उपन्यास किसे कहते है? उपन्यास का विकास क्रम
उपन्यास किसे कहते है? उपन्यास का विकास क्रम
उपन्यास किसे कहते हैं? उपन्यास का क्या अर्थ हैं
उपन्यास की परिभाषा (upanyas ki paribhasha)
उपन्यास की विशेषताएं (upanyas ki visheshta)
उपन्यास के तत्व
उपन्यास का विकास
Upanyas ka vikas;हिन्दी उपन्यास का प्रारंभ 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध से ही होता है। उपन्यास की परंपरा भारत मे संस्कृत से ही चली आ रही है। आचार्य भरत के अनुसार ‘किसी अर्थ को युक्तियुक्त रूप से उपस्थित करना उपन्यास कहलाता हैं।’ कहकर संभाव्यता, विश्वसनीयता और रोचकता के समावेश को उपन्यास मे अनिवार्य बताते हुए उसे परिभाषित किया। ‘कादम्बरी’ उपन्यास की व्याख्या के करीब है। बंगाल मे उपन्यास शब्द का प्रयोग इसी अर्थ मे हुआ। गुजराती मे इसे नवलकथा नाम दिया तो अंग्रेजी मे नाॅवेल शब्द से अभिहित किया गया ।
हिन्दी उपन्यास का विकास क्रम
1. भारतेंदु युग
हिन्दी के भारतेन्दु युगीन मौलिक उपन्यासों पर संस्कृत के कथा साहित्य एवं परवर्ती नाटक साहित्य के साथ ही बंगाल उपन्यासों की छाया पाई जाती है। इस दृष्टिकोण से हिन्दी का प्रथम उपन्यास “परिक्षा गुरू” 1882 माना जाता हैं। भारतेंदु युग मे सामाजिक, ऐतिहासिक, तिलिस्मी, ऐय्यारी, जासूसी तथा रोमानी उपन्यासों की रचना परंपरा का सूत्रपात हुआ। इस युग की प्रमुख अनूदित कृति है बंकिमचन्द्र की “दुर्गेशनंन्दिनी”।
2. द्विवेदी युग 1900 से 1918
द्विवेदी युग मे खड़ी बोली ने अपने रूप को निखारा, परिमार्जित रूप ग्रहण किया, काव्य मे नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा की, किन्तु उपन्यास क्षेत्र मे कुतूहल, रहस्य और रोमांच एवं मनोरंजन की ही प्रमुखता रही हैं। इस युग मे अंग्रेजी और बंगला के बहुत से उपन्यास अनूदित हुए। देवकीनन्दन खत्री का “काजर की कोठरी” अनूठी बेगम” “भूतनाथ”। किशोरीलाल गोस्वामी का “लीलवती” व “आदर्श सती” आदि।
3. प्रेमचंद युग 1919 से 1936
उपन्यास लेखक क्षेत्र मे प्रेमचंद के अमूल्य योगदान के कारण इस युग को प्रेमचंद युग की संज्ञा से अभिहित किया जाता है। उपन्यास रचना की दृष्टि से यह अत्यंत समृद्ध काल है। विषयगत विविधता, रूपगत विविधता एवं औपन्यासिक ढांचे का सुगठित एवं प्रौढ़ रूप इस काल मे देखने को मिलता है। सामाजिक, राजनैतिक, ऐतिहासिक, मनोवैज्ञानिक उपन्यासों की रचना हुई।
हिन्दी उपन्यास को प्रेमचंद की बहुमुखी देन है। इस युग मे प्रायः मध्यवर्ग उपन्यास के केन्द्र मे रहा। किन्तु प्रेमचंद ने टूटते सामन्ती समाज और पूंजीवादी व्यवस्था दोनों की विकृतियों को अपनी रचनाओं के माध्यम से व्यक्त किया ही नारी की समस्या को भी मुखर अभिव्यक्ति दी।
इस युग के प्रमुख उपन्यास एवं उपन्यासकार है— प्रेमचंद का सेवासदन, कर्मभूमि, गोदान; आचार्य चतुर सेन शास्त्री का– अमर अभिलाषा; जयशंकर प्रसाद का कंकाल, वृन्दावनलाल वर्मा का– गढ़कुड़ार, विराटा की पद्मिनी आदि।
4. प्रेमचन्दोत्तर युग 1937 से अब तक
प्रेमचन्दोत्तर युग मे अनेक प्रवृत्तियां एवं प्रभाव उपन्यास के क्षेत्र मे परिलक्षित हुए। यह काल पर्याप्त प्रौढ़ एवं विकसित काल है। इस काल खण्ड की महत्वपूर्ण घटनाएं जिन्होंने उपन्यास एवं अन्य विधाओं को प्रभावित किया उसमे प्रमुख रूप से द्वितीय विश्वयुद्ध, भारत की स्वतंत्रता एवं गाँधी की हत्या रहा आदर्शवाद का टूटना, आर्थिक सामाजिक विषमता, टूटते परिवार, क्षीण होते नैतिक मूल्य, व्यक्ति का आत्मकेन्द्रित रूप इस काल की औपन्यासिक कृतियों के विषय रहे।
इस युग के प्रमुख उपन्यास एवं उपन्यासकार है— जैनेन्द्र का त्यागपत्र; सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय का का– शेखर एक जीवनी; नरेश मेहता का– डूबते मस्तूल; उपेन्द्रनाथ “अश्क” का– गिरती दीवारें; अमृतलाल नागर का– मानस का बाण भट्ट की आत्मकथा; यशपाल का– झूठा-सच, देशद्रोही, दिव्या।
- Whats’App ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here