ज्ञान प्राप्ति के स्रोतों का उल्लेख कीजिए।
ज्ञान प्राप्ति के स्रोतों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर— ज्ञान प्राप्ति के स्रोतः ज्ञान प्राप्ति के निम्नलिखित चार स्रोत हैं—
( 1 ) इन्द्रिय अनुभव (2) साक्ष्य (3) तर्क बुद्धि (4) अन्तः प्रज्ञा तथा अन्तः प्रज्ञावाद ।
(1) इन्द्रिय अनुभव– मनुष्य ज्ञानेन्द्रियों द्वारा ही संसार की वस्तुओं के सम्पर्क में आता है। जब कोई वस्तु हमारे सम्पर्क में आती है तो वह एक संवेदना उत्पन्न करती है। प्रत्यक्षीकरण चेतन मन में अवधारणाएँ उत्पन्न करते हैं।
(2) साक्ष्य– जब हम दूसरों के अनुभव तथा निरीक्षण पर आधारित ज्ञान को मान्यता देते हैं तो इसे साक्ष्य कहा जाता है ।
(3) तर्क बुद्धि– तर्क एक मानसिक प्रक्रिया है। हमारा बहुत कुछ ज्ञान तर्क पर भी आधारित होता है। हमें अनुभव द्वारा जो संवेदनायें प्राप्त होती हैं उनको तर्क द्वारा संगठित करके ज्ञान निर्माण किया जाता है ।
(4) अन्तः प्रज्ञा तथा अन्तः प्रज्ञावाद– यह भी ज्ञान का एक प्रधान स्रोत है। अन्तःप्रज्ञा से हमारा तात्पर्य है किसी तथ्य को अपने मन में पा जाना ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here