मॉडल प्रश्न-पत्र – 12
मॉडल प्रश्न-पत्र – 12
1. निम्नलिखित में से किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है
(a) ऋग्वेद
(b) परवर्ती संहितायें
(c) ब्राह्मण
(d) उपनिषद्
2. निम्नलिखित शासकों में से किस एक ने चार अश्वमेध यज्ञों का सम्पादन किया था ?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) प्रवरसेन प्रथम
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) काकतीय – देवगिरि
(b) होयसल – द्वारसमुद्र
(c) यादव – वारंगल
(d) पाण्ड्य – मदुरा
4. होयसलों की प्राचीन राजधानी द्वारसमुद्र का वर्तमान नाम है –
(a) श्रृंगेरी
(b) बेलूर
(c) हलेविद
(d) सोमनाथपुर
5. निम्न को उसके कालक्रमानुसार क्रमबद्ध कीजिऐ
1. रुक्नुद्दीन
2. मुबारक खान
3. फिरोज शाह तुगलक
4. आलमशाह
> नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 3,
6. अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था –
(a) अकबर ने
(b) जहाँगीर ने
(c) मानसिंह ने
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. अकबर के शासनकाल में निम्नलिखित घटनाओं को तिथि क्रमानुसार व्यवस्थित करें –
1. जजिया की समाप्ति
2. इबादतखाना का निर्माण
3. महजर पर हस्ताक्षर
4. दीन-ए-इलाही की स्थापना
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1, 2, 3.4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 4, 1, 2
8. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
A. हसन निजामी 1. आलमगीरनामा
B. ख्वान्दामीर 2. नुश्खा – ए – दिलकुशा
C. मुहम्मद काजिन 3. हुमायूँ
D. भीमसेन 4. ताजूल मासिर
कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 2 4 1
(c) 2 4 3 1
(d) 1 3 2 4
9. हिन्दू धर्मग्रन्थों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था –
(a) अमीर खुसरो
(b) दारा शिकोह
(c) अमीर हसन
(d) शुजा
10. निम्नलिखित में से किसे भारत में फ्रांसीसी कम्पनी का संस्थापक माना जाता है
(a) रिशेलू
(b) सजारे
(c) कोल्बर्ट
(d) फ्रैन्को मार्टिन
11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
A. ब्रह्म समाज 1. मुम्बई
B. मानव धर्म सभा 2. सूरत
C. आर्य समाज 3. कोलकाता
D. नदव-उल-उल्मा 4. लखनऊ
कूट :
A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 1 4 3 2
(c) 3 1 4 2
(d) 3 2 1 4
12. भारत राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) मौलाना मुहम्मद अली
(d) हकीम अजमल खाँ
13. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़ी निम्नलिखित घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार क्रमबद्ध कीजिये
1. होमरूल आन्दोलन
2. चम्पारन सत्याग्रह
3. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अमृतसर अधिवेशन
(a) 1, 2,3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 2, 1, 4
14. महात्मा गाँधी, जब द्वितीय गोलमेज सभां में भाग लेने लंदन गये थे, ठहरे थे –
(a) सेन्ट जेम्स पैलेस में
(b) किंग्सले हाल में
(c) इण्डिया हाउस में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. वह प्रान्त, जहां 1937 के आम चुनाव के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी सरकार नहीं बनाई थी –
(a) बंगाल
(b) बिहार
(c) मद्रास
(d) उड़ीसा
16. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक थे
(a) बी. जी. तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(d) सुभाष चन्द्र बोस
17. भारतीयों ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योंकि
(a) इसे भारत विभाजन हेतु बनाया गया था
(b) इसमें लेबर पार्टी का कोई प्रतिनिधि नहीं था
(c) इसका कोई सदस्य भारतीय नहीं था
(d) जनरल डायर इसके अध्यक्ष थे
18. एम. के. गाँधी ने निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस ” एक में सर्वप्रथम भाग लिया था ?
(a) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1901
(c) अमृतसर अधिवेशन, 1919
(d) नागपुर अधिवेशन, 1920
19. निम्नलिखित कारागारों में से किस एक में जवाहर लाल नेहरू ने “डिस्कवरी ऑफ इण्डिया” पुस्तक लिखी थी –
(a) अलीपुर सेन्ट्रल जेल
(b) अहमदाबाद फोर्ट जेल
(c) यरवदा जेल
(d) देवली कैम्प जेल
20. उत्तर पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
(a) दिनारिक
(b) मेडिटेरेनियन
(c) मंगोलॉयड
(d) प्रोटो-ऑस्ट्रॉलॉयड
21. श्रीहरिकोटा द्वीप निकट अवस्थित है –
(a) चिल्का झील के
(b) पुलीकट झील के
(c) महानदी मुहाना के
(d) गोदावरी मुहाना के
22. निम्नलिखित में से कौन सा एक पर्वत सबसे पुराना है
(a) अरावली
(b) नीलगिरि
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा शृंखला
23. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके क्षेत्रीय आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये-
1. आन्ध्र प्रदेश
2. मध्य प्रदेश
3. राजस्थान
4. उत्तर प्रदेश
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये-
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 1, 3, 2, 4
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए . तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
(नदी) (सहायक नदी)
A. गंगा 1. भीमा
B. गोदावरी 2. केन
C. कृष्णा 3. मंजरा
D. यमुना 4. सोन
कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2
25. भारत के केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है –
(a) कश्मीर
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
26. ‘विटीकल्चर’ के द्वारा निम्नलिखित में से कौन एक उत्पादित होता है
(a) सिल्क
(b) केंचुए
(c) शहद
(d) अंगूर
27. निम्नलिखित में से कौन सा एक गेहूँ की फसल का रोग है
(a) ब्लास्ट
(b) दिक्का
(c) डस्ट
(d) रस्ट
28. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये –
1. आन्ध्र प्रदेश
2. पंजाब
3. तमिलनाडु
4. पश्चिम बंगाल
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 3, 2, 1, 4
29. निम्नलिखित जलाशयों में से किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है ?
(a) इंदिरा सागर
(b) रानी अवन्ति बाई बांध
(c) सरदार सरोवर
(d) माही बांध
30. निम्नलिखित में से कौन सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
(a) चाय
(b) जूट
(c) लौह एवं इस्पात
(d) चीनी
31. भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक है –
(a) असम
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
32. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा एक कोयले का सर्वप्रथम उत्पादक है
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
33. निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक अभ्रक का उत्पादन नहीं करता –
(a) झारखण्ड
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
34. नीचे दो वक्तव्य दिये हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है –
कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।
कारण (R) : हाल के वर्षों में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन सा
एक सही है –
(a) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
35. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
(नदी) – (देश)
A. पोटोमैक – 1. इंग्लैण्ड
B. नील – 2. यू.एस.ए.
C. टिगरिस – 3. इराक
D. टेम्स – 4. सूडान
कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 2 4 3 1
(d) 3 4 2 1
36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए. तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
(देश) – (राजधानी)
A. बुल्गारिया 1. ओस्लो
B. जार्जिया 2. रिक्याविक
C. आइसलैण्ड 3. सोफिया
D. नार्वे 4. तिब्लिसी
कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 1 3
37. निम्न कथनों में से कौन से सही हैं –
1. बेंगुला धारा हिन्द महासागर में प्रवाहित होती है।
2. पश्चिम आस्ट्रेलियन धारा एक शीतल धारा है।
3. हम्बोल्ट द्वारा चिली के तट के रास्ते प्रभावित होती है।
4. आयोसिवो धारा जापान तट पर उष्ण जल लाती है।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
38. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित है ?
(a) बोथानिया की खाड़ी – फ्रांस
(b) बैफिन की खाड़ी – अर्जेन्टीना
(c) कारपेन्टरिया की खाड़ी – कनाडा
(d) टोन्किन की खाड़ी – वियतनाम
39. ओजोन पर्त पाई जाती है –
(a) ट्रोपोस्फीयर (क्षोभमंडल में)
(b) मेजोस्फीयर (मध्यमंडल में )
(c) स्ट्रैटोस्फीयर (समतापमंडल में)
(d) आइनोस्फीयर (आयनमंडल में)
40. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
(फसल) – (उत्पादक क्षेत्र)
A. कहवा 1. प्रेयरी मैदान
B. जूट 2. यांगटिसी मैदान
C. चावल 3. साओ पाउलो पठार
D. गेहूँ 4. गंगा डेल्टा
कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 2 1
(d) 4 3 2 1
41. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा एक राज्य अधिकतम नगरीकृत है –
(a) केरल
(c) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
42. संविधान के निम्न अनुच्छेद में से किस एक के द्वारा अस्पृश्यता का अन्त किया गया ?
