झारखण्ड का अपवाह तन्त्र प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड का अपवाह तन्त्र प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड का अपवाह तन्त्र
स्व- मूल्यांकन
1. पुराणों में किसे देवनदी के नाम से जाना जाता है ?
(a) स्वर्णरेखा
(b) दामोदर
(c) पुनपुन
(d) कन्हार
2. दामोदर नदी की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 500 किमी
(b) 592 किमी
(c) 638 किमी
(d) 699 किमी
3. झारखण्ड की सबसे बड़ी एवं लम्बी नदी कौन है ?
(a) दामोदर
(b) उत्तरी कोयल
(c) सोन
(d) स्वर्णरेखा
4. किस एक जिले में दामोदर नदी प्रवाहित नहीं होती है ?
(a) हजारीबाग
(b) कोडरमा
(c) धनबाद
(d) रांची
5. दामोदर घाटी परियोजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी ?
(a) वर्ष 1942
(b) वर्ष 1944
(c) वर्ष 1946
(d) वर्ष 1948
6. कौन-सी परियोजना टेनेसी घाटी परियोजना पर आधारित है ?
(a) स्वर्णरेखा घाटी परियोजना
(b) सोन परियोजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(d) मासनजोर परियोजना
7. दामोदर नदी घाटी परियोजना के अन्तर्गत कुल कितने बाँध निर्मित हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
8. झारखण्ड से बहने वाली दामोदर नदी को क्या कहा जाता है ?
(a) बिहार का शोक
(b) झारखण्ड का शोक
(c) बंगाल का शोक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. बराकर किसकी सहायक नदी है ?
(a) स्वर्णरेखा
(b) दक्षिणी कोयल
(c) उत्तरी कोयल
(d) दामोदर
10. कोयला क्षेत्र के पास से प्रवाहित होने वाली नदी है
(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) उत्तरी कोयल
(d) दक्षिणी कोयल
11. झारखण्ड राज्य का चर्चित मैथन डैम किस नदी पर बना है ?
(a) कोनार
(b) मयूराक्षी
(c) बराकर
(d) दामोदर
12. कल्याणेश्वरी देवी का मन्दिर झारखण्ड में किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) सकरी
(d) इंगरा
13. निम्न में से कौन-सा स्वर्णरेखा नदी का मूल स्थान है ?
(a) छोटानागपुर पठार
(b) राजमहल हिल्स
(C) बर्न्स हिल
(d) दुधवा हिल
14. झारखण्ड की किस नदी में सोने का अंश पाया जाता है ?
(a) दामोदर
(b) स्वर्ण रेखा
(c) शंख
(d) मयूराक्षी
15. किस स्थान पर स्वर्णरेखा नदी 320 फीट की ऊँचाई से गिरती है ?
(a) दसम जलप्रपात
(b) पंचघाघ जलप्रपात
(c) हुण्डरू जलप्रपात
(d) सीता जलप्रपात
16. स्वर्ण रेखा नदी हुण्डरू जलप्रपात से कितनी ऊँचाई से गिरती है ?
(a) 320 फीट
(b) 300 फीट
(c) 254 फीट
(d) 280 फीट
17. झारखण्ड राज्य की कौन-सी एकमात्र नदी सीधे बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
(a) दामोदर
(b) ब्राह्मणी
(c) खरकाई
(d) स्वर्णरेखा
18. गेतलसूद और चाण्डिल डैम किस नदी पर निर्मित हैं?
(a) कांची
(b) दामोदर
(c) स्वर्ण रेखा
(d) मयूराक्षी
19. देवघर जिले में स्थित त्रिकूट पहाड़ी से निकलने वाली नदी है
(a) सकरी
(b) टिपरा
(c) मयूराक्षी
(d) भुरभुरी
20. मयूराक्षी किस नदी की सहायक नदी है ?
(a) गंगा
(b) दामोदर
(c) स्वर्णरेखा
(d) सोन
21. मसानजोर डैम किस देश की सहायता से बनाया गया है ?
(a) जर्मनी
(b) कनाडा
(c) पूर्व सोवियत संघ
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
22. मसानजोर डैम किस नदी पर निर्मित परियोजना है?
(a) मयूराक्षी
(b) अजय
(c) स्वर्णरेखा
(d) दामोदर
23. मयूराक्षी परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(a) झारखण्ड ओडिशा – पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड ओडिशा
(c) झारखण्ड-पश्चिम बंगाल
(d) झारखण्ड – छत्तीसगढ़
24. झारखण्ड में स्थित बरवै का मैदान किस नदी बेसिन क्षेत्र में विस्तृत है ?
(a) बूढ़ी नदी
(b) कारो नदी
(c) शंख नदी
(d) सकरी
25. दक्षिण कोयल की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन-सी है?
(a) नन्दनी
(b) कोयना
(c) कंश
(d) कारो
26. निम्नलिखित में कौन-सी नदी का उद्गम केन्द्र अमरकण्टक पहाड़ी है ?
(a) दक्षिणी कोयल
(b) औरंगा
(c) पुनपुन
(d) सोन
27. झारखण्ड राज्य से उत्तर प्रदेश की सीमा कौन-सी नदी निर्धारित करती है?
(a) सोन
(b) गंगा
(c) मयूराक्षी
(b) कन्हार की
28. बूढ़ी नदी किस नदी की सहायक नदी है ?
(a) उत्तरी कोयल
(b) दक्षिणी कोयल
(c) शंख
(d) कन्हार
29. औरंगा एवं अमानत किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(a) कांची की
(b) कन्हार की
(c) दक्षिणी कोयल की
(d) उत्तरी कोयल की
30. बेतला नेशनल पार्क के समीप से कौन-सी नदी प्रवाहित होती है ?
(a) कोयना
(b) बूढ़ी / बूढ़ाघाघ
(c) सोन
(d) उत्तरी कोयल
31. उत्तरी छोटानागपुर पठार से निकलने वाली किस नदी को निरंजना या लीलाजन कहते हैं ?
(a) पुनपुन
(b) सोन
(c) सकरी
(d) फल्गु
32. किस नदी की उत्पत्ति पाँच जलधाराओं से मिलकर होती है ?
(a) डेंगाजोर
(b) चानन
(c) बूढ़ी नदी
(d) किऊल
33. निम्नलिखित में किस नदी को कीकट और बमागधी के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) औरंगा
(b) पुनपुन
(c) सकरी
(d) फल्गु
34. छोटानागपुर पठार से निकलने वाली पुनपुन नदी किसकी सहायक नदी है ?
(a) फल्गु
(b) सोन
(c) गंगा
(d) उत्तरी कोयल
35. किऊल नदी झारखण्ड के किस जिले से निकलती है ?
(a) हजारी बाग
(b) गढ़वा
(c) गिरडीह
(d) पूर्वी सिंहभूम
36. बूढ़ाघाघ जलप्रपात झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) गढ़वा
(b) पलामू
(c) लातेहार
(d) रांची
37. झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है
(a) बूढ़ाघाघ
(b) दशमघाघ
(c) गौतमघाघ
(d) हुण्डरू
38. हुण्डरू जलप्रपात झारखण्ड की किस नदी पर स्थित है ?
(a) दामोदर
(b) सोन
(c) स्वर्ण रेखा
(d) सकरी
39. मोतीझरा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) औरंगा
(b) सकरी
(c) अजय
(d) किऊल
40. किस जलप्रपात के बारे में कहा जाता है कि इसकी बूँदें मोतियों के समान दिखाई देती हैं ?
(a) सुखल दरी जलप्रपात
(b) सदनी घाघ जलप्रपात
(c) हिरणी घाघ जलप्रपात
(d) मोतीझरा जलप्रपात
41. उसरी जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) गिरिडीह
(c) बोकारो
(d) जामताड़ा
42. जोन्हा या गौतमधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) कांची
(b) रोरो
(c) रारू
(d) भेड़ा
43. किस जलप्रपात को गौतमधारा के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि भगवान बुद्ध ने वहाँ स्नान किया था ?
(a) हुण्डरू जलप्रपात
(b) जोन्हा जलप्रपात
(c) दशम जलप्रपात
(d) हिरनी जलप्रपात
44. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस नदी से प्रसिद्ध दशम जलप्रपात बनता है ?
(a) कांची नदी
(b) बनाई नदी
(c) रामगढ़ नदी
(d) बुर्हा नदी
45. सदनीघाघ जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
(a) अजय
(b) कन्हार
(c) शंख
(d) फल्गु
46. रजरप्पा जलप्रपात झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) हजारीबाग
(b) कोडरमा
(c) रामगढ़
(d) रांची
47. रजरप्पा जलप्रपात किन दो नदियों के संगम पर स्थित है ?
(a) दामोदर – रारू
(b) स्वर्ण रेखा – कांची
(c) दामोदर – रोरो
(d) दामोदर – भेड़ा
48. झारखण्ड का प्रसिद्ध गर्म जलकुण्ड सूरजकुण्ड किस जिले में अवस्थित है?
(a) पाकुड़
(b) दुमका
(c) हजारीबाग
(d) धनबाद
49. तातापानी गर्म जलकुण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) गुमला
(b) जामताड़ा
(c) लोहरदगा
(d) लातेहार
50. हुटार गर्म जलकुण्ड किस नदी बेसिन क्षेत्र में स्थित है ?
(a) उत्तरी कोयल
(b) दक्षिणी कोयल
(c) दामोदर
(d) स्वर्ण रेखा
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here