिया

 

94. ‘2-G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?
(a) ग्लोबल
(b) गवर्नमेन्ट
(c) जेनरेशन
(d) गूगल

 

95. x – [y- { x – (x -y-z)}] का मान है:
(a) x+ y +z
(b) x – y – z
(c) 1
(d) 0

 

96. यदि फलन : 1 + → R, f(x) = log x तो f(x) + f(y) का मान है:
(a) f(xy)
(b) f (x + y)
(c) f(x/y)
(d) f(y/x)

 

97. 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16 की माध्यिका है:
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11

 

98. आव्यूह f(x/y) का प्रतिलोम है:
(a) 
(b) 
(c) 
(d) 

 

99. एक घड़ी की बड़ी सुई की लम्बाई 12 सेमी है, तो एक मिनट में बड़ी सुई द्वारा आंतरिक क्षेत्रफल होगा:
(a) 22.12 वर्ग सेमी
(b) 23.10 वर्ग सेमी
(c) 24.12 वर्ग सेमी
(d) इनमें से कोई नहीं

 

100. एक खिलाड़ी किसी वृत्ताकार पथ के 7 पूरे चक्कर लगाकर 2200 मीटर की दौड़ पूरी करता है, तो उस वृत्ताकार पथ की त्रिज्या है π = 22/7
(a) 30 मी.
(b) 40 मी.
(c) 50 मी.
(d) 60 मी.

 

101. बिन्दुओं P(4, 6) तथा Q(-4, 8) को मिलाने पर मध्य बिन्दु के निर्देशांक होंगेः
(a) (2, 7)
(b) (7, 2)
(c) (7,0)
(d) (0, 7)

 

102. अवकल (Differential) समीकरण

का हल है:
(a) 
(b) 
(c) 
(d) 

 

103. त्रिभुज PQR में यदि ∠P = 120° और PQ= PR; तो ∠Q और ∠R होगा क्रमशः
(a) 60°, 30°
(b) 30°, 40°
(c) 30°, 30°
(d) 20°, 40°

 

104. का मान है:
(a) 0
(b) 
(c) 
(d) a-b

 

105. किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50% कर दिया है?
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
(b) बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार, मध्य प्रदेश, केरल
(d) बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश

 

106. भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया?
(a) 1 अप्रैल, 2010
(b) 1 अगस्त, 2010
(c) 1 अक्तूबर, 2010
(d) 1 दिसम्बर, 2010

 

107. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ए. राजा किस दल से हैं?
(a) कांग्रेस
(b) भाजपा
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(d) डी.एम.के.

108. हजारीबाग में बिहारी स्टूडेन्ट्स कॉन्फ्रेंस का सोलहवाँ अधिवेशन हुआ
(a) 1921 में
(b) 1922 में
(c) 1923 में
(d) 1924 में

 

109. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य, भारत का सबसे बड़ा राज्य है
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवां

110. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 8,29,98,509
(b) 7,62,10,007
(c) 9,68,78,627
(d) 8,01,76,197

 

111. पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पटना
(b) हाजीपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) कटिहार

 

112. बिहार के उद्योगों का कमिश्नर दफ्तर कहाँ स्थित है?
(a) पटना
(b) गया
(c) हाजीपुर
(d) मुजफ्फरपुर

 

113. उत्तर बिहार किसके लिये प्रसिद्ध है?
(a) कृषि समृद्धि
(b) भारी उद्योग
(c) बाढ़
(d) सूखा

 

114. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर स्थित नहीं हैं?
(a) औरंगाबाद
(b) सासाराम
(c) मोहनिया
(d) पटना

 

115. पटना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निम्नलिखित से सीधे जुड़ा हुआ है:
(a) काठमाण्डू (नेपाल), नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, वाराणसी एवं राँची
(b) बंगलुरू, हैदराबाद एवं ढाका
(c) इस्लामाबाद, ढाका एवं बंगलुरू
(d) वाशिंगटन, ढाका एवं चेन्नई

 

116. बिहार में निम्नलिखित के द्वारा विमान सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती है
(a) केवल इंडियन एयरलाइन्स
(b) केवल सहारा एयरलाइन्स
(c) केवल रॉयल नेपाल एयरलाइन्स
(d) इंडियन एयरलाइन्स, सहारा एयरलाइन्स एवं रॉयल नेपाल एयरलाइन्स

 

117. योजना आयोग ने 1993-94 में बिहार के लिये गरीबी-रेखा से नीचे (BPL) का निम्नलिखित प्रतिशत प्राक्कलित किया
(a) 55
(b) 65
(c) 45
(d) 35

 