(a) 14वां अनुच्छेद
(b) 16वां अनुच्छेद
(c) 17वां अनुच्छेद
(d) 18वां अनुच्छेद
43. आपातकाल की घोषणा को स्वीकृति हेतु संसद के समक्ष रखा जाना आवश्यक है
(a) एक माह के अंदर
(b) दो माह के अंदर
(c) छः माह के अंदर
(d) एक वर्ष के अंदर
44. राजस्थान के राज्यपाल जिन्हें बर्खास्त किया गया था
(a) डॉ. सम्पूर्णानन्द थे
(b) रघुकल तिलक थे
(c) सुखदेव प्रसाद थे
(d) बलिराम भगत थे
45. निम्नलिखित में से किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परन्तु उनमें वोट देने का अधिकार नहीं है –
(a) भारत का महालेखक परीक्षक एवं लेखा नियन्त्रक
(b) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) भारत के वित्त आयोग के अध्यक्ष
(d) भारत के अटार्नी जनरल
46. सरकारियां आयोग की सिफारिशों का संबंध है –
(a) राजस्व वितरण से
(b) राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
(c) संसद की सदस्यता से
(d) केन्द्र और राज्यों के पारस्परिक संबंधों
47. निम्नलिखित में से कौन सा एक संविधान का अंग नहीं है
(a) निर्वाचन आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) अन्तर्राज्जीय परिषद्
(d) योजना आयोग
48. राज्यों के वित्तीय लेखों पर नियंत्रण रखता है –
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य वित्त सचिव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
49. भारत के निम्न मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था –
(a) जस्टिस एम.सी. महाजन
(b) जस्टिस एम. हिंदायतुल्ला
(c) जस्टिस पी. एन. भगवती
(d) जस्टिस बी. के. मुखर्जी
50. राज्य भूमि सुधार अधिनियमों को, संवैधनिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सम्मिलित किया गया है
(a) 7वीं अनुसूची में
(b) 9वीं अनुसूची में
(c) 8वीं अनुसूची में
(d) 10वीं अनुसूची में
51. वह राज्य, जिसने सबसे पहले पंचायतीराज स्वीकार किया था –
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
52. वर्तमान में लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्यों की संख्या निम्न में से किस एक जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है –
(a) 1951
(b) 1961
(c) 1971
(d) 1981
53. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का प्रारम्भ हुआ था, वर्ष
(a) 1995 – 96 में
(b) 1998 – 99 में
(c) 1999 – 2000 में
(d) 2001- 02 में
54. एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा लेता है –
(a) व्यापार शेष को ठीक करने के लिये
(b) आयातित वस्तुओं तथा सेवाओं की लागत को ठीक करने के लिए
(c) देश में मुद्रा- सफीति की प्रवृत्ति को कम करने के लिये
(d) उपरोक्त सभी के लिये
55. नीचे दो वक्तव्य दिये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कहा गया है और दूसरे को कारण (R) –
कथन (A) : हीनार्थ प्रबन्धन से मुद्रास्फीति से होती है।
कारण (R) : इससे मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं एवं सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन सा एक सही है –
(a) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
56. भारत का सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है –
(a) बैंक ऑफ इण्डिया
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(d) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
57. निम्नलिखित समूहों में किस एक को केन्द्र सरकार द्वारा एकत्र किया जाता है तथा राज्यों के साथ बांटा जाता है
(a) आय कर, निगम कर, तट कर
(b) आय कर, निगम कर, उत्पाद कर
(c) उत्पाद कर, आय पर उपकर, निगम कर
(d) उत्पाद कर, आय पर उपकर, तट कर
58. यूनिवर्सल सर्विस आब्लिगेशन फंड का संबंध है-
(a) टेलीकॉम कम्पनियों के देयताओं के समायोजन से
(b) समान कीमत बनाये रखने के लिए तेल शोधन कम्पनियों के लेखों के समायोजन से
(c) छूत की बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों की मदद हेतु
(d) प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता पहुंचाने हेतु
59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I ( व्यक्ति)
A. एम. एस. स्वामीनाथन
B. एल. के. झा
C. वी. जी. कुरियन
D. मोरार जी देसाई
सूची-II ( जिससे संबंधित)
1. बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण
2. दुग्ध उत्पादन
3. हरित क्रान्ति
4. भारी उद्योग
5. कराधान
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 5
(b) 3 5 2 1
(c) 2 4 3 5
(d) 4 1 5 3
60. निम्न में से किस एक की प्रोन्नति के लिये भारत में मुक्त व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की गयी है –
(a) पिछड़े एवं पर्वतीय क्षेत्र
(b) ग्रामीण एवं लघु उद्योग
(c) निर्यात उद्योग
(d) उपरोक्त सभी
61. किसी तारे का रंग दर्शाता है –
(a) इसकी पृथ्वी से दूरी
(b) इसका ताप
(c) इसकी ज्योति
(d) इसकी सूर्य से दूरी
62. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से किसी कोण पर नत हैं। एक प्रकाश की किरण, एक दर्पण के समानान्तर चलकर दो परावर्तन के बाद दूसरे दर्पण के समानान्तर हो जाता है। ऐसे दर्पणों के बीच का कोण होगा –
(a) 60°
(b) 40°
(c) 30°
(d) 90°
63. पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आंख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जन्म सूर्य की किरणों के निम्न घटकों में से किस एक के कारण होता है ?
(a) ताप
(b) इन्द्रधनुषीय प्रकाश
(c) अल्ट्रावायलेट प्रकाश
(d) इन्फ्रारेड प्रकाश
64. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो निम्न में से कौन एक अपरिवर्तित रहता है –
(a) तीव्रता
(b) वेग
(c) तरंग दैर्ध्य
(d) आवृत्ति
65. रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
(a) रदरफोर्ड ने
(b) बेकेरल ने
(c) बोर ने
(d) मैडम क्यूरी ने
66. प्रकाशग़ – वैद्युत प्रभाव के आविष्कारकर्त्ता थे
(a) हर्ट्ज
(b) आइन्सटीन
(c) प्लांक
(d) बोर
67. जब किसी पिण्ड को चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित किया जाता है, तो –
(a) पृथ्वी पर उसका भार घट जाता है और मात्रा बढ़ जाती है
(b) पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा घट जाती है
(c) पृथ्वी पर उसका भार तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
(d) पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
68. जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है –
(a) 1%
(b) 5%
(c) 0%
(d) इनमें से कोई नहीं
69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I
A. अचार
B. खट्टा दूध
C. सेब
D. शीतल पेय एवं सोडा वाटर
सूची-II
1. कार्बोनिक अम्ल
2. ऐसीटिक अम्ल
3. लैक्टिक अम्ल
4. मैलिक अम्ल
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 2 1
70. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I – सूची II
A. लेक्टोबैसिलस 1. ऐल्कोहॉल उत्पादन में
B. राइजोबियम 2. सिट्रिक अम्ल बनाने में
C. यीस्ट 3. दही बनाने में
D. ऐस्पर्जिलस 4. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में
कूट :
A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2
71. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है
(a) कोशिका का नियंत्रण कक्ष – केन्द्रक
(b) प्राकृतिक रबर – पॉली आइसोप्रीन
(c) क्रायोलाइट – ऐल्युमीनियम का अयस्क
(d) रोगाणुरोधक – फीनॉलफ्थेलीन
72. अल्फा – केराटिन एक प्रोटीन है, जो उपस्थित रहता है
(a) चर्म में
(b) ऊन में
(c) रक्त में
(d) अण्डों में
73. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची I – सूची II
A. एन्थ्रैक्स 1. दोषी जीन से उत्पन्न रोग
B. थैलेसीमिया 2. गर्भ की किरायेदारी
C. सरोगेसी 3. जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान
D. ट्रान्सजेनिक्स 4. एक विष जो जैव-युद्ध में काम आता है
कूट :
A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 3 4
74. ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रेडियोधर्मी समस्थानिक है
(a) आयोडीन – 131
(b) कोबाल्ट – 60
(c) आर्सेनिक – 74
(d) सोडियम – 24
75. दूरदर्शन प्रसारणों में ध्वनि संकेतों को प्रेषित करने में प्रयुक्त तकनीक है
(a) आयाम मॉडुलन
(b) नाड़ी संकेत मॉडुलन
(c) आवृत्ति मॉडुलन
(d) समय विभाजन मल्टीफ्लेक्सिंग
76. अन्तरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते हैं क्योंकि –
(a) गुरुत्व नहीं होता है
(b) वायुमंडल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है
(c) सौर वायु ऊपर की ओर बल लगाती है
(d) वायुमंडलीय दबाव बहुत कम होता है
77. “पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है ” यह किस आन्दोलन का नारा है?
