झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर – 2013

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-I) सॉल्व्ड पेपर – 2013

1. किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया ?
(a) विश्वामित्र
(b) अगस्त्य
(c) वशिष्ठ
(d) सांभर
2. सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा इनमें से किसकी राजधानी थी ?
(a) वज्जी
(b) वत्स
(c) काशी
(d) शूरसेन
3. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था?.
(a) काशी
(b) सारनाथ
(c) कुशीनगर
(d) बोध-गया
4. मौर्यकाल में टैक्स को छुपाने (चोरी) के लिए इनमें से क्या दण्ड दिया जाता था ?
(a) मृत्युदण्ड
(b) सामानों की कुर्की (जब्ती)
(c) कारावास
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. विक्रमशिला विश्वविद्यालय इनमें से आज किस राज्य में अवस्थित था ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
6. अजंता की कला को इनमें से किसने प्रश्रय (सहायता) दिया?
(a) चालुक्य
(b) पल्लव
(c) वाकाटक
(d) गंग
7. किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन के 50% तक कर दिया था?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
8. सुल्तानी युग में बौद्धों की कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी ?
(a) थेरवाद
(b) हीनयान
(c) वज्रयान
(d) तंत्र्यान
9. इनमें से किसे ‘आन्ध्र भोज’ भी कहा जाता है ?
(a) कृष्णदेव राय
(b) राजेन्द्र चोल
(c) हरिहर
(d) बुक्का
10. हेमचन्द्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं ?
(a) पूरन मल
(b) मालदेव
(c) राणा सांगा
(d) हेमू
11. इनमें से किस कर-व्यवस्था को बंदोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) जब्ती
(b) दहसाला
(c) नसक
(d) कानकुट
12. अबुल फजल की मृत्यु इनमें से किसके कारण हुई?
(a) शहजादा सलीम
(b) अब्दुर रहीम खान-इ-खाना
(c) शहजादा मुराद
(d) शहजादा दानियाल
13. किस मुगल बादशाह ने तम्बाकू के प्रयोग पर निषेध लगाया ?
(a) बाबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) मुहम्मद शाह
14. इनमें से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया ?
(a) 1764
(b) 1789
(c) 1858
(d) 1868
15. ‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध इनमें से किससे है?
(a) हेनरी लॉरेंस
(b) डलहौजी
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड क्लाइव
16. ‘दि एज ऑफ कान्सेंट ऐक्ट’ किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1856
(b) 1891
(c) 1881
(d) 1905
17. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) जॉर्ज ऑकलैंड
(d) वारेन हेस्टिंग्स
18. ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे –
(a) आर.सी. दत्त
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) राममोहन रॉय
(d) मेघनाद देसाई
19. महात्मा गाँधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता थे
(a) अलूरी सीताराम राजू
(b) जोड़ानांग
(c) झाबकर बापा
(d) रानी गइदिनलिऊ
20. इनमें से किसे ‘फ्रंटियर गांधी’ कहा जाता है ?
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) जतीन दास
(d) मौलाना मुहम्मद अली
21. कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा स पहले कहाँ की ?
(a) लाहौर
(b) अमृतसर
(c) लखनऊ
(d) त्रिपुरा
22. रॉलेट एक्ट लाने का क्या प्रयोजन था ?
(a) भूमि-सुधार
(b) राष्ट्रीय एवं क्रांतिकारी गतिविधियों पर
(c) ‘बैलेंस ऑफ ट्रेड’ को ठीक करना
(d) द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों पर मुकदमा चलाना
23. मुजफ्फरपुर बम काण्ड ( 1908) का संबंध इनमें से किसके साथ है ?
(a) सावरकर
(b) अजीत सिंह
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) विपिन चन्द्र पाल
24. इनमें से किसका संबंध सनातन आदिवासी महासभा से है ?
(a) थेबल ओराँव
(b) तिलका माँझी
(c) सिलु संताल
(d) दूका हो
25. इनमें से कौन 1930 ई. के दशक में किसान सभा आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे ?
(a) स्वामी विद्यानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) बाबा रामानंद
(d) सरदार पटेल
26. मौसम बदलने का क्या कारण है ?
(a) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना)
(b) पृथ्वी का सूर्य के चारों और चक्कर  लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
(c) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
(d) पृथ्वी का अपनी धुरी पर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
27. अधोलिखित (नीचे लिखी) कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं ?
(a) कॉन्ग्लोमेरेट
(b) ग्रेनाइट
(c) शेल
(d) बलुआ पत्थर
28. मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है ?