118. बिहार में यद्यपि ‘जमींदारी’ सांविधानिक रूप से 1952 में हटा दी गई थी, तथापि भू-नियंत्रण का सामाजिक आधार निम्नलिखित के हाथों रह गया।
(a) मध्य जाति के हिन्दू
(b) अनुसूचित जाति के हिन्दू
(c) प्रधान जाति के हिन्दू
(d) अनुसूचित जनजाति के हिन्दू

 

119. बिहार राज्य (विभाजन-पूर्व) में कितने ‘औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण’ थे?
(a) छः यथा-आदित्यपुर, बोकारो, पटना, राँची, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर
(b) पाँच, यथा-आदित्यपुर, बोकारो, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं पटना
(c) सात, यथा-आदित्यपुर, बोकारो, पटना दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राँची एवं भोजपुर
(d) चार, यथा-आदित्यपुर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर एवं खगड़िया

 

120. बिहार की उस योजना का नाम बताएँ, जो ‘निर्यातोन्मुखी इकाईयों’ की स्थापना के लिये अपेक्षित उच्च-स्तरीय अवसंरचनात्मक सुविधाओं के निर्माण पर ध्यान देती है?
(a) इन्टिग्रेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेन्ट (आई.आई. डी.)
(b) एक्सपोर्ट प्रोमोशन इण्डस्ट्रीयल पार्क (ई.पी.आई.पी.)
(c) कन्सेप्ट ऑफ बिल्ड-ऑपरेट-ट्रान्सफर (बी.ओ. टी)
(d) सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एस.टी.पी/एच.टी.पी.)

 

121. बिहार के प्रमुख समाचार-पत्र ‘बिहारी’ के सम्पादक थे
(a) बाबू जी प्रसाद
(b) बाबू राम प्रसाद
(c) बाबू गोपाल प्रसाद
(d) बाबू माहेश्वर प्रसाद

 

122. राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?
(a) मुरली भरहवा के
(b) मुरली भीत के
(c) मुरली धीर के
(d) मुरली खेर के

 

123. श्री निवारणचन्द्र दासगुप्ता थे
(a) पटना से
(b) पुरूलिया से
(C) हाजीपुर से
(d) मानीपुर से

 

124. कुंवर सिंह राजा थे
(a) हमीरपुर के
(b) धीरपुर के
(c) जगदीशपुर के
(d) रामपुर के

 

125. लॉर्ड सिन्हा ने 1921 ई. में कहाँ के गवर्नर पद से त्यागपत्र दिया था?
(a) बिहार-उड़ीसा
(b) बंगाल
(c) पंजाब
(d) मद्रास

 

126. शांति और समझौते के लिये वर्ष 2009 का महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इनमें से कौन हैं?
(a) यूकिया अमानो
(b) आंग-सान-सू-की
(c) बिल गेट्स
(d) हिलेरी क्लिंटन

 

127. 2011 की जनगणना में फोटो, अंगुली के निशान और आँख की पुतली के प्रतिचित्रण के लिये किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 21 वर्ष

 

128. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा अगस्त 2010 को किन छ: राज्यों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के समकक्ष संस्थान बनाने का निर्णय लिया गया?
(a) बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तराखंड
(b) बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाण, केरल, गुजरात
(c) बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र
(d) बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम

 

129. अगस्त 2010 को ‘नेशनल इलेक्शन वाच’ द्वारा किस राजनीतिक दल को सबसे अधिक धनी बताया गया?
(a) ब.स.पा.
(b) भा.ज.पा.
(c) समाजवादी दल
(d) कांग्रेस

 

130. 2005 के निर्वाचन की तुलना में बिहार विधानसभा निर्वाचन, 2010 में कौन-सी दलीय उपलब्धि सही है?
.      JDU  BJP RJD LJP COG अन्य
(a) + 40   + 25  -30  – 10   -7    – 19
(b) + 25   + 34  -20  -5      -3    -11
(C) + 27   + 36  -32  -7      -5    -19
(d) +17     + 46 – 15  – 10   – 10  – 10

 

131. हाल ही में पानी के अंदर हुई एक बैठक ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया। वह बैठक किनके द्वारा की गई?
(a) कुछ सोमाली समुद्री डाकुओं द्वारा, जो फिरौती के लिये जहाज लूटने की नई योजना बना रहे थे।
(b) कुछ पर्यावरण विज्ञानियों द्वारा जो जल बचत के लिये जागरूकता लाना चाहते थे।
(c) कुछ पर्यावरणवादियों द्वारा जो वायु प्रदूषण के विरूद्ध जागरूकता लाना चाहते थे।
(d) एक देश के मंत्रिमण्डल द्वारा, जो समुद्र के जल-स्तर में वृद्धि को किसी देश के लिये विपदा बताना चाह रहे थे