(a) एपिका आन्दोलन
(b) नर्मदा बचाव आन्दोलन
(c) चिपको आन्दोलन
(d) उक्त में से किसी का नहीं
78. जब पानी को 0°C से 4°C तक गर्म किया जाता है, तो इसका आयतन –
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(d) अपरिवर्तित रहता है
79. मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है
(a) ईंधन गैस के रूप में
(b) रासायनिक युद्ध में
(c) सरसों के तेल के स्रोत के रूप में
(d) निर्गन्धीकरण के रूप में
80. अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) हीलियम
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
81. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है –
(a) एक क्लोरीन का यौगिक
(b) एक फ्लोरीन का यौगिक
(c) एक गंधक का यौगिक
(d) एसीटिक अम्ल
82. बहुलक, जो विशेषतः बर्तनों पर न चिपकने वाली सतह के रूप में प्रयुक्त होता है –
(a) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(b) टेफ्लॉन
(c) पॉलीस्टाइरीन
(d) पॉली प्रोपाइलीन
83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन है।
(ii) गैसोहाल एक वेंजीन तथा एल्कोहल का मिश्रण है।
(iii) भूतापीय ऊर्जा एक अपारंपरिक ऊर्जा स्रोत है।
(iv) गोबर गैस में मुख्यतः मीथेन होती है। इन कथनों में
(a) केवल (i) और ii) सही हैं
(b) केवल (ii) और (iii) सही हैं
(c) (i), (ii) और (iii) सही हैं
(d) (i), (ii), (iii) और (iv) सही हैं
84. भारत में प्रमुख शक्ति परियोजनाएं हैं –
(a) जल आधारित परियोजनाएं
(b) कोयला आधारित परियोजनाएं
(c) गैस आधारित परियोजनाएं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
85. भारत में राष्ट्रीय आय का आंकलन करता है
(a) योजना आयोग
(b) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
(c) राष्ट्रीय आय समिति
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
86. नाइट्रोजन मुक्ति से होता है –
(a) वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
(b) स्थल मण्डलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
(c) स्थल मण्डलीय एवं वायुमण्डलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
(d) नाइट्रीकारक बैक्टीरिया का विनाश
87. डी.ए.पी. में कितने प्रतिशत फॉस्फोरस (P2O) तथा नाइट्रोजन (N) पायी जाती
(a) 10%N तथा 20% P2O⁵
(b) 18%N तथा 46%P20⁵
(c ) 30%N तथा 60%P20⁵
(d) 35%N तथा 70% P2O⁵
88. सर्वाधिक प्रोटीन मात्रा होती है
(a) चने में
(b) मटर में
(c) सोयाबीन में
(d) गेहूँ में
89. भारत में मैन्ग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र · पाया जाता है
(a) अण्डमान एवं निकोबार तट के सहारे
(b) आन्ध्र प्रदेश तट के सहारे
(c) गुजरात तट के सहारे
(d) उड़ीसा तट के सहारे अभ्यर्थियों
90. एच.आई.वी. + सरकारी पद आरक्षित करने वाला भारत का प्रथम राज्य है
(a) दिल्ली
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
91. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा यही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिये गये कूट से कीजिए :
सूची-II – सूची-I
(वनस्पति) – (उपयोग)
A. ब्राह्मी 1. मधुमेह प्रतिरोधी
B. सदाबहार 2. वातहर
C. पुदीना 3. कफोत्सारक
D. तुलसी 4. मस्तिष्क स्फूर्तिकारक
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 4 3 1 2
(c) 1 3 4 2
(d) 4 2 1 3
92. ‘निक्की’ क्या है ?
(a) जापान का विदेशी विनिमय बाजार
(b) देश के योजना आयोग का जापानी नाम
(c) जापान के केंद्रीय बैंक का नाम
(d) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकांक
93. सुनहरे चावल में प्रचुरता सृजित की गई है –
(a) विटामिन ‘ए’ की
(b) विटामिन ‘बी’ की
(c) विटामिन ‘डी’ की
(d) विटामिन ‘ई’ की
94. सन्तुलित उर्वरक प्रयोग किये जाते हैं –
(a) उत्पादन बढ़ाने के लिये
(b) खाद्य की गुणवत्ता उन्नत करने हेतु
(c) भूमि की उत्पादकता बनाये रखने हेतु
(d) यह सभी
95. स्तम्भ – I और स्तम्भ-II को मिलाते हुए नीचे दिये गये कूटों से अपना उत्तर चुनें –
स्तम्भ – I – स्तम्भ – II
(जलप्रपात) – (अवस्थिति जिला)
(A) लोधा 1. गिरिडीह
(B) पंचधारा 2. लातेहार
(C) सदनी घाघ 3. राँची
(D) उसरी 4. गुमला
कूट :
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 1 4 2
(c) 1 2 3 4
(d) 2 3 4 1
96. स्तम्भ – I और स्तम्भ-II को मिलाते हुए नीचे दिये गये कूटों से अपना उत्तर चुनेंस्तम्भ – I (वन्य जीव स्थल)
(A) मगरमच्छ प्रजनन केन्द्र
(B) ईंचागढ़ पक्षी विहार
(C) जीवाश्म उद्यान
(D) पालकोट वन-जीव अभ्यारण्य
स्तम्भ – II (जिला)
1. साहेबगंज
2. गुमला
3. राँची
4. सरायकेला-खरसवां
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 2 3 4 1
(d) 4 2 1 3
97. स्तम्भ – I और स्तम्भ-II को मिलाते हुए नीचे दिये गये कूटों से अपना उत्तर चुनें
स्तम्भ – I (वन्य जीव अभ्यारण्य और उद्यान)
(A) जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान
(B) महुआटांड अभ्यारण्य, महुआटांड
(C) लावालौंग अभ्यारण्य
(D) उधवा जलपक्षी विहार
स्तम्भ – II (अवस्थिति)
1. पलामू
2. चतरा
3. साहेबगंज
4. बोकारो
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 4 3 2 1
98. अधिसंख्य जनजातीय भाषाएँ किस भाषा समूह के अंतर्गत आती हैं ?
(a) मुंडा (Austric)
(b) द्राविड़ियन
(c) भारोपियन
(d) इनमें से कोई नहीं
99. निम्न में कौन-सा त्यौहार ‘पहाड़ी खड़िया’ जनजाति के आर्थिक स्थित को उजागर करता है ?
(a) फागो
(b) माघे
(c) कर्मा
(d) जेथ – नवा – खिया
100. निम्न में से कौन-सा राजमार्ग (N.H.) झारखण्ड से नहीं गुजरता है ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग – 12
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग – 23
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग – 32
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग – 33
व्याख्या सहित उत्तर
1. (d) व्यक्ति के जीवन के अंतिम तथा चरम | पुरुषार्थ मोक्ष की चर्चा उपनिषदों में मिलती है। व्यक्ति के जीवन के चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष हैं। मोक्ष का प्रायः सभी भारतीय दर्शनों में वर्णन मिलता है। चूंकि उपनिषद् वैदिक साहित्य के अंतिम भाग हैं, इसलिए इन्हें वेदांत भी कहा जाता है।
2. (b) वाकाटक वंश के शासक प्रवरसेन को चार अश्वमेध यज्ञों का सम्पादन करने का श्रेय प्राप्त है। शुंग वंश के संस्थापक पुष्यमित्र शुंग ने दो अश्वमेध यज्ञ सम्पन्न कराये। समुद्रगुप्त ( भारत का नेपोलियन) ने अपनी विजयों की उद्घोषणा हेतु एक अश्वमेध यज्ञ कराया था।
3. (d) दक्षिण के पाण्ड्य राजवंश की राजधानी मदुरा (मदुरई) थी। काकतीय वंश की राजधानी वारंगल, होयसल वंश की द्वारसमुद्र तथा यादव वंश की राजधानी देवगिरि थी।
4. (c) होयसलों की प्राचीन राजधानी द्वारसमुद्र का वर्तमान नाम ‘हलेविद’ है। शृंगेरी (कर्नाटक) में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित की गई पीठ है, बेलूर ( पश्चिमी बंगाल) में स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी।
5. (c) इल्तुमिश के बाद उसके बड़े पुत्र रुक्नुद्दीन फिरोज को 1236 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठाया गया, मुबारक खान 1316 ई. में | मुबारक खिलजी के नाम से दिल्ली का सुल्तान बना, फिरोजशाह तुगलक 1351 से 1388 तक दिल्ली का सुल्तान रहा, तथा सैय्यद वंश का शासक आलमशाह 1445 से 50 तक दिल्ली का सुल्तान था।
6. (b) अकबर द्वारा 1582 ई. में घोषित ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म के मुख्य पुरोहित तथा ‘अकबरनामा’ एवं ‘आइन-ए-अकबरी’ जैसे महत्वपूर्ण ग्रन्थों के लेखक अबुल फजल की हत्या 1602 ई. में सलीम (जहाँगीर) के निर्देश पर वीर सिंह नामक बुन्देला सरदार ने की थी। जहाँगीर ने अबुल फजल की हत्या करने वाले इस बुन्देला सरदार को पुरस्कृत किया था।