(a) मत्स्य उद्योग
(b) खनन
(c) निर्माण
(d) कृषि
29. खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
(a) गर्म नमी वाले प्रदेश
(b) ठण्डे नमी वाले प्रदेश
(c) वर्षा वाले क्षेत्र
(d) शुष्क क्षेत्र
30. किस कृषि क्षेत्र में, छोटे क्षेत्रों में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है ?
(a) भूमध्यसागरीय कृषि
(b) प्राच्य खेती
(c) व्यापारिक खेती
(d) व्यापारिक बागवानी
31. संयुक्त राज्य अमरीका के मध्य मैदानों पर चीनूक हवाओं का क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) जाड़े का तापमान बढ़ जाता है
(b) गर्मी का तापमान कम हो जाता है
(c) समान तापमान रहता है
(d) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है
32. अधोलिखित (नीचे लिखे ) जोड़ों में से कौन-सा सही जोड़ा नहीं है ?
(a) फुलानी – पश्चिमी अफ्रीका
(b) बहू – सहारा
(c) मसाई – पूर्वी अफ्रीका
(d) नूबा – सूडान
33. वायुमण्डल की कौन-सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है ?
(a) क्षोभमण्डल (परिवर्तन मण्डल)
(b) तापमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) आयनमण्डल
34. भारत में प्रथम कपास मिल ( सूती वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई ?
(a) बम्बई
(b) अहमदाबाद
(c) बड़ौदा
(d) कलकत्ता
35. दण्डकारण्य भारत के किस भाग में स्थित है ?
(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) मध्यवर्ती
(d) पश्चिमी
36. उच्चावच दिखाने का सबसे सही तरीका कौन-सा है ?
(a) समोच्च रेखा
(b) रेखाच्छादन
(c) रंगीत परत
(d) पर्वतीय छाया
37. सुनामी की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है ?
(a) पृथ्वी की ऊपरी परत के सिकुड़ने से
(b) चक्रवातों से
(c) समुद्र के भीतर उत्पन्न होने वाले भूकम्प से
(d) ज्वार-भाटे से
38. ‘ऋतु – प्रवास’ शब्द किसके लिए उपयोग होता है ?
(a) जानवरों का झुण्ड में स्थानान्तरित होना
(b) मनुष्य का नौकरी की तलाश में स्थानांतरित होना
(c) मानव के उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण-घाटी से पर्वत की ओर व पर्वत से घाटी की ओर
(d) खानाबदोशों का स्थानांतरण
39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I – सूची II
( नदियाँ ) – ( उनकी सहायक नदियाँ )
A. कृष्णा 1. चम्बल
B. ब्रह्मपुत्र.2. इन्द्रावती
C. गोदावरी 3. तीस्ता
4. भीमा D. यमुना
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   3   2   1
(b)     3   4   1   2
(c)     4   3    1   2
(d)     3   4   2   1
40. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मनीकरण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) उत्तराखण्ड
41. अगर किसी क्षेत्र का लैंडसेट (LANDSAT) आँकड़ा आज मिलता है, तो उसके पश्चिम में स्थित क्षेत्र का आँकड़ा कब उपलब्ध होगा?
(a) उपग्रह की दूसरी कक्षा के द्वारा उसी दिन
(b) उसी समय (स्थानीय समय के अनुसार) दूसरे दिन
(c) उसी समय (स्थानीय समय के अनुसार) कुछ दिनों बाद
(d) परिवर्तनीय व नियंत्रणीय समय के बाद
42. अधोलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिए :
1. जास्कर पर्वत श्रृंखला
2. धौलाधर पर्वत श्रृंखला
3. लद्दाख पर्वत श्रृंखला
4. काराकोरम पर्वत श्रृंखला
(a) 2 1 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 2 1
(d) 4213
43. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है ?
(a) जलवाष्प
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) हीलियम
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
44. अधोलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?
जनजाति – मूल राज्य
(a) थारू : उत्तराखण्ड
(b) भूटिया : उत्तर प्रदेश
(c) मुंडा : बिहार
(d) कोल :  राजस्थान
45. संयुक्त राज्य अमरीका की बृहत् झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम क्या है ?
(a) ह्यूरान- मिशिगन – ऑन्टेरिओ-सुपीरियरईरी
(b) सुपीरियर – ऑन्टोरिओ-ईरी- मिशिगनह्यूरान
(c) ऑन्टेरिओ – ईरी – ह्यूरान- मिशिगनसुपीरियर
(d) ईरी – ह्यूरान- मिशिगन-ऑन्टेरिओसुपीरियर
46. कैनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है ?