 

132. प्रसिद्ध पत्रिका ‘न्यूज वीक’ द्वारा 2010 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची के क्रम में फिनलैण्ड प्रथम था। भारत का क्रम क्या था?
(a) 17
(b) 48
(c) 66
(d) 78

 

133. ‘दुनिया के विश्वविद्यालयों के अकादमिक क्रम, 2010 में प्रथम स्थान किस विश्वविद्यालय का था?
(a) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, भारत
(b) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन
(c) हार्वर्ड विश्वविद्यालय, यू.एस.ए.
(d) मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

 

134. किस देश की संसद ने 14 सितम्बर, 2010 को कानून बनाकर बुर्का को प्रतिबंधित कर दिया?
(a) यू.एस.ए.
(b) फ्राँस
(c) इटली
(d) हॉलैण्ड

 

135. श्री अर्जुन मुण्डा ने 11 सितम्बर, 2010 को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 81 सदस्यीय विधानसभा के कितने विधायकों ने उन्हें समर्थन दिया?
(a) 41
(b) 45
(c) 50
(d) 55

 

136. श्री पी.जे. थॉमस, जो 7 सितम्बर, 2010 को केन्द्रीय सतर्कता के लिये नियुक्त किये गए थे, वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस राज्य के संगठन के अधिकारी हैं?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

 

137. 16वें एशियाई खेल, 2010 में भारत की उपलब्धियों को सुमेलित कीजिये:
.  सूची-I      सूची-II
A. रैंक        P. 14
B. स्वर्ण      Q. 33
C. रजत      R. 06
D. कांस्य    S. 17
कूटः
.     A B C D
(a) Q R P S
(b) R P S Q
(c) P Q R S
(d) S R P Q

 

138. विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिष्ठित शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार 2010 पाने वाली प्रथम महिला सुश्री शोभा तोले किस संस्था से हैं?
(a) टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ फण्डामेण्टल रिसर्च, मुम्बई
(b) इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ साइन्स एजुकेशन एण्ड रिसर्च, पुणे
(c) इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
(d) इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ साइन्स, बंगलुरू

 

139. किस भारतीय को ‘विश्व राजनेता सम्मान’, 2010 से सम्मानित किया गया?
(a) श्रीमती सोनिया गांधी
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) लाल कृष्ण आडवाणी

 

140. राष्ट्रमण्डल खेल, 2010 में भारत ने कुल 101 पदक जीते। इनमें से टीम खेल, महिला और पुरूषों को क्रमशः कितने पदक मिले?
(a) 0, 37, 64
(b) 2, 35, 64
(c) 1, 37, 64
(d) 1, 36, 64

 

141. ‘डूरण्ड कप’ किस खेल से संबंधित है?
(a) फुटबॉल
(b) पोलो
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी

 

142. निम्नांकित नम्बर की राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
(a) 12429 बंगलौर सिटी जंक्शन
(b) 12431 त्रिवेन्द्रम सेन्ट्रल
(c) 12433 चेन्नई सेन्ट्रल
(d) 12435 डिब्रुगढ़ टाउन

 

143. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हेग
(b) न्यूयार्क
(c) जेनेवा
(d) पेरिस

 

144. कौन-सा दिन ‘डायबिटीज दिवस’ के रूप में जाना जाता है?
(a) 14 फरवरी
(b) 14 मई
(c) 14 सितम्बर
(d) 14 नवम्बर

 

145. जूलीया गिलार्ड 2010 में किस देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) जर्मनी
(d) पॉलैण्ड

 

146. अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है:
(a) भारती
(b) स्वागतम
(c) हिन्दुस्तान
(d) मैत्री

विस्तार –
प्रथम शोध केन्द्र का नाम – गंगोत्री
द्वितीय शोध केन्द्र का नाम – मैत्री
तृतीय शोध केन्द्र का नाम – भारती

147. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?
(a) गृह मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उप-राष्ट्रपति

 

148. ‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिये भारतीय डाक विभाग ने द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?
(a) 1988
(b) 1987
(c) 1989
(d) 1986

 

149. भारतवर्ष में सर्वप्रथम दूरभाष का प्रादुर्भाव किस वर्ष हुआ?
(a) 1951
(b) 1981
(c) 1851
(d) 1861

 

150. नेशनल काउन्सिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?
(a) 15 अगस्त, 1903
(b) 15 अगस्त, 1904
(c) 15 अगस्त, 1905
(d) 15 अगस्त, 1906

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *