मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 8

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 8

1. निम्नलिखित वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था ?
(a) अग्नि
(b) बृहस्पति
(c) द्यौम
(d) इन्द्र
2. युद्ध – भूमि में बड़ी संख्या में सैनिकों के मारे जाने अथवा आहत हो जाने के बाद किस भारतीय गण अथवा राज्य की स्त्रियों ने सिकन्दर के विरुद्ध शस्त्र धारण किया था ? 
(a) अभिसार
(b) ग्लउसाइ
(c) कठ
(d) मस्सग
3. निम्नलिखित में से कौन अपने पिता के अभियानों के क्रम में सैनिक छावनी में पैदा हुआ था ?
(a) अमोघवर्ष राष्ट्रकूट
(b) भोज परमार
(c) धर्मपाल
(d) नागभट्ट 11 प्रतिहार
4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I ( गुप्त मंदिर ) सूची-II (स्थान)
(A) ईंट निर्मित मंदिर 1. एरण
(B) दशावतार मंदिर  2. देवगढ़
(C) शिव मंदिर   3. भीतरगाँव
(D) विष्णु मंदिर 4. भूमरा
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   2   1   3
(b)     3   2   4   1
(c)     2   1   3   4
(d)     1   3   2   4
5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I
(A) फ्रेयॉन
(B) टेट्राएथिल लेड
(C) बेन्जीन हेक्साक्लोराइड
(D) काब्रन टेट्राक्लोराइड
सूची-II
1. ऐण्टीनॉक (अपस्फोटरोधी) कारक
2. प्रशीतक
3. अग्निशामक
4. कीटनाशी
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     3   2   1   4
(c)     4   1   2   3
(d)     2   1   4   3
6. निम्नलिखित चित्रकारों में से किसे जहाँगीर ने नादिर- उजजमाँ की पदवी दी थी ?
(a) अबुल हसन
(b) फर्रूख बेग
(c) बिशनदास
(d) आगा रजा
7. पंजाब के विलय के पश्चात् पंजाब पर शासन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन ‘तीन की परिषद्’ का सदस्य नहीं था ?
(a) एच. एम. इलियट
(b) सर हेनरी लॉरेन्स
(c) जॉन लॉरेन्स
(d) रॉबर्ट मॉन्टगोमरी
8. निम्नलिखित बंगाल के गवर्नर जनरलों में से कौन एक तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध से सम्बद्ध है ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) सर जॉन शोर
(d) लॉर्ड विलियम कैवेन्डिस बैन्टिक
9. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) लॉर्ड एलेनबरो : अवध का विलीनीकरण
(b) लॉर्ड डलहौजी : सिंध का विलीनीकरण
(c) लॉर्ड वेलेजली : चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) सर जॉन शोर : तृतीय आंग्ल- मराठा.युद्ध
10. रवीन्द्रनाथ टैगोर के विषय में निम्नलिखित में से कौन एक कथन असत्य है ?
(a) उन्होंने प्राचीन भारत और उसकी संस्कृति का गौरवगान किया।
(b) उन्होंने शिवाजी और गुरु गोविन्द सिंह को राष्ट्र निर्माता के रूप में देखा।
(c) उनके अनेक गीतों में मराठों के बहादुरी का खण्डन है।
(d) उन्होंने स्वदेशी आंदोलन के आर्थिक पक्ष का समर्थन नहीं किया।
11. 1929 में नागपुर में सम्पन्न ‘ऑल इंडिया – ट्रेड यूनियन काँगेस’ की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) आचार्य नरेन्द्र देव ने
(c) सुभाष चन्द्र बोस ने
(d) यूसुफ मेहर अली ने
12. निम्नलिखित समाज सुधारकों में से कौन संस्कृत भाषा में प्रवीणता के लिए जाना जाता है ?
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) उपर्युक्त सभी
13. निम्नलिखित में से किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा था ?
(a) कुतुबन
(b) उस्मान
(c) अमीर खुसरो
(d) अमीर हसन
14. “हिन्द स्वराज” महात्मा गाँधी द्वारा लिखा गया था
(a) हिन्दी में
(b) गुजराती में
(c) अंग्रेजी में
(d) उर्दू में
15. निम्नलिखित में से साइमन कमीशन का कौन एक सदस्य उदारवादी दल का था ?
(a) विस्काउण्ट बर्नहम
(b) मेजर एटली
(c) स्टीफेन वाल्स
(d) सर जॉन साइमन
16. निम्नलिखित अधिनियमों में से प्रथम बार किसमें गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
(a) रेग्गूलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784
(c) 1813 का चार्टर अधिनियम
(d) 1833 कर अधिनियम
17. ‘जर्नी थू वी किंगडम ऑफ अवध इन वी थ्रू इयर 1849-50’ रिपोर्ट किसके द्वारा लिखी गयी थी? 
(a) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन
(b) आउट्रम
(c) बिशप हेबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. निम्नलिखित में से किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरम्भ किया था? 
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) शौकत अली
(d) खलिक्कुज्जमान
19. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है ? 
(a) भगत सिंह : एन इंट्रोडक्शन टू डी ड्रीमलैण्ड
(b) सुभाषचन्द्र बोस : बंदी जीवन
(c) सचीन्द्रनाथ सान्याल : इंडियन स्ट्रगल
(d) भगवती चरण बोहरा : मैं अनीश्वरवादी क्यों हूँ
20. 1916 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के लखनऊ अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था ? 
(a) एनी बेसेण्ट
(b) आर. बी. घोष
(c) जी. के. गोखले
(d) अम्बिका चरण मजूमदार
21. निम्नलिखित राज्यों के निर्माण का सही अवरोही क्रम है
(a) महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा
(b) हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा
(d) हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान
22. किशनगंगा एक सहायक नदी है
(a) रावी की
(b) चेनाब की
(c) झेलम की
(d) व्यास की
23. जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, कहाँ के निवासी हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिश
(d) अण्डमान निकोबार
24. पंजाब के पूर्व महाराज दिलीप सिंह के विषय में निम्नलिखित में से कौन एक कथन सत्य है ?