(a) एडमोण्टन एवं हैलिफैक्स
(b) मॉन्ट्रियल एवं वैंकूवर
(c) ओटावा एवं प्रिंस रुपर्ट
(d) हैलिफैक्स एवं वैंकूवर
47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I – सूची-II
A. गल्फ स्ट्रीम 1. प्रशांत महासागर
B. पश्चिमी वायु क्षेत्र के ऊपर प्रवाह 2. पश्चिमी वायु के की ओर चलने वाली
C. पेरू धारा 3. हिंद महासागर
D. पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा 4. गर्म धारा
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   2   1   3
(b)     1   3   4   2
(c)     4   3    1   2
(d)     1   2   4   3
48. काजीरंगा किसके लिए जाना जाता है ?
(a) गैंडा
(b) बाघ
(c) चिड़िया
(d) शेर
49. आसवान उच्च बाँध स्थित है
(a) सूडान में
(b) मिस्र में
(c) जायरे में
(d) नाइजीरिया में
50. रोबस्टा एक प्रकार का / की ……….है, जो अफ्रीका में उत्पन्न होता है / होती है ।
(a) केला
(b) कॉफी
(c) तम्बाकू
(d) कोकोआ
51. किस आयोग ने स्थायी राज्यीय परिषद् जो ‘अंतर – सरकारी परिषद्’ के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
(a) पंछी आयोग
(b) सरकारिया आयोग
(c) राधाकृष्णन आयोग
(d) मोइली आयोग
52. स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा “बिना हथियार के शान्तिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता” के अंतर्गत नहीं आता है ?
(a) घेराव अफसर जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते
(b) शान्तिपूर्वक इकट्ठा होना
(c) एकत्रित जनता, जिनको हथियार नहीं रखना चाहिए
(d) इस अधिकार के अभ्यास पर राज्य कानून बनाकर तर्कपूर्ण प्रतिबंध लगा सकता है
53. ‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए।”
(a) न्यायाधीश पी. एन. भगवती
(b) न्यायाधीश हिदायतुल्लाह
(c) न्यायाधीश एच. आर. खन्ना
(d) न्यायाधीश, चन्द्रचूड़
54. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है ?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) भारत का उप-राष्ट्रपति
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत का प्रधानमंत्री
55. जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्त्तव्यों को नहीं. निभा सकता है, तो उप राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है ?
(a) 5 वर्ष
(b) 1½ वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 6 माह
56. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है ?
(a) 1 माह
(b) 6 सप्ताह
(c) 8 सप्ताह
(d) 6 माह
57. व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है ?
(a) तदर्थ निधि
(b) अतिरिक्त अनुदान
(c) अनुपूरक अनुदान
(d) अनुदान का अनुरोध
58. भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
(a) प्रत्यक्ष कर के केन्द्रीय बोर्ड द्वारा
(b) मंत्रिमण्डल सचिवालय द्वारा
(c) संबंधित आयोगों द्वारा
(d) वित्त मंत्रालय द्वारा
59. ‘बजट’ एक लेख – पत्र है
(a) सरकार की मौद्रिक नीति का
(b) सरकार की वाणिज्य नीति का
(c) सरकार की राजकोषीय नीति का
(d) सरकार की मुद्रा बचत नीति का
60. “राष्ट्रपति की सिफारिश के बगैर कोई विधेयक जो कर लगाता है, विधायिका में नहीं रखा जा सकता” यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ?
(a) अनुच्छेद- 117
(b) अनुच्छेद-266
(c) अनुच्छेद – 306
(d) अनुच्छेद- 307
61. ‘राज्य भविष्य निधि के अंतर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है
(a) आकस्मिक निधि में
(b) संयुक्त निधि में
(c) सामान्य विकास निधि में
(d) सार्वजनिक लेखा निधि में
62. बजट के हिसाब-किताब की जाँच भारतीय संसद किसके द्वारा करती है ?
(a) आकलन समिति
(b) सार्वजनिक लेखा समिति
(c) विशेषाधिकार समिति
(d) हिसाब-किताब जाँच समीक्षा समिति
63. भारत में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित है
(a) पंचायती राज संस्थाओं में
(b) राज विधान सभाओं में
(c) मंत्रिमण्डल में
(d) लोक सभा में
64. निम्नलिखित में से 1999 ई. में किसके विघटन से जातीयतावादी काँग्रेस पार्टी का गठन हुआ ?
(a) शिव सेना
(b) कांग्रेस पार्टी
(c) बी.जे.पी.
(d) बी. .एस.पी.
65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-आर्थिक घटकों में से नहीं है, जो आर्थिक विकास में योगदान देते हैं?
(a) मानव संसाधन
(b) भ्रष्टाचार
(c) सामाजिक संगठन
(d) कृषि में विक्रय बचत
66. निम्नलिखित में से कौन-सा वित्त मंत्रालय का एक विभाग नहीं है?
(a) व्यय
(b) राजस्व
(c) बैंकिंग विभाग
(d) आर्थिक मामला
67. संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में, ‘माँग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है”, को कहा जाता है
(a) आर्थिक कटौती प्रस्ताव
(b) नीति कटौती प्रस्ताव
(c) आधारभूत कटौती प्रस्ताव
(d) सांकेतिक कटौती प्रस्ताव.
68. सैद्धांतिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो इनमें से किस एक को साधारणतः ध्यान में नहीं रखा जाता है ?
(a) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(b) विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि
(d) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि
69. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम मंत्रिमण्डल का कानून मंत्री कौन था ?
(a) के. एम. मुंशी
(b) एस.पी. मुखर्जी
(c) बलदेव सिंह
(d) बी.आर. अम्बेडकर
70. भारत में 1975 ई. में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आइ.सी.डी.एस.) योजना किसके द्वारा लागू की गई ?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) एच. आर. डी. मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय
71. 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी। निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिन्दु उनमें से नहीं था?
(a) अनिश्चित औद्योगिक विकास
(b) विदेशी प्रतियोगिता से खतरा
(c) कृषि सेक्टर की उपेक्षा
(d) विदेशी निवेश में गलत विश्वास
72. भारत सरकार द्वारा शेयर का पूँजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति कब की की गई ?
(a) 1991
(b) 1993
(c) 1999
(d) 2004
73. भारत में राज्य सरकारों में निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है?
(a) भूमि राजस्व
(b) पंजीकरण शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) वाणिज्य – कर
74. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है
(a) 15 मार्च
(b) 18 अप्रैल
(c) 27 सितम्बर
(d) 10 दिसम्बर
75. सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं BRIC ( ब्राजील, रूस, भारत, चीन) में दक्षिण अफ्रीका कब सम्मिलित हुआ ?
(a) 1999
(b) 2001
(c) 2008
(d) 2011
76. हिन्दू भाद्रपद मास में जनजातियों की कौन-सी पूजा होती है ?
(a) रामनवमी
(b) सरहुल
(c) करमा
(d) सोहराय
77. संथालों में गाँव के प्रधान को क्या कहते हैं?
(a) महतो
(b) पड़हा
(c) मुखिया
(d) माँझी
78. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है ?
(a) ओराँव
(b) कुडुख
(c) मुंडा
(d) संथाल
79. हजारीबाग का सूरजकुंड झारखण्ड का सबसे ज्यादा गरम पानी का सोता है। इसका तापमान क्या है?
(a) 80°C (182°F)
(b) 84°C (186°F)
(c) 80°C (190°F)
(d) 92°C (194°F)
80. छोटा नागपुर में ‘फुसफुस’ बलुआ मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
(a) दामोदर घाटी क्षेत्र
(b) सिंहभूम क्षेत्र
(c) कोयलकारो क्षेत्र
(d) पलामू क्षेत्र
81. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
82. राँची में कैथोलिक गिरजाघर की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1909
(b) 1910
(c) 1911
(d) 1912
83. झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है, जहाँ जल 100 मीटर की ऊँचाई से गिरता है ?
(a) हिरनी
(b) हुन्डू
(c) दशम
(d) जोन्हा
84. झारखण्ड मुख्यतः कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
85. 1857 की क्रांति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे ?
(a) राजा दुर्जन साल
(b) राजा अर्जुन सिंह
(c) ठाकुर विश्वनाथ शाही
(d) टिकैत उमराव सिंह
86. ताना भगत आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
(a) अप्रैल 1912
(b) अप्रैल 1913
(c) अप्रैल 1914
(d) अप्रैल 1915
87. संविधान सभा में छोटानागपुर के इनमें से • कौन-से आदिवासी नेता सदस्य थे ?
(a) एन.ई. होरो
(b) जयपाल सिंह
(c) सुशील कुमार बागे
(d) कार्तिक ओराँव
88. ‘बिरहोर’ का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(a) जंगल का आदमी
(b) प्रकृति प्रेमी आदमी
(c) पवित्र आदमी
(d) आम आदमी
89. ‘Lac’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के किस शब्द से हुई है?
(a) यक्ष
(b) लक्ष
(c) तक्ष
(d) दक्ष
90. झारखण्ड में टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908
91. झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) रामा जोइस
(b) सैय्यद सिब्ते राजी
(c) वेद मारवाह
(d) प्रभात कुमार
92. छोटा नागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत कब आया था ?
(a) 1764
(b) 1765
(c) 1772
(d) 1773
93. संथाल परगना काश्तकारी कानून कब लागू. हुआ?
(a) 1856
(b) 1857
(c) 1858
(d) 1859
94. छोटा नागपुर में विल्किंसन कानून कब लागू हुआ?
(a) 1834
(b) 1835
(c) 1836
(d) 1837
95. छोटा नागपुर काश्तकारी कानून कब लागू हुआ था?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908
96. सोहराय किस जनजाति का सबसे बड़ा त्योहार है ?
(a) बिरहोर
(b) संथाल
(c) मुंडा फुट
(d) औराँव
97. पारसनाथ पहाड़ी की ऊँचाई कितनी है ?
(a) 4380 फुट
(b) 4480 फुट
(c) 4580 फुट
(d) 4680 फुट
98. झारखण्ड में आदिवासियों के फूलों के त्यौहार का नाम क्या है ?
(a) टुसु
(b) वाहा
(c) सरहुल
(d) करमा
99. झारखण्ड के किस नृत्य-शैली को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है ?
(a) पइका
(b) जदुर
(c) जतरा
(d) छऊ
100. झारखण्ड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) शिबू सोरेन
(b) मधु कोड़ा
(c) बाबूलाल मरांडी
(d) अर्जुन मुंडा

व्याख्या सहित उत्तर

1. (b) जिस समय उत्तर भारत में आर्य लोग निवास कर रहे थे। उस समय दक्षिण द्रविड़ संस्कृति के प्रचार-प्रसार का केन्द्र बना हुआ था। ऐसा माना • जाता है कि दक्षिण में आर्य संस्कृति अगस्त्य ऋषि द्वारा लाई गई थी।
2. (d) वज्जि संघ की राजधानी विदेह एवं मिथिला थी। वत्स की राजधानी कौशाम्बी थी। काशी की राजधानी वाराणसी थी। जबकि सूरसेन की राजधानी मथुरा थी।
3. (b) ज्ञान-प्राप्ति के पश्चात् गौतमबुद्ध ने अपने मत के प्रचार का निश्चय किया। बोध गया से वे सर्वप्रथम, ऋषिपत्तमन (सारनाथ) आये । यहाँ उन्होंने पांच ब्राह्मण सन्यासियों को अपना पहला उपदेश दिया। बोध गया में गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। गौतम बुद्ध ने कुशीनगर में अपना शरीर त्याग किया। इसे बौद्ध ग्रंथों में महापरिनिर्वाण कहा गया है।
4. (a) मौर्यकाल में राज्य की प्रमुख आय का स्रोत कर था इसको विभिन्न रूपों में लिया जाता था । इसको छुपाने वाले को मृत्यु दण्ड दिया जाता था। इसको छुपाना राजद्रोह माना जाता था।
5. (c) विक्रमशिला विश्वविद्यालय बिहार प्रांत के भागलपुर जिले में स्थित है। इसकी स्थापना पाल नरेश धर्मपालं (775-800 ई.) ने करवाई थी।
6. (c) अजंता की कला को वाकाटक ने प्रश्रय दिया। अजंता की गुफाएं बौद्ध धर्म की महायान से सम्बंधित हैं। अजंता में निर्मित 29 गुफाओं में से वर्तमान में केवल 6 हीं शेष हैं।
7. (b) अलाउद्दीन ने लगान (खराज) पैदावार का आधा (1/2 ) भाग कर दिया था। इसके अतिरिक्त अलाउद्दीन पहला सुल्तान था जिसने भूमि की पैमाइश (नाप) कराकर लगान वसूल करना आरम्भ किया।
8. (a) सुल्तानी युग में बौद्धों की थेरवाद शाखा सबसे प्रभावशाली थी।
9. (a) कृष्णदेव राय विजयनगर का राजा था। उसका शासनकाल 1509 से 1529 तक था। इसने आन्ध्र भोज, अभिनव भोज तथा आन्ध्र पितामह आदि उपाधियाँ धारण की थी। इसका शासन काल तेलुगु साहित्य का क्लासिकल युग कहा गया है।
10. (d) हेमचन्द्र विक्रमादित्य को हेमु के नाम से जाना जाता है। हेमु और अकबर के बीच में पानीपत की दूसरी लड़ाई 1556 में हुई थी। 1527 में खानवा का युद्ध राणा सांगा और बाबर के बीच में हुआ था।
11. (a) कृषि भूमि की माप के आधार पर लगान का निर्धारण करने की व्यवस्था को जब्ती-प्रणाली कहा जाता है। इसकी शुरुआत शेरशाह के दीवान मुर्शीदकुली खां ने की थी।
आंदोलन के उत्तर में गांधीजी ने 1 अगस्त 1920 को असहयोग आंदोलन प्रारम्भ किया।
नसक-इस प्रथा में लगान वसूली के लिए भूमि की माप को आधार नहीं बनाया जाता था।
दहसाला-इस व्यवस्था को निर्मित करने का श्रेय टोडरमल एवं ख्वाहा शाह मंजूर को जाता है। यह लगान निर्धारण की औसत पद्धति थी ।
12. (a) अबुल फजल की मृत्यु शहजादा सलीम के कारण हुई, अबुल फजल का बड़ा भाई फैजी | अकबर के दरबार में राजकवि के पद पर आसीन था। 1603 में दक्षिण से आगरा जाते समय वीर सिंह बुन्देला नामक सरदार ने सलीम (जहाँगीर) के कहने पर अबुल फजल की हत्या कर दी थी।
13. (b) जहांगीर ने तम्बाकू के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।
14. (b) 1789 में कार्नवालिस के समय में बंगाल से दासो के निर्यात पर प्रतिबंध लगा। 1764 में बक्सर का युद्ध हुआ था। 1858 ‘ब्रिटिश सामग्री की उद्घोषणा हुई।
15. (c) रिंग फेस की नीति का संबंध वारेन हेस्टिंग्स से था। लॉर्ड डलहौजी के समय में भारत में पहली रेलगाड़ी चली थी।
16. (b) 1891 में दि एज ऑफ कान्सेंट ऐक्ट पास हुआ था। 1856 में विधवा पुर्नविवाह अधिनियम बना था। 1881 में पहली बार कारखाना अधिनियम बना, 1905 में बंगाल विभाजन हुआ था।
17. (a) लॉर्ड डलहौजी के समय में 1856 में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट बना था। लार्ड कार्नवालिस तको भारत में सिविल संस्थाओं का निर्माता कहा जाता है।
18. (b) ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय दादाभाई नौरोजी थे। 1906 में कोलकाता में हुए कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए दादाभाई नौरोजी ने पहली बार स्वराज की मांग प्रस्तुत की।
19. (b) जोड़ानांग नामक आदिवासी नेता महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से बहुत प्रभावित थे।
20. (b) खान अब्दुल गफ्फार खान को फ्रंटियर गांधी के नाम से जाना जाता है।
21. (a) कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा सबसे पहले लाहौर में 1929 के अपने अधिवेशन में की थी जिसकी अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी।
22. (b) रॉलेट ऐक्ट लाने का प्रयोजन राष्ट्रीय एवं क्रान्तिकारी गतिविधियों पर रोक लगाना था। रॉलेट ऐक्ट जालियाँवाला बाग हत्या कांड और खिलाफत आंदोलन के उत्तर में गांधीजी ने 1 अगस्त 1920 को असहयोग आंदोलन प्रारम्भ किया।
23. (c) मुजफ्फरपुर बम काण्ड ( 1908) का सम्बंध प्रफुल्ल चाकी के साथ है। प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस ने 30 अप्रैल 1908 को मुजफ्फरपुर के जज किंग्जफोर्ड की हत्या का प्रयत्न किया।
24. (a) थेबल ओराँव का सम्बन्ध आदिवासी महासभा से है।
25. (b) 1930 के दशक में किसान सभा आंदोलन से स्वामी सहजानंद सरस्वती सक्रिय रूप से जुड़े रहे। ये अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष भी थे।
26. (c) मौसम बदलने का कारण पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना है।
27. (b) ग्रेनाइट चट्टान में जीवाश्म नहीं पाये जाते हैं। यह आग्नेय चट्टान का एक रूप है।
28. (d) कृषि जलवायु से सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। निर्माण, खनन तथा मत्स्य उद्योग जलवायु से बहुत कम प्रभावित होते हैं।
29. (d) खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र में पाए जाते हैं।
30. (b) प्राच्य खेती में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है।
31. (a) संयुक्त राज्य अमरीका के मध्य मैदानों पर चीनूक हवाओं का प्रभाव पड़ता है, इससे वहां जाड़े का तापमान बढ़ जाता है।
32. (b) बंहू जनजाति सहारा में नहीं बल्कि अरब में पायी जाती है।
33. (d) आयनमण्डल दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होता है। इसमें विद्युत आवेशित कण की अधिकता होती है। इसकी ऊँचाई 80 से 640 किमी होती है।
34. (d) भारत में प्रथम सूतीवस्त्र की मिल 1818 ई. में कलकत्ता के समीप फोर्ट ग्लास्टर में स्थापित हुई थी।
35. (b) दण्डकारण्य भारत के पूर्वी भाग में स्थित है।
36. (a) उच्चावाच दिखाने का सबसे सही तरीका समोच्च रेखा है। (समान ऊँचाई वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा को समोच्च रेखा कहते हैं।)
37. (c) समुद्र के भीतर उत्पन्न होने वाले भूकम्प को सुनामी कहते हैं।
38. (c) मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण-घाटी से पर्वत की ओर व पर्वत से घाटी की ओर को ऋतु प्रवास कहते हैं।
39. (a) कृष्णा की सहायक नदी भीमा है, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी तिस्ता है, गोदावरी की. सहायक नदी इंद्रावती है तथा यमुना की सहायक नदी चम्बल है।
40. (b) भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मनीकरण बिजली संयंत्र हिमाचल प्रदेश में स्थित है।
41. (c) अगर किसी क्षेत्र का लैंडसेट आँकड़ा आज मिलता है, तो उसके पश्चिम में स्थित क्षेत्र का आंकड़ा उसी समय कुछ दिनों बाद उपलब्ध होगा।
42. (a) उच्चावच के आधार पर सबसे पहले धौलाधर पर्वत श्रृंखला, उसके बाद जास्कर पर्वत श्रृंखला, उसके बाद कराकोरम पर्वत श्रृंखला है।
43. (a) ज्वालामुखी में सबसे अधिक जलवाष्प निकलती है। उसके बाद कार्बन डाइऑक्साइड; हीलियम आदि गैस निकलती है।
44. (a) थारू जनजाति उत्तराखण्ड में पाई जाती है, भूटिया भी उत्तराखण्ड में पाई जाती है, मुण्डा झारखण्ड में पाई जाती है तथा कोल जनजाति उड़ीसा में पाई जाती है।
45. (c) संयुक्त राज्य अमरीका की वृहत् झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम ऑन्टेरिओ-ईरीरी- ह्यूरान- मिशिगन सुपीरियर झील है।
46. (d) कैनेडियन पैसिफिक रेलवे मार्ग कनाडा .के पूर्व में स्थित हैलिफैक्स नगर को पश्चिम में बैंकूवर से जोड़ता है। इसका निर्माण 1866 में किया गया।
47. (a) गल्फ स्ट्रीम-गर्मधारा है, पश्चिमी वायु प्रवाह-पश्चिमी वायु के क्षेत्र के ऊपर से पूरब की ओर चलने वाली धीमी धारा है, पैरु धारा-प्रशांत महासागर में बहती है, पश्चिमी आस्ट्रेलिया – हिन्द महासागर में बहती है।
48. (a) काजीरंगा अभयारण्य एक सींगवाला गैंडा के लिए प्रसिद्ध है।
49. (b) आसवान उच्च बांध नील नदी पर बना है जो मिस्र में स्थित है।
50. (b) रोबस्टा एक प्रकार की कॉफी होती जो अफ्रीका में उत्पन्न होती है।
51. (b) सरकारिया आयोग ने स्थायी अंतर्राजीय परिषद्, जो अंतर सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया।
52. (a) बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत घेराव अफसर जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते वे स्वतंत्रता का अधिकार के भाग के रूप में नहीं आता है।
53. (c) विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश एच. आर. खन्ना ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है। कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए।”
54: (b) भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के उपराष्ट्रपति को सौंपता है। राष्ट्रपति भारत का संवैधानिक प्रधान होता है। भारत का राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक कहलाता है। भारतीय संघ कार्यपालिका की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है।
55. (d) राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्त्तव्यों को नहीं निभा सकता है तो उपराष्ट्रपति 6 माह के समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है। राष्ट्रपति के पद खाली रहने पर उप-राष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से कार्य करता है। उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने की अधिकतम अवधि छः महीने होती है। इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य होता है।
56. (b) राष्ट्रपति संसद के स्थगन के समय अनुच्छेद 123 के तहत् अध्यादेश जारी कर सकता है जिसका प्रभाव संसद के अधिनियम के समान होता है। इसका प्रभाव संसद सत्र के शुरू होने के छः सप्ताह तक रहता है, परन्तु राष्ट्रपति राज्य सूची के विषयों पर अध्यादेश नहीं जारी कर सकता है। • जब दोनों सदन सत्र में होते हैं, तब राष्ट्रपति को यह शक्ति नहीं होती है।
57. (d) भारतीय संसद के समक्ष व्यय का अनुमान अनुदान का अनुरोध के रूप में देखा जाता है।
58. (d) भारत के बजट का राजस्व अनुमान वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है।
59. (c) बजट सरकार की राजकोषीय नीति का एक लेखपत्र है।
60. (a) अनुच्छेद 266- भारत की संचित निधि जिसमें सरकार की सभी मौद्रिक अविष्टियाँ एकत्र. रहेगी, विधि- समस्त प्रक्रिया के बिना इसमें कोई भी राशि नहीं निकाली जा सकती है। अनुच्छेद 117 राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है।
61. (d) राज्य भविष्य निधि के अंतर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है उसको सार्वजनिक लेखा निधि में जमा किया जाता है।
62. (b) बजट के हिसाब किताब की जाँच भारतीय संसद सार्वजनिक लेखा समिति द्वारा करती
63. (a) भारत में महिलाओं के लिये पंचायती राज संस्थाओं में स्थान आरक्षित है।
64. (a) 1999 में कांग्रेस से विघटित होकर जातीयतावादी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनी। इसके अध्यक्ष शरद पवार थे।
65. (d) कृषि में विक्रय बचत गैर-आर्थिक घटकों में से नहीं है जो आर्थिक विकास में योगदान देता है।
66. (c) बैंकिंग विभाग वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है। व्यय, राजस्व तथा आर्थिक मामला वित्त मंत्रालय से संबंधित है।
67. (b) संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में, “मांग की राशि को घटाकर एक-एक रुपया करना है” को नीति कटौती प्रस्ताव कहा जाता है।
68. (b) सैद्धांतिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि को साधारणतः ध्यान में नहीं रखा जाता है।
69. (d) भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम मंत्रिमण्डल में बी. आर. अम्बेडकर कानून मंत्री थे।
70. (b) एच. आर. डी. मंत्रालय द्वारा भरात में 1975 से एकीकृत बालविकास सेवा (आई.सी.डी. एस.) योजना चालू की गयी ।
71. (c) 1991 औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई परन्तु उसमें कृषि सेक्टर की उपेक्षा नहीं थी।
72. (b) भारत सरकार द्वारा शेयर का पूँजी विनिवेश के लिए 1993 में रंगराजन समिति का गठन किया गया।
73. (c) सीमा शुल्क भारत में राज्य सरकारों के राजस्व कर का भाग नहीं होता है।
74. (a) विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया जाता है।
75. (d) सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं BRIC में दक्षिण अफ्रीका 2011 में सम्मिलित हुआ।
76. (c) हिन्दू भाद्रपद मास में जनजातियों में करमा पूजा होती है।
77. (d) संथालों में गाँव के प्रधान को माँझी कहते हैं।
78. (b) धुमकुरिया कुडुरत् जनजाति की सामाजिक संस्था है।
79. (c) हजारीबाग का सूरजकुंड झारखण्ड का सबसे ज्यादा गरम पानी का सोता है। इसका तापमान 88°C है।
80. (a) छोटानागपुर में दामोदर घाटी क्षेत्र में फुसफुस बलुआ मिट्टी पायी जाती है।
81. (d) दामोदर घाटी निगम की स्थापना 1948 में हुई थी।
82. (a) राँची में कैथोलिक गिरजाघर की स्थापना 1909 में हुई थी।
83. (b) हुन्डू जलप्रपात झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है।
84. (c) झारखण्ड में मुख्य रूप में तीन फसलें पैदा की जाती हैं
1. खरीफ फसल
2. रबी फसल
3. जायद फसल
85. (b) 1857 की क्रांति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता राजा अर्जुन सिंह था।
86. (c) ताना भगत आंदोलन की शुरुआत अप्रैल 1914 में हुई थी।
87. (b) आदिवासी नेता जयपाल सिंह छोटानागपुर से संविधन सभा के सदस्य थे।
88. (a) बिरहोर का शाब्दिक अर्थ जंगल का आदमी है।
89. (b) Lac शब्द की उत्पत्ति संस्कृति के लक्ष शब्द से हुई है।
90. (c) 1907 में टाटा आयरन ऐन्ट स्टील कम्पनी की स्थापना झारखण्ड में हुई थी ।
91. (d) प्रभात कुमार झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल थे।
92. (b) 1765 में छोटानागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत आया था।
93. (b) 1857 में संथाल परगना काश्तकारी
कानून लागू हुआ था।
94. (a) 1834 में छोटानागपुर में विल्किसन
कानून लागू हुआ था।
95. (d) 1908 में छोटानागपुर काश्तकारी कानून लागू हुआ था।
96. (b) सोहराय संथाल जनजाति का सबसे बड़ा त्योहार है।
97. (b) पारसनाथ पहाड़ी की ऊँचाई 4480 फुट है।
98. (c) झारखण्ड में आदिवासियों के फूलों के त्योहार का नाम सरहुल है।
99. (d) झारखण्ड के छऊ नृत्यशैली को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली हुई है।
100. (c) बाबूलाल मरांठी झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री थे।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *