क्या आप इस बात से सहमत हैं कि मशीनीकरण बेरोजगारी की ओर ले जाता है ?
क्या आप इस बात से सहमत हैं कि मशीनीकरण बेरोजगारी की ओर ले जाता है ?
( 39वीं BPSC / 1993 )
उत्तर – मशीनीकरण औद्योगिक उत्पादन क्षमता को गुणवत्तापूर्ण ढंग से बढ़ा सकने में सक्षम है। इसके उपयोग से समय एवं श्रम की बचत होती है। उत्पादन लागत भी कम हो जाता है। इन गुणों के कारण उद्योगपति मशीनीकरण को बढ़ावा देते हैं। सरकार भी इस दिशा में कार्य कर रही है। लेकिन बुद्धिजीवियों के एक बड़े वर्ग का ऐसा मानना है कि जैसे-जैसे मशीनीकरण बढ़ता है, बेरोजगारी भी बढ़ती है। इसकी वजह से अकुशल मजदूरों के लिए जीविका की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी इस बात के समर्थक थे। उन्होंने वृहत उद्योगों के स्थान पर लघु एवं कुटीर उद्योगों के पक्ष में तर्क दिए लेकिन इन आशंकाओं के बावजूद अर्थशास्त्र की दृष्टिकोण से मशीनीकरण का अभाव औद्योगिक पिछड़ेपन का भी सूचक है जो आर्थिक विपन्नता का मूल कारण है। यदि आर्थिक विपन्नता होगी तो इसका प्रभाव हर क्षेत्र में पड़ेगा। वस्तुओं की मांग कम होगी। इसलिए उद्योगों का विकास अवरुद्ध होगा। फलस्वरूप बेरोजगारी का स्तर बढ़ेगा। दूसरी तरफ मशीनीकरण के विकास से एक नजर में बेरोजगारी की समस्या नजर आती है परंतु मशीनीकरण के विकास से औद्योगिक विकास होगा। उत्पादन लागत एवं वस्तुओं की गुणवत्ता बढ़ जाएगी जिससे हमें अपनी आवश्यकताओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना होगा। अंग्रेजों के समय देश में मशीनीकरण काफी कम था लेकिन बेरोजगारी ज्यादा थी क्योंकि उद्योगों के अभाव के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिलता था। मशीनीकरण को बढ़ावा देकर एवं अपने मानव संसाधनों का समुचित उपयोग करके ही आज चीन दुनिया के बाजार पर अपना दबदबा बनाए हुए है।
दूसरी बात मशीनीकरण ज्यादा होने से व्यापार वृद्धि होगी एवं आयात-निर्यात, विपणन, संग्रहण, प्रबंधन आदि क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होगा। कम्प्यूटर जैसे मशीनों के आविष्कार एवं उसके विकास के कारण ही आज भारत आउटसोर्सिंग के लिए एक पसंदीदा देश बन गया है। मशीनीकरण, औद्योगिक विकास एवं आर्थिक संपन्नता के कारण नए उद्योगों का विकास भी हुआ है, जिससे भारत में गाड़ियों, टेलीविजन, फ्रिज, ए.सी. आदि की मांग तीव्रता से बढ़ रही है तथा इन क्षेत्रों में नए रोजगार का सृजन भी हो रहा है। अतः मशीनीकरण का विकास सीधे-सीधे औद्योगिक एवं आर्थिक विकास से जुड़ा मुद्दा है जो रोजगार सहित मानव की प्रत्येक आवश्यकता में सकारात्मक भूमिका निभाती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here