(a) 23 अक्टूबर, 1893 को उनका निधन पेरिस में हुआ।
(b) नासिक में उनकी अन्त्येष्टि हुई।
(c) उन्होंने कभी भी सिक्ख धर्म नहीं छोड़ा था।
(d) वह कभी भी रूस नहीं गये थे।
25. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
जैवमण्डल आगार – अवस्थिति
(a) मानस : मेघालय
(b) नंदादेवी : उत्तराखण्ड
(c) कंचन जंगा : सिक्किम
(d) अगस्तयमलाई : केरल
26. राजस्थान का लगभग एकाधिकार है
(a) तांबा में
(b) अभ्रक में
(c) जस्ता में
(d) डोलोमाइट में
27. हिंडालको स्थापित है  
(a) मोदीनगर में
(b) रॉबर्ट्सगंज में
(c) रेनूकूट में
(d) गोण्डा में
28. निम्नलिखित में से कौन एक भू-आबद्ध देश नहीं है?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) तजाकिस्तान
(d) अजरबैजान
29. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें
(स्थानीय वायु का नाम) – (सम्बन्धित देश)
1. सिरोको : फ्रान्स
2. बोरा : इटली
3. ब्लिजर्ड : कनाडा
> उपर्युक्त में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
30. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) क्लीवलैण्ड : लोहा एवं इस्पात
(b) डिट्रायट : मोटरगाड़ी
(c) मेसाबी रेन्ज : कोयला क्षेत्र
(d) फिलाडेल्फिया : पोत निर्माण
31. निम्नलिखित में से किस एक महाद्वीप में
उसके सम्पूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका
32. निम्नलिखित देशों में से प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम है
(a) यू. एस. ए. में
(b) चीन में
(c) पाकिस्तान में
(d) भारत में
33. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है ? 
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
34. निम्नलिखित में से कौन सा युगम गलत है ?
(a) रूर औद्योगिक प्रदेश : जर्मनी
(b) फ्लैन्डर्स औद्योगिक प्रदेश : बेल्जियम तथा फ्रांस
(c) स्कॉटलैण्ड औद्योगिक क्षेत्र : स्वीडन
(d) न्यू इंडलैण्ड औद्योगिक क्षेत्र : यू.एस.ए.
35. विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है
(a) 20%
(b) 25%
(c) 10%
(d) 15%
36. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसका नगरीय घनत्व उच्चतम है ?
(a) महाराष्ट्र का
(b) गोवा का
(c) तमिलनाडु का
(d) पश्चिम बंगाल का
37. जनगणना 2011 के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या सकल आबादी का कितने प्रतिशत है ?
(a) 29%
(b) 30%
(c) 31%
(d) 32%
38. ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारम्भ किया गया, वर्ष – 
(a) 1971 में
(b) 1978 में
(c) 1952 में
(d) 1948 में
39. निम्नलिखित में से किसे विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है ? 
(a) हवाई द्वीप समूह
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) फिलीपीन्स
40. निम्नलिखित देशों में से कौन एकमात्र चुकन्दर से चीनी तैयार करता है ?  
(a) फ्रांस
(b) यूक्रेन
(c) जर्मनी
(d) इटली
41. देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? 
(a) 1950 में
(b) 1960 में
(c) 1970 में
(d) 1980 में
42. मटर की पत्तीविहीन जाति है
(a) अर्केल
(b) आजाद मटर-1
(c) अपर्णा
(d) एल – 116
43. संकर धान की खेती सर्वाधिक लोकप्रिय है – 
(a) जापान में
(b) चीन में
(c) कोरिया में
(d) भारत में
44. राष्ट्रीय कृषि विपणन स्थित है
(a) नई दिल्ली में
(b) जयपुर में
(c) हिसार में
(d) भोपाल में
45. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान स्थिति है
(a) लखनऊ में
(b) कोयम्बटूर में
(c) लुधियाना में
(d) पूसा समस्तीपुर में
46. हाल ही में प्रथम बार किस देश के वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल्स (Steams Cells) से मनुष्य की लीवर कोशिकाओं की रचना की है ?
(a) चीन के
(b) यू. एस. ए. के
(c) जापान के
(d) भारत के
47. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था ?
(a) सी. जे. बैरो
(b) डी कास्त्री
(c) वाल्टर जी. रोसेन
(d) डी. आर. बैटिश
48. निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण की रोकथाम की एक यंत्रीय विधि नहीं है ?
(a) बैग फिल्टर
(b) साइक्लोन कलेक्टर
(c) साइक्लोन सेपेरेटर
(d) साइक्लोन डिवाइडर
49. वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में से किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया ?
(a) रूसी टीम ने
(b) जर्मन टीम ने
(c) अमेरिकन टीम ने
(d) ब्रिटिश टीम ने
50. निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) स्मॉग
(b) अम्ल वर्षा
(c) युट्रोफिकेशन
(d) ऐस्बेस्टोसिस
51. निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है ? 
(a) भारत 1947 तक ब्रिटेन का उपनिवेश था।
(b) ब्रिटिश काल में भारतीय अर्थव्यवस्था गतिहीन रही।
(c) ब्रिटिश काल में भारत विनिर्मित माल का पूर्तिकर्ता था।
(d) ब्रिटिश काल में भारत कच्चे माल का पूर्तिकर्ता था।
52. भूदान आन्दोलन का सर्वप्रथम प्रारम्भ किस राज्य में हुआ था ?
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) उत्तर प्रदेश में
53. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिएः 
सूची-I (उद्योग)
(A) कागज
(B) सीमेंट
(C) लोहा एवं इस्पात
(D) खनिज तेल शोधनशाला
सूची-II (स्थान)
1. अम्बला मुकुल
2. भिलाई
3. टीटागढ़
4. लखेरी
कूट :
A  B  C  D
(a)     2   4   3   1
(b)     3   1   2   4
(c)     3   4   2   1
(d)     2   3   1   4
54. कच्छ की खाड़ी में स्थित ‘कांडला’ निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a) पानी के जहाज तोड़ने के उद्योग के लिए
(b) हीरा काटने और पालिश करने के लिए
(c) निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए
(d) परम्परागत कला एवं शिल्प केन्द्र के लिए
55. पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी. प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव क्यों नहीं करते हैं ? 