7. (a) मुगल सम्राट अकबर के शासन काल की घटनाओं का तिथिक्रमानुसार विवरण निम्न प्रकार है- मार्च, 1564 को अकबर ने गैर मुस्लिमों द्वारा वसूले जाने वाले ‘जजिया कर’ को समाप्त कर दिया। 1575 ई. में इबादत खाने का निर्माण, 1579 ई. में ‘मजहर’ पर हस्ताक्षर तथा 1582 ई. में ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म की स्थापना की थी।
8. (a) हसन निजामी ने ‘ताजुल मासिर’ नामक पुस्तक की रचना की। ख्वान्दामीर ने ‘हुमायूँनामा’ मुहम्मद काजिन ने ‘आलमगीरनामा’ तथा भीमसेन ने ‘नुश्खा-ए-दिलकुशा’ नामक पुस्तक लिखी।
9. (b) शाहजहाँ के चार पुत्रों में से उसका सबसे बड़ा पुत्र दारा शिकोह सर्वाधिक सुशिक्षित अध्येता तथा लेखक था। शिकोह ने अनेक हिन्दू ध र्मग्रन्थों का अध्ययन किया तथा महत्वपूर्ण धर्मग्रंथों जैसे- ‘भगवद्गीता’, ‘योगवशिष्ठ’ आदि का फारसी भाषा में अनुवाद कराया। दारा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य वेदों का संकलन था। दारा शिकोह ने काशी के पण्डितों की सहायता के पण्डितों की सहायता से बावन उपनिषदों का सिर्र-ए-अकबर’ नाम से फारसी भाषा में अनुवाद किया। अमीर खुसरो सल्तनतकालीन कवि तथा लेखक था ।
10. (c) फ्रांसीसी सम्राट लुई – 14वें के मंत्री कोल्बर्ट को भारत में 1664 ई. में स्थापित फ्रांसीसी ईस्ट इण्डिया कम्पनी का संस्थापक माना जाता है ।
11. (d) ब्रह्म समाज की स्थापना राजाराम मोहन राय ने 20 अगस्त, 1828 ई. में कलकत्ता में की थी । मानव धर्म सभा की स्थापना सूरत में हुई थी। आर्य समाज की स्थापना दयानन्द सरस्वती द्वारा 1875 ई. में मुम्बई में तथा नदवा उल उल्मा की स्थापना लखनऊ में की गई थी।
12. (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम | -अध्यक्ष बदरुद्दीने तैयबजी थे। तैयबजी ने 1887 में मद्रास में आयोजित कांग्रेस के तीसरे अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। मौलाना अबुल कलाम आजाद | 1940 से 1946 तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। मौलाना मुहम्मद अली ने 1923 के काकीनाडा अधिवेशन की तथा हकीम अजमल खाँ ने 1921 के कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।
13. (a) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़ी हुई घटनाओं का कालक्रम निम्न प्रकार है- होमरूल आन्दोलन 1916 ई. में तिलक तथा एनी बेसेन्ट द्वारा, चम्पारन सत्याग्रह 1917 में महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया। जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड 13 अप्रैल, 1919 को तथा कांग्रेस का अमृतसर अधिवेशन दिसंबर, 1919 को मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ था।
14. (b) 12 सितम्बर, 1930 ई. को हुये गाँधी-इरविन समझौते के फलस्वरूप गाँधीजी ने कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में दिसम्बर 1931 में लंद लंदन में आयोजित द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था। गाँधी जी ‘राजपूताना’ नामक जलयान से तथा लंदन के किंग्सले हाल में ठहरे
15. (a) 1937 में सम्पन्न 11 प्रान्तों के विधान मंडलों के लिये हुए चुनाव में कांग्रेस ने कुल 8 प्रान्तों – मद्रास, बम्बई, मध्य भारत, उड़ीसा, बिहार, संयुक्त प्रान्त, पश्चिमोत्तर प्रान्त एवं असम में अपने मंत्रिमंडल गठित किये। जबकि बंगाल में मुस्लिम लीग तथा पंजाब प्रान्त में युनियनिस्ट पार्टी का मंत्रिमंडल बना। अक्टूबर, 1939 में कांग्रेसी मंत्रिमंडलों ने द्वि तीय विश्व युद्ध में भारत को शामिल किये जाने के विरोध में त्याग पत्र दे दिया था।
16. (b) ‘हिन्द स्वराज’ नामक पुस्तक के लेखक महात्मा गाँधी हैं। गाँधीजी ने ‘माई एक्सपेरीमेण्ट्स विद् | टुथ’ नामक अपनी आत्मकथा लिखी तथा ‘इण्डियन ओपीनियन’ और ‘हरिजन’ नामक पत्र निकाले थे। बी. जी. तिलक ने ‘गीता रहस्य’, बंकिम चन्द्र चटर्जी ने ‘आनंदमठ’ तथा सुभाषचंद्र बोस ने ‘इण्डियन स्ट्रगल’ नामक पुस्तकें लिखीं।
17. (c) भारत शासन अधिनियम 1919 ( माण्टेग्यूचेम्सफोर्ड सुधार) की जांच के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1927 में साइमन कमीशन की नियुक्ति की फरवरी, 1928 में जब साइमन कमीशन भारत आया तो इसका चतुर्दिक विरोध हुआ क्योंकि इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे उसमें किसी भी भारतीय को नहीं रखा गया था।
18. (b) महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम 1901 में आयोजित कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में भाग लिया था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता दिनशा वाचा ने की थी। महात्मा गाँधी 1924 के कांग्रेस के ‘बेलगाँव’ अधिवेशन के अध्यक्ष चुने गये थे।
19. (b) पं. जवाहर लाल नेहरू ने ‘डिस्कवरी ऑफ ‘इण्डिया’ (भारत की खोज) नामक पुस्तक अहमदाबाद फोर्ट जेल में लिखी थी। पं. नेहरू ने कैदी जीवन में ही ‘ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ एवं ‘मेरी कहानी’ नामक पुस्तकें लिखी थीं।
20. (c) उत्तरी – पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में मंगोलायड प्रजाति के समूह की जनजातियां पाई जाती हैं। इनमें नागा, बोडा, कुकी आदि प्रमुख हैं सपाट चेहरा, उभरे हुए गाल की हड्डियां, तिरछी आँखें आदि इस प्रजाति की महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं। प्रोटो ऑस्ट्रेलायड प्रजाति भारत में नीग्रिटो के बाद प्रवेश करने वाली दूसरी प्रजाति है। इस प्रजाति का कद छोटा, बाल उर्णिल, नाक चौड़ी एवं चपटी होती है। उरांव, संथाल, मुंडा, हो, चेंचू, भील, कोल आदि . इस प्रजाति के मुख्य उदाहरण हैं। दिनारिक प्रजाति के उदाहरण हैं-मैसूर के कूर्ग, बंगाली ब्राह्मण, मैसूर के केनेरीज ब्राह्मण आदि हैं। मेडिटेरेनियन प्रजाति का प्रमुख उदाहरण मुम्बई के पारसी हैं।
21. (b) श्रीहरिकोटा द्वीप आन्ध्र प्रदेश में पुलीकट झील के निकट स्थित है। इसी द्वीप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र स्थित है। चिल्का झील उड़ीसा राज्य में स्थित है।
22. (a) अरावली पर्वत श्रेणी भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रेणी है। इसका निर्माण जुरैसिक युग में हुआ। यह पर्वत श्रेणी भारत के गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं दिल्ली में फैली हुई है। नीलगिरि की पहाड़ियां कर्नाटक एवं तमिलनाडु में फैली हैं, हिमालय भारत का नवीन मोड़दार (वलित) पर्वत है। इसके निर्माण की क्रिया अब भी जारी है। सतपुड़ा पर्वत मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात तक विस्तृत है।
23. (b) राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इसका क्षेत्रफल 342239 वर्ग किमी. है। नवम्बर, 2000 को मध्य प्रदेश के 146361 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल वाले भूभाग को अलग करके छत्तीसगढ़ नामक नया राज्य बना दिया “गया। जिससे मध्य प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से देश में दूसरे व आबादी के लिहाज से सातवें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश देश के सात राज्यों और नेपाल की सीमाओं से घिरा है। उत्तर प्रदेश देश में क्षेत्रफल के हिसाब से पांचवें स्थान पर तथा जनसंख्या की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है।
24. (d) गंगा नदी उत्तरी भारत की सबसे प्रमुख व हिन्दुओं की धार्मिक नदी है। गंगा का आरम्भ भागीरथी व अलकनन्दा के रूप में होता है। भागीरथी को ही परम्परागत वास्तविक गंगा माना जाता है। भागीरथी का उद्गम गंगोत्री हिमनद के ‘गोमुख’ नामक स्थान से होता है। इसकी सहायक नदियों में सोन, गण्डक, कोसी आदि हैं। यमुना गंगा नदी क्रम की सबसे महत्वपूर्ण नदी है। इसका उद्गम बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर यमुनोत्री हिमनद से होता है। इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं- केन, बेतवा, काली सिन्धु, चम्बल आदि। गोदावरी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी है। यह महाराष्ट्र में नासिक जिले में पश्चिमी घाट से निकलती है। इसकी सहायक नदियां वेनगंगा, पेनगंगा, इन्द्रावती आदि हैं। कृष्णा नदी महावलेश्वर के निकट पश्चिमी घाट से निकलती है। इसकी सहायक नदियां तुंगभद्रा, भीमा, कोयना, पंचगंगा, दूधगंगा, घाटप्रभा, मालप्रभा आदि हैं।
25. (a) भारत में केसर का सबसे बड़ा तथा एकमात्र उत्पादक राज्य कश्मीर है। पश्चिमी बंगाल चावल उत्पादन में तथा केरल नारियल के उत्पादन में अग्रणी है। तमिलनाडु का समुद्री तट झींगा मछली के उत्पादन का प्रमुख केंद्र है।
26. (d) अंगूरों के व्यापारिक उत्पादन को विटीकल्चर कहते हैं। सिल्क (रेशम) के उत्पादन को ‘सेरीकल्चर’ तथा शहद के उत्पादन को ‘एपीकल्चर’ कहते हैं, केंचुए के पालन को ‘वर्मीकल्चर’ की संज्ञा दी गयी है।
27. (d) गेहूँ की फसल का रोग ‘रस्ट’ होता है। ‘ब्लास्ट’ नामक रोग धान तथा टिक्का रोग मूँगफली में लगता है।
28. (d) भारत ही चावल की जन्मभूमि है। चावल एक उष्ण कटिबन्धीय फसल है। पश्चिमी बंगाल और तमिलनाडु में चावल की तीन फसलें उगाई जाती हैं। औस, अमन और बोरो। पश्चिमी बंगाल राज्य चावल के अन्तर्गत क्षेत्र ( 13% ) तथा उत्पादन ( 15% ) की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर है। आंध्र प्रदेश राज्य का देश के कुल चावल क्षेत्र में 8% तथा उत्पादन में 11% का अंशदान है। तमिलनाडु राज्य में देश का 5% चावल क्षेत्र तथा लगभग 10% उत्पादन होता है। यहां नीलगिरि, तंजौर, चिंगलपुर, अर्काट प्रमुख चावल उत्पादक जिले हैं। हरित क्रांति के फलस्वरूप पंजाब देश का अग्रणी चावल उत्पादक राज्य हो गया है। प्रश्नानुसार राज्यों का आरोही क्रम इस प्रकार है- तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल।
29. (a) मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर नर्मदा सागर बांध का शिलान्यास 3 अक्टूबर, 1984 को किया गया। नर्मदा सागर और सरदार सरोवर परियोजना नर्मदा घाटी परियोजना के भाग हैं। नर्मदा सागर बांध के निर्माण से खण्डवा, देवास और होशंगाबाद जिले की लगभग 91 हजार हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो जायेगी। मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में स्थित हरसूद कस्बा इंदिरा सागर बांध में पानी भर जाने से जलमग्न हो गया था। हरसूद नगर का 900 वर्ग किमी. में विस्तृत उर्वर कपास की काली मिट्टी का क्षेत्र तथा 40,000 हेक्टेयर बहुमूल्य वन क्षेत्र भी जलमग्न हो जायेंगे।
30. (a) उद्योगों में चाय के निर्यात से भारत को काफी विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। समग्र रूप में भारत को सबसे अधिक विदेशी मुद्रा हीरे-जवाहरात के निर्यात से मिलती है तथा शुद्ध रूप में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा कपड़ों के निर्यात से प्राप्त होती है।
31. (b) भारत में मेट्रोलियम का सबसे अग्रणी उत्पादक राज्य गुजरात है। अंकलेश्वर, दाहेज, कांडला आदि यहां के प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र हैं। भारत का पेट्रो-रसायन उद्योग गुजरात में ही केंद्रित है। महाराष्ट्र का पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र ‘बाम्बे हाई’ तथा असम में नहरकटिया, नूनमती व डिगबोई क्षेत्र पेट्रोलियम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं।
32. (c) दिये गये राज्यों में उड़ीसा कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है। मयूरभंज तथा क्योंझर में उड़ीसा की प्रमुख कोयला खानें हैं। कोयले के कुल संचित भण्डार की दृष्टि से उड़ीसा, झारखण्ड के बाद दूसरे स्थान पर है। मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश तथा पश्चिमी बंगाल भी भारत के कोयला उत्पादक राज्य हैं। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2000-01 की भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक कोयला उत्पादित करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। इसके बाद झारखण्ड व उड़ीसा राज्य आते हैं।
33. (b) अभ्रक उत्पादन में भारत विश्व में प्रथम स्थान पर है। विश्व के कुल उत्पादन का 75-80% अभ्रक भारत में प्राप्त होता है। अभ्रक पारदर्शक, लचीला एवं तापविद्युत निरोधक होता है। अभ्रक उत्पादन में झारखण्ड अग्रणी राज्य है। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम्, कृष्णा एवं नैलोर का अभ्रक सबसे विख्यात है। यहां की प्रमुख खानें कालीचेह, व तेलीबाड़ हैं जो गुंटूर, कवाली, आत्मापुर और रामपुर में हैं। राजस्थान में अभ्रक की पेटी जयपुर और उदयपुर जिलों में 320 किमी की लम्बाई तथा 100 किमी. की चौड़ाई में फैली हुई है। यहां का अभ्रक निम्न प्रकार का होता है। म.प्र. अभ्रक उत्पादक राज्य नहीं है।
34. (c) भारत तथा नेपाल में स्थित हिमालय पर्वत में भूस्खलन में वृद्धि हुई है परन्तु यह वृद्धि हिमालय में हाल के वर्षों में किये गये खनन के कारण नहीं हुई है। हाल ही में अऱावली पर्वत पर हो रहे बड़े पैमाने पर खनन कार्य को सर्वोच्च न्यायालय ने रोक दिया है। हिमालय में ऐसा खनन नहीं हुआ।
35. (c) पोटोमैक नदी यू.एस.ए. में बहती है। अमेरिका का न्यूयार्क नगर इसी नदी के किनारे बसा है। नील नदी अफ्रीका के सूडान तथा मिस्र देशों में बहती है। टिगरिस नदी इराक में बहती है। इराक की राजधानी बगदाद टिगरिस नदी के किनारे बसा है। इंग्लैण्ड की राजधानी लंदन टेम्स नदी के किनारे स्थित है।
36. (a) यूरोपीय देश बुल्गारिया की राजधानी ‘सोफिया’, एशियाई गणराज्य जार्जिया की राजधानी ‘तिब्लिसी’, यूरोपीय देश आइसलैण्ड की राजधानी ‘रिक्याविक’, ‘अस्त होते हुए सूर्य के देश के नाम से प्रसिद्ध यूरोपीय राष्ट्र नार्वे की राजधानी ‘ओस्लो’ है।
37. (b) पश्चिमी आस्ट्रेलियन धारा एक शीतल (ठण्डी) महासागरीय धारा है। हम्बोल्ट की धारा – प्रशान्त महासागर की ठण्डी धारा है जो दक्षिणी अमेरिका के चिली तट से प्रवाहित होती है। इसे पेरू की धारा भी कहते हैं। बेंगुला की धारा अटलांटिक महासागर में प्रवाहित होती है हिन्द महासागर में नहीं। आयोशिया की धारा प्रशान्त महासागर की धारा है, जो जापान तट पर उष्ण जल नहीं बल्कि ठण्डा जल है, इसे क्यूराइल की ठण्डी धारा भी कहते हैं।
38. (d) टोन्किन की खाड़ी वियतनाम में स्थित है, जबकि बैफिन की खाड़ी कनाडा में, फ्रांस में बिस्के की खाड़ी, अर्जेन्टीना में सेन मटियास की खाड़ी स्थित है।
39. (c) ओजोन गैस (03) की मोटी परत क्षोभमंडल के ऊपर स्थित ‘समतापमंडल’ (स्ट्रैटोस्फीयर) की ऊपरी सीमा में पायी जाती है। ओजोन परत सूर्य से निकलने वाली मानव जीवन के लिये घातक पराबैंगनी किरणों (अल्ट्रावॉयलेट रेंज) को अवशोषित करके हमारी रक्षा करती है। समताप मंडल में हवा विरल तथा तापमान स्थिर रहने से मौसम सम बना रहता है। इसीलिए उच्च गति वाले सुपरसोनिक विमान इसी मंडल पर उड़ान भरते हैं। ‘आयनमंडल’ द्वारा रेडियो तरंगें परावर्तित किये जाने से रेडियो प्रसारण साफ सुनाई देता है।
40. (c) फसलों के उत्पादक क्षेत्रों का सुमेल निम्नांकित – कहवा के उत्पादन के लिए दक्षिण अमेरिका का साओपाउलो का पठार प्रसिद्ध है। साओपाउलो ब्राजील की विश्वविख्यात कहवा मण्डी जूट के उत्पादन के लिए बांग्लादेश तथा भारत में स्थित गंगा का डेल्टा प्रसिद्ध हैं। चावल उत्पादन के लिए चीन का यांगण्टिसी मैदान तथा गेहूँ के लिये यूक्रेन के प्रेयरी मैदान प्रसिद्ध हैं। यूक्रेन के प्रेयरी मैदानों को ‘विश्व की रोटी की डलिया’ (Bread Basket of the World) कहा जाता है। .
41. (b) 2011 की जनगणना के अनुसार अधि कतम नगरीकृत राज्य (सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला राज्य) महाराष्ट्र है। यहां की कुल नगरीय आबादी 50.81 मिलियन है, जो देश की कुल नगरीय आबादी का 13.47% है। सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत गोवा में है, वहां की नगरीय आवादी राज्य की कुल आबादी का 62.2% है।
42. (c) संविधान के मौलिक अधिकारों से संबंधित भाग-3 के अनुच्छेद-17 से अस्पृश्यता का अंत कर दिया गया है। अनुच्छेद-14 में विधि के समक्ष समानता, अनुच्छेद-16 में अवसर की समानता तथा अनुच्छेद-18 में उपाधियों के अंत का उल्लेख है।
43. (a) राष्ट्रीय आपात (अनुच्छेद-352) की घोषणा को 1 माह के अंदर संसद के समक्ष स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है। यदि लोक सभा उस समय भंग हो गयी हो तो इस प्रस्ताव को राज्य सभा द्वारा पास किया जाना आवश्यक होगा। राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव (अनुच्छेद 356) तथा वित्तीय आपात (अनुच्छेद-360) की उद्घोषणा की स्वीकृति संसद द्वारा 2 माह के अन्दर होना आवश्यक है।
44. (d) राजस्थान में राज्यपाल का पद 1 नवम्बर, 1956 को राज्यों के पुनर्गठन के बाद सृजित हुआ। इसके पूर्व राजस्थान में राजप्रमुख तथा उपराजप्रमुख हुआ करते थे। सरदार गुरुमुख निहाल सिंह राजस्थान के पहले राज्यपाल थे। श्री बलिराम भगत 30-6-1993 से 17.4.1998 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे। जिन्हें बर्खास्त किया गया था। डॉ. सम्पूर्णानन्द राजस्थान के दूसरे राज्यपाल तथा उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री थे। श्री रघुकल तिलक मई, 1977 से जून, 1977 तक राजस्थान के छठे राज्यपाल थे।
45. (d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 में महान्यायवादी (अटार्नी जनरल) का प्रावधान है। अटार्नी जनरल भारत का प्रथम विधि अधिकारी होता है। इसे संसद के दोनों सदनों में बोलने तथा कार्यवाहियों में भाग लेने एवं किसी भी संसदीय समिति का सदस्य होने का अधिकार तो प्राप्त है परन्तु उसे इनमें वोट देने का अधिकार नहीं है।
46. (d) केंद्र और राज्यों के पारस्परिक संबंधों पर विचार करने के लिये सन् 1983 में सरकारिया आयोग का गठन किया गया। सरकारिया आयोग ने 1987 में अपनी महत्वपूर्ण रिपोर्ट सरकार को सौंपी। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र-राज्य संबंधों पर विचार करने के लिए ‘राजमन्नार आयोग’ का गठन किया था।
47. (d) योजना आयोग का गठन 1950 में एक मन्त्रिमंडलीय प्रस्ताव के द्वारा किया गया। इसके गठन का प्रावधान संविधान में नहीं है। योजना आयोग तथा राष्ट्रीय विकास परिषद् (1952 में गठित) दोनों । संविधानेत्तर निकाय हैं। इनका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। निर्वाचन आयोग अनुच्छेद 324, वित्त आयोग (अनुच्छेद-280) तथा अन्तर्राज्यीय परिषद् (अनुच्छेद-263) संविधान के अंग हैं।
48. (d) राज्यों के वित्तीय लेखों पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री अथवा मुख्य सचिव में से किसी का भी नियंत्रण नहीं होता।
49. (b) भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम. हिदायतुल्ला ने दो बार राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। सर्वप्रथम 1969 में डॉ. जाकिर हुसैन की मृत्यु होने पर तथा कार्यवाहक राष्ट्रपति वी.वी. गिरि द्वारा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से त्यागपत्र देने के कारण जस्टिस हिदायतुल्ला ने 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 तक कार्यों का सम्पादन किया।
50. (b) 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान के लागू होने के एक वर्ष बाद 1951 में किये गये प्रथम संविधान संशोधन द्वारा राज्यों के भूमि सुधार अधिनियमों को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु संविधान में एक नई 9वीं अनुसूची जोड़ी गई । भूमि सुधार अधिनियमों को इस नई अनुसूची में रखकर न्यायिक समीक्षा से बाहर कर दिया गया। 7वीं अनुसूची में संघ सूची, राज्य सूची एवं समवर्ती सूची (शक्तियों के केंद्र एवं राज्यों में विभाजन), 8वीं अनुसूची में भाषाएं तथा 10वीं अनुसूची में दल-बदल कानून का उल्लेख किया गया है।
51. (d) पंचायती राजव्यवस्था को स्वीकार करने वाला भारत का प्रथम राज्य राजस्थान है। राज्यपाल के नागौर जिले में 2 अक्टूबर, 1959 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने पंचायत राजव्यवस्था का शुभारम्भ किया था। वर्तमान में 73वें संविधान संशोधन अधिनियम-1993 के द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर दिया गया है।
52. (c) वर्तमान में लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के सदस्यों की संख्या सन् 1971 की जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है। 84वें संविधान संशोधन अधिनियम 2000 के द्वारा सदस्य संख्या की इस सीमा को सन् 2026 तक अपरिवर्तित रखने का प्रावधान किया गया है।
53. (c) अप्रैल, 1985 से केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने व्यापक फसल बीमा योजना प्रारम्भ की। इसके स्थान पर ‘राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना’ 1999-2000 लागू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सूखा, बाढ़, ओला वृष्टि, चक्रवात, आग, कीट, बीमारियां आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल को हुई क्षति से किसानों का संरक्षण करना है, ताकि आगामी मौसम में उनकी ऋण साख बहाल हो सके। यह योजना ऋणग्रस्तता पर ध्यान दिए बिना सभी किसानों के लिए उपलब्ध है।
54. (a) किसी देश द्वारा अपनी मुद्रा के अवमूल्यन | किये जाने का उद्देश्य प्रतिकूल (ऋणात्मक) व्यापार शेष को ठीक करना होता है। मुद्रा के अवूमल्यन के परिणामस्वरूप देशी मुद्रा का विनिमय मूल्य विदेशी मुद्रा के सापेक्ष अधिक हो जाता है। इसके कारण • निर्यात सस्ते हो जाते हैं तथा आयात महंगा हो जाता है। सस्ता होने निर्यात को प्रोत्साहन तथा आयात हतोत्साहित होता है। फलस्वरूप देश के विदेशी प्रतिकूल भुगतान शेष में सुधार होता है ।
55. (a) ‘हीनार्थ प्रबंधन’ अथवा घाटे की वित्त व्यवस्था के तहत सरकार बजट घाटे को पूरा करने के लिए या तो केंद्रीय बैंक से ऋण लेती है अथवा अतिरिक्त पत्र मुद्रा छापकर व्यय के आधिक्य को पूरा करती है। हीनार्थ प्रबंधन के इस उपाय को अपनाने से मुद्रास्फीति उत्पन्न होती है, जिसके फलस्वरूप मुद्रा की आपूर्ति, वस्तुओं एवं सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है। मुद्रा का मूल्य गिरता है तथा वस्तुओं॰एवं सेवाओं के मूल्य में वृद्धि हो जाती है।
56. (c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (S.B.I) भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। स्टेट बैंक की स्थापना 1921 में, ‘इम्पीरियल बैंक ‘ऑफ इंडिया’ के 1 जुलाई, 1955 को राष्ट्रीयकरण किये जाने से हुई। भारत के केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई। 1 जनवरी, 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। 1993 में न्यू बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय किये जाने के बाद राष्ट्रीयकृत बैंकों ‘ की कुल संख्या 19 रह गयी है।
57. (b) भारतीय संविधान के भाग-12 में • अनुच्छेद-264 से 291 तक केंद्र-राज्यों के वित्तीय संबंधों का उल्लेख है। संविधान के अनुसार आयकर, केंद्रीय उत्पाद कर तथा निगम कर केंद्र सरकार द्वारा उद्गृहीत तथा संग्रहीत किए जाते हैं और संघ तथा ‘राज्यों के बीच संकलित कर राजस्व को वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वितरित कर दिया जाता है।
58. (b) तेल की कीमतों में वृद्धि को नियंत्रित रखने के लिए तथा कीमतों में समानता बनाये रखने हेतु सरकार ने ‘युनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड’ की स्थापना की है।
59. (b) एम. एस. स्वामीनाथन का संबंध हरित क्रांति से, एल.के. झा का कराधान से, वी. जी. कुरियन का दुग्ध उत्पादन (श्वेत क्रांति) से, भूतपूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का संबंध बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण से है।
60. (c) भारत में मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना का उद्देश्य निर्यात उद्योग को बढ़ावा देना है। देश के सभी निर्यात क्षेत्रों को 1 जुलाई, 1999 को चीन की तर्ज वाले ‘फ्री ट्रेड जोन्स’ (मुक्त व्यापार क्षेत्र) में बदल दिया गया। इन मुक्त व्यापार क्षेत्रों में श्रम कानून तथा सीमा शुल्क लागू नहीं होंगे। निर्यात उत्पादन के लिये इन इकाइयों को शुल्क मुक्त आयात उपलब्ध होगा।
61. (b) तारे स्वतः चमकदार गैसों के पिण्ड हैं. जो स्वयं के गुरुत्वाकर्षण बल से परस्पर बंधे रहते हैं। ब्रह्माण्ड का अधिकांश द्रव्यमान तारों के रूप में ही छाया हुआ है। तारे पैदा होते हैं, ऊर्जा उत्सर्जित करते व स्वयं समाप्त हो जाते हैं। तारों का जीवनकाल इनके द्रव्यमान व चमक पर निर्भर करता है। जो तारा जितना अधिक चमकीला होता है उसका जीवनकाल उतना ही कम होता है। ब्रह्माण्ड में तीव चमकदार तारों का जीवन काल 10° वर्ष होता है। जबकि सूर्य जो कि स्वयं एक तारा है, का जीवन काल 100 वर्ष है। किसी तारे का रंग उसकी ताप की मात्रा को दर्शाता है अर्थात् तारे का रंग उसके ताप पर निर्भर होता है। तारों की दूरियां प्रकाश वर्ष में मापी जाती हैं। एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है, जिसे प्रकाश एक वर्ष में तय करता है।
62. (a) जब किसी प्रकाश स्रोत को समतल दर्पण के सामने रखते हैं तो स्रोत से चलने वाली प्रकाश-किरणें दर्पण के तल से परावर्तित होकर वापस लौटती हैं। समतल दर्पण से बना वस्तु का प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे उतनी ही दूरी पर बनता है जितनी दूरी पर वस्तु दर्पण के सामने रखी होती है। अतः प्रतिबिम्ब का आवर्धन एक होता है। इस दर्पण में बने प्रतिबिम्ब में पाश्र्व उत्क्रमण होता है। बच्चों के खेलने की दूरबीन को घुमाने से कई प्रकार के रंग-बिरंगे आकार दिखलाई पड़ते हैं। बहुमूर्तिदर्शी के अन्दर दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° पर झुके होते हैं, जिससे वस्तु के कई प्रतिबिम्ब दिखाई पड़ते हैं।
63. (c) जब पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य चन्द्रमा आ जाता है व चन्द्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है, तब सूर्यग्रहण की घटना होती है। सूर्यग्रहण सदैव अमावस्या ही होता है। जब चन्द्रमा सूर्य को पूर्ण रूप से ढक लेता है, तो पूर्ण सूर्यग्रहण तथा जब चन्द्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक पाता है तो आंशिक सूर्यग्रहण की घटना होती है। सूर्यग्रहण के दौरान जब सूर्य एक चमकती हुई अंगूठी के रूप में दिखाई पड़ता है, तो इस घटना को ‘डायमंड रिंग’ कहा जाता है। पूर्ण सूर्यग्रहण को सीधे नंगी आँखों से देखने पर सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से आँख की रेटिना जलने लगती है जिसके कारण आँख क्षतिग्रस्त हो जाती है।
64. (d) जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में संचरण करता है तब उसकी तीव्रता वेग तथा तरंग दैर्ध्य तो परिवर्तित हो जाता है, परन्तु प्रकाश की आवृत्ति अपरिवर्तित रहती है। प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग होती है। सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक विकिरण के माध्यम से आता है।
65. (b) रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार हेनरी बेकेरल ने किया था। रेडियो सक्रियता वह प्रक्रिया है जिसमें परमाणु के सभी नाभिक उच्च ऊर्जायुक्त विकिरणों या परमाणविक कणों का उत्सर्जन करते हैं। वे तत्व जिनकी परमाणु संख्या लेड-82 से अधिक है, रेडियोएक्टिव तत्व हैं। रदरफोर्ड ने बीटा किरणों या कण की खोज की, जबकि रेडियम का आविष्कार मैडम क्यूरी ने किया था।
66. (b) जर्मन वैज्ञानिक आइन्सटीन ने सापेक्षता सिद्धांत (1905) तथा प्रकाश वैद्युत प्रभाव का आविष्कार किया था। फ्रांस के वैज्ञानिक प्लांटे ने स्टोरेज बैटरी का आविष्कार 1859 ई. में किया था।
67. (d) चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है। चन्द्रमा पर गुरुत्वाकर्षण का मान पृथ्वी से गुरुत्वाकर्षण का मात्र 1/6 है। अतः किसी पिण्ड को चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित करने पर उसका भार बढ़ता है, परन्तु मात्रा अपरिवर्तित रहती है। कम गुरुत्वाकर्षण के कारण चंद्रमा पर वायुमंडल का अभाव है। चन्द्रमा पर दिन का तापमान 100°C तथा रात का तापमान 180°C तक होता है। चन्द्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का एक चौथाई है। चन्द्रमा के प्रकाश को पृथ्वी पर आने में 1.25 सेकेंड लगता है। पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमण के अलावा चन्द्रमा अपना धूरी पर घूर्णन भी करती है। चन्द्रमा का मात्र 59% भाग की पृथ्वी से दिखाता है।
68. (c) जर्मन सिल्वर में तांबा (Cu) 50 प्रतिशत, जस्ता (Zn) 35 प्रतिशत तथा निकिल (Ni) 15 प्रतिशत मिश्रित रहता है। मिश्र धातु जर्मन सिल्वर में चांदी की मात्रा नहीं होती।
69. (b) अचार में ऐसीटिक अम्ल, खट्टे दूध में लैक्टिक अम्ल, सेब में मैलिक अम्ल तथा शीतल पेय एवं सोडावाटर में कार्बोनिक अम्ल रहता है।
70. (c) लैक्टोबैसिलस नामक जीवाणु दूध को दही बनाने में, राइजोबियम जो दलहनी फसलों की जड़ों में पाया जाता है, भूमि में नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में, यीस्ट किण्वीकरण द्वारा अल्कोहल के उत्पादन में तथा ऐस्पर्जिलस नामक जीवाणु का प्रयोग साइट्रिक अम्ल बनाने में किया जाता है।
71. (d) फिनालफ्थेलीन रोगाणुरोधक (Antiseptic) नहीं है। केन्द्रक कोशिका का नियंत्रण कक्ष पाली-आइसोप्रीन प्राकृतिक रबर तथा क्रायोलाइट, बाक्साइट, कोरण्डम आदि एल्यूमीनियम के अयस्क हैं।
72. (b) अल्फा केराटिन जानवरों के बालों में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है। यह प्रोटीन ऊन देने वाले जानवरों के ऊन (बालों) में उपस्थित होती है।
73. (a) एन्थ्रैक्स नामक वायरस जैव युद्ध में प्रयुक्त होने वाला एक विष है, थैलेसीमिया नामक बीमारी दोषी जीन के कारण होती है। सरोगेसी गर्भ की किरायेदारी तथा ट्रान्सजेनिक्स तकनीक जीनोम में परिवर्तन वाला विज्ञान है।
74. (c) ट्यूमर की पहचान के लिए आर्सेनिक-74 नामक रेडियोएक्टिव समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है। आयोडीन-131 का प्रयोग थाइराइड ग्रन्थि का विकार ज्ञात करने तथा ब्रेन ट्यूमर के इलाज में, ताकोबाल्ट- 60 का प्रयोग कैंसर के उपचार में तथा सोडियम-24 नामक रेडियोधर्मी समस्थानिक का उपयोग परिसंचरण तंत्र में रक्त के थक्के जमने का पता लगाने के लिए किया जाता है।
75. (c) दूरदर्शन प्रसारणों में ध्वनि संकेतों को प्रेषित करने के लिए आवृत्ति मॉडुलन तकनीक का प्रयोग किया जाता है। यहां से प्रेषित ध्वनि उपग्रहों प्रेषित होने के बाद ग्राही के द्वारा ग्रहण किये जाते
76. (a) अंतरिक्ष यात्री निर्वात् में सीधे खड़े नहीं हो सकते क्योंकि गुरुत्व नहीं होता है। पृथ्वी की गुरुव शक्ति वहां पर काम नहीं (दूरी के कारण ) करती । ज्ञातव्य है कि जिस बल द्वारा पृथ्वी किसी वस्तु को अपने केन्द्र की ओर खींचती है, उस बल को उस वस्तु का भार कहा जाता है। अतः पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी द्वारा उस पर लगे गुरुत्व बल के बराबर होता है।
77. पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है यह एपिका आंदोलन का नारा है।
78. (b) गर्म करने पर जब ठोस पदार्थ द्रव अवस्था में परिवर्तित होते हैं, तो उनमें से अधिकांश में यह परिवर्तन एक विशेष दाब पर तथा एक नियत ताप पर होता है। यह नियत ताप वस्तु का द्रवणांक कहलाता है। जब पानी को 0°C से 4°C तक गर्म किया जाता है तो इसका आयतन घटता है।
79. (b) मस्टर्ड गैस का उपयोग रासायनिक युद्ध के रूप में होता है, जबकि ईंधन गैस में प्रोपेन एवं ब्यूटेन का मिश्रण होता है। ईंधन गैस एक प्रकार का हाइड्रोकार्बन होता है यह प्राकृतिक अवस्था में पाया जाता है।
80. (d) अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में नाइट्रस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है, जबकि कार्बनडाईऑक्साइड मोटर वाहनों के धुएं और लकड़ी या कोयला के जलने से होता है जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड, कच्चे धुएं रूप में होता है यह सिगरेट से उत्पन्न होता है।
81. (c) लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण एक गंधक का यौगिक है। लहसुन की विशिष्ट गंध उसमें मौजूद डाई एथिल, डाई सल्फाइड, डाई एथिल ट्राई सल्फाइड तथा एथिल प्रोपुल डाई सल्फाइड जैसे सल्फर (गंधक) के कारण होती है।
82. (b) जब एक ही यौगिक के दो अथवा अधिक अणु आपस में संयोग करके एक बड़ा अणु बनाते हैं तब इस क्रिया को बहुलीकरण कहते हैं। इस अभिक्रिया में भाग लेने वाले अणु को मोनोमर और उत्पाद को पालीमर (बहुलक) कहते हैं। प्रश्नानुसार टेफ्लॉन एक प्रकार का बहुलक हैं।
83. (d) सही सुमेलन है
(i) कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन है।
(ii) गैसोहॉल एक बेंजीन तथा एल्कोहल का मिश्रण है।
(iii) भूतापीय ऊर्जा एक पारंपरिक ऊर्जा का स्रोत है।
(iv) गोबर गैस में मुख्यतः मीथेन होती है।
84. (b) भारत में प्रमुख शक्ति परियोजनाएं कोयला आधारित परियोजनाएं हैं। देश के कुल विद्युत उत्पादन ताप विद्युत का योगदान लगभग 80% है। देश के कुल कोयला उत्पादन का लगभग 60% हिस्सा ताप विद्युत परियोजनाओं में जाता है।
85. (b) राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना की है। यह संस्था नियमित रूप राष्ट्रीय आय के आंकड़े प्रकाशित करती है। राष्ट्रीय आय के सृजन में अर्थव्यवस्था के तीन क्षेत्रों का योगदान होता है- प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक । प्राथमिक क्षेत्र में कृषि, वन क्षेत्र, मत्स्य क्षेत्र व खानें शामिल की जाती हैं, द्वितीयक क्षेत्र में उद्योग तथा विनिर्माण को शामिल किया गया है तथा तृतीयक क्षेत्र में व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, बीमा, वास्तविक जायदाद तथा सामुदायिक व वैयक्तिक सेवाएं आदि शामिल की जाती हैं।
86. (a) नाइट्रोजन मुक्ति (Denitrification) से वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि होती है।
87. (b) डी.ए.पी. में 18% नाइट्रोजन (N) तथा 46% फॉस्फोरस (P²O⁵) पायी जाती है।
88. (c) सोयाबीन में अधिक मात्रा में प्रोटीन एवं वसा पाया जाता है। अतएव इसको दलहन एवं तिलहन दोनों प्रकार की फसलों में रखा जाता है। इसका वानस्पतिक नाम ग्लाइसीज मैक्स है। यह लेग्यूमिनियस कुल का पौधा है। वैसे साधारण तौर पर यह दलहनी फसल मानी जाती है। इससे दूध तैयार किया जाता है, जो गाय के दूध के समकक्ष होता है। सोयाबीन के दाने में 40-42% प्रोटीन, 20 – 23% वसा एवं 30% कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। सोयाबीन में लिनौनिक अम्ल की मात्रा 55-60% तक पायी जाती है जबकि गेहूँ में 13-15% प्रोटीन तथा 65-70% कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। चने में 21.1% प्रोटीन, 4.5% वसा तथा 61.5% कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। मटर में 22.0% प्रोटीन, 1.8% वसा तथा 62.1% कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है।
89. (c) मैंग्रोव उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण कटिबंधीय प्रदेशों की समुद्र तटवर्ती पश्चजलों, मुहानों, क्षारीय दलदलों व दलदली मैदानों को विशिष्ट पारिस्थितिकी वाले क्षार – सह्य वानिकी क्षेत्र हैं। ये बड़ी तादाद में पौधों और जीव-जंतुओं की ऐसी प्रजातियों के संग्रहण क्षेत्र हैं, जिनमें क्षार सहन करने की उल्लेखनीय क्षमता है। ये समुद्री जल की उर्वरता बढ़ाते हैं, मृदा अपरदन रोकते हैं, समुद्री तूफानों की तीव्रता कम करते हैं तथा समुद्री सूक्ष्म जीवों के लिए नर्सरी का काम करते हैं। भारत में मैंग्रोव वनस्पतियों का कुल क्षेत्रफल 4482 वर्ग किमी. है।
90. (c) एच.आई.वी. पॉजिटिव लोगों के लिए सरकारी नौकरी में आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य केरल है। कर्नाटक के कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने एच.आई.वी./एड्स के विरुद्ध जनसशक्तिकरण हेतु ‘संकल्प’ परियोजना की शुरुआत 17 अगस्त, 2008 को की है।
91. (b) वनस्पति – उपयोग
ब्राह्मी – मस्तिष्क स्फूर्तिकारक
सदाबहार – मधुमेह प्रतिरोधी
पुदीना – वातहर
तुलसी – फोत्सारक
92. (d) निक्की (Nikkei) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकांक है। विश्व के प्रसिद्ध शेयर बाजारों के प्रमुख शेयर मूल्य सूचकांक हैं
शेयर सूचकांक – स्टॉक एक्सचेंज
डॉलेक्स (DOLEX) – सेंसेक्स (SENSEX)
एस. एण्ड पी.सी.एन. एक्स
निफ्टी-फिफ्टी बैंकेक्स
(S & PCNX-NIFTY-FIFTY), (BANKEX) मुम्बई
डो जोन्स (Dow Jones) – न्यूयॉर्क, यू.एस.ए.
मिड डेक्स (MID DAX) – फ्रैंकफर्ट, जर्मनी
सेट (SET) – थाइलैण्ड
तेन (TAIEN) – ताइवान
नासडाक (NASDAQ) – यू.एस.ए.
मिब्टेल – इटली
93. (a) गोल्डन राइस या सुनहरा चावल ऐसा चावल है, जिसमें बीटा-कैरोटिन बनाने वाला जीन डाला गया है, जो हमारे शरीर में पहुंचकर विटामिन ‘ए’ बनाता है। । इस चावल का विकास ज्यूरिख के स्विस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर इंग्नेपोट्रिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीवर्ग (जर्मनी) के डॉ. पीटर बेयर ने संयुक्त रूप से किया। दोनों वैज्ञानिकों ने पिटूनिया के पौधे से बीटा कैरोटीन निर्मित करने वाले जीन को पृथक् कर धान के पौधे में प्रविष्ट कराने में सफलता प्राप्त की।
94. (d) संतुलित उर्वरक का प्रयोग उत्पादन बढ़ाने के लिए खाद्य की गुणवत्ता उन्नत करने हेतु तथा भूमि की उत्पादकता बनाये रखने हेतु किया जाता है।
95. (d)
96. (b)
97. (c)
98. (a)
99. (a)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here