(a) पृथ्वी के आकार की अपेक्षा में हम बहुत छोटे हैं।
(b) अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है।
(c) सम्पूर्ण सूर्य मंडल भी चलायमान है।
(d) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरन्तर हमें पृथ्वी के केन्द्र की ओर खींचता है।
56. भारत का संविधान का अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था –
(a) जनवरी 26, 1950 को
(b) फरवरी 11, 1948 को
(c) नवम्बर 26, 1949 को
(d) उपर्युक्त में से किसी तिथि को नहीं
57. भारतीय संविधान का कौन सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है ? 
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
(c) संविधान की उद्देशिका
(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
58. भारतीय संविधान संभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी।
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा
(c) डॉ. बी.आर अम्बेडकर द्वारा
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा
59. भारतीय राज्य व्यवस्था में निम्नलिखित में से सर्वोच्च कौन है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संविधान
(c) संसद
(d) धर्म
60. सूचना का अधिकार अधिनियम पारित हुआ वर्ष
(a) 2001 में
(b) 2004 में
(c) 2005 में
(d) 2002 में
61. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के किस राज्य की सर्वप्रथम महिला राज्यपाल बनी ?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) सुचेता कृपलानी
(c) इंदिरा गांधी
(d) विजय लक्ष्मी पंडित
62. एक ‘संघीय व्यवस्था’ और ‘केन्द्र’ में ‘द्वैध शासन’ भारत में लागू किया गया था 
(a) 1909 के अधिनियम द्वारा
(b) 1919 के अधियिम द्वारा
(c) 1935 के अधिनियम द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नये राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिकायी शक्ति निम्नलिखित में से किसे प्राप्त है ?
(a) संसद को
(b) लोकसभा को
(c) राजनीतिक दलों को
(d) केन्द्र सरकार को
64. संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है ?
(a) क्रमश: दो और एक के अनुपात में
(b) क्रमश: तीन और एक के अनुपात में
(c) क्रमश: चार और एक के अनुपात में
(d) दोनों सदनों से समान संख्या में
65. भारत के प्रधानमंत्री के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है ?
(a) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का नाम मात्र का नेता है।
(b) वह संसद के प्रति उत्तरदायी नहीं है।
(c) वह अपने मंत्रियों में से किसी को बर्खास्त नहीं कर सकता है।
(d) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद् का वास्तविक नेता है।
66. निम्नलिखित में से कौन संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करने हेतु अधिकृत है ? 
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का उप-राष्ट्रपति
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) लोक सभा का अध्यक्ष
67. लोक सभा के कितने सदस्य मंत्रिपरिषद् के विरुद्ध ‘अविश्वास प्रस्ताव’ ला सकते हैं ?
(a) 30 सदस्य
(b) 40 सदस्य
(c) 50 सदस्य
(d) 60 सदस्य
68. न्यायिक पुनरावलोकन प्रचलित है 
(a) केवल भारत में
(b) केवल यू.के. में
(c) केवल ए. एएस.ए. में
(d) भारत और यू.एस.ए. दोनों में
69. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहाँ से दी जाती है ? 
(a) भारत की संचित निधि से
(b) राज्य की संचित निधि से जहाँ उसने अंतिम सेवा की
(c) विभिन्न राज्यों की संचित निधि से जहाँ-जहाँ उसने सेवा की
(d) भारत की आकस्मिक निधि से
70. किस कानून के अंतर्गत यह विहित है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी ? 
(a) उच्चतम न्यायालय कानून, 1966 द्वारा
(b) भारतीय संविधान की धारा 145 द्वारा
(c) संसद द्वारा बनाए गए विधेयक द्वारा
(d) भारतीय संविधान की धारा 348 द्वारा
71. निम्नलिखित में से कौन ‘तृण मूल लोकतंत्र’ से संबंधित है ?
(a) लोकपाल
(b) पंचायती राज पद्धति
(c) अंतर-राज्य परिषद्
(d) क्षेत्रीय राजनीति
72. भारत की अर्थ-व्यवस्था है 
(a) उदारवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. निम्नलिखित उत्पादों में से सामान्यतः किसका भारत से निर्यात नहीं होता है ? 
(a) गेहूँ का
(b) चावल का
(c) चीनी का
(d) दालों का
74. एक व्यक्ति एक संवेदनशील (Sensitive) तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी साँस अन्दर लेता है तो तराजू की रीडिंग
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) रीडिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) वह बढ़ेगी या घटेगी या वायुमंडलीय दबाव पर निर्भर करेगा
75. एक मकान में वो बल्बों में ऐ एक दूसरे से अधिक (रोशनी वेता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है ? 
(a) मन्द रोशनी वाले बल्ब में।
(b) अधिक रोशनी वाले बल्ब में ।
(c) दोनों बल्बों में अवरोधक समतुल्य है।
(d) रोशनी की तीव्रता अवरोधक पर निर्भर नहीं होती है।
76. जेट हवाई यान नीचे के स्ट्रेटोस्फ्यिर में बड़ी सरलता और आसानी से उड़ता है। इसकी क्या निर्दिष्ट व्याख्या हो सकती है ? व्याख्याः
1. नीचे के स्ट्रेटोस्फियर में बादल और पानी की वाष्प नहीं होती है।
2. नीचे के स्ट्रेटोस्फियर में लम्ब रूपी (Vertical) हवाएं नहीं होती हैं। उक्त व्याख्या में कौन सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) 1 और न 2
77. ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि 
(a) इसकी तरंगों की दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है।
(b) यह सुन्दर होता है ।
(c) यह खराब रोशनी वालों को भी दिखाई देता है।
(d) उक्त कारणों में से कोई नहीं
78. किसी टी.वी. सेट को चलाने के लिए रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) ध्वनि तरंगों का
(b) प्रकाश तरंगों का
(c) रेडियों तरंगों का
(d) सूक्ष्म तरंगों का
79. निम्न कथन पर तथा उससे निकाले गए निष्कर्ष पर विचार करिए तथा बताइए कि कौन सा निष्कर्ष सही है?
कथन:
भरी हुई गाड़ी (cart) को चलाने में उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है।
(a) किसी चलायमान वस्तु का भार होता है।
(b) प्रारम्भ में पहिए फिसलने लगते हैं।
(c) एक बार गाड़ी चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है।
(d) अभ्यास से निपुणता प्राप्त होती है।
80. अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है वह ऐसा निम्न में से किस कारण से करता है ?
(a) अपकेन्द्रीय बल
(b) केन्द्राभिमुखी बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल या इसकी कमी
(d) कोई अन्य बल
81. एक वस्तु दो समांतर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है। बने प्रतिबिम्बों की संख्या है
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) अनन्त
82. सोनार ( Sonar) में हम उपयोग करते हैं 
(a) रेडियो तरंगों का
(b) श्रव्य ध्वनि तरंगों का
(c) पराश्रव्य तरंगों का
(d) अवश्रव्य तरंगों का
83. दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
(a) दृश्य प्रकाश
(b) इन्फ्रारेड
(c) अल्ट्रावायलेट
(d) माइक्रोवेव
84. निकट दृष्टि दोष की रोग मुक्ति होती है
(a) उत्तल लेंस द्वारा
(b) अवतल लेंस द्वारा
(c) सिलिंडरी लेंस द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग होने का कारण है
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का परिक्षेपण
86. खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिबिम्ब होता है
(a) काल्पनिक और छोटा
(b) काल्पनिक और बड़ा
(c) वास्तविक और छोटा
(d) वास्तविक और बड़ा
87. खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते हैं
(a) प्रस्वेदन
(b) उत्फुल्लन
(c) विद्युत पृथक्करण
(d) उत्क्रम परासरण
88. हाल ही में सीरिया के गृह युद्ध में रासायनिक हथियार का प्रयोग हुआ था। इसमें कौन सा रसायन प्रयुक्त हुआ ?
(a) मास्टर्ड गैस
(b) क्लोरीन गैस
(c) मेथिल आइसोसायनाइड गैस
(d) सरीन गैस
89. निम्नलिखित में से कौन सा रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयोग होता है ?
(a) सिल्वर आयोडाइड
(b) पोटैशियम क्लोरेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) जिंक आयोडाइड
90. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑसाइड
91. स्तम्भ – I और स्तम्भ-II को मिलाते हुए नीचे दिए गए कूटों से उत्तर चुनिए
स्तम्भ – I – स्तम्भ-II
( जलकुंडों के नाम ) – ( अवस्थित जिलों के नाम )
(A) सूरजकुंड 1. चतरा
(B) तेतुलिया 2. हजारीबाग
(C) तातापानी 3. धानबाद
(D) दुआरी 4. पलामू
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   3   2   1
(b)     2   3   4   1
(c)     1   2   3   4
(d)     3   2   1   4
92. अंगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारन (develop) करने हेतु निम्न में से क्या प्रयुक्त होता है ? 
(a) स्वर्ण धूल
(b) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(c) चारकोल
(d) फ्लोरोसेन्ट पाउडर
93. लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव हैं
(a) मीथेन, इथेन और हेक्सेन
(b) मीथेन, पेंटेन और हेक्सेन
(c) इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
(d) मीथेन, कार्बन मोनोआक्साइड और हाइड्रोजन
94. डी.पी.टी. का टीका निम्नलिखित में से किससे सुरक्षा हेतु दिया जाता है ? 
(a) टिटेनस, पोलिओ, प्लेग
(b) टी.बी., पोलिओ, डिफ्थीरिया
(c) डिफ्थीरिया, कुकुर खाँसी, टिटेनस
(d). डिप्थीरिया, पोलियो, कुष्ट रोगं
95. “नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस” स्थित है
(a) नई दिल्ली में
(b) कोलकाता में
(c) मुम्बई में
(d) चेन्नई में
96. शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) निम्नलिखित में से किसके जमाव से होता है ?
(a) यूरयिा
(b) यूरिक अम्ल
(c) एल्बुमिन
(d) कोलेस्ट्रॉल
97. भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) ओरमांझी में
(b) नामकुम में
(c) मुरी में
(d) हटिया में
98. निम्नलिखित में से कौन-सा कारखाना झारखण्ड में स्थापित अपने स्थान से सुमेलित नहीं है?
भारत सरकार द्वारा संचालित स्थान सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग
(a) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड – घाटशिला
(b) इंडियन एल्युमिनियम कम्पनी – धनबाद
(c) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड – धनबाद
(d) हैवी इंजीनियरिंग कॉपरेशन लिमिटेड – राँची
99. ‘पट्स’ (PATS) किस तरह की स्थलाकृति है ?
(a) बाढ़ की विशेष आकृति
(b) जलोढ़ पंख क्षेत्र
(c) लैटेराइटे मिट्टी का क्षेत्र
(d) सपाट चोटी के पठार
100. झारखण्ड क्षेत्र में मुस्लिम शासकों के प्रवेश का मार्ग सर्वप्रथम निम्न से किसने प्रशस्त किया ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मदबिन तुगलक
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) शेरशाह सूरी

व्याख्या सहित उत्तर

1. (b) वैदिक देवताओं में बृहस्पति को पुरोहित माना जाता था। इन्द्र को आंधी, तूफान, बिजली और वर्षा, युद्धों में विश्व विजय दिलाने वाला पाराक्रमी देव माना गया है और द्यौस देवता आकाश से सम्बन्धित है।
2. (d) यूनानी लेखकों के अनुसार सिकंदर के साथ युद्ध में बड़ी संख्या में पुरुष सैनिकों के मारे जाने के बाद अश्वक की राजधानी मस्सग की स्त्रियों ने शस्त्र धारण किया था और युद्ध में बड़ी संख्या में स्त्रियाँ मारी गईं।
3: (a) अमोघवर्ष अपने पिता के अभियानों में श्रीमावन नामक स्थान पर सैनिक छावनी में हुआ था। इनके पिता राष्ट्रकूट राजा गोविन्द तृतीय थे जो उत्तर भारत के अभियानों से लौट रहे थे।
4. (b) सही सुमेल है –
(a) ईंट निर्मित मंदिर – भीतरगाँव
(b) दशावतार मंदिर –  देवगढ़
(c) शिव मंदिर – भूमरा
(d) विष्णु मंदिर – एरण
5. (d) सही सुमेलन इस प्रकार है –
(a) फ्रेयॉन – प्रशीतक
(b) टेट्राएथिल लेड – एंटीनॉक एजेंट
(c) बेंजीन हेक्साक्लोराइड – कीटनाशी
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड – अग्निशासक
6. (a) जहाँगीर स्वयं एक कुशल चित्रकार था। अबुल हसन जहांगीर का सर्वप्रिय चित्रकार था और बादशाह जहांगीर ने उसे ‘नादिर – उज- जमाँ’ की | उपाधि से विभूषित किया था। उसने (अबुल हसन) जहांगीर के सिहंसनारोहण के अवसर का एक चित्र बनाया था जिसे बाद में जहांगीर की आत्मकथा ‘तुजुक-ए-जहांगीरी’ में मुख्य चित्र के रूप में लगा दिया गया। नोट- उस्ताद मंसूर को जहांगीर ने ‘नादिर – उल – अस्त्र’ की उपाधि दी थी।
7. (a) 1849 ई. में लार्ड डलहौजी द्वारा पंजाब विलय के बाद इस पर शासन करने के लिए तीन सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया। इस समिति में सर हेनरी लारेंस अध्यक्ष न जॉन लारेंस एवं चार्ल्स ग्रेवीन मानसेल को सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
8. (b) श्रीरंगपट्टनम् की संधि (मार्च, 1972) के फलस्वरूप तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1790-92) का समापन हुआ। इस संधि में अंग्रेजों की ओर से लॉर्ड कार्नवालिस तथा मैसूर से टीपू सुल्तान शामिल थे। इस संधि के अनुसार टीपू सुल्तान को राज्य का आधा भाग अंग्रेजों को देना पड़ा। साथ में युद्ध हर्जाने के तौर पर 3 करोड़ रुपये भी। कं
9. (c) लॉर्ड एलनबरो – सिंध का विलीनीकरण
लॉर्ड डलहौजी – अवध का विलीनीकरण
लॉर्ड वेलेजली – IV आंग्ल-मैसूर युद्ध
सर जॉन शोर – III आंग्ल-मराठा युद्ध
10. (d) रचीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 ई. में कलकत्ता में हुआ था। रवीन्द्रनाथ टैगोर ने स्वदेशी आन्दोलन के आर्थिक पक्ष का समर्थन नहीं किया था। सज्ञथ ही स्वदेशी आन्दोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाने पर उन्होंने इसे ‘निष्ठुर बर्बादी’ की संज्ञा दी।
11. (a) भारत में ट्रेड यूनियन काँग्रेस (अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन काँग्रेस) की स्थापना एन. एम. जोशी द्वारा 31 अक्टूबर, 1920 को बंबई में की गई। इसके प्रथम अध्यक्ष लाला लाजपत राय थे। इस संगठन का प्रथम विभाजन 1929 ई. में नागपुर अधिवेशन में हुआ जिसकी अध्यक्षता जवाहर लाल नेहरू में की थी।
12. (d) स्वामी दयानन्द सरस्वती, राजा राममोहन राय और कलकत्ता के संस्कृत कॉलेज के आचार्य ईश्वरचंद्र विद्यासागर की संस्कृत भाषा पर अच्छी पकड़ थी।
13. (c) अबुल हसन यामिननुद्दीन खुसरो जिसे प्रायः अमीर खुसरो के नाम से जाना जाता है का जन्म 1253 ई. में (हरिश्चंद्र वर्मा भाग -1 के अनुसार और एन. सी. ई. आर. टी. के अनुसार 1252 ई.) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पटियाली नामक स्थान पर हुआ था। खुसरो ने अपनी रचनाओं में स्वयं को ‘तूती – ए – हिन्द’ कहा है। अमीर खुसरो ने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासनकाल देखा था।
14. (b) “हिन्द स्वराज” नामक पुस्तक महात्मा गाँधी द्वारा 1909 में गुजराती भाषा में एस. एस. किल्डान कैस्टल नामक पानी के जहाज पर अपनी लंदन से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा ( 13 नवंबर 22 नवंबर, 1909) के दौरान लिखी थी।
15. (d) 1919 ई. के मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड ऐक्ट में 10 वर्ष पर इसकी समीक्षा हेतु एक संवैधानिक आयोग के गठन का प्रस्ताव था। किन्तु ब्रिटेन की कंजरवेटिव सरकार ने इसकी समीक्षा हेतु 2 वर्ष पूर्व ही नवम्बर 1927 में साइमन कमीशन की नियुक्ति की दर। इस आयोग में कुल 7 सदस्य जिनमें सर जॉन साइमन उदारवादी दल का था।
16. (a) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट 1773 के तहत गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था। बंगाल प्रेसीडेंसी को सर्वोच्चता प्रदान की गयी। इस ऐक्ट के अनुसार भारत में शासन का भार | गवर्नर जनरल तथा उसकी 4 सदस्यों वाली परिषद पर डाल दिया गया। परिषद का अध्यक्ष गवर्नर जनरल ही होता था। बंगाल के गवर्नर को गवर्नर जनरल कहा जाने लगा। बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स था।
17. (a) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन ने ‘जर्नी थ्रू दि किंगडम ऑफ अवध ई द ईयर 1849-50’ नामक रिपोर्ट लिखी थी। इन्हें ब्रिटिश भारत में ठगी के अंत के लिए जाना जाता है।
18. (b) कौमी आवाज, नेशनल हेराल्ड अखबार का संस्करण है। नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत 9 सितम्बर 1938 ई. में लखनऊ से हुई थी। इसके प्रथम सम्पादक जवाहर लाल नेहरू थे। 1946 ई. में हेराल्ड के दो संस्करण लखनऊ और दिल्ली से निकलने लगे थे। हिन्दी में नवजीवन और उर्दू भाषा में कौमी आवाज। 1998 ई. में लखनऊ संस्करण को बन्द कर दिया गया।
19. (a) लेखक – पुस्तक
भगत सिंह : ऐन इंट्रोडक्शन टू दी ड्रीमलैण्ड
सुभाष चन्द्र बोस : इंडियन स्ट्रगल
सचीन्द्रनाथ सान्याल : बंदी जीवन
20. (d) 1916 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का लखनऊ अधिवेशन जिसकी अध्यक्षता अम्बिका चरण मजूमदार ने की थी, दो दृष्टि से महत्वपूर्ण था। प्रथम उग्रवादियों जिन्हें नौ वर्ष पूर्व (1907 ई.) काँग्रेस से निष्कासित किया गया था का काँग्रेस में पुनर्प्रवेश हुआ। द्वितीय, काँग्रेस और मुस्लिम लीग के मध्य समझौता हुआ।
21. (c) राजस्थान, महाराष्ट्र तथा हरियाणा का एक राज्य के रूप में प्रशासनिक प्रादुर्भाव क्रमशः 1 नवम्बर, 1956, 1 मई, 1960 और 1 नवम्बर, 1966 को हुआ।
22. (c) किशनगंगा नदी का उद्गम स्थल जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग के पास कृष्णसर/ किशनसर झील है। यह 245 किमी. की यात्रा करते हुए पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद के पास झेलम नदी में मिल जाती है। इसमें कुल 245 किमी. के मार्ग में से 50 किमी. भारतीय नियंत्रण और शेष 195 किमी. पाक अधिकृत कश्मीर में आता है।
23. (d) जारवा जनजाति के लोगों का निवास स्थल अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह है। हाल ही में सरकार ने इनके आवासीय क्षेत्रों में मानवीय गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
24. (b) 23 अक्टूबर, 1893 ई. को महाराजा दलीप सिंह का निधन पेरिस में हुआ। इनकी अंत्येष्टि इंग्लैण्ड में हुई इन्होंने सिक्ख धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया था।
25. (a) मानस वन्यजीव अभ्यारण्य असम में 950 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में फैला है।
26. (b) राजस्थान से जस्ता का लगभग सम्पूर्ण उत्पादन होता है। इस प्रकार जस्ता के उत्पादन • राजस्थान का एकाधिकार है।
27. (c) हिन्दुस्तान एल्यूमीनियम कॉरपोरेशन त लिमिटेड की स्थापना 1958 में आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा की गई थीं 1962 में इस कंपनी ने रेनूकूट में इसका नाम बदलकर हिण्डाल्को कर दिया गया। | स्थित संयंत्र से उत्पादन प्रारम्भ किया था। 1989 में |
28. (d) उपर्युक्त विकल्पों में अजरबैजान को छोड़कर शेष तीनों भू-आबद्ध देश हैं। अजरबैजान काकेशस के पूर्व भाग में एक गणराज्य है। यह पूर्व यूरोप और एशिया के मध्य बसा हुआ है। भौगोलिक रूप से यह एशिया का ही भाग है। इसके सीमांत देश हैं- आर्मेनिया, जॉर्जिया, रूस, ईरान, तुर्की और इसकी तटीय भाग कैस्पियन सागर में लगता है। यह 1991 तक भूतपूर्व सोवियत संघ का भाग था। इसकी राजधानी ‘बाकू’ है।
29. (a) विकल्पों का सही सुमेल है –
सिरॉको – लीबिया
बोरा – इटली
ब्लिजर्ड – कनाडा
30. (c) सही सुमेल है –
क्लीवलैण्ड – लोहा एवं इस्पात
डिट्रायट – मोटरगाड़ी
मेसाबी रेंज – लौह अयस्क
फिलाडेल्फिया – पोत निर्माण
31. (b) यूरोप महाद्वीप के कुल स्थल क्षेत्र का 67% भाग मैदानों से घिरा है, जबकि दक्षिण अमेरिका, एशिया एवं उत्तरी अमेरिका के कुल स्थल क्षेत्र का क्रमश 56%, 32% एवं 52% भाग पर मैदान है।
32. (b) कपास उत्पादन की स्थिति इस प्रकार है
देश –  उत्पादकता
चीन – 1477
यू.एस.ए.  – 923
पाकिस्तान – 689
भारत – 526
33. (a) कर्नाटक भारत का सबसे बड़ा रेशमी वस्त्र उत्पादक राज्य है। इसमें दूसरा स्थान असम का है।
34. (c) स्कॉटलैण्ड औद्योगिक क्षेत्र स्कॉटलैण्ड देश में है। स्कॉटलैण्ड एक संयुक्त राजशाही प्रान्त ( यूनाइटेड किंगडम) है। यूँ तो स्कॉटलैण्ड यूनाइटेड किंगडम के अधीन एक राज्य है किन्तु इसका अपना एक मंत्रिमंडल है। यह हालैण्ड के उत्तर में स्थित है।
35. (d) भारत विश्व फल उत्पादन में 13.6% हिस्सेदारी के साथ द्वितीय स्थान पर है। चीन 20.9% के साथ प्रथम स्थान पर है।
36. (d) प्रशानुसार नगरीय जनसंख्या घनत्व है
पश्चिमी बंगाल – 5683
महाराष्ट्र – 5594
तमिलनाडु – 2561
गोवा – 1135
37. (c) 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत में 14 वर्ष से कम उम्र वालों की संख्या कुल आबादी का लगभग 31% है।
38. (d) सितम्बर 1948 ई. में ग्रामीण विकास के लिए महेवा गाँव (इटावा से 17 मील दूर) से पायलट परियोजना का शुभारम्भ किया गया।
39. (b) विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा को कहा जाता है। जिसकी राजधानी हवाना । इसके अतिरिक्त क्यूबा सर्वोत्तम किस्म के सिगार के निर्माणकर्ता के रूप भी विख्यात है।
40. (b) यूक्रेन देश में लगभग सम्पूर्ण चीनी चुकंदर से प्राप्त की जाती है।
41. (b) देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना 17 नवम्बर, 1960 को उत्तराखण्ड के पंतनगर नामक जिले में की गई थी।
42. (c) मटर की पत्तीविहीन जाति का नाम ‘अपर्णा’
43. (b) संकर धान की खेती चीन में सर्वाधिक लोकप्रिय है। चीन में धान के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल के आधे से अधिक पर संकर धान की खेती की जाती है।
44. (b) राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान की स्थापना 8 अगस्त, 1988 को जयपुर (राजस्थान) में की गई थी। यह संस्थान भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को समर्पित है। इसका पूरा नाम चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान है।
45. (a) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 1952 में हुई थी ।
46. (c) विश्व में प्रथम बार जापान के वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल्स से मनुष्य की लीवर कोशिका की रचना करने में सफलता प्राप्त की है।
47. (b) ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग वाल्टर जी. रोजेन ने 1985 में सर्वप्रथम किया था।
48. (d) वायु प्रदुषण रोकथाम की यंत्रीय विधि हैबैग फिल्टर, साइक्लोन कलेक्टर, साइक्लोन सेपेरेटर किन्तु साइक्लोन डिवाइडर वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है।
49. (d) जो कमैन, ब्रायन गार्डनर और जोनाथन शैंकलिन नामक ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया था।
50. (c) यूट्रीफिकेशन का सम्बन्ध जल प्रदूषण से है। जल में अप्राकृतिक रूप से फास्फोरस एवं नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है तो इसे यूट्रीफिकेशन | कहते हैं। इसमें जल में ऑक्सीजन की मात्रा में कमी आ जाती है।
51. (c) ब्रिटिश कालीन भारत विनिर्मित माल काल आपूर्तिकर्ता न होकर ऋण कच्चे माल का आपूर्तिकर्ता था। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है ।
52. (a) 18 अप्रैल, 1951 को तत्कालीन आन्ध प्रदेश के पोचमपल्ली गाँव से आचार्य विनोबा भावे ने भूदान आंदोलन का प्रारम्भ किया था।
53. (b) सही सुमेल है
(a) कागज – टीटागढ़
(b) सीमेन्ट – लखेरी
(c) लोहा व इस्पात – भिलाई
(d) खनिज तेल शोधानशाला – अंगाला मुकुल
54. (c) एशिया में सर्वप्रथम भारत ने कांडला में पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र 1965 में स्थापित किया। भारत में कुल ऐसे 8 निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र हैं। निजी क्षेत्र में सूरत में सचिन औद्योगिक क्षेत्र में निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र है और शेष 7 सार्वजनिक क्षेत्र में कांडला, सांताक्रूज, काल्टा, नोएडा, कोच्चि, चेन्नई तथा विशाखापत्तनम में स्थित है।
55. (c) पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी. प्रति घंटा की गति से घूमती है पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरंतर हमें केन्द्र की ओर खींचता है।
56. (c) भारतीय संविधान 26 नवम्बर, 1948 ई. को अंगीकृत और अधिनियमित किया गया। तब इसमें कुल 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थी। वर्तमान समय में 22 भाग, 295 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियां हैं। भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 महीना और 18 दिन लगे।
57. (c) नेहरू द्वारा प्रस्तुत उद्देश्य संकल्प में जो आदर्श प्रस्तुत किया गया उन्हें ही संविधान की उद्देशिका में शामिल कर लिया गया। संविधान की प्रस्तावना ‘संविधान की कुंजी’ कहा जाता है। प्रस्तावना को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।
58. (b) 9 दिसम्बर, 1946 ई. को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली में हुई। इस सभा का अस्थायी अध्यक्षर डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा हो चुना गया। मुस्लिम लीग ने इस बैठक का बहिष्कार किया और पाकिस्तान के लिए बिल्कुल अलग संविधान सभा की माँग प्रारम्भ कर दी।
59. (b) भारतीय राजव्यवस्था में सर्वोच्च संविधान है।
60. (c) सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में पारित हुआ।
61. (a) स्वतंत्र भारत के किसी राज्य की सर्वप्रथम महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू बनीं।
62. (c) 1935 भारत शासन अधिनियम की निम्न विशेषताएँ हैं- अखिल भारतीय संघ, प्रान्तीय स्वायत्तता, केंद्र में द्वैध शासन की स्थापना, संघीय न्यायालय की व्यवस्था, ब्रिटिश संसद की सर्वोच्चता, भारत परिषद का अंत, साम्प्रदायिक निर्वाचन पद्धति का विस्तार ।
63. (a) संसद को यह अधिकार प्राप्त है कि वह नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन विधि द्वारा कर सकती है। संघ में नए राज्य या प्रदेश या उनकी स्थापना की शक्ति भी प्राप्त है।
64. (a) संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोकसभा एवं राज्य सभा से क्रमशः दो और एक के अनुपात में लिया जाता है।
65. (d) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद् का वास्तविक नेता होता है। संविधान के अनुच्छेद-75 के अनुसार
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा।
66. (d) संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत किसी साधारण विधेयक पर दोनों सदनों के मध्य गतिरोध की स्थिति में लोकसभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की जा सकती है। अनुच्छेद 118 (4) के तहत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।
67. (c) अविश्वास प्रस्ताव सदन में विपक्षी दल के किसी सदस्य द्वारा रखा जाता है। प्रस्ताव के पक्ष में कम से कम 50 सदस्यों का होना आवश्यक है। चर्चा के बाद अध्यक्ष मतदान द्वारा निर्णय की घोषणा करता है।
68. (d) न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति भारतीय संविधान में अमेरिका से ली गई है। न्यायिक पुनर्विलोकन का तात्पर्य अपने दिए गए निर्णय पर पुनर्विचार से है।
69. (a) संविधान के अनुच्छेद-266 में संचित निधि का प्रावधान है। संचित निधि से धन संसद में प्रस्तुत अनुदान भागों के द्वारा ही व्यय किया जाता है। राज्यों को करों एवं शुल्कों में से उनका अंश देने के बाद जो धन बचता है निधि में डाल दिया जाता है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन तथा भत्ते इसी निधि पर भारित होते हैं।
70. (d) भारतीय संविधान की धारा 348 द्वारा भारत के उच्चतम न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी।
71. (b) ‘तृणमूल लोकतंत्र’ से संबंधित पंचायतीराज पद्धति है।
72. (c) भारतीय अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से मिश्रित अर्थव्यवस्था है। मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ निजी क्षेत्र तथा सार्वजनिक क्षेत्र का सहअस्तित्व है। भारत ने अपने स्वतंत्रेत्तर विकास काल में मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया है ताकि इसका समाजवादी लक्ष्य पूरा हो सके।
73. (d) दाल का भारत से अन्य देशों को किसी । भी रूप में निर्यात नहीं होता है। दाल खरीफ ऋतु की फसल है।
74. (c) व्यक्ति कितने भी संवेदनशील तराजू पर खड़ा हो किन्तु यदि वह गहरी श्वास लेता है तो तराजू की रीडिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
75. (a)
76. (c) नीचे के स्ट्रेटोस्फियर में जेट यान बड़ी सरलता और आसानी से उड़ता है क्योंकि नीचे के स्ट्रेटोस्फियर में बादल और पानी की वाष्प नहीं होती और लम्ब रूप की हवाएँ नहीं होती। अतएव विकल्प
(c) सही उत्तर है।
77. (a) लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है अत: लालै रंग सबसे कम प्रकीर्णित होता है और यह दूर से भी स्पष्ट दिखाई देता है। खतरे का सिग्नल लाल रंग का बनाए जाने का प्रमुख कारण है कि लाल रंग सबसे कम प्रकीर्णित होता है तथा यह दूर से सर्वाधिक स्पष्ट दिखाई देता है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय जब सूर्य किरणें सर्वाधिक दूरी तय करती हैं तब प्रकाश का सबसे अधिक लाल रंग हमारे पास तक पहुंचता है, शेष रंगों का मार्ग में प्रकीर्णन हो जाता है और इसी कारण हमें सूर्य लाल दिखता हैं।
78. (c) आ.वी. सेट को चलाने के लिए रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा रेडियो तरंगों का प्रयोग किया जाता है। टीवी की सामान्यतया रिमोट नियंत्रण इकाईयों में अवरत्त विकिरण का प्रयोग करते हैं, किन्तु कुछ में रेडियों तरंगों का प्रयोग करते हैं। अवरक्त एक विद्युत चुंबकीय विकिरण है।
79. (c) भरी हुई गाड़ी को चलाने में उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है है क्योंकि एक बार गाड़ी चल देने के बाद घर्षण कम होता है।
80. (b)
81. (d) दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच यदि कोई वस्तु रख दी जाए तो बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या अनंत होती है, क्योंकि प्रत्येक प्रतिबिम्ब परावर्तित होकर एक नया प्रतिबंब बनाता है और इस तरह यह क्रम लता रहता है।
82. (c) Sound navigation and Ranging (Sonar) में पराश्रव्य तरंगों के द्वारा समुद्र की अधिक गहराइयों में डूबी वस्तुओं का पता लगाया जाता है। सोनार का प्रयोग नौसंचालकों द्वारा किया जाता है। सोनार की सहायता से महासागर में डूबी हुई वस्तु की स्थिति जानने के लिए उच्च आवृत्ति की पराश्रव्य तरंगों को महासागर की गहराई में भेजा जाता है। ये तरंगें से टकराकर वापस आ जाती है, जिससे की स्थिति का पता चल जाता है। वस्तु वस्तु
83. (d) दूरसंचार हेतु सूक्ष्म तरंगों का प्रयोग किया जाता है।
84. (b) निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति निकट की वस्तु तो स्पष्ट देख लेता है लेकिन एक निश्चित दूरी से अधिक दूरी पर रखी वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता इस दोष के निवारण के लिए व्यक्ति के चश्में में अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
85. (a) जब सूर्य उगता है या डूबता है, तो उसके प्रकाश को हीम तक पहुंचाने में वायुमंडल के धूल आदि कणों से होकर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उनका इन कणों से प्रकीर्णन हो जाता है। चूंकि अन्य रंगों की तुलना में लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है, अतः हम तक पहुंचने वाले प्रकाश में लाल रंग का आधिक्य रहता है, जिसके कारण सूर्य उगते व डूबते समय लाल दिखाई देता है।
86, (b) खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिबिम्ब काल्पनिक और बड़ा होता है।
87. (d) उत्क्रमण परासरण विधि द्वारा खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित किया जाता है।
88. (d) सीरिया के गृह युद्ध में 21 अगस्त, 2013 को प्रदर्शनकारियों पर सतह से संतह पर मार करने वाले रॉकेटों द्वारा सरीन गैस का प्रयोग किया गया था।
89. (a) कृत्रिम वर्षा कराने हेतु सिल्वर आयोडाइड नामक रसायन का प्रयोग किया जाता है। ‘क्लाउडसीडिंग’ मौसम में बदलाव लाने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बादलों से इच्छानुसार वर्षा कराई जा सकती है। आमतौर पर क्लाइड सीडिंग प्रक्रिया में सिल्वर आयोडाइड और शुष्क बर्फ जैसे तत्व प्रयोग किये जाते हैं।
90. (a) वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने की प्रक्रिया में हाइड्रोजन का प्रयोग क़िया जाता है। उच्च दाब पर निकल की उपस्थिति में हाइड्रोजन वनस्पति तेलों से संयोग करके उन्हें वनस्पति घी में परिवर्तित कर देता है, इस प्रक्रिया को तेलों का हाइड्रोजनीकरण कहते हैं।
91. (b)
92. (d) फ्लोरोसेंट पाउडर का प्रयोग अंगुलियों के निशान को बहुरंगी सतह पर उभारने हेतु किया जाता है।
93. (c) पेट्रोलियम गैस इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन का मिश्रण है। इसका मुख्य अवयव नार्मल एवं आइसो ब्यूटेन होता है, जो तेजी से जलकर उष्मा प्रदान करता है। दाब बढ़ाने पर नार्मल एवं आइसो ब्यूटेन आसानी से द्रवीभूत हो जाता है। अतः द्रव रूप में इसे सिलिंडरों में भरकर द्रवित पेट्रोलियम गैस के नाम से जलावन के लिए उपभोक्ता को दिया जाता है।
94. (c) डी.पी.टी. वैक्सीन के अंतर्गत नवजात शिशु को डिफ्थीरिया, कुक्कुर खाँसी व टिटनेस या धनुषटंकार नामक घातक रोगों से बचाव हेतु टीका लगाया जाता है। ध्यातव्य है कि उपरोक्त तीनों रोग जीवाणुजन्य है जो कि क्रमश: कोरिनी बैक्टीरियम डिप्थीरी, हीमोफिलस परप्यूसिस तथा माइको बैक्टीरियम टिटेनी द्वारा होते हैं ।
95. (a) राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो की स्थापना 1976 में नई दिल्ली में की गई थी। इसके 10 क्षेत्रीय कार्यालय – 1. शिमला 2. जोधपुर, 3. त्रिचूर (केरल), 4. अकोला, 5. शिलांग, 6. भोवाली, 7. कटक, 8. हैदराबाद, 9 राँची, 10. श्रीनगर में स्थापित है।
96. (b) मानव शरीर के गुर्दे जब मूत्र का सामान्य स्तर से कम अथवा अधिक बनाने लगते हैं तो यूरिक अम्ल कर स्तर बढ़ जाता है और इसके जमाव के कारण ही मानव शरीर के जोड़ों में गठिया रोग होता है।
97. (b)
98. (b)
99. (d)
100. (d)